यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 7 मई 2020

भारत को विश्वगुरु बनाएंगे पीएम मोदी के ग्रह नक्षत्र : पंडित नितिन शंकराचार्य धुर्वे


रांची । जाने माने ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन शंकराचार्य धुर्वे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है। पंडित नितिन शंकराचार्य धुर्वे के अनुसार पीएम मोदी के लिए आने वाले दो साल बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्वभर में देश का मान बढ़ाने तथा दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होंगे।
हाल ही पीएम मोदी की कुंडली की गणना करते हुए पंडित नितिन शंकराचार्य ध्रुवे ने पाया कि पीएम मोदी की कुंडली में चन्द्रमा की महादशा

2012 से 2022 तक स्थित है जो उन्हें दुनियाभर में भारत का मान सम्मान, देश की शक्ति व यश बढ़ाने में मदद करेगा। पीएम मोदी के ग्रहों के अनुसार उन्होंने यह भी बताया कि 29 सितम्बर 2020 के बाद दुनिया के दिग्गज उद्योगपति भारत में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आकर्षित होंगे।
इसके अलावा उन्होंने चीन की साख को गहरी चोट पहुंचने की बात भी कही है।  पंडित नितिन शंकराचार्य ध्रुवे जो मूल 
रूप से कर्नाटक के निवासी हैं और इन दिनों मुंबई में रह रहे हैं, उनके मुताबिक पूरी दुनिया में चीन के शत्रुओं में इजाफा होने के 
साथ सत्ता परिवर्तन के आसार भी बनेंगे। वहीँ विश्वभर में युद्ध का माहौल देखने को मिलेगा, हांलांकि युद्ध नहीं होगा। इसके
 अतिरिक्त विश्व के कुछ प्रभावशाली देशों के वर्चस्व में कमी आएगी। साथ ही 29 सितम्बर 2020 से मार्च 2022 अर्थव्यवस्
था में मंदी छाई रहेगी। हालांकि भारत पर इसका अत्यधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन सितम्बर 2020 से फ़रवरी 2021 
के बीच का समय भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए थोड़ा मध्यम व खराब जरूर रहेगा।
श्री धुर्वे ने बताया कि पीएम मोदी की चंद्र महादशा के अनुसार आने वाले समय में उनके सर्वोच्च पद व मान सम्मान में किसी प्रकार का विघ्न नहीं आएगा तथा वह दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में एक बनकर उभरेंगे। 
कोविड 19 को लेकर शुभ संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि 29 सितम्बर तक कोरोना वायरस महामारी भारत समेत दुनियाभ
र से पूरी तरह ख़त्म हो जाएगी।
श्री धुर्वे ने सभी से अनुरोध किया है कि वे इस लॉक डाउन अवधि के दौरान भारत सरकार और सं
बंधित राज्य अधिकारियों द्वारा रखी गई सुरक्षा सावधानियों का पालन करें। 
श्री धुर्वे ने देश की जनता से इस भविष्यवाणी के बारे में ईमेल आईडी
  panditnitindhurve@gmail.com पर संदेश प्रेषित करने की अपील की है।

शनिवार, 2 मई 2020

कोरोना फाइटर्स की भूमिका निभा रहे हैं अमरजीत


 * सहयोगियों संग प्रतिदिन कर रहे गरीबों की सेवा 

 रांची। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई जारी है। कोरोना से बचाव के मद्देनजर किए गए देशव्यापी लॉकडाउन ने कुछ हद तक मनुष्य की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। संकट की इस घड़ी में विशेषकर गरीब तबके के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। इसके मद्देनजर विभिन्न सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से इस मुश्किल वक्त में गरीबों को राहत पहुंचाने में जुटे हैं। ऐसे ही कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ताओं में एक नाम शुमार है अमरजीत कुमार का। वह एनएसयूआई के झारखंड प्रदेश के सचिव हैं और शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हैं। अमरजीत लॉकडाउन के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर बेघर, बेसहारा और अत्यंत गरीब लोगों को चिन्हित कर उन्हें भोजन कराने व राशन मुहैया कराने में जुटे हैं। समाजसेवा के प्रति उनका जज्बा और जुनून देखते हुए विभिन्न संगठन की ओर से भी उन्हें निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है। झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष व शहर के जाने-माने समाजसेवी आदित्य विक्रम जायसवाल सहित अन्य सहयोगियों को साथ लेकर अमरजीत प्रतिदिन विभिन्न चौक-चौराहों पर भोजन से वंचित गरीबों को दोपहर का भोजन कराने में जुटे रहते हैं। वहीं, विभिन्न जगहों पर बेघर और बेहद गरीब लोगों को भी चिन्हित कर उनके बीच दैनिक उपयोग की राशन व अन्य राहत सामग्री का वितरण किया जाता है। अमरजीत लोगों के बीच कोरोना वायरस की भयावहता के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचाव के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं। शहर में कोरोना फाइटर्स के टीम के एक सक्रिय सदस्य के रूप में उनकी पहचान बन गई है।  समाजसेवा के प्रति समर्पित अपने सक्रिय सहयोगियों संग वह प्रतिदिन गरीबों की सेवा में जुटे रहते हैं। उनका कहना है कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। संकट की इस घड़ी में और मुश्किल के इस दौर में अपनी शक्ति संजोकर लोगों का हौसला बढ़ाने की आवश्यकता है। अमरजीत कहते हैं कि ऐसे समय संयम, संकल्प और खुशमिजाजी के साथ घर में सकारात्मक माहौल बनाए रहते हुए रचनात्मक कार्यों में जुटे रहने की भी आवश्यकता है। तभी हम इस मुश्किल दौर को हंसकर गुजारने में सफल हो सकते हैं। वह कहते हैं कि हमारी एकजुटता, जागरूकता और "स्टे एट होम" के प्रति प्रतिबद्धता से कोरोना हारेगा और इंडिया जीतेगा।

प्रवासी मजदूरों की वापसी में झारखंड सरकार की भूमिका सराहनीय: सुबोधकांत सहाय



रांची. पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान झारखण्ड सरकार ने अपने विवेक से बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है जिसके कारण  तेलंगाना के लिंगापल्ली से झारखण्ड के हटिया तक विशेष ट्रेन कल रात पहुंची साथ ही आज़ कोटा से छात्रों को लेकर पहुंचेगी l  
उन्होंने कहा कि लगभग 1300 श्रमिकों के साथ कल  शुरू हुए अभियान के लिये विशेष रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बधाई के पात्र हैं. बहुत ही प्रतिकूल परिस्थितियों में हेमंत सरकार ने यह साहसी कदम बढ़ाया है. 
लॉकडाउन के दौरान झारखण्ड के लोगों को प्रतिकूल प्रभाव से बचाने में किये जा रहे झारखण्ड सरकार के प्रयासों को मानवतावादी बताते हुए श्री सहाय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नेतृत्व क्षमता में सरकार बेसहारा लोगों की मदद के लिये अनेक दूरगामी कदम उठा रही है जिसका फायदा निकट भविष्य में मिलने की पूरी संभावना है.
श्री सहाय ने कहा कि  हेमंत सोरेन द्वारा की गयी पहल के बाद केन्द्र सरकार द्वारा विशेष श्रमिक ट्रेन चलाने का फैसला स्वागत योग्य है. इसका लाभ पूरे देश के विविध प्रदेश में बसे प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि ख़ुशी की बात यह है कि झारखण्ड के लिये पहली ट्रेन चली और आनेवाले दिनों में हज़ारों श्रमिक अपने घर लौटेंगे.

शुक्रवार, 1 मई 2020

गरीबों और जरूरतमंदों के लिए डा. शाहबाज आलम ने बढ़ाए हाथ


 * गरीबों को मुहैया कराया एक माह का राशन 

 

रांची। लॉकडाउन के दौरान बेहद गरीब परिवारों को हो रही परेकशानियों के मद्देनजर राजधानी के कर्बला चौक स्थित होपवेल हॉस्पिटल के संचालक व प्रख्यात शल्य चिकित्सक डॉ.शाहबाज आलम की ओर से गरीबों के बीच राशन सामग्री बांटे जा रहे हैं। चिकित्सा क्षेत्र में  उत्कृष्ट सेवा के लिए ख्यातिप्राप्त डॉ.आलम संकट के समय पीड़ित मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। गरीबों व जरूरतमंदों को हरसंभव सहयोग करने में उनकी पत्नी डॉ.नेहा अली(स्त्री रोग विशेषज्ञ)भी सहयोग कर रहीं हैं। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किए गए देशव्यापी लाॅकडाउन में बेघर, बेसहारा और बेहद गरीबों को भोजन के लिए परेशानियां हो रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए डॉक्टर आलम ने कर्बला चौक व आसपास के बेहद गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें राशन मुहैया कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत गुरुवार को 40 गरीब लोगों के बीच राशन उपलब्ध कराया गया। प्रत्येक गरीब व्यक्ति को विभिन्न सामग्री युक्त कुल 37 किलोग्राम के राशन का एक पैकेट दिया गया। उन्होंने इसके लिए कर्बला चौक स्थित रांची किराना स्टोर के संचालक को निर्देशित कर रखा है कि उनके द्वारा अनुशंसित व्यक्ति को उनके हस्ताक्षरयुक्त कूपन प्राप्त कर राशन का पैकेट सौंप दें। डॉ. आलम ने बताया कि उनका लक्ष्य डेढ़ सौ अत्यंत गरीब और जरूरतमंद लोगों को लगभग पूरे एक महीने का राशन सामग्री मुहैया कराना है। राशन किट में 12 किलोग्राम चावल, पांच किलो आटा, दो किलो चना, दो किलो मसूर दाल, दो किलो चना दाल, एक लीटर सरसों तेल, एक लीटर रिफाइंड वायल, तीन किलो चीनी, एक किलो चूड़ा, एक किलो सोयाबीन, एक किलो नमक, तीन पीस नहाने का साबुन, जीरा-गोलकी का पैकेट, दो किलो आलू, दो किलो प्याज, एक किलो लहसुन व एक कोलगेट टूथपेस्ट आदि सामग्री है। गरीब परिवार के लोग डॉ.आलम के सौजन्य से पर्याप्त मात्रा में लगभग एक महीने की राशन सामग्री पाकर काफी खुशी का इजहार कर रहे हैं। राशन पाने वाले कई परिवारों ने डॉ.आलम के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि लगभग पूरे एक महीने के लिए दैनिक उपयोग की राशन सामग्री अब तक किसी संस्था या व्यक्ति द्वारा नहीं दी गई थी। पीड़ित मानवता की सेवा में डॉ.आलम दंपत्ति ने एक बेहतरीन मिसाल पेश की है।

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...