रांची।
जेसीआई रांची उड़ान ने आज दिनांक आठ जुलाई रविवार को मेन रोड स्थित ए वी एन ग्रांड
होटल के वातानुकूलित सभागार में सुपर मॉम टेलेन्ट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया ।
कुल छ: श्रेणी में प्रतियोगिता हुई । विदित हो जेसी आई रांची उड़ान सदैव ही
महिलाओं की प्रतिभा को निखारने एवं सामने लाने को प्रयासरत रहती है।
योगा
ऑन बिट्स के अंर्तगत प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य के प्रति सजगता का संदेश देते हुये
अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।
जिसमें
प्रथम स्थान पर दिव्या जायसवाल रही।
सुरों
की मलिका के अंर्तगत मंत्रमुग्ध करने वाला संगीत सुनने का अवसर मिला । प्रथमस्थान
पर मनीषा पोद्दार रही।
महिला
सशक्तिकरण एवं भविष्य के हिन्दुस्तान की तस्वीर कैनवास के रंग (चित्रांकन)में
देखने को मिली । प्रथम स्थान बिनिता
जैन ने प्राप्त किया ।
नृत्य
कला के प्रदर्शन के पल अविस्मरणीय थे । शिवली सर्राफ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कुकरी
प्रतियोगिता में पाक कला की प्रतिभा का परिचय करा
नजमा नेहा प्रथम स्थान पर रही।
आकर्षण
का केंद्र अनुपयोगी वस्तुओं से फ़ैशन कला का प्रदर्शन रहा जिसकी विजेता काजल ठाकुर रही।निर्णायक समिति में सभी
क्षेत्रों के विशेषज्ञ थे । आदित्य सिंह जी ने योग में,आशा बियानीजी ने कुकिंग में ,स्वाति सरकार जी ने संगीत में ,अर्चना मुरारका जी ने फ़ैशन स्टाइल में
एवं रिंपी रॉय घोष ने नृत्य में
निर्णायक के रूप में गरिमामय उपस्थिति दर्ज की ।
मुख्य
प्रायोजकों में बुधिया हेल्थ केयर एवं एच
डी एफ सी बैंक शामिल थे ।
प्रतिभागियों
में नूतन सिंह,मिनी सहाय,दिव्या जायसवाल ,सुमन रोय जैन ,नीतु , अनुराधा सोमानी,श्वेता
साबू ,मनीषा पोद्दर, विभा गौतम, रीता , पूजा , आँचल, ख़ुशबू, नेहा , अंकिता ,बिनिताऔर संध्या बागला , प्रियम्बदा ,शिवली ,माधुरी ,काजल, रिंकी ,रूपा श्रिसती ,हेमलता ,रुचि ,सपना ,संध्या आदि शामिल हुई।संस्था से अध्यक्ष दीप्ति बजाज,भावना क़ाबरा ,राखी जैन ,वृंदा अग्रवाल, सारिका सिंह। कार्यक्रम का संचालन
मनीषा सोमानी ,प्रीति मोहता ,प्रियंका सरवगी ,और रेखा महेश्वरी ने सफलतापूर्वक किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी संगीता शर्मा ने दी।




