यह ब्लॉग खोजें

Ranchi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Ranchi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 8 जुलाई 2018

सुपर मॉम टेलेन्ट हंट प्रतियोगिता का आयोजन







रांची। जेसीआई रांची उड़ान ने आज दिनांक आठ जुलाई रविवार को मेन रोड स्थित ए वी एन ग्रांड होटल के वातानुकूलित सभागार में सुपर मॉम टेलेन्ट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया । कुल छ: श्रेणी में प्रतियोगिता हुई । विदित हो जेसी आई रांची उड़ान सदैव ही महिलाओं की प्रतिभा को निखारने एवं सामने लाने को प्रयासरत रहती है।
योगा ऑन बिट्स के अंर्तगत प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य के प्रति सजगता का संदेश देते हुये अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।
जिसमें प्रथम स्थान पर दिव्या जायसवाल रही।
सुरों की मलिका के अंर्तगत मंत्रमुग्ध करने वाला संगीत सुनने का अवसर मिला । प्रथमस्थान पर मनीषा पोद्दार रही।
महिला सशक्तिकरण एवं भविष्य के हिन्दुस्तान की तस्वीर कैनवास के रंग (चित्रांकन)में देखने को मिली । प्रथम स्थान  बिनिता जैन  ने प्राप्त किया ।
नृत्य कला के प्रदर्शन के पल अविस्मरणीय थे । शिवली सर्राफ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कुकरी प्रतियोगिता में पाक कला की प्रतिभा का परिचय करा  नजमा नेहा प्रथम स्थान पर रही।
आकर्षण का केंद्र अनुपयोगी वस्तुओं से फ़ैशन कला का प्रदर्शन रहा जिसकी विजेता  काजल ठाकुर रही।निर्णायक समिति में सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञ थे । आदित्य सिंह जी ने योग में,आशा बियानीजी ने कुकिंग में ,स्वाति सरकार जी ने संगीत में ,अर्चना मुरारका जी ने फ़ैशन स्टाइल में एवं रिंपी रॉय घोष ने नृत्य में
निर्णायक के रूप में गरिमामय उपस्थिति दर्ज की ।
मुख्य प्रायोजकों में  बुधिया हेल्थ केयर एवं एच डी एफ सी बैंक शामिल थे ।
प्रतिभागियों में नूतन सिंह,मिनी सहाय,दिव्या जायसवाल ,सुमन रोय जैन ,नीतु , अनुराधा सोमानी,श्वेता साबू ,मनीषा पोद्दर, विभा गौतम, रीता , पूजा , आँचल, ख़ुशबू, नेहा , अंकिता ,बिनिताऔर संध्या बागला , प्रियम्बदा ,शिवली ,माधुरी ,काजल, रिंकी ,रूपा श्रिसती ,हेमलता ,रुचि ,सपना ,संध्या आदि शामिल हुई।संस्था से अध्यक्ष दीप्ति बजाज,भावना क़ाबरा ,राखी जैन ,वृंदा अग्रवाल, सारिका सिंह। कार्यक्रम का संचालन मनीषा सोमानी ,प्रीति मोहता ,प्रियंका सरवगी ,और रेखा महेश्वरी ने सफलतापूर्वक किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी संगीता शर्मा ने दी।




मंगलवार, 26 जून 2018

अब एटीएम घोटाले पर उतर आया है पंजाब नेशनल बैंक !



रांची। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे लोगों पर हजारों करोड़ रुपये न्यौछावर करने के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक स्वयं घोखाघड़ी पर उतर आया है जिसका शिकार विभिन्न बैंकों के खातेदार हो रहे हैं। झारखंड की राजधानी रांची में एटीएम घोटाले का एक नया मामला सामने आया है। शहर के कटहल मोड़ रोड, दीपाटोली में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम नंबर-NP093900 में एटीएम से पैसा निकासी के क्रम में अक्सर खाते से पैसा कट जाने का मैसेज आता है लेकिन पैसा निकलते वक्त लिंक फेल हो जाता है। इसके बाद ग्राहक शिकायत करता रहे कोई सुनवाई नहीं होती है।
पिछले 17 जून को इग्नू में एमसीए की पढ़ाई कर रही छात्रा अंकिता सिन्हा शाम के करीब 6.30 बजे अपने बैंक आफ इंडिया के एटीएम से 4000 रुपये निकालने गई तो उसके साथ यही हुआ। पैसे कट गए लेकिन एटीएम से बाहर नहीं निकले। ऐन समय पर लिंक फेल हो गया। अंकिता का बचत खाता नंबर -499210110006913 और कस्टमर आइडी-182748195 बैंक आफ इंडिया की अशोक नगर, शाखा, रांची से संबद्ध है। उसने 18 जून को अपने बैंर से संपर्क किया। उसे बताया गया कि 24 घंटे के अंदर पैसा एकाउंट में वापस आ जाएगा। 24 घंटे बाद जब पैसा वापस नहीं लौटा तो बैंकर ने आवेदन मांगा। से ईमेल से बैंक आफ इंडिया के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय भेजा गया। जब वहां से मामले को पंजाब नेशनल बैंक भेजा गया तो आवेदन को रद्द कर दिया गया। आज 27 जून तक पैसा खाते में वापस नहीं लौटा है।
लिंक फेल हो जाना इंटरनेट की गड़बड़ी का मामला हो सकता है लेकिन सके कारण ग्राहक को होनेवाली परेशानी का निवारण करना बैंक की जिम्मेदारी होती है। एटीएम में सीसीटीवी लगा हुआ है। उसके फुटेज की जांच कर ग्राहक को न्याय दिलाना चाहिए था लेकिन मामले को पूरी तरह नकार देने का अर्थ है कि बैंक प्रबंधन ने जानबूझकर टीएम में ऐसी सेटिंग की है कि पैसा उसमें फंस जाए और अंततः बैंक के खाते में चला जाए। अंकिता ने मामले की शिकायत मेल के जरिए पटना स्थित आरबीआई के बैंकिग लोकपाल से को प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है।
यह मामला सीधा-सीधी बैंकिंग व्यवस्था में विश्वास करने वाले नागरिकों के साथ धोखाधड़ी का है। उस एटीएम मशीन में अक्सर इस तरह की घटना होती है लेकिन ज्यादातर लोग झंझट में फंसने की जगह से भूल जाना बेहतर समझते हैं। वित्त विभाग को तत्काल इस जालसाजी की जांच कर नागरिक हितों की रक्षा करने और दोषी लोगों को दंडित करने की कार्रवाई करनी चाहिए।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...