8 महीने से नहीं मिल रहा था वेतन, हो
रहे थे प्रताड़ित
रंग लाई मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल
रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर
झारखण्ड से सउदी अरब गए 15 मजदूरों के वापस भारत लौटने का मार्ग
प्रशस्त हो गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. सुनील कुमार वर्णवाल ने बताया
कि विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव एमसी लूथर ने मुम्बई के कैरियरलाईन एजेंसी को
यह निदेश दिया है कि सभी मजदूरों की सुरक्षित वापसी करें। कैरियरलाईन एजेंसी के माध्यम से सभी 15 मजदूर सउदी अरब गए थे। इन मजदूरों ने
यह शिकायत की है कि उन्हें पिछले 8
महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा है। इन
शिकायतों के बाबत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चन्द्र प्रकाश चैधरी ने मुख्यमंत्री
को पत्र लिख कर मजदूरों को वापस लाने में पहल करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री के
निदेश पर विदेश मंत्रालय से सक्रियता से पहल कर कार्रवाई की गई। श्री वर्णवाल ने बताया कि अभी और 25 मजदूर हैं जिनके सउदी अरब भेजे जाने
के रिकोर्ड भारत सरकार में नहीं है। विदेश मंत्रालय द्वारा सउदी अरब स्थित भारतीय
दूतावास से आग्रह किया गया है कि इनके विषय में जानकारी प्राप्त कर इन्हें भारत
सुरक्षित लाने की कार्रवाई की जाए।
जिन 15 मजदूरों के सकुशल लौटने का मार्ग प्रशस्त हुआ है उनमें धनेश्वर महतो, बसंत महतो, सहदेव महतो, टिंकु महतो, सुरेन्द्र महतो, महेन्द्र महतो, दुलालचंद महतो, महेन्द्र महतो, रामेश्वर महतो, बाबुलाल महतो, इन्द्रदेव महतो, मिथलेश महतो, जगलाल महतो, भगीरथ उर्फ भोला महतो तथा बालेश्वर
महतो हैं।
मुख्यमंत्री ने झारखण्डवासियों से यह अपील किया है कि
विदेशों में रोजगार देने वाले सही और पंजीकृत संस्था के माध्यम से ही रोजगार
प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अब राज्य में ही रोजगार के हर सम्भव अवसर उत्पन्न
किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता न हो। 