यह ब्लॉग खोजें

स्वास्थ्य लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्वास्थ्य लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

एमआई ऑर्थोपेडिक केयर में निःशुल्क शिविर का आयोजन

92 मरीजो का हुआ इलाज, दवा भी निःशुल्क दिया गया


रांची। शहर के मेन रोड पर अवस्थित (पंजाब स्वीट हाउस के पीछे) रविवार को हड्डी रोग से संबंधित सभी समस्याओं के उपचार के लिए एमआई ऑर्थोपेडिक केयर क्लीनिक में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। एमआई ऑर्थोपेडिक केयर के संचालक हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डॉ. एस अली ने बताया कि यहां हड्डी रोग(पुराने घुटने, कमर, गर्दन के दर्द और नस के किसी भी तरह का प्रॉब्लम)से पीड़ित मरीजों के उपचार यहां किया जा रहा है। पुराने से पुराने गठिया, कांधा दर्द, कमर दर्द, एड़ी का दर्द, पीठ का दर्द, हड्डी एव जोड़ का दर्द, हड्डी की जांच, नस का दर्द का इलाज किया जा रहा है। डिजिटल एक्सरे, शुगर जांच, युरिक एसिड जांच, गठिया जांच, केलोस्ट्रोल जांच, सभी तरह के खून जांच पर 20 से 30%की छूट व एमआरआई कराने पर 1 हजार की छूट मरीजो को दिया जा रहा है। इसके अलावा फिजयोथेरेपी डॉ के अली के द्वारा निःशुल्क किया गया। मरीजो को एक्सरसाइज के तरीके भी बताए गए। इस शिविर को कामयाब बनाने में अहमद ज़ीशान अली, तनवीर आलम, अब्दुर्रहमान ने अहम भूमिका निभाई।

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण


रांची। नाइन फाउंडेशन और मोती राज सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में ज्ञानोदय उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच " लेट्स टॉक अबाउट पीरियड" कार्यक्रम के तहत सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया
दिनांक 6सितंबर दिन शुक्रवार को कांके रोड स्थित बिरसा उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच महिलाओं में होने वाली माहवारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और माहवारी के समय अपनी स्वच्छता का किस तरह से ख्याल रखना चाहिए इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया लगभग 400 छात्राओं के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया.
इस अवसर पर झारखंड के पैडमैन मंगेश झा (9 फाउंडेशन), राजीव रंजन आशुतोष द्विवेदी ,स्कूल के प्राचार्य सुषमा देवी ,श्याम कुमार आदि उपस्थित थे

रविवार, 12 मई 2019

लू से बचाव के लिए जेसीआई की पहल

13 स 18 तक बांटी जाएंगी दवाएं

रांची। रांची वासियों को लू से बचाने के लिए 13 मई से 18 मई तक एक नई पहल की जा रही है। रांची के अभि होम्यो क्लिनिक के डा. राजीव और जूनियर चेंबर इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में मोबाइल होम्यो क्लिनिक की शुरुआत की जा रही है। इसकी अभियान का शुभारंभ सुजाता चौक, फिरायालाल चौक से किया जाएगा। इसके तहत 14 मई को कचहरी चौक, रा, रोड चौक और पिस्का मोड़, 15 मई को हरमू चौक और किशोरगंज चौक पर, 18 मई को इसका समापन गाड़ीखाना चौक और   गोशाला चौक पर किया जाएगा।  इस दौरान गरीब तबके के लोगों को लू प्रतिरोधक दवा, पानी का बोतल, तौलिया आदि दिया जाएगा। डा. राजीव ने बताया कि वे अभी तक 400 से अधिक निःशुल्क हेल्थ कैंप लगा चुके हैं। शहर में चिकनगुनिया का प्रकोप होने पर उन्होंने 100 से अधिक चिकित्सा कैंप लगा चुके हैं। उन्होंने बताया कि लू से बचने के लिए होम्योपैथी में ग्लुनाइट नामक दवा आती है जो काफी कारगर है।
इस मौके पर आयोजित प्रेस वर्ता में जेसीआई रांची के अध्यक्ष राकेश जैन, दीपक अग्रवाल, सौरभ शाह, अरविंद राजगढ़िया, अभिषेक मोदी, मयंक अग्रवाल, सौरभ साबू, गौरव अग्रवाल, अक्षत आनंद, अंकित मोदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सोमवार, 28 जनवरी 2019

एमजीएम और पीएमसीए के रिक्त पदों पर जल्द शुरू हो नियुक्ति प्रक्रियाः रघुवर दास



रांची।जमशेदपुर स्थित एमजीएम और धनबाद स्थित पीएमसीएच में मैन पावर बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य करें। जो भी रिक्तियां हैं उसके एवज में भर्ती की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए। इसके अलावा प्रबंधन के काम से चिकित्सकों को अलग करे। प्रोफेशनल लोगों की भर्ती करें ताकि निजी अस्पतालों की तर्ज पर सरकारी अस्पतालों में भी प्रबंधन चले। चिकित्सक के राउंड के दौरान मरीज के साथ एक से अधिक अटेंडेंट ना हो। इसे भी कड़ाई से लागू किया जाए। व्यवस्था बनी रहेगी तो मरीजों को ही आसानी होगी। मरीजों के परिजनों के लिए कार्ड जारी करें ताकि बेवजह की भीड़ से बचा जा सके। उक्त निर्देश मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज झारखण्ड मंत्रालय में एमजीएम और पीएमसीएच की समस्याओं से संबंधित बैठक में दिए.

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि सरकारी अस्पताल में गरीब इलाज कराने आते हैं। उनका इलाज भी सही तरीके से हो, ये हमारा लक्ष्य है। अस्पतालों को बेहतर बनाने में पैसे की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।

बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रामचन्द्र चंद्रवंशी, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री श्री सरयू राय, मुख्य सचिव श्री सुधीर त्रिपाठी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री एपी सिंह, स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री नितिन मदन कुलकर्णी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

यहां मरीजों की जान से होता है खिलवाड़


मनीष

हजारीबाग। सदर अस्पताल हजारीबाग के ट्राऔमा सेंटर की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यह बात आज सुबह सोशल मीडिया ग्रुप हमीन के फाईनेस्ट सिटी की कोर टीम के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने सदर अस्पताल ट्रामा सेंटर का जायजा लिया तो वहां की स्थिति बेहद चिंताजनक मालूम हुई। बोन फ्रैक्चर के कई ऐसे मरीज मिले जो इलाज के लिए कल से चक्कर काट रहे थे। संबंधित स्टाफ से इस  स्थिति के बारे में कारण जानने पर यह बताया गया कि यहां स्टाफ की बहुत कमी है। निरीक्षण के दौरान मरिजों को संतावना देते स्टाफ भी वहां से नदारद हो गए। इस ओर सभी का ध्यान आकृष्ट करते हुए इस बात का गहन मंथन  करना जरुरी है कि क्या ऐसी स्थिति में ट्रौमा सेंटर का क्या औचित्य है। जब जिला अस्पताल की स्थिति ऐसी है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की क्या स्थिति होगी।मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ का आखिर कब अंत होगा?

सोमवार, 11 जून 2018

शरीर फिट रहे तभी मजबूत बनेगा देशः राजेश कुमार









देवेंद्र गौतम

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में जन्मे राजेश कुमार फिटनेस फर्स्ट नामक जिम का संचालन करते हैं। उनका जिम अरगोड़ा कटहल मोड़ रोड में स्टेट बैंक शाखा के ऊपरी तल पर है। जिम उनके लिए मात्र व्यवसाय नहीं बल्कि समाज को स्वस्थ रखने के संकल्प को पूरा करने का सबसे सशक्त माध्यम है। वे न लाभ न हानि के आधार पर अपना जिम चलाते हैं। छात्रों को और गरीबों को रियायत देते हैं। फिटनेस के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सामाजिक दायित्व के तहत कार्यक्रमों का भी आयोजन करते हैं। वे चाहते हैं कि कारपोरेट कंपनियां अपने सामाजिक दायित्व के कार्यों की सूची में फिटनेस के प्रति जागरुकता को भी जोड़ें। जिम संचालकों को भी जागरुकता अभियान चलाना चाहिए। रांची के तकरीबन हर इलाके में जिम हैं। नागरिकों को चाहे वे जिस आयु वर्ग के हों, उनके महत्व और लाभ को समझना होगा। तभी वे दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। रांची में जन्मे ट्रेनरों को भी इस दिशा में सक्रिय होना चाहिए। श्री कुमार के मुताबिक पहली बार जब बाजार में बुलवर्कर लांच हुआ था तो लोगों का ध्यान पहली बार फिटनेस की ओर गया था। इसके बाद तो एक-एक कर उपकरण आते चले गए। उनके जिम में कार्डियो, स्ट्रेंथ और वेट से संबंधित सारे उपकरण हैं। वे 2012-13 से फिटनेस के क्षेत्र में सक्रिय हैं। अब इसे अपना मिशन बना चुके हैं।
नवंबर 2017 में जिम की शुरुआत के बाद अभी तक 170 लोग उनके जिम की सदस्यता ले चुके हैं। राजेश चाहते हैं कि युवा वर्ग के लोग नशे की ओर बढ़ने की जगह अपने शरीर के फिटनेस पर ध्यान दें। मजबूत बनें। वे मजबूत बनेंगे तो देश मजबूत बनेगा। देश मजबूत बनेगा तभी अच्छे दिन आएंगे।
राजेश जी का कहना है कि आधुनिकता की आंधी में लोग शारीरिक श्रम के प्रति उदासीन होते जा रहे हैं। इसके कारण तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। यूरोप के लोग हमसे कहीं ज्यादा आधुनिक हैं। हमसे कहीं ज्यादा ज्यादा तेज रफ्तार जीवन जीते हैं। लेकिन वे अपने स्वास्थ्य और शरीर के फिटनेस के प्रति जागरुक हैं इसलिए अपेक्षाकृत स्वस्थ रहते हैं। हमारे देश में बीमारियों का प्रकोप अन्य देशों से ज्यादा है। हमें इससे छुटकारा पाना होगा और इसके लिए नियमित रूप से जिम में व्यायाम करना सबसे कारगर उपाय है। प्रतिदिन आधा घंटा भी अगर समय दिया जे तो बहुत सी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...