यह ब्लॉग खोजें

स्वच्छता अभियान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्वच्छता अभियान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

सीआरपीएफ कमांडेंट ने चलाया स्वच्छता अभियान


चक्रधरपुर। 60 बटालियन के कमाण्डेंट आनन्द कुमार जेराई के नेतृत्व में दिनांक 11 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में दिनांक 02 अक्टूबर 2019 को   सी.आर.पी.एफ 60 बटालियन के कमाण्डेंट आनन्द कुमार जेराई, साधु शरण यादव, द्वितीय कमान अधिकारी,  राजू डी. नायक, द्वितीय कमान अधिकारी,  जियाउलहक, उप कमाण्डेन्ट, अन्य अधिकारी व जवानों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। स्वच्छता ही सेवा का उद्देश्य स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत को प्लास्टिक व कचड़े से मुक्त बनाना है। स्वच्छता ही सेवा के तहत “प्लास्टिक कचड़ा जागरुकता और प्रबंधन” पर विशेष जोर देते हुए सबसे पहले सी.आर.पी.एफ 60 बटालियन के अधिकारियों व जवानों द्वारा स्वच्छता ही सेवा की शपथ ली गयी एवं कमाण्डेंट 60 बटालियन द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, जवानो व स्थानीय नागरिको को स्वच्छता ही सेवा के संबंध में जागरुक किया गया साथ ही सभी अधिकारीयों व कार्मिकों ने स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए एक वर्ष में 100 घंटे का समय सफाई व्यवस्था को देने के लिए प्रतिज्ञा ली।
  स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 60 बटालियन के सभी कंम्पनियों द्वारा लोढ़ाई, गोईलकेरा, औरंगा, हेसाडीह, सोनुआ व गुदरी के कैंप परिसरों एवं कैम्प के आस-पास के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोंपण का आयोजन किया गया साथ ही आस पास की जगहों पर जाकर साफ-सफाई किया किया गया एवं स्वच्छता ही सेवा के संबंध में विभिन्न स्थानों पर उपस्थित स्थानीय लोगों को स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन में किस प्रकार लाभकारी है, इस संबंध में जागरुक किया गया है। साथ ही आस पास के स्कूल,कॉलेज परिसर तथा विभिन्न जगहों पर  ’’ गंदगी को दूर भगाओ, भारत को स्वच्छ बनाओ” का नारा लगाया गया। साथ ही बताया गया की इस का लाभ केवल बिमारीयों को दूर करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि इससे जलवायु परिवर्तन में भी मदद मिलेगी।  महात्मा गांधी जी के स्वच्छ संदेश को भारत के जन-जन तक पहुँचाने और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता बनाने के लिए ऐसे आयोजनों का काफी महत्व है और आस पास के गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर वाहिनी के द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए लगातार प्रयत्न जारी हैं।

सोमवार, 30 सितंबर 2019

प्लास्टिक के बहिष्कार को लेकर निकाली रैली


चक्रधरपुर।सोमवार को बोरुता मेमोरियल स्कूल ,नई दिशा (एन जी ओ )एवं सूर्या ए एन एम ट्रेनिंग स्कूल के छात्राओ द्वारा स्वच्छता अभियान एवं प्लास्टिक  के बहिष्कार को लेकर रैली निकाली गई जो महेंद्र सिंह पेट्रोल पंप से होकर पवन चौक तक गई ।जहां प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ भारत बनाने के लिए स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने लोगों को कपड़े की थैली दे कर प्लास्टिक थैली का बहिष्कार करने को कहा।वहीं बच्चों ने नारे भी लगाए स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना है स्वच्छता के प्रति हम सभी को मिलकर जागरूकता लाना है।

बुधवार, 22 अगस्त 2018

एचइसी में चला स्वच्छता अभियान


रांची। एचईसी में चल रहे ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ के अन्तर्गत दिनांक 22.08.2018  को एचईसी के तीनों प्लांटों एवं सभी प्रभागों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें निगम में कार्यरत सभी कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। स्वच्छता अभियान के तहत् प्लांटों में आज दिनांक 22.08.2018 को ‘‘एचईसी में स्वच्छता‘‘ से संबंधित कार्यशाला का आयोजन फाउंड्री फोर्ज प्लांट के सुरक्षा विभाग, पावर सप्लाई विभाग, गैस प्लांट, अग्निशमन विभाग एवं 04, 09 कर्मशाला एवं एच.एम.बी.पी के एस.एफ.डब्लू. एवं 043-044, 010, 020 कर्मशाला तथा हेवी मशीन टूल्स प्लांट में किया गया जिसमें कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। एचईसी में चल रहे स्वच्छता अभियान में जापान की 5ै पद्धति को लागू किया गया है एवं इसका वृहद प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत निम्नलिखित तरीकों जैसे छँटाई, सुसज्जित व्यवस्था, स्वच्छता (साफ-सफाई), स्वच्छता-प्रबंध एवं स्व-अनुशासन को अपनी कार्यशैली में शामिल करना है।

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

हिंदपीढ़ी में चलाया स्वच्छता अभियान


रांची। हिंदपीढ़ी निजाम नगर मोती मस्जिद आंगनबाड़ी केंद्र के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें वार्ड नंबर 22 के सेविका रिजवाना परवीन,बदरून निशा,आसिया जलाल,तरन्नुम परवीन,शाहीन इक़बाल,सहायिका इसरत परवीन,शहनाज परवीन,ने भी भाग लिया एवं विशेष रूप से रांची सदर समेकित बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर श्रीमती मनसा सुरीन विशेष रूप से शामिल हुई, निजाम नगर मोती मस्जिद आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका शाहीन इकबाल के आंगनबाड़ी केंद्र में लाभुकों के समक्ष साफ़-सफाई के विषय पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उदस्य से परिचर्चा किया गया परिचर्चा में आंगनबाड़ी केंद्र में आई हुई महिलाओं को बताया गया साफ सफाई कैसे अपने घरों में एवं घरों के आसपास रखे,स्वच्छ वातावरण किस तरह से बना कर रखा जाना चाहिए इस इससे सभी को अवगत कराया गया,परिचर्चा में सेविका बदरून निशा रिजवाना परवीन आसिया जलाल तरन्नुम परवीन सहायिका इसरत परवीन शहनाज परवीन भी उपस्थित रहे एवं स्वच्छता के प्रति अपने दायित्वों को समझने का प्रयत्न किया और सभी ने कहा कि अपने अपने आंगनबाड़ी केंद्र में लाभुकों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से परिचर्चा करेंगे एवं स्वछता से होने वाले लाभ से सभी को अवगत कराते हुए लाभान्वित करेंगे।

रविवार, 8 जुलाई 2018

एनसीसी कैडेटों को किया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए प्रशिक्षित






हजारीबाग। सूचना भवन सभागार में रविवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक संचालित व्यवहार परिवर्तन आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर 22 बटालियन नेशनल कैडेट कोर के 70 कैडेटों को स्वच्छता को लेकर विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में समुदाय को जागरूक करने के लिए स्वच्छता संबंधित तरीके एवं विधि की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के बाद कैडेटों को जिले के विभिन्न पंचायतों में निर्मित शौचालयों के उपयोग संबंधित जागरूकता अभियान में इनकी सेवा ली जाएगी।
प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे चरण में कैडेटों को 3 दलों में बांट कर क्षेत्र भ्रमण कराया गया। उन्हें लाखे पंचायत के पतरातू गांव, हुटपा पंचायत व अमनारी पंचायत में डोर टू डोर तथा समुदायों को इकट्ठा करके जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
मौके पर कैडेटों को जिले में टीओटी के रूप में प्रशिक्षित स्वच्छता कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, जिला समन्वयक नरेश ठाकुर, झारखण्ड बटालियन भारतीय सेना के हवलदार नरेश कुमार, सूबेदार अल्फ्रेड, प्रशिक्षक सच्चिदानंद सिंह, उमा कुमारी, रविन्द्र कुमार, मनोहर दास, प्रखंड समन्वयक दयामणि टोप्पो, विनोद कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...