यह ब्लॉग खोजें

गायत्री परिवार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गायत्री परिवार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 13 अगस्त 2019

गायत्री परिवार के सदस्यों ने किया पौधरोपण


किया आह्वान, वन रोपें और वृक्ष लगाएं।
हरा भरा निज क्षेत्र बनाएं


रांची। गायत्री परिवार के सदस्यों ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में जाकर पौधरोपण किया।
गायत्री मंत्रोच्चारण एवं पौधों को वैदिक मंत्रों से अभिमंत्रित कर और जय घोष करते हुए जागरुक परिजनों ने आज गायत्री परिवार सदस्यों के साथ सांई कालोनी रोड नं तीन , विहार कालोनी, शिव मंदिर पास परिसर, क्राउन पब्लिक स्कूल, मधुकम रातु रोड आदि अनेक क्षेत्रों में जन जागरण अभियान अंतर्गत जन समुदाय , सहयोगियों के माध्यम से करंज,आमला,बेल,आम , अमरूद आदि के पौधे लगाए। यह कार्यक्रम गायत्री परिवार शक्तिपीठ सेक्टर टू धूर्वा रांची के सानिध्य में किया गया।
इसमें मुख्य सहयोगी में रोहित कुमार, बलिराम साहु ,दीपक दयाल प्रसाद, इन्द्रेश कुमार, अशोक पाण्डे,  मीना एवं मीरा बहनों आदि सहित सांई कालोनी क्षेत्र से करीब दो दर्जन परिजनों  के सहयोग समर्थन एवं  पहल से इन क्षेत्रों में करीब चार सौ पौधे लगा कर यह कार्यक्रम सफल बनाया गया ।  परिजनों ने पौधों को हरा-भरा और सुरक्षित रहने के लिए पौधरक्षक (ट्री गार्ड) की व्यवस्था बनाई गई ।
इस वर्ष श्रावण मास में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज संस्थान की वृक्ष गंगा अभियान के तहत रांची में अभी तक करीब तीन हजार पौधों का रोपण कार्य किया गया है। उक्त जानकारी दीपक दयाल प्रसाद एवं जय नारायण प्रसाद ने दी।

रविवार, 11 अगस्त 2019

गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ के तहत 12 घरों में अनुष्ठान

घर घर करें सब गायत्री जाप 
शांति समृद्धि आए अपने आप

रांची। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान एवं अभियान संचालन के तहत अनेक जयघोषों के साथ आज रविवार दिनांक 11 अगस्त 19 को बुंडू के पास तैमारा गांव , थाना दशम फॉल तथा धमारा थाना गांव में गृहे गृहे गायत्री यज्ञ के अंतर्गत 12 घरों में  गायत्री यज्ञ संपन्न किया गया।
इस कार्यक्रम में दो ग्रामीण परिवार सदस्यों ने मांसाहार भोजन छोड़ने का संकल्प यज्ञ पूर्णाहुति में देवदक्षिणा  समक्ष प्रस्तुत किया ।
इन घरों में यज्ञ और गायत्री जाप की महिमा ,बलि वैश्य, मंत्र लेखन पुस्तिका व मासिक पत्रिका के बारे में लोगों को बताया गया।
 इसमें रांची से शिवेन्द्र पाठक , बासुकीनाथ पाठक एवं उनकी पत्नी पूनम बहन , दीपक दयाल प्रसाद ,मुकेश मिश्रा , दुर्गा साहू,  विनय कुमार और बुंडू से उत्तम दास ,महेंद्र नाथ महतो, विशेश्वर महतो, पूर्णचंद्र कसेरा और अन्य कई लोगों  ने पुरोहित रूप में भागीदारी करते हुए सफल बनाया।मुकेश मिश्रा द्वारा दशम फॉल थाना में यज्ञ कराया गया।
 इन 12 घरों में जनसंपर्क एवं यज्ञ कराने के लिए स्थानीय प्रज्ञामंडल प्रतिनिधि वरिष्ठ भाई गणेश भगत द्वारा मुख्य भूमिका निभाई गई ।साथ ही रतन भगत एवं जय प्रकाश तथा मुकेश कुमार मिश्रा ने कुछ घरों में गायत्री दीप यज्ञ का कार्यक्रम भी आयोजित किए और गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य के साहित्यिक मासिक पत्रिका और विचारों पर संक्षिप्त व्याख्यान दिए और जयकारों से पारिवारिक वातावरण को सुखद व  आनन्ददायक बनाते हुए गुंजायमान किया गया।
अंत में रांची शक्तिपीठ के पुरोहित सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीण समूह परिजनों ने सभी ग्राम वासियों की एवं समस्त जनमानस के अस्त-व्यस्त जनजीवन में सुख शांति समृद्धि की मंगलकामनाएं एवं प्रार्थना कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

गायत्री परिवार ने चलाया वृक्षारोपण

रांची। हरियाली भूतल के श्रृंगार।
जहां वृक्ष हैं ,वहीं बहार
हमें न काटो , हमें न बांटो।

वृक्ष हितकारी संत हैं,
इनके उपकार अनंत हैं।

इन नारों, जय घोषों और जयकारों के साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार संस्थान शांतिकुंज के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संचालित वृक्ष गंगा अभियान के तहत रांची शहर के कई स्थानों एवं संस्थाओं के माध्यम से यहां वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया।
गायत्री परिवार द्वारा चलाए गए वृक्षारोपण  कार्यक्रम से  STF क्षेत्र में उनके कार्यालय के स्टाफ और एजी कॉलोनी डोरंडा क्षेत्र में नागरिकों के सहयोग,समर्थन एवं सौहार्द में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहां के निवासी जन काफी प्रभावित हुए और गायत्री परिवार द्वारा ऐसे वृक्षारोपण कार्य को भविष्य में करने के लिए भी प्रोत्साहित करते हुए समर्थन एवं सहयोग की बात कही ।
इस वर्ष श्रावण मास में जगुआर एस टी एस कैम्प टिम्बर ग्राम , एजी कॉलोनी डोरंडा , जैक कार्यालय पास प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय  कैम्पस एवं हिनू क्षेत्र में, रातू कांटी टांड़ क्षेत्र आदि में अभी तक करीब 2500 पौधों का रोपण- कार्यक्रम  हुए । संस्थान अधिकारी गणों , परिवार परिजनों एवं उन सभी पड़ोसियों के सहयोग से आम, अमरूद, करंज, आंवला, शीशम , सांगवान, कटहल आदि अनेक तरह के पौधे रोपे गए गायत्री परिवार द्वारा निम्नलिखित नारों के साथ वृक्षारोपण किया गया --

करते वृक्ष प्रदूषण दूर।
देते हैं हमें बरसा भरपूर ।।
 वृक्षारोपण कार्य  महान।
 एक वृक्ष  दस पुत्र समान,

वन रोपें और उद्यान लगाएं ।
हरा-भरा निज देश बनाएं ।।
वृक्ष हितकारी संत हैं ,
इनके उपकार अनंत हैं।।
 हरियाली भूतल के श्रृंगार
 जहां वृक्ष  हैं वहीं बाहर।।
इन जय घोषों व नारों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

रविवार, 30 जून 2019

गृहे-गृहे यज्ञ, उपासना पर चर्चा


अपर हटिया शिव मंदिर में शिवमहिमा एवं गायत्री महिमा की संयुक्त चर्चाएं हुईं
आज शाम में उपर्युक्त मंदिर में शिव परिवार एवं गायत्री परिवार सदस्यों द्वारा संचालित भजन कीर्तन में गीत प्रज्ञा गीत के बाद भगवान भोलेनाथ के भोले स्वभाव , उनके रूद्र रूप की और परिवार सदस्यों एवं भक्तों शिष्यों की चर्चाएं हुईं । साथ ही गायत्री महिला मंडल की प्रतिनिधि शान्ति बहिन ने गायत्री मंत्र यज्ञ,
आदर्श परिवार, शान्तिकुंज तथा शक्तिपीठों की स्थापना और गृहे गृहे यज्ञ व उपासना के विषय में कार्यक्रम की बातें बताई । आदर्श परिवार की प्रज्ञा गीत भी सुनाया। करीब दो दर्जन देवी  सदस्यों में मुख्यतया इसमें सहयोग में रहीं  बिरजा मणि,कमला, गीता, पार्वती, राधा, सरस्वती, शान्ति बहन,शारदा, उर्मिला आदि ने योगदान दिया ।

रविवार, 23 जून 2019

गायत्री परिवार ने तीसरे दिन भी किया योगाभ्यास


 रांची। हटिया विकास नगर में आज ओझा श्री दरबार में तीसरे दिन योगाभ्यास किया गया।
इसमें आज रविवार को शुभारंभ गुरु वंदना बाद 51 बार गायत्री महामंत्र का सस्वर पाठ करके शान्तिकुंज के विशेष पुकार - संदेश सुनाया गया कि यह सब की अग्नि परीक्षा की बेला है। जनमानस में आदर्शवादिता उभारने के लिए जाग्रत आत्माएं आगे आएं , युग धर्म निभाएं । प्रज्ञा गीत के स्वर  जेएनपी ने दिया,
 विश्वासों के दीप जलाकर युग ने तुम्हें पुकारा , आओ युग धर्म निभाओ , युग ने तुम्हें पुकारा बताया कि धर्म तंत्र की गरिमा निभानी होगी। प्रेरणात्मक, प्रचरात्मक और रचनात्मक कार्यों से जनता को संगठित, जाग्रत एवं कर्तव्य परायण बनाया जा सकता है । यह कार्य राजनीति से नहीं, धर्म के मंच से ही संभव होगा। गुरुदेव श्री का कहना है कि अपने को धर्मात्मा, ईश्वरभक्त , आदर्शवादी कहने मानने वाले के लिए आज अग्नि परीक्षा की घड़ियां कुछ करने के लिए कुछ कह रहीं हैं ।कहा है जीवन के सदुपयोग की सोचें, स्वतंत्र जिम्मेदारी रहित सेवानिवृत्त वयोवृद्ध ,समाजनिष्ठ,धर्मजीवी , साधु संत, ब्राह्मण को देश की सुरक्षा ,प्रगति और इसके आदर्शों की रक्षा और संकटों के निवारण में विपरीत परिस्थितियों में अपना समय लगाना ही चाहिए ।इस आस्था निष्ठा की कसौटी में आवश्यकता केवल रूचि बदलने की है । यों समस्त प्रबुद्ध वर्ग और
जनमानस को समझदारी का परिचय देने का संकेत समय और फैसला का अवसर है । ऐसे में शीघ्र ही भारत का भविष्य उज्ज्वल होगा।
स्वस्थ और मस्त रहने के वास्ते योग करके नीरोग रहना आवश्यक है ।
यह संदेश सुनाकर योगाभ्यास योगासन व्यायाम कार्यक्रम मंगलाचरण एवं संगठन मंत्र पाठ करके आरंभ किया गया।आज अधिकाधिक शरीर का संधि संचालन ,मणिबंध चक्र, उदर संचालन, ग्रीवा संचालन और अंत में ठहाकेदार हास्यासन का योग अभ्यास कराके समापन किया गया।

रविवार, 2 जून 2019

गायत्री मंत्र के जयघोष से गुंजित हुआ वातावरण


रांची।  विश्वव्यापी गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में
घर घर में हम यज्ञ रचाएं, आओ भारत सबल बनाएं, अभियान के तहत रांची जिला के अनेक शाखाओं एवं मुहल्लों में  गायत्री यज्ञ एवं उपासना पद्धति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिंह मोड़, विकास नगर रोड नं 9 में ओझा श्री परिसर में कार्यक्रम का
 समापन किया गया।
गायत्री माता की जय, यज्ञ भगवान की जय का उद्घोष एवं जयकारा लगाते हुए गायत्री भक्तों के जय घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।पूजा अनुष्ठान प्रारंभ हुआ गायत्री मंत्र उच्चारण, गुरु वंदना, तथा शक्ति प्राप्ति प्रार्थना से।
शक्तिपीठ सेक्टर टू धूर्वा रांची के मार्ग दर्शन में निर्धारित कार्यक्रमों में हटिया क्षेत्र और
सिंहमोड़ शाखा में करीब सौ परिवार के सदस्यों ने विश्व व्यापी महा अनुष्ठान के इस सुनहरे अवसर पर अपनी भागीदारी और भूमिका निभा कर पुण्य लाभ लेकर धन्य हुए ।
इस कार्यक्रम की वयं राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिता के आधार पर अनुष्ठान संचालक पुरोहिताई में जेएनपी एवं पंडित अनीश कुमार पाण्डेय ने की और कार्यक्रम पूजन में ओझा श्री परिवार सदस्यों में बी डी ओझा, कृष्ण कुमार ओझा, कमलदेव ओझा सहित अन्य परिजनों ने भागीदारी की ।
गुरुदेव श्री के लिखित अनेक साहित्य पुस्तकों का , बुकलेट , पम्पलेट स्टीकर का वितरण किया गया । महिलाओं में ऊषा देवी, शीला देवी एवं शान्ति देवी , करूणा बहन, रंजू सिंह ने सहयोग किया।
जेएनपी ने गुरुवर श्री के जीवन वृत्तांत और आज दिन उनके तीसवां पुण्य तिथि पर संक्षिप्त परिचय विवरण देते हुए गायत्री यज्ञ एवं महा मंत्र की महिमा तथा अवतारों की कथाओं एवं पुण्य परम्पराओं पर प्रकाश डाला। कहा कि गायत्री उपासना वस्तुत: ईश्वर उपासना का सरल मार्ग है , गायत्री महामंत्र ईश्वर की सर्वोत्तम प्रार्थना है । सद् ज्ञान एवं संस्कृति की गंगोत्री है।सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया भाव से मंगल कामनाएं कर यज्ञानुष्ठान का समापन किया गया ।अंत में शान्ति पाठ कर  प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। यह जानकारी
जय नारायण प्रसाद एवं
अनीश कुमार पाण्डेय ने दी।

शनिवार, 12 जनवरी 2019

गायत्री युग यज्ञ पद्धति से जन्म दिन मनाया गया




रांची। गायत्री शक्तिपीठ सेक्टर टू में गायत्री परिवार के एक वयोवृद्ध सदस्य एवं रांची एजी ऑफिस से 1992 में सेवानिवृत्त वरीय  लेखाधिकारी और गायत्री परिवार के पुराने सक्रिय सदस्य गणपत मोदी जी का आज दिनांक 11 जनवरी को पचासी वां जन्म दिवस गायत्री यज्ञीय वातावरण में मनाया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु विशेष यज्ञाहुतियां अग्निहोत्र में दी गयीं तथा इस अवसर पर गायत्री मंदिर एवं कई गली मोहल्ले में निर्धन एवं गरीब जनों में  85 पीस में से तीस गायत्री परिजनों में कंबल वितरित किया गया ।
साथ ही मकर संक्रांति के पूर्व अवसर पर आज  कुछ यहां और कल शनि व अन्य मंदिरों में चूड़ा, गुड़ , तिल,लाई और तिलकुट का वितरण उनकी ओर से वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर गायत्री मंदिर सेक्टर-2 धुर्वा  में गायत्री साधक एवं पुजारी रामाज्ञा सिंह द्वारा विधि विधान से जन्म दिवसोत्सव  संस्कार पर पूजा अर्चना किया तथा जन्मदिन पर बधाई शुभकामना के साथ जन्मोत्सव पर अनेक संदेश देकर उन्हेंसम्मानित किया ।
सिंह ने अपने संबोधन में कहा ----जन्मदिन व्यक्तिगत पर्व में निजी जीवन का एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और उल्लास का पर्व है । यह निपट एकाकी नहीं , सामूहिक मनाया जाना चाहिए।जिसका जन्म दिन होता है ,वह आयोजन समूह का महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है । यह आनंद उल्लास पूरे परिवार व समूह का हिस्सा होता है । कहा कि यद्यपि हमारे समाज में हंसी-खुशी और आनंद उल्लास का अनेक त्यौहार प्रचलित हैं , *उसमें मानव का धरती पर अवतरण भी एक बड़ी उपलब्धि एवं सफलता है तथा जीव के लिए यह  सबसे बड़ा ईश्वरीय उपहार  मनुष्य जन्म है*।
अतः यह अवसर मंगलमय ,  आनंदमय और उल्लासमय होना ही चाहिए तथा प्राप्त प्रेरणा से दूसरों को भी प्रेरित कर उन्हें भी आनंदित एवं प्रमुदित करना चाहिए । गणपति मोदी जी ने भी अपने जीवन के गुरूदेव श्री के सानिध्य में रांची में गुरुदेव श्री की उपस्थिति में  प्राप्त कुछ रोचक प्रसंगों को सबको संक्षिप्त में सुनाया और
उपस्थित छोटे बड़े सभी परिजनों ने उनके सानिध्य सौहार्द में आशीर्वचन के साथ  उनके सुखमय ,स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन और उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की गईं ।

रविवार, 19 अगस्त 2018

गायत्री परिवार ने दी अटल जी को श्रद्धांजलि


   
रांची। रविवार को  अखिल विश्व गायत्री परिवार शक्तिपीठ, सेक्टर 2 व प्रज्ञा पीठ धुर्वा  ने  स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। गायत्री प्रज्ञा परिवार के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर स्व.बाजपेयी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
साथ ही यज्ञीय पद्धति से विशिष्ट वैदिक मंत्रों से उनकी अंतरात्मा की शान्ति व सद्गति प्राप्ति हेतु यज्ञाहुतियां प्रदान की।कुछ सदस्यों ने अपने अपने छात्र जीवन काल में भी नजदीकी से देखी सुनी उनके भाषण व संदेश की जानकारियों का वर्णन किया। वक्ताओं ने कहा कि स्व.बाजपेयी भारत देश का महान राष्ट्रभक्त, सच्चे सपूत  भारतरत्न व एक विराट प्रखर व्यक्तित्व और राजनीति के पुरोधा व राजधर्म के पुरोहित थे। वे एक महान मार्गदर्शक एवं युग सृजेता थे।
वरिष्ठ सदस्य राम स्वरुप पासवान ने कहा कि जन जन में छोड़ी छाप  मिटेगी नहीं कभी ,मौत को भी  इंतजार में खड़ा कर दिया। उस भारत रत्न ने कि 15 अगस्त को भारत का झंडोत्तोलन रुके नहीं ,झुके नहीं ! ऐसे धनी व्यक्तित्व के निधन पर काफी गहरा दुख प्रकट करते हैं तथा उन्हें शत शत नमन वंदन करते हैं।  एक सदस्य ने अपने विद्यार्थी जीवन में  अपने  कालेज के समीप मैदान में बड़ी नजदीक से सुनते भाषण व संदेश को स्मरण कर बताया।
उस युग पुरूष को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और महाकाल से प्रार्थना है कि वे उनकी अंतरात्मा को महाशान्ति सद्गति और इस नव युग में एक बार पुनर्जन्म का अवसर दें। इस मौके पर रामस्वरुप पासवान ,रामाज्ञा सिंह,  रवि जायसवाल, प्रमोद कुमार, जटाशंकर झा, देवी दयाल प्रसाद, एस शुक्ला,राजकिशोर कुमार, मनोज कुमार राय, रामवरण सिंह, गणेश लाल, नीलम पंड्या,शिव कुमार सिंह सहित काफी संख्या में गायत्री प्रज्ञा परिवार के सदस्यगण मौजूद थे। यह जानकारी जयनारायण प्रसाद ने दी।

सोमवार, 23 जुलाई 2018

वृक्ष गंगा अभियान के तहत गायत्री परिवार ने किया वृक्षारोपण


 * जगुआर छावनी परिसर में पौधरोपण
* वृक्ष बचेगा, तो जीवन बचेगा : रामाज्ञा सिंह

रांची। गायत्री परिवार, शांतिकुंज के तत्वावधान में रातु एसटीएफ सैनिक छावनी परिसर स्थित विभिन्न क्षेत्रों में गायत्री परिवार के सदस्यों ने पौधरोपण किया। वृक्षरोपण कार्यक्रम में
 छावनी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के द्वारा भागीदारी की गई। कार्यक्रम की शुरुआत एक भोजपुरी प्रज्ञा गीत से शक्तिपीठ सहायक प्रभारी रघु नंदन साहु द्वारा हुई। गीत के बोल,
" जगुआर जगह में जाईब और  वृक्ष के मंत्र गीत गाईब ,
आप हम भाई बहन मिल कर
पौध लगाइब" ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के
प्रमोद जी और सुरेश सिन्हा ने अन्य प्रज्ञा गीतों से रिमझिम फुहारों के बीच माहौल को और गुंजायमान कर दिया।
 कुछ पौधों की विधिवत पूजा करके एवं अन्य को मंत्राभिषेक करके यज्ञाचार्य रामाज्ञा सिंह ने गायत्री परिवार शांतिकुंज संस्थान के संस्थापक गुरुदेव श्री के नव सृजन के सिद्धांतों , उनके विचारों तथा संदेश को संक्षिप्त में सुनाया । उन्होंने कहा कि धरती पर जीवन संतुलित बना रहे ,आबाद रहे ,इसकेे लिए प्रकृति ने जीव कोशिकाओं के प्रादुर्भाव के साथ ही पादप कोशिकाओं की भी रचना की। यह जीवन जितना सहज होगा , दुनिया में उतनी ही खूब खुशहाली ,खुबसूरती व हरियाली बनी रहेगी। वृक्ष बचेंगे तो ही जीवन बचेगा।
धरती के इस जलवायु-असंतुलन को संतुलित करने का कार्य एक मात्र पेड़ पौधे ही कर सकते हैं।
उन्होंने गायत्री परिवार शांतिकुंज के इस अभियान को वृक्ष गंगा अभियान बताया।
 कहा कि सर्वविदित है कि
एक वृक्ष 10 पुत्र समान है, तो हजारों वृक्षों का रोपण लाखों वंशजों के रुप में एक ऐसी विरासत छोड़ जाएगा, जिसे अनूठा और अनुपम कहते बनेगा।
 इस अवसर पर छावनी के अधिकारी एवं  कर्मचारी वृंद को पौधों को " एक मित्र या पुत्र " के रूप में इनके पालन पोषण एवं संरक्षण हेतु संकल्पित करा कर निर्धारित क्षेत्र में रोपण करने को कहा। इसमें हवलदार अमित कुमार ,
सुशील कुमार क्षेत्री,  श्यामबाग दास एवं दिलीप कुमार ने प्रतिनिधित्व किया।
 रामाज्ञा सिंह ने कहा कि यह युगधर्म की मांग है , गायत्री परिवार की पुकार और आह्वान
है कि समय का एक बड़ा अंश नवसृजन में लगे और जन जागरण के प्रचंण्ड पुरुषार्थ में लोग जुड़ें । प्रकृति के लिए समय दान दिया जाएगा, तो ही वे हमारे लिए जीवन दान का पुण्य प्रसाद प्रदान करेगी। इस मौके पर गायत्री परिवार के सदस्यों के अलावा एसटीएफ के कई अधिकारी और जवान मौजूद थे।

सोमवार, 9 जुलाई 2018

* गायत्री शक्तिपीठ परिवार ने लगाए पांच सौ फलदार पौधे



रांची। एचईसी परिसर स्थित गायत्री शक्तिपीठ , सेक्टर - दो, धुर्वा  के साधकों द्वारा दीया युवा मंडल के महिला व पुरूष सदस्य गणों के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । एसटीएफ ,जगुआर रातु के आन्तरिक सुरक्षित क्षेत्र में करीब 500 वृक्ष के पौधे लगाए गये । पौधरोपण के पूर्व पौधों का वैदिक मंत्रों से विधिवत अभिमंत्रित एवं पूजित करके अधिकारी तथा सैनिकों
सहित मुख्य अतिथि और आगन्तुकों को  भी पीठासीन पुजारी रामाज्ञा सिंह तथा जटा शंकर झा द्वारा मंगलाचरण मंत्रोच्चार  से चन्दन, रोरी का तिलक व मौली धागा सूत्र बाँध स्वागत करके 500 के करीब अनेक प्रकार के पौधे रोपित किए गये। एसटीएफ अधिकारी एवं सैनिक गणों को प्रमोद कुमार द्वारा गुरुदेव श्री के गायत्री युग सत् साहित्य का भी वितरण किया गया।
संबोधन में पीठ पुजारी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि जन समूह में वृक्षारोपण कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने के लिए मानव व प्रकृति को होने वाले लाभ से अवगत कराकर पेड़ लगाने व उसके संरक्षण हेतु प्रेरित करना होगा । प्रकृति की हरियाली और मनुष्य की खुशहाली एवं पर्यावरण संतुलन हेतु लोगों को जागरूक करना समय की माँग है । यह जानकारी दीया युवा समूह के प्रतिनिधि नीरज कुमार और अभिषेक कुमार ने दी।


रविवार, 24 जून 2018

गायत्री शक्तिपीठ का व्यसन मुक्ति अभियान



रांची। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ सेक्टर 2 शाखा से सामूहिक संकल्प लेकर नशा उन्मूलन रैली का शुभारंभ आज हुआ । वरिष्ठ सदस्य गणों के मार्गदर्शन में युवा मंडल प्रतिनिधि राजेश कुमार व संजीव कुमार समूह द्वारा यह रैली गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण से डा• रमेश तिवारी के संबोधन बाद निकाली गयी और समाज में व्यसन मुक्त जीवन यापन करने का संदेश दिया गया ।
युग निर्माण कन्या विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपनी संवेदना व जागृति का परिचय देकर रैली में योगदान किया और बहुत ही थिंकेबुल थाट्स का स्लोगन दिया ।

गुटखा खाओ गाल गलाओ ।
अपनी अर्थी खुद उठवाओ।।

व्यसन से बचाओ ।
सृजन में लगाओ।।

जो शराबी शान में हैं
वे पतन के पैदान पर हैं ।

और नारा दिया कि

तम्बाकू गुटखे ने गटक ली
कई लोगों की जान।।
अब तू संभल जाओ ,
बचा लो अपनी प्राण।।

इस तरह के अनेक बैनर व
पोस्टर के पोस्ट से जनता को संदेश देते हुए शक्तिपीठ से  विधानसभा चौक और सेक्टर मार्केट एरिया होते हुए शक्ति पीठ वापस हुआ।
गायत्री परिवार प्रज्ञा परिवार व मंडल सदस्य गणों ने सहयोग दिया ।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...