यह ब्लॉग खोजें

धर्म-अध्यात्म लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
धर्म-अध्यात्म लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 11 अगस्त 2019

गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ के तहत 12 घरों में अनुष्ठान

घर घर करें सब गायत्री जाप 
शांति समृद्धि आए अपने आप

रांची। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान एवं अभियान संचालन के तहत अनेक जयघोषों के साथ आज रविवार दिनांक 11 अगस्त 19 को बुंडू के पास तैमारा गांव , थाना दशम फॉल तथा धमारा थाना गांव में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ के अंतर्गत 12 घरों में  गायत्री यज्ञ संपन्न किया गया।
इस कार्यक्रम में दो ग्रामीण परिवार सदस्यों ने मांसाहार भोजन छोड़ने का संकल्प यज्ञ पूर्णाहुति में देवदक्षिणा  समक्ष प्रस्तुत किया ।
इन घरों में यज्ञ और गायत्री जाप की महिमा ,बलि वैश्य, मंत्र लेखन पुस्तिका व मासिक पत्रिका के बारे में लोगों को बताया गया।
 इसमें रांची से शिवेन्द्र पाठक , बासुकीनाथ पाठक एवं उनकी पत्नी पूनम बहन , दीपक दयाल प्रसाद ,मुकेश मिश्रा , दुर्गा साहू,  विनय कुमार और बुंडू से उत्तम दास ,महेंद्र नाथ महतो, विशेश्वर महतो, पूर्णचंद्र कसेरा और अन्य कई लोगों  ने पुरोहित रूप में भागीदारी करते हुए सफल बनाया।मुकेश मिश्रा द्वारा दशम फॉल थाना में यज्ञ कराया गया।
 इन 12 घरों में जनसंपर्क एवं यज्ञ कराने के लिए स्थानीय प्रज्ञामंडल प्रतिनिधि वरिष्ठ भाई गणेश भगत द्वारा मुख्य भूमिका निभाई गई ।साथ ही रतन भगत एवं जय प्रकाश तथा मुकेश कुमार मिश्रा ने कुछ घरों में गायत्री दीप यज्ञ का कार्यक्रम भी आयोजित किए और गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य के साहित्यिक मासिक पत्रिका और विचारों पर संक्षिप्त व्याख्यान दिए और जयकारों से पारिवारिक वातावरण को सुखद व  आनन्ददायक बनाते हुए गुंजायमान किया गया।
अंत में रांची शक्तिपीठ के पुरोहित सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीण समूह परिजनों ने सभी ग्राम वासियों की एवं समस्त जनमानस के अस्त-व्यस्त जनजीवन में सुख शांति समृद्धि की मंगलकामनाएं एवं प्रार्थना कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

अलकापुरी शक्तिपीठ में रूद्राभिषेक



गायत्री शक्तिपीठ अलकापुरी में आज रूद्राभिषेक पूजन समारोह हुआ । इस महा पूजा में विस्तार से महादेव व उनके परिवार देवों का क्रमशः आवाहन एवं षोडशोपचार से पूजन नमन वंदन हुए । उन देवों के सद्गुणों का वर्णन करते हुए अलकापुरी शक्तिपीठ के परिव्राजक  पूजारी विभाष कुमार ने भक्तों को
बताया कि हमें भी बहुत भाव विभोर होकर कृपालु महादेव एवं देव शक्तियों का आवाहन पूजन करना चाहिए । कहा कि शिवजी का परिवार आदर्श परिवार है , सभी अपने अपने व्यक्तित्व के धनी एवं आराध्य हैं । हमारी भी पूजा में पारिवारिक आदर्श का प्रवाह भाव  हमारे हृदय में प्रवाहित होने चाहिए। उन्होंने शिवजी की पूजा महिमा पर प्रकाश डाला और कल्याणकारी  शंकर भगवान की कामदहन, गंगावतरण, विषपान, कल्याणकारी भाव  जैसी स्थितियों एवं शक्तियों का संक्षिप्त विवरण दिया।
इस पूजन में मुख्य यजमान सर्वेश कुमार, माधुरी देवी,, मंजू, सविता, शालिनी,आशीष कुमार, प्रखर कुमार के परिवार परिजनों ने कराया । अन्य सदस्यों ने साथ सहयोग और भागीदारी की ।

बिभाष कुमार , शक्तिपीठ अलकापुरी ।
जय नारायण प्रसाद, मीडिया सहायक।

गुरुवार, 1 अगस्त 2019

शनिदेव का जन्मोत्सव मना



चक्रधरपुर। मुख्य मार्ग के निकट अवस्थित शनि मंदिर में आज शनिदेव का जन्मदिन मना इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित हुए तथा पूजा किया और सबके बीच प्रसाद वितरण किया गया ।

शनिवार, 29 जून 2019

अपर हटिया शिव मंदिर में शिवमहिमा एवं गायत्री महिमा की संयुक्त चर्चाएं



रांची। हटिया शिव मंदिर में शिव परिवार एवं गायत्री परिवार सदस्यों द्वारा संचालित भजन कीर्तन में गीत प्रज्ञा गीत के बाद भगवान भोलेनाथ के भोले स्वभाव , उनके रूद्र रूप की और परिवार सदस्यों एवं भक्तों शिष्यों की चर्चाएं हुईं । साथ ही गायत्री महिला मंडल की प्रतिनिधि शान्ति बहिन ने गायत्री मंत्र यज्ञ,
आदर्श परिवार, शान्तिकुंज तथा शक्तिपीठों की स्थापना और गृहे गृहे यज्ञ व उपासना के विषय में कार्यक्रम की बातें बताई । आदर्श परिवार की प्रज्ञा गीत भी सुनाया। करीब दो दर्जन देवी  सदस्यों में मुख्यतया इसमें सहयोग में रहीं  बिरजा मणि,कमला, गीता, पार्वती, राधा, सरस्वती, शान्ति बहन,शारदा, उर्मिला आदि ने योगदान दिया ।

शुक्रवार, 14 जून 2019

गायत्री महिमा की चर्चा व भजन कीर्तन आयोजित



रांची।  सिंह मोड़,  विकास नगर रोड नं 8 स्थित अमरनाथ अपार्टमेंट, बी ब्लॉक में गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर नव निर्मित फ्लैट में गृह प्रवेश पूजन के बाद भजन कीर्तन कार्यक्रम हुआ। जिसमें   शिव परिवार देवगण का पूजन, नमन, वंदन के साथ शिव महिमा पर कथा व  चर्चा हुई। भजन कीर्तन भी हुआ। फिर  गंगा दशहरा और गायत्री जयंती तथा गायत्री गुरु वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के तीसवें महा निर्वाण दिवस पर भी चर्चा और उनकी महिमा पर प्रकाश डालते हुए प्रज्ञा गीत गायन किया गया ।
इस अवसर पर
प्रसून सिंह , शालिनी सिंह, रमा शंकर सिंह, सुनीता सिंह, रंजीत कुमार सिंह, अनामिका सिंह, उर्मिला कुंवर, अमर सिंह राठौर,आरती चौहान, ओम कुमार, सृष्टि कुमारी, मुन्ना सिंह वैभवी,वैष्णवी, आर्या,आरोही, आदित्या सहित अन्य श्रद्धालुगण मौजूद थे।
हटिया महिला मंडल प्रतिनिधि शान्ति बहन की टीम , विकास नगर शान्ति ओझा दी की टीम
शीला देवी, ऊषा ओझा सबने मिलकर इस महा उत्सव को उत्साह उमंग से मनाया। गायत्री मंत्र के जय घोष से वातावरण गुंजायमान रहा। प्रसून सिंह और जेएनपी ने  महाप्रसाद भंडारा कराकर कार्यक्रम का समापन किया। यह जानकारी जयनारायण प्रसाद ने दी।

रविवार, 20 जनवरी 2019

आस्था औषधि तो अंधविश्वास व्याधिः अर्चित आनंद


आस्था बनाम अंधविश्वास विषयक कार्यशाला


देवरिया। शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन, रांची के तत्वावधान में ‘‘आस्था बनाम अंधविश्वास’’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अनुश्री उत्सव स्थली, रूद्रपुर रोड,देवरिया, उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री अर्चित आनन्दजी ने आलोच्य विषय पर बोलते हुए कहा आस्था सकारात्मक है और इसके विपरीत अंधविश्वास जीवन में कुण्ठा एवं निराशा उत्पन्न करता है। जीवन के हर पहलू पर व्यक्ति को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। अंधविश्वास और अफवाहें सचमुच में एक व्याधि है जिसके निदान के लिए सबों को सजग रहना होगा और समाज में जागरूकता फैलानी होगी। सही गुरू का सानिध्य व्यक्ति को अंधविश्वासों से मुक्त करता है। श्री आनन्द ने अपने वक्तव्य में बताया कि समाज में फैली कुरीतियों, कुसंस्कारों, अंधविश्वासों, अफवाहों के प्रति स्वच्छ जागरूकता पैदा करना एक-एक व्यक्ति का नैतिक कर्त्तव्य है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51(क) में वर्णित मौलिक कर्त्तव्यों में ‘‘प्रत्येक नागरिक का यह कर्त्तव्य होगा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्ञानार्जन की भावना का विकास करें।’’
न्यास के उपाध्यक्ष शिव कुमार विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन में किसी भी अंधविश्वास या आडम्बर का कोई भी स्थान बिलकुल नहीं है। न्यास देश की एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए संवैधानिक दायरे में तमाम सामाजिक कुरीतियों और अंधविश्वासों का विरोध करता है।
संगोष्ठी में देवरिया एवं आस-पास से लगभग पाँच सौ लोग आए थे। महिलाओं की संख्या अधिक थी।

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

सती दादी मंगल पाठ का आयोजन




रांची। "श्री केडिया सभा" के तत्वावधान में श्री केड सती दादी मंगल पाठ अभियान के अंतर्गत दिनांक 21 अक्टूबर दिन रविवार को दादी जी के मंगल पाठ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम हरमू रोड में द्वारिका पथ  (दिगंबर जैन भवन वाली गली) स्थित केडिया भवन में श्री चंद्र प्रकाश श्रीमती सुशीला देवी केडिया के निवास स्थान में 3:00 से 7:00 बजे तक होगा। इस दौरान दादी मां की पावन ज्योति प्रज्वलित कर उनका मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन किया जाएगा। 101 महिलाओं के साथ सस्वर मंगल पाठ के उपरांत दादी मां की महाआरती कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण होगा। सभा के महामंत्री श्री ललित केडिया ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि सभी भक्त सपरिवार मित्रों एवं अपने सगे संबंधियों के साथ पधार कर मंगल पाठ श्रवण कर भजनों का आनंद उठाएं और पुण्य के भागी बने। इस पावन कार्य हेतु केडिया सभा अपने सभी सहयोगियों एवं दादी मां के भक्तों का सदैव आभारी रहेगा।

शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018

इन्दिरा एकादशी पर हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में संर्कीतन



र्कीतन की है रात बाबा आज थाने आनो है से गुंजायमान हुआ हरमू रोड श्री श्याम मंदिर


रांची। हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में इन्दिरा एकादशी के पावन अवसर पर 5 अक्टूबर,शुक्रवार को एकादशी संर्कीतन का आयोजन बडे ही धूम धाम से किया गया।श्रद्धालुगण सारी रात बाबा श्री श्याम जी का दर्शन करने आते रहे।नियमित भोग आरती के बाद बाबा श्री श्याम जी,श्री बाला जी एवं श्री शिव परिवार का विशेष श्रृंगार किया गया।सर्वप्रथम श्याम प्रभु को(बागा) नवीन वस्त्र पहनाया गया।रंग बिरंगे पंचरंगे बागा में बाबा अनुपम छटा बिखेर रहे थे।मण्डल के अध्यक्ष श्री गोपाल मुरारका,उपाध्यक्ष श्री अशोक लडिया एवं श्री मनोज खेतान ने मनमोहक एवं खुबसूरत फूलों से मंदिर परिसर में गुथे गए गजरों से बाबा श्री श्याम प्रभु,श्री शिव परिवार एवं श्री हनुमान जी महाराज का  अलौकिक श्रृंगार किया।बाबा को प्रिय रूह गुलाब इत्र से मसाज किया गया।शयन आरती उपरान्त बाबा के ज्योत की तैयारी  की गई।श्री अनिल नारनोली,प्रवीण सिंघानिया, विष्णु चौधरी ने मिल कर अखण्ड ज्योत की तैयारी कर रात्रि 10:00 बजे बाबा का अखण्ड ज्योत प्रज्वलित  किया गया एवं बाबा को पेडा,मेवा,रबडी,फल दूध,चना,गुड,पान आदि का भोग लगाया गया।
मण्डल के श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने गणेश वन्दना,श्रवण ढांढनियां ने श्री बालाजी,अरूण राजगढिया ने गुरूजी,राजेश चौधरी ने शिव जी,गौरव अग्रवाल ने श्री राणी सती दादी एवं श्री श्याम सुन्दर शर्मा ने बाबा श्री श्याम जी के भजनों के द्वारा दरबार में हाजरी लगाई।रात्रि 1:00 बजे बाबा की आरती सभी सदस्यों-श्रद्धालुओं ने मिल कर की एवं अपने अपने लिए मंगल कामना की।सभी भक्तों को प्रसाद वितरण मण्डल के महामंत्री आनंद शर्मा,उपाध्यक्ष राजेश ढांढनियां,रतन सिघानिया, सूरज लोधा,साकेत ढांढनियां,अंकित मोदी,शैकी केडिया,निकुंज पोद्दार, अमित शर्मा, निखिल नारनोली,ॠतिक बंका सहित अन्यों ने किया।

 24 अक्टूबर को बडे धूम-धाम से मनेगा शरद पूर्णिमा महोत्सव

राँची-:श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा निर्मित हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 24 अक्टूबर बुधवार को बडे ही धूम-धाम से शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा।
श्री श्याम मित्र मण्डल के अध्यक्ष श्री गोपाल मुरारका की अध्यक्षता में कार्यकारिणी सभा की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
श्री श्याम बाबा के केन्द्र स्थल श्री खाटु धाम में भी इसी दिन शरद पूर्णिमा का आयोजन होगा।हरमू रोड श्री श्याम मंदिर सम्पूर्ण कार्य श्री खाटु धाम मंदिर के कार्यकलापो का अनुसरण करता है।
शरद पूर्णिमा का उत्सव एकमात्र ऐसा दिन है वर्ष में जब बाबा श्री श्याम जी के संग मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं का स्वेत श्रृंगार होता है।
इस दिन सभी देवी देवताओं को स्वेत वस्त्र पहनाया जाता है स्वेत फूलों से ही श्रृंगार किया जाता है एवं  आभूषण भी स्वेत धारण कराया जाता है।
24 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे से सुमधुर भजनों के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।बाबा को भजनों से रिझाने के लिए बाहर से भजन गायक पधार रहे है।
आयोजन की सभी तैयारियाँ अध्यक्ष श्री गोपाल मुरारका के नेतृत्व में प्रारंभ हो चुका हैं।
बैठक में श्री श्याम मित्र मण्डल की कार्यकारिणी सभा की बैठक में पदाधिकारी श्री आनंद शर्मा,राजेश ढाढनियां,श्री आनंद चौधरी,प्रवीण सिंघानियां,विकाश मोदी,अनिल नारनोली,साकेत ढाढनियां, राजेश चौधरी सहित कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री विश्वनाथ नारसरिया,राजीव रंजन मित्तल,अरूण राजगढिया,मनोज खेतान,विष्णु चौधरी,सूरज लौधा,सलज अग्रवाल एवं रोहित अग्रवाल उपस्थित थे।मण्डल के श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एवं श्री रतन सिंघानियां भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थे।

बुधवार, 19 सितंबर 2018

हजरत अब्बास की याद में मजलिसे-ग़म का आयोजन: तहजिबुल हसन




रांची। मस्जिद जाफरिया में 19 सितंबर आठवीं मुहर्रम के मौके पर हजरत अब्बास की याद में मजलिस ए गम का आयोजन किया गया। मजलिस से गम में हजरत अब्बास की जीवनी पर मौलाना हाजी सैयद तहजीब उल हसन रिजवी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हर फौज में कोई ना कोई कमांडर होता है। लश्कर हुसैनी के कमांडर का नाम हजरत अब्बास था। जिसतरह सारि दुनिया हजरत अली के  बहादुरी पर नाज़ करती है। हजरत इमाम हुसैन ने हजरत अब्बास को जंग करने की इजाजत नहीं दी थी  बल्कि पानी लाने की इजाजत दी थी। और जब हजरत अब्बास पानी लेने गए तो यजीद के सैनिकों ने उन पर हमला कर दिया उनके दोनों हाथों को काट दिया। हजरत अब्बास शहीद हो गए। उसी शहादत की याद में आठवीं मोहर्रम को अलम का मातमी जुलूस निकाला जाता है। मजलिस में नोहा ख्वानी असगर इमाम, फैजान हैदर, ताबिश रजा, ने पढ़ी। मौके पर डॉक्टर शमीम हैदर,नजर इमाम, एजाज बहादुर, जावेद हैदर, अशरफ हुसैन, अनीस हैदर, सोहेल सईद, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान, मोहम्मद फारूक,मोहम्मद इस्लाम आदि शामिल थे।

अनवर टावर से निकलेगा मातमी जुलूस 20 को
अनवर टावर विश्वकर्मा मंदिर लाईन से शाम 7:30 बजे मातमी जुलूस निकाला जाएगा। जो मेन रोड, डॉक्टर फतुल्लाह रॉड होते हुए मस्जिद जा फरिया में पहुंचेगा। मस्जिद जा फरिया में मजलिस होगी।मजलिस के बाद ताबूत हजरत इमाम हुसैन निकाला जाएगा।

मुख्य जुलूस 21 सितंबर मस्जिद जाफरिया से 
मस्जिद जाफरिया से बाद नमाज जुमा 1:30 बजे आलम और ताबूत का मातमी जुलूस निकलेगा। जो चर्च रोड, हनुमान मंदिर,काली मंदिर, डेली मार्केट, टैक्सी स्टैंड, अंजुमन प्लाजा होते हुए डॉक्टर फतुल्लाह रोड होते हुए कर्बला पहुंचकर संपन्न होगा। जिसमें अंजुमन जाफरिया नोहा खानी करेगी।

सोमवार, 20 अगस्त 2018

हिन्दू क्रांति सेना ने शिवभक्तों के बीच किया दूध का वितरण


 
रांची। सामाजिक संगठन हिन्दू क्रान्ति सेना की ओर से सावन माह की अंतिम सोमवारी को राजधानी स्थित प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर पर  श्रद्धालुओं के बीच नि:शुल्क दूध का वितरण किया गया। इस अवसर पर हिंदू क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष मोहन ठाकुर, राँची जिला अध्यक्ष  नीरज शर्मा,  राँची जिला संगठन मंत्री अभिषेक कुमार मिश्रा,
राँची जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अतुल कुमार सहित संगठन के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

सोमवार, 13 अगस्त 2018

बुढ़ा बाबा स्थल का पुरातत्व-सर्वेक्षण ज़रूरी



कतरास के झींझीपहाड़ी गांव की रांची-दिल्ली में होगी दस्तक
ऐतिहासिक-पौराणिक तथ्य सामने आएंगे

-

उत्तम मुखर्जी

'कतरी' और 'रास' के संयोजन से बना कतरास शहर। कोयले की खदानें, वन,पाथर, नदी...से घिरा क्षेत्र।कतरी जिसके रौद्र रूप से ग़ज़लीटांड़ खदान जैसी जलसमाधि हुई थी;आज सुखकर काठ हो गई।रासमचं भी अतीत की कहानी बन गया।कतरी के तट पर बसा झींझीपहाड़ी गांव।कोयले उगलनेवाली खदानों के बगल के गांव।इसी गांव में अलौकिक कहानियों से ओतप्रोत बुढ़ा बाबा स्थल खड़ा है।ऐतिहासिक पलों का साक्ष्य समेटे मॉडर्न टेक्नोलॉजी को चुनौती दे रहा यह मंदिर....जो सिर्फ आस्था व धर्म का केंद्र भर नहीं बल्कि शोध का एक सब्जेक्ट बनकर शोधार्थियों का आह्वान कर रहा है।
मध्यप्रदेश के रीवा से एक शिला प्रस्तर लेकर राजपरिवार निकला था।सूर्यवंशी राजा बाद में पालगंज होते हुए धनबाद जिले के तीन हिस्सों क्रमश: झरिया,कतरास, नावागढ़ में अपना राज कायम किया।कतरी के एक तट पर राजा का किला जो भग्नावशेष में तब्दील होता जा रहा है।कतरी के दूसरे तट पर झींझीपहाड़ी गांव और वहां विराजमान बुढ़ा बाबा की धरोहर।
कतरास राजपरिवार का इतिहास खंगालने पर पता चलता है कि मंगलगढ़ से कतरासगढ़ तक के सफर के पहले से यह धरोहर मौजूद है।जो शिला लेकर राजपरिवार चला था।वही शिला मां लिलोरी के रूप में स्थापित हुई।इतिहास बताता है कि उससे भी पहले बुढ़ा शिव यहां मौजूद थे।
जब आईआईटी जैसे संस्थान मुल्क में नहीं थे।जब सीमेंट नहीं था।जब क्रेन का आविष्कार नहीं हुआ था।तब कैसे पत्थरों को सलीके से खड़ा कर यह स्थल बना यह प्रश्न आज भी अनुत्तरित है।कई भूकम्प,बीसीसीएल की ब्लास्टिंग,आंधी-तूफान आये...गए।यह स्थल टस से मस नहीं हुआ।
बुढ़ा बाबा स्थल के पुरातात्विक सर्वेक्षण के लिए आवाज़ उठने लगी है।झारखण्ड के कला-संस्कृति मंत्री अमर बाउरी ने इस पर जांच शुरू कराई है।इस संबंध में एक कमिटी बनाकर ट्रेड यूनियन के नेता लखन महतो,युवा  आंदोलनकारी विशाल महतो के नेतृत्व में एक टीम ने अभियान शुरू किया है।सोमवार को लखन महतो एवं अन्य ने उपवास भी रखा।भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की एक टीम ने भी सामाजिक दायित्व के निर्वहन के तहत सहयोग की बात कही है।
दरअसल कतरास के कांको मठ से लेकर नीलकंठवासिनी मंदिर,गौशाला, बुढ़ा बाबा मंदिर तक का इलाका वनपाथर से घिरा मनोरम स्थल है।राज्य सरकार इस इलाके को पर्यटन स्थल के रूप में तब्दील कर सकती है।एक तरफ कोयले की खदानें दूसरी ओर कांको से झींझीपहाड़ी तक अपार संभावनाएं।

बुधवार, 25 जुलाई 2018

श्री केड़ सती दादी मां मंगलपाठ 29 को


* दादी मां का झूला और भव्य श्रृंगार होगा आकर्षण।

रांची। राजधानी की सामाजिक और आध्यात्मिक संस्था " श्री केडिया सभा, रांची " के तत्वावधान में सावन के पावन अवसर पर 29 जुलाई (रविवार) को श्री केड़ सती दादी मां का मंगलपाठ किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन प्यादा टोली, अपर बाजार (महावीर चौक के समीप) स्थित सरिता-दिलीप केडिया के निवास स्थल पर शाम तीन बजे से छह बजे तक होगा। इस दौरान श्रद्धालु दादी मां के भजन-कीर्तन का भी आनंद उठाएंगे। झूले पर बिठाकर दादी मां का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए सिंधारा उत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संबंध में संस्था की मीडिया प्रभारी मधु केडिया ने बताया कि श्री केड़ सती दादी मां मंगलपाठ अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले इस समारोह में श्री केडिया सभा, रांची के अध्यक्ष मनोहर केडिया सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने मंगलपाठ कार्यक्रम में सभी भक्तों को अपने परिजनों और मित्रों संग शामिल होने का आग्रह किया है।

सोमवार, 23 जुलाई 2018

देवशयनी एकादशी पर हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में संर्कीतन



जय जय जय खाटु के वासी जय जय बाबा श्याम से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

रांची। हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में देवशयनी एकादशी के मौके पर सोमवार को एकादशी संर्कीतन का आयोजन बडे ही धूम धाम से किया गया।श्रद्धालुगण सारी रात बाबा श्री श्याम जी का दर्शन करने आते रहे।अपराह्ण की नियमित भोग आरती के बाद बाबा श्री श्याम जी,श्री बाला जी एवं श्री शिव परिवार का विशेष श्रृंगार किया गया।सर्वप्रथम श्याम प्रभु को(बागा) नवीन वस्त्र पहनाया गया।मण्डल के श्री गोपाल मुरारका एवं अशोक लडिया ने मनमोहक एवं खुबसूरत फूलों से मंदिर परिसर में निर्मित गजरों से श्रृंगार किया।बाबा को प्रिय रूह गुलाब इत्र से मसाज किया गया।शयन आरती उपरान्त बाबा के ज्योत की तैयारी श्री अनिल नारनोली, प्रवीण सिंघानिया,विष्णु चौधरी ने कर रात्रि 10:00 बजे बाबा का अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कराया। मंडल के युवा सदस्य श्री रोहित अग्रवाल ने सपरिवार बाबा का अखण्ड ज्योत प्रजज्वलित किया एवं बाबा को पेडा,आम,मेवा,रबडी, दूध,चना,गुड,पान आदि का भोग लगाया।
मण्डल के अध्यक्ष श्री हरि पेडीवाल,श्रवण ढांढनियां, राजेश चौधरी,गौरव अग्रवाल,अरूण राजगढिया आदि अन्य ने श्री गणेश वन्दना,गुरू वन्दना, हनुमान वन्दना,शिव वन्दना एवं श्री राणी सती दादी का भजन गाकर दरबार में हाजरी लगाई। प्रातः 4:00 बजे बाबा की आरती सभी सदस्यों-श्रद्धालुओं ने मिल कर की एवं अपने अपने लिए मंगल कामना की।सभी भक्तों को प्रसाद वितरण मण्डल के महामंत्री आनंद शर्मा,राजेश ढांढनियां,श्याम सुन्दर शर्मा, पंकज गाडोदिया, साकेत ढांढनियां,अंकित मोदी,शैकी केडिया,निकुंज पोद्दार, अमित शर्मा, निखिल, ॠतिक सहित अन्यों ने किया।

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

खाटु नरेश श्री श्याम प्रभु का किया गया तिलक श्रृंगार



रांची। हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में  19 जुलाई गुरूवार को खाटु नरेश श्री श्याम प्यारे का तिलक श्रृंगार किया गया।भक्तों ने अमावस्या से सप्तमी तिथि गुरूवार तक बाबा श्री श्याम  के सांवले रूप का दर्शन प्रातः काल में एवं सांय काल में तिलक श्रृंगारित प्रभु श्री श्याम के दर्शन कर प्रफुल्लित होते रहे।
नियमित भोग आरती के बाद बाबा का केसर चंदन से तिलक श्रृंगार किया गया।श्री श्याम प्रभु को गरमी के मौसम अनुसार बागा(वस्त्र) पहनाया गया।हलके आसमानी रंग के बागा में बाबा बहुत ही अनुपम छटा बिखेर रहे थे।मण्डल के श्री गोपाल मुरारका एवं अशोक लडिया ने तिलक श्रृंगार के बाद बाबा को मंदिर में ही मालाकारों द्वारा गूथें फूलों के गजरों(मालाओं) से बाबा का अद्धभूत एवं अलौंकिक श्रृंगार किया।
बाबा को मेवा का भोग लगाया गया।तिलक श्रृंगार के दौरान भक्तजन बडे श्रद्धा-भाव से बाबा के पट खुलने का इन्तजार करते रहे।उपस्थित सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने श्याम जयकारा लगाकर बाबा के दरबार में शीश नवाया और अपने एवं अपने प्रियजनों के लिए बाबा श्री श्याम प्रभु से मंगल कामना की।सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

श्री श्याम मित्र मण्डल,राँची के महामंत्री आनंद शर्मा ने बताया कि सोमवार 23 जून को रात्रि 10 बजे से प्रातः 4 बजे तक हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में  एकादशी संकीर्तन का आयोजन बडे ही धूम-धाम से किया जाएगा।सनातन धर्म में श्री हरि को सर्वाधिक प्रिय एकादशी व्रत है।
श्री शर्मा ने नगर के सभी धर्म प्रेमी,श्याम प्रेमी से एकादशी जागरण में सोमवार 23 जुलाई को सम्मलित होने का आग्रह किया है।

शनिवार, 23 जून 2018

खांटू श्याम मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता



राँची-:हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में ज्येष्ठ माह निर्जला एकादशी के
शुभ अवसर पर 23 जून,शनिवार को एकादशी संर्कीतन का आयोजन बडे ही धूम धाम से किया गया।श्रद्धालुगण प्रातः काल से ही बाबा श्री श्याम जी का दर्शन करने आते रहे।उदया तिथि वश एवं श्री खाटु धाम की परम्परा का अनूसरण करते हुए हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में निर्जला एकादशी संर्कीतन का आयोजन शनिवार 23 जून को रात्रि 10 बजे से प्रातः 04 बजे तक किया गया।अपराह्ण की नियमित भोग आरती के बाद बाबा श्री श्याम जी,श्री बाला जी एवं श्री शिव परिवार का विशेष श्रृंगार किया गया।सर्वप्रथम श्याम प्रभु को इस अवसर के लिए विशेष रूप से निर्मित कराए गए वस्त्र(बागा)पहनाया गया।मण्डल के श्री गोपाल मुरारका एवं अशोक लडिया ने मनमोहक एवं खुबसूरत फूलों से जो कि इस अवसर के लिए विशेष रूप से बैंगलोर से मँगाया गया था से श्रृंगार किया।जो कि कोलकाता एवं राँची के मालाकारों की टीम ने एक-एक फूलों को गूथ कर आकर्षक गजरा तैयार किया था।बाबा को प्रिय रूह गुलाब इत्र से मसाज किया गया।शयन आरती उपरान्त बाबा के ज्योत की तैयारी श्री अनिल नारनोली,रोहित अग्रवाल प्रवीण सिंघानिया विष्णु चोधरी ने कर रात्रि 10:00 बजे बाबा का अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कराया। मंडल के सदस्य श्री जय प्रकाश सिंघानिया ने सपरिवार बाबा का ज्योत प्रजज्वलित किया एवं बाबा  को दिलखुसार, चन्द्रकला, पेडा,आम,मेवा,रबडी,दूध,
चना,गुड,पान आदि का भोग लगाया।मण्डल के अध्यक्ष श्री हरि पेडीवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल,श्रवण ढांढनियां,राजेश चौधरी, गौरव अग्रवाल आदि अन्य ने श्री गणेश वन्दना,गुरू वन्दना,हनुमान वन्दना,शिव वन्दना एवं श्री राणी सती दादी का भजन गाकर दरबार में हाजरी लगाई।श्याम प्रेमियों में निर्जला एकादशी तिथि का विशेष महत्व है इस कारण श्रद्धालुगण भी विशेष रूप से सारी रात मंदिर परिसर में उपस्थित रहे।प्रातः 04 बजे बाबा की आरती सभी सदस्यों-श्रद्धालुओं ने मिल कर की एवं अपने अपने लिए मंगल कामना की।सभी भक्तों को प्रसाद वितरण मण्डल के महामंत्री आनंद शर्मा,राजेश ढांढनियां पंकज गाडोदिया,साकेत ढांढनियां,अंकित मोदी,शैकी केडिया,निकुंज पोद्दार, अमित शर्मा,अशोक शर्मा,निखिल,ॠतिक सहित अन्यों ने किया।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...