यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 31 अगस्त 2019

माले नेता अशोक पासवान की गिरफ्तारी की तीव्र भर्त्सना

गिरफ्तारी के विरोध में निकाला प्रतिवाद मार्च

रांची। भाकपा माले झारखंड राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद द्वारा एक प्रेस बयान जारी करते हुए भाकपा माले झारखंड राज्य कमिटी सदस्य और गिरीडीह जिला के जमुआ विधानसभा का माले नेता अशोक पासवान की गिरफ्तारी की तीव्र निंदा की है । उन्होंने  भाकपा माले का बेकसूर प्रतिबद्ध व समर्पित जननेता अशोक पासवान  को वेबजह गिरफ्तारी की तीब्र भर्त्सना की है ।

अशोक पासवान 2009 में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी दिलाने के लिए जमुआ प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे थे ।  उस समय  के तत्कालीन  BDO ज्योति झा और भाजपा विधायक केदार हाजरा के इशारे पर उन पर झूठा मुकदमा कर दिया गया था । जमुआ पुलिस प्रशासन और विधायक ने मिलजुल कर झूठा मुकदमा में अशोक पासवान को  फंसा दिया । अंततः आज  उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
अशोक पासवान लगातार जमुआ में गरीब मजदूर असहाय की आवाज को उठाते थे और गरीबों की हर लड़ाई में शामिल रहते थे जो भाजपा के विधायक को नागवार गुजरता था और आज सत्ता के गलत इस्तेमाल करते हुए जमुआ में ऐसी आवाज को दबाने की कोशिश भाजपा द्वारा की जा रही है । जिसे भाकपा माले कभी सफल होने नही देगी ।
बालू चोरी और पत्थर माफिया से जमुआ पुलिस की मिलीभगत  के कारण  आज माफिया  जमुआ चौक पर खुलेआम घूमता है और जमुआ के छोटे-छोटे दुकानदारों के ऊपर जमुआ पुलिस द्वारा जुल्म किया जा रहा है ।

इस निकम्मे विधायक और जमुआ पुलिस प्रशासन के खिलाफ हमेशा गरीबों के पक्ष में लड़ाई करने वाले नेता अशोक पासवान  को आज जमुआ प्रशासन  ने गिरफ्तार करके गरीबों की आवाज को बंद करने  की  असफल कोशिश की है , जो सिर्फ और सिर्फ भाजपा विधायक केदार हाजरा के इसारे पर जमुआ पुलिस द्वारा की जा रही है ।
माले नेता अशोक पासवान की झूठा मुकदमा में  गिरफ्तारी के  प्रतिबाद में आज जमुआ में एक प्रतिवाद मार्च निकाला गया एबं जल्द बिना शर्त अशोक पासवान की रिहाई की मांग की गई ।
इस मार्च में शामिल भाकपा माले जमुआ प्रखंड सचिव विजय पांडे ऐपवा नेत्री मीणा दास इंकलाबी नौजवान सभा जिला उपाध्यक्ष मो0 असगर अली भोला पासवान विकास पासवान एनुल अंसारी रंजीत यादव ललन यादव भगीरथ पंडित अभिमन्यु राम लखन हंसदा आदि लोग प्रतिवाद मार्च में शामिल थे । भाकपा माले झारखंड राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने चेतबनी दी है कि अगर जल्द अशोक पासवान को बिना शर्त रिहा न किया गया , तो इस मुद्दे पर राज्य स्तर पर जनान्दोलन को तीव्र किया जाएगा ।

एनआरसीः असम में मानवाधिकारों का भयानक उल्लंघनः दीपंकर भट्टाचार्य



नई दिल्‍ली। भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने एनआरसी के नाम पर मानवाधिकारों के उल्लंघन पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि असम में नेशनल रजिस्‍टर ऑफ सिटीजन्‍स (एनआरसी) की फाइनल सूची प्रकाशित हो चुकी है. इसमें 19 लाख से ज्‍यादा लोग (कुल 19,06,657) इस सूची से बाहर हैं. चिन्‍ता की बात है कि इतनी बड़ी संख्‍या में बहिष्‍करण भारी मानवीय संकट का कारण बन सकता है. जो लोग एनआरसी से बहिष्‍कृत हुए हैं उन्‍हें 120 दिनों के भीतर फॉरेनर्स ट्रिब्‍यूनल में आवेदन करना होगा.

यद्यपि असम सरकार ने इसके लिए कानूनी सहायता देने का वायदा किया है, और तमाम नागरिक संगठन भी इस दिशा में कानूनी एवं पैरा-लीगल सहायता में लगे हुए हैं, यह प्रक्रिया सूची से बाहर रह गये अधिकांश लोगों के लिए काफी कष्‍टप्रद होगी. अत: हम सभी वाम कार्यकर्ताओं और न्‍यायप्रिय नागरिकों से अपील करते हैं कि वे सूची से बाहर रह गये लोगों को फॉरेनर्स ट्रिब्‍यूनल और अदालतों में न्‍याय दिलाने के लिए अपने संसाधनों, सहायता और समर्थन से भरपूर मदद करें.

यह बेहद चिन्‍ता का विषय है कि करीब बीस लाख लोग जो नागरिकता से विहीन हो सकते हैं उनके लिए राज्‍य सरकार और केन्‍द्र सरकार दोनों के पास कोई स्‍पष्‍ट योजना नहीं है. जब तक फॉरेनर्स ट्रिब्‍यूनल की प्रक्रिया और सुनवाई चलती है तब तक एनआरसी से बाहर रह गये लोगों को सम्‍पूर्ण नागरिकता अधिकार मिलने चाहिए. रिपोर्टों के अनुसार असम में बड़े स्‍तर पर डिटेन्‍शन कैम्‍पों का निर्माण किया जा रहा है. जो डिटेन्‍शन कैम्‍प पहले से ही हैं उनमें मानवाधिकारों का भयानक उल्‍लंघन हो रहा है और परिस्थितियां बिल्‍कुल अमानवीय हैं, हमारी मांग है कि पुराने डिटेन्‍शन कैम्‍पों को बंद किया जाय और नये निर्माण पर रोक लगे. किसी भी व्‍यक्ति को ‘संदेहास्‍पद मतदाता’ (डाउटफुल वोटर) बता कर अनिश्चित काल के लिए डिटेन्‍शन कैम्‍प में डाल देना अमानवीय भी है और असंवैधानिक भी.

हम सभी लोकतंत्र पसंद लोगों का आह्वान करते हैं कि वे सतर्क रहें और एनआरसी के नाम में टारगेटिंग और उत्‍पीड़न की हर कोशिश का करारा जवाब दें. असम के लोगों ने इस उम्‍मीद में एनआरसी की दुरुह कवायद में हिस्‍सा लिया है ताकि वे सवाल जो लम्‍बे समय से राज्‍य का पीछा कर रहे थे उनसे अब छुटकारा मिल जायेगा, लेकिन भाजपा ने पहले से ही एनआरसी पर अपना साम्‍प्रदायिक और विभाजनकारी एजेण्‍डा आगे कर दिया है. और अब, भाजपा की दिलचस्‍पी इसे साम्‍प्रदायिक मंशा से लाये गये नागरिकता कानून में संशोधन के प्रस्‍ताव से जोड़ कर पूरे देश में बहिष्‍करण और भेदभाव बढ़ाने के लिए इस्‍तेमाल करने की है. ऐसे मंसूबों को रोकने और खारिज करने के लिए सभी लोकतंत्र पसंद भारतीयों को एकजुट होना होगा.

वायरल हो रहा है झारखंड सरकार का फर्जी पत्र

रांची। झारखंड सरकार के जन संपर्क विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर आज एक फर्जी पत्र वायरल कर जनता को गुमराह करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के खंडेलवाल के नाम से जारी एक पत्र, जिसमें झारखंड सरकार के अधीनस्थ कर्मियों के सेवाकाल को 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष किए जाने का उल्लेख है, एक फर्जी (fake letter) पत्र है। कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इस प्रकार का कोई पत्र निर्गत नहीं किया है। विभाग ने आज इस आशय की जानकारी दी है।
आम लोगों, सरकारी कर्मियों और अन्य जो  इससे प्रभावित होते हों, को यह आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट किया जाता है कि यह एक आधारहीन, फर्जी, जाली पत्र (Fake letter) है।

पलामू प्रमंडल की महिलाओं को दिया गया निःशुल्क अतिरिक्त रिफिल


उज्ज्वला दीदी उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम रघुवर दास
=================
107.559 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
====================

2014 में पलामू प्रमण्डल के केवल 13.60 प्रतिशत परिवार में LPG कनेक्शन वहीं 2019 में 78.52 प्रतिशत परिवार में LPG कनेक्शन

====================
उज्ज्वला योजना से सरकार की नीयत व नीति का पता चलता है

---जेपी नड्डा, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
=================
झारखण्ड सरकार संवेदनशील समर्पित सरकार

---अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री
==================


मेदिनीनगर/पलामू। 2014 से पहले झारखण्ड समेत पूरे देश में LPG कनेक्शन को लेकर परेशानी थी। अब 2019 के परिप्रेक्ष्य में देखें तो स्थिति में बदलाव नजर आएगा। 2014 से पूर्व झारखण्ड में करीब 16 लाख 80 हजार LPG कनेक्शन था। 2019 में यह बढ़कर 55 लाख 40 हजार हो गया। 2014 में पलामू प्रमण्डल के केवल 13.60 प्रतिशत परिवार में LPG कनेक्शन वही 2019 में 78.52 प्रतिशत परिवार में LPG कनेक्शन हो गया। इस परिवर्तन में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का महत्वपूर्ण योगदान है। इस योजना ने राज्य के गरीबों तक LPG की पहुंच बना उनके रसोई घर को धुआं मुक्त बना दिया। यह यात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है क्योंकि हमें अभी और 10 लाख परिवार तक LPG सिलिंडर और चूल्हा पहुंचाना है। मुझे इस बात की खुशी है कि अब सरकार अकेले LPG कनेक्शन पहुंचाने का कार्य नहीं करेगी, बल्कि राज्य व पलामू की 773 उज्ज्वला दीदियां भी घर घर को LPG से आच्छादित करने में अपनी महती भूमिका निभाएंगी। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने मेदिनीनगर में आयोजित उज्ज्वला दीदी सह अतिरिक्त रिफिल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा।

केंद्र सरकार सिलिंडर दे रही है तो राज्य सरकार चूल्हा और दो रिफिल निःशुल्क दे रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि नया भारत, नया झारखण्ड तभी बनेगा जब राज्य और देश की नारी शक्ति सशक्त होंगी। इस शक्ति की पुंज को हमें राज्य की शक्ति बनाना है। केंद्र सरकार ने नारी शक्ति को सशक्त करने के लिए LPG सिलिंडर उज्ज्वला योजना के तहत प्रदान किया। केंद्र सरकार के इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार चूल्हा और दो रिफिल निःशुल्क दे रही है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह सहायक होगा। सखी मंडल के माध्यम से सरकार महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान कर रही है। 2 लाख सखी मंडल के माध्यम से महिलाएं खुद सबल बनते हुए दूसरों को भी प्रेरणा प्रदान कर रहीं हैं। आज पलामू की 60 सखी मंडल के बीच वितरित किया गया 7 करोड़ रुपये का चेक उनकी प्रगति को आगे बढ़ाएगा।

युवा शक्ति, किसान शक्ति और महिला शक्ति के साथ हम आगे बढ़ रहें हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शक्ति, किसान शक्ति, महिला शक्ति के साथ झारखंड आगे बढ़ रहा है। यूएनडीपी की रिपोर्ट बता रही है कि हम तेजी से गरीबी रेखा से निकल रहे हैं। युवाओं को सशक्त करने के लिए स्थानीय नीति लागू की गई। ताकि तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को पूरी प्राथमिकता मिले। राज्य सरकार सरकारी और निजी क्षेत्र में युवाओं का नियोजन लगातार कर रही है। यह सब उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर करने के लिए किया जा रहा है।

सुखाड़ से जल्द मिलेगी मुक्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि पलामू को सुखाड जैसे अभिशाप से मुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। मंडल डैम, सोन नदी में निर्मित हो रही योजना आगामी वर्षों में तैयार होगी इसके बनने से पलामू को सुखाड़ से निजात मिलेगा। इस निमित वर्तमान सरकार प्रयास कर रही है।

सरकार की नीयत और नीति का पता चलता है

सांसद सह पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अपने आप में अनोखा है, इससे सरकार की नीयत और नीति का पता चलता है। पहले गैस सिलेंडर पर राजनीति होती थी। लेकिन 2014 के बाद 2019 में हम गर्व से कह सकते हैं कि उस स्थिति में बदलाव आया है। पूरे देश में उज्ज्वला योजना के तहत LPG कनेक्शन लेने वालों की संख्या 8 करोड़ हो गई। झारखण्ड सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा और दूसरा रिफिल भी देने का काम कर रही है। यह सराहनीय है। पूरे राज्य में सबसे अधिक उज्ज्वला योजना का लाभ पलामू की जनता को मिला है। यह 90 प्रतिशत के करीब है। अब बचे हुए 10 प्रतिशत तक उज्ज्वला दीदियां LPG कनेक्शन पहुंचाएंगी, जो जीवन जीने की सरलता प्रदान करेगा।

सरकार ने LPG लेने की राह को आसान बना दिया

केंद्रीय मंत्री, जनजातीय मामले विभाग श्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पूरे देश में उज्ज्वला योजना के माध्यम से धुआं रहित ईंधन प्रदान किया जा रहा है। झारखण्ड में वर्तमान सरकार उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा और अतिरिक्त रिफिल भी दे रही है। यह एक संवेदनशील और समर्पित सरकार के कार्यप्रणाली को प्रतिबिंबित करता है। वर्तमान केंद्र व झारखण्ड सरकार ने LPG कनेक्शन लेने की राह को सरल बना दिया है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम, विधायक श्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक श्री भानुप्रताप शाही, विधायक श्री आलोक चौरसिया, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष श्री राकेश प्रसाद, उज्ज्वला दीदियां और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

पलामू प्रमंडल में यह रहा खास:-

★25,200 नए लाभुकों को मिला उज्ज्वला योजना का लाभ

★10,600 लाभुकों को मिला निःशुल्क दूसरा LPG रिफिल का लाभ

★7,700 बच्चियों को मिला सुकन्या योजना का प्रमाणपत्र

★प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत 14 हजार लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश
★टाना भगतों के बीच निःशुल्क गाय का वितरण
★JSLPS के तहत 60 सखी मंडल के बीच ₹ 7 करोड़ 7 लाख की राशि का वितरण

लड्डू गोपाल को माथे पर रख महिलाओं ने किया नृत्य

राधाकृष्ण मंदिर में मना श्रीकृष्ण का छठी समारोह

हजारीबाग। श्री कृष्ण के छठी समारोह के अवसर पर मेन रोड बाॅडम बाजार ग्वालटोली मथुरानगर स्थित राधाकृष्ण, हनुमान एवं शिव परिवार मंदिर में धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने लड्डू गोपाल को अपने सर पर रखकर नृत्य किया और श्रीकृष्ण के गीतों पर झूमते रहे। इस अवसर पर प्रसाद का वितरण किया गया। इसके पूर्व कृष्ण जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाया गया, जिसमें जागरण का आयोजन किया गया। वहीं छठी के अवसर पर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में मुहल्लेवासी शामिल हुए। छठी समारोह में उर्मिला देवी, भूषण देवी, शीला देवी, कमला देवी, बीणा ठाकुर, उमा वर्मा, गिरजा देवी सरोज वर्मा, सदी मुखर्जी, संध्या सोनी, पूनम देवी, कमल देवी, कैलाश यादव, अविनाश वर्मा, मुन्ना सिंह यदुवंशी, राजेश यादव, कुणाल यादव, राज, अरूण वर्मा, सुमन वर्मा, वरूण यादव, अजय बाबा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने किया वृक्षारोपण


चक्रधरपुर। पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कैम्प कार्यालय परिसर में विभाग के अभियंता प्रमुख रासबिहारी सिंह ने वृक्षारोपण किया इस अवसर पर उन्होने ने कहा कि वृक्ष हमारी धरोहर हैं इसलिए हमें वृक्षारोपन कर जीवन  को भी हरा भरा रखना हमारा दायित्व है इस मौके पर  अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार चौधरी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग होने के साथ साथ पर्यावरण का साधन हैं अतः वृक्षारोपन कर हमें इसे संवारा चाहिए वहीं सहायक अभियंता शशि शेखर मिश्रा ने कहा कि वृक्ष की परोपकारिता व हमारे जीवन की समुचित देखभाल करने के लिए वृक्ष की नितांत आवश्यकता है इसलिए इसे संतान की संज्ञा दी गई है
वृक्ष लगाएँ जीवन बचाएँ

चाईबासा आयुक्त विजय कुमार सिंह को दिया फेयरवेल


विनय मिश्रा
चाईबासा। आयुक्त कार्यालय चाईबासा में प्रमंडलीय आयुक्त विजय कुमार सिंह के अंतिम कार्य दिवस के उपलक्ष्य पर आयुक्त कार्यालय के सभी पदाधिकारियों तथा कर्मियों के द्वारा उन्हें सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। ज्ञात हो कि प्रमंडलीय आयुक्त विजय कुमार सिंह का आज अंतिम कार्य दिवस था। जिसके उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन कर पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा उनके द्वारा प्रमंडल में किए गए कार्य को याद करते हुए उन्हें धन्यवाद एवं नमन किया गया। प्रमंडलीय उपनिदेशक जनसंपर्क क्षेत्र श्री शंकर राम के द्वारा भी पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया एवं स्वस्थ रहने की कामना की गई।
मौके पर आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मचारी, अनुसेवक सहित अन्य उपस्थित थे। पश्चिम सिंहभूम जिला कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि इनके कार्यकाल को हमेशा याद किया जायेगा । इनका अपनत्व और स्नेह हमारे लिए उर्जा का काम करेगा।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक

विनय मिश्रा

चाईबासा। पुनर्गठित दिशा समिति की प्रथम बैठक आज जिला समाहरणालय सभागार में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जनजातीय मामले, भारत सरकार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सिंहभूम लोकसभा की सांसद  गीता कोड़ा, जिले के सभी विधायक, जिला परिषद अध्यक्षा, जिला उपायुक्त  अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक  इंद्रजीत माहथा, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, दोनों नगर परिषद अध्यक्ष, सभी प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख सहित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भाग लिया।
बैठक में देश के आकांक्षी जिलों में शामिल इस जिला में विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित विकास कार्यों की समीक्षा एवं क्रियान्वित लाभकारी योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। इसके साथ ही भारत सरकार के द्वारा तय मानकों का पालन करते हुए जिले को आकांक्षी जिला की सूची से बाहर निकालने एवं सुनियोजित ढंग से विकास कार्यों के संचालन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई।
आज आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में मनरेगा, ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल कार्यक्रम, ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा, रोजगार सृजन कार्यक्रम, लघु सिंचाई योजना, कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, समेकित बिजली विकास योजना, फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना से संबंधित मुख्य एजेंडा पर चर्चा की गई।
बैठक के उपरांत केंद्रीय मंत्री के द्वारा सदर अस्पताल परिसर में एक्सरे सेंटर का लोकार्पण एवं अस्पताल परिसर में निर्मित एएनएम कौशल महाविद्यालय के साथ ही पूरे परिसर का भी भ्रमण किया गया। इसके साथ ही आदर्श विद्यालय में उत्क्रमित नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय का निरीक्षण भी केंद्रीय मंत्री के द्वारा किया गया। उक्त दोनों निरीक्षण के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति देखने को मिल रही है जो सराहनीय है। इन विकास कार्यों को देख कर केंद्रीय मंत्री प्रसंन्न नजर आए।

सीनियर डीईएनएम को सौंपा 15 सूत्री मांगपत्र


चक्रधरपुर। सातवें पे कमीशन के बंचिग बेनिफिट स्ट्रक्चर को सुधार करने सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय सहायक महामंत्री चांद मोहम्मद के नेतृत्व में15 सूत्री माँग पत्र सीनियर  डीईएएनअनूप पटेल को सौंपा ।चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत कर्मचारियों को पुराने ग्रेड  पे रिस्ट्रक्चरिंग में संशोधन करने ट्रैक मेंटेनर को जोनल ट्रांसफर के लिए आवेदन कर चुके हैं उन कर्मचारियों को जल्द छोड़ने अट्ठारह सौ ,उनीस सौ ग्रेड पे वाले ट्रेकमेंटरो का मानसिक तनाव देखकर चौकीदार का कार्य करवाया जा रहा है। जिसे तत्काल रोकी जाए और 2400 ग्रेड पे वाले कर्मचारियों से चौकीदार का कार्य कराया जाए। कर्मचारियों को 1 दिन के अवकाश के लिए पी डब्ल्यूआई के पास भेजा जा रहा है जिसे तत्काल रोक लगाकर मेट को 6 दिन की अवकाश देने की अनुमति दी जाए।महिला ट्रैकमैन को कैडर चेंज करके दूसरे वीभाग में नियुक्त की जाए।सभी सेक्शन में रेन कोर्ट ,विंटर जैकेट व संरक्षा के दृष्टीकोण से दो किलोमीटर पेट्रोलिंग की अनुमति दी जाए।मांग पत्र सौंपते समय मौके पर ट्रेकमेंटर राष्ट्रीय सहायक महा मंत्री चाँद मोहम्मद, जोनल अध्यक्ष राम ध्यान प्रशाद, रविराज ,सुनील कुमार, नितेश कुमार आदि शामिल थे।

सांसद गीता कोड़ा ने जीत पर कोमोलिका बारी को दी बधाई



चाईबासा। सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने कोमोलिका बारी को बधाई दी है. श्रीमती कोड़ा ने बधाई देते हुए कहा कि स्पेन में आयोजित वर्ल्ड यूथ आर्चरी चैंपियनशिप के महिला एकल कैडेट रिकर्व वर्ग में भारत की कोमोलिका बारी ने स्वर्ण पदक जीत लिया. फाइनल मुकाबले में कोमोलिका ने जापान की वाका सोदोका को 7-3 से हरा कैडेट वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. कोमोलिका को बहुत बधाई, उन्होंने देश का नाम रौशन किया तथा कोल्हान का मान बढ़ाया .
मौके पर त्रिशानु राय , सुरा बिरुली , विकास वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।

सड़क निर्माण को लेकर सांसद ने की उपायुक्त से मुलाकात



चाईबासा। उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम से मिलकर सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने दिरीबुरु टंकिसाई आदि क्षेत्रों  के ग्रामीणों  की सड़क की  समस्याओं को देखते हुए जामदा से दिरीबुरु , टंकिसाई तक सड़क निर्माण  की मांग की, दिरीबुरु टंकिसाई आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों को बरसात के मौसम में आवागमन में  काफी कठिनाई  का सामना  करना पड़ रहा था और सांसद श्रीमती कोड़ा  ने गोईलकेरा के सारुगाडा पंचायत के शिक्षा विभाग  और  खाद्य  आपूर्ति विभाग को गोईलकेरा  प्रखंड में  स्थानांतरित करने की मांग की ।सारुगाडा पंचायत  के शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग का कार्य गुदड़ी  प्रखंड से ही हो रहा है,  जबकी  सारुगाडा पंचायत के बाकी सभी  विभाग  का कार्य गोईलकेरा प्रखंड में शामिल  है, जिससे  वहां के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए  उपायुक्त , पश्चिमी सिंहभूम से सांसद श्रीमती कोड़ा ने सारुगाडा पंचायत के शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग को गोईलकेरा प्रखंड में स्थानांतरित करने की मांग रखी ।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

विश्वस्थलीय स्मारक बनेगी चौकाहातू की मेगालिथ साइट हड़गड़ीः डा. डीके तिवारी

ट्राइबल अफेयर से जुड़े मसलों पर राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

आर्चरी के विकास के लिए खर्च होंगे 10 करोड़
===================
रांची। मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने आदिवासी संस्कृति और परम्परा से जुड़े स्थलों को विकसित करने पर जोर देते हुए राज्य के मेगालिथ साइटों के उन्नयन में प्राकृतिक तरीके अपनाने पर बल दिया है। उन्होंने रांची जिले के सोनाहातू प्रखंड स्थित चौकाहातू गांव में दो हजार साल पुराने मेगालिथ साइट (हड़गड़ी) को विश्वस्तरीय स्मारक स्थल (बोन आर्ट) के रूप में सुसज्जित करने का निर्देश अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को दिया है। वे झारखंड मंत्रालय में ट्राइबल अफेयर से जुड़े मसलों पर राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में बोल रहे थे।

अद्भुत लैंडस्केप है चौकाहातू का

मुख्य सचिव ने चौकाहातू में गोल पत्थरों से अच्छादित बड़े भू-भाग की तस्वीरों को देख कहा कि अगर ऐसा स्थान विदेशों में होता, तो वहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती। इस अद्भुत लैंडस्केप का विकास कर पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की। निर्देश दिया कि इस राशि से वहां के पत्थरों का अधिकाधिक उपयोग कर शेड का निर्माण करें। उन्होंने स्टाइलिस साइनेज लगाकर साइट का डिटेल डिसप्ले करने तथा नदी की ओर से ग्रीन फेंसिंग कराने का भी निर्देश दिया।

साहेबगंज को टूरिस्ट हब बनाएं

मुख्य सचिव ने वाटरवे टूरिज्म के साथ स्थलीय पर्यटन को जोड़कर साहेबगंज को टूरिस्ट हब के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव बनाने का निर्देश पर्यटन विभाग को दिया है। उन्होंने कहा कि गंगा में चल रहे क्रूज से काफी संख्या में विदेशी पर्यटक पर्यटन कर रहे हैं। उन्हें साहेबगंज में फैले प्राकृतिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों सहित इलाके की जनजातीय रहन-सहन से जोड़कर आकर्षित किया जा सकता है। गंगा में चल रहे क्रूज का पांच-छह घंटे ठहराव साहेबगंज में कर उसके पर्यटकों को हम आकर्षक पैकेज टूर का हिस्सा बना सकते हैं। इससे उस इलाके की प्रसिद्धी जहां देश-विदेश में फैलेगी, वहीं स्थानीय रोजगार के भी नये अवसर पैदा होंगे।

आर्चरी के विकास के लिए खर्च होंगे 10 करोड़

मुख्य सचिव ने राज्य में आर्चरी के क्षेत्र में लगातार बेहतर कर रहे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश खेल-कूद विभाग को दिया है। इसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। वहीं सरायकेला में इनडोर स्टेडियम के निर्माण तथा होटवार में खेलों का प्रशिक्षण ले रहे एक हजार आदिवासी बच्चों के रहने के लिए हॉस्टल निर्माण की भी स्वीकृति दी।

झालकोफेड के निलंबित एमडी पर विभागीय कार्रवाई करें

वन धन विकास के कार्यक्रम के पांच करोड़ रुपये निर्देश के बावजूद अन्य विभागों को हस्तांतरित नहीं करने के मसले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने झालकोफेड के निलंबित एमडी पर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने वन धन विकास कार्यक्रम के तहत वनोत्पाद पर अधारित आदिवासियों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर बल देते हुए इसके लिए एक माह के भीतर स्पष्ट विजनेस प्लान बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बंधन केंद्रों और उससे जुड़े स्वंय सहायता समूहों को प्रत्साहित करने के साथ लघु वनोत्पादों के संग्रह और बिक्रय की प्रक्रिया को भी सहज बनाएं। इस कार्य के लिए 9.75 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।

बैठक में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक कल्याण सचिव श्रीमती हिमानी पांडे, पर्यटन सचिव श्री राहुल शर्मा, कृषि सचिव श्रीमती पूजा सिंघल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्य सचिव ने कैंपा पर राज्यस्तरीय समन्वय समिति की बैठक की


वन के विस्तार में अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाए


रांची। मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने झारखंड मंत्रालय में कैंपा ( कॉपेंनसेंटरी एफॉरेस्ट्रेशन फंड मैनेजमेंट प्लानिंग ऑथोरिटी) की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में समीक्षा करते हुए वन विभाग को निर्देश दिया है कि वे जंगलों में अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि इससे जहां आनेवाले समय में वन अधारित लोगों को फलों के रूप में आर्थिक लाभ होगा, वहीं वे इन पौधों को जलावन आदि के लिए काटने के बजाय संरक्षित करेंगे। इससे इको सिस्टम मजबूत होगा तथा इन पौधों के पेड़ बनने पर रखवाली का अतिरिक्त दबाव भी नहीं होगा। इमारती पौधे की जगह फलदार पौधे के बढ़ने की प्रक्रिया थोड़ी धीमी जरूर होती है। अभी तक वन विभाग लगभग नगण्य फलदार वृक्ष लगाता है। मुख्य सचिव ने यह निर्देश दिया कि तत्काल कुल पौधारोपण का 20 प्रतिशत व आगे 50 प्रतिशत तक फलदार वृक्ष लगाएं।


सरकारी विभागों को निःशुल्क में मुहैया कराएं पौधे

मुख्य सचिव ने राज्य में पौधरोपण की गति को तेज करने पर बल देते हुए निर्देश दिया कि वन विभाग राज्य सरकार के विभागों को अधिकाधिक पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए उन्हें निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराए। अभी तक वन विभाग पांच रुपये के टोकन मनी पर एक पौधे उपलब्ध कराता रहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग जहां वाटरशेड बना रहा है वहां वे पौधरोपण कराएं। इससे मिट्टी का कटाव रूकेगा तथा जल संरक्षण भी होगा।

वनों की मैपिंग कराए

मुख्य सचिव ने वन क्षेत्र की मैपिंग कराने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे पता रहेगा कि वन विभाग की एक-एक इंच जमीन कहां और कितनी है। वन विभाग को अन्य विभागों से तालमेल कर पौधरोपण और जल संरक्षण पर बल देते हुए निर्देश दिया कि यह काम सिनर्जी के तहत करें।

वन विकास के लिए केंद्र से मिले 4,158 करोड़

कैंपा के तहत वन विकास के लिए झारखंड को इस बार 4,158 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। यह पूरे देश में झारखंड को मिलनेवाली चौथी बड़ी राशि है। सबसे अधिक ओडिशा को राशि मिली है। मुख्य सचिव ने वन विभाग को इस राशि के अधिकाधिक सदुपयोग पर बल देते हुए कहा कि यह राज्य के लिए शुक्ल पक्ष जैसा है। इस राशि से वन प्रदेश झारखंड के जंगल को और सघन किया जा सकता है।

पद्मश्री यमुना कुजूर ने साझा किए अनुभव

बैठक में पर्यावरण के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित यमुना कुजूर ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने राज्य में वनों के संरक्षण और विकास पर संतोष जताते हुए हाथियों से जान-माल की क्षति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने राज्य सरकार से हाथियों से सुरक्षा पर फोकस करने पर बल दिया। मुख्य सचिव ने मौके पर वन विभाग को निर्देश दिया कि वे दलमा के इलाके से पश्चिम बंगाल जानेवाले हाथियों के लिए सुरक्षित करिडोर बनाएं। इसके लिए उन्होंने नेशनल हाइवे पर हाथियों के आवागमन को अवरुद्ध करने के लिए ओवर पास और अंडर पास करिडोर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वन विभाग अपनी लीडरशिप में इसे अंजाम दे तथा इसके लिए एनएचआई से अनुमति लेने का प्रस्ताव तैयार करे।

बैठक में वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री इंदु शेखर चतुर्वेदी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री के के खंडेलवाल, ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव श्री अविनाश कुमार, वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

भादी अमावस्या पर खाटुवाले को कराया गया महास्नान



श्रद्धालुओं का लगा ताता हरमू रोड निज मंदिर खाटु श्याम जी में


रांची। भादी अमावस्या के पावन अवसर पर 30 अगस्त,शुक्रवार को प्रातः काल में लखदातार खाटुवाले श्री श्याम प्रभु को महास्नान कराया गया।
प्रातः मंगला आरती उपरांत दरबार को शुद्धता पूर्वक सफाई मंदिर के सेवादारों द्वारा किया गया।
बाबा को गंगा जल, दूध, दही,शहद आदि के महामिश्रण से स्नान श्री गोपाल मुरारका,अशोक लडिया ने श्रद्धाभाव से कराया।
खाटु वाले को नवीन वस्त्र बागां पहना एवं गजरों से भव्य श्रृंगार किया।
रंग बिरंगे फूलों से निर्मित गजरों में बाबा भक्तों का मन मोह रहे थे।
भादी अमावस्या के कारण दरबार में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अन्य दिनों की अपेक्षा अत्यधिक रही।
भक्त बाबा के श्रृंगार के समय लगातार श्री श्याम मंत्र का उचार करते रहे।
प्रतिदिन होने वाली श्रृंगार आरती नियमित समय से उपस्थिति श्रद्धालुगणो के साथ किया गया।
बाबा को फल,मेवा का भोग अर्पित किया गया।
सभी भक्तों ने अपने अपने परिवारजनों के लिए मंगल कामना किया।
उपस्थिति श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण सर्वश्री कृष्ण कुमार अग्रवाल,रतन सिघानिया,कमल लोहिया,प्रवीण अग्रवाल,रोहित अग्रवाल,रितिक बंका ने किया।

न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार के निधन पर पर अजय मारु ने शोक जताया



रांची। राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारु ने झारखण्ड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री मारु ने अपने शोक सन्देश में कहा कि उनकी विद्ध्वता एवं विलशन प्रतिभा का परिणाम रहा कि वह उच्च न्यायालय में अधिवक्ता से इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायधीश तक पहुंचे और फिर झारखण्ड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश के पद नियुक्ति के बाद कुछ वर्षों में उनका स्तान्तरण इलाहाबाद किया गया।
श्री मारु ने कहा की झारखण्ड सरकार में विधि सचिव रहते हुए न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार ने कई बड़े कदम उठायें एवं न्यायिक व्यवस्था को एक नै दिशा दी।

श्री मारु ने कहा की न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार एक सरल एवं मृदु भाषी न्यायविद थे। उन्होंने कहा की न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार  के निधन से न्यायिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।

मायुमो महिला समर्पण का दो दिवसीय दिवाली मेला 15-16 अक्टूबर को



रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा दो  दिवसीय दिवाली मेला का आयोजन अग्रसेन  भवन  में किया जा रहा है  | यह मेला 15 और  16 अक्टूबर चलेगा   | जिसका पोस्टर रिलीज़  किया गया  | अध्यक्ष मीनू अग्रवाल जी का कहना है दिवाली मेला का मुख्य उद्देश्य है महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाना महिलाओं को एक मंच प्रदान करना | स्वरोजगार के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना | आमदनी के साथ साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था करना भी है  | सचिव मनीषा पोद्दार जी का कहना है  इसके माध्यम से पारिवारिक वातावरण एवं सामाजिक उद्यमियों के कार्य और उनका उत्पादन का प्रचार करना भी है | इसमें रांची धनबाद मुंबई कोलकाता बोकारो राजस्थान गुजरात सहित विभिन्न  प्रांत से महिला उद्यमि हिस्सा ले रही है |  दिवाली मेला की संयोजिका विनीता बिहानी,  सरिता बथवाल,  रंजू मालपानी, ऋतू पोद्दार का कहना है इस मेले में 60 स्टाल लगेंगे | जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है | यह मेला दिवाली को देखते हुए लगाया जा रहा है  | इस मेले में मुख्य रूप से  दिवाली में घर सजाने के लिए दीये,   तोरण,  बांदरवाल,   तरह तरह की लाइट्स , के साथ डिजाइनर कुर्ती, साड़ी, डिज़ाइनर ज्वेलरी, हेर्बल प्रोडक्ट,  ठाकुर जी, गणेश जी लष्मीजी  के पोशाक के  साथ अन्य जरूरत की सामग्री मिलेगी |
 इस मौके पर अध्यक्ष मीनू अग्रवाल सचिव मनीषा पोद्दार कोषाध्यक्ष सुनीता मित्तल कार्यक्रम की संयोजिका विनीता बिहानी  सरिता  बथवाल रंजू मालपानी सहित रश्मि मालपानी,  सुनीता अग्रवाल,  सविता शर्मा, कविता सोमानी, शीतल मुरारका,  मनीषा लोहिआ, अनु पोद्दार, अन्य सदस्य मौजूद थी |

जस्टिस हरिश्चंद्र मिश्रा बने झारखंड हाई कोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस.



रांची। जस्टिस हरिश्चंद्र मिश्रा को झारखंड हाई कोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया है। उच्‍च न्‍यायालय के वरीयतम न्यायाधीश अब आगे से मुख्य न्यायाधीश कार्यालय का कामकाज देखेंगे।शुक्रवार को हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार के निधन के बाद जस्टिस मिश्रा को यह जिम्‍मेवारी दी गई है।

टीम किशोर ने की पदयात्रा, शतप्रतिशत मतदान करने की अपील


हर कदम साथ हरदम का किया वादा

रांची। झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम किशोर मंत्री ने शुक्रवार को अपर बाजार के रंगरेज गली, पेपर मार्केट,जैनमंदिर लेन, सुरेश बाबू स्ट्रीट, रणधीर प्रसाद स्ट्रीट, जे.जे.रोड, कार्टसराय रोड, बारूद दुकान चौक, दाल पट्टी, वेस्ट मार्केट रोड, नार्थ मार्केट, ईस्ट मार्केट रोड, मारवाड़ी टोला व पुस्तक पथ लेन में पदयात्रा की।

इस दौरान सभी टीम किशोर सदस्यो ने बढ़ चढ़ कर शतप्रतिशत मतदान करने का व्यापारियों से अपील किया एवं व्यवसाइयों से कहा कि यह पदयात्रा विकास का आह्वान है।

किशोर मंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इसबार हमारी टीम जीत कर आयेगी। आपसब व्यापारी एकता जिंदाबाद संग चले परिवर्तन की ओर,टीम किशोर का नारा बुलंद कर व्यापार व उद्योग जगत को मजबूती प्रदान करें। टीम किशोर फिजूलखर्ची  में रोकथाम कर,जनमत से इस महान संगठन में दुगुनिउर्जा से कार्य करेंगे एवम हमारा प्रयाश हरकदम साथ हरदम से चैंबर की दशा दिशा बदलेंगे।निर्दलीय सदस्य आनंद जालान को टीम किशोर पूर्ण समर्थन दे रही है।
इस पदयात्रा में अमित शर्मा, अर्पित जैन, दीपेश निराला, किशोर मंत्री, प्रकाश हेतमसरिया, डॉ रमेश बजाज, संदीप कु अग्रवाल, विनय छापरिया,  आदित्य मलहोत्रा, अमरेंद्र कु सिन्हा, अनिल कुमार, अरुण कु गुप्ता, ब्रजेश कुमार, जुवीन ठक्कर, आर.डी. सिंह, संजीत श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, शैलेन्द्र कुमार सुमन, बिनोद कुमार, शिव कुमार परासर सहित कई समर्थक शामिल थे।

निशा कुमारी भगत बनीं युवा जदयू की राष्ट्रीय सचिव


रांची। युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार जी के द्वारा निशा कुमारी भगत को युवा जदयू का राष्ट्रीय सचिव मंनोनित किया गया। श्री कुमार ने उन्हें निर्देशित किया कि वह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सिद्धांत, विचारों एवं आदर्शों को झारखण्ड के आम जन मानस तक पहुंचाने का कार्य करें साथ ही संगठन को मजबूत करने की दिशा में पहल करें।

उनके मनोनयन पर झारखण्ड युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री निर्मल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार जी ने झारखंड की बेटी का मान बढ़ाया है, हम उनके आभारी है।

बधाई देने वालों में - कौशल सिंह, राणा प्रताप सिंह, देवनाथ सिंह, बिट्टू दुबे,  ममता कुमारी, सुजीत कुमार, दिनेश गोराई, एवं अन्य।

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एचईसी ने संत थॉमस के छात्रों की निकाली रैली



रांची। एचईसी प्रबंधन की ओर से 16 अगस्त को 16 अगस्त से 31 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। भारत सरकार के निर्देश पर आयोजित इस पखवाड़ा के क्रम में आज दिनांक 30 अगस्त को संत थॉमस स्कूल, धुर्वा ने एचईसी प्रबंधन के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर स्वच्छता अभियान की धार को और तेज करते हुए स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थियों को स्वच्छता संबंधित रैली के लिए अनुमति प्रदान किया। संत थॉमस स्कूल के छात्रों द्वारा स्वच्छता से संबंधित विभिन्न हैंड बोर्ड एवं स्लोगन का निर्माण किया गया था जिसके साथ वे रैली में सम्मलित हुए। यह रैली सेक्टर-4 एवं एचईसी के नगर परिसर में नगर-वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए एचईसी वेलनेस सेन्टर में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। इस अवसर पर संत थॉमस स्कूल, धुर्वा की उप प्रधानाचार्या सोनी मैथ्यू अब्रहम एवं अध्यापकगण तथा एचईसी के चिकित्सा प्रभारी डा0 सी.एन. मुखर्जी एवं अन्य डॉक्टरों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात स्कूल के छा़त्रों द्वारा औषधीय गुणों से युक्त वृक्षों का रोपण भी किया गया। इसके साथ ही संत स्कूल द्वारा स्वच्छता अभियान में सहयोग करते हुए एचईसी वेलनेस सेन्टर को दो डस्टबीन भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा नगर परिसर क्षेत्र एवं एचईसी वेलनेस सेन्टर में स्वच्छता संबंधी अभिभाषण भी दिया गया जिसमें कक्षा दस सीकी झनक जयसवाल, कृतार्थ शुभम् एवं मानस दीप्त का विशेष योगदान रहा। 
इस अवसर पर एचईसी प्रबंधन की ओर से कार्मिक अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, आशीष सिंह तथा वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्रों एवं अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे। उपरोक्त कार्यक्रम का संयोजन एचईसी प्रबंधन के संतोष कुमार मिश्रा एवं संत थॉमस स्कूल की अध्यापिका सविता नेहरु द्वारा किया गया।

शनि मंदिर में भादो अमावश्या पर विशेष पूजा, भव्य जागरण



रांची। 30 अगस्त को पहाड़ी मंदिर स्थित श्री शनिदेव मंदिर में भादवी अमावश्या के शुभ अवसर पर श्री शनिदेव महाराज जी का भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योत, अखंड आरती, नवग्रहण हवन, भोगलगा महाप्रसाद ,महाभंडारा एवं श्री शनिदेव महाराज पर आधारित भव्य जागरण का आयोजन मंदिर मुख्य पुजारी केशर देव जी महाराज की देखरेख में धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। इस पूजन समारोह में हजारों हजार की संख्या में भक्तगणों ने शामिल होकर श्री शनिदेव बाबा का पुजन किया। इस महोत्सव को सफल बनाने में अमित शर्मा, प्रकाश शर्मा, रोहित शर्मा,नीलम शर्मा अनिल चौधरी,कमला चौधरी, शिव किशोर शर्मा, रंजीत सिंह,मिठ्ठु शर्मा,सोनू शर्मा, बबलू घोष, संजीत चौधरी, दीपक प्रजापति, सिद्धार्थ साहु,जितेन्द्र कुमार सहित सैंकड़ों लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्टील अथॉरिटी की 47 वीं वार्षिक आमसभा आयोजित



वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 5% का लाभांश घोषित 

रांची। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेलकी आज आयोजित 47वीं वार्षिक आमसभा में सेल अध्यक्ष, अनिल कुमार चौधरी ने कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 कंपनी के कायाकल्प का साल रहा। उन्होंने आगे कहा, “सेल ने वित्त वर्ष 2018-19 में 2179 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ (कर-पश्चात लाभ) दर्ज किया है। कंपनी पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में 482 करोड़ रूपये के घाटे में थी। समेकित आधार परवित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने 2349 करोड़ रुपये (कर पश्चात) का लाभ दर्ज किया, जबकि कंपनी वित्त वर्ष 2017-18 में समेकित आधार पर 281 करोड़ रुपये के घाटे में थी। कंपनी द्वारा किए गए ठोस उपायों और रणनीतिक पहलों का परिणाम वित्त वर्ष 2018-19 के 10,283 करोड़ रुपये के बेहतर EBITDA के रूप में दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2017-18 के 5,184 करोड़ रुपये का करीब दुगना है। इस वार्षिक आमसभा के दौरान सेल ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 5% का लाभांश घोषित किया है
कंपनी द्वारा वित्तीय निष्पादन में सुधार प्रचालन से जुड़े क्षेत्रों में बेहतर निष्पादन पर आधारित रहा, जिसमें कुछ इस प्रकार हैं:
• सेलेबल स्टील उत्पादन (विक्रेय इस्पात उत्पादन) में 7% वृद्धि
• वित्त वर्ष 2018-19 में पिछले वित्त वर्ष के मुक़ाबले 16% वृद्धि के साथ 66,267 करोड़ रुपये का सेल्स टर्नओवर (विक्रेय कारोबार)
cont...
• वित्त वर्ष 2018-19 में पिछले वित्त वर्ष के मुक़ाबले 8% वृद्धि के साथ प्रचालन क्षमता में सुधार दर्ज, जिससे concast route से उच्च उत्पादन हुआ।
• बेहतर प्रोडक्ट मिक्स
• कोक दर में कमी (जो वित्त वर्ष 2018-19 पहली छमाही के मुकाबले दूसरी छमाही में 3% बेहतर रही)

सेल द्वारा विशेष रूप वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी छमाही के दौरान किए गए विभिन्न पहलों से हॉट मेटलक्रूड स्टील और सेलेबल स्टील के उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई। वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी छमाही में पहली छमाही के मुक़ाबले, हॉट मेटलक्रूड स्टील और सेलेबल स्टील में क्रमश: 12%, 13% और 10% की वृद्धि दर्ज की गई। इस अवधि के दौरानपहली छमाही के मुक़ाबले दूसरी छमाही में लांग रेल उत्पादन में 28% की बढ़ोत्तरी के साथ यूटीएस-90 रेल के उत्पादन में 35 की वृद्धि दर्ज की गई।
इस अवसर परसेल अध्यक्ष श्री चौधरी ने आगे कहा कि सेल ने रक्षारेलवेइन्फ्रास्ट्रक्चरस्पेसपावरमैन्युफैक्चरिंग आदि क्षेत्रों में देश की हर बड़ी राष्ट्रीय बुनियादी परियोजना के साथ खुद को जोड़ा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान स्टैचू ऑफ यूनिटी (दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा) सहित बोगीबील ब्रिज (भारत का सबसे लंबा रेल-सड़क पुल)किशनगंगा और तुइरियल हाइड्रो प्रोजेक्ट्सईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं के लिए स्टील की आपूर्ति की है, जिसने नेशनल स्टील पॉलिसी 2017 के साथ-साथ 'मेक इन इंडिया' के मिशन के लक्ष्यों की दिशा में भारत के विकास की गति को रफ्तार प्रदान किया है।
सेल अध्यक्ष ने आगे कहा, " सेल ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान स्टील के नए ग्रेड जैसे Quenched & Tempered Plates (SAIL WR 400, ASTM 517 F, S690 QL), High Tensile Parallel Flanged Beams, Medium Carbon Wire Rods (HC 52B,SAE 15B21) का उत्पादन किया है। इन ग्रेड्स के स्टील की आपूर्ति निर्माण और बुनियादी ढाँचा क्षेत्र में विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पहली बार की गई है। सेल ने indigenously Anti-Submarine Warfare (ASW), Stealth Corvette INS-Kiltan and the first indigenous artillery gun ‘Dhanush’ of the Indian Army समेत विभिन्न रक्षा परियोजनाओं के लिए भी स्टील की आपूर्ति की है।

हटिया विधानसभा से टिकट के लिए कांग्रेस के प्रबल दावेदार हैं विनय सिन्हा दीपू



रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है। इसके मद्दे-नज़र कांग्रेस के अंदर भी दावेदारी शुरू हो चुकी है। हटिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट की दावेदारी में कई नाम सामने आ रहे हैं। उनमें सबसे प्रबल दावेदारी विनय सिन्हा दीपू की बताई जाती है। कांग्रेस की राजनीति में उनका नाम जाना-पहचाना हुआ है। क्षेत्र की जनता के साथ उनके कई दशकों से जीवंत संबंध रहे हैं। लोगों के सुख-दुःख के हर मौके पर वे उपस्थित रहे हैं। कभी विवादों में नहीं पड़े। जन-समस्याओं के निदान के लिए लगातार प्रयासरत रहे। कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने में इनका अहम योगदान रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के भी नजदीकी हैं। दिल्ली दरबार तक भी इनकी अच्छी पहुंच है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी उनकी उम्मीदवारी पर गंभीरता से विचार कर सकती है। उनका कहना है कि भाजपा लोगों की भावनाओं से खेल रही है। देश के वातावरण को विषाक्त कर रही है। इससे देश को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाना जरूरी है। यह काम कांग्रेस ही कर सकती है। उनका कहना है कि पार्टी ज़मीनी कार्यकर्ताओं को मौका दे, तो राजनीति को पटरी पर वापस लाया जा सकता है। यह संगठन के लिए हितकर होगा। उनका मानना है कि पिछड़ी चेतना को उभारकर स्वार्थ की रोटियां लंबे समय तक नहीं सेंकी जा सकतीं। जनता भेदभाव की राजनीति ज्यादा दिनों तक नहीं बर्दाश्त करेगी। कांग्रेस की वापसी से ही इस अंधे युग का अंत होगा।
विनय सिन्हा दीपू लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं और जनता के बीच लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट हैं। उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा 1985-86 के दौरान युवा कांग्रेस की डोरंडा प्रखंड कमेटी के महासचिव के रूप में की थी। 1986 से 1989 तक वे रांची नगर युवा कांग्रेस के सचिव रहे। इसके बाद 1991 तक महासचिव के रूप में नगर कमेटी में जान फूंकी। इसके बाद प्रदेश कमेटी में कई जिम्मेवारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुए 2016-17 के दौरान झारखंड राज्य कांग्रेस कमेटी के महासचिव बने।

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित


* विवेकानंद हाउस विजयी घोषित, मिला ट्रॉफी
* शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल कूद और व्यायाम जरूरी है : कर्नल रंजन कुमार

रांची। ब्राम्बे के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र जाहेर ग्राम स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने काफी उत्साह से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान कठिन प्रतिस्पर्धा में स्वामी विवेकानंद हाउस विजयी रहा। छात्रों ने टीम भावना के साथ अपने प्रतिद्वंदी टीम के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। विजयी टीम स्वामी विवेकानंद हाउस के खिलाड़ियों को मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि कर्नल रंजन कुमार ने ट्रॉफी प्रदान किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कर्नल कुमार ने कहा कि खेल कूद और व्यायाम छात्रों के लिए दिनचर्या में शामिल किया जाना आवश्यक है। इससे शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी खेलकूद काफी सहायक होता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रोमी झा ने कहा कि स्कूल में नियमित रूप से पढ़ाई के अलावा बच्चों को खेलकूद के प्रति भी उत्साहित और प्रेरित किया जाता है। खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव छात्रों में उत्पन्न होता है। जो इनके शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में काफी सहायक है। इस अवसर पर काफी संख्या में स्कूल के छात्र शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

लोजपा झारखण्ड में छः सीटों पर लड़ सकती है चुनाव


रांची। केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री रामविलास पासवान से झारखंड झारखंड प्रदेश लोजपा के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी ने मुलाकात की।
वीरेंद्र प्रधान ने श्री पासवान को झारखंड की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने जानकारी जानकारी कि लोजपा की राज्य में मजबूत स्थिति है। प्रदेश इकाई ने श्री पासवान को बताया कि पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव में उन सीटों से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है जहां भाजपा या तो गत चुनाव में हार गई थी या फिर उनका कोई उम्मीद उम्मीदवार खड़ा नहीं होगा।
श्री पासवान ने कहा कि भाजपा एवं अन्य सहयोगी पार्टी से चुनाव में भागीदारी पर बातचीत की जाएगी। इस अवसर पर लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष एवं जमुई के सांसद चिराग पासवान ने पार्टी की झारखंड इकाई को चुनाव से पूर्व संगठन को पूरी तरह मजबूत करने का निर्देश दिया।
जानकर सूत्रों के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान स्वयं जरमुंडी से चुनाव लड़ सकते हैं।  इसके अलावा पार्टी 5 और सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
मालूम हो कि लोजपा का झारखंड में अच्छा  खासा वोट बैंक है और वह एनडीए की सहयोगी पार्टी है.

एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने छात्रों से की मतदान की अपील


रांची। एस.एस मेमोरियल कॉलेज परिसर में रांची जोनल प्रभारी सह कॉलेज प्रभारी शारीक अहमद के अध्यक्षता में एनएसयूआई  की कॉलेज कमेटी का प्रतिनिधिमंडल  छात्र - छात्राओं से मिला औऱ आने वाले आगामी छात्र संघ चुनाव में  एनएसयूआई के पक्ष में मतदान करने कि अपील की।

राँची जोनल प्रभारी सह कॉलेज प्रभारी शारीक अहमद नें सभी कॉलेज परिसर के छात्र - छात्राओं से मिलते हुए कहा कि एनएसयूआई विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं....आप लोग एनएसयूआई को सपोर्ट करें औऱ अपना बहूमूल्य मत देकर एनएसयूआई के प्रत्याशीयों को जिताए ताकि आने वाले समय में आप लोगों को कॉलेज परिसर में किसी भी प्रकार भी समस्या होगी तो आपके मत से विजय हुए छात्र प्रतिनिधि आपके समस्याओं का समाधान निकाल सकेंगें चाहे वो कॉलेज कि प्राचार्य से मिलना हो या राँची विश्विद्यालय के कुलपति से मिलने की बात हो।

इस मौक़े पर उपस्तिथि शारीक अहमद , मो.अमन अहमद , अशफाक अंसारी , फैजान खान , जानीशार अख्तर , मो.आरिफ , सूरज सिंह आदि लोग मौजूद थे।

चेंबर चुनावः कुणाल टीम ने जारी किया ब्राउजर

 

रांची। आज दिनांक 29 - 08 - 19 को लालपुर स्थित होटल लैंडमार्क में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर टीम कुणाल के द्वारा पत्रकार वार्ता आयेजित की गई।

पत्रकार वार्ता में वर्तमान अध्यक्ष दीपक मारू, पूर्व अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, राजस्थान होटल के मालिक निरंजन शर्मा, टीम कुणाल के कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष कुमार सराफ, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगर, रोहित अग्रवाल, संजय अखौरी, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला,  विवेक अग्रवाल शामिल हुए।

नाम वापस लिए तीन प्रत्याशी ज्योति कुमारी, नितिन सराफ, अनिल गाड़ोदिया भी शामिल हुए।

पत्रकार वार्ता में टीम कुणाल के अध्यक्ष पद के दावेदार कुणाल आजमानी ने संयुक्त रूप से अपने टीम का ब्राउचर लांच किया।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुणाल आजमानी ने कहा कि, हमारी सबसे पहली प्राथमिकता व्यापारी वर्ग की समस्या है, उनके समस्याओं का निदान करना हमारा कर्तव्य है। श्री आजमानी ने कहा कि, हमारी टीम चैंबर से जुड़ी सभी संस्थाओं के साथ बैठक करेगी और मझोले कारोबारी के साथ बैठक करेगी। उन्होंने कहा की, चैंबर के द्वारा जीरो कट बिजली को लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे, टीम कुणाल चैंबर के द्वारा लघु उद्योग एवं स्टार्टअप को बढावा दिया जाएगा। ऑनलाइन व्यापार के आने के वजह से कमजोर पड़ रही है खुदरा व्यापारियों के समाधान के लिए चैंबर व्यापारिक पोर्टल शुरू करेगी। श्री कुणाल ने कहा की, हमारी टीम के लिए नेशन फर्स्ट, चैंबर सेकेंड, टीम लास्ट है। उन्होंने कहा कि इज ऑफ डूइंग में हमारी टीम सरकार के साथ समन्वय बना के काम करेगी। इको टूरिज्म को लेकर टीम कुणाल पहल करेगी। झारखंड में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो इसके लिए टीम कुणाल जागरूकता अभियान चलाएगी, लाइसेंसों का मिनिमाजेशन एवं सरलीकरण, उद्योग एवं व्यापार नियामक आयोग के गठन का प्रयास, राँची से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा प्रारंभ करना, महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना, मास्टर एवं जोनल प्लान के विसंगतियों को दूर करवाना ही हमारी टीम की प्राथमिकता है।

वर्तमान अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा कि, टीम कुणाल सबसे बेहतरीन टीम में से है। टीम कुणाल में सभी युवा वर्ग के व्यवसायी है जो काफी ऊर्जा के साथ व्यापारियों की सेवा में तत्पर रहते है। उन्होंने कहा कि टीम कुणाल के सभी युवा बेहतर तरीके से चैंबर को संभाल सकेंगे यह विश्वास है। उन्होंने व्यवसायियों से आग्रह किया कि टीम कुणाल के पक्ष में मत कर के चैंबर को एक नया आयाम दे।

पूर्व अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि, व्यापारियों एवं चैंबर को लेकर टीम कुणाल का विजन काफी क्लियर है। बदलते दौर में टेक्नोलॉजी के साथ टीम कुणाल काफी आकर्षण के साथ काम कर रही है। यह बेहतर है आने वाले समय मे टीम कुणाल के युवा ही चैम्बर की नींव संभालेंगे।

पत्रकार वार्ता के बाद टीम कुणाल ने लालपुर, सर्कुलर रोड, हरिओम टावर, रेडियम रोड में पदयात्रा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।


धौताल अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ो की हुई बैठक



कर्मा पूजा और मुहर्रम एक ही दिन होने से बैठक में रही चर्चा का विषय

आपलोग मुहर्रम की तैयारी किजये, कही कोई समस्या नही है: पप्पू गद्दी


रांची।  धोताल अखाड़ा रांची की एक अहम बैठक मुहर्रम के जुलूस निकालने और समय की पाबंदी को लेकर आज दिनांक 29 अगस्त 2019 को गद्दी तंज़ीम हिंदपीढ़ी रांची में हुई। बैठक में धौताल अखाड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ों, इमामबाडो के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता धौताल अखाड़ा के अध्यक्ष मनसूर गद्दी ने की और संचालन धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी और सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकिलुर्रह्मान ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में जुलूस से संबंधित समस्याओं को सभी अखाड़ा के प्रतिनिधि ने अपने-अपने समस्या रखी। मोराबादी के लोगो ने कहा कि मोरहाबादी से लेकर मेन रोड तक पांच स्थान पर करमा पूजा का अखाड़ा रहता है और उसी स्थान से मोहर्रम का जुलूस निकलता है। क्योंकि कर्म और करमा पूजा उसी दिन है इसको देखते हुए कार्य किया जाए। जिस पर प्रमुख खलीफा पप्पू गद्दी ने कहा कि यह बात हम सीनियर एसपी को बताएंगे, और इसका हल निकाला जाएगा। वही लेक रोड अखाड़ा के लोगो ने कहा कि लेक रोड, पुरानी रांची, कांग्रेस रोड, के पास पूरा अंधेरा रहता है इसे देखा जाए। पुरानी रांची के पास करमा पूजा अखड़ा से मोहर्रम का जुलूस निकलता है इसे देखा जाय। जिस पर दो धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी ने कहा कि आप लोग मोहर्रम जुलूस की तैयारी कीजिए कहीं कोई समस्या नहीं होगी। सारी समस्या को हम देख लेंगे। आप लोगों ने जो समस्या बताई है हम इसकी जानकारी सीनियर एसपी, डीसी, और मुख्यमंत्री को भी देंगे। जय सिंह यादव ने कहा कि कोई भी पर्व बाधा नहीं बनेगा, हम धौताल अखाड़ा के सदस्य के तरह हैं। हम आपके स्वागत करने को महावीर चौक पर तैयार हैं। आप लोग वक्त पर जुलूस निकाले। बैठक में  उप खलीफा रोजन गद्दी, सचिव जमील गद्दी, संरक्षक मासूम गद्दी, बशीर गद्दी, साहेब अली, गुल मोहम्मद गद्दी, जुनैद गद्दी, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकिलुर्रह्मान, कलीम गद्दी, तमो गद्दी, बल्लू गद्दी, गुलज़ार गद्दी, राजू गद्दी, अरशद गद्दी, मो हसन, मो शोएब खान, साद अंसारी, अब्दुल आरिफ, मो जलील, मो करीम खान, इकराम आलम, शादाब खान समेत धौताल अखड़ा के सभी लोग मौजूद थे।

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...