यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 30 सितंबर 2018

मारवाडी ब्राम्हण सभा की आम सभा में आय व्यय का लेखा-जोखा



रांची। रविवार 30 सितम्बर को मारवाडी ब्राम्हण सभा,रांची की वर्तमान सत्र की आम सभा मारवाडी ब्राम्हण भवन सभागार में हुई।आम सभा की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने की।
बैठक में समाज के 100 से अधिक सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।सर्वप्रथम सभा अध्यक्ष ने आगंतुको का स्वागत किया।तदोपरान्त सभा के मंत्री ज्ञानचन्द्र शर्मा ने सभा को वर्तमान सत्र 2016-18 कार्यकाल का ब्यौरा अपने प्रतिवेदन के माध्यम से प्रस्तुत किया।सभा के कोषाध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित सदस्यों ने कर्तल ध्वनि से पास किया।
सभा के वरिष्ट कार्यकारिणी सदस्य राम गोपाल शर्मा को उत्कृष्ट सदस्य (2016-18) के रूप में सम्मानित सभा के पूर्व मंत्री  विधाधर शर्मा अध्यक्ष रवि शर्मा एवं मंत्री  ज्ञान चन्द्र शर्मा ने किया।उन्हें पुष्प गुच्छ एवं एक स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
उपस्थित सदस्यों की राय के पश्चात  रवि शर्मा ने घोषणा की कि दिपावली एवं छठ पर्व के बाद नई कार्यकारिणी का चुनाव करवाया जाएगा।
सभा में फिलहाल चुनाव अधिकारी के तीन नाम आए।मुख्य चुनाव अधिकारी श्री दाऊ लाल मिश्रा एवं सदस्य के रूप में  राधेश्याम भारद्वाज एवं श्री बंसत सांगरवाला जिन्हें सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया।बैठक में पूर्व अध्यक्ष हनुमान गौड पूर्व मंत्री विधाधर शर्मा,श्याम सुन्दर सारस्वत,सुशील माटोलिया सहित पवन शर्मा,लक्ष्मी चंद दीक्षित,रमेश शर्मा,आलोक शर्मा,पंडित श्याम सुदंर भारद्वाज,दया नंद शर्मा,डा विजय शर्मा सहित गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।सभा के अन्त में उपाध्यक्ष नंद लाल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।कायर्कारिणी सदस्य  आनंद शर्मा ने उक्त बातों कि जानकारी दी।

झूठ को कितना भी दुहराओ, सच नहीं होगा




देवेंद्र गौतम

जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर का कहना था कि झूठ को इतनी बार दुहराओ कि वह सच प्रतीत होने लगे। दक्षिणपंथी राजनीति इसी सूत्रवाक्य का अनुसरण करती है। लेकिन हिटलर के समय और आज के समय में काफी अंतर आ चुका है। उस समय जर्मनी, इटली और जापान में उग्र राष्ट्रवाद की लहर चल रही थी। जनता सत्ता के शीर्ष पर बैठे नेताओं पर आंख मूंदकर भरोसा करती थी। यह उग्रराष्ट्रवाद प्रथम विश्वयुद्ध में शर्मनाक पराजय और वर्साय संधि के तहत जबरन लादी गई शर्तों की प्रतिक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न हुआ था। उस संधि को नकार कर सत्ता में आए हिटलर सरीखे नेता पर लोगों का पूरा भरोसा था। यहूदी विरोध के जरिए उत्पन्न नस्लवादी घृणा ने इस भरोसे को और भी मजबूत किया था। उसे झूठ को बहुत अधिक दुहराने की जरूरत भी नहीं थी। देशवासियों के लिए उसका वचन ब्रह्मवाक्य का दर्जा रखता था। अविश्वास का कोई प्रश्न ही नहीं था। झूठ को सिर्फ अपनी तसल्ली के लिए दुहराना पड़ता था।
      अब समय बदल चुका है। अब उग्र राष्ट्रवाद की वैसी लहर दुनिया में कहीं मौजूद नहीं है। हिटलर जैसा नेतृत्व और व्यक्तित्व भी नहीं है। निस्संदेह भारत में वह तमाम तत्व, वह तमाम परिस्थितियां मौजूद हैं जो जर्मनी और विक्षुब्ध राष्ट्रों में थी। लेकिन उनका प्रतिशत कम है। उनकी धार में वैसी तीव्रता नहीं है। कहते हैं कि भारत को वर्साय संधि जैसी शर्तों के आधार पर ही आजादी मिली थी लेकिन संधि का दस्तावेज़ कहीं उपलब्ध नहीं है। हिटलर को सफलता इसलिए भी मिली थी कि वह प्रथम विश्वयुद्ध में सैनिक के रूप में लड़ा था और युद्ध समाप्त होते ही उसने संधि का मानने से इनकार करते हुए मुहिम चलानी शुरू कर दी थी।
जब नेता पर जनता के भरोसे का ग्राफ उतना ऊंचा न हो और वह लगातार फर्जी आंकड़ों के जरिए अपनी उपलब्धियों का दावा करे तो उसका झूठ सच में नहीं परिणत होता बल्कि खीज़ उत्पन्न करता है। देश में बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ रहा हो और आप दो करोड़ लोगों को नियोजन देने का दावा करें तो लोगों के अंदर आक्रोश उत्पन्न होना स्वाभाविक है। इससे लोकप्रियता का ग्राफ गिरता है और भरोसा टूटता है। एक दो झूठ तो फिर भी ठीक लेकिन लगातार झूठ पर झूठ। विफल प्रयोगों को भविष्य में लाभदायक होने का दावा चंद लोगों को भ्रमित कर सकता है सारे देशवासियों को नहीं। धर्म के अफीम का नशा रोजी-रोटी के सवाल को गौण नहीं कर सकता। मूर्खतापूर्ण प्रयोगों की विफलता पर सफलता की मुहर नहीं लगा सकता।  भारत में सत्ता पलटती है जब नेतृत्व पर भरोसा टूटता है। हिटलर के अंदर जिद थी, महत्वाकांक्षा थी लेकिन अहंकार नहीं थी। उसके व्यक्तित्व में बनावट नहीं थी। उसके पास कोई मुखौटा नहीं था। अब झूठ को जितनी बार दुहराया जाएगा वह उतना ही आक्रोश उत्पन्न करेगा और अहंकार तो इस धरती पर किसी का कायम नहीं रहा है। बड़ी से बड़ी ताकतें पलक झपकते मिट्टी में मिल जाती हैं।

जहरीली शराब से मौत पर जताई चिंता


गुलाबी गैंग ने की शराबबंदी की मांग

रांची। राजधानी रांची में एकबार फिर जहरीली शराब ने मौत का कहर बरपाया है। शहर के वीवीआइ पी क्षेत्र से लगे गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत हातमा बस्ती में जहरीली शराब ने पांच ज़िन्दगियां छीन लीं। इस घटना से झारखंड में शराबबंदी की मांग कर रही सामाजिक संस्था नारी शक्ति सेना गुलाबी गैंग ने गहरी चिंता जताई। गैंग की अध्यक्ष और महिला हितों के संरक्षण के लिए संघर्षरत समाज सेविका रानी कुमारी ने घटना पर दुःख जताते हुए सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और राज्य में शराबबंदी लागू करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष सितंबर महीने में भी जहरीली शराब से कई जानें गई थीं। राज्य के कई क्षेत्रों मे जहरीली शराब से मौत की खबरें आए दिन उजागर होती रहती हैं। इससे महिलाएं अपना पति, भाई और अन्य परिजनों को असमय खो रही हैं। इस संबंध में रानी कुमारी अभियान चलाती रही हैं। पिछले दिनों उन्राहोंने ज्यपाल द्रौपदी मुर्मु से मिलकर शराबबंदी की मांग की थी। उनका मानना है है कि झारखंड में शराबबंदी से ही समृद्धि आ सकती है।

वेदप्रकाश बने औद्योगिक दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष



रांची महानगर औद्योगिक दुर्गापुजा समिति के अध्यक्ष बने वेद प्रकाश सिंह एवं वरीय उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह।
आज औधोगिक दुर्गा पूजा की वार्षिक सभा का आयोजन धुरवा के मॉन्टेशरी मैदान के मेफेयर हॉल में की गई। पुरानी कमिटी भांग की गई एवं नई कमिटी की घोषणा की नई। मुख्य अथिति के रूप में जय सिंह यादव एवं राजीव रंजन जी शामिल हुए।  सभी ने अपनी बात को रखा । मंच संचालन प्रदीप तिवारी ने किया।
समिति इस प्रकार है।
संरक्षक - चुन्नू मिश्रा, जय सिंह यादव, राजन वर्मा,
संयोजक- मंटू शर्मा
अध्यक्ष-वेद प्रकाश सिंह
वरीय उपाध्यक्ष- इंदरजीत सिंह
कार्यकारी अध्यक्ष- कमल ठाकुर
प्रधान महासचिव- बमबम सिंह
महासचिव- आकाश दीप, रंजन यादव, समुंदर मिर्धा,प्रेम सिंह
कोषाध्यक्ष- असीम मिश्रा
महामंत्री- पिंटू सिंह
उपाध्यक्ष- सभी 37 पंडालों के अध्यक्ष

बहुमुखी प्रतिभा के धनी कुमार वृजेंद्र


पूरे देश में रांची और झारखंड का नाम रौशन रौशन करने वाली सख्शियतों में शुमार हैं कुमार वृजेंद्र। अपनी वाणी और लेखनी जरिए वे पूरी हिंदी पट्टी के सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। अपने गीतों और ग़जलों से वे जन-मानस में एक नई ऊर्जा का संचार तो करते ही रहे हैं मंच संचालन के क्षेत्र में देश के चंद नामों की फेहरिश्त में शामिल रहे हैं। श्रोताओं के मिजाज को पहचानने और से मंच के मिजाज में समाहित कर लेने की उनके अंदर अद्भुत क्षमता है।
7 जनवरी 1955 को कोलकाता में जन्मे और बी. काम (आनर्स) तक शिक्षा प्राप्त कुमार वृजेंद्र 18 जुलाई 1985 को आकाशवाणी रांची में एनाउंसर के रूप में सामाजिक जीवन की शुरुआत की और 31 जनवरी 12015 को सीनियर ग्रेड एनाउंसर के रूप सेवानिवृत हुए। रांची आए तो रांची का ही होकर रह गए। आज पूरे देश में वे रांची के कुमार वृजेंद्र के रूप में जाने जाते हैं।
कुमार वृजेंद्र ने ने स्कूली जीवन से ही लेखन की शुरुआत कर दी थी। जब वे 10 वीं कक्षा में थे तो एक बार उनके विद्यालय में कवि सम्मेलन हुआ जिसमें हरिवंश राय बच्चन शामिल हुए थे। उस मंच से वृजेंद्र जी ने पहली बार अपनी कविता का पाठ किया। 1975-76 के दौरान बाजाप्ता कहानी लिखनी शुरू की जिसमें कई उस काल की साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई। गीत और ग़ज़ल की रचना भी चलती रही। कोलकाता की कई बांग्ला फिल्मों में उन्होंने लेखन और निर्देशन का काम भी किया। भोजपुरी फिल्म टिकुली की लाज की पटकथा लिखी और अभिनय भी किया। कोलकाता के साहित्य जगत में सक्रिय रहते हुए उन्हें निर्मल वर्मा, सुधा अरोड़ा, मधुकर सिंह, अज्ञेय, उपेंद्र नाथ अश्क, राजेंद्र यादव, राजकमल चौधरी, शलभ श्रीराम सिंह जैसे साहित्य क्षेत्र के दिग्गज मनीषियों का सानिध्य प्राप्त हुआ। बाबा नागार्जुन की उनपर विशेष कृपा रही।
सेवानिवृत्ति के बाद वे कविता की वाचिक परंपरा के साथ मुद्रित परंपरा के भी संवाहक बने रहे हैं। हिन्दी कवि सम्मेलनों के मंच पर उनकी उपस्थिति अनिवार्य सी बन चुकी है। वे कवि सम्मेलनों के आयोजन में भी सक्रिय योगदान देते रहे हैं। फिलहाल वे अपनी गज़लों, गीतों, छंदमुक्त कविताओं की पाडुलिपियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। जो जल्द ही किताबी शक्ल में सतहे आम पर उपलब्ध होंगी।

मन की स्वच्छता से ही स्वच्छ होगा वातावरणः हरीन्द्रानंद


रांची। शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन के तत्त्वावधान में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, श्रेष्ठ भारत विषयक संगोष्ठी ‘‘दी कार्निवाल हाल’’, रांची में आयोजित की गई थी। कालखंड के प्रथम शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द जी ने कहा कि शरीर और वातावरण की स्वच्छता की जिम्मेदारी हम तभी ले सकते हैं जब हमारा मन स्वच्छ और सुंदर होगा। यह तभी हो पाएगा जब दुनियां शिव की शिष्यता से सुवासित होगी। स्वच्छ और समृद्ध भारत की कल्पना कोरी थोड़े ही है। हमने ही दुनियां को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया है। विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता सिंधु घाटी की सभ्यता में अपनाई गई स्वच्छ पद्धतियां आज पूरी दुनिया में अनुसरण की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन में ही परमात्मा का निवास हो सकता है पर देखिये हमारे गुरू शिव तो जगत गुरू हैं। उनकी शिष्यता के लिए कुछ नहीं चाहिए, बस भाव और मन चाहिए।
भारत देश की स्वच्छता और श्रेष्ठता पर केंद्रित इस संगोष्ठी का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। देश के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों का स्वागत निहारिका ने किया। स्वच्छता पर जोर देते हुए संगोष्ठी के उद्देश्य को निरूपित किया। अर्चित आनन्द ने स्वच्छता को मानव सेवा से जोड़ते हुए कहा कि जब तक हम स्वयं अपने आस पास को स्वच्छ नहीं रखेंगे तब तक देश का क्या निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा दुर्भाग्य है कि इक्कीसवीं सदी में हमारे देश को स्वच्छता अभियान चलाने की और उसपर कानून बनाने की जरूरत पड़ रही है।
न्यास की अध्यक्ष बरखा सिन्हा ने कहा कि तन की निर्मलता तो हम साफ कर सकते हैं पर मन और अध्यात्म की निर्मलता केवल महादेव की शिष्यता ही साफ कर सकती है। प्रोफेसर रामेश्वर मंडल ने कहा कि शिव की शिष्यता से मन निर्मल किया जा सकता है। पटना से आये डाक्टर अमित कुमार ने स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि स्वस्थ लोग ही स्वच्छ और समृद्ध देश बना सकते हैं। दूसरी ओर अभिनव आनन्द ने कहा कि हमारी चेतना का परिमार्जन हमारे मन और स्वस्थ जीवन से संबंधित है। दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं।
संगोष्ठी में देशभर से लगभग दो हजार लोग आये थे। आगंतुकों ने भी स्वच्छ भारत पर अपनी बात रखी।

बुधवार, 26 सितंबर 2018

Nutrilite launches “Protein 4 Children” campaign focused on requirement of protein in children in their vital growth years


 Launches Protein Calculator app to help Indian consumers assess their approx. protein intake

Ranchi, September 23, 2018: Amway India, the country’s largest FMCG direct selling Company has launched a ‘Protein 4 Children’ campaign. As per a recent study published in the Indian Medical Gazette, protein deficiency is a major concern in India with more than 80% Indian diets being deficient in protein[1]. Another article published in the Journal of Family Medicine and Primary Care reveals that around 50% children in India are protein deficient[2]. Amway’s ‘Protein 4 Children’ campaign is focused on the fact that the protein requirement of children almost doubles up between the age group of 5 to 12 years to support vital growth and the requirement increases further when they reach adolescence age[3]

The company has stepped up its efforts to propagate the benefits of protein to the parents by rolling out a comprehensive campaign ‘Protein 4 Children’. As a part of the campaign, Amway is launching a series of initiatives to support and educate Amway direct sellers as well as preferred customers across the country on the need of protein supplementation amongst children. The company has also launched a Protein Calculator app that helps in assessing approximate protein intake, making it easier to identify the gaps, if any. Amway has introduced a series of trivia - ‘Did you know’ with interesting factoids on social media, to improve knowledge on the need for protein amongst children. Besides this, Amway has created fun and tasty recipes, in association with leading nutritionists that can be easily prepared using Nutrilite All Plant Protein Powder.

Talking about the market potential, Sundip Shah, Chief Marketing Officer, Amway India, said, “The campaign is based on the findings presented by Journal of Family Medicine and Primary Care2 that around 50% children in India are protein deficient and targeted at mothers who bear the prime responsibility of nutrition and health of children in our country. With this campaign we aim to reinforce the importance of protein for children in their growth years. If the required amount of Protein is not available from the regular diet then supplementation must be considered.”

Commenting on the need for protein among Children, Ajay Khanna, Category Head – Nutrition & Wellness, Amway India, said, “The formative years are critical for a child’s overall development because this is the period when the linear growth happens most rapidly. Hence, they require a jumpstart to their overall development. The appropriate protein intake is crucial for organ function, muscle repair, and a healthy immune system. As per ICMR, protein requirement doubles in the age group of 5 to 12 years. However, the reality is that nearly 50% of children are protein deficient3. As a brand that believes in extending good health and wellness to all, these statistics are alarming. We all are aware that children are picky about their food choices, thus ensuring proper intake of nutrition becomes a huge challenge for mothers. Our effort is to make protein consumption simple and attractive for kids by showing ways to add the same to things they love to consume on a daily basis. One of the unique characteristics of Nutrilite All Plant Protein is that it can be mixed with anything as it has a neutral taste. At Amway, we believe in maintaining good health. We foresee Amway’s Nutrilite All Plant Protein Powder playing a major role in fulfilling protein gaps. Protein supplementation is a key solution for mothers to lay a strong growth foundation for their child’s future.”

Most children do not consume a balanced diet that includes proteins, whole grains, fruits and vegetables, and a small amount of healthy fats. Unlike fats and carbohydrates, proteins are not stored in the body. Hence, there is a need for continuous replenishment. Protein is the basic building block for muscles, bones and other body components and is essential for body’s growth & maintenance. Amway’s Nutrilite All Plant Protein Powder is an easy to digest, 100% all-plant formula that supplies 9 essential amino acids that need to be replenished on a daily basis especially among the children to ensure maximum growth potential. The tri-blend of soy, wheat, and pea provides the right combination of proteins and amino acids that ensure children get a healthy intake of protein and essential nutrients on a regular basis. With a neutral taste, Nutrilite All Plant Protein Powder has a versatile usage and can be mixed with juices, milkshakes, buttermilk, soups, and lentils, without changing the original taste.
  
About Amway India
Amway India is a wholly owned subsidiary of Amway with headquarters located in Ada, Michigan, USA. Amway is the world's #1 direct selling business in the world[4] with presence in over 100 countries & territories.

Globally, Amway is over 59 years old, US $ 8.6 billion, manufacturer and direct seller of quality consumer goods. Amway’s innovation and industry-leading R&D has seen more than 800 patents granted and another 240 patents pending.  Amway has nearly 1000 scientists across 100 research and development and quality assurance laboratories worldwide.

Amway India sells more than 140 daily use products across categories like Nutrition, Beauty, Personal Care, Home Care and Consumer durables through Amway Direct Sellers who make personal recommendations regarding the use of distinctive quality products. Amway products are widely recognized and appreciated for their quality and value. These products are backed by a money back guarantee for 100% satisfaction of use[5]. With the aim of increasing consumer outreach Amway has set up 55 Xpress Pick & Pay stores across the country.

Amway products are popular not just in India but across the world. Nutrilite is the world's No. 1 selling vitamins and dietary supplements brand[6].. Nutrilite has established itself as a leading brand in the vitamins and dietary supplements category in India as well. Amway has signed Farhan Akhtar as the brand ambassador for the Nutrilite range in India to further promote the brand. Artistry is India’s No. 1 premium skin care brand[7].. Amway India also offers ‘Attitude’, an entry level premium skincare and cosmetics brand targeted at India youth. The product range has been developed keeping the needs of Indian consumers into consideration. 

Amway India is aggressively entering newer categories. Most notably, the company launched a Weight management program called ‘W.O.W.’ (Will over Weight) which has been really appreciated by the consumers in India. Amway India forayed into the consumer durables segment with the launch of a premium cookware range Amway Queen and has also added a promising range of products focused on the young adult to its portfolio such as the Energy Drink (XS) and Whey Protein (XS). Recently, Amway announced the launch of Nutrilite Traditional Herbs range developed specifically for the Indian consumers.

Amway’s manufacturing facility in India is located at Nilakottai in the Dindigul district of Tamil Nadu. This is Amway’s third manufacturing plant located outside of USA.


मंगलवार, 25 सितंबर 2018

एक भारत श्रेेष्ठ भारत के लिए होगा लोकमंथनः अमर कुमार बाउरी


उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे  उद्घाटन
समापन समारोह में होंगी लोक सभा की सभापति सुमित्रा महाजन
प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव 

रांची। लोक मंथन कार्यक्रम को लेकर रांची के सूचना भवन में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवम युवा कार्य विभाग के मंत्री सह लोकमंथन कार्यक्रम के आयोजन समिति के अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि लोकमंथन का यह दूसरा संस्करण है जिसका आयोजन झारखंड में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के निर्माण पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोकमंथन कार्यक्रम का उद्घाटन उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे और समापन समारोह में लोक सभा की सभापति सुमित्रा महाजन होंगी। इनके अलावा चार दिनों के कार्यक्रम में देश के कई प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे। 26 सितंबर को लोकमंथन से जुड़े एक प्रदर्शनी का उद्घाटन झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव करेंगे।
मंत्री ने इस कार्यक्रम में राज्य के सभी लोगों को आमंत्रित किया।

लोकमंथन आयोजन समिति के दीपक शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में ज्ञान के प्रकाश को उतारने की कोशिश की जाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्र को खड़ा करने की कोशिश की जाएगी। प्रज्ञा प्रवाह द्वारा आयोजित यह द्वितीय कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम द्विवर्षीय कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ज्ञान आधारित देश रहा है। इस बार 'भारत बोध' पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम की कोशिश है कि पहले हम खुद को जाने। देश की लोक सभा में ज्ञानी लोग होते है और राज्य सभा में कर्मशील लोग होते है। प्रदर्शनी का उद्घाटन 26 सितंबर को हो रहा है। जिसका उद्घाटन दिनेश उराँव करेंगे वहीं पदमश्री अशोक भगत सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि तीन दिनों में तीन विषय पर चर्चा होगी। पहला है समाज का अवलोकन, दूसरे दिन व्यवस्था का अवलोकन (सेवा का भाव कैसा हो )पर चर्चा होगी। तीसरे दिन विश्व अवलोकन पर चर्चा होगी। इस चर्चा में दुनिया का भारत को देखने के नजरिया पर चर्चा होगी और भारत विश्व के प्रति क्या सोचता है इस पर भी चर्चा होगी। हम प्रकृति की पूजा करते है। लेकिन आज विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है। ऐसे में पूरा विश्व भारत पर नजर गड़ाए हुए है। आज दुनिया अर्थशास्त्र पर चल रहा है। इन विषयों के साथ कला का भी मंचन होगा। अंतिम चर्चा आत्म अवलोकन होगा। इसका उद्देश्य है कि हम खुद को भी जाने। इन सब चर्चा के बीच धुंवा बैंड की प्रस्तुति भी होगी।
उन्होंने कहा कि चार दिनों में कर्म और विचार के माध्यम से भारत के निर्माण की कोशिश की जाएगी। प्रज्ञा प्रवाह की तरफ़ से झारखंड सरकार को धन्यवाद है।
एक सवाल के जवाब में दीपक शर्मा ने कहा कि यह पूरे राष्ट्र का कार्यक्रम है। हमारा मंत्र है 'भारत पहला'।

रविवार, 23 सितंबर 2018

राज्यव्यापी आंदोलन की राह पकड़ेगी आम आदमी पार्टी


आम आदमी पार्टी झारखंड राज्य कार्यसमिति की बैठक में पारित हुए कई प्रस्ताव।बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन का निर्णय

रांची। आम आदमी पार्टी झारखंड कार्यसमिति कि बैठक होटल पार्क स्ट्रीट कचहरी में हुई। प्रदेश संयाेजक जयशंकर चौधरी की अनुपस्थिति में बैठक कि अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मुण्डा ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये तथा निम्नलिखित फैसले लिए गये-

■ झारखंड प्रदेश में पार्टी के बढ़ते जनाधार के कारण स्थायी राज्य कार्यालय के निर्माण के लिए कार्यसमिति के समक्ष प्रस्ताव रखा गया जिस पर सभी ने एकमत होकर सहमति जताई।
■ प्रदेश कार्यसमिति के सहमति से संजय राम,  मदन पांडे व मंटु पांडे को राज्य संयुक्त सचिव बनाया गया।  प्रितम कुमार मिश्रा,  राजेश कुमार, हर्ष दूबे, सुश्री आशा मूर्म व कृष्णा किशोर को राज्य कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया।
■ प्रदेश कार्यलय के निर्माण के लिए योगदान पर चर्चा हुई जिसमें विभिन्न सदस्यों ने अलग अलग स्तर व  तरीके से  मदद करने करवाने  के साथ बेहत्तर तालमेल स्थापित कर कार्यलय निर्माण के कार्य को संपन्न करने पर सर्वसम्मति बनी।
■ प्रदेश में बदहाल बिजली व्यवस्था, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, बदहाल शिक्षा व्यवस्था, प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, पारा शिक्षकों का वेतन सहित विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बदहाल व्यवस्था व समस्याओं पर  चर्चा हुई, जिसके पश्चात सर्वसम्मति से राज्य में बदहाल बिजली व्यवस्था के खिलाफ जिला व राज्य स्तर पर  व्यापक जन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत 5 से 7 अक्टुबर के बीच विभिन्न जिलों में आंदोलन कि शुरुआत कि जायेगी।

कार्यसमिति के सदस्यों ने कहा कि झारखंड में बदहाल व्यवस्था को बदलने  के लिए हर स्तर पर व्यापक आंदाेलन किया जायेगा। वर्तमान भाजपा व इसके पूर्व कि सरकारों ने झारखंड को लुट झुठ व भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है,  जल, जंगल व जमीन को लुटकर उद्योगपतियों को दिया जा रहा है, सरकार पुरी तरह से तानाशाह व दमनकारी व जनविरोधी हो गई है। रघुवर दास के शासन में उद्योगपतियों व भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जा रहा है तथा गरीबों, किसानोँ, आदिवासियों व युवाओं का शोषण किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी प्रदेश में झुठ,लुट, भ्रष्टाचार कि राजनीति को खत्म कर शिक्षा, स्वास्थ  व विकास कि राजनीति के आधार पर सरकार बनायेगी तथा झारखंड कि संस्कृति व अस्मिता  कि रक्षा कर खुशहाल व संपन्न झारखंड का निमार्ण करेगी।

प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रेम कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा राष्ट्रगान के साथ बैठक संपन्न हुआ। बैठक में पवन कुमार पांडे, राजन कुमार सिंह, व्यास उपाध्याय, परवेज सहजाद, हेमकांत ठाकुर, प्रेम कुमार, हरदयाल यादव, यास्मिन लाल, दिनेश महतो, रंधीर प्रसाद, दिगंबर साह, सुखदेव हेम्ब्रम,आशा मुर्मू, सुनील चौधरी, मदन पांडे, विधानचंद्र रॉय, कुमार राकेश, ज्योतिष कुमार, प्रितम कुमार मिश्रा, राजेश कुमार, बिनोद केरकेटा, आलोक शरण व कुणाल मिश्रा सहित अन्य शामिल हुए।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

गांधी जयंती के अवसर पे चतरा के प्रखंड मुख्यालयो में बटेगा तिरंगा और पौधा : सुधांशु सुमन





चतरा। रे ग्राम सेवा फाउंडेशन चतरा प्रखंड के जांगी पंचायत के रामटुंडा और जैनपुर गांव में व्रिहत कार्यक्रम तिरंगा सम्मान यात्रा के तहत उपस्थित जनसैलाब ग्रीन इंडिया,हेल्दी इंडिया,एडुकेट इंडिया,विलेज एक्शन प्लान और पलायन जैसे मुद्दे को वहां के जनमानस को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्टगान से प्रारंभ हुआ और विधिवत सभी सामाजिक सरोकार को उनसे जोड़ा। तिरंगा कमिटी के लोग ढोल-मांदर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। हज़ारो के संख्या में लोगो ने तिरंगा सम्मान यात्रा में भाग  लिया जय जवान,जय किसान ,एक हाथ मे पौधा - दूजे हाथ मे तिरंगा लेकर जैसे महाअभियान को पूरे क्षेत्र ।के संकल्प लेने की बात कहि।
उमड़े जनसैलाब के सम्बोधन में कहा चतरा के 12 प्रखंड के चौक चौराहो में लोगो को पौधा और तिरंगा वितरण कर सम्मानित करेंगे श्री सुमन ने कहा कि चतरा के प्रत्येक गांव को रे ग्राम सेवा फाउंडेशन के माध्यम से स्वच्छ चतरा,स्वास्थ्य चतरा,शिक्षित चतरा,हरित चतरा और विलेज एक्शन प्लान का निर्माण हो
रामटुंडा के स्थानीय ग्रामीणों ने श्री सुमन से नियमित और स्थायी बिजली,सड़क और पानी जैसे मूलभूत आवश्यकताओं की जल्द जल्द पूर्ति की बात कही।
तिरंगा संयुक्त कमिटी लोकसभा अध्यक्ष रामनरेश कुमार ने कहा कि चतरा के विकास सुधांशु सुमन के माध्यम से होगा उन्हें क्षेत्र के इतिहास और भूगोल पता है।ग्राम निवासी तेजू साव,बेचू साव  ने अपने सम्बोधन में कहा कि जैनपुर नदी पर पुल निर्माण होने से चतरा और हजारीबाग दो  जिला को जोड़ता है । श्री सुमन ने कहा कि जैनपुर नदी पे पुल निर्माण होने से दो जिला को जोड़ने वाले नदी को जल्द ही राज्य सरकार से मांग करेंगे।

30 सितम्बर को हेल्दी इंडिया के तहत जांगी पंचायत के जैनपुर स्कूल के  प्रांगण में एक भव्य मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है।जिसमे रांची से प्रमुख चिकित्सक ग्रामीणों को मुफ्त इलाज करेंगे साथ मे निःशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा।इस कार्यक्रम में तिरंगा मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल,प्रखंड उपाध्यक्ष भोला साव,प्रमोद सिंह,जगदीश कुमार,कृष्णा साव,
अर्जुन साव,प्रयाग साव,नरेष प्रजापति,तुलेशवर सिंह, सुजीत कुमार,संजय साव,मुरारी कुमार,राजेश साहू,उमेश साहू,प्रमोद साहू,नागेशवर साव,कन्हैया साव, बिरेन्द्र साव,नंदकिशोर साव संजू देवी,शारदा देवी,जिरवा देवी,  समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

बुधवार, 19 सितंबर 2018

रस्मे-पगड़ी का आयोजन

डोरंडा मनिटोला फिरदौस नगर मे बुधवार को शाम 4 बजे रस्मे पगड़ी का आयोजन मौलाना सैय्यद अल्क़मा शिबली की सरपरस्ती मे किया गया। मुख्य अतिथि विनय सिन्हा दीपू ने लोगो को मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारगी अमन शांति के साथ मनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथिगण एवं फिरदौस नगर मुहर्रम कमिटी के खलीफा फजले इलाही नेे सफेद कबूतर उड़ा कर शांति का संदेश दिया।मौके पर मौलाना अल्क़मा शिबली, विनय सिन्हा दीपू, जमीला खातून,फजले इलाही,मो मुन्ना, मो चुन्नू, मो तनवीर, डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्य्क्ष असरफ अंसारी,नसिमुल हक सरफ़राज़, मौलाना मनिरुद्दीन, बाबर,हाजी यासीन, हाजी मन्नान, मो अय्युब, मो ताज़ीम, मो जावेद, हाजी नज़ीर आदि लोग उपस्थित थे।

अरुण जेटली का पुतला फूंका

रांची। डोरंडा राजेन्द्र चौक पे हटिया युथ कांग्रेस विधानसभा के अध्यक्ष चंदन सिंह के नेतृत्व में अरुण जेटली के पुतला दहन किया गया।इसका मुख्य करण था विजय माल्या और अरुण जेटली पैसे की मिली भगत थी जो विजय माल्या विदेश में उस पैसे का गलत प्रयोग कर रहे है। ये सारा पैसा भारत के नागरिकों का था।ब्ज्प सरकार हाय हाय मोदी सरकार हाय हाय के नारों के साथ सभी मे वहां पुतला दहन किया। चंदन सिंह ने बर्खास्त करने की मांग की वरना युथ कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगा। मुख्य रूप से NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह,  हटिया विधानसभा अध्यक्ष चंदन सिंह,लक्ष्मीकांत, सैफ खान ,अब्दुल राबनावज,चंद्र प्रकाश, आयुष,आशुतोष, सूरज, अभिषेक,अंकित, सुमित, राहुल मौजूद थे।

हजरत अब्बास की याद में मजलिसे-ग़म का आयोजन: तहजिबुल हसन




रांची। मस्जिद जाफरिया में 19 सितंबर आठवीं मुहर्रम के मौके पर हजरत अब्बास की याद में मजलिस ए गम का आयोजन किया गया। मजलिस से गम में हजरत अब्बास की जीवनी पर मौलाना हाजी सैयद तहजीब उल हसन रिजवी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हर फौज में कोई ना कोई कमांडर होता है। लश्कर हुसैनी के कमांडर का नाम हजरत अब्बास था। जिसतरह सारि दुनिया हजरत अली के  बहादुरी पर नाज़ करती है। हजरत इमाम हुसैन ने हजरत अब्बास को जंग करने की इजाजत नहीं दी थी  बल्कि पानी लाने की इजाजत दी थी। और जब हजरत अब्बास पानी लेने गए तो यजीद के सैनिकों ने उन पर हमला कर दिया उनके दोनों हाथों को काट दिया। हजरत अब्बास शहीद हो गए। उसी शहादत की याद में आठवीं मोहर्रम को अलम का मातमी जुलूस निकाला जाता है। मजलिस में नोहा ख्वानी असगर इमाम, फैजान हैदर, ताबिश रजा, ने पढ़ी। मौके पर डॉक्टर शमीम हैदर,नजर इमाम, एजाज बहादुर, जावेद हैदर, अशरफ हुसैन, अनीस हैदर, सोहेल सईद, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान, मोहम्मद फारूक,मोहम्मद इस्लाम आदि शामिल थे।

अनवर टावर से निकलेगा मातमी जुलूस 20 को
अनवर टावर विश्वकर्मा मंदिर लाईन से शाम 7:30 बजे मातमी जुलूस निकाला जाएगा। जो मेन रोड, डॉक्टर फतुल्लाह रॉड होते हुए मस्जिद जा फरिया में पहुंचेगा। मस्जिद जा फरिया में मजलिस होगी।मजलिस के बाद ताबूत हजरत इमाम हुसैन निकाला जाएगा।

मुख्य जुलूस 21 सितंबर मस्जिद जाफरिया से 
मस्जिद जाफरिया से बाद नमाज जुमा 1:30 बजे आलम और ताबूत का मातमी जुलूस निकलेगा। जो चर्च रोड, हनुमान मंदिर,काली मंदिर, डेली मार्केट, टैक्सी स्टैंड, अंजुमन प्लाजा होते हुए डॉक्टर फतुल्लाह रोड होते हुए कर्बला पहुंचकर संपन्न होगा। जिसमें अंजुमन जाफरिया नोहा खानी करेगी।

होटल रेडिशन ब्लू में कबाबों की विभिन्न वेराइटी होगी उपलब्ध



रांची। शहर के जाने-माने स्टार होटल रेडिशन ब्लू में गुरुवार 21 सितंबर से शाकाहारी और मांसाहारी कबाब की दर्जनों किस्में उपलब्ध कराई जाएंगी। इस संबंध में होटल के मास्टर सेफ वकील अहमद ने प्रेसवार्ता में बताय कि होटल के द ग्रेट कबाब फैक्ट्री रेस्टोरेंट के 20 साल पूरे होने पर ग्राहकों के लिए देश-विदेश में लोकप्रिय कबाब की विभिन्न वेराइटी परोसी जाएगी। उन्होंने बताया कि शाकाहारी कबाब में दही-मकई कबाब, भरवा मिर्ची दाल कबाब, सब्ज गलौटी, पनीर कसौंदी टिक्का और सब्ज शाही विरयानी और मांसाहारी में दिल्ली की तली मच्छी, कबीला रान, मिर्च गोश्त, मुर्ग ताज कबाब सहित मुर्ग मिर्ची विरयानी, हसुनी दाल तड़का, बटर चिकेन. गोभी मिर्ची मटर मसाला सहित गुलाब जामुन, टिंका कुल्फी, अजीर की फिरनी, खमीरी रोटी आदि परोसी जाएगी। प्रेस वार्ता में वकील अहमद के साथ सेफ रामचंद्र रांव, देवेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

संगठन के प्रति समर्पण की मिसाल हैं शशिभूषण

:
साफ-सुथरी छवि के बलबूते बनी पहचान 

रांची। समाज में आपकी छवि साफ-सुथरी है, तो हर जगह सम्मान पाएंगे। सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक सहित किसी भी संगठन से जुड़ें तो समर्पण भाव से। तभी जीवन की सार्थकता है। इसे सच साबित कर दिखाया है राजधानी के चुटिया मुहल्ला निवासी सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता शशिभूषण राय ने। संगठन के प्रति समर्पण कोई उनसे सीखे। श्री राय की प्रारंभिक शिक्षा शहर के प्रतिष्ठित संत पॉल स्कूल से हुई। रांची कॉलेज से उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की। अपनी व्यवहार कुशलता से छात्र जीवन में ही सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विशिष्ट पहचान बनाई। साथियों के सुख- दुख में शामिल होना उनकी दिनचर्या में शुमार हो गया। पढ़ाई के अलावा समाज के लिए कुछ सकारात्मक कार्य करने के उनके जज्बे और जुनून देखकर कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई ) के तत्कालीन छात्र नेताओं ने उन्हें संगठन से जुड़ने की सलाह दी। उन दिनों रांची विश्वविद्यालय में छात्र संगठन एनएसयूआई काफी सक्रिय भूमिका में छात्र हित के लिए संघर्षरत रहा करता था। श्री राय एनएसयूआई से जुड़े और छात्र हित के लिए आंदोलन में अहम भूमिका निभाने लगे। संगठन के प्रति उनका समर्पण और उनकी कर्तव्यनिष्ठा देखकर वर्ष 1980 के दशक में उन्हें रांची जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष का पदभार दिया गया। सात वर्षों तक श्री राय यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट पद का बखूबी निर्वहन करते रहे। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव मनोनीत किए गए। कांग्रेस के प्रवक्ता पद पर रहे। उनकी सांगठनिक क्षमता  और राजनीतिक दूरदर्शिता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने फिलवक्त उन्हें झारखंड के पाकुड़ जिले का प्रभारी बनाया है।
  गौरतलब है कि शशिभूषण राय के घर का माहौल भी पूर्व से ही सामाजिक और राजनीतिक रहा है। उनके पिता स्व. प्रह्लाद राय बिहार- झारखंड के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता थे। उनके घर उन दिनों देश के दिग्गज राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा रहता था। बता दें कि उनका घर संयुक्त परिवार की मिसाल है। भाइयों व परिवार के अन्य सदस्यों के विपरीत राजनीतिक विचारधारा के बीच पारिवारिक सामंजस्य की बानगी देखनी हो, तो शशिभूषण राय के घर में देखें । कोई भाजपा के समर्थक हैं, तो कोई अन्य राजनीतिक- सामाजिक संगठनों के। फुरसत के क्षण में घर व प्रतिष्ठान में भी राजनीतिक हालातों पर इनके भाइयों व अन्य सदस्यों के बीच खुलकर चर्चा होती है। वहीं पारिवारिक माहौल को राजनीति से बिल्कुल दूर रखा जाता है। सभी व्यवसाय जगत से जुड़े हैं। राजनीतिक व व्यावसायिक गतिविधियों के अलावा शशिभूषण सामाजिक संस्था "आयाम " से जुड़े हैं। इसके माध्यम से गरीब बच्चों की शिक्षा, उनके स्वास्थ्य ,पोषण आदि के कार्यों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। श्री राय कहते हैं कि ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के बलबूते ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं। मुकाम हासिल कर सकते हैं।

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

ईवीएम में धांधली के खिलाफ एनएसयूआई ने निकाला विरोध मार्च

रांची। झारखण्ड  NSUI के तत्वावधान में  झारखण्ड NSUI के द्वारा  रांची विवि से मोराबादी  ग़ांधी प्रतिमा तक विरोध मार्च निकाला। मुद्दा था दिल्ली छात्र संघ चुनाव में हुई धांधली एवं बीजेपी और उसके सहयोगी छात्र संगठन द्वारा सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने के संबंध में। साथ ही  दिल्ली विवि छात्र संघ चुनाव में ABVP के EVM के द्वारा अध्यक्ष पद पर जीतने वाले प्रत्याशी का नामांकन फर्जी पाया जाना। विरोध  मार्च की अध्यक्षता झारखण्ड NSUI  के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी ने की ।  मौके पर अध्यक्ष आमिर हाशमी ने कहा कि  जिस तरह से EVM का इस्तेमाल किया जा रहा है इससे लोकतंत्र पर गहरा संकट मंडरा रहा है जिसका NSUI पुरजोर विरोध करता है एवं राष्ट्रीय स्तर पे ये मांग करता है कि जितने भी छात्र संघ चुनाव होते है वो बैलेट पेपर पर हों। जिससे किसी प्रकार की धांधली ना हो सके। गौरतलब है कि दिल्ली छात्र संघ चुनाव में इलेक्शन कॉमिशन द्वारा ये बयान दिया गया कि हमने Evm दी ही नही है इससे ये साफ़ जाहिर होती है कि ये सरकार सिर्फ EVM के सहारे टिकी हुई है जहाँ जहाँ बैलेट पेपर से चुनाव हुवा है वहां NSUI पूर्ण बहुमत से जीता है और ABVP सिर्फ EVM तक टिका है ।

विरोध मार्च में  मुख्यरूप से :-  NSUI के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमीर हाशमी, प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह एवम अनिकेत राज, सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर आरुषि वंदना,  अभिजीत प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव शिवम , जिला अध्यक्ष विककी ठाकुर, जिला माहसचिव अब्दुल राबनावज़, रवि राज, राजवीर , गोपाल कृष्ण पांडे आकाश कुमार, रोशन मुंडा, रूपेश कुमार, अरुण सांगा, अमन खान, दीपक कुमार मंडल, मुशर्रफ हुसैन,आकाश कन्हिया रजक, राहत पांडे, आशुतोष शर्मा, अमरनाथ तिवारी, मृण्हाज़ मिर्जा, मोहबद समशाद, समीर पिंगवा, शाहबाज आलम, मोहमद सहजाद, हुमायूं अंसारी, आदि मौजूद थे।

कर्बला हमें सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देती है: तहजिबुल हसन


रांची। मस्जिद जाफरिया में मजलिस जिक्र हुसैन को सम्बोधित करते हुवे हाजी मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी ने कहा कि मैंने कई देशों का भर्मण किया है लेकिन जैसा हज़रत इमाम हुसैन(अ.स.)का ग़म हमारे मुल्क हिन्दुतान में मनाया जाता है वैसा और कही नही यही वजह है कि हज़रत इमाम हुसैन(अ.स.)हिंदुस्तान आने की ख्वाहिश रखते थे हमारे मुल्क में सभी धर्मों के लोग मिलजुल एक साथ रहते है और हज़रत इमाम हुसैन(अ.स.) में अपनी श्रद्धा रखते है कियोकीं हमारे दिलों में हज़रत इमाम हुसैन(अ.स)बस्ते है। मौलाना ने कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता और कोई भी धर्म कभी गलत रास्ते पर चलने का संदेश नही देता बस हमे सही मार्ग को समझने की ज़रूरत है और यही पैग़ाम हमे कर्बला से मिला है यही वजह है के हज़रत इमाम हुसैन(अ.स.)दुनिया के अकेले ऐसे युगपुरुष है जिसे पूरी दुनिया के लोग चाहते है। मजलिस में सेंकडो लोग मौजूद थे।
आज निकलेगा मातमी जुलूस
मस्जिद जाफरिया में मजलिस के बाद मातमी जुलूस निकलेगा। यह जुलूस विक्रांत चौक होते हुवे काली मंदिर, अंजुमन प्लाजा होते हुवे डॉ फातुल्लाह मस्जिद लेन, कर्बला चौक हुते हुवे कर्बला पहुंच कर सम्पन्न होगी।

मोहर्रम जुलूस के मार्ग का जायजा

मोहर्रम की 7 तारीख को विभिन्न अखाड़ों, इमामबाड़ों में मोहर्रम जुलूस के मार्ग का सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों ने जायजा लिया। सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान, अध्यक्ष गुल मोहम्मद गद्दी,उपाध्यक्ष आफताब आलम, अशरफ खान चुन्नू, नईम इकबाल, उपसचिव आदिल रशीद, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद शफीक ने छेत्र का दौरा किया। क्षत्रिय खलीफा से मुलाकात कर जुलूस मार्ग में आने वाली परेशानियों से संबंधित जानकारी ली। कमेटी ने नगर निगम,  पेयजल एवं विद्युत विभाग से अनुरोध किया कि जुलूस मार्ग एवं कर्बला इमाम बाडो में सघन सफाई अभियान चलाया जाए। क्षेत्र में गंदगी होने से अखाड़ा धारियों और जुलूस निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कमेटी में पानी, बिजली, साफ सफाई की मांग की।

रस्म पगड़ी एवं सम्मान समारोह

रांची: इमाम बख्श अखाड़ा रांची के तत्वावधान में 19 सितंबर दिन बुधवार को कैफे मुगल मेन रोड रांची में रस्म पगड़ी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। यह सम्मान समारोह रात्रि 9:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर सभी अखाड़ो के खलीफा, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी रांची, श्री दुर्गा पूजा समिति, महावीर मंडल रांची, चैती दुर्गा पूजा समिति रांची के अलाव रांची जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान ने दी है।

लातेहार के 115 पंचायत में तिरंगा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा दी जाएगीः सुधांशु सुमन


बालूमाथ। रे ग्राम सेवा फाउंडेशन तिरंगा सम्मान यात्रा पिछले दो वर्षों से चतरा और लातेहार के जमी पे हेल्दी इंडिया(स्वास्थ्य गांव),एडुकेट इंडिया (शिक्षित भारत),ग्रीन इंडिया(हरित भारत),क्लीन इंडिया(स्वच्छ भारत) और विलेज एक्शन प्लान जैसे सामाजिक सरोकार को लातेहार के 774 गांव में जाना तय हुआ है। उक्त बातें तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन ने मीडियाकर्मियों को बताया की लातेहार के 115 पंचायत के मुख्यालय में हर गांव को स्वास्थ्य से जोड़ने के लिये निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया जा रहा है।इसी क्रम में आज बालूमाथ प्रखंड के सेरेगढा पंचायत और गनेशपुर पंचायत के पच्चीस गांव के लोगो को चिकित्सा मुहैया कराया गया जिनमे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नवाज खान जनरल फिजिसियन,डॉ अशोक कुमार,डॉ नसीम सिद्दकी कम्पोण्डर में मंजर हसन एवं अश्रिता कुजूर ने प्रमुख रूप से भाग लिया। मेडिकल कैम्प में दोनों पंचायत से लगभग पाँच सौ ग्रामीण महिला,पुरूष एवं बच्चे मुफ्त में इलाज कराया।
 डॉ नवाज खान ने कहा कि लातेहार के बालूमाथ क्षेत्र के लोगो किसान,मजदूर व ग्रामीण को भोजन में कैल्शियम,प्रोटीन,आयरन के कमी होने के कारण अधिकतर एनिमिक पाए गए और इसी के बजह से लोग बीमार पड़ते हैं। डॉ खान ने कहा कि बरसात में सभी आमजनो को पानी उबालकर पीने के साथ साथ ताजा सुद्ध भोजन करने को सलाह दिए।
डॉ नसीम सिद्दकी ने कहा कि हजारीबाग,चतरा,लातेहार में मैने निःशुल्क मेडिकल कैम्प लागये जिसमे विशेषकर महिला एनिमिक पायी गयी साथ साथ खाना में गुणवत्ता के कारण कैल्शियम,आयरन,मैग्नेशियम के कमी के कारण लोग उदर से हड्डी के दर्द,सर दर्द,लिकोरिया के रूप में रोगी पाये गए।
पारष नर्सिंग होम पिछले 1 वर्षों से तिरंगा यात्रा के माध्यम से लागये जा रहे निःशुल्क मेडिकल कैम्प में लगातार सेवा दे रहा है ।
मेडिकल कैंप के आरम्भ होने से पहले राष्टगान हुआ साथ साथ तिरंगा कमिटी में प्रमुख रूप से सुधु भगत,राजेन्द्र भगत,लक्ष्मण यादव,ईश्वर साव समेत सैकड़ों लोगो ने निःशुल्क  स्वास्थ्य सेवा के लिए तिरंगा के माध्यम से सभी ग्रामीणों को जागृत किया। मौके पे सुधु भगत ने कहा कि समाजसेवी सुधांशु सुमन के नेतृत्व में चतरा और लातेहार विकास के लिए सुरक्षित है।लातेहार के 774 गांव में श्री सुमन ने भर्मण कर लोगो के  समस्या के जानकारी ली है। इस मेडिकल कैम्प में मुख्य रूप से तिरंगा मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल,तिरंगा कमिटी के सुधु भगत,राजेन्द्र भगत,लक्ष्मण यादव,परमेश्वर उरांव,जोगेन्द्र उरांव,ईष्वर साव,पवन आनंद,बाबूलाल गंझू,बिक्की कुमार गुप्ता,सुदर्शन उरांव,अजय उरांव,भनेश्वर उरांव,लखन उरांव,अनूप कुमार गुप्ता,रामकिशोर उरांव,बिनय गुप्ता,ममता सिंह महिला में तेजनी देवी,फुलवा देवी,जिरामनी देवी,प्रीति कुमारी,गुड़िया देवी,ललिता देवी,सुनीता देवी,सरिता देवी,बबिता देवी,गुंजा देवी,फगुनी देवी समेत सभी ग्रामीण महिला व पुरुष समाजसेवी सुधांशु सुमन के द्वारा चलाये गए निःशुल्क मेडिकल कैम्प का लाभ उठाये।

मोदी के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्त है देश का, समर्पित है देश को

 रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभअवसर पर पूरे मिशन मोदी अगेन पीएम युवा मोर्चा के तत्वाधान में चल रहे रक्त है देश का, समर्पित है देश को, के तहत बड़ा तालाब स्थित सेवा सदन के ब्लड बैंक में मिशन मोदी युवा मोर्चा राँची महानगर के अध्यक्ष ऋषभ गक्खड़ के अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान में मुख्यरूप से राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अरविंदर सिंह खुराना, मिशन मोदी के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम प्रसाद, संयुक्त मंत्री नेहा शर्मा,  युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रोहित शारदा, उपाध्यक्ष तुषार विजयवर्गीय, महामंत्री पीयूष विजयवर्गीय, प्रदेश मीडिया प्रभारी सोनू मिश्रा, स्टडी सर्किल प्रदेश संयोजक सुरेन्द्रनाथ शामिल हुए।

युवा मोर्चा के राँची महानगर अध्यक्ष ऋषभ गक्खड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

रक्तदान शिविर में राँची महानगर के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलो के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पे उत्साह के साथ रक्तदान किया और सेवा सदन के सभी कर्मचारियों के बीच  लड्डू और रसगुल्ले बाटकर खुशियाँ मनाये।

रक्तदान शिविर में कुल 21 यूनिट संग्रहित किया गया।

रक्तदान के दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रोहित शारदा ने कहा कि, आज एक ऐतिहासिक दिवस है। आज मिशन मोदी के युवा नरेंद्र मोदी के 68वे जन्मदिवस पे देश के लिए रक्तदान कर रहे है। श्री शारदा ने कहा कि, मिशन मोदी के कार्यकर्ता राज्य के हर कोने में देश के लिए रक्तदान कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि, जिस प्रकार नरेंद्र मोदी राष्ट्र के लिए काम कर रहे है। उसी प्रकार मिशन मोदी के कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए समर्पित होकर राष्ट्र के लिए रक्तदान कर रहे है।

युवा मोर्चा के राँची महानगर के अध्यक्ष ऋषभ गक्खड़ ने कहा कि, हमने आज जो रक्त संग्रहित किया है वो गरीबो के ज़िंदगी के लिए रक्तदान संग्रहित किया है। हमारे द्वारा किया गया रक्दान जरूरतमंदों के लिए है। उन्होंने कहा कि, मिशन मोदी युवा मोर्चा राँची महानगर रक्तदाताओं को रक्तदान प्रमाणपत्र वितरित करेगी ताकि रक्तदाताओं में रक्तदान के लिए उत्साह बना रहे।

रक्तदान करने वालो में रौनक अग्रवाल, सुभम माहेश्वरी, राजेश यादव, विवेक कुमार, अनिल गुप्ता, अविनाश, वीरभद्र, दिलीप जयसवाल, रविन्द्र प्रसाद, दिनेश सिंह, रिंकू वर्मा, वीरेंद्र कुमार, आदित्य सिंह, सन्नी वर्मा, सचिन पांडेय, प्रणव कुमार प्रिंस, राकेश कुमार है।

सोमवार, 17 सितंबर 2018

सीसीएल मुख्यालय में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से संपन्न


रांची। सी.सी.एल., मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची के विभिन्न विभागों - चालक संघ, प्रिंटिग प्रेस, विद्युत यांत्रिकी, टीए, प्रणाली विभाग, इलेक्ट्रोनिक्स, विक्रय, गुणवत्ता  एवं अन्य विभागों में देव-शिल्पी भगवान विश्व कर्मा की प्रतिमा स्थापित कर परंपरागत रूप से तथा हर्ष एवं उल्लास के साथ पूजा अर्चना की गई।

सी.सी.एल. के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, गोपाल सिंह, निदेशक (वित्तव)  डी.के. घोष, निदेशक (कार्मिक)  आर.एस. महापात्र, निदेशक(तकनीकी/संचालन)  ए.के. मिश्रा, निदेशक (योजना/परियोजना)  वी.के. श्रीवास्तहव, सीसीएल बोर्ड के सदस्यी  डी.बी. गोयल तथा विभिन्न  विभागों के महाप्रबंधक तथा विभागाध्यक्ष ने मुख्यालय स्थित सभी पूजा पंडालों का भ्रमण कर प्रार्थना किया एवं भगवान विश्वगकर्मा के दर्शन किये। सी.सी.एल. कर्मियों ने भोजनावकाश के दौरान घुम-घुम कर पंडाल में प्रतिमा का दर्शन किये तथा प्रसाद और भोग भी ग्रहण किये।

इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक,  गोपाल सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है और इस अवसर विशेष पर शिल्प के देवता भगवान विश्व कर्मा की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि सी.सी.एल. वृहद परिवार को शिल्प के देवता का आशीर्वाद मिलता रहे और यह कृपा वे हम सभी पर आगे भी बनाये रखें। उन्होंपने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन और प्रेषण कर देश की उर्जा की आवश्यपकता को पूरा करने में अपना अहम योगदान दे रहा है। उन्होंने इस मौके पर सी.सी.एल. वृहद् परिवार एवं समस्त झारखंडवासियों को विश्वाकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी और आयोजकों को भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा सभी के लिए मंगल कामना की।

इंसानियत को सबसे बड़ा मजहब मानते हैं मौलाना हसन रिजवी



* अनजान शहर में बनाई विशिष्ट पहचान

रांची। दिल में लगन और कुछ करने का जज्बा हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है। मेहनत और ईमानदारी के बलबूते अनजान जगह मे भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाने मे सफल हो सकते हैं। इसे चरितार्थ कर दिखाया है रांची शहर के मस्जिद जाफरिया के इमाम व खतीब मौलाना हाजी सैय्यद तहजिबुल हसन रिजवी ने। श्री रिजवी ने महज 45 साल की उम्र में जो मुकाम हासिल कर लिया है, वह सभी समुदाय के लोगों के लिए एक मिसाल है। धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्र में उन्होंने काफी कम समय में जो पहचान बनाई है, अनुकरणीय है, प्रेरणास्रोत है। देश के प्रख्यात समाजसेवी बनारस (उत्तर प्रदेश ) निवासी और पेशे से सरकारी अमीन सैयद कबीर हसन (अब स्व.) के सुपुत्र तहजिबुल हसन रिजवी के सिर से मां का साया महज 6 दिन में ही उठ गया। उनकी परवरिश उनके मौसा-मौसी ने की। मौसा मोलवी थे। घर में धार्मिक माहौल था। रिजवी उसी माहौल में पले, बढ़े, पढ़े। यहीं से धर्म के प्रति रुझान बढ़ा। वहीं के मदरसा से मौलवी (आलिम-फाजिल ) की डिग्री ली। उत्तर प्रदेश के मऊ स्थित मदरसा हुसैनिया में प्राचार्य के पद पर रहे। इसी बीच रांची के एक धर्मानुरागी और समाजसेवी  स्व.अनवर साहब के पुत्र खुर्शीद अनवर से नवम्बर 1999 में भागलपुर में मुलाकात हुवी,वह तहजिबुल हसन रिजवी के धार्मिक ज्ञान और धर्म के प्रति आस्था से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने रिजवी साहब को रांची स्थित उनके पैतृक आवास स्थान, मेन रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर लेन मेंं ही शिया समुदाय के मुसलमानों को नमाज पढ़ाने के लिए आमंत्रित किया।मौलाना रांची आये जहा एडवोकेट यावर हुसैन ने उनका स्वागत किया। बताते हैं कि उस समय शिया समुदाय का एक भी मस्जिद या इमामबाड़ा (नमाज स्थल) रांची में नहीं था। अलबत्ता कर्बला चौक के समीप अंसार नगर में शिया समुदाय के कुछ लोगों के प्रयास से मस्जिद निर्माण के लिए जमीन खरीद ली गई थी। श्री रिजवी बताते हैं कि उनकी पहल पर 25 दिसंबर 1999 को मस्जिद निर्माण की बुनियाद रखी गई। उस साल ईद के मौके पर वहां अस्थायी शेड निर्माण कर शिया समुदाय की ओर से पहली नमाज अदा की गई। यह सिलसिला तकरीबन छह साल तक चलता रहा। इस बीच शिया समुदाय के अलावा मुस्लिम धर्मावलंबियों के अन्य समुदायों (सुन्नी, बरेलवी, वोहरा जमात, देवबंदी, अहले हदीस आदि ) को श्री रिजवी ने एकजुट किया। उनके इस मुहिम में स्थानीय समाजसेवियों ने सहयोग किया। इसका परिणाम यह हुआ कि अंसार नगर में भव्य धार्मिक स्थल मस्जिद का निर्माण संभव हो सका। तत्कालीन राज्यपाल सैय्यद सिब्ते रजी व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष कमाल खान के हाथों 7 फरवरी 2006 को मस्जिद का उद्घाटन हुआ। वह अद्भुत व अनोखा दृश्य था,जब मुस्लिम धर्मावलंबियों के सभी वर्ग व समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर दिये जलाकर मस्जिद के उद्घाटन समारोह में शिरकत किया। इसकी पहल रिजवी साहब ने की थी। लोग उनकी व्यवहार कुशलता के कायल रहे। सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने में उनका कोई सानी नहीं। धर्म के प्रति उनकी आस्था देखें कि वह मात्र 45 साल की उम्र में ही अब तक 12 बार हज यात्रा कर चुके हैं। इस्लामिक इतिहास का अध्ययन करने के उद्देश्य से ईरान, ईराक, सीरिया, बहरीन, कुवैत, दुबई, शारजाह, बंगला देश की यात्रा कर चुके हैं। उनकी देखरेख में विभिन्न जगहों पर 43 मस्जिदें और गरीबों के लिए 22 आशियाने का निर्माण किया जा चुका है। जनसहयोग से अब तक विभिन्न जगहों पर लगभग पांच हजार चापानल लगवा चुके हैं। सभी समुदायों के धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने में उनकी अहम भूमिका रहती है। वह कहते हैं कि मजहब से भी बड़ा इंसानियत होता है। जिसके भीतर इंसानियत होती है, वही धर्म के प्रति भी वफादार होता है।  भेदभाव मजहबी देन नहीं, बल्कि विचारों की देन है।

शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

गंदी नाली के पानी की समस्या के समाधान पर विचार

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व एमपावर झारखंड के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल एवं उनकी पूरी टीम ने मंगलवार को चुटिया, रांची में गंदी नाली के पानी से उत्पन्न दयनीय स्थिति एवं महिलाओं की समस्याएं को लेकर बैठक की। इस मौके पर वहां की महिलाओं ने अपनी समस्या सुनाते हुए कहीं की गंदे पानी एवं नाली यहाँ की आम समस्या बन चुकी है, हटिया तालाब क्षेत्र के आसपास नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे आम जनजीवन को हर दिन सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं में कही कि नगर निगम एवं भाजपा सरकार सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा करती है जमीनी हकीकत कुछ नहीं है अगर सही में सफाई होती तो आज हम लोग को इस दुर्दशा का सामना नहीं करना पड़ता है।

आदित्य विक्रम जायसवाल ने महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए कहा की चुटिया की समस्या हमसबों की समस्या है , इसका समाधान करने में हमारी पूरी टीम आपकी सहयोग करेगी, जिस तरह का भी जन सेवा हो आप हमारी टीम को बताएं हमारी पूरी कोशिश समाधान करने में रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा की सरकार की नीति एवं कार्यशैली से आम जनता आक्रोश हैं चारों ओर भय, भूख और अत्याचार से पीड़ित हैं। इधर सरकार झूठ की दावे करते थक नहीं रही है । उन्होंने कहा जनता को सिर्फ  राशनबिजली, पानी और अच्छी सड़क  की जरूरत है जो कि सरकार  मूलभूत  चीजों को दे नहीं पा रही है। इससे यह स्पष्ट है  यह सरकार  गरीबों की नहीं  उधोगपत्तियों की है।

उन्होंने कहा कि हमारी टीम लगातार महिला सशक्तिकरण स्वच्छ झारखंड समृद्ध झारखंड ,महात्मा गांधी स्वच्छता मिशन, राजीव गांधी रोजगार आपके द्वार एव अन्य कार्यक्रमों के तहत राजधानी रांची के हर एक वार्ड में काम कर रही है और महिलाओं को सशक्तिकरण एवं रोजगार के क्षेत्र में जोड़ते हुए सर्वांगीण विकास करने का काम कर रही है।

बैठक में मुख्य रूप से यह लोग शामिल हुए
बैठक में महिलाओं ने राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के तहत ब्यूटिशियन कोर्स, स्वरोजगार एवं मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन करने का मांग किया, महिलाओं ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में अधिकांश लोगों का हेल्थ बहुत ही खराब रहता है, एवं स्वरोजगार के लिए गरीब महिलाएं काम के लिए इधर-उधर भटकती है। इन सारी बातों  पर अमल करते हुए श्री जयसवाल ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस क्षेत्र में मेडिकल हेल्थ कैंप एवं ब्यूटीशियन कोर्स की शुरुआत की जाएगी साथ ही साथ ओबीसी कांग्रेस  का विस्तार किया जाएगा। हमारी सेवा और आप लोगों की मदद से हम लगातार इस क्षेत्र में जन सेवा करते रहेंगे यह हमारी टीम का वायदा है।इस मौके पर चुटिया प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा साहू ,OBC के महानगर अध्यक्ष सुमित साहू ,आसिफ जियाउल , प्रेम ,चिंटू चौरसियाअमरजीत सिंहरंजीत कुमार यादव ,राजेश चंद्र, राजू अजय सिंह ,अनिल सिंह, आभा श्रीवास्तव ,इशिका ठाकुर ,अनीता श्रीवास्तव ,अजय कुमार ,राजेश नायक ,बजरंग नायक ,सुधारानी ,सोनी देवी ,सुनीता देवी ,संगीता देवी ,रूबी देवी आदि मौजूद हुए।

तिरंगा सम्मान यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

विलेज ऐक्शन प्लान के माध्यम से होगा लातेहार का विकाशः  सुधांशु सुमन

सुधांशु सुमन के नेतृत्व में होगा लातेहार का विकाश: जितेन्द्र सिंह साबू

बालूमाथ। रे ग्राम सेवा फ़ाउंडेशन तिरंगा सम्मान यात्रा चतरा,पलामु,लातेहार,हजारीबाग समेत झारखंड के दर्जनो गाँवों में महाभियान का रूप ले चुकी है। यह यात्रा झारखंड समेत देश के अन्य राज्य में चल रही है। इसी क्रम में आज बालुमाथ प्रखंड में तिरंगा सम्मान यात्रा ने जनसैलाब के रूप में रूपधारण कर लिया और हज़ारों की संख्या में लोग बालुमाथ,हेरहंज और बरियातु सुदूरवर्ती गांवों से देश की जागृति,समरस्ता और विकास के लिए बालुमाथ पहुंचे । तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन और विख्यात टीवी एवं फ़िल्म कलाकार जितेन्द्र सिंह साबु का लातेहार तिरंगा कमिटी के लोगों ने पारम्परिक तरीक़े से ढोल बाजे और आदिवासी परम्परागत तरीक़े से तीन बड़ी टीमों के साथ भव्य स्वागत किया, पैर धुलाई  की और नगाड़ों और घंटो के गूंज के साथ जयहिन्द के नारे लगाए। गांधीवादी विचारों वाले टानाभगत समुदाय के लोग भी हज़ारो की संख्या में चरख़ा,घंटी,को लेकर जय जवान जय किसान का उद्घोष करते हुए लातेहार के विकास की कामना की। तिरंगा सम्मान यात्रा में आदिवासी महिलायें,पुरुष,,जवान, किसान अपने साथ एक हाथ में तिरंगा दूजे हाथ में पौधा लेकर चल रहे थे। विशेषकर अल्पसंख्यक समुदाय,बिरहोर समुदाय,बैगा समुदाय और सामान्य वर्ग लगभग 10000 से 15000 की संख्या में तीन किमी लम्बी कतार में शामिल थे। लातेहार में पूरे हिंदुस्तान की फ़िज़ा दिख रही थी । आदिवासियों की नगाड़ों की टोली नागपुरी नृत्य और  देशभक्ति संगीत पूरे फ़िज़ा मंत्रमुग्ध कर रहा था। साथ में भोक्ता समाज के देशभक्ति गीत को मिलाकर तिरंगा सम्मान यात्रा लगभग 5 कीमी० लम्बा हो चला था। तिरंगा सम्मान यात्रा ब्लॉक मोड़ पर समाप्त हुई। सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कहा कि जब तक सांस है तब तक चतरा,लातेहार में विकास की आस है अंतिम सांस तक चतरा और लातेहार के 2276 गांवों की सेवा करता रहूँगा ।श्री सुमन ने कहा चूवाँमुक्त लातेहार,हरित लातेहार,स्वस्थ लातेहार,शिक्षित लातेहार,पलयानमुक्त लातेहार,सड़कयुक्त लातेहार।ग्राम ऐक्शन प्लान के माध्यम से रोज़गारयुक्त लातेहार का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता होगी। स्थानीय लोगों को उद्योग और स्वरोज़गार योजना से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होगी लातेहार के 774 गाँव में विलेज ऐक्शन प्लान के माध्यम से बुनियादी सुविधा बहाल करना साथ-साथ प्रत्येक प्रखंड को कोल्डस्टोरेज से जोड़ने के साथ टमाटर से सम्बंधित उद्योग स्थापित करना हमारी प्राथमिकता होगी।
मशहूर टीवी और फ़िल्म कलाकार ने आम लोगों  से मिलकर तिरंगा के महत्व को बताया साथ-साथ उन्होंने कहा की तिरंगा देश की आन-बान-शान और हमारी पहचान हैं उसे साक्षी मानकर सुधांशु सुमन के नेतृत्व में ग्राम ऐक्शन प्लान के तहत स्वस्थ लातेहार,हरित लातेहार बुनियादी सुविधायुक्त लातेहार का निर्माण होगा । साबू ने अपनी सभा को मनोरंजन करने के लिए अपने किए गए अभिनय फ़िल्म एवं धारावाहिक सिरियल मे घटोटकक्ष,जिनजिनात,महिषासुर,नारकासुर जैसे राक्षस रूपी अभिनय किए है।ग़रीबी को हटाने के लिए सुधांशु सुमन जैसे सिपाही की चौकसी की अवश्यक्तता है।

इस कार्यक्रममें लोकसभा महिला प्रभारी प्रतिमा देवी,सुधू उरांव, सागर कुमार,अनुज सिन्हा,अमन अग्रवाल,रामनरेश कुमार,राजेन्द्र भगत,गिरधारी उरांव,लक्ष्मण यादव,परमेश्वर उरांव,ईष्वर साव,राम प्रसाद,सकेन्द्र उरांव,संदीप राम,प्रकाश कुमार,सतीष कुमार,सूर्यदेव टानाभगत,हरिहर प्रसाद,महेन्द्र प्रसाद,बजरंगी राम,सरहुल गंझू,चरकु उरांव,बलराम उरांव,अशोक उरांव,गोपी गंझू,जगदेव गंझू,शनिश्चर उरांव,गिरधारी उराँव,मो०रहमत,सुबु साहब,सूरजदेव तानाभगत,राजेंद्र यादव,प्रमोद सिंह,रामनरेश कुमार,प्रदीप गुप्ता,बिजय उराँव,भोला सावप्रदीप गनझु,सागर कुमार,अनुज सिन्हा,पवन आनंद ,देवनाथ यादव,प्रतिमा देवी,शांति देवी,सुषमा देवी,उर्मिला देवी,संगीता देवी,फूलमनी देवी,मंजू देवी,फूलकुमारी,शलमनी देवी,उर्मिला कुमारी,सविता देवी,मणिता कुमारी,रेखा कुमारी,सरिता बिनहाँ,आँको देवी,बाँधो देवी,सोमरी देवी,रीता देवी आदि हजारोंलोग शामिल थे।

बुधवार, 5 सितंबर 2018

अग्रसेन भवन में मनेगा श्रीकृष्ण छठी समारोह



Add caption
रांची। कृष्ण प्रणामी सेवा समिति के संस्थापक एवं संरक्षक संत शिरोमणी श्री श्री 108 स्वामी सदानन्द जी महाराज के शिष्यों की एक अति आवश्यक बैठक संस्था के सत्संग भवन, शिवगंज, हरमु रोड, रांची में हुई। कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन संस्था के द्वारा अगामी रविवार दिनांक 09.09.18 को भगवान श्री कृष्ण छठी महोत्सव मनाने के संबध में रखी गयी थी। संस्था के द्वारा छठी महोत्सव का आयोजन पहली बार अग्रसेन भवन के आधार तल्ले में मनाने का सर्वसम्मति का निर्णय लिया गया।
                इस बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री डुंगरमल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में संस्था के श्री जगदीश प्रसाद छावनिका, सह-संरक्षक बसंत गौतम, सचिव मनोज चैधरी, सह कोषाध्यक्ष चिरंजीलाल खण्डेलवाल, पुरणमल सर्राफ, मनिष जालान, शिव भगवान अग्रवाल, ओमप्रकाश सरावगी, प्रभाष गोयल, राजु अग्रवाल, सुरेश चैधरी, सुनिल पोद्दार,, सुरेश भगत, अजय खेतान, अमित पोद्दार ओर इनके अलावा संस्था के और भी सदस्य उपस्थित थें।

                यह सभी जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने दी। 

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...