यह ब्लॉग खोजें

हजारीबाग समाचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हजारीबाग समाचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 22 अगस्त 2018

हर हर महादेव के भजनों पे झूमे भक्त



हज़ारीबाग। सावन के पावन माह के सुभ अवसर पर बडम बाजार ग्वाल टोली मथुरा नगर स्थित राधा कृष्ण हनुमान व शिव परिवार मंदिर के प्रांगण में हरेक साल के भाति इस साल भी भजन कीर्तन का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया। अजय बाबा के द्वारा महाआरती के बाद  मथुरा नगर महिला कीर्तन मंडली के द्वारा दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक कीर्तन किया गया । उसके बाद शाम की महाआरती के बाद हर हर महादेव आध्यात्मिक मंच के द्वारा संध्या 7 बजे से ले कर 11 बजे तक कीर्तन किया गया। गणेश वंदना के साथ कीर्तन का शुभ आरम्भ हुवा। वहीं मनोज सोनी के द्वारा महादेव के मनमोहक भजन गा कर मंदिर प्रांगण में भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया गया । अनिल कुमार वर्मा के द्वारा हनुमान जी का भजन गाया गया उनके साथ झुन्नू बाबू के द्वारा ढोलक और काली चरण यादव हारमोनियम पर उनका साथ निभाया मंडली के द्वारा पहली सोमवारी को शिवपुरी स्थित शिव मंदिर में कीर्तन किया गया व दूसरी सोमवारी को पंचमुखी हनुमान मंदिर न्यू एरिया में कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन के बाद प्रशाद का वितरण किया गया।
         महिला मंडली में भजन कर्ता संध्या सोनी, उर्मिला देवी, कमला देवी, सरोज देवी, भूषण देवी, शिला देवी, विमला देवी, रोमा यादव, मोनिका कुमारी, नेहा कुमारी, इशिका कुमारी, शनाया कुमारी, ज्योति गुप्ता, पुष्पा चटर्जी,माही कुमारी, तुलसी जैन, के अलावा अन्य महिला मंडली सामिल थी। कीर्तन मंडली में महेश सोनी, अस्वनी कुमार सिंह, राधे प्रशाद सोनी, फुचुन प्रशाद, भग्गी लाल, सरोज यादव, कैलाश यादव, मुन्ना सिंह यदुवंशी, अविनाश वर्मा, कुणाल यादव, गोलू जैन, राजेश यादव, अरुण वर्मा, पप्पू वर्मा, सुमन वर्मा, कामख्या सिंह यादव व अन्य भक्त गन   मौजूद थे।

रविवार, 8 जुलाई 2018

पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव



सुबह 6 बजे घर से निकला था, 1.30 बजे पाया गया मृत


मऩीष कुमार

कटकमसांडी । कटकमसांडी प्रखंड विगत एक सप्ताह में घटी  वारदातों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है । कटकमसांडी चट्टी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम की चोरी, हेसाकुदर में पत्नी द्वारा पति राज कुमार ठाकुर की  हत्या एवं अज्ञात वृद्ध कि ट्रेन से कटकर मौत जैसी  घटनाओं की गुत्थी अभी तक सुल्झी भी नहीं थी कि रविवार कि दोपहर पबरा जंगल में अधेड़ का शव पेड़ की टहनी से लटका हुआ चरवाहों ने देखा। चरवाहों ने इसकी सूचना मुखिया प्रतिनिधि सरयू राम को दी। सरयू राम ने इसकी सुचना पेलावल ओपी प्रभारी समीर तिर्की को दी। मृतक की पहचान मंडई निवासी अशरफ अंसारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अशरफ सुबह 6:00 बजे अपने घर से निकला था और लगभग 1:30 बजे उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। ओपी प्रभारी समीर तिर्की ने आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव बरामद किया एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा। पूछे जाने पर प्रभारी ने बताया कि संदिग्ध हत्या की आशंका जताई जा रही है। तफ्तीश जारी है। बहुत जल्द मामले का उद्भेदन किया जाएगा।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...