यह ब्लॉग खोजें

सीसीएल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सीसीएल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 22 जुलाई 2018

कोलियरी में दीवार को तोड़ते हुए वर्कशाप में घुसी असंतुलित ग्रेडर मशीन



भीषण दुर्घटना में चार की मौत, सात घायल

मनीष

चरही। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के ता पी न नॉर्थ परियोजना के वर्कशॉप में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें 4 लोगों की मौत घटनास्थल पर और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल अस्पताल रांची भेज दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सीसीएल कर्मियों ने आम दिनों की तरह परियोजना के वर्कशॉप में काम कर रहे थे सीसीएल कर्मी अमृत मुंडा सावल फिटर अर्जुन मुंडा और कैला गंजू डोजर हेल्पर और मिथुन बस खलासी डोमन महतो जगदेव महतो गोविंद राम रामू वाहन बरजू कुम्हार समेत 11 कर्मी मशीन में कार्य कर रहे थे। इसी बीच कंपनी के ग्रेडर मशीन को लेकर अशोक कुमार फिटर आ रहा था जिसका ब्रेक फेल हो गया और असंतुलित ग्रेडर मशीन दीवार को तोड़ते हुए वर्कशॉप में घुस गया और सभी कर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें अमृत मुंडा अर्जुन मुंडा कैला गंजू और मिथुन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई बाकी कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी लगते ही सीसीएल कर्मी ग्रामीण और श्रमिक संगठन के नेता पहुंच कर नारेबाजी करने लगे इसकी जानकारी चरही GM परियोजना के पीओ मैनेजर और चरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर भीड़ को समझाने में लगे थे ग्रामीण मृतक के परिजन और श्रमिक संगठन के लोगों ने प्रबंधन से मृतक के परिजनों को कप्तान नौकरी ग्रेच्युटी और इंश्योरेंस की मांग कर रहे थे लोगों का कहना था की जब तक नौकरी ग्रेच्युटी और इंश्योरेंस समेत यादी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तब तक मृतक के शव को उठने नहीं दिया जाएगा समाचार लिखे जाने तक लास घटनास्थल पर ही पढ़ा था सीसीएल कर्मी ग्रामीण मृतक के परिजन और श्रमिक संगठन के नेतागण घटनास्थल पर ही जमे थे

रविवार, 8 जुलाई 2018

सीसीएल अधिकारियों का एपेक्स् कॉरपोरेट कार्यक्रम संपन्न



* आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सहयोग से युवा फुटबॉल कप्तानों के लिए सीसीएल चलाएगा कौशल विकास कार्यक्रम


रांची। सीसीएल के महाप्रबंधकों के लिए  खेलगांव स्थित स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आयोजित तीन दिवसीय (06 से 08 जुलाई) एपेक्स कॉरपोरेट कार्यक्रम   सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया | सीएमडी सीसीएल, गोपाल सिंह की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों में  नेतृत्व क्षमता का विकास, टीम भावना को बढ़ावा, विभिन्न चुनौतियों में शांत एवं स्थिर मन रखना आदि कर पूर्ण क्षमता के साथ सहज तरीके से कार्य निष्पाादन करने के लिए सक्षम बनाने का है। 
 इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ आचार्य  बलविंदर चंदोक एवं   रोहित सिक्का् के निर्देशन में सीएमडी गोपाल सिंह, निदेशकगणो सहित सीसीएल मुख्यालय एवं क्षेत्रों से कुल 22 महाप्रबंधको ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान क्रियाकलापों, अध्यापन, , प्रश्नोत्तर, परिचर्चा  आदि के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सहकर्मियों के साथ अपनत्व की भावना बढाने, मन को नियंत्रित एवं केंद्रित रखने, निरंतर उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने जैसे उपयोगी एवं प्रभावशाली तथ्यों की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को कठिन से कठिन चुनौतियों के समक्ष भी मन शान्त रखने एवं निरंतर आत्मचिंतन करने की महत्वता पर भी  विस्तार से चर्चा की |
   कार्यक्रम  के अंत में सीएमडी सीसीएल  गोपाल सिंह ने श्रीश्री बलविंदर चंदोक और श्रीश्री रोहित सिक्का के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि इससे निश्च्य ही हमारी कार्यनिष्पादन क्षमता बढ़ेगी और व्यक्तित्व  सकरात्मक आएंगे | आदरणीय आचार्य महोदय  और इस कार्यक्रम की  सीख  से प्रेरित होकर हम अपनी कल्याणकारी योजनाओ  को और तत्परता  से आग बढ़ाएंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियो से कार्यक्रम से प्राप्त अनुभवों को ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियो के साथ परस्पर साझा करने की अपील की।। श्री सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजम सीसीएल में निरंतर किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा कर्मी लाभान्वित हो । निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

*  कमांड क्षेत्रो से आये 250 से अधिक फुटबॉल कप्तानों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन 

 इस अवसर पर सीसीएल कमांड क्षेत्रो से आये 250 से अधिक फुटबॉल कप्तानों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में "आर्ट ऑफ लीविंग" के श्रीश्री बलविंदर चंडोक ने युवा कप्तानों का मार्गनिर्देशन करते हुए प्रतिकूल परिस्थितियों में भी मानसिक नियंत्रण एवं स्थिरता बनाये रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । उन्होंने किसी भी कार्य को निष्ठा और समर्पण से करने का सुझाव दिया । कप्तान के रूप में आप सभी को न सिर्फ अपनी टीम बल्कि समाज का भी नेतृत्व करना है, श्री बलविंदर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा ।
अवसर विशेष पर सीएमडी  गोपाल सिंह ने युवा कप्तानों को संबोधित करते हुए कहा कि सीसीएल समाज के समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है । सीसीएल युवा फुटबॉल कप्तानों के कौशल विकास हेतु रूप रेखा तैयार कर रहा है, जिसके अंतर्गत आप सभी को तकनीक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे आप स्वरोजगार के माध्यम से अपने पैरो पर खड़े हो सके । यह कौशल विकास कार्यक्रम जो आपसे शुरू होगा, आपके माध्यम से समाज को आगे जाएगा। यह कार्यक्रम को "आर्ट ऑफ लिविंग" फाउंडेशन के सहयोग से वृहद स्तर पर चलाया जाएगा  ।                                                          जनसंपर्क विभाग टीम :
मानव संसाधन विकास विभाग के महाप्रबंधक जी.एस. भाटी एवं उनके टीम के सदस्य– मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) एस. बख्शी, वरीय प्रबंधक (माईनिंग)  ए.के. सिंह, वरीय प्रबंधक (खेल)  आदिल हुसैन, प्रबंधक (कार्मिक)  जे बी आर  कुजूर एवं अन्य  कार्यक्रम का समन्ववयन कर रहे हैं।

नई सराय अस्पताल में चलती है डाक्टरों की मनमानीः विकाश सिंह

रामगढ़। सीसीएल का नईसराय ( रामगढ़ ) स्थित अस्पताल मजदूरों का कत्लगाह बन गया है , यहां के डाक्टर मरीज कामगारो के साथ कसाइयोंं से भी बुरा व्यवहार  करते हैं । यहां दलालोंं का गिरोह सक्रिय है , अगर मजदूर बिना दलालोंं से सौदेबाजी किये सीधे डॉक्टर के पास जाते हैँ तो ऊन्हें भ्रष्ट ड़ाक्टरो का कोपभाजन बनना पड़ता है । उपर्युक्त आरोप राकोमसं के संयुक्त महासचिव एवं बेरमो प्रभारी विकाश कुमार सिंह ने लगाया है .
      विकाश सिंह ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि कथारा क्षेत्र की  स्वांग परियोजना मे काम करने वाले सुदर्शन महतो 2014 से 2016 तक मैनिनजाईटिस से पीड़ित थै , एनसीडब्ल्यूए की धारा 9.4.0 के तहत सेवा मे अयोग्य घोषित करने हेतु आवेदन दिये थे परंतु एपेक्स मेडिकल बोर्ड़ द्वारा इन्हे योग्य ( फिट ) घोषित कर दिया गया । तब से ये ( 2016 से ) अपनी ड्यूटी पर जाने के लिये परेशान हैं।  सीसीएल मुख्यालय द्वारा इनको नईसराय अस्पताल भेज दिया जाता है और यहां ये ड़ाक्टरो की लापरवाही , संवेदनहीनता , अज्ञानता और भ्रष्टाचार के शिकार बन जा रहे हैँ .
     इधर इनका मामला पुन: सीसीएल मुख्यालय से नईसराय ड़्यूटी हेतु फिट घोषित करने के लीये मेडिकल एक्जामिनेशन हेतु भेजा गया , विगत 4 जुलाई को मेडिकल बोर्ड़ के समक्ष ये पेश हुये ..वहां उपस्थित ड़ाक्टर रंजीत कुमार सिंह इनपर चिल्लाने लगे , कहने लगे कि यहां तुम्हारी फाईल क्यो आई .. डा़क्टर का चिल्लाना सुनकर विकाश सिंह ने डा़क्टर के पास जाकर समझाने की कोशीश की तो वे बिना  बात सुने चिल्लाते रहे , वे अच्छी तरह जानते थै कि रांची से ऊत्तरी क्षेत्रो ( कुजू , हजारीबाग , बरकासयाल , बेरमो के तीनो क्षेत्र ) काी चिकित्सीय जांच नईसराय मे ही होती है , लेकिन चूंकि दलाल के माध्यम से नहीं गया तो डा़क्टर का कोपभाजन बनना स्वाभाविक था , गुस्से मे वे अंटशंट बोलने लगे ..विकाश सिंह ने इनके आचरण का विरोध किया तो उनपर भी गर्मी दिखाते हुये चले गये ..बाद मे सुदर्शन महतो को कहा गया कि जाओ जहां से ईलाज चला है वहां से फिटनेश लाओ ।  विकाश सिंह ने निवेदन किया कि इसकी शारिरिक स्थिति को देखकर जो लिखना हो लिखें अनावश्यक परेशान न किया जाये लेकिन किसी ने बात नही सुनी।
      विकाश सिंह ने आगे कहा कि  हमारा संगठन इस मामले को सीएमड़ी एवं विजिलेंस के समक्ष ऊठायेगा और अगर वीमार मजदूरो के साथ इसी तरह संवेदनहीनता का व्यवहार होता रहा तो  नईसराय अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हजारों मजदूरों के साथ प्रदर्शन किया जायेगा .

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...