यह ब्लॉग खोजें

कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 24 अगस्त 2019

कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स की जन्माष्टमी पर पेंटिंग प्रदर्शनी

 छात्रों ने किया मेरे कान्हा शीर्षक 40 पेंटिंग्स का प्रदर्शन


रांची। कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा जन्माष्ठमी महोत्सव के उपलक्ष में श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति डोरंडा में दो दिवसीय “मेरे कान्हा” शीर्षक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के छात्रों के द्वारा श्री कृष्ण पर आधारित 40 पेंटिंग्स प्रदर्शित की गयी | प्रदर्शनी का शुभारम्भ रांची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय के द्वारा किया गया | प्रदर्शनी का समापन दिनांक 24 अगस्त के पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगा| इस चित्रकला प्रदर्शनी में हर्ष, अनिकेत, हर्षिता, अंजलि, विकाश, आरती, कोमल, सृष्टि, आयशा, ऋचा, सुरुचि, माधुरी, तनिषा, शिखा एवं श्वेता के बनाये पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया है| आज संध्या बचों के द्वारा लाइव पेंटिंग की जाएगी |

इस अवसर पर शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति एवं श्री जन्माष्ठमी महोत्सव के सचिव हरी विजयवर्गीय, समिति के संरक्षक पूर्व मंत्री झारखण्ड सरकार रामजी लाल शारदा, गौरी शंकर, जयराम साव, पप्पू वर्मा, आशुतोष मिश्रा, किशोर विजय, अश्विनी शर्मा एवं कलाकृति की सचिव रजनी कुमारी एवं छात्र अनिकेत , हर्ष, विकाश, स्पर्श, आरती, कोमल आदि उपस्थित थें |

सोमवार, 12 अगस्त 2019

बच्चों की अपने कैनवास पे उकेरा आजादी के 73 वर्षों का सफ़र

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में “माँ तुझे सलाम” वाटर कलर कार्यशाला


रांची। कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया केंद्र और कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में दिनांक 12 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दो दिवसीय “स्वतंत्रता पर्व 2019” के अंतर्गत आज “माँ तुझे सालम” पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया |

इस अवसर पर संस्था निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार के मार्ग दर्शन में सीनियर छात्रों ने देश भक्ति विषय पर वाटर कलर चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमे संस्था के  सीनियर छात्रों ने भाग लिया | छात्रों ने अपने पेंटिंग्स के माध्यम से भारत देश के आजादी के 73 वर्षों को दरसाया | जहाँ बच्चों ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान गाथा, देश के सैनिकों के त्याग और बलिदान, देश के सर्वधर्म संप्रभुता, माँ भारती और देश की अंतरिक्ष यात्रा की ऊँची उड़ान चंद्रयान को भी अपने पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया | सभी बाल चित्रकारों के पेंटिंग्स में तिरंगा को प्रमुखता से दरसाया गया था | इस अवसर पर छात्रों ने अपने पेंटिंग्स के माध्यम से एकता और शान्ति के साथ रहने का संदेश दिया |





इस अवसर पर कलाकृति के संस्थापक एवं चित्रकार धनंजय कुमार ने कहा की इस तरह के कार्यशालों से बच्चों के प्रतिभा को एक मंच मिलता है | देश और देश के लोगों में देश के प्रति सम्मान की भावना को विकसित करती है | इस कार्यशाला में कलाकृति के छात्रों कोमल, शिखा, हर्षिता, हर्ष, श्रिस्टी, विकास, अनिकेत, ऋचा, सुरुचि, अंजलि, माधुरी एवं अकबर ने भाग लिया | पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में होमिनोस इवेंट्स के श्री मेहुल प्रसाद एवं डॉटफिश क्रिएटिव एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शशिकांत द्वारा सभी छात्रों को पुरस्कृत किया गया |

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की उपनिदेशिका रजनी कुमारी एवं अन्य छात्रों का योगदान रहा |

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया में विगत 18 वर्षों से विभिन्न वर्गों के छात्र छात्राओं को चित्रकला की शिक्षा प्रदान करती है | कोई भी इछुक छात्र छात्राएं किसी भी समय संस्था में दाखिला ले सकते हैं | यह जानकारी  कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक श्री धनंजय कुमार ने दी |

रविवार, 11 अगस्त 2019

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में “स्वतंत्रता पर्व” का शुभारम्भ



बच्चों की बनायीं 150 पेंटिंग्स भी प्रदर्शित


कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया केंद्र और कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में दिनांक 11 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दो दिवसीय “स्वतंत्रता पर्व 2019” के अंतर्गत विभिन्न संस्स्कृतिक कार्यक्रमों एवं देश भक्ति चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज नृत्य, संगीत, फैंसी ड्रेस एवं स्पीड पेंटिंग की प्रस्तुति दी गयी | इस उपलक्ष पर 350 बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था | इस अवसर पर संस्था के बाल चित्रकारों के द्वारा बनाई गयी 150 चित्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी है | कार्यक्रम में हर्षिता एवं अर्चना, यशिता, आराध्या, अभिरुचि, कुशाग्र, हरीश, लावेश, मुकुंथन ने देश भक्ति गीत पर नृत्य पेश किया | फैंसी ड्रेस में विवान ने देश के वीर सिपाही के रूप में बलिदान की गाथा सुनाई, इशान एवं हरीश ने सुभाष चन्द्र बोस, मुकुंथन ने झाँसी की रानी बन कर सब का मन मोह लिया | आयेशा ने फिल्म केशरी से तेरी मिटटी, आर्यन सोनार, श्रेया, अनुश्री, आकांक्षा ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी | वहीँ त्रिविक्रम ने हरमुनियम एवं आकांक्षा ने कीबोर्ड, परियल ने गिटार के साथ देश भक्ति संगीत प्रस्तुत किया | संस्था के द्वारा विजिएताओं को पुरस्कृत भी किया गया |

इस अवसर पर संस्था निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने छात्रों को एकता और शान्ति के साथ रहने का सन्देश दिया | कल 12 अगस्त को सीनियर छात्रों के लिए चित्रकार धनंजय कुमार के मार्गदर्शन में देश भक्ति विषय पर वाटर कलर चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमे 25 सीनियर छात्र छात्राएं भाग लेंगे |

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की उपनिदेशिका श्रीमती रजनी कुमारी के अलावा छात्रों जिसमे आयेशा, आरती, कोमल, शिखा, शीतल, हर्षिता, हर्ष, विकाश, अनिकेत, ऋचा, सुरुचि, श्वेता ,प्रिया एवं सभी छात्रों का योगदान रहा |
कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया में विगत 18 वर्षों से विभिन्न वर्गों के छात्र छात्राओं को चित्रकला की शिक्षा प्रदान करती है | कोई भी इछुक छात्र छात्राएं किसी भी समय संस्था में दाखिला ले सकते हैं | यह जानकारी  कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने दी |

बुधवार, 11 जुलाई 2018

नेपाल में चित्रकला का परचम लहरायेंगे रांची के पांच छात्र



अंतराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी द ब्लिस के लिए पेंटिंग्स चयनितकलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स से जुड़े हैं पांचों चित्रकार


रांची। राजधानी स्थित कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स के पांच छात्रों की पेंटिंग्स का चयन 25 से 30 जुलाई तक काठमांडू नेपाल में होने वाले “द ब्लिस (The Bliss)“ अंतराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी के लिए हुआ है | इस प्रदर्शनी में विश्व भर से चित्रकारों की चयनित पेटिंग्स प्रदर्शित किये जायेंगे । ज्ञात है कि कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स के कला शिक्षक व संस्थापक धनंजय कुमार की पेंटिंग का भी प्रोफेशनल वर्ग में चयन हुआ है। धनंजय कुमार ने बताया कि  संस्था के लिए यह गर्व का पल है। इस प्रदर्शनी में सुष्मिता मंडल की ऐक्रेलिक कलर में बनायीं हुई “कलर्स ऑफ़ लाइफ” पीयूष रंजन के ऐक्रेलिक कलर में बनायीं हुई “रिदम ऑफ़ लव”, श्रृष्टि राज द्वारा वाटर कलर में बनाई हुई “अंडर द सी “, आयेशा अहमद द्वारा वाटर कलर में बनायीं हुई “बुद्धा इन पीस” एवं विकास कुमार के द्वारा ऐक्रेलिक कलर में बनाई हुई “बुद्धा” का चयन हुआ है | इस प्रदर्शनी में विश्व भर से अनेक चित्रकारों की पेटिंग्स  प्रदर्शित किये जायेंगे | इस अवसर पर छात्रों को संस्था के ओर से बधाई देते हुए धनंजय कुमार ने कहा कि इस तरह के अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी में संस्था के पांच चित्रकारों का  जगह बना पाना गर्व की बात है | इस तरह के अवसरों से कलाकारों का मनोबल तो बढ़ता ही है, साथ ही साथ विश्व भर के कलाकारों के साथ काम करने और उनसे बहुत कुछ सीखने का अवसर भी प्राप्त होता है । सभी छात्रों ने इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षकों को दिया | सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद कला की शिक्षा लेना प्रारंभ की और उनके पति मानस मंडल ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया, जिसका परिणाम है कि आज वो अपनी पहचान स्थापित करने में सफल हुई है | छात्र पीयूष रंजन ने बताया कि कला में उनकी रूचि बचपन से है और आगे भी कला के क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं | संस्था में 6 वर्षों से शिक्षा ग्रहण कर रही चित्र विशारद की छात्र श्रृष्टी राज ने सफलता का श्रेय अपनी माता पिता एवं गुरु को दिया । वहीं, आयेशा ने बताया कि वह कला में रूचि रखती है एवं अपनी इस सफलता से काफी खुश है । विकास कुमार ने कहा कि कलाकृति संस्था  द्वारा उन्हें स्कॉलरशिप दिया गया है । वह अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के देते हैं। यह जानकारी कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स के निदेशक धनंजय कुमार ने दी ।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...