मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी राज्यवासियों को बधाई
रांची। निवेश की सुविधा देने के मामले में इजी डूइंग विजीनेश रैंकिंग में झारखंड देश का चौथा अग्रणी राज्य बन गया है। पिछली बार झारखण्ड की रैंकिंग 7 थी जो इस बार
बढ़कर 4 हो गई है।
कार्यान्वयन
(इम्प्लीमेंटेशन) के रैंकिंग में झारखण्ड और तेलंगाना ने
100% अंक लाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है।
फीड बैक की दृष्टि से इजी डूइंग विजीनेश रैंकिंग में झारखण्ड ने 97.99% अंक लाते हुए पूरे देश मे चौथा स्थान
हासिल किया है।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार की
निवेश अनुकूल नीतियों के चलते ही यह संभव हो सका है। उन्होने टीम झारखण्ड और राज्य
की सवा तीन करोड़ जनता को बधाई दी है।