यह ब्लॉग खोजें

खबर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खबर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 15 जून 2018

सुबोधकांत ने किया कांग्रेस का जनाधार बढ़ने का दावा




रघुवर सरकार पर साधा निशाना

रांची। झारखंड में कांग्रेस का जनाधार बढ रहा है। संगठन मजबूत हो रहा है। जन समस्याओं के प्रति कांग्रेस पार्टी की सक्रियता से जनता का रूझान कांग्रेस की ओर हो रहा है। राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण भाजपा से जनता का मोह भंग होने लगा है। झारखंड में विपक्षी गठबंधन मजबूत हो रहा है। कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के साथ साथ सम्पूर्ण विपक्ष को भी एकजुट करने में जुटी है। झारखंड के साथ साथ पूरे देश की जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। कर्नाटक चुनाव और उसके बाद लोकसभा के चार सीटों और विधान सभा की दस सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों से यह स्पष्ट हो गया है कि अब देश में भाजपा का सफाया होनेवाला है।  आगामी चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकामत सहाय ने कही।
    उन्होंने कहा कि रघुवर दास अमित शाह और नरेन्द्र मोदी के लिलिपुट संस्करण है। धरातल पर झारखंड में कोई काम नहीं दिख रहा है। महज कागजी घोडे दौडाये जा रहे है। रघुवर सरकार झूठी उपलब्धियां गिनाने में मश्गूल है। राज्य की जनता बुनियादी समस्याओं को तरस रही है। बिजली और पानी का संकट गहरा रहा है। बिजली की आंख मिचौनी से लोग त्रस्त है। उपभोक्ताओं को खपत के अनुसार बिजली नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है और सरकार हर घर और गांव गांव बिजली पहुंचाने के दावे करती है। यही हाल पेयजलापूर्ति का है। खास कर गर्मी के मौसम में लोगों को पीने का पानी पर्याप्त नहीं मिल पाता है।
 सूबे में नक्सली गतिविधियां थम नहीं रही है। लेवी के लिए जगह जगह वाहन फूंके जा रहे है। ठेकेदारो को धमकियां दी जा रही है। फर्जी मुठभेड में निर्दोष ग्रामीण मारे जा रहे है। नक्सलियों की नकेल कसने में सरकार पूरी तरह विफल है। आये दिन पुलिस के साथ मुठभेड़ की वारदात हो रही है। राज्य में अपराध का ग्राफ बढ रहा है। अपहरणफिरौतीदुष्कर्म की घटनाएं सरेआम हो रही है। राज्य में चारो तरफ भय और आतंक का माहौल है।
    श्री सहाय ने कहा कि राज्य गठन के बाद अब तक सैंकडो एमओयू हुए। इनमें से अधिकतर कागजों तक ही सिमट कर रह गए। रघुवर सरकार ने मोमेंटम झारखंड में हाथी को उडा दिया। मोमेंटम झारखंड का आयोजन कर बहुत निवेशकों को बुलाया और उनके साथ एमओयू किये। लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा है। यह सब रघुवर सरकार की महज राजनीतिक स्टंटबाजी हैं। राज्य में पूंजीनिवेश और रोजगार के नाम पर जनता को सब्जबाग दिखाए गये। अब तक एक भी उद्योग धरातल पर नहीं उतर पाया है। अगले चुनाव में भाजपा को जनता करारा जवाब देगी।


मंगलवार, 12 जून 2018

अजा आयोग के गठन पर बाउरी समाज ने मंत्री को बधाई दी



रांची।  बाउरी संघर्ष मोर्चा, झारखंड प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल राजस्व, निबंधन, भूमि सुधार, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी के आवास पर मुलाकात कर उन्हें 17 वर्ष बाद राज्य में बने झारखंड प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के गठन के लिए धन्यवाद और बधाई दी। इस मौके पर केंद्रीय सदस्य करम चंद बाउरी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि झारखंड सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी हमारे ही समाज के सुपुत्र हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश में हमारा समाज अनुसूचित जाति का बहुसंख्यक है और अनुसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष पद एवं सदस्य पद रिक्त हैं।
बाउरी संघर्ष मोर्चा, झारखण्ड प्रदेश ने एक आवेदन के माध्यम से मंत्री से आग्रह किया कि उक्त पद के लिए बाउरी समाज से ही दो लोगों को इस पद पर नियुक्त किया जाये। इससे बाउरी समाज और अधिक मजबूत बन सकेगा। बाउरी संघर्ष मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य ने कहा कि इस पद पर बाउरी समाज के व्यक्ति के पदस्थापित होने से हमारा समाज भूख और भय मुक्त बनेगा।
इस मौके पर केंद्रीय सदस्य करमचंद बाउरी, गोपाल प्रसाद बाउरी, रंजीत बाउरी, दीपक कुमार बाउरी, अजय बाउरी, रामदेव बाउरी सहित अन्य केंद्रीय सदस्य मौजूद थे।

मोदी अगेन पीएम के तहत हस्ताक्षर अभियान



रांची। मिशन मोदी अगेन पीएम युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश की ओर से 2019 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए अल्बर्ट एक्का चौक पे हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

इसकी शुरुआत रांची महानगर भाजपा अध्यक्ष मनोज मिश्रा और मिशन मोदी के प्रदेश अध्यक्ष अनुरंजन अशोक ने किया।
अतिथियों का स्वागत मिशन मोदी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रोहित शारदा के द्वारा किया गया।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पे अग्रसर है। आज नरेंद्र मोदी के विकासशील योजनाओं की वजह से देश का हर जनमानस अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा है।
मिशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुरंजन अशोक ने कहा कि मोदी आजादी के बाद के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री साबित हुए हैं। आज कई ऐसी योजनायें है जो जनता को 70 सालों बाद मिलीं। नरेंद्र मोदी की सरकार जनता को किए गए वादे को निभा रही है।
मौके पर प्रदेश मंत्री अरविन्दर सिंह खुराना ने कहा कि मोदी के प्रति जनता का उत्साह वही है जो लोकसभा चुनाव के वक्त था। नरेंद्र मोदी ही एकमात्र ऐसे नेता है जो सबका साथ सबका विकास चाहते है।
मिशन मोदी के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित शारदा ने कहा कि आज मोदी के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान से और रांची के जनमानस को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2019 में भी नरेंद्र मोदी की ही सरकार बनेगी। शारदा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आज समुदाय को प्रसन्न किया है।

वही मिशन मोदी के प्रदेश युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष तुषार विजयवर्गीय ने कहा कि मिशन मोदी के युवा अब हर जिलों में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचायेंगे। विजयवर्गीय ने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान क्षण मात्र का नही है इससे यह मालूम चलता है कि जनता में आज भी मोदी के प्रति दीवानगी हैं।

कार्यक्रम में महिला बच्चे बुजर्ग ने नरेंद्र मोदी को 2019 नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काफी उत्साह के साथ हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।

इस अवसर पे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अलका सिंह, प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रीतम साहू, प्रदेश महामंत्री पीयूष विजय, प्रदेश कार्यक्रम संयोजक सुशान्त सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी धनंजय कुमार, कानूनी सलाहकार प्रीति शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी सोनू मिश्रा, राँची जिला अध्यक्ष रामटहल नायक, रविन्द्र कुमार, नीरज पांडेय सतीश कुमार, अनूप पांडेय,गुनी गुप्ता, सूरज सिंह, विकास नायक, अभय कुमार, रिकेश केसरी, मनोज, कमलेश, अनिमेष कर्मकार, राहुल, राहुल सिंह, प्रशांत, कुमार विशाल, धनंजय गुप्ता, श्रवण प्रसाद, प्रवीण कर्मकार, संतोष सिन्हा, उज्ज्वल कुमार, चंचला देवी, सुमंत कुमार, कानू सिन्हा, रमेश खत्री, सोनू वर्मा, निखिल, रानी, अतिल प्रवीण, धुर्वा मंडल अध्यक्ष विश्वजीत सिंह, सचिन सिंह, रवि कुमार, अभिजीत कुमार सिंह, मनु सिंह, मनीष पाठक, रवि ठाकुर, राजू कुमार, बंटी शर्मा, मुकेश कुमार, आदि युवा मोर्चा के सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पुलिस मेंस कार्यालय में इफ्तार पार्टी आयोजित


 रांचीझारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के कार्यालय में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। स इफ्तार पार्टी में डीआइजी ए वी होमकर, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ,एसडीएम अंजली यादव अन्य अधिकारीगण शामिल हुए।
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के तरफ से महामंत्री रमेश उरांव। प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बर खान ,प्रदेश प्रतिनिधि रहमान खान सहित कई लोग मौजूद थे।


सांसद परिमल नथवाणी ने बंटवाए कपड़े और सेवइयां



रांची। रास सांसद परिमल नथवाणी के सौजन्य से चेन्जिंग लाइव्स ट्रांसफोर्मिंग इण्डिया (सी.एल.टी.आई.) के माध्यम से ईद मुबारक के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कर्बला नगरवासियों के बीच कपड़े और सेवइयों का वितरण किया गया। जरूरतमंद लगभग 100 लोगों को कपड़े और सेवइयां दिए गए, कपड़े और सेवइयों को पाकर बहुत खुश दिखे और उन्होने सांसद नथवाणी जी के लम्बी उम्र की दुआ की और कहा कि वह इसी तरह हम जरूरतमंदों की मदद करते रहे। इस अवसर पर अफरोज आलम, मौलाना तहजीबुल हसन, मो.शकिल, मो.इकबाल, मो.गुलफाम, मो.सैफ वली, माजहिद इस्लाम, मो.शहनवाज, मो. परवेज, मो.जानी, मो.इस्तेखार आदि मौजूद थे।

सोमवार, 11 जून 2018

झारखंड प्रदेश राजद ने लालू का जन्मदिन मनाया



रांची। हरमू बाई पास रोड एचईसी स्थित बी-2369/2 राजद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश राजद की ओर से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी का 71वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश राजद महासचिव कैलाश यादव ने बताया कि लालुजी के जन्मदिन के सुअवसर पर 71पाउंड का केक काटकर एवं बैलून फोड़कर उपस्थित नेताओ व कार्यकर्ताओंं ने खुशियां मनायें।
मुख्य रूप से उपस्थित इस अवसर पर चतरा के पूर्व विधायक  सह राँची प्रभारी जनार्दन पासवान,प्र०उपाध्यक्ष राजेश यादव,प्र०महासचिव कैलाश यादव,प्र०महासचिव मनोज पाण्डेय,डॉ मनोज,आबिद अली,अभय कु सिंह,रामकुमार यादव,प्रणय बबलू,पूर्णेन्दु यादव,मीनाक्षी देवी,कमल पांडेय,चन्द्र शेखर भगत,सतरूपा पांडेय,विजय राम,मनोज अग्रवाल, सन्तोष प्रसाद,मन्तोष यादव,शाहिद साहिल,इम्तियाज वारसी,सबर फातमी,सीएल राय, कमलेश यादव सहित सभी लोगो ने लालुजी को दीर्घायु होने की कामना की गई,एवं उन्हें कोटि कोटि बधाई दी गई।

रविवार, 10 जून 2018

लोजपा ने लिया शिक्षा व्यवस्था में सुधार का संकल्प

रांची।  रविवार  10 जून  को  लोक जन शक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश कार्यालय में, झारखंड प्रदेश छात्र इकाई की ओर से ,रांची जिला छात्र अध्यक्ष नियुक्ति की गई l जिसमें छात्र के पदाधिकारी मौजूद थे, राजेश कुमार को रांची जिला के छात्र अध्यक्ष बनाया गया l  झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छात्र इकाई के गौरव प्रसाद ने सभी छात्र पदाधिकारियों को छात्र हित के लिए कार्य करने के लिए प्रेरणा दीl  छात्रों की तमाम परेशानियों को देखते हुए स्कूल, कॉलेजों में छात्रों के शिक्षा में समानता जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई l  झारखंड प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने , त्रूटियों में सुधार करने के लिए शिक्षा विभाग को ज्ञापन  दिया जाएगाl शिक्षा सचिव के माध्यम से बहुत सारे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय को बंद कर दिया गया हैl  जो कि मौलिक अधिकार का हनन है l लोक जनशक्ति पार्टी के आजीवन सदस्य अमर कुमार महतो ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था जब तक मजबूत नहीं होगी तब तक  समाज  मजबूत नहीं होगा l ग्नामीण सशक्त नहीं होंगे। जबतक अधिकारों और कर्तव्यों  का ज्ञान नहीं होगा तब तक लोग एवं भटके हुए रहेंगे l रांची जिला नवनियुक्त छात्र इकाई के राजेश कुमार ने कहा कि रोजगार के प्रति श्रद्धा के साथ अपनी क्षमता को  प्रदर्शित करना होगा l इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के रांची जिला युवा अध्यक्ष अमित सिन्हा  मौजूद थे l नामकोम प्रखंड अध्यक्ष  विशुन कुमार महतो ने छात्रों को संबोधित किया l आगे आने की प्रेरणा दिया आगे उज्जवल भविष्य की कामना की l छात्र पदाधिकारी के रूप में आसिफ खान ,पवन पांडेय, विजिट  मिश्रा ,हिमांशु शाही, अनुराग ,आनंद  कुमार ,रोहित कुमार ,राजू कुमार ,सोनू साहनी  अमृतराज ,अंकित कुमार ,अशोक मुंडा आदि मौजूद थे ll

हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में एकादशी संर्कीतन का आयोजन



रोम रोम में रमा हुआ है तेरी ज्योत का आला खाटु वाला खाटु वाला.... से गुजायमान रहा मंदिर

राँची।
हरमू रोड स्थित श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा निर्मित श्री श्याम मंदिर में 10 जून रविवार को रात्रि 10 बजे से एकादशी संर्कीतन का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम बाबा को मनमोहक बाँगा(वस्त्र) पहना कर अनुपम श्रृंगार रंग बिरंगे फूलों से श्री गोपाल मुरारका एवं श्री अशोक लडिया ने किया।
मंदिर में ही स्थित श्री शिव परिवार एवं श्री बालाजी महाराज का भी नवीन वस्त्र पहना कर फूलों से श्रृंगार किया गया।
बाबा को आम,लिच्ची,मेवा,पेडा,दूध, रबडी,रोट,चना,गुड इत्यादि नाना प्रकार की मिठाईयों का भोग लगाया गया।
रात्रि 10 बजे मण्डल के सदस्य श्री पंकज गाडोदिया ने अपनी धर्मपत्नी एवं इष्टजनों संग बाबा श्री श्याम जी का अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित किया।बाबा को भोग लगाया।मण्डल के श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने गणेश वंदना के साथ भजन संध्या प्रांरभ किया।मण्डल के अन्य सदस्यों ने श्री श्रवण ढाढनियां,श्याम सुन्दर शर्मा,राजेश ढाढनिया,राजेश चौधरी,गौरव अग्रवाल, साकेत ढाढनिया आदि ने प्यारे प्यारे भजनों से बाबा को रिझाया।
मंदिर मे उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी बाबा के समक्ष अपनी अपनी अर्जी लगाई।रात्रि 1 बजे बाबा की आरती की गई।दरबार में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण का कार्य श्री प्रवीण सिंघानियां,विष्णु चौधरी,रोहित अग्रवाल,अनिल नारनोली,विकास मोदी,अमित,निकुज,शैंकी,निखिल,अंकित आदि अन्य ने किया।

मोदी को देंगे दुमका-साहेबगंज सीटों पर जीत का उपहारः रोहित शारदा

रांची/दुमका। मिशन मोदी अगेन पीएम के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित शारदा व प्रदेश मंत्री अरविन्दर सिंह खुराना ने दुमका में महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक के पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रोहित शारदा व प्रदेश महामंत्री अरविन्दर सिंह खुराना के पहली बार दुमका पहुँचने पे कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित शारदा ने दुमका प्रवास के दौरान बैठक को संबोधित करते हुए कहा की अब समय आ चुका है कि हम चुनाव को लेकर कमर कस ले। उन्होंने बताया कि झारखंड में लोकसभा की चौदह सीट है जिसमे से बारह सीट भाजपा की झोली में है। शारदा ने मिशन मोदी के युवाओ में जोश भरते हुए कहा कि मिशन मोदी के युवा इस बार दुमका और साहेबगंज की दोनों सीटे भाजपा को जितवाकर नरेंद्र मोदी को उपहार देंगे।  उन्होंने आगे कहते हुए कहा कि अब मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विकास के पथ पे अग्रसित होने से कोई नही रोक सकता। मोदी जी के नेतृत्व में जो भी काम हो रहा है उससे पूरी दुनिया मे भारत की साख बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी के विकास कार्यो को मिशन मोदी के युवा गांव के अंतिम घर तक ले जाएंगे। प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित शारदा ने दुमका से लोकसभा और विधानसभा के चुनाव का बिगुल फूका।

डीबीटी योजना की समीक्षा करे सरकारःसुबोधकांत



लाभुकों को मिले सस्ते दर पर किरासन, समय पर खाते में जाए सब्सिडी

रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि राज्य सरकार लाभुकों को न्यूनतम दर पर किरासन तेल उपलब्ध कराए। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना (डीबीटी) के अंतर्गत किरासन तेल के वितरण का लाभ संबंधित लोगों को नहीं मिल पा रहा है। गरीब परिवार के लाभुकों के बैंक खाते में सब्सिडी की राशि भी नहीं जा रही है। गरीब लाभुकों और किसानों को अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी ऊंचे दाम पर किरासन तेल खरीदने को विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लाभुकों की शिकायत है कि पीडीएस दुकानदार 45 रुपये प्रति लीटर किरासन तेल की बिक्री कर रहे हैं, जबकि अन्य राज्यों में 25 रुपये लीटर किरासन तेल की बिक्री की जाती है। श्री सहाय ने इस संबंध मे झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय को पत्र प्रेषित कर डीबीटी योजना की समीक्षा करने और लाभुकों को अन्य राज्यों की तर्ज पर न्यूनतम दर पर किरासन तेल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

शनिवार, 9 जून 2018

सुबोधकांत से मिले हरमू फलाईओवर निर्माण से प्रभावित लोग



पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने की नगर विकास सचिव से बात,
कहा, जोर-जबरदस्ती न करे सरकार

रांची । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने झारखंड सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य सरकार फलाईओवर निर्माण और सडक चौडीकरण के नाम पर रैयतों के साथ जोर जबरदस्ती न करे। जमीन अधिग्रहण करने से पूर्व उच्च स्तरीय कमिटी बनाकर स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर जनहित में निर्णय लें। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार लाठी-गोली के बल पर जमीन अधिग्रहण करने की मंशा छोड, आपसी सहमति बनाकर स्थानीय लोगों के साथ मिल बैठकर बात करने के बाद ही कोई निर्णय ले। जबरन जमीन अधिग्रहण या मकान तोडने से जनाक्रोश बढेगा। उन्होंने कहा कि रांची शहर के मास्टर प्लान में भी भविष्य में हरमू में फलाईओवर निर्माण का जिक्र नहीं था। श्री सहाय से शनिवार को हरमू फलाईओवर निर्माण से प्रभावित होनेवाले हरमू निवासियों का एक प्रतिधिमंडल राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने श्री सहाय को बताया कि हरमू रोड में प्रस्तावित फलाईओवर निर्माण एवं भूमि अधिग्रहण गैर जरूरी योजना है। इसके पूर्व भी हरमू निवासी रैयतों से सडक चौडीकरण के लिए एकीकृत बिहार के समय वर्ष 1987-88 में जमीन ली गई थी। अब फलाईओवर के नाम पर सरकार जमीन छीनने की साजिश कर रही है। प्रतिनिधिमंडल ने हरमू रोड में प्रस्तावित फलाईओवर निर्माण योजना रदद कराने की मांग की। स्थानीय लोगों को की समस्याओं को सुनने के बाद श्री सहाय ने राज्य के नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह से दूरभाष पर बात की। कहा कि प्रभावित लोगों की सहमति के बिना सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए, अन्यथा व्यापक जनांदोलन और जनाक्रोश का सरकार को सामना करना पडेगा। कांग्रेस पार्टी रघुवर सरकार के इस जनविरोधी निर्णय का पुरजोर विरोध करेगी। प्रतिनिधिमंडल में मनीष आनंद, रमण शर्मा, ज्ञान प्रकाश, विकास कुमार, ओमप्रकाश, आशीश कुमार गुप्ता, हीरालाल चौरसिया, ओमप्रकाश लाल, राजाराम चौरसिया, मेहुल कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, संतोष चौधरी, राजेश कुमार, मनीष आनंद सहित आनंद सहित अन्य शामिल थे।

सोमवार, 20 अगस्त 2012

.....और टल गया एक हादसा

आज रांची के हटिया डैम में मत्स्य विभाग के निदेशक और विभागीय सचिव भीषण दुर्घटना का शिकार होते-होते बचे. कुछ इलेक्ट्रोनिक चैनल के कैमरा मैनों  के चोंगे पानी में गिरकर गुम हो गए,  घटना दिन के करीब 3 .50  की है. कार्यक्रम में झारखंड के मंत्री सत्यानन्द झा बातुल को भी आना था लेकिन कुछ कारणों से वे नहीं आ सके. मौका था मत्स्य विभाग के सतत मत्स्य उत्पादन कार्यक्रम के तहत केज प्रणाली द्वारा पंगास मछली के उत्पादन के प्रदर्शन और उसे पतराटोली मत्स्य सहयोग समिति को हस्तांतरित किये जाने का. यह केज बीच जलाशय में फैक्ट्री फौर्मुलेटेड फ्लोटिंग फीड की तकनीक के जरिये बनाये गए थे. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए छोटी-छोटी नौकाओं की व्यवस्था थी. लाइफ जैकेट भी उपलब्ध थे. एक नाव पर तीन-चार लोग जा सकते थे. सेक्रेट्री और डाइरेक्टर सहित दो विभागीय कर्मियों के लिए ड्रमों पर बंधे एक प्लेटफार्मनुमा नौका थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से केज से किनारे तक एक रस्सी बंधी हुई थी. जाते वक़्त तो सभी लोग रोमांचक यात्रा का आनंद लेते हुए आराम से गए. वापसी के दौरान सेक्रेट्री और निदेशक के प्लेटफार्मनुमा नौका पर सवार होते ही कुछ संवाददाता और कैमरामेन भी सवार होने लगे. इसी में संतुलन बिगड़ा और सारे लोग पानी के अंदर गिर गए. सेक्रेट्री साहब ने रेलिंग पकड़ कर खुद को बचाया कुछ लोगों ने उनको पकड़ कर अपनी सुरक्षा की. कुछ लोगों के मोबाइल फोन पानी के अंदर चले गए. इलेक्ट्रोनिक चैनल के कैम्रमेनों के चोंगे भी पानी में चले गए. तुरंत ग़ोताखोर सक्रिय हुए और सभी लोगों को बाहर निकला गया लेकिन प्लेटफार्मनुमा नौका बिखर गयी थी. इस बीच छोटी नौका पर सवार कुछ कैमरामेन इस दृश्य को कैमरे में कैद करने की नीयत से बीच रस्ते से बोट को घुमाकर वापस आये. बाद में छोटी नौकाओं के जरिये ही सभी लोग किनारे आये.

---देवेंद्र गौतम  .

गुरुवार, 2 अगस्त 2012

रांची में बाइकर्स गिरोह का आतंक

रांची में इन दिनों झपट्टामार या बाइकर्स गिरोह का आतंक छाया हुआ है. आमलोग सड़कों पर चलते हुए भयभीत रहते हैं की पता नहीं कब बाइक पर सवार अपराधी आयें और उनकी कोई कीमती चीज झपट्टा मार कर ले जाएं. आये दिन इस गिरोह की वारदातें हो रही हैं. किसी के बैग में रखी नकदी. किसी के कान की बाली, किसी का नेकलेस, किसी की मोबाइल छीन चुकी है. पुलिस परेशान है. सांप निकल जाता है. पीटने के लिए लकीर भी नहीं छोड़ता. पुलिस अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करना चाहती है.
दरअसल पुलिस इस गिरोह की सही ढंग से पड़ताल ही नहीं कर पा रही है. पहली बात यह है यह कोई पेशेवर अपराधियों का सुगठित गिरोह नहीं है. इसमें शामिल लड़के संभ्रांत घरों के बुरी संगत में पड़े लड़के हैं जिनमें ज्यादातर ड्रग एडिक्ट हैं. बाप चाहे कितना भी पैसेवाला हो बेटे को ड्रग सेवन के लिए या कॉलगर्ल के साथ रंगरेलियां मनाने  के लिए पैसे नहीं देगा. इस खर्च को पूरा करने के लिए उन्हें इस तरह के रस्ते अपनाने होते हैं.
इतना तय है कि इस गिरोह के लड़के बाइकर्स क्लब से प्रशिक्षित और बाइक चलाने में माहिर हैं. पुलिस यदि शहर में अवैध रूप से चल रहे बाइकर्स क्लब के संचालकों की गर्दन पकडे और उनके यहां के प्रशिक्षित और प्रशिक्षु छात्रों का विवरण प्राप्त कर जांच शुरू करे तो गिरोह तक पहुंचना संभव हो सकता है.
दूसरी बात यह कि शहर की सड़कों पर अक्सर बहुत तेज़ गति से सर्पाकार तरीके से भागते बाइक सवार दिखाई देते हैं. उन्हें कोई ट्राफिक पुलिस  या टोकने की जरूरत नहीं समझती. बीच शहर में ऐसे जानलेवा स्टंटबाजों की नकेल कसी जाये तो अपराधियों तक पहुंचा जा सकता है.
अभी यह स्पस्ट नहीं है कि बाइकर्स क्लब के संचालक ही इन झपट्टामारों का नेतृत्व कर रहे हैं या बिगड़े लड़कों नें स्वयं छोटे-छोटे गिरोह बना रखे हैं जो अपनी अय्याशी की आर्थिक जरूरतों की पूर्ति  के लिए कभीकभार वारदात कर बैठते हैं. दौलतमंद बाप उन्हें उनकी पसंद की बाइक तो दे चुका होता ही है और उसे इतनी फुर्सत नहीं होती कि बेटे की गतिविधियों पर नज़र रख सके.
यह स्टंटबाज लड़के स्टंट करने के चक्कर में सड़क दुर्घटना का शिकार भी खूब होते हैं. दुर्घटना के बाद ही उनके मां-बाप को पता चल पाटा है कि उनका बेटा क्या करता फिरता रहा है. हां...यदि पुलिस उन्हें झपट्टामारी के मामले में गिरफ्तार करना शुरू कर दे तो ऐसे नवधनाढ्य बापों को कुछ बात समझ में आ सकती है.
वैसे इतना तय है की इस गिरोह के तार नशीली दवाओं के कारोबारियों से किसी न किसी रूप में जरूर जुडती है. पुलिस चाह ले तो इस आतंक का खात्मा हो सकता है और ड्रग माफिया की गर्दन भी नापी जा सकती है.

----देवेंद्र गौतम 

बुधवार, 30 मई 2012

झारखंड जन संस्कृति मंच का सृजनोत्सव

रांची के पटेल भवन में 26 से 28 मई 2012 तक आयोजित  झारखंड जन संस्कृति मंच के तीसरे राज्य सम्मलेन में सामूहिकता की भावना पर पूंजी, बाज़ार और सरकार के हमले को चिंता का मुख्य विषय माना गया. साथ ही जन संघर्षों को केंद्रित कर संस्कृतिकर्म को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प सहित छः सूत्री प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गए. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को राष्ट्रीय सृजनोत्सव का नाम दिया गया. कार्यक्रम स्थल को डा रामदयाल मुंडा सभागार तथा मंच को गुरुशरण सिंह मंच का नाम दिया गया. इस तरह यह आयोजन आदिवासी और जनसंस्कृति के नायकों के नाम समर्पित रहा. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़. पश्चिम बंगाल, दिल्ली आदि कई राज्यों के प्रतिनिधियों और सांस्कृतिक टीमों ने शिरकत की. 
26 मई को उद्घाटन सत्र से लेकर कार्यक्रम के समापन की बेला तक मौजूदा समय में पूंजीवाद के हथकंडों और उनके कारण मनुष्यता पर मंडराते खतरे को चिन्हित कर उसके विरुद्ध सांस्कृतिक प्रतिरोध की जरूरत पर चर्चा की गयी. इस बात  पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी कि प्रकृति के साथ साहचर्य और सामूहिकता की आदिवासी संस्कृति को उजाड़ने की कोशिशें हो रही हैं, उन्हें लूट और दमन का शिकार बनाया जा रहा है. उदघाटन सत्र के दौरान हिंदी के प्रख्यात आलोचक एवं जन संस्कृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मैनेजर पाण्डेय ने ग्रीन हंट को ट्रायबल हंट करार दिया. उनके अनुसार सृजन अथवा निर्माण का काम मजदूर, किसान, आदिवासी, दलित यानी साधारण लोग करते हैं जबकि विनाश का काम बड़े लोग करते हैं. मनमोहन सिंह का अर्थशास्त्र जल, जंगल, ज़मीन और प्राकृतिक संसाधनों की लूट की ओर केंद्रित है. प्रकृतिपुत्र आदिवासी इसका तीव्र प्रतिरोध करते हैं इसलिए उन्हें उजाड़ने का अभियान चलाया जा रहा है.इसके खिलाफ संस्कृतिकर्मियों को आगे आना होगा. लेकिन संस्कृतिकर्म के समक्ष भी गंभीर चुनौतियां हैं. पूँजी की शक्तियां तरह-तरह के प्रलोभन का जाल बिछाकर संस्कृतिकर्म को अपने शिकंजे में लेने का प्रयास कर रही हैं. जाल में नहीं फंसने पर हत्या तक कर दी  है. हाल के वर्षों में कई साहित्यकार और संस्कृतिकर्मी शहीद हो गए. समकालीन जनमत के संपादक रामजी राय ने पेट के बल पर मनुष्यता को झुकाने और व्यक्तित्व के व्यवसायीकरण की सरकारी साजिशों के खिलाफ जोरदार सांस्कृतिक प्रतिरोध का संकल्प लेने का आह्वान किया. साहित्यकार रविभूषण ने कहा कि जन जीवित रहेगा तो जन विरोधी ताकतें ज्यादा देर तक टिकी नहीं रह सकेंगी. डा. बीपी  केसरी ने ऐसी सांस्कृतिक टीमों की जरूरत पर बल दिया जो जनता के बीच जायें उसके सुख-दुःख में शामिल हों. उनके संघर्ष को अभिव्यक्ति दें. पंकज मित्र, कथाकार रणेंद्र, जसम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवि भूषण, बिहार जसम के सचिव संतोष झा, जसम के राष्ट्रीय महासचिव प्रणय कृष्ण ने भी इन्हीं बिंदुओं को अपनी चिंता का विषय बनाया.
सम्मलेन के दूसरे दिन आज का समय और संगठित संस्कृतिकर्म की चुनौतियां तथा देशज साहित्य में प्रतिरोध के स्वर विषय पर परिचर्चाओं का आयोजन किया गया. इसमें डा. मैनेजर पाण्डेय ने सामूहिकता में सृजन की क्षमता को विकसित करने की शक्ति होने की बात कही और देश-समाज के दुःख को व्यक्तिगत दुःख से बड़ा बताया. कथाकार रणेंद्र ने कहा कि पूँजी के बढ़ते प्रभाव ने संस्कृतिकर्म के सभी रूपों को विलोपित करने का अभियान चला रखा है. मीडिया का एक बड़ा हिस्सा पूंजीवाद के दलाल की भूमिका में आ चूका है. आज का रावण दशानन नहीं सहस्त्रानन है. सेमिनार को  डा रविभूषण, रामजी राय, छत्तीसगढ़ जसम के जेबी नायक, शम्भू बादल, जनवादी लेखक संघ के जे खान, पश्चिम बंगाल के अमित दास, इप्टा के उमेश नजीर, इलाहाबाद जसम के केके पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. संचालन भोजपुरी और हिंदी के साहित्यकार बलभद्र ने किया. विषय प्रवेश जसम के राष्ट्रीय महासचिव प्रणय कृष्ण ने कराया. अध्यक्षता डा. बीपी केसरी ने की. देशज साहित्य में प्रतिरोध के स्वर विषय पर रणेंद्र, कालेश्वर, शिशिर तुद्दु  , बलभद्र, गिरिधारी लाल  गंझू, लालदीप गोप, सरिका मुंडा, ज्योति लकड़ा आदि ने संबोधित किया. 
                तीसरा दिन सांगठनिक सवालों और भावी योजनाओं को केंद्रीत था. जसम के प्रदेश सचिव अनिल अंशुमन ने  मौखिक रूप से सांगठनिक रिपोर्ट पेश की. कुल छः प्रस्ताव पारित किये गए जिसमें मुख्य रूप से नगड़ी, बडकागांव, पतरातु आदि जगहों पर कार्पोरेट कंपनियों के विरुद्ध चल रहे जन संघर्षों को केंद्रीत कर गीत, नाटक आदि तैयार करना, बच्चों के सवालों को लेकर कार्यक्रम तैयार करना, मानव तस्करी, प्रदूषण के विरुद्ध संघर्ष, मातृभाषा   में पढ़ाई को मुद्दा बनाकर आंदोलन करना तथा 9 जून को उलगुलान एवं 30  जून को हुल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करना शामिल था. प्रतिनिधि सत्र के संचालन के लिए तीन सदसीय अध्यक्ष मंडली बनायीं गयी जिसमें बलभद्र, जावेद इस्लाम और गौतम सिंह मुंडा शामिल हुए. इस अवसर पर लोकयुद्ध के संपादक बृज बिहारी पाण्डेय ने कहा कि संगठित संस्कृतिकर्म की लम्बी परंपरा का निर्वहन वामपंथी संगठन ही कर सके हैं. दक्षिणपंथी इसे आकर नहीं दे सके हैं. सृजन जन प्रतिरोध से उत्पन्न होता है. अब जन प्रतिरोध दावानल का रूप लेनेवाला है. शासक वर्ग विस्मृति की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहता है लेकिन हमें अपना अतीत याद रखना है. हर अत्याचार को याद रखना है. सुधीर सुमन ने लोक और जन संस्कृति के बीच गहरा संबंध बनाने की सलाह दी. डा. रोज केरकेट्टा ने कहा कि बाज़ार ने मनुष्य को भी वस्तु बना दिया है. मनुष्यता की रक्षा चुनौती बन चुकी है. डेविड रामराज, जेपी नायर ने छत्तीसगढ़ और झारखंड की जन समस्याओं, संघर्ष और संस्कृति को काफी मिलता जुलता बताते हुए सहयोग बढ़ने की अपील की. सानिका मुंडा, शक्ति पासवान, सोनी तिरिया, जन्मेजय तिवारी, अंजुमन हासदा, सरोजनी विष्ट, ज्योति लकड़ा, वीरेंद्र यादव, लालजी गोप ने भी अपनी बातें रखीं. बलभद्र ने अध्यक्ष मंडली की और से संबोधित करते हुए लगातार रचना गोष्ठियों के आयोजन की जरूरत पर बल दिया. साथ ही संस्कृतिकर्मियों की पारिवारिक जिम्मेवारियों और समस्याओं पर भी ध्यान देने का सुझाव दिया. अगले तीन वर्षों के लिए झारखंड जसम की नै कार्यकारिणी और राज्य परिषद् का गठन किया गया. डा. बीपी केसरी पुनः अध्यक्ष और अनिल अंशुमन सचिव बनाये गए. बलभद्र और जावेद इस्लाम उपाध्यक्ष, जेवियर कुजूर, सह सचिव सह प्रवक्ता और गौतम मुंडा सह सचिव बनाये गए. इसके अलावा १३ कार्यकारिणी सदस्य और 40  सदस्यीय  राज्य परिषद् का गठन किया गया.इस सृजनोत्सव का संस्कृतिकर्म पर कितना सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा यह आनेवाला समय बताएगा लेकिन सांस्कृतिक माहौल में यह आयोजन एक ऊर्जा का संचार अवश्य कर गया.    

-----देवेंद्र गौतम 

बुधवार, 17 अगस्त 2011

एक उजडी हुई बस्ती की दास्तां


शंकर प्रसाद साव

बाघमारा : मैं रायटोला हूं. कभी मैं बहुत सुंदर थी. सैकडों लोग यहां बसा करते थे. 50 से अधिक घरों का यह टोला में लोग खुशहाल थे. सभी चिजों की सुख सुविधा थी. बिजली पानी की कभी परेशानी नही हुई. यहां आ कर लोग राहत महशूस करते थे. आज मै बहुत बदसुरत हो गयी हूं. दर्जनों घर एक-एक कर के गोफ में समा गये. जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भाग रहे हैं.कुछ दिनों के बाद मेरा नामोनिशान मिट जायेगा. मुझे इस हाल में बीसीसीएल ने पहुंचाया हैं. अगर रायटोला बस्ती न होकर कोई मनुष्य होता तो यह दर्दभरी दास्तां इसी तरह से बयान करता. जिस तरह यहां के ग्रामीण अपना दुखडा सुनाते हैं.

                       सुर्खियों में है यह मामला
 वर्ष 2005 में घटी घटना को अभी तक लोग भुला नहीं पाये हैं. लोगों के जहन मे डर अभी तक खौफ खाये हुए है. इसी तरह बरसात के समय अचानक 6 घर गोफ में समा गये थे. इसके ठिक दूसरे-तिसरे दिन लगाातार कुल 12 घर भी भरभरा कर गिर गया. जिसमें दर्जनों की संख्या में बैल, बकरी, मुर्गी भी गोफ में समा गये थे. अधिकांश लोग घायल हो गये थे. इस घटना के बाद मची कोहराम से जिला प्रशासन को आगे आना पडा था. तत्कालीन डीसी श्रीमती बिला राजेश की हस्तक्षेप के बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने पीडित परिवारों को भिमकनाली क्वाटर में सिट कराया था
                      क्या था योजना
विश्व बैंक की मदद से चालु किये गये ब्लॉक टू ओसीपी का विस्तारी करण के एद्देश्य से रायटोला  बस्ती को खाली कर ग्रामीणों को पूर्नवास कराने को था. यह योजना बर्ष 1992  में ही पूर्व सीएमडी ए के गंप्ता के कुशल नेतृत्व में बनी थी. योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए बीसीसीएल की हाई पावर की टिम द्धारा सर्वे भी किया गया था. जिसमें जिला प्रशासनिक अधिकारियों भी शामिल किया गया था.
                      अधर में लटका मामला
सर्वे के दौरान की कॉरपोरेट विलेज की अवधारणा 27 भू-स्वामियों को नियोजन देने के अलावा सभी ग्रामीणों को खानूडीह के पास सरकारी लैंड में बसाने के साथ पानी, बिजली, सडक, सामुदायिक भवन, स्कूल, अस्पताल सहित सभी सुविधायुक्त व्यवस्था देने के अलावा विस्थापित बेरोजगारों कोलडंप  रोजगार देने की योजना बनी थी. इस योजना पर आंदोलित सभी ट्रेड यूनियनों ने सहमति जतायी थी. फिलहाल मामला अधर में लटका हुआ हैं.
                      आंदोलन की रूप रेखा तैयार
रायटोला के ग्रामीणों की मांग एंव अस्तित्व की लडाई लड रहे घटवार आदिवासी समाज के लोग आर-पार की लडाई लडने के लिए प्रबंधन को नोटिस थमाया हैं. जिसमें कोलियरी का चक्का जाम करने की चेतावनी दी हैं. आंदोलन का नेतृत्व जिप सदस्य सह समाज के वरिय नेता सहदेव सिंह कर रहे हैं.

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...