यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 10 अक्तूबर 2018

गरीबों की सेवा से होती है सुखद अनुभूति : रामाशंकर



* समाजसेवा को बनाया मिशन

रांची। अपने पेशे और परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए समाजसेवा   के लिए समय निकालना मनुष्य की महानता का परिचायक है। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहना और गरीबों के प्रति हमदर्दी रखना मानवसेवा की पहचान है। ऐसे ही सदगुणों से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी शख्सियत हैं राजधानी के हटिया स्टेशन रोड स्थित बिरसा नगर निवासी समाजसेवी रामाशंकर। पेशे से होटल व्यवसायी रामाशंकर बचपन से ही गरीबों के प्रति हमदर्दी रखते आ रहे हैं। उनके पिता स्व. लक्ष्मण प्रसाद व माता स्व. अशर्फी देवी ने भी गरीबी को काफी करीब से देखा था। वह गरीबों के दुख दर्द और उनकी पीड़ा को समझते थे। रामाशंकर भी अपने माता पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए गरीबों की सेवा के प्रति समर्पण का भाव लिए तत्पर रहते हैं। अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों और होटल व्यवसाय के कामकाज निपटा कर सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों मे हिस्सा लेते हैं। अपने पिता स्व. लक्षमण प्रसाद व अपनी माता स्व. अशर्फी देवी की स्मृति में प्रत्येक साल जाड़े के मौसम में ठंड से ठिठुरते गरीबों को कंबल प्रदान करते हैं। यह सिलसिला पिछले छह साल से अनवरत जारी है। हर वर्ग व हर समुदाय के गरीबों के बीच कंबल वितरण की प्रेरणा उन्हें अपने माता पिता से मिली है। वह बताते हैं कि जगन्नाथपुर मंदिर, काली मंदिर, हटिया व रांची स्टेशन, चर्च, मस्जिद आदि जगहों पर गरीबों के बीच कंबल बांटना, खाद्य सामग्री बांटने से उन्हें सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने गरीबी को काफी करीब से देखा है, इसलिए गरीबों की पीड़ा को समझते हैं। समाजसेवा रामाशंकर का शौक है। वह हटिया क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों से भी जुड़े हैं। वह कहते हैं कि समाजसेवा सर्वोपरि है। अपने लिए हर कोई जीता है, समाज के लिए जीना महानता है। युवाओं के प्रति अपने संदेश में रामाशंकर कहते हैं कि समाज की मुख्य धारा से जुड़कर युवाओं को सकारात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करना चाहिए। व्यक्ति को अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सामाजिक दायित्वों के प्रति भी सक्रियता से लगे रहना चाहिए। इससे समाज सशक्त होगा, जो देश के मजबूत होने में सहायक होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...