यह ब्लॉग खोजें

Jharkhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jharkhand लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 7 जुलाई 2018

झारखंड की वायु प्रदूषण तालिका


Member Secretary
Jharkhand State Pollution Control Boar

Level of Air Pollution at Ranchi  as on 07.07.2018

Sl. No.
Parameters
Actual Data
(µg/m3)
Standard Limit
(µg/m3)
1
PM 10
15
100
2
PM 2.5
XX
60
3
SO2
24.26
80
4
Nox
31.23
80



Weather condition as on 07.07.2018
Station
Temperature
(degree centigrade)
Rainfall
(mm)
Relative humidity
(%)

Max
Min
Pat 24 hrs.
Since 1stMarch, 2018
Max
Min
Ranchi
33.0
21.5
032.0
159.5
97
62
Jamshedpur
35.1
        26.0
000.0
167.2
87
56
Bokaro
33.1
25.6
000.0
311.1
95
84
Daltonganj
36.0
27.9
008.0
158.9
86
55

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

हजारीबाग में मंत्री जयंत सिन्हा का तूफानी दौरा



सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण
सड़क निर्माण की दी जानकारी

मनीष कुमार

हजारीबाग। केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री व हज़ारीबाग सांसद जयंत सिन्हा बिना किसी को सूचना दिए हज़ारीबाग सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिये पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं व डॉक्टरों की जागरूकता की जांच की।

श्री सिन्हा जी को हाल ही में कई स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें और अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा कर्तव्य पालन में लापरवाही की सूचना प्राप्त हुई थी जिसकी पड़ताल हेतु वह सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में एडमिट मरीज़ों से उनका हाल जाना व उन्हें मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।




 उन्हें अस्पताल में आक्सीजन का खाली सिलिंडर लगाने से एक महिला मरीज़ की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी जिसका कारण जानने भी वह यहां पहुंचे। इस मामले की जानकारी लेते हुए उन्होंने पता लगाया कि कहीं इसमें अस्पताल की किसी प्रकार की चूक तो नहीं। उन्होंने एसएचओ को शीघ्र पोस्टमार्टम करवाकर उसकी रिपोर्ट लेने को कहा व परिवार को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।

श्री सिन्हा ने अस्पताल में उपस्थित मरीज़ों व लोगों को अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं से भी अवगत कराया और साथ ही डॉक्टरों को उचित दिशा-निर्देश दिए। साथ ही एसडीओ को खराब लिफ्ट को शीघ्र सही करवाकर पुनः आरम्भ करवाने का आदेश दिया। उनका कहना है कि अस्पताल द्वारा हज़ारीबाग वासियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री श्री सिन्हा क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं उप्लब्ध करवाने हेतु दिन-रात कार्यरत रहते हैं। उनका लक्ष्य क्षेत्र को स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करवाकर 'हैप्पी हज़ारीबाग' का निर्माण करना है।
माननीय केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री व हज़ारीबाग सांसद सिन्हा जी अपने लंबे-चौड़े काफिले के साथ एनएच 33 के पास बन रहे बाईपास का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली।
श्री सिन्हा ने बताया कि एनएच 33 से बाईपास की दूरी 10 किमी है जिसमें 8 किमी सड़क का निर्माण हो चुका है। बाकी बची 1-2 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी कुछ हफ्तों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के पूरा हो जाने पर हम बाईपास का उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही ट्रक और बसें शहर में न आकर बाईपास से जाया करेंगी जिससे ट्रैफिक की समस्या दूर होगी व क्षेत्रवासियों के लिये यातायात सुरक्षित व सुगम होगा।



एनएचएआई के अधिकारियों ने श्री सिन्हा को बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश बाईपास के शीघ्र निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रही है। परंतु वह इस निर्माण कार्य को बहुत जल्द पूरा कर लेंगे। जयंत सिन्हा ने अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र समाप्त करने के दिशा-निर्देश दिए।


जुलाई माह के अंत में कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री रघुबर दास जी शामिल होंगे। इस बैठक के उपरांत माननीय रघुबर दास एवं  जयंत सिन्हा जी अपने कर कमलों से इस बाईपास का उद्घाटन कर इसे हज़ारीबाग की जनता को समर्पित करेंगे।


मंत्री श्री सिन्हा की क्षेत्र के विकास के प्रति निष्ठा व एकाग्रता प्रशंसनीय है। क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उनके प्रयास हर क्षेत्र में सफल होते दिखाए देते हैं। उनके कुशल नेतृत्व में हज़ारीबाग उन्नति व प्रगति के पथ पर अग्रसर है और यहां विकास धरातल पर उतरा है। 

मंगलवार, 26 जून 2018

अब एटीएम घोटाले पर उतर आया है पंजाब नेशनल बैंक !



रांची। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे लोगों पर हजारों करोड़ रुपये न्यौछावर करने के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक स्वयं घोखाघड़ी पर उतर आया है जिसका शिकार विभिन्न बैंकों के खातेदार हो रहे हैं। झारखंड की राजधानी रांची में एटीएम घोटाले का एक नया मामला सामने आया है। शहर के कटहल मोड़ रोड, दीपाटोली में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम नंबर-NP093900 में एटीएम से पैसा निकासी के क्रम में अक्सर खाते से पैसा कट जाने का मैसेज आता है लेकिन पैसा निकलते वक्त लिंक फेल हो जाता है। इसके बाद ग्राहक शिकायत करता रहे कोई सुनवाई नहीं होती है।
पिछले 17 जून को इग्नू में एमसीए की पढ़ाई कर रही छात्रा अंकिता सिन्हा शाम के करीब 6.30 बजे अपने बैंक आफ इंडिया के एटीएम से 4000 रुपये निकालने गई तो उसके साथ यही हुआ। पैसे कट गए लेकिन एटीएम से बाहर नहीं निकले। ऐन समय पर लिंक फेल हो गया। अंकिता का बचत खाता नंबर -499210110006913 और कस्टमर आइडी-182748195 बैंक आफ इंडिया की अशोक नगर, शाखा, रांची से संबद्ध है। उसने 18 जून को अपने बैंर से संपर्क किया। उसे बताया गया कि 24 घंटे के अंदर पैसा एकाउंट में वापस आ जाएगा। 24 घंटे बाद जब पैसा वापस नहीं लौटा तो बैंकर ने आवेदन मांगा। से ईमेल से बैंक आफ इंडिया के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय भेजा गया। जब वहां से मामले को पंजाब नेशनल बैंक भेजा गया तो आवेदन को रद्द कर दिया गया। आज 27 जून तक पैसा खाते में वापस नहीं लौटा है।
लिंक फेल हो जाना इंटरनेट की गड़बड़ी का मामला हो सकता है लेकिन सके कारण ग्राहक को होनेवाली परेशानी का निवारण करना बैंक की जिम्मेदारी होती है। एटीएम में सीसीटीवी लगा हुआ है। उसके फुटेज की जांच कर ग्राहक को न्याय दिलाना चाहिए था लेकिन मामले को पूरी तरह नकार देने का अर्थ है कि बैंक प्रबंधन ने जानबूझकर टीएम में ऐसी सेटिंग की है कि पैसा उसमें फंस जाए और अंततः बैंक के खाते में चला जाए। अंकिता ने मामले की शिकायत मेल के जरिए पटना स्थित आरबीआई के बैंकिग लोकपाल से को प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है।
यह मामला सीधा-सीधी बैंकिंग व्यवस्था में विश्वास करने वाले नागरिकों के साथ धोखाधड़ी का है। उस एटीएम मशीन में अक्सर इस तरह की घटना होती है लेकिन ज्यादातर लोग झंझट में फंसने की जगह से भूल जाना बेहतर समझते हैं। वित्त विभाग को तत्काल इस जालसाजी की जांच कर नागरिक हितों की रक्षा करने और दोषी लोगों को दंडित करने की कार्रवाई करनी चाहिए।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...