यह ब्लॉग खोजें

रघुवर दास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रघुवर दास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 30 सितंबर 2019

युवा शक्ति झारखंड की सबसे बड़ी शक्ति

रांची विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया
======================
★ कोई काम आपके मनोबल से बड़ा नहीं होता

★ ऐसी परिस्थिति बनाएं की नियोजक स्वयं विश्वविद्यालय के द्वार आएं

=====================

रांची विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की इस धरती पर राष्ट्रपति महोदय का झारखण्ड की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से हार्दिक स्वागत करता हूं। हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आप छात्रों के बीच आकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। आज के इस अवसर पर जितने भी गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

कोई भी काम आपके मनोबल से बड़ा नहीं होता

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि इस गोल्ड मेडल से आपके जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। आप सच्ची निष्ठा और कर्तव्य के उच्च मापदंडों के साथ अपने प्रयास जारी रखें। कोई भी काम आपके मनोबल से बड़ा नहीं होता। अगर मन में अटल विश्वास के साथ काम करने की नीयत हो तो हर काम को अंजाम दिया जा सकता है।

निराशा से काम नहीं चलेगा। आप जीवन के प्रति संघर्ष कीजिए जीवन मूल्यों के लिए संघर्ष कीजिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि किस प्रकार की परिस्थिति से निकलकर मैं इस पद पर पहुंचा हूं। मैं एक मजदूर परिवार से आता हूं। रांची विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट एलएलबी की डिग्री लिया और फिर टाटा कंपनी में मजदूरी की। मजदूरी करते करते एमएलए बना और आज राज्य का मुख्य सेवक बना। यह संदेश उन लोगों को जो पढ़े-लिखे होने के बाद भी निराश होते हैं। निराशा से काम नहीं चलेगा। आप संघर्ष कीजिए और जीवन के प्रति संघर्ष कीजिए जीवन मूल्यों के लिए संघर्ष कीजिए। उसका परिणाम निकलेगा आज मैं आपको यही बताना चाहता हूं।

ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करने की आवश्यकता है जिससे शिक्षा पूर्ण होते ही नियोजक स्वयं आपके विश्वविद्यालय द्वार पर आएगा

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि विश्वविद्यालय की शिक्षा पूरी करने के पश्चात छात्रों के समूह बड़ी चिंता नौकरी और रोजी-रोटी ढूंढने की है। रोजगार के अवसर कमी यहां नहीं है। आज रोजगार के क्षेत्र में हम एग्रीकल्चर के सेक्टर में इंडस्ट्रीज के सेक्टर में आईटी के सेक्टर में पर्यटक के क्षेत्र में भी और सरकारी नौकरियां भी रोजगार के काफी अवसर हैं। लेकिन इस अवसर का लाभ लेने के लिए हमें शिक्षा के स्वरूप और गुणवत्ता दोनों में सुधार लाना होगा। हमें ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करने की आवश्यकता है जिससे शिक्षा पूर्ण होते ही नियोजक स्वयं आपके विश्वविद्यालय द्वार पर आएगा।

भारत के युवा हर क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाने की जरूरत है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उसका पश्चिमीकरण किया जाए। राष्ट्र निर्माण में शिक्षा ही हम सबसे ऊपर है अगर हमें ऐसे शिक्षा व्यवस्था चाहिए तो हमें अच्छे शिक्षकों की जरूरत होगी। जो हमारी प्राथमिकता में है। युवा दुनिया को क्या नहीं दे सकता है। आज जितने भी क्रांतिवीर हैं या जितने भी आप देश विदेश में देख रहे हैं भारत के युवा हर क्षेत्र में परचम लहरा रहा हैं और इसी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने सीएम फैलोशिप योजना शुरुआत की है। इसके साथ-साथ रांची यूनिवर्सिटी में जनजातीय भाषा में भी पढ़ाई शुरू हुई है। युवा के मन में एक मिशन होना चाहिए। और अगर मिशन है तो जिंदगी में कुछ करने की इच्छा है तो रास्ते अपने आप मिल जाते हैं।

युवा शक्ति इस राज्य की सबसे बड़ी शक्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी यह बार-बार कहते हैं कि वह से कि सपना मत देखो अगर सपने देखने हैं तो कुछ करने के सपने देखो। तो मैं आज इस अवसर पर समस्त छात्र छात्राओं राज्यभर के हमारे युवा शक्ति जो इस राज्य के सबसे बड़ी शक्ति है। इस शक्ति यह जो हमारे पास मानव संसाधन है इस राज्य के ग्रोथ को बढ़ाने में यह बहुत बड़ी भूमिका इनकी अदा हो सकती है।

आने वाला समय उसी समाज उसी देश का है जिसके पास ज्ञान और विशेषताओं का भंडार

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस अवसर पर छात्रों से अपील करना चाहता हूं कि आने वाला समय उसी समाज उसी देश का है जिसके पास ज्ञान और विशेषताओं का भंडार है। इसलिए इस ज्ञान युग में हम अधिक से अधिक अपने ज्ञान की बढ़ोतरी करें। और जिस क्षेत्र में आप पढ़ रहे हो उसमें उत्कृष्ट बने।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

वर्ष 2022 तक पावर हब बनेगा झारखंडः रघुवर दास

होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित "पूर्वोत्तर" कार्यक्रम, सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास
===================

★ युवा शक्ति राज्य और देश की सबसे बड़ी पूंजी

★ बेदाग रही डबल इंजन की सरकार
===================

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 2022 तक झारखण्ड पावर हब बनेगा. इसकी पूरी तैयारी राज्य सरकार कर रही है. झारखंड में वैल्यू ऐडेड प्लांट लगाए जाएंगे. राज्य में अदानी ग्रुप पावर प्लांट स्थापित हो रहा है. झारखंड आने वाले समय में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साढे़ चार वर्षो में प्रत्येक सेक्टर में सकारात्मक सोच और प्रभावकारी नीतियां बनाकर योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है. पहले झारखंड से बड़े पैमाने में पलायन होता था, उस पर हमारे कार्यकाल में रोक लगी है. मोमेंटम झारखंड के तहत देश और दुनिया के कई निवेशक झारखंड में निवेश कर रहे हैं. राज्य में उद्योगों का विस्तार होने से रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ी हैं. उक्त बातें मुख्यमंत्री ने होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित "पूर्वोदय कार्यक्रम" में कहीं.

युवा शक्ति राज्य और देश की सबसे बड़ी पूंजी

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि किसी भी देश के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के युवा शक्ति को स्किल कर उनकी प्रतिभा को संवारने का काम किया जा रहा है. शैक्षणिक डिग्री के साथ-साथ युवा शक्ति को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से स्किल कर हुनरमंद बनाया जा रहा है ताकि उन्हें रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़े. झारखंड सरकार ने भी यहां के नौजवान युवक युवतियों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को चलाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की ओर प्रतिबद्धता के साथ कार्य किए गए हैं. राज्य और देश का ग्रोथ रेट बढ़ाने में युवा शक्ति की भूमिका सबसे अहम है.

केंद्र और राज्य में बेदाग रही सरकार

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से देश में सरकार के स्तर पर किसी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है. झारखंड में वर्तमान राज्य सरकार के गठन के बाद से ही भ्रष्टाचारमुक्त शासन को बढ़ावा दिया गया है. अभी तक सरकार पर किसी भी तरह का कोई भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है. सरकार की कार्यप्रणाली से राज्य की जनता को काफी सहजता और सुविधा मिल रही है.

कई महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं का हुआ सफलतापूर्वक संचालन

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के आपसी समन्वय से कई जनकल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया गया है. इन योजनाओं का पूरा लाभ आम जनता को सीधे पहुंचा है. प्रधानमंत्री आवास योजना, सभी प्रकार के पेंशन योजना, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना इत्यादि कई योजनाओं की राशि सीधे डीवीडी के माध्यम से लाभुकों तक पहुंचाई गई हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में बिचौलियों का प्रभाव समाप्ति की ओर है. अब लाभुकों को किसी भी योजना का लाभ लेने ने लेने में बिचौलियों का साथ नहीं लेना पड़ता है. सभी कार्य पारदर्शिता के साथ हो रहे हैं. सरकार का यह मानना है कि किसी भी सरकार की योजनाएं गलत नहीं होती हैं बस उनका संचालन ठीक से हो यही वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है.

मोटर व्हीकल एक्ट को केंद्र सरकार के नियमों के तहत अक्षरश: से लागू किया जाएगा

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई नई मोटर व्हीकल एक्ट को झारखंड में भी अक्षरश: लागू किया जाएगा. परंतु इस एक्ट के नियमों को पूर्ण रुप से लागू करने से पहले राज्य में लोगों को जागरूक किया जाएगा. आम जनता को साथ लेकर एक्स के नियमों को प्रभावी किए जाएंगे. नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने से इसका पूरा फायदा आम जनता को ही मिलेगा. इसके अनुपालन से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. नियमों का उल्लंघन ना हो यह सब की जिम्मेदारी है.

केंद्र सरकार से असम की तरह झारखंड में भी एनआरसी लागू करने की मांग

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि एक साल पहले ही भारत सरकार से असम की तरह झारखंड में भी आरआरसी की मांग की गई है. झारखंड से बांग्लादेशी घुसपैठियों की गतिविधियों को समाप्त करना राज्य सरकार का लक्ष्य है.

 महिला शक्ति को राज्य ही नहीं बल्कि देश की शक्ति बनानी है

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार में महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए पूरी तत्परता के साथ राज्य में कार्य किया है. पूरे देश में लगभग 8 करोड़ से ज्यादा बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 30 लाख से ज्यादा परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाया गया है. झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां गैस सिलेंडर के साथ-साथ चूल्हा, पहली और दूसरी रिफिल राज्य सरकार द्वारा निशुल्क दिया गया है.

मॉब लिंचिंग पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा देने का कार्य किया गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉब लिंचिंग के मामले में राज्य सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. कानून को हाथ में लेने वालों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर सजा देने का भी काम किया गया है. मॉब लिंचिंग के मामले में सख्त कार्रवाई का आदेश भी सरकार द्वारा दिया गया है. दोषी लोग किसी भी हालत में बक्से नहीं जाएंगे.

उग्रवाद की घटनाओं पर लगाई लगाम

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड को उग्रवाद विरासत में मिला था. राज्य सरकार के गठन के बाद से ही उग्रवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने का कार्य किया है. उग्रवाद अब राज्य में अंतिम सांसे गिन रहा है. उग्रवाद मुक्त राज्य बनाना  सरकार की प्राथमिकता है.

सरकार ने जो कहा उसे पूरा किया

 मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान सरकार ने राज्य की जनता से जो वादा किया उसे पूरा करने का भी काम किया है. राज्य गठन के 18 साल बाद झारखंड में लोकतंत्र का मंदिर नया विधानसभा बनाने का काम सरकार ने किया है. यह सरकार राज्य के विकास कार्यों को प्रतिबद्धता के साथ कर रही है. वर्तमान सरकार के कार्य प्रणाली से आम जनता खुश है.

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

झारखंड में सितंबर 2019 से कुपोषण के खिलाफ शुरू होगा अभियान



नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर झारखंड सितंबर 2019 से कुपोषण के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू करेगी। राज्य के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ साथ जनभागीदारी से यह अभियान शुरू किया जाएगा।शास्त्री भवन नई दिल्ली में मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा केंद्रीय टेक्सटाइल महिला एवं बाल विकास मंत्री  स्मृति ईरानी ने  सम्बन्धित अधिकारियों के साथ झारखण्ड राज्य में चल रहे स्टेट न्यूट्रीशन मिशन की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड आज तेजी से विकास के पद पर  अग्रसर है  झारखंड के विकास की चर्चा चारों तरफ हो रही है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के विकास की पूर्णता के लिए राज्य से कुपोषण पूरी तरह समाप्त करना होगा। इसके लिए कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार एक साथ सितम्बर माह में एक व्यापक अभियान शुरू करेगी।

मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि इस अभियान में महिलाओं विशेषकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को एनीमिया के बारे में जागरूक जागरूक किया जायेगा।

इस बैठक में  पिछले चार वर्षों में महिला विकास के सारे मापदंडों में राज्य की उल्लेखनीय प्रगति विशेषकर संस्थागत प्रसव में हुई वृद्धि की प्रशंसा हुयी।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल सहित केंद्र और राज्य के वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

झारखंड में पत्रकारों को मिलेगा पेंशन : रघुवर दास

-जल्द होगी घोषणा
-रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष के नेतृत्व में मिले शिष्टमंडल को आश्वासन
-झारखंड पत्रकार पेंशन नियमावली के प्रारूप पर सौंपा सुझाव


रांची । मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिए बेहतर पेंशन योजना शीघ्र लागू करने की बात कही है। रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को मिले पत्रकारों के शिष्टमंडल से मुख्यमंत्री ने ये बातें कही। उनकी पहल पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी झारखंड पत्रकार पेंशन नियमावली के प्रारूप पर सुझाव पत्र सौंपने के लिए इस शिष्टमंडल ने मुलाकात की थी।
उल्लेखनीय है कि रांची प्रेस क्लब का उद्घाटन करते हुए 22 सितंबर 2017 को रघुबर ने राज्य के पत्रकारों के लिए सर्वोत्तम पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की थी। इसी के तहत पिछले दिनों पत्रकार पेंशन नियमावली का गठन कर उसका प्रारूप जारी किया गया था। इस पर पत्रकारों से 10 अगस्त तक सुझाव आमंत्रित किये गए थे। रांची प्रेस क्लब ने इस संदर्भ में पत्रकारों की दो दौर की बैठकें कर प्राप्त सुझावों को पहले तो निर्दिष्ट ई-मेल पते पर प्रेषित किया। बाद में सुझाव पत्र मुख्यमंत्री को भी सौंपा।
रांची प्रेस क्लब ने प्रारूप के कतिपय बिंदुओं पर संशोधन का सुझाव दिया है। इसके तहत मासिक पेंशन छह हजार की जगह 15 हजार करने और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अधिमान्यता की अवधि दस वर्षों के बजाय पांच वर्ष करने, पेंशन की अर्हता 20 वर्षों के सेवा काल के बजाय 15 वर्ष करने जैसे संशोधन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री से मिले पत्रकारों के शिष्टमंडल में रांची प्रेस क्लब के महासचिव शंभूनाथ चौधरी , कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, शफीक अंसारी, अशोक कुमार, प्रमोद झा, मिथिलेश झा, श्याम किशोर चौबे, सीनियर फ़ोटो जर्नलिस्ट दिवाकर प्रसाद आदि शामिल थे।

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

सुषमा दीदी के विचार और आदर्श हमारे बीच सदैव रहेंगेः रघुवर दास



उनके स्वभाव में ही सेवा भाव था

जरूरतमंदों की सेवा कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान कर सकेंगे
================

रांची। सुषमा दीदी मेरे लिए बड़ी बहन थी। उन्होंने हमेशा मुझे छोटे भाई जैसा प्यार दिया। वे हर किसी से आत्मियता के साथ मिलती थी। जिस क्षेत्र में भी कार्य किया, अपनी अलग छाप छोड़ते हुए दूसरों के लिए आदर्श प्रस्तुत किया। आज वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके विचार और आदर्श हमारे बीच सदैव रहेंगे। सेवा भाव ही उनकी आदर्श था। जरूरतमंदों की सेवा कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान कर सकेंगे। उक्त बातें मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहीं। वे पूर्व विदेश मंत्री स्व सुषमा स्वराज के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे।

उनके स्वभाव में ही सेवा भाव था

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा  कि सुषमा दीदी महिला सशक्तिकरण की जीती-जागती मिसाल थी। उन्होंने हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ने की दिशा में कार्य किया। उनके स्वभाव में ही सेवा भाव था। यही कारण था कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में विदेश मंत्री रहते हुए विदेश मंत्रालय की पहुंच पहली बार आम लोगों तक हुई। ट्वीटर पर लोगों की समस्या की जानकारी मिलते ही, वे तत्काल इसके निराकरण का प्रयास करती थी। देश की सीमाओं से परे वे हर किसी की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहीं। राज्य सरकार के आग्रह पर कई बार कार्रवाई कर झारखंड के लोगों की मदद की है। लोगों की मदद कर उन्होंने लाखों परिजनों के जीवन में खुशियां फैलायीं। भारत के अलावा अमेरिका, पाकिस्तान, ब्रिटेन जैसे देशों के नागरिकों की भी उन्होंने मदद की। कई परिवारों को वीजा या पासपोर्ट दिलाने में सहायता कर उन्होंने अनोखी मिसाल पेश की। पहले पासपोर्ट बनने में जहां महीनों लगते थे, आज सप्ताह भर में पासपोर्ट बन जाता है।

झारखंड में विदेश मंत्रालय का कार्यालय शुरू करने का अनुरोध किया, दीदी तुरंत तैयार हो गयी

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बात सुषमा दीदी से झारखंड में विदेश मंत्रालय का कार्यालय झारखंड में शुरू करने का अनुरोध किया। दीदी तुरंत तैयार हो गयी। राज्य सरकार ने एचइसी में इसके लिए जमीन चिह्नित की। इस कार्यालय के शिलान्यास के लिए सुषमा दीदी से आने का आग्रह किया था। उन्होंने इसके लिए मंजूरी देते हुए कहा था कि 2014 में सरकार बनने के बाद से झारखंड नहीं आयी हूं, जरूर शिलान्यास करने आऊंगी। इसी बीच उनकी तबीयत खराब होने से मामला लंबित हो गया। अब राज्य सरकार जल्द इसका शिलान्यास कराकर उनके सपने को पूरा करेगी। झारखंड में विदेश मंत्रालय का कार्यालय खुलने से यहां से दूसरे देश मे जाकर काम करनेवाले लोगों को काफी मदद मिलेगी।

राजनीति से ऊपर देश हित

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुषमा दीदी ने राजनीति से ऊपर देश हित को रखा। यही कारण है कि उनके कार्यों की प्रशंसा देश-विदेश में होती रही। आज झारखंड का हर कार्यकर्ता और यहां की सवा तीन करोड़ जनता उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान कर रही है। उनके दिखाये मार्ग पर चल कर और लोगों की सेवा कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करें।

कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सासंद श्री महेश पोद्दा, विधायक नवीन जायसवाल, डॉ जीतू चरण राम, श्री देवीदास आप्टे, दीपक प्रकाश समेत अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रविवार, 4 अगस्त 2019

सीएम रघुवर दास ने किया अनुज सिन्हा की चार पुस्तकों का लोकार्पण

सब के साझे प्रयास से झारखण्ड को खुशहाल बनाया जा सकता है।

आदिवासियों पर न संकट था और न रहेगा

आड्रे हाउस में राज्य के इतिहास से जुड़े दस्तावेज संग्रहित किये जाएंगे



रांची। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने से हम सब महज कुछ माह दूर हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि ऐसे में गांधी जी के झारखण्ड आगमन और राज्य से जुड़ी बातों को समाहित करता पुस्तक “महात्मा गांधी की झारखण्ड यात्रा” को लोगों को समर्पित करने का अवसर मिला। आजादी से पूर्व गांधी जी ने झारखण्ड की कई बार यात्रा की लेकिन इससे संबंधित दस्तावेज हमारे पास नहीं थे। लेकिन इस पुस्तक ने गांधी जी के झारखण्ड आगमन के सभी तथ्यों को प्रमाणिकता के साथ रखा है, जो आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा। इस पुस्तक के लेखक को बधाई व उनका अभिनन्दन। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आर्यभट्ट सभागार में प्रभात खबर के कार्यकारी संपादक श्री अनुज कुमार सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक “महात्मा गांधी की झारखण्ड यात्रा”, “असली झारखण्ड”, “झारखण्ड के आदिवासी पहचान का संकट” और “ब्यूरोक्रेट्स और झारखण्ड” नामक पुस्तक का लोकार्पण समारोह में कही।

आदिवासियों पर न संकट था और न रहेगा, इन्हें कोई नहीं मिटा सकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि “आदिवासी पहचान का संकट” नामक पुस्तक अच्छी रचना है। लेकिन मेरा मानना है कि झारखण्ड में कभी भी आदिवासियों पर अपनी पहचान का संकट न था और न रहेगा। झारखण्ड से आदिवासियों को कभी कोई भी मिटा नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति से कुछ विदेशी शक्तियों ने छेड़छाड़ की है लेकिन वो हावी नहीं हो सकी। आजादी के पूर्व से ही विदेशी तत्त्वों के द्वारा आदिवासियों के धर्मांतरण के माध्यम से इनकी पहचान मिटाने के प्रयास होते रहे हैं। महात्मा गांधी ने भी धर्मांतरण पर चिंता जताई थी। विदेशी शक्ति इस कार्य मे लगी है लेकिन आदिवासी समाज सजग और जागरूक है। झारखण्ड में आदिवासियों की संस्कृति की जड़े इतनी मजबूत हैं कि मिटाना तो दूर, कोई उसे कोई हिला भी नहीं सकता है।


2022 तक नया भारत और नया झारखण्ड

श्री दास ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए पूरा देश आंदोलन से जुड़ चुका है। स्वच्छ भारत की ओर हम अग्रसर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी के बताए स्वशासन, सुराज और विकास को आत्मसात कर केंद्र और राज्य सरकार कार्य कर रही है। आज के परिदृश्य में भारतीय राजनीति में परिवर्तन भी आया है। आज विकास सर्वोपरि है। जातिवाद, क्षेत्रवाद और संप्रदाय वाद को लोगों ने नकार दिया है।

2022 तक नया भारत और नया झारखण्ड

मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ 2022 तक नया भारत बनाने का संकल्प लिया है। भ्रष्टाचार और गरीबी मुक्त एक ऐसा भारत जिसमें कोई भी बे-दवा, बे-इलाज, बे-घर, बे-इल्म ना रहे। 2022 तक हम भी न्यू झारखण्ड देश के सामने रखेंगे। नकारात्मकता की राजनीति का अंत कर विकास का संकल्प ही ध्येय है।

खुशहाल झारखण्ड की नींव पड़ चुकी है

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य में स्थिर सरकार है और राज्य के विकास के लिए यह जरूरी भी है। मैं दावा नहीं करता कि चीजों को हमने पूरी तरह बदल दिया लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत अन्य क्षेत्रों में बदलाव के पहल हुए हैं। खुशहाल झारखण्ड की नींव पड़ चुकी है। सबके साझे प्रयास से ही हम झारखण्ड को खुशहाल बना सकते हैं। यहां उपस्थित लेखक, चिंतक इस बात पर अपने विचार अपनी लेखनी के माध्यम से जरूर रखें कि झारखण्ड को कैसे सजाया और संवारा जाए।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि कला संस्कृति विभाग आड्रे हाउस में राज्य के इतिहास और सभी तथ्यों से जुड़े सभी अभिलेख और दस्तावेज संग्रहित कर अध्येताओं और पाठकों के लिए रखे जाएंगे।

गांधी को महात्मा बनाने में रांची की भूमिका भी है

राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश ने कहा कि महात्मा गांधी की झारखण्ड से जुड़ी बातों को पुस्तक में समाहित किया गया है। मुझे उम्मीद है कि ये सभी पुस्तकें समाज खासकर युवाओं को प्रेरणा देगा। श्री हरिवंश ने कहा कि सत्य और अहिंसा की तकरीर रांची में तैयार हुई थी। झारखण्ड के टाना भगतों पर रिसर्च होना चाहिए। इसके लिए लोग आगे आये सरकार जरूर आपकी मदद करेगी। श्री हरिवंश ने कहा कि लोगों में लिखने की प्रेरणा हमेशा बनी रहनी चाहिए। किताबें हमें ताकत देती हैं विपरीत परिस्थितियों से जूझने के लिए। ये सभी पुस्तकें लोगों पर अपना साकारात्मक प्रभाव अवश्य छोड़ेगी।

झारखण्ड की धड़कन को शब्दों में पिरोया
पद्यम् श्री अशोक भगत ने कहा कि इन पुस्तकों के माध्यम से आज की पीढ़ी को जानकारी देने का यह सराहनीय प्रयास है। झारखंड को नजदीक से देखते हुए शब्दों का रूप दिया गया है। गांधीजी के झारखंड आगमन का संकलन काफी अच्छा है। आदिवासी संस्कृति प्रेरणा केंद्र को इस पुस्तक में उजागर किया गया है। लोग इस पुस्तक को जरूर पढ़ें ताकि झारखंड को ठीक से समझा जा सके। नए लेखक भी इस दिशा में आगे आएं।

यह सोचना होगा हम आनेवाली पीढ़ी को क्या देकर जाएंगे

पुस्तकों के लेखक श्री अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य के लोगों को दस्तावेज और जानकारी इन पुस्तकों से मिलेगी। हमारा उद्देश्य है कि राज्य के लोग खुश और समृद्ध रहें। इन पुस्तकों के माध्यम से सरकार को नीतियां, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए ये पुस्तकें सहायक होंगी। श्री सिन्हा ने कहा कि हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने वाले हैं। ऐसे समय में “महात्मा गांधी की झारखण्ड यात्रा” का अपना महत्व है। पुस्तक के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया है कि झारखण्ड में गांधी आगमन कब कब हुआ और उनकी जीवन यात्रा की में झारखण्ड की भागीदारी का उल्लेख किया गया है। हमारा प्रयास होगा आनेवाले समय में हम और अच्छी पुस्तके लिखने की कोशिश करेंगे।

इस मौके पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक श्री आशुतोष चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशक श्री के के गोयनका,  व प्रभात प्रकाशन के डॉ पीयूष कुमार ने भी अपने विचारों को रखा।

मुख्यमंत्री ने पुस्तकों का लोकार्पण कर उसकी पहली प्रति लेखक के 83 वर्षीय पिता श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा को समर्पित कर उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, पद्यम् श्री अशोक भगत, पद्यम् श्री बलबीर दत्त, जस्टिस श्री विक्रमादित्य, प्रभात खबर के प्रधान संपादक श्री आशुतोष चतुर्वेदी, प्रभात खबर के एमडी श्री के के गोयनका, प्रभात खबर के कार्यकारी संपादक श्री अनुज कुमार सिन्हा, प्रभात प्रकाशन के डॉ पीयूष कुमार, रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ रमेश पांडे व अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।

शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

धालभूम एयरपोर्ट का काम 18 माह में पूरा करेंः रघुवर दास



रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि योजना पर कार्य शुरू होने से पहले वन विभाग सहित अन्य विभागों से समन्वय की आवश्यकता होती है। सभी विभागों को चाहिए कि समानांतर कार्रवाई करते हुए सभी क्षेत्र में अपना कार्य करें। ताकि एक निर्धारित टाइमलाइन पर कार्य शुरू हो और वह कार्य अपने निर्धारित प्राक्कलन और समय के अनुरूप पूरा हो सके।

धालभूम एयरपोर्ट 18 माह में पूरा करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि धालभूम एयरपोर्ट का निर्माण अपने निर्धारित टाइमलाइन से हो। अगले 18 माह में इसका निर्माण पूरा हो जाय। बोकारो और दुमका से हवाई यात्रा भी शीघ्र शुरू हो इसकी सारी तैयारी निर्धारित टाइमलाइन में पूरा करें।

बैठक में मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, अपर मुख्य सचिव वन श्री इंदु शेखर चतुर्वेदी, अपर मुख्यसचिव जल संसाधन श्री अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, पथ निर्माण सचिव श्री के के सोन, परिवहन सचिव श्री प्रवीण टोप्पो सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

स्वच्छता और विनम्रता पर श्रावणी मेला में रहे जोरः रघुवर दास



● देवघर की ख्याति अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में हो


देवघर। स्वच्छता और विनम्रता श्रावणी मेला की मूल संवेदना रहनी चाहिए। देश दुनिया से जो भी आये वह एक अच्छा संदेश लेकर जाए। देवघर की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में बने। श्राईन बोर्ड की बैठक प्रत्येक 3 माह पर होनी चाहिए। साफ सफाई का प्रबंधन इस प्रकार हो कि वे एक जगह न रहकर सभी ओर रहें और लगातार साफ सफाई होती रहे। सभी कांवरिया हमारे अतिथि हैं और इसी भावना से न केवल सरकार बल्कि समस्त देवघरवासी उनके लिए भावना रखें और उसे प्रदर्शित भी करें। हम सब यह महसूस करें कि हम बाबा की ओर से कांवरियों के सेवक हैं। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने देवघर परिसदन में आयोजित बैद्यनाथ धाम बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार की कार्यकारी परिषद (श्राईन बोर्ड) की बैठक में यह बातें कहीं।

स्थानीय लोगों के साथ नियमित सम्वाद रखें
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर और बासुकीनाथ धाम में प्रशासन स्थानीय लोगों के साथ नियमित सम्वाद रखें। पंडा समाज , चेंबर के लोग, राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि से नियमित वार्ता कर सुझाव लें।

नवीनता के साथ पौराणिकता का भी महत्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीनता के साथ पौराणिकता का भी महत्व है। नवीनता को अपनाए पर पौराणिकता को भी बनाये रखें।

सभी कांवरियों के साथ अपना व्यवहार विनम्र रखें
देवघर उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि सिविल डिफेंस के 100 लोग मेला में रखे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा भावना से सबको कार्य पर लगाएं। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि पुलिस बल के लोग जो ड्यूटी पर रहें..प्रशासन के लोग और भी कोई जो कर्तव्य पर रहें सभी कांवरियों के साथ अपना व्यवहार विनम्र रखें। झुंझलाहट और अपशब्द पूरी तरह सबकी डिक्शनरी से गायब रहे।

फायर सिक्योरिटी सिस्टम मंदिर सहित पूरे मेला क्षेत्र में
मुख्यमंत्री ने कहा कि फायर सिक्योरिटी सिस्टम मंदिर सहित पूरे मेला क्षेत्र में रहे। किसी भी तरह की आगजनी की घटना ना हो इसका आकलन कर के इसे प्राथमिकता दें।

चाक चौबन्द रहे व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाक चौबन्द रहे व्यवस्था। पूरे शहर में वैकल्पिक व्यवस्था के साथ रोशनी रहे कहीं भी अंधेरा ना रहे। अस्पताल और हेल्थ सेंटर में डॉक्टर रहें तथा एम्बुलेंस प्रत्येक लोकेशन पर रहे। एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहे। सभी थाना और ओपी संवेदनशील रहें। पार्किंग और यातायात में कोई समस्या न आये। देवघर और दुमका में कोई टोल टैक्स ना रहे, ताकि गाड़ियों के जाम न लगें।

सरदार पंडा हमारी सम्मानित व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पंडा हमारी सम्मानित व्यवस्था है, इनको आवश्यक सुविधा और सहूलियत दी जाय।

बैठक में श्राईन बोर्ड के सदस्यों ने सुझाव दिया और मेला से सम्बंधित आय व्यय के प्रस्तावों को पारित किया गया।

बैठक में पर्यटन मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी, विधायक श्री नारायण दास, मुख्य सचिव डॉ डी के तिवारी, विकास आयुक्त श्री सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री के के खंडेलवाल, डीजीपी श्री कमल नयन चौबे, पंडाधर्म रक्षिणीसभा के अध्यक्ष श्री सुरेश भारद्वाज, श्री अभय कांत प्रसाद, एडीजी स्पेशल ब्रांच श्री अजय कुमार सिंह, आई जी ऑपरेशन्स श्री आशीष बत्रा, आयुक्त श्री विमल, डीआईजी श्री राज कुमार लकड़ा, देवघर और दुमका के डीसी और एसपी सहित अन्य अधिकारी एवं बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।

शनिवार, 29 जून 2019

दूसरे ट्राइबल डेवलपमेंट मीट में शामिल हुए सीएम रघुवर दास

आदिवासी समाज कैसे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकता है, उनकी कार्यक्षमता, रोजगार, उद्यमिता, योजनाएं और आदिवासी कल्याण के लिए बनाई गई नीतियों पर हुई चर्चा।
====================
★IAS के मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए आदिवासी युवाओं को सरकार एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है-
★आदिवासी व दलित युवाओं को उद्योग के लिए 50℅ रियायती दर पर जमीन-
★आदिवासी, दलित, जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को विकसित करना है लक्ष्य-
---रघुवर दास, मुख्यमंत्री
====================

रांची। जल जंगल जमीन के नाम पर आदिवासियों को बरसों गुमराह किया है। पिछले साढ़े चार साल में आदिवासियों के विकास की मजबूत शुरुआत हुई। आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक समाज के युवाओं को राज्य सरकार विकसित समाज की श्रेणी में लाना हेतु कार्य कर रही है। ऐसे समुदाय के लोग भी भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाएं, चिकित्सक बनें, इंजीनियर बनें, जो चाहे बनें। जो आदिवासी युवा IAS की तैयारी करना चाहते हैं, सरकार उन्हें 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। उद्योग लगाने वाले युवाओं को 50% रियायती दर पर जमीन सरकार देगी। यह 50% राशि भी 5 साल में 10 किस्तों में उन्हें चुकाना होगा, जिसपर कोई ब्याज सरकार नहीं लेगी। इन समुदायों के कल्याण हेतु सरकार आदिवासी वित्त निगम, पिछड़ा वित्त निगम, अल्पसंख्यक वित्त निगम और अनुसूचित वित्त निगम को 5-5 करोड़ रुपये देगी। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने होटल बीएनआर चाणक्य में आयोजित भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की दूसरी ट्राइबल डेवलपमेंट मीट में कही।

6 आकांक्षी जिलों पर विशेष फोकस करें, वहां के युवाओं को अवसर दें
मुख्यमंत्री ने कहा कि दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स और आदिवासी इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स झारखंड के 17 पिछड़े जिले जिनमें से 06 आकांक्षी जिलों की श्रेणी में आते हैं। वहां के आदिवासी, दलित, अनुसूचित और अल्पसंख्यक युवाओं को रोजगार प्रदान करना सरकार का ध्येय है। युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार हेतु प्रोत्साहित कर विकसित समाज की श्रेणी में लाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में आप लोग जिला व प्रखंड स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन करें । वहां के युवाओं को अवसर दें। राजधानी के होटल में कार्यक्रम आयोजित कर हम सभी लोगों को इससे नहीं जोड़ सकते हैं। इसके लिए हमें राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित करना होगा।


युवाओं आप अपनी सोच बदलें, सरकार आपके साथ है
मुख्यमंत्री ने युवाओ से अपील किया कि झारखंड की दशा और दिशा बदलना हम सबका परम लक्ष्य होना चाहिए। आदिवासी, दलित, अनुसूचित और अल्पसंख्यक युवा आप अपनी सोच को बदलें। दशकों तक आप को भ्रम में रखा गया। उस धुंध रूपी भ्रम को अब हटाने की जरूरत है। डिजिटल होते इस युग में आप भी बदलें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जैसे ही आप अपनी सोच को बदलेंगे। आपका समाज स्वतः बदल जाएगा। आप को गुमराह कर विकास में पीछे कर दिया गया है। जल, जंगल, जमीन के नाम पर दशकों तक यही होता रहा। आप विकास विरोधी की पहचान करें और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें।


स्टार्टअप और स्टैंडअप से जुड़े, टीम भावना से करें काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी, दलित, अनुसूचित और अल्पसंख्यक समुदाय के युवा स्टार्टअप और स्टैंडअप से जुड़े। छोटी कंपनियां बनाएं और आगे आएं। आईटी का क्षेत्र को भी अपना सकते हैं। आपको इस कार्य हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। बैंक की जो मनोवृत्ति है उसमें बदलाव भी लाना होगा। छोटे उद्यमियों को भी लोन मिले यह सुनिश्चित करना है। क्योंकि लघु उद्योग से रोजगार का सृजन होता है। सरकार का मकसद आप जैसे आगे आने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित करना भी है।

भू संपदा, मानव संसाधन, 40% खनिज ऐसा है हमारा झारखण्ड
मुख्यमंत्री ने कहा कि भू संपदा, मानव संसाधन, 40% खनिज, सरल सीधे लोग झारखंड के पास हैं। यहां संसाधन की कोई कमी नहीं, कोई कारण नहीं कि राज्य गरीब रहे। बस इन सब में समन्वय स्थापित कर कार्य करने की जरूरत है। आदिवासियों ने राज्य की संस्कृति को संभाला है। ऐसे समाज के प्रति सरकार की भी जिम्मेदारी है कि उन्हें आगे लाया जाए। इस कार्य में युवा शक्ति बड़ी भूमिका निभा सकता है, जो हमारे पास कीमती संसाधन के रूप में मौजूद है। हमारे पास उद्देश्य है, सामर्थ है, संभावना भी है और संयोग भी। इन सब का उपयोग कर हम कैसे सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हो सकते हैं। यह हम सभी को मिलकर सोचने की जरूरत है।

इस अवसर पर पदमश्री सह चेयरमैन दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री श्री मिलिंद काम्बले, सचिव उद्योग सरकार श्री के रवि कुमार, प्रेसिडेंट ट्राइबल इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री श्री खेलाराम मुर्मू, वाईस चेयरमैन सीआईआई श्री संजय सभरवाल, चेयरमैन डिक्की ईस्टर्न जोन श्री राजेन्द्र कुमार, को- कन्वेनर सीआईआई झारखण्ड स्किल डेवलपमेंट सुश्री प्रीति सहगल, चेयरमैन, सीआईआई झारखण्ड स्टेट काउंसिल श्री नीरज कांत, हेड सीआईआई झारखण्ड श्री इंद्रनील घोष, अनुसूचित जाति, दलित समाज के उद्यमी व अन्य उपस्थित थे।

सोमवार, 10 जून 2019

दुमका पलामू और हजारीबाग में इस वर्ष से ही मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ हो


सीएम रघुवर दास ने स्वास्थ्य मंत्री डा.हर्षवर्धन से किया आग्रह


मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्द्धन से मिलकर यह अनुरोध किया कि एम सी आई से तकनीकी पहलुओं पर से समन्वय बनाते हुए दुमका पलामू और हजारीबाग में इस वर्ष से ही मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ हो, इसके लिए वो सहयोग और पहल करें। साथ ही, बेंगलुरु के निमहान्स के तर्ज़ पर रांची के सीआईपी को सेंटर फॉर एक्सीलेंस का दर्जा मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने प्रस्ताव भेजा हुआ है। इस प्रस्ताव पर भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पहल की आवश्यकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्द्धन ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि तकनीकी दिक्कतें दूर हों और इसी वर्ष से दुमका पलामू और हजारीबाग के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो। उन्होंने यह भी कहा कि राँची के सीआईपी को जल्द ही सेंटर फॉर एक्सीलेंस का दर्जा मिले इसके लिए भी प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री ने डॉ हर्ष वर्द्धन को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखण्ड तेजी से आगे बढ़ रहा है, आपके सहयोग से हम और आगे जाएंगे।

रविवार, 9 जून 2019

आचार्य कृष्णा जी की सुपुत्री के वैवाहिक समारोह में मुख्यमंत्री हुए शामिल



रांची। प्रख्यात ज्योतिषी और भविष्यवक्ता आचार्य कृष्णा जी की सुपुत्री राजश्री का शुभ विवाह लोहरदगा निवासी अशीष मिश्रा के साथ संपन्न हुआ। राजधानी के बरियातू रोड स्थित मैथन मैरेज हॉल में आयोजित वैवाहिक समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्य के डीजीपी कमल नयन चौबे सहित सूबे के कई प्रशासनिक अधिकारी, व्यवसायी, चिकित्सक गण  व अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

सोमवार, 3 जून 2019

किसी भी व्यक्ति की जमीन कोई नहीं छीन सकताः रघुवर दास



दुमका। सरकार संथाल परगना के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार ने संथाल परगना में विकास की एक नई लकीर खींचा है। सरकार सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है। झारखण्ड की जनता खुशहाली के साथ अपना जीवन यापन करे यही सरकार की सोच है। आदिवासी समाज के जीवन स्तर में सुधार आये। आदिवासी समाज के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़े इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। अगर पिछले 70 वर्षों में आदिवासी समाज के एक-एक गांव को विकास के पथ पर लाया जाता तो आज तस्वीर कुछ और होती। लेकिन पिछले 70 वषों में आदिवासी समाज के लोगों को बहला फुसला कर ठगने का कार्य कुछ विकास विरोधी शक्तियों द्वारा किया गया है। वर्तमान सरकार आदिवासी समाज के हित में झारखण्ड के लोगों के हित में कार्य कर रही है। ये बातें राजभवन दुमका में प्रेस के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने सोमवार को कही।

झारखण्ड की जनता को निर्बाध बिजली मिलेगी
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में 38 लाख घरों में ही बिजली पहुंची थी। लेकिन साढ़े चार वर्षों में 30 लाख घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य सरकार ने किया है। सरकार ने 117 ग्रीड तथा 217 सब स्टेशन बनाने का कार्य किया है। बहुत जल्द झारखंड की जनता को निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी। सरकार जनता के साथ मिलकर कार्य कर रही है। आपकी जरूरतों को पूरा करने का कार्य कर रही है। हर बुनियादी सुविधाओं को गांव तक पहुंचाने का कार्य सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से गरीबों को सम्मान मिला है। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से अब हमारे गरीब माताओं बहनों को इलाज के लिए किसी से ऋण लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी भी सूचीबद्ध सरकारी/ गैर सरकारी अस्पताल में वे जाकर अपना मुफ्त इलाज करा सकेंगे।

किसी की जमीन कोई नहीं छीन सकता
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि लोगों में ऐसी अफवाह फैलाई गयी कि सरकार आपकी जमीन को छीन लेगी। लेकिन पिछले साढ़े चार वर्षाें में सरकार ने लोगों के विश्वास को जीतने का कार्य किया है। किसी भी व्यक्ति का जमीन कोई नहीं छीन सकता।

ग्रामीण जीवनस्तर सुधार के लिए हम हैं प्रयासरत
राज्य सरकार ग्रामीण जनजीवन में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है। अब गांवों में भी शहरों की तरह रौशनी, पेयजल, सड़क इत्यादि सुविधाएं रहेगी। यह यहां रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे। जिससे पलायन भी रूकेगा।

रविवार, 25 नवंबर 2018

राष्ट्र ने नव निर्माण में एनसीसी की भूमिका अहमः रघुवर दास

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि एनसीसी से हमें देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। नव राष्ट्र के निर्माण में एनसीसी की काफी अहम भूमिका है। एनसीसी के जरिए ही हम सब के अंदर देश भक्ति का जज्बा समाहित होता है। साथ ही साथ राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्व को जानने और समझने के लिए प्रेरणा मिलती है। एनसीसी राष्ट्र, राज्य एवं समाज हित में वर्ष 1948 से ही कई विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करती आ रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री दास ने आज ऑड्रे हाउस में एनसीसी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 1 सौ 25 करोड़ आबादी वाले इस महान देश के नवनिर्माण में सेना के बाद दूसरी पंक्ति में एनसीसी लगातार प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है। झारखंड में भी एनसीसी कई सामाजिक तथा रचनात्मक कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एनसीसी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान सहित कई ऐसे कार्यक्रम हैं जिसमें मोटिवेशन आवश्यक है और यह कार्य एनसीसी प्राथमिकता के साथ कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता का संबंध हमारे स्वास्थ्य से है. 80 प्रतिशत बीमारियां गंदगी के कारण फैलती हैं. इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ भारत का निर्माण करना हम सबों की जिम्मेदारी है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत उनके चरणों में समर्पित करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण किया गया है. अब जरूरत है कि बनाए गए इन शौचालयों का शत प्रतिशत उपयोग हो. एनसीसी आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर शौचालयों का शत-प्रतिशत उपयोगिता हेतु लोगों को जागरूक करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्वयं एनसीसी का विद्यार्थी रह चुका हूं. मैं यह जानता हूं कि एनसीसी का विद्यार्थी होना सामाजिक दृष्टिकोण से बहुत ही गर्व की बात है. आधुनिक समय में तकनीकी सुविधा का पूर्ण उपयोग राज्य एवं समाज हित में करें।

मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के काफी बच्चे सेना में नियुक्ति के लिए तैयारी करते हैं। वर्तमान समय में हम सबों के अंदर सैनिकों के प्रति सम्मान का भाव रखनी चाहिए। हमारे देश के सैनिक ठंड के मौसम में भी हिमालय जैसी बर्फीली जगहों में 24 घंटे देश की सुरक्षा के लिए खड़े रहते हैं. यह देश हमारा है और हम सबों को देश पर अभिमान करने की आवश्यकता है. विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण में युवाओं की सहभागिता महत्वपूर्ण है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार की नियुक्तियों में एनसीसी कैडेटों के लिए कुछ प्रतिशत का आरक्षण मिले इस पर राज्य सरकार निश्चित विचार करेगी. मुख्यमंत्री ने एनसीसी दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट एवं पूरी टीम को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छ भारत अभियान के विभिन्न पहलुओं पर मौन रहकर मुख्यमंत्री के समक्ष स्वच्छता के प्रति जागरूकता पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए. झारखंड की जनजातीय संस्कृति एवं देश भक्ति पर भी मनमोहक प्रस्तुति बच्चे बच्चियों द्वारा दी गई.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गीत, संगीत और नृत्य झारखंड की पहचान है. इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से हम अपनी संस्कृति को संरक्षित कर सकेंगे. उन्होंने प्रस्तुति देने वाले कैडेटों को बधाई दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास द्वारा थल सेना, वायु सेना इत्यादि क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर ब्रिगेडियर एस के प्रसाद, लेफ्टिनेंट जनरल(रिटायर्ड)  ज्ञान भूषण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति  एसएन मुखर्जी, एनसीसी से संबंधित अन्य अधिकारी सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य उपस्थित थे.

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

झारखंड में धूमधाम से मनेगा 550 वां प्रकाश पर्वः रघुवर दास

गुरु नानक का 550 वां प्रकाश पर्व 2019 में होगा

रांची। गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व अगले साल होगा। राज्य सरकार इसे धूमधाम से मनाएगी। रांची में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गुरु नानक देव जी के संदेश आज भी प्रसांगिक है। उन्होंने समाज की विकृतियों को समाप्त करने का संदेश दिया था। उनका कहना था इंसान केवल इंसान होता है। कोई छोटा कोई बड़ा नहीं होता। जो तुझ में है, वही मुझ में है, यह उनके संदेश का मूल तत्व था। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव जी के 549 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास  ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कल ही गुरदासपुर से करतारपुर कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया है, उसके लिए पूरा देश उनका धन्यवाद देता है। यह सिख समाज की वर्षों से मांग थी। 26 नवंबर को राष्ट्रपति इसकी आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि गुरु नानक देव जी से उन्होंने राज्य से गरीबी समाप्त करने की शक्ति मांगी है। उनके संदेशों के अनुरूप गरीब के चेहरे पर मुस्कुराहट आए, उनके जीवन में बदलाव आए, यही उनका भी लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि किसी को जवानी का नशा है, किसी को पैसे का नशा है। लेकिन उन्हें राजनीति में सेवा का नशा है। सत्ता उनके लिए सेवा का माध्यम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर में वे गुरुद्वारे से जुड़े हैं और गुरुद्वारे द्वारा जो शिक्षा के क्षेत्र में सेवा की जा रही है, वह अतुलनीय है। सिख समाज अपनी सेवा के लिए जाना जाता है। गुरु नानक देव जी ने लंगर की व्यवस्था शुरू की थी। इसके पीछे यही संदेश था कि कोई छोटा बड़ा नहीं है। अमीर गरीब सब एक समान है।

कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री श्री सी पी सिंह, रांची की मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, खादी बोर्ड के अध्यक्ष श्री संजय सेठ, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री कमाल खान, उपाध्यक्ष श्री गुरविंदर सिंह सेठी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सोमवार, 19 नवंबर 2018

झारखंड के गांवों में परिवर्तन का वाहक बनेगा यह कृषि विश्वविद्यालयः रघुवर दास



रांची। कृषि और भारतीय संस्कारों को समर्पित यह कृषि विश्वविद्यालय झारखंड के गांवों में परिवर्तन का वाहक बनेगा। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने यह बात झारखण्ड मंत्रालय में रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी, रांची एवं झारखण्ड सरकार के कृषि विभाग के बीच स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए 150 नए सीट के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये जाने के अवसर पर कही। रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शिक्षण एंड शोध संस्थान, बेलूर मठ के कुलपति स्वामी आत्माप्रियानन्द तथा कृषि निदेशक श्री रमेश घोलप ने MoU पर हस्ताक्षर किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय केंद्र होगा जिसमें 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स कृषि, ग्रामीण विकास एवं ट्राइबल डेवलपमेन्ट पर चलाया जाएगा। रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शिक्षण एवं शोध संस्थान का ऑफ कैंपस रामकृष्ण मिशन आश्रम, रांची (मोरहाबादी) को 2 करोड़ 94 लाख रूपए का वार्षिक अनुदान की स्वीकृति दी गई है। झारखंड में कृषि को प्राथमिकता के रूप में लिया जा रहा है। राज्य में कृषि शिक्षण को बढ़ावा देने हेतु इस संस्थान को अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान की राशि दो किस्तों में दी जाएगी।राज्य के 150 युवाओं को कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्रों में सशक्त करने हेतु इस संस्थान में दाखिला किया जाएगा। साथ ही, इस संस्थान में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर यहां के नागरिकों को प्राथमिकता से बहाल किया जायेगा।

कृषि सचिव श्रीमती पूजा सिंघल ने बताया कि रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शिक्षण एवं शोध संस्थान एक स्वीकृत डीम्ड विश्वविद्यालय है। इसका एक स्वीकृत ऑफ कैंपस कैंपस रामकृष्ण मिशन आश्रम,रांची (मोरहाबादी) में एकीकृत ग्रामीण एवं आदिवासी विकास एवं प्रबंधन (IRTDM) संकाय केंद्र के रूप में संचालित है। इस संस्थान में IRTDM संकाय केंद्र द्वारा राज्य के युवाओं में शिक्षा एवं कौशल विकास हेतु राज्य में कृषि, ग्रामीण एवं आदिवासी विकास तथा कृषि आधारित उद्यमिता के विकास के लिए विभिन्न शैक्षिक एवं शोध पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे है। कृषि सचिव ने यह बताया कि विश्वविद्यालय में पूर्व से संचालित कोर्स के अलावा 150 सीटों की क्षमता वाले नए कोर्स बी शुरू किए जाएंगे। कृषि विज्ञान में स्नातक पाठ्यक्रम, 3 डिप्लोमा पाठ्यक्रम एवं 3 तीन स्नाकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे नवीन पाठ्यक्रमों को संचालित किया जाएगा तथा पूर्व से संचालित पाठ्यक्रम यथावत् चलते रहेंगे।

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शिक्षण एवं शोध संस्थान के कुलपति स्वामी आत्माप्रियानंद ने कहा कि यह संस्थान के लिए गौरव की बात है। 1969 में सन स्थापित रांची में यह संस्थान आने वाले दिनों में कृषि आजीविका और भारतीय संस्कारों के लिए पूरे देश में पथ प्रदर्शक विश्वविद्यालय होगा।

पाइपलाइन से आएगा सोन नदी का पानीः रघुवर दास


रांची। पलामू प्रमंडल में आज किसानों का समागम देख बेहद खुशी हुई। पलामू प्रमंडल के लोग कृषि पर आधारित हैं। बरसात कम होने की वजह से राज्य सरकार ने सुखाड़ का सर्वेक्षण कर राज्य के 129 प्रखंडों के सूखाग्रस्त होने की सूचना केंद्र सरकार को भेज दिया है। पूरे राज्य में 14 लाख 78 हजार से ज्यादा किसानों ने फसल बीमा कराया है। इसके तहत पलामू 5 करोड़, गढ़वा में 4.66 करोड़ और लातेहार में 28.33 लाख की राशि का वितरण फसल बीमा योजना के तहत किसानों के बीच होगा। प्रमंडल के कृषि पदाधिकारी यह समझ लें कि किसानों को योजना का लाभ पारदर्शी तरीके से प्राप्त हो, उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कही। श्री दास सोमवार को पुलिस लाइन स्टेडियम, मेदिनीनगर, पलामू में फसल बीमा योजना समेत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। श्री रघुवर दास ने कहा कि पलामू प्रमण्डल के किसानों और लोगों को मैं आश्वस्त करता हूँ कि जल्द पेयजल और सिंचाई हेतु पानी सोन नदी से पाइपलाइन के जरिये सभी जिलों तक पहुंचेगी। मार्च 2019 में इस परियोजना का शिलान्यास करने का प्रयास करूंगा।

आप रोजगार देने वाले किसान बनें
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जिसने 52 किसानों को उन्नत और कम पानी मे खेती की जानकारी हेतु इजरायल भेजा। पालमू के भी किसान इजरायल गए और आज आपने उन्हें सुना कि कैसे खेती के तरीके में बदलाव आ रहा है। उन्नत तकनीक अपना कर अन्य देश कैसे ज्यादा पैदावार सुनिश्चित कर रहें हैं। इस बात को और समझने के लिए राज्य में वैश्विक कृषि सम्मेलन का आयोजन रांची में हो रहा है। आप सभी से आग्रह है आप इस सम्मेलन में आएं और उन्नत तकनीक से रूबरू हों। श्री दास ने कहा कि किसान भाई को ऑपरेटिव बना कर बेहतर खेती कर सकते हैं, विकसित देश ईसको अपना रहें हैं। राज्य के पढ़े लिखे युवा अपने ज्ञान को कृषि कार्य में लगाएं। आप रोजगार देने वाले किसान बनें। सरकार की योजनाओं का लाभ लें और यह तय करें कि कैसे आप अपने स्तर को उच्चस्तरीय बना सकते हैं।

सभी टाना भगत के मकान को पक्का करें
 गरीब व महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 2020 तक सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान से आच्छादित करेगी। आज पलामू के 07 हजार बेघरों को पक्का मकान दिया गया। पलामू में निवास कर रहें टाना भगत सभी परिवारों को जल्द पक्का मकान दिया जाएगा। इससे संबंधित निर्देश उपायुक्त महोदय को दे दिया गया है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आज हमारी बहनें अब मालकिन बन रहीं हैं। सरकार से महिलाओं के लिए 50 लाख तक की संपत्ति का 1 रुपये में निबंधन कराने की व्यवस्था की है। सखी मंडल के जरिए महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की कोशिश हो रही है। आज स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 2, 813 महिलाओं को बत्तख और सुकर पालन हेतु 3 करोड़ 75 हाजर की अनुदान राशि का वितरण किया गया। यह उनके स्वावलंबन में सहायक होगा। साथ ही 2 करोड़ 21 लाख 10 हजार 1474 स्वयं सहायता समूह के बीच वितरित किया गया, इसके माध्यम से महिलाएं आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर होंगी। ऐसा मेरा मानना है।

रूल ऑफ लॉ में रहें, पत्थर चलाने वाला शिक्षक नहीं हो सकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि पारा शिक्षक ने जिस तरह धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस के दिन पत्थर चलाया वह ठीक नहीं है। मैं कहता हूं आप सालों भर काले झंडे दिखाओ मुझे आपत्ति नहीं लेकिन धरती आबा के जन्मदिवस पर ऐसी हरकत और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। पत्थर मारने वाला कभी शिक्षक नहीं हो सकता। यह रघुवर और जनता का शासन है। जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा पत्थर मारने वाले शिक्षक को नहीं मिलेगा। मैं नमन करता हूँ राज्य की जनता को जिसने एक मजदूर को मजबूत सरकार दी है। मैं टूट सकता हूं हठधर्मिता के आगे झुक नहीं सकता। समस्या का समाधान होगा लेकिन एक प्रक्रिया के तहत।

रबी फल का बीमा करा लें किसान, ट्रांसफार्मर नवंबर तक
रबी फसल का बीमा भी किसान करवा लें। इसमें 2% प्रीमियम राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी। किसानों को इसमें किसी तरह की राशि का भुगतान नहीं करना है। साथ कि फसल बीमा योजना के तहत राशि का भुगतान DBT के माध्यम से होगा। किसान बिचौलियों की बातों में नहीं आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांसफार्मर की उपलब्धता नवंबर माह तक पूरे प्रमंडल में कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने 238.88 करोड़ की योजना का शिलान्यास और 47.03 करोड़ की योजना का किया उद्घाटन
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने फसल बीमा योजना के तहत पलामू में 5 करोड़, लातेहार में 28.33 लाख और गढ़वा में 4.66 करोड़ की राशि के वितरण का शुभारंभ सूखा प्रभावित किसानों हेतु किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7, 501 लोगों को प्रसाद और ताला चाभी देकर गृह प्रवेश कराया, 1001 बच्चियों को मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत स्वीकृति पत्र से आच्छादित किया, 301 कन्याओं को कन्यादान योजना से संबंधित पत्र सौंपा, भूमि संरक्षण विभाग के पंप सेट योजना के तहत 425 लाभुकों के बीच 90% अनुदान पर पम्प सेट प्रदान किया, गव्य विकास के तहत 401 लाभुकों को 90% व 22 टाना भगत परिवारों को 100% अनुदान पर दो गाय सुपुर्द किया। मुख्यमंत्री ने आत्मा द्वारा 501 लाभुकों को पंप सेट, 5001 लाभुकों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 63 राजस्व उप निरीक्षक के बीच लैपटॉप और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, जल साहिया, रानी मिस्त्री और राज मिस्त्री को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम, छतरपुर विधायक  राधाकृष्ण किशोर, मणिका विधायक  हरे किशन सिंह, डालटनगंज विधायक विधायक आलोक चौरसिया, कृषि सचिव  पूजा सिंघल, सचिव भवन निर्माण विभाग  सुनील कुमार, आयुक्त पलामू  मनोज कुमार झा, उपायुक्त पलामू समेत अन्य उपस्थित थे।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

देश के सबसे बड़े वेंडर मार्केट की सौगात

सीएम रघुवर दास ने किया अटल स्मृति वेंडर्स मार्केट का उद्घाटन
झारखंड में 25 वेंडर्स मार्केट का होगा निर्माण
2022 तक झारखंड के 36,831 वेंडर्स को मिलेगा बाजार
रांची के हरमू, रातू रोड, मोरहाबादी, एचइसी सहित पांच जगहों पर बनेंगे वेंडर मार्केट


रांची। झारखंड अक्सर कोई नई अवधारणा लाकर पूरे देश को चौंका देता है। इसी क्रम में राज्य की राजधानी रांची में देश के सबसे बड़े वेंडर मार्केट का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसे जनता के सुपूर्द किया। इस अटल स्मृति वेंडर मार्केट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी शहरों में नगरीय व्यवस्था देना सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार शहरीकरण को चुनौती नहीं बल्कि अवसर मान रही है। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में 25 वेंडर्स मार्केट का निर्माण किया जा रहा है। रांची के हरमू, रातू रोड, मोरहाबादी, एचईसी सहित पांच स्थलों पर वेंडर मार्केट का निर्माण होगा। राज्य के किसी भी शहर में फुटपाथ दुकाने सड़क पर ना हो इस हेतु राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से वर्ष 2022 तक सभी चिन्हित 36,831 वेंडर्स को मार्केट मुहैया कराएगी ताकि वे इज्जत के साथ जिंदगी जी सकें। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कचहरी रोड स्थित नवनिर्मित अटल स्मृति वेंडर्स मार्केट का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड अब हर क्षेत्र के विकास में नया इतिहास रच रहा है। यह राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है कि निर्धारित समय से पहले आज देश का पहला बड़ा अटल स्मृति वेंडर्स मार्केट का उद्घाटन रांची में हो पाया है। इस नवनिर्मित वेंडर्स मार्केट का शिलान्यास 31 जुलाई 2016 को हुआ था।  नगर विकास विभाग द्वारा पूरे मनोयोग से इस मार्केट का निर्माण किया गया है। आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है कि हम सब इस मार्केट के उद्घाटन का साक्षी बन पा रहे हैं। अब झारखंड के लोग गर्व के साथ यह कह सकते हैं कि सबसे बड़ा वेंडर्स मार्केट अगर देखना है तो आप झारखंड की राजधानी रांची आएं।
 मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रांची में जल्द ही एक बेहतरीन अर्बन हाट का भी निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार सोच है कि शहर में फुटपाथ में लगने वाली सब्जी मार्केट अथवा अन्य दुकाने सुव्यवस्थित किए जाएं। उन्होंने कहा कि फुटपाथ विक्रेताओं को व्यवस्थित करना सरकार की प्राथमिकता है. शहर की बाजारे स्वच्छ और सुसज्जित रहे यह वेंडर्स, नगर निगम एवं आम जनता का दायित्व है। रांची शहर को देश का टॉप 10 स्वच्छ शहर में शामिल करना हम सबों की प्राथमिकता होनी चाहिए। रांची टॉप 10 शहर की श्रेणी में तभी स्थापित हो पाएगा जब नगर निगम के अधिकारी, महापौर, उपमहापौर, पार्षद एवं आम जनता कर्तव्य का भाव जागृत कर कार्य करेंगे। टीमवर्क बनाकर कार्य करेंगे तभी सफलता मिलेगी।
 मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गरीब के जीवन में बदलाव लाना राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है। आज जिन वेंडर्स को इस मार्केट में दुकानें आवंटित की गई है उनकी खुशी देख कर मेरे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है. गरीबों के जीवन में मुस्कान लाना मेरे जीवन का लक्ष्य है। वैसे गरीब वेंडर्स जिनका रहने के लिए कोई घर नहीं है उन्हें राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देगी. मुख्यमंत्री ने आवंटित वंडर्स से अपील किया कि इस मार्केट का मेंटेनेंस अथवा साफ सफाई आपका दायित्व बनता है. आप अपने दुकानों के आस पास कचरा नहीं फैलने दें और डस्टबिन का उपयोग करें. छोटी छोटी चीजों से ही बड़े बदलाव दिखते हैं. किसी भी आधारभूत संरचना का बनना आसान होता है लेकिन मेंटेनेंस कर पाना उतना ही मुश्किल कार्य है इसीलिए आप सब मेंटेनेंस और स्वच्छता पर अधिक से अधिक ध्यान दें ताकि हमारा शहर साफ और स्वच्छ दिखे।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अंत्योदय ही सरकार का मूल मंत्र है. विकास के पायदान में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता रही है. राज्य सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को लगातार प्रतिबद्धता के साथ लागू कर रही है. बस आवश्यकता है कि हम जागरूक होकर सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ें. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील किया कि कानून का पालन अवश्य करें. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग सुनिश्चित करें. वाहन चलाते समय स्पीड पर नियंत्रण रखें. वाहन तेज गति से नहीं चलाएं. युवा जोश में अपना होश नहीं खोए. सड़क पर हमेशा सुरक्षित रहें.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने  वेंडर्स मार्केट में स्थापित भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा का अनावरण भी किया. मुख्यमंत्री ने निर्धारित समय से पहले वेंडर्स मार्केट के निर्माण के लिए नामित कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हेमंत अग्रवाल को सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री ने वेंडर्स मार्केट में  दुकान आवंटित किए गए वेंडर्स के बीच पथ विक्रेता प्रमाण  पत्र भी वितरण किया.

इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य का पहला वेंडर मार्केट कुल 54 करोड़ रुपए की लागत राशि से रांची में बनकर तैयार हुआ है. इस वेंडर मार्केट में 195 वाहनों के पार्किंग, भूतल पर 254  कियोस्क, प्रथम तल्ले पर 218  क्योस्क, दूसरे तल्ले पर 108 दुकाने, तीसरे तल्ले पर 23 कार्यालय एवं चतुर्थ तल्ले पर 9475 वर्ग फीट का एक बैंक्वेट हॉल बनाया गया है. उन्होंने बताया कि यह वेंडर्स मार्केट राज्य का आधुनिक वेंडर्स मार्केट है. नगर विकास सचिव ने कहा कि जल्द ही रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम का भी जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जाएगा. रांची में एक नाइट मार्केट का भी निर्माण किया जाना सुनिश्चित हुआ है.

इस अवसर पर रांची के सांसद राम टहल चौधरी, महापौर रांची आशा लकड़ा, उपमहापौर रांची  संजीव विजयवर्गीय ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया.

 इस अवसर पर नगर आयुक्त रांची मनोज कुमार, अपर सचिव नगर विकास विभाग बीपीएल दास स्थानीय पार्षद आशा देवी, नगर निगम क्षेत्र के सभी पार्षद, सभी वेंडर्स, संवेदक एवं बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे.

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

सीएम की चीन यात्रा भाजपा की दोहरी नीति का परिचायकः सुबोधकांत



रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की चीन यात्रा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की दोहरी नीति का ज्वलंत उदाहरण है। जो चीन डोकलाम पर नज़र गड़ाए बैठा है, जो पाकिस्तान का सबसे बड़ा संरक्षक है वह भारत का कभी सगा नहीं हो सकता। भाजपा के नेता और सहयोगी संगठन चीन के बने उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान करते हैं। फिर आर्थिक विकास के नाम पर चीन के साथ गलबहियां करने का क्या अर्थ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद तो विदेशी निवेश के नाम पर दुनिया की सैर करते हुए चार साल गुजार दिए और कोई छौटा-मोटा निवेश भी नहीं ला सके। अब अपने मुख्यमंत्रियों को विदेश यात्रा का अवसर देकर उनकी हसरत पूरी कर रहे हैं। सत्ता में वापस तो आना नहीं है। जितना समय शेष बचा है उसमें अपने अरमान पूरे कर लो। राजकोष पर बोझ पड़ता है तो पड़े। अर्थ व्यवस्था को कोई लाभ नहीं होता है तो न हो। कम से कम भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री यह शिकायत तो नहीं करेंगे कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी खुद ही दुनिया की सैर करते रहे औरों को मौका नहीं दिया। श्री सहाय ने कहा कि मोदी सरकार को अर्थ व्यवस्था की कितनी समझ है यह नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के तरीके से जाहिर हो चुका है। नोटबंदी एक बेतुकी कवायद थी, अब यह बात विपक्ष नहीं कह रहा है स्वयं रिजर्व बैंक की वार्थिक रिपोर्ट बता रही है। जब अनुमानित काला धन नष्ट नहीं हुआ और रद्द नोटों का 99 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बैंकों के पास वापस आ गया तो अब इसका सुखद नतीजा भविष्य में आने का दावा किया जा रहा है। अपनी पराजय स्वीकार करना अच्छी और स्वस्थ परंपरा है लेकिन इसके लिए बड़े कलेजे की जरूरत होती है। सिर्फ दावा कर देने से किसी का कलेजा 56 इंच का नहीं हो जाता। अपनी गलतियों को सही करार देने के लिए कुतर्क गढ़ना इनसान को अविश्वसनीय बनाता है। सरकार अच्छी तरह जानती है कि चीन भारत का दुश्मन रहा है और रहेगा लेकिन घूमने-फिरने के लिए अच्छी जगह है इसलिए अर्थ-व्यवस्था की बेहतरी के नाम पर घुमक्कड़ी का आयोजन किया जा रहा है। सरकारी खजाने को किस तरह लूटा और अपने पूंजीपति दोस्तों के बीच लुटाया जा रहा है, जनता देख और समझ रही है। उसे जवाब देने के लिए अगले चुनाव का इंतजार है।

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

फिल्म अभिनेता रवि किशन ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात


रांची। हिंदी फिल्म हंच की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के रॉक
स्टार रवि किशन ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी से प्रोजेक्ट भवन
में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान रवि किशन ने मुख्यमंत्री जी से झारखंड
के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को विकसित करने का आग्रह किया तथा राज्य
के पर्यटन विभाग को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले और मुंबई महानगरी से जितने
भी फिल्में आए झारखंड के हमारे प्रतिभावन कलाकारों को काम मिले। रांची के
पतरातू में जो फिल्म सिटी बनने वाली है, उसका निर्माण जल्द से जल्द हो
ताकि झारखंड में और भी बड़ी से बड़ी फिल्में आएं और राज्य के खूबसूरत
लोकेशनों में शूटिंग हो। अभिनेता रवि किशन ने पतरातू  घाटी की तुलना
स्विट्ज़रलैंड से की है। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री जी से यह भी कहा कि
मेरी जो भी शूट फिल्में होगी, चाहे मेरे होम प्रोडक्शन की हो या और कोई
भी  सभी की शूटिंग झारखंड में ही होगी। उक्त आशय की
जानकारी फिल्म पीआरओ संजय पुजारी ने दी है।

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

सउदी अरब से सकुशल लौटेंगे झारखंड के 15 मजदूर


8 महीने से नहीं मिल रहा था वेतन, हो रहे थे प्रताड़ित
रंग लाई मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर झारखण्ड से सउदी अरब गए 15 मजदूरों के वापस भारत लौटने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. सुनील कुमार वर्णवाल ने बताया कि विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव एमसी लूथर ने मुम्बई के कैरियरलाईन एजेंसी को यह निदेश दिया है कि सभी मजदूरों की सुरक्षित वापसी करें। कैरियरलाईन एजेंसी  के माध्यम से सभी 15 मजदूर सउदी अरब गए थे। इन मजदूरों ने यह शिकायत की है कि उन्हें पिछले 8 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा है। इन शिकायतों के बाबत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चन्द्र प्रकाश चैधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मजदूरों को वापस लाने में पहल करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री के निदेश पर विदेश मंत्रालय से सक्रियता से पहल कर कार्रवाई की गईश्री वर्णवाल ने बताया कि अभी और 25 मजदूर हैं जिनके सउदी अरब भेजे जाने के रिकोर्ड भारत सरकार में नहीं है। विदेश मंत्रालय द्वारा सउदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से आग्रह किया गया है कि इनके विषय में जानकारी प्राप्त कर इन्हें भारत सुरक्षित लाने की कार्रवाई की जाए।
जिन 15 मजदूरों के सकुशल लौटने का मार्ग प्रशस्त हुआ है उनमें धनेश्वर महतो, बसंत महतो, सहदेव महतो, टिंकु महतो, सुरेन्द्र महतो, महेन्द्र महतो, दुलालचंद महतो, महेन्द्र महतो, रामेश्वर महतो, बाबुलाल महतो, इन्द्रदेव महतो, मिथलेश महतो, जगलाल महतो, भगीरथ उर्फ भोला महतो तथा बालेश्वर महतो हैं।
            मुख्यमंत्री ने झारखण्डवासियों से यह अपील किया है कि विदेशों में रोजगार देने वाले सही और पंजीकृत संस्था के माध्यम से ही रोजगार प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अब राज्य में ही रोजगार के हर सम्भव अवसर उत्पन्न किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता न हो।    

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...