यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 28 मई 2013

कब्र, संवेदना की

बाते..बाते,
बस बाते है चारो ओर
नपे तुले शब्द
भाव भंगिमा भी नपी तुली
मुस्कुराहटो के भी हो रहे  पैमाने....
बुद्धिजीवी का मुखौटा पहनकर
नाचते रहते है...
सच कहु तो
लगते है मसखरा सदृश ....
हाथ नचाते, आंख घुमाते
अपनी ही कहे जाते है
वक़्त-बेवक्त चीखते-चिल्लाते, धमकाते
खोदते है कब्र, संवेदना की
मातम मनाते, ग़मज़दा (?) होते
धकेल देते है 'उसे'
फिर भर देते है कब्र
अपने  'अति विशिष्ट' विचारो की मिटटी से

(ऊब और झुंझलाहट )
.......स्वयम्बरा


http://www.swayambara.blogspot.in/2013/05/blog-post.html


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दिल्ली की स्लम बस्तियों में सांस्कृतिक चेतना का संचार

  नई दिल्ली। 2023 के अंतिम और 2024 के प्रथम सप्ताह में चंद्रावती देवी समाज कल्याण सोसाइटी के तत्वावधान में दिल्ली के जीटीवी नगर और जहांगीरपु...