यह ब्लॉग खोजें

रांची लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रांची लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

त्योहारों में प्रशासनिक चुस्ती पर एसएसपी को जी बधाई


रांची झील बचाओ अभियान समिति के तत्वावधान में समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा एवं सर्वधर्म सदभावना समिति  (सामाजिक मंच) के संयोजक मंडली केन्द्रीय सदस्य मोoइसलाम के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अनीश गुप्ता एवं रांची नगर निगम के नगर आयुक्त श्री मनोज कुमार से मिला।वरीय पुलिस अधीक्षक रांची से मिलने के क्रम में प्रतिनिधि प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व में सर्वधर्म के तमाम पर्व त्योहारों में प्रशासनिक स्तर पर उत्कृष्ट सहयोग देकर सभी त्योहारों की सफलता हेतु उन्हें बधाई दी एवं आगामी दीपावली एवं  छठ पर्व सहित विभिन्न त्योहारों में भी पूर्व की तरह प्रशासनिक स्तर पर सहयोग की अपील की।उक्त अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अनीश गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों को आश्वस्त कराते हुए हर सम्भव प्रशासनिक स्तर पर अपने पूर्ण सहयोग देने की बात कही एवं कहा कि रांची जो हिन्दी उर्दू संगम एवं गंगा जमनी तहजीब का मिसाल है जो भारतीय सांस्कृति का एक अटूट हिस्सा है इसे बरकरार रखना होगा और इस संदर्भ में आम जनता के साथ साथ हर कदम पर प्रशासनिक स्तर पर उनका पूर्ण सहयोग रहेगा ।
रांची झील बचाओ अभियान समिति मुख्य संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में रांची नगर निगम के नगर आयुक्त श्री मनोज कुमार से प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर शहर के मौजूदा हालात से उन्हें अवगत कराते हुए विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी एवं विशेषकर आगामी छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए बड़ा तालाब की सफाई कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रमुख लोगों द्वारा चलाए जा रहे अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए छठ से पूर्व साफ सफाई का अनुरोध किया ।प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य रूप से बड़ा तालाब सहित रांची नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले तमाम तालाबों के सफाई का भी अनुरोध किया ।नगर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों के बातों को गम्भीरता से लेते त्वरित गति से समस्या के समाधान की बात कही एवं प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त कराते हुए छठ से पूर्व ही बड़ा तालाब सहित सभी तालाबों की सफाई के साथ साथ विभिन्न विभन्न ज्वलंत समस्याओं के समाधान की बात कही एवं कहा कि हर हाल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत रांची को स्वच्छ रखने में  नगर निगम रांची की अहम भूमिका  रहेगी जिसके लिए वे वचन बुद्ध हैं ।श्री मनोज कुमार ने आम जनता से रांची को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु प्लास्टिक का उपयोग नहीं  करने की अपील  भी की।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राजीव रंजन मिश्रा, मोoइसलाम, ओम सिंह, राहुल सिंहा, दीपू गाड़ी, फिरोज अंसारी, अर्श अली टिंकू,अबूजर गफ्फारी,इंद्र सिंह, विक्की, नूर आलम सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल  थे।

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

सेंट्रल मुहर्रम कमिटी की बैठक आयोजित


* सौहार्द पूर्ण वातावरण में जुलूस निकालने की अपील

रांची। मुहर्रम लीलू अली अखाड़ा के तत्वावधान में मंगलवार को लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मतीउर्रहमान नेहरू की अध्यक्षता में गुदरी चौक स्थित हाजी मो.असलम वेंक्वट हाल में एक बैठक  हुई। जिसमें रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के पदाधिकारियों के साथ साथ लीलू अली अखाड़ा के अन्तर्गत आने वाले तमाम अखाड़े के क्षेत्रीय खलीफा एवं  पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से मुहर्रम का जुलूस निकाले जाने पर  चर्चा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय खलीफा ने सर्वसम्मति से मुहर्रम का जुलूस आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ  निकालने का निर्णय लिया। बैठक  में गुदरी चौक के मुहर्रम का जुलूस हाजी मो. जुबैर, सरपरस्त, रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के इस वर्ष निधन हो जाने के  कारण स्थगित कर दिया गया है। बाकी तमाम अखाड़ों के खलीफा अपने अपने क्षेत्र से विधिवत रूप से वर्ष 2019 के मुहर्रम का जुलूस निर्धारित समय एवं तिथि में निकलेंगे।बैठक में यह भी कहा गया है कि मुहर्रम के जुलूस से सम्बंधित समय एवं तिथि की घोषणा मुहर्रम के  चांद नजर आ जाने के बाद लीलू अली उखाड़ा के प्रमुख खलीफा एवं रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में कर दिया जाएगा। मुहर्रम के जुलूस निकालने के सिलसिले में बैठक में मुख्य रूप से अनुशासन पर भी जोर दिया गया एवं अनुशासित ढ़ंग से आगामी मुहर्रम का जुलूस निकाले जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कांटा टोली के  मो.नौशाद खान (कोषाध्यक्ष) को पदोन्नति देते हुए रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी का उपाध्यक्ष बनाया गया। जिसकी विधिवत घोषणा महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष मो. सलाउद्दीन (संजू) ने की।यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कमिटी का कार्यकाल इसलाम वर्ष पूरा हो चुका है एवं कम समय रहने के कारण इस वर्ष रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी का चुनाव नहीं हो पाया। इसलिए इस वर्ष रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के पूर्व  में चुने गए पदाधिकारी कार्यरत रहेंगें। चुनाव आगामी वर्ष 2020 में किया जाएगा। बैठक का संचालन  रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के प्रधान महासचिव मो. इसलाम ने किया। बैठक में मुख्य रूप से रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष मो. सलाउद्दीन (संजू),लीलू अली अखाड़े के अधीन आने वाले तमाम क्षेत्रीय खलीफा क्रमशः कासिम भाई, मो.एनामुल,सोनू,शाहबाज बब्लू, बाबी भाई,सुल्तान अधिवक्ता, औरंगजेब, मो. सुहैल, मो.नदीम,मो.एनामुल (कांटा टोली),  शकील हबीबी, सेराज इब्राहीमी,मो.शरीक,सज्जाद खान,राजा भाई , तनवीर खान,मो.नसीम, अथहर इमाम, मो.सुहैल, आजाद कुरैशी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए जबकि मो.इमरान, साबिर खान,सुहैल खान,जफर आलम , आरिफ भाई, मो. अख्तर, मो.मुश्ताक, राजू,नदीम खान,गुलाम साबिर  (बब्लू कुरैशी),बारीक कुरैशी सहितअनेक गणमान्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन लीलू अली उखाड़ा के कार्यकारी खलीफा मो.सज्जाद ने किया। यह जानकारी
मो.इसलाम,प्रधान महासचिव, रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमिटी ने दी।

रविवार, 21 जुलाई 2019

देश के सौ स्मार्ट शहरों में रांची अग्रणीःसीपी सिंह

समय पर गुणवता के साथ पूरा करें कार्य तो नंबर वन बनेगी रांची


रांची।नगर विकास एवं आवास मंत्री चन्देश्वर प्रसाद सिंह ने आज रांची के धुर्वा क्षेत्र में 656.3 एकड़ भूमि पर विकसित हो रहे रांची स्मार्ट सिटी परिसर अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई सुझाव तथा आवश्यक दिशा-निदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि देशभर के स्मार्ट शहरों में हमारी रांची अग्रणी पंक्ति में खड़ा है पर रांची देश का नंबर वन स्मार्ट सिटी बने, इसके लिए जरुरी है कि समय पर गुणवता के साथ कार्य पूरा हो। उन्होंने स्मार्ट सिटी के हरियाली पर भी विशेष जोर दिया और कहा कि सड़कों के किनारे एक पेड़ लगाएं जिससे हरियाली भी रहेगी और शहर सुंदर भी लगेगा।

नवंबर 2019 से पहले जुपमी के निर्माण कार्य को पूरा करें


मंत्री श्री सिंह ने परिसर में निर्माणाधीन झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जुपमी) एवं कंवेन्शन सेंटर तथा निर्माणाधीन अर्बन सिविक टावर का निरीक्षण किया। उन्होंने निदेश दिया कि नवंबर 2019 से पहले जुपमी के निर्माण कार्य को पूरा करें साथ ही कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवता में कोई समझौता बर्दाश्त नही होगा. भवनों में सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखा जाय. सड़कों के निर्माण में भी अव्वल दर्जे के मैटेरियल का इस्तेमाल करें। परिसर हरा भरा रहे इसका पूरा ख्याल रखें और अधिक से अधिक पौधारोपण करें। यदि 24 माह में कार्य पूरा करना है तो 20 माह का लक्ष्य रखें। उन्होंने कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर के कार्य में प्रगति लाने का भी निदेश दिया।

मंत्री श्री सिंह ने पूरे परिसर के लिए बिजली आपूर्ति,पेयजलापूर्ति,गैस पाइप लाईन सप्लाई,सिवरेज ड्रेनेज निर्माण,ऑप्टिकल फाइवर लाइन,रिसाइकल वार्ट, सड़क, साइकिल लेन, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट और अन्य जरुरी संसाधनों की तैयारी का भी जायजा लिया।

मौके पर एल एंड टी की ओर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए ये बताया गया कि किस प्रकार से इंटिग्रेटेड इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास होना है। इसके लिए 469.6 करोड़ रुपया खर्च होगा. गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी में मुख्य मार्ग लगभग 21 किमी होगा जिसमें 16 किमी मार्ग फोर लेन का होगा.रोड के किनारे यूटिलिटी सर्विसेज की भी लाईन साथ-साथ होगी।

इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने परिसर में पौधारोपण भी किया इसके साथ ही कई अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी परिसर में पौधारोपण किया.

इस मौके पर जुडको के परियोजना निदेशक(तक्नीकि) राजीव कुमार बासुदेवा,जुडको के जीएम बीके रॉय,स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार के साथ साथ बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।

आइये जानते हैं धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परिसर की कुछ महत्वपूर्ण बातें-

★ साढ़े सात एकड़ जमीन में बन रहे जुपमी में अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई होगी.अर्बन प्लानिंग के क्षेत्र में कैरियर के इच्छुक युवओं को मिलेगा मौका. नगर विकास विभाग व यूएलबी में कार्यरत कर्मी व जन प्रतिनिधियों को भी योजना व क्रियान्वयन की जानकारी दी जाएगी. इस कैंपस में हॉस्टल,स्टाफ क्वार्टर्स इत्यादि मौजूद रहेगा।

★ कंवेन्शन सेंटर में पांच हजार लोग एक बार किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं,उनके लिए गेस्ट रुम और अतिरिक्त हॉल व गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

★11 मंजिल अर्बन सिविक टावर में सरकारी और कॉर्पोरेट दफ्तर रहेंगे।

★ बाकी की जमीन शैक्षणिक,व्यावसायिक,हॉस्पिटलिटी,आवासीय इत्यादि क्षेत्र में विभाजित होगी. आवासीय क्षेत्र में स्थायी और रोजगार के लिए पहुंचनेवाले अस्थायी लोगों की संख्या को जोड़ दें तो डेढ़ लाख लोगों के रहने की व्यवस्था होगी. यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी होगा। आवासीय परिसर के ऑक्सन के बाद हजारों की संख्या में फ्लैट बनेंगे जहां लोग अपने लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस घर खरीद सकेंगे।

★यह स्मार्ट सिटी आनेवाले समय में हजारों युवाओं के लिए रोजगार सृजन का केंद्र बनेगा।

★ परिसर में पार्क ,ओपन स्पेस और क्लब के साथ साथ अस्पताल व प्ले ग्राउंड का प्रावधान किया गया है।

★ शहर की यातायात,क्राइम सर्विलांस,डिस्प्ले सिस्टम व मौसम पर नजर रखनेवाले कमांड कंट्रोल कम्यूनिकेशन सिस्टम का अधिष्ठापन  जिसका ऑफिस भी इसी परिसर में होगा जिससे पूरे शहर की मॉनिटरिंग की जाएगी।

★ इस क्षेत्र में 24घंटे निर्बाध बिजली, पानी के साथ-साथ हर अत्याधुनिक सुविधा मौजूद रहेगा. इस इलाके में लोगों को निर्बाध बिजली मिले इसके लिए जीआईएस सब स्टेशन का निर्माण चल रहा है जो झारखंड में पहली बार बन रहा है.इसके साथ ही चार अन्य पावर स्टेशन का निर्माण होगा। यहां का अपना पाइप लाइन वाटर सप्लाई सिस्टम होगा जो इसी साल नवंबर तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में पेड़ लगेंगे।

रविवार, 14 जुलाई 2019

न्यू इंडिया के निर्माण में भारतीय रेल की भूमिका महत्वपूर्णः रघुवर दास

●मुख्यमंत्री रघुवर दास आज बतौर मुख्य अतिथि 64वां राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह-2019 में हुए शामिल
=================
●भारतीय रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने पर अगले 12 सालों में खर्च होंगे 50 लाख करोड़ रुपए –सुरेश अंगड़ी, रेल राज्य मंत्री
=================

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल के कुशल नेतृत्व में भारतीय रेल विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले पांच सालों में रेलवे में काफी बदलाव आए हैं. न्यू इंडिया के निर्माण की दिशा में भारतीय रेलवे ने कदम बढ़ा दिए हैं. मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज बतौर मुख्य अतिथि सेल ऑडिटोरियम, मेकॉन में आयोजित 64 वें राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह- 2019 को संबोधित करते हुए ये बातें कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारतीय रेल आधुनिक और विश्वस्तरीय बनने की राह पर चल पड़ा है. इंफ्रास्ट्रक्चर और फैसिलिटीज के मामले में भारतीय रेलवे लगातार आगे बढ़ रहा है.

विश्व का सबसे बड़ा नियोक्ता है भारतीय रेलवे
श्री रघुवर दास ने कहा कि गर्व की बात है कि भारतीय रेलवे विश्व का सबसे बड़ा नियोक्ता है. रेलवे में आज 13 लाख से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं. इन्हीं के कार्यों की बदौलत भारतीय रेलवे ने तरक्की हासिल की है. सराहनीय और उत्कृष्ट योगदान करने वालों को सम्मान मिलने से अहसास होता है कि उसने जो कार्य किया है उसे स्वीकार किया जा रहा है और आगे भी वह उसी लगन व मेहनत से कार्य करता है. भारतीय रेल द्वारा अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने की इस परंपरा काबिल-ए-तारीफ है.

देश के विभिन्न प्रदेशों को जोड़ने वाला सबसे बड़ा साधन है भारतीय रेलवे
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल एक परिवार की तरह काम कर रहा है. यह देश के विभिन्न प्रांतों को जोड़ने वाला सबसे बड़ा साधन है. यही वजह है कि देश की तरक्की में रेलवे का शुरू से ही अहम योगदान रहा है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारतीय रेलवे का स्वर्णिम इतिहास लिखा जा रहा है. पिछले पांच सालों की बात करें तो भारतीय रेलवे में काफी तेजी से गुणात्मक सुधार और विकास हुआ है और इसमें रेलवे के अधिकारियों और कर्मियों का अहम योगदान रहा है.

स्वच्छता और सुरक्षा पर दिया जा रहा विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान भारतीय रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के मामले में काफी उपलब्धियां हासिल की हैं. रेलों के संचालन, रेललाइनों के इलेक्ट्रिफिकेशन, डबलिन और ट्रिपलिंग के क्षेत्र में काफी इजाफा व सुधार हुआ है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है. रेलवे की इस बात के लिए सबसे ज्यादा तारीफ करनी होगी कि स्वच्छता और सुरक्षा में काफी अभूतपूर्व सुधार हुए हैं. रेल दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है और रेलवे परिसर, रेल और प्लेटफॉर्मों पर स्वच्छता वर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

रेलवे को सबसे ज्यादा रेवेन्यू दे रहा झारखंड, प्रदेश में रेलवे के विकास को मिले तरजीह
मुख्यमंत्री ने रेल राज्य मंत्री की मौजूदगी में कही कि झारखंड संसाधनों के मामले में देश के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक है. भारतीय रेलवे को इस राज्य से सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिल रहा है. ऐसे में यह जरूरी है कि झारखंड में रेलवे का विकास हो. मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि झारखंड के विकास के लिए और रेल परियोजनाओं मिलनी चाहिए, ताकि यहां के रेल यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत हो सके.

झारखंड की जरूरतों पर है ध्यान, मिलेंगे ज्यादा से ज्यादा रेल संसाधन
रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश अंगड़ी ने कहा कि झारखंड की जरूरतों पर सरकार का ध्यान है. झारखंड में रेलवे के विकास के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. जरूरत के हिसाब से रेल परियोजनाएं दी जाएंगी, ताकि देश के अन्य इलाकों से इसे जोड़ा जा सके. रेल राज्य मंत्री ने कहा कि अगले 12 सालों में रेलवे को अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने पर 50 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस दिशा में बुलेट ट्रेन शुरू करने की पहल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि भारतीय़ रेल के स्वर्णिम दिन की शुरूआत हो चुकी है.

सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं के विजेता किए गए सम्मानित लगाई गई प्रदर्शनी
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास और रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश अंगड़ी ने भारतीय रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आय़ोजित सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं के विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. ये पुरस्कार क्विज, लाइट एंड वोकल, सोलो डांस, ग्रुप डांस और डॉक्यूमेंट्री श्री में आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए दिए गए. इसके साथ यहां लगी प्रदर्शनी में भारतीय रेलवे के विकास की झलक दिखाई गई थी.

64वां राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह-2019 में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास और रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश अंगड़ी के अलावा सांसद श्री संजय सेठ, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार यादव, राज्य सरकार के परिवहन सचिव श्री प्रवीण टोप्पो, रेलवे बोर्ड के सचिव श्री सुशांत कुमार मिश्रा, रेलवे के फाइनांस कमिश्नर विजय कुमार, मेंबर (सिग्नल एंड टेलीकॉम) श्री एन काशीनाथ, मेंबर (स्टाफ) श्री एस एन अग्रवाल, मेंबर (रोलिंग स्टाफ) श्री राजेश अग्रवाल, मेंबर (मैटेरियल्स मैनेजमेंट) श्री वीपी पाठक और दक्षिण-पूर्व रेलवे के जेनरल मैनेजर श्री पीएस मिश्रा समेत देशभर से आए रेलवे के अधिकारी मौजूद थे.

गुरुवार, 9 मई 2019

डा. मोती प्रसाद सिंह को दी गई श्रद्धांजलि


* श्रद्धासुमन अर्पित करने जुटे चिकित्सकगण व अन्य गणमान्य लोग

रांची। श्रद्धांजलि सभा में देश-विदेश में ख्यातिप्राप्त दिवंगत चिकित्सक डॉ.मोती प्रसाद सिंह को गुरुवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। राजधानी के हिनू स्थित उनके आवास पर काफी संख्या में रांची व  जमशेदपुर सहित अन्य जगहों के चिकित्सक, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण और अन्य गणमान्य लोगों ने स्व.डाॅ.सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किया। उल्लेखनीय है कि गत तीन मई को जमशेदपुर के टीएमएच में इलाज के दौरान उनका अकस्मात निधन हो गया था। वे कोल इंडिया के डायरेक्टर, स्वास्थ्य सेवा के अलावा एच ई सी, मेकान में भी सेवारत रहे थे। वे विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त चिकित्सा संगठनों से भी जुड़े हुए थे। उन्हें देश विदेश के सेमिनारों में बतौर मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाता था। सेवानिवृत्त होने के बाद वे रांची के हिनू स्थित शुक्ला कॉलोनी में अपने आवास में रहते थे।
   डॉ. मोती प्रसाद सिंह  की श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से डॉ. राघव शरण, डॉ.आर एन सिंह, डॉ.ओपी सिंह, डॉ.रेखा रानी सिंह, डॉ.सुमंत मिश्रा, डॉ.आर आर भट्टाचार्य, डॉ.अनंत सिन्हा, कोल इंडिया के चिकित्सक गण, एचईसी व मेकान के चिकित्सक गण, शहर के कई जाने-माने चिकित्सक, चेबर ऑफ काॅमर्स के प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधिगण शामिल हुए। इसके अलावा उनकी तीनों पुत्रियां, दामाद सहित अन्य परिजन मौजूद थे।

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

मिरगी रोग चिकित्सा शिविर 17 फरवरी को




रांची। श्री सर्वेश्वरी समूह की रांची शाखा के तत्वावधान में 17 फरवरी को समूह के स्थानीय केंद्र भगवान राम आश्रम, अघोर पथ, बड़ा तालाब, रांची में मिरगी रोग से पीड़ित रोगियों के लिए निःशुल्क मिरगी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रोगियों का इलाज आयुर्वेदिक और फकीरी पद्धति से किया जाएगा। उन्हें दवा और परामर्श मुफ्त मिलेगा। शिविर में परामर्श और चिकित्सा के लिए पड़ाव, वाराणसी स्थित मुख्यालय से प्रसिद्ध वैद्य तेज़ बहादुर सिंह पधार रहे हैं।

शिविर का लाभ लेने के लिए मरीजों का पंजीयन 15 फरवरी तक बड़ा तालाब स्थित आश्रम में होगा। उन्हें 16 फरवरी की शाम 4 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। 17 फरवरी को सूर्योदय से पूर्व उन्हें दवा दी जाएगी। रात्रि विश्राम की व्यवस्था आश्रम की तरफ से किया जाएगा लेकिन कंबल स्वयं अपने साथ लाना होगा।

श्री सर्वेश्वरी समूह के पदाधिकारी और स्वयंसेवक रांची शहर और आसपास के इलाकों में लगातार शिविर का प्रचार कर लोगों को जानकारी दे रहे हैं ताकि अधिक से अधिक मरीज शिविर का लाभ उठा सकें।


शिविर के संबंध में कोई भी जानकारी 9031794052, 9826262055, 8987766320,9835122752 और 8987457999 नंबरों पर प्राप्त की जा सकती है।

रविवार, 30 सितंबर 2018

मारवाडी ब्राम्हण सभा की आम सभा में आय व्यय का लेखा-जोखा



रांची। रविवार 30 सितम्बर को मारवाडी ब्राम्हण सभा,रांची की वर्तमान सत्र की आम सभा मारवाडी ब्राम्हण भवन सभागार में हुई।आम सभा की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने की।
बैठक में समाज के 100 से अधिक सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।सर्वप्रथम सभा अध्यक्ष ने आगंतुको का स्वागत किया।तदोपरान्त सभा के मंत्री ज्ञानचन्द्र शर्मा ने सभा को वर्तमान सत्र 2016-18 कार्यकाल का ब्यौरा अपने प्रतिवेदन के माध्यम से प्रस्तुत किया।सभा के कोषाध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित सदस्यों ने कर्तल ध्वनि से पास किया।
सभा के वरिष्ट कार्यकारिणी सदस्य राम गोपाल शर्मा को उत्कृष्ट सदस्य (2016-18) के रूप में सम्मानित सभा के पूर्व मंत्री  विधाधर शर्मा अध्यक्ष रवि शर्मा एवं मंत्री  ज्ञान चन्द्र शर्मा ने किया।उन्हें पुष्प गुच्छ एवं एक स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
उपस्थित सदस्यों की राय के पश्चात  रवि शर्मा ने घोषणा की कि दिपावली एवं छठ पर्व के बाद नई कार्यकारिणी का चुनाव करवाया जाएगा।
सभा में फिलहाल चुनाव अधिकारी के तीन नाम आए।मुख्य चुनाव अधिकारी श्री दाऊ लाल मिश्रा एवं सदस्य के रूप में  राधेश्याम भारद्वाज एवं श्री बंसत सांगरवाला जिन्हें सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया।बैठक में पूर्व अध्यक्ष हनुमान गौड पूर्व मंत्री विधाधर शर्मा,श्याम सुन्दर सारस्वत,सुशील माटोलिया सहित पवन शर्मा,लक्ष्मी चंद दीक्षित,रमेश शर्मा,आलोक शर्मा,पंडित श्याम सुदंर भारद्वाज,दया नंद शर्मा,डा विजय शर्मा सहित गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।सभा के अन्त में उपाध्यक्ष नंद लाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।कायर्कारिणी सदस्य  आनंद शर्मा ने उक्त बातों कि जानकारी दी।

रविवार, 22 जुलाई 2018

जगन्नाथपुर मेले में गीत-संगीत की धूम




रांची। ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेला में जन विकास मंच एवं सरजोम जुम्बरा के स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभागीय मंच पर इन कलाकारों ने लोक संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। सके साथ ही जिला सूचना एवं जनसंपर्क इकाई द्वारा 10 दिवसीय विभागीय सांस्कृतिक मंच पर पंजीकृत अन्य कला दलों के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी एवं योजनाओं के प्रति जागरूक किया। 10 दिवसीय विभागीय सांस्कृतिक स्टाल पर लगातार कार्यालय के कर्मचारी एवं जन संवाद केन्द्र के प्रतिनिधि द्वारा सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी लोगो को दी जा रही है एवं योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से जगन्नाथपुर रथ मेला में सरकार की योजनाओं से संबंधित विडियो क्लिप दिखाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही योजनाओं से संबंधित पम्पलेट, पोस्टर एवं विभागीय पुस्तक का भी वितरण किया जा रहा है।

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

भाजपा नेता धीरज राम की हत्या से शोक की लहर

 सुबोधकांत सहाय ने जताया शोक,अंत्येष्टि मे हुए शामिल।

रांची। डोरंडा महावीर मंडल के उपाध्यक्ष, भाजपा एससी मोर्चा, डोरंडा मंडल के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता धीरज राम की हत्या 18 जुलाई को तड़के सुबह गोली मारकर कर दी गई थी। हत्यारों ने उन्हें चार गोलियां मारी थीं। गोली लगते ही वे अपनी स्कूटी से नीचे गिर पड़े थे। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है।
 उनकी मौत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने शोक जताया है। गुरुवार को श्री सहाय स्व.राम के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। हत्याकांड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी में अपराधी बेखौफ और बेलगाम हैं। खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी रफूचक्कर हो जा रहे हैं और  पुलिस-प्रशासन मूक दर्शक बनी रहती है। उन्होंने कहा कि धीरज के हत्यारे को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे,अन्यथा जनता सड़को पर उतरकर आंदोलन के लिए विवश होगी।मौके पर रांची महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पांडेय, कांग्रेस नेता आलोक दुबे, शंभू गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

सोमवार, 16 जुलाई 2018

एचईसी में खेल-कूद प्रतियोगिता




राँची एचईसी, राँची में सोमवार. 16 जुलाई से विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ एचईसी के सीएमडी अविजीत घोष के कर-कमलों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री अविजीत घोष के द्वारा कैरम खेल कर किया गया इसके साथ ही शतरंज प्रतियोगिता का भी शुभारम्भ हुआ। इस अवसर प्रतियोगी खिलाड़ी के साथ कम्पनी के वरीय पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं ठेका श्रमिक मौजुद रहे। एचईसी के खेल पदाधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया कि कैरम प्रतियोगिता में संस्था से कुल 75 कर्मचारी भाग ले रहे हैं एवं इसे एचईसी के खेल समिति के सदस्य सर्वश्री अनील कुमार, लक्ष्मण टुडू, प्रदीप कुमार, नितेश कुमार सिंह एवं पुष्पेश राज द्वारा संचालित किया जा रहा है।

इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्रीमती अरुंधती पण्डा, निदेशक (कार्मिक), एम.के.सक्सेना, निदेशक (विपणन), राणा एस चक्रवर्ती तथा कार्मिक प्रमुख श्री दीपक दुबे एवं अन्य वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

इन खेलों के अतिरिक्त टेबल टेनिस का आयोजन खेल-कूद समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।


रांची प्रेस क्लब में कवि सम्मेलन


रांची। स्थानीय प्रेस क्लब के सभागार में साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम ,नई दिल्ली की ग्रेटर रांची इकाई द्वारा वृहत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें रांची शहर सहित धनबाद आदि से आये हुए राज्य के प्रमुख कवि-शायर शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य की वरिष्ठ   साहित्यकार ‌‌‌‌ रेणु त्रिवेदी मिश्रा ने कहा कि ग्रेटर रांची इकाई द्वारा मासिक रूप से किए जा रहे इस आयोजन से राज्य में सुषुप्त साहित्यिक गतिविधियां निश्चय ही तेज हुई हैं। साथ ही नये एवं युवा साहित्यकारों को भी एक प्रतिष्ठित मंच मिला है जिसकी नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ज्जने की ख्यातिनाम साहित्यकार माया प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा रांची में ग्रेटर रांची इकाई द्वारा प्रारंभ की गई इस साहित्यिक श्रृंखला से रांची के साहित्यिक माहौल में एक स्वस्थ एवं नई हलचल का प्रारंभ हुआ है जो स्वागत योग्य है।
            राष्ट्रीय कवि संगम, ग्रेटर रांची इकाई के अध्यक्ष हरेन्द्र सिन्हा ने सभा को सूचित किया कि गत माह से आरंभ की गई कवि गोष्ठी के इस कार्यक्रम को अब हर माह के मध्य में, यथासंभव किसी अवकाश के दिन, आयोजित करते रहने की योजना है। इस गोष्ठी में मुख्यत: ओजपूर्ण तथा सामाजिक विषयों से संबंधित रचनाओं को शामिल किया जायेगा।इस समूह में राय के उन चुनिंदा कवि कवियत्रियों को आमंत्रित कर शामिल किया गया है जो श्रेष्ठ और लगातार लेखन कर रहे हैैं।इस समूह में चुनिंदा नवांकुर कवि-शायरों को भी शामिल किया गया है।मासिक आयोजन में प्रस्तुत की गई कविताओं को लेकर एक वार्षिक प्रकाशन भी मुद्रित कराने पर विचार किया जा रहा है। इस प्रकार, ग्रेटर रांची इकाई राज्य में साहित्यिक गतिविधियों को एक श्रेष्ठ और नई दिशा देने के लिए प्रयासरत है।
      आज की इस गोष्ठी का सफल संचालन राष्ट्रीय ख्याति के कवि-संचालक कुमार बृजेन्द्र द्वारा किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित कवि -कवियत्रियों द्वारा अपनी नई रचनाएं प्रस्तुत की गईं । रेणु त्रिवेदी मिश्रा (लगी थी रात यहां आग मज़हबी फिर से), शालिनी नायक(मज़हबे इंसानियत है ग़र बड़ा), हरेन्द्र सिन्हा(पूरे हुए अरमां नहीं क़ातिल के देख ले),नंदा पाण्डेय (हां, बदल गई हूं मैं), असित कुमार (वह कल्पना की छवि थी), मीता भाटिया (मैंने प्यार को देखा है), नीरज सिंह (फिर वो पुरानी हवा चली है)धनबाद के अनंत महेंद्र (ओज की मूरत बनूंगा), नीतू सिंह तरंग (मेरे सर पे ये सामान किसका है), दिप्ती गुप्ता (मानव जीवन जबतक जीता) आदि ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोहते हुए भरपूर मनोरंजन किया। इनके अलावा प्रसिद्ध कवियत्री माया प्रसाद सहित प्रकाश देवकुलिस,हिमकर वरयाम, मीरा सोनी,गिरिजा सोनी, विनोद सिंह, मो० इमरान और तन्मय शर्मा आदि ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन किया।
          इस अवसर पर विशेष गणमान्य अतिथियों में  दिनेश ,मीना सिंहललितादित्य, शनील सिन्हा,सुरभि,सिम्मी आदि भी  उपस्थित थे।


शनिवार, 14 जुलाई 2018

सुबोधकांत ने खींचा धर्मरथ का रस्सा



रांची। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय आज धर्मरथ की रस्सा खींचकर मौसीबाडी तक ले गए। उन्होने सर्वप्रथम रथ पर बैठ कर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम की लक्षार्चना की। श्री सहाय धोती पहन कर नंगे बदन भगवान के तीनो विग्रहो की तुलसी एंव पुष्प से दोपहर 230 बजे से शाम 0500 बजे तक रथ में बैठकर लक्षाचर्ना की तत्पश्चात महाआरती में भाग लिया और खुद प्रभु की आरती की। उसके बाद श्री सहाय ने हजारो प्रभु के भक्तों के साथ प्रभु का जयकारा लगाते हुए भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलराम जी के रथ का रस्सा पकड कर खींचा।

रविवार, 8 जुलाई 2018

सीसीएल अधिकारियों का एपेक्स् कॉरपोरेट कार्यक्रम संपन्न



* आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सहयोग से युवा फुटबॉल कप्तानों के लिए सीसीएल चलाएगा कौशल विकास कार्यक्रम


रांची। सीसीएल के महाप्रबंधकों के लिए  खेलगांव स्थित स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आयोजित तीन दिवसीय (06 से 08 जुलाई) एपेक्स कॉरपोरेट कार्यक्रम   सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया | सीएमडी सीसीएल, गोपाल सिंह की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों में  नेतृत्व क्षमता का विकास, टीम भावना को बढ़ावा, विभिन्न चुनौतियों में शांत एवं स्थिर मन रखना आदि कर पूर्ण क्षमता के साथ सहज तरीके से कार्य निष्पाादन करने के लिए सक्षम बनाने का है। 
 इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ आचार्य  बलविंदर चंदोक एवं   रोहित सिक्का् के निर्देशन में सीएमडी गोपाल सिंह, निदेशकगणो सहित सीसीएल मुख्यालय एवं क्षेत्रों से कुल 22 महाप्रबंधको ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान क्रियाकलापों, अध्यापन, , प्रश्नोत्तर, परिचर्चा  आदि के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सहकर्मियों के साथ अपनत्व की भावना बढाने, मन को नियंत्रित एवं केंद्रित रखने, निरंतर उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने जैसे उपयोगी एवं प्रभावशाली तथ्यों की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को कठिन से कठिन चुनौतियों के समक्ष भी मन शान्त रखने एवं निरंतर आत्मचिंतन करने की महत्वता पर भी  विस्तार से चर्चा की |
   कार्यक्रम  के अंत में सीएमडी सीसीएल  गोपाल सिंह ने श्रीश्री बलविंदर चंदोक और श्रीश्री रोहित सिक्का के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि इससे निश्च्य ही हमारी कार्यनिष्पादन क्षमता बढ़ेगी और व्यक्तित्व  सकरात्मक आएंगे | आदरणीय आचार्य महोदय  और इस कार्यक्रम की  सीख  से प्रेरित होकर हम अपनी कल्याणकारी योजनाओ  को और तत्परता  से आग बढ़ाएंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियो से कार्यक्रम से प्राप्त अनुभवों को ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियो के साथ परस्पर साझा करने की अपील की।। श्री सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजम सीसीएल में निरंतर किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा कर्मी लाभान्वित हो । निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

*  कमांड क्षेत्रो से आये 250 से अधिक फुटबॉल कप्तानों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन 

 इस अवसर पर सीसीएल कमांड क्षेत्रो से आये 250 से अधिक फुटबॉल कप्तानों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में "आर्ट ऑफ लीविंग" के श्रीश्री बलविंदर चंडोक ने युवा कप्तानों का मार्गनिर्देशन करते हुए प्रतिकूल परिस्थितियों में भी मानसिक नियंत्रण एवं स्थिरता बनाये रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । उन्होंने किसी भी कार्य को निष्ठा और समर्पण से करने का सुझाव दिया । कप्तान के रूप में आप सभी को न सिर्फ अपनी टीम बल्कि समाज का भी नेतृत्व करना है, श्री बलविंदर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा ।
अवसर विशेष पर सीएमडी  गोपाल सिंह ने युवा कप्तानों को संबोधित करते हुए कहा कि सीसीएल समाज के समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है । सीसीएल युवा फुटबॉल कप्तानों के कौशल विकास हेतु रूप रेखा तैयार कर रहा है, जिसके अंतर्गत आप सभी को तकनीक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे आप स्वरोजगार के माध्यम से अपने पैरो पर खड़े हो सके । यह कौशल विकास कार्यक्रम जो आपसे शुरू होगा, आपके माध्यम से समाज को आगे जाएगा। यह कार्यक्रम को "आर्ट ऑफ लिविंग" फाउंडेशन के सहयोग से वृहद स्तर पर चलाया जाएगा  ।                                                          जनसंपर्क विभाग टीम :
मानव संसाधन विकास विभाग के महाप्रबंधक जी.एस. भाटी एवं उनके टीम के सदस्य– मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) एस. बख्शी, वरीय प्रबंधक (माईनिंग)  ए.के. सिंह, वरीय प्रबंधक (खेल)  आदिल हुसैन, प्रबंधक (कार्मिक)  जे बी आर  कुजूर एवं अन्य  कार्यक्रम का समन्ववयन कर रहे हैं।

शुक्रवार, 29 जून 2018

प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा में मत्था टेका

रांची। श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी महाराज जी के प्रकाश पर्व के मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल ने आज मेन रोड स्थित गुरूद्वारा में मत्था टेका और राज्य की खुशहाली, समाज कल्याण एवं अमन-चैन, शांति-सौहार्द की कामना की। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, रांची द्वारा मनाये जा रहे पर्व पर कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। श्री गुरूद्वारा समिति के सचिव गुरूविंदर सिंह शेट्टी  द्वारा सिरोप दे कर (शाॅल ओढ़ाकर) सम्मानित किया गया। इसके बाद गुरूद्वारा आयोजित श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ में सम्मिलित हुए। साथ ही दीवान कार्यक्रम में भी शामिल रहे एवं गुरू धर्म में लंगर की सेवा किए और लंगर का आनंद भी उठाए।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल.ने कहा कि हमें श्री गुरू हरगोंबिन्द साहिब जी के संदेश को प्रचार करते हुए उनके मार्गों पर चलकर अपनी जीवन सफल बनाना चाहिए साथ ही देश की, राज्य की एवं समाज के हर वर्ग की रक्षा के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिख समाज की स्थापना का मुख्य मकसद धर्म की रक्षा करना था। सिख समाज के दस गुरूओं ने इस धर्म को दुनिया की निगाहों में सबसे उपर रखने में मदद की। इन्हीं गुरूओं में से एक थो गुरू हरगोबिन्द सिंह। इनकी जीवनी वृतांत बहुत ही लंबी है संक्षेप्त में कहें तो  वे स्वंय एक क्रांतिकारी योद्धा थे आज  गुरू हरगोबिन्द सिंह की जयंती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौके पर रितेश नागपाल सेवा दल के आसिफ जियाउल इरफान अली एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव राजीव चौरसिया यूथ कांग्रेस के सचिव प्रेम कुमार गौरव आनंद मौजूद थे।

मंगलवार, 26 जून 2018

खाते से पैसा कट गया, एटीएम से नहीं निकला



बैंक न पैसा वापस कर रहा न बता रहा कहां कहां पैसा

रांची। इग्नू में एमसीए की छात्रा अंकिता सिन्हा 17 जून को साम 6.30 बजे अपने बैंक आफ इंडिया, अशोक नगर शाखा स्थित अपने बचत खाता नंबर 499210110006913 के तहत जारी एटीएम से 4 हजार रुपये निकालने के लिए कटहल मोड़ रोड, पुनदाग स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में गई। सारा प्रोसेस करने के बाद खाते से पैसा कटने का एसएमएस  गया लेकिन जब पैसा निकलने की बारी आई तो लिंक फेल हो गया और पैसा अंदर फंस गया। सने बैंक आफ इंडिया के कस्टमर केयर को फोन लगाया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। अगले दिन वह बैंक शाखा गई तो बताया गया कि 24 घंटे के भीतर पैसा एकाउंट में वापस लौट आएगा। जब स समयावधि में पैसा नहीं लौटा तो अगले दिन फिर बैंक गई तो उसे आवेदन देने को कहा गया। बैंक ने आवेदन को अपने मुंबई मुख्यालय में मेल से भेजा। इसके अगले दिन जाने पर बताया गया कि मुख्यालय ने आवेदन को रद्द कर दिया है। आश्वासन दिया गया कि आठ दिनों में पैसा लौट आएगा। यह आठ दिन की अवधि भी बीत गई। बैंक यह बताने में असमर्थ है कि पैसा आखिर गया कहां। अंकिता पूछती है कि इंटरनेट की गड़बड़ी या बैंक की तकनीकी खराबी का खमियाजा खातेदार क्यों भुगते। बैंक अधिकारियों का रवैया सहयोग करने का नहीं बल्कि टाल-मटोल वाला है। अंकिता ने रिजर्व बैंक के बैंकिंग लोकपाल के समक्ष अपनी गुहार लगाई है और राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का दरवाजा खटखटाने पर विचार कर रही है।

रविवार, 10 जून 2018

डीबीटी योजना की समीक्षा करे सरकारःसुबोधकांत



लाभुकों को मिले सस्ते दर पर किरासन, समय पर खाते में जाए सब्सिडी

रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि राज्य सरकार लाभुकों को न्यूनतम दर पर किरासन तेल उपलब्ध कराए। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना (डीबीटी) के अंतर्गत किरासन तेल के वितरण का लाभ संबंधित लोगों को नहीं मिल पा रहा है। गरीब परिवार के लाभुकों के बैंक खाते में सब्सिडी की राशि भी नहीं जा रही है। गरीब लाभुकों और किसानों को अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी ऊंचे दाम पर किरासन तेल खरीदने को विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लाभुकों की शिकायत है कि पीडीएस दुकानदार 45 रुपये प्रति लीटर किरासन तेल की बिक्री कर रहे हैं, जबकि अन्य राज्यों में 25 रुपये लीटर किरासन तेल की बिक्री की जाती है। श्री सहाय ने इस संबंध मे झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय को पत्र प्रेषित कर डीबीटी योजना की समीक्षा करने और लाभुकों को अन्य राज्यों की तर्ज पर न्यूनतम दर पर किरासन तेल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...