यह ब्लॉग खोजें

विकास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विकास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

डबल रफ्तार से विकास में जुटी है डबल इंजन सरकारः रघुवर दास

●मुख्यमंत्री ने 201 योजनाओं का शिलान्यास व 163 योजनाओं का शिलान्यास किया

●मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के तहत 1136 आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अम्बेडकर आवास योजना के तहत आवंटन पत्र प्रदान किया
=======================
★यह दिवाली गरीबों के लिए खुशियां लेकर आई है

★25 साल रहने का प्रमाण दें और सरकार के लीजधारी बने


जमशेदपुर। दीपों और खुशहाली का त्योहार दीपावली में गरीबों को आवास का आवंटन किया गया। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। यह दिवाली गरीबों के लिए खुशियां लेकर आई है। साथ ही पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ। केंद्र और राज्य सरकार डबल रफ्तार से झारखंड के विकास में जुटी है। हम सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ काम कर रहे हैं। झारखण्ड को ऊंचाइयों पर ले जाने का सिर्फ एक ही विकल्प है और वह है विकास तेजी से विकास। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने पूर्वी सिंहभूम के बागुनहातु मैदान में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास आवंटन एवं विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम में कही।

महिला शक्ति को राज्य की शक्ति बनाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास विभाग व खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के जरिए महिलाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा है। महिलाएं रोजगार व स्वरोजगार से आच्छादित हो अपने आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त कर रहीं हैं। आज खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया गया। यह उनके आर्थिक उन्नयन में सहायक होगा। सखी मंडल के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है। समय-समय पर सरकार उन्हें राशि उपलब्ध करा रोजगार व स्वरोजगार की ओर अग्रसर कर रही है। राज्य की महिला शक्ति को हमें और सशक्त बनाकर झारखण्ड की शक्ति बनाना है।

ग्राम उद्योग का जाल बिछाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड संभावनाओं से भरा प्रदेश है। लेकिन यहां गरीबी है। सरकार छोटे-छोटे ग्राम उद्योग का जाल बिछाने की योजना पर कार्य कर रही है। यह गरीबी समाप्त करने में सहायक होगा। छोटे-छोटे उद्योग लगाकर लोग स्वावलंबी बन सकते हैं। सरकार हमेशा इनके साथ है और लगातार छोटे-छोटे उद्योग को बढ़ावा देने का कार्य भी कर रही है।

क्वार्टर में रहने वालों की तरह ही पूर्वी क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा

श्री दास ने बताया कि जिस तरह टाटा स्टील के क्वार्टर में रहने वालों को सुविधा मिल रही है उस तरह जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की बस्ती में रहने वालों को भी सुविधा मिलेगी। यहां के लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए बात हो गई है। व्यवसायिक और रेजिडेंशियल एरिया में जल्द क्वार्टर की तरह बिजली उपलब्ध होगा। साथ ही जिस्को इन बस्तियों में पानी उपलब्ध कराएगा। अब टाटा की बिजली पूर्वी क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी और सरायकेला के बस्ती में भी घरों को रोशन करेगी।

25 साल से रहने का प्रमाण दें और सरकार के लिए धारी बने

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में रह रहे लोग 25 साल से रहने का प्रमाण पत्र सरकार को दें और सीधे सरकार के लीज धारी बनें, इससे पहले इस तरह का निर्णय किसी सरकार ने नहीं लिया था। अब तक 3 लोगों ने 30 साल का प्रमाण पत्र दिया है, उनका लीज स्वीकृत हो गया है।

योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है

सांसद श्री विद्युतवरण महतो ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में लगातार इस तरह का आयोजन हो रहा है। राज्य गठन के बाद इन 5 वर्षों में हमने लंबा सफर तय किया। 5 वर्ष में हमने विकास के कई काम किये हैं। सरकार प्रदेश के विकास में जुटी है। आज गरीब की योजना उन तक पहुंच रही। बिचौलिओं की भूमिका अब समाप्त हो गई है। पूरा पैसा गरीबों के खाते में मिल रहा है। उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत अन्य योजनाओं से राज्य के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। झारखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जो चूल्हा व गैस सिलेंडर मुफ्त में दे रहा है। महिला सशक्तिकरण का काम हो रहा है। यूसीएल, केवारी माइंस, राखा माइंस के प्रारंभ होने से क्षेत्र में रोजगार का सृजन हुआ है।

●कार्यक्रम में यह भी हुआ...

●एसएचजी रिवाल्विंग फंड के तहत 30 सखी मंडल को 30 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया

●झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूह को एक करोड़ 5 लाख की राशि दी गई

● पी एच आर के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषाहार प्रदान किया गया

● जल सहिया को साईकिल की चाबी सौंपी गई

इस अवसर पर सांसद श्री विद्युत वरण महतो, पोटका विधायक श्रीमती मेनका सरदार, विधायक बहरागोड़ा श्री कुणाल षाड़ंगी, घाटशिला विधायक श्री लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला, वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे, व अन्य उपस्थित थे।
###
================
#Team PRD (CMO/East Singhbhum)●केंद्र और राज्य सरकार डबल रफ्तार से झारखंड के सतत विकास में जुटी है...रघुवर दास
====================
मुख्यमंत्री सचिवालय रांची
विज्ञप्ति संख्या - 820/2019
26 अक्टूबर 2019
बागुनहातु फुटबॉल मैदान, जमशेदपुर
====================
●मुख्यमंत्री ने 201 योजनाओं का शिलान्यास व 163 योजनाओं का शिलान्यास किया

●मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के तहत 1136 आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अम्बेडकर आवास योजना के तहत आवंटन पत्र प्रदान किया
=======================
★यह दिवाली गरीबों के लिए खुशियां लेकर आई है

★25 साल रहने का प्रमाण दें और सरकार के लीजधारी बने

...रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखण्ड
============================
बागुनहातु फुटबॉल मैदान,जमशेदपुर

दीपों और खुशहाली का त्योहार दीपावली में गरीबों को आवास का आवंटन किया गया। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। यह दिवाली गरीबों के लिए खुशियां लेकर आई है। साथ ही पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ। केंद्र और राज्य सरकार डबल रफ्तार से झारखंड के विकास में जुटी है। हम सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ काम कर रहे हैं। झारखण्ड को ऊंचाइयों पर ले जाने का सिर्फ एक ही विकल्प है और वह है विकास तेजी से विकास। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने पूर्वी सिंहभूम के बागुनहातु मैदान में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास आवंटन एवं विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम में कही।

महिला शक्ति को राज्य की शक्ति बनाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास विभाग व खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के जरिए महिलाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा है। महिलाएं रोजगार व स्वरोजगार से आच्छादित हो अपने आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त कर रहीं हैं। आज खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया गया। यह उनके आर्थिक उन्नयन में सहायक होगा। सखी मंडल के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है। समय-समय पर सरकार उन्हें राशि उपलब्ध करा रोजगार व स्वरोजगार की ओर अग्रसर कर रही है। राज्य की महिला शक्ति को हमें और सशक्त बनाकर झारखण्ड की शक्ति बनाना है।

ग्राम उद्योग का जाल बिछाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड संभावनाओं से भरा प्रदेश है। लेकिन यहां गरीबी है। सरकार छोटे-छोटे ग्राम उद्योग का जाल बिछाने की योजना पर कार्य कर रही है। यह गरीबी समाप्त करने में सहायक होगा। छोटे-छोटे उद्योग लगाकर लोग स्वावलंबी बन सकते हैं। सरकार हमेशा इनके साथ है और लगातार छोटे-छोटे उद्योग को बढ़ावा देने का कार्य भी कर रही है।

क्वार्टर में रहने वालों की तरह ही पूर्वी क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा

श्री दास ने बताया कि जिस तरह टाटा स्टील के क्वार्टर में रहने वालों को सुविधा मिल रही है उस तरह जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की बस्ती में रहने वालों को भी सुविधा मिलेगी। यहां के लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए बात हो गई है। व्यवसायिक और रेजिडेंशियल एरिया में जल्द क्वार्टर की तरह बिजली उपलब्ध होगा। साथ ही जिस्को इन बस्तियों में पानी उपलब्ध कराएगा। अब टाटा की बिजली पूर्वी क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी और सरायकेला के बस्ती में भी घरों को रोशन करेगी।

25 साल से रहने का प्रमाण दें और सरकार के लिए धारी बने

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में रह रहे लोग 25 साल से रहने का प्रमाण पत्र सरकार को दें और सीधे सरकार के लीज धारी बनें, इससे पहले इस तरह का निर्णय किसी सरकार ने नहीं लिया था। अब तक 3 लोगों ने 30 साल का प्रमाण पत्र दिया है, उनका लीज स्वीकृत हो गया है।

योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है

सांसद श्री विद्युतवरण महतो ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में लगातार इस तरह का आयोजन हो रहा है। राज्य गठन के बाद इन 5 वर्षों में हमने लंबा सफर तय किया। 5 वर्ष में हमने विकास के कई काम किये हैं। सरकार प्रदेश के विकास में जुटी है। आज गरीब की योजना उन तक पहुंच रही। बिचौलिओं की भूमिका अब समाप्त हो गई है। पूरा पैसा गरीबों के खाते में मिल रहा है। उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत अन्य योजनाओं से राज्य के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। झारखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जो चूल्हा व गैस सिलेंडर मुफ्त में दे रहा है। महिला सशक्तिकरण का काम हो रहा है। यूसीएल, केवारी माइंस, राखा माइंस के प्रारंभ होने से क्षेत्र में रोजगार का सृजन हुआ है।

●कार्यक्रम में यह भी हुआ...

●एसएचजी रिवाल्विंग फंड के तहत 30 सखी मंडल को 30 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया

●झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूह को एक करोड़ 5 लाख की राशि दी गई

● पी एच आर के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषाहार प्रदान किया गया

● जल सहिया को साईकिल की चाबी सौंपी गई

इस अवसर पर सांसद श्री विद्युत वरण महतो, पोटका विधायक श्रीमती मेनका सरदार, विधायक बहरागोड़ा श्री कुणाल षाड़ंगी, घाटशिला विधायक श्री लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला, वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे, व अन्य उपस्थित थे।

रविवार, 29 सितंबर 2019

कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार की विकास कार्य ही पहचान



विनय मिश्र
विकास कार्यों के द्वारा अपनी दमदार पहचान और पकड़ रखने वाले अधिकारी जहां भी पदस्थापित रहते हैं  अपने कार्यों से अपनी पहचान बना ही लेते हैं ऐसे ही एक अधिकारी सुनील कुमार है मधुपुर नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण करने के पश्चात उनके द्वारा मधुपुर नगर परिषद अधीन  सर्व सुविधा हेतु नगर परिषद के सौजन्य से साढे पांच करोड़ लागत से शीघ्र ही माॅल निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी इसके अलावा सॉलिड वेस्ट  (ठोस कचड़ा प्रबंधन हेतु) 128 करोड़ रूपये नगर विकास विभाग के द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है शीघ्र ही निविदा की जाएगी जो निश्चित तौर पर कार्य पालक पदाधिकारी सुशील कुमार की कारगर पहल का ही सार्थक परिणाम है विदित हो कि श्री कुमार जहां भी पदस्थापित रहे हैं वहां उन्होंने विकास कार्यों को गति देने का कार्य किया  है हजारीबाग, चक्रधरपुर नगर परिषद ,हुसैनाबाद के पश्चात श्री कुमार मधुपुर पदस्थापित किए गए हैं नाली ,सड़क ,बिजली की सुविधा के अलावे चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय भवन, विवाह मंडप और शहरी जलपूर्ति योजना को धरातल पर उतारा इसका इसी का यह परिणाम है कि श्री कुमार चक्रधरपुर में आज भी लोकप्रिय अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं।

शनिवार, 28 सितंबर 2019

विकास कार्यों को गति दे रहे हैं डीडीसी आदित्य रंजन


विनय मिश्रा
चाईबासा। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 बैच के अधिकारी आदित्य रंजन ने पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) में जब से  योगदान दिया है, विकास कार्यों में तेजी आई है। सड़क की गुणवत्ता व निर्माण कार्य में सुधार हुआ है। अस्पताल भवन भी अब सुविधायुक्त बन गया है। जिले के जर्जर विद्यालय भवन के स्थान पर अब नए भवन बनाए जा रहे हैं। शिक्षा में सुधार हो रहा है। विद्यालय भवन निर्माण में तेजी आई है। जनहित में विकास कार्यों को करवाया जा रहा है। कार्यों में अनियमितता व शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है। पश्चिम सिंहभूम जिला की विकास यात्रा से मुख्यमंत्री रघुवर दास व मुख्य सचिव डी के तिवारी भी अवगत हुए हैं। पश्चिम सिंहभूम जिला राज्य में एक आदर्श जिला के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। डीडीसी आदित्य रंजन ने विकास कार्यों में पारदर्शिता बरतने और गुणवत्ता युक्त कार्य करने का निर्देश दिया है। उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में विकास कार्यों को गति मिल रही है।

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

वन्य प्राणियों और पर्यावरण को प्राथमिकता देते हुए विकास की नीति बनाएंःरघुवर दास




रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड मंत्रालय में झारखंड राज्य वन्यजीव परिषद की बैठक में यह निर्देश दिया कि वन्य प्राणियों और पर्यावरण को प्राथमिकता देते हुए विकास की नीति बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नॉर्थ कर्णपुरा कोल ब्लॉक के क्षेत्र में वन्य प्राणियों के आवागमन के मार्ग भी हैं तथा यह क्षेत्र पलामू व्याघ्र परियोजना तथा हजारीबाग वन्य प्राणी आश्रयणी से भी जुड़ा हुआ है। साथ ही, दामोदर नदी के मुख्य क्षेत्र में अवस्थित है।इसलिए वन्य जीव और वन पर आधारित स्थानीय जन जीवन के विकास को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथियों के आवागमन के चिन्हित मार्गों पर उनके भोजन के लिए बड़े पैमाने पर बांस आदि लगाए जाएं और बड़े जलाशय बनाये जाएं।

नॉर्थ कर्ण पुरा कोल ब्लॉक के लिए बनाए गए समेकित वन्य प्राणी प्रबंधन योजना पर झारखंड राज्य वन्यजीव परिषद ने समग्रता से विचार किया। यह कॉल ब्लॉक राज्य के 5 जिलों हजारीबाग चतरा लातेहार रांची एवं रामगढ़ में विस्तारित है। इसमें पर्यावरण एवं सामान्य जनजीवन पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े इसके लिए समेकित वन्य प्राणी प्रबंधन योजना बनाई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समेकित वन्य प्राणी प्रबंधन योजना राष्ट्रीय वन्यजीव परिषद के स्टैंडिंग समिति के विचार में के लिए भेजी जाए।

 राष्ट्रीय वन्यजीव परिषद के स्टैंडिंग समिति से सहमति के बाद साईं स्पेसिफिक प्लान बनाकर उन पर वन विभाग द्वारा कार्य कराया जाएगा। कोल ब्लॉक क्षेत्र में कार्य करने वाली कोयला कंपनियों द्वारा लगभग ₹ 2090 करोड़ के बजट की राशि वन विभाग को दी जाएगी। वन विभाग कैंपा फंड के माध्यम से वन्य जीव और वन पर आधारित स्थानीय जनजीवन के विकास पर व्यय होगा।

बैठक में मुख्य सचिव श्री सुधीर त्रिपाठी अपर मुख्य सचिव वन श्री इंदुशेखर चतुर्वेदी, पीसीसीएफ श्री संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, खान सचिव श्री अबूबकर सिद्दीख पी पीसीसीएफ सह वाइल्डलाइफ कम मेंबर सेक्रेट्री श्री पी के वर्मा, वन विभाग के विशेष सचिव श्री ए के रस्तोगी, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर के के नाग, झारखंड पोलूशन कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री ए के मिश्रा, श्री प्रकाश उरांव सहित परिषद के सदस्य तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

विकास की गंगा गांव गांव तक पहुंचाना हैःरघुवर दास





जमशेदपुर। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मार्च 2019 तक राज्य के हर घर और हर गांव तक बिजली पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ज्ञान आधारित युग में बिजली के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि बिजली उपकेंद्र बहुत पहले शुरू हो जाना चाहिए लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण यह नहीं हो पाया। माननीय सर्वोच्च न्यायालय से आदेश प्राप्त कर इस विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न बस्ती क्षेत्रों में निर्बाध रुप से बिजली आने वाले समय में आपूर्ति होगी। इस कार्य को पूरा करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, इंजीनियर संवेदक सभी को बहुत-बहुत साधुवाद और धन्यवाद।

मुख्यमंत्री आज जमशेदपुर में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र सिदगोड़ा के लोकार्पण के अवसर पर बोल रहे थे। "विकास पर्व" कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज जमशेदपुर के सिदगोड़ा में विद्युत, सड़क, स्मार्ट क्लास, पेयजल सहित आधारभूत संरचना से संबंधित अनेक योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और डिजिटल अनावरण किया।

जमशेदपुर क्षेत्र की जनता को नमन
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज जो भी हूं वह जमशेदपुर की जनता के कारण हूं। विशेषकर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की जनता के कारण इसलिए मैं पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की जनता को नमन करता हूं कि जिनके कारण आज एक गरीब मजदूर परिवार का बेटा मुख्य सेवक बना है। उन्होंने कहा कि 1995 में जमशेदपुर की जो स्थिति थी उसमें दो तरह की व्यवस्था थी। टाटा कमांड एरिया में रहने वाले लोगों को संपूर्ण मूलभूत सुविधाएं मिलती थीं वहीं बस्तियों की जनता को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव था। मैं सेवा करने के लिए मुख्यमंत्री बना हूं। हमने जनता से जनता की मांगों के लिए जो वादा किया था मुझे यह खुशी है कि उन्हें हमारी सरकार पूरा कर पाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे क्षेत्र की जनता का निस्वार्थ प्रेम और सहयोग मिला इसलिए मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति मानता हूं। उन्होंने कहा कि शहर और बस्तियों की दूरी को कम करने का जो वादा किया गया था वह आज पूरा हो रहा है। जो शहर में सुविधाएं मिल रही है वहीं सुविधा बस्ती में भी मिले और इसी निमित्त बस्ती इलाकों में टाटा और जुस्को के साथ एमओयू करके पानी की व्यवस्था सरकार देने जा रही है। इस कार्य को तीव्र गति से करते हुए 1 वर्ष के अंदर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में हर घर तक पानी पाइप लाइन के द्वारा पहुंच जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि 2019 दिसंबर तक शहर में 24 * 7 बिजली की तरह गांव में रहने वाले गरीब को भी नो कट 24 * 7 बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि 60 ग्रिड, ट्रांसमिशन लाइन और नजदीक सब स्टेशन बनने के बाद गांवों में भी रहने वाले गरीब को भी 24 घंटे बिजली निर्बाध बिजली मिलेगी।

एक जमशेदपुर में एक व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर शहर में सभी जगह एक जैसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टाटा और जिसको के साथ रांची के अधिकारियों के साथ रांची में बातचीत की गई है। एक ही जगह दो तरह की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। राज्य इसके लिए राज्य सरकार टाटा और जूस को को राशि आवंटित करेगी और जमशेदपुर और सरायकेला में सभी जगह बिजली और पानी की संरचना उनके द्वारा पोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरायकेला और जमशेदपुर के औद्योगिक क्षेत्र ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब को भी टाटा द्वारा बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। बहुत जल्द इस पर एमओयू होगा जिसके बाद फिर टेकओवर करके यह कार्य प्रारंभ होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह जमशेदपुर के क्वार्टर एरिया में निर्बाध बिजली आपूर्ति होती है उसी तरह आने वाले समय में बागुनहातू, बिरसानगर ,जेमको जैसे बस्ती क्षेत्र में पानी बिजली की कमी नहीं रहेगी। यही वादा मैंने 1995 में किया था। मैंने 1995 में आसमान से तारे तोड़कर लाने का वादा नहीं किया था। जो मैंने सपना देखा था वह सपना पूरा होने जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदजी नासरवनजी का शहर जमशेदपुर जिस उद्देश्य के साथ बसा था उसके लिए शहरवासियों को भी एकजुट होकर प्रयास करना होगा जिससे जमशेदपुर भारत का सर्वश्रेष्ठ शहर बने। चौड़ी सड़कें, हरे-भरे पार्क, विश्वस्तरीय आधारभूत सुविधाओं से युक्त जमशेदपुर उत्कृष्ट शहर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शहर जमशेदपुर नासरवानजी की दूरदृष्टि का परिणाम है, जिनकी सोच सिर्फ लाभांश कमाने की नहीं रही है बल्कि टाटा अपने लाभांश का 66% जनता पर खर्च करने वाली कंपनी है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि टाटा झारखंड की धरती पर पुष्पित पल्लवित है, जिन्होंने गुलामी के समय में देश की समृद्धि के लिए काम किया।

4 वर्ष में अभूतपूर्व नगरीय विकास
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण में सर्वत्र सड़कें चौड़ी हो रही हैं। सरकार के स्तर से 4 साल में नगर विकास में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। चाहे वह जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र हो अथवा पश्चिमी क्षेत्रीय जुगसलाई हो सिर्फ नगरीय व्यवस्था स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज, सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने में 250 करोड़ रुपए सरकार ने खर्च किये हैं। उन्होंने कहा कि शहर किसी भी राज्य की आन बान शान होते हैं। इसलिए शहर की भी व्यवस्था सुव्यवस्थित रहें यह भी सरकार की प्राथमिकता है।

राज्य के सभी स्कूलों में बेंच डेस्क सहित उच्चस्तरीय सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 दिसंबर 2014 को सरकार गठन के बाद सर्वप्रथम 3 जनवरी को शिक्षा विभाग का रिव्यू किया। आजादी के 67 वर्ष बाद सरकारी स्कूलों की दशा दयनीय थी। झारखंड में 38000 स्कूलों में मात्र 7000 स्कूलों में ही बेंच डेस्क थे। शिक्षा विभाग को आदेश दिया कि हर हाल में 2 वर्ष के अंदर झारखंड के 38000 स्कूलों में बेंच डेस्क की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि हर गरीब के बच्चे को भी स्वाभिमान के साथ बेंच डेस्क पर पढ़ने की सुविधा देनी चाहिए।

झारखंड से गरीबी को समाप्त करना है तो उस गरीबी को समाप्त करने का शिक्षा सबसे बड़ा साधन है। शिक्षा ही इस राज्य की गरीबी को समाप्त कर सकती है। इसलिए शिक्षा को हमने प्राथमिकता देते हुए स्थानीय नीति नीति परिभाषित की गई और अब सभी स्कूलों में विषयवार टीचरों की बहाली की जाएगी। बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा मिलनी चाहिए ताकि भाषा, संस्कृति और परंपरा अक्षुण्ण रहे। बांग्ला, उड़िया और 9 जनजाति भाषाओं के लिए शिक्षकों की बहाली करने का कार्य भी सरकार ने किया है ताकि झारखंड की भाषा संस्कृति और परंपरा जो कि हमारी पहचान है वह कायम रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि असली प्रतिभा गरीब के घर में और गांवों में है। उन प्रतिभाओं को अच्छी शिक्षा देना है। इस दृष्टिकोण से सरकारी विद्यालयों में 40 स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत की गई है। पूरे राज्य में स्मार्ट क्लास के माध्यम से गांव में रहने वाले बच्चों को चाहे स्लम क्षेत्र के बच्चों को भी गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले यह हमारी जिम्मेदारी है और उस जिम्मेदारी को निभाने का काम हमारी सरकार कर रही है।

बिजली के बिना विकास की कल्पना नहीं
उप मंत्री ने कहा कि बिजली ठीक से आएगी तो बच्चे अच्छी तरह से पढ़ाई लिखाई करेंगे, किसानों के खेत में उन्नत खेती होगी, उद्योग धंधे समुन्नत बनेंगे और लोग मनोरंजन भी कर पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने कार्य किया है। झारखंड में 68 लाख परिवार हैं। इन परिवारों में 38 लाख घरों में ही 4 वर्ष पूर्व बिजली थी 30 लाख घरों में अंधेरा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 साल में राज्य की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य किया गया है। हर हाल में मार्च तक झारखंड के बचे हुए घरों में हर जिले के हर गरीब के घरों में बिजली पहुंच जाएगी, जिससे गरीब का बच्चा भी बिजली की रोशनी में पढ़े लिखे और किसान को 6 घंटे बिजली मिलेगी। इसके लिए एग्रीकल्चर फीडर इसी अप्रैल माह में पूर्ण हो जाएगा। उद्योग के लिए अलग से फीडर बन रहा है और घरेलू उपयोग के लिए अलग फीडर बन रहा है ताकि किसी को किसी से कोई परेशानी ना हो।

"मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के बारे में कौन-कौन जानते हैं हाथ उठाएं"- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने मंच से कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित चंदा से सिद्ध संवाद करते हुए पूछा कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के विषय में जो जानते हैं वह हाथ उठाएं जिसे सुनते ही पंडाल में उपस्थित अधिसंख्य लोगों ने अपने हाथ ऊपर उठाकर जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला विकास की धुरी है। यदि हमें राज्य को आगे बढ़ाना है तो महिलाओं को आगे बढ़ाना होगा। स्कूल ड्रॉपआउट और बाल विवाह प्रथा को रोकने के लिए मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि स्त्री रहेगी तो सृष्टि तनी रहेगी। नारी शक्ति को सम्मान मिले इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। यही बच्ची आगे जाकर परिवार में मां, बहन, बहू जैसी भूमिकाओ में रहती है। उन्होंने कहा कि बच्ची को अब कहीं अन्यत्र रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। अपने स्कूल में ही बच्चियां रजिस्ट्रेशन कराके सीधे डीबीटी के माध्यम से पैसा लाभुक के खाते में हस्तांतरित हो जाएगा।

गांव और शहर के अंतर को मिटाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। 5000 गैलन की टंकी और डीप बोरिंग के माध्यम से राज्य के 32,000 गांवों में प्रत्येक गांव में डीप बोरिंग के द्वारा गरीब बहनों को शुद्ध पेयजल सरकार मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि गांव गांव में बिजली पहुंच गई है। जिस तरह शहर में स्ट्रीट लाइट लगी है 14 वें वित्त आयोग के पैसे से झारखंड के 32,000 गांवों में भी स्ट्रीट लाइट लगेगी। गांवों में भी पेवर्स ब्लॉक की रोड बनेगी। उन्होंने कहा कि गांव और शहर में के अंतर को मिटाने का निर्णय राज्य भर के मुखिया के साथ बैठ कर लिया गया है। विकास की गंगा गांव गांव तक पहुंचाना है। यह मेरे जीवन का संकल्प है और यह संकल्प मैं सवा तीन करोड़ जनता के साथ मिलकर पूरा करूंगा।

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

लातेहार डीसी राजीव कुमार ने किया विकास योजनाओं का निरीक्षण


गुणवत्ता से कोई समझौता नहींः राजीव कुमार

लातेहार। विकास योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतार कर योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उदेश्य को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार ने सदर प्रखड के मोंगर एव भुसूर पंचायत में संचालित हो रहे विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री कुमार ने प्रधानमंत्री आवास,शौचालय,बांध समेत अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री कुमार ने स्पष्ट कहा कि संचालित हो रही विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे अधिकारी इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाओं की गुणवता से कोई समझौता नहीं होगा,योजनाओं में अनियमितता बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर दिल्ली से आए राहुल कुमार,आशीष पाण्डेय समेत गांव के ग्रामीण मौजूद थे। दिब्यांग मुंनी कुवंर को देख विफरे डीसी राजीवविकास योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त राजीव कुमार जब भुसूर पंचायत के तिलेयाटांड गांव में योजना का जायजा ले रहे थे तो उसी समय उनकी नजर दिब्यांग मुंनी कुंवर पर पड़ी। मुंनी कुवंर से मिलने उपायुक्त उसके पास पहुंचे। इस दौरान मुंनी कुंवर ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, उसका घर ध्वस्त होने के कागार पर है जिस पर उपायुक्त उसके घर को देख विफर  गए और निर्देश दिया कि आखिर किस कारण मुंनी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला इसकी जांच करे एवं जांच के बाद दोषी पाए जाने पर मुखिया,पंचायत सेवक,प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत संबंधित लोगों पर जिम्मेवारी तय करते हुए कार्रवाई करने का निर्देष दिया। इस दौरान उन्होंने मुंनी कुंवर को सभी योजनाओं से लाभवान्वित करने को लेकर निर्देशित किया। मोंगर डैम एवं बांध से शुरू होगी सिंचाईसदर प्रखंड के मोंगर गांव में विकास योजनाओं का निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त राजीव कुमार ने गांव में स्थित मोंगर डैम एवं मोंगर गांव के बांध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त को ग्रामीणों ने बताया कि डैम के पास बने लिपट खराब होने से गांव में पटवन नहीं हो पा रहा है। जिस पर उपायुक्त श्री कुमार ने लघु सिंचाई विभाग को डैम में बने एरिगेशन को चालू करवाने का निर्देश दिया। वहीं मोंगर गांव में बांध का गहरीकरण करने की बात कही। ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

सोमवार, 23 जुलाई 2018

लातेहार में चल पड़ी विकास की आंधी


* ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे उपायुक्त
जनसमस्याओं का त्वरित निदान प्राथमिकता : राजीव कुमार

लातेहार के उपायुक्त राजीव कुमार
रांची। झारखंड के नक्सल प्रभावित जिला लातेहार में विकास योजनाओं की गति तेज हुई है। चहुंओर विकास की बयार बहने लगी है। इस दिशा में उपायुक्त राजीव कुमार की पहल रंग ला रही है। जिले के अति उग्रवाद प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों संग बैठकें कर उनकी समस्याओं से रू-ब-रू होना और उसके निदान हेतु त्वरित कार्रवाई करना उनकी दिनचर्या में शुमार है। उनका मानना है कि गांव और पंचायत स्तर पर समस्याओं का समाधान किए जाने और सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित कराने से  ग्रामीण क्षेत्रों में कायाकल्प संभव है। ग्रामीणों के बीच आर्थिक विकास की योजनाओं को गतिशील बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस पहल की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि  ग्राम स्वराज योजना को मूर्त रूप देने में जरा भी कोताही बरदाश्त नहीं की जानी चाहिए।
 श्री कुमार जिले के मनिका, बरवाडीह, गारू सहित अन्य प्रखंड के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। यह सिलसिला निरंतर जारी है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के जिम्मे विकास की कमान भी सौप दिया है। सखी मंडल को सशक्त बना रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और ग्रामीणों के जीवन स्तर में परिवर्तन लाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने में जुटे हैं। विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही  बरतने वाले सरकारी कर्मियों को उन्होंने चेतावनी दी है। कुछ लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं का सफल कार्यान्वयन ग्रामीण युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में काफी सहायक होगा। इससे उग्रवादी गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा। गांवों के दौरे के क्रम में उन्होंने जनसमस्याओं के त्वरित निदान का निर्देश अपने मातहत अधिकारियों को दिया। यही नहीं, उन्होंने ग्राम स्वराज योजना के तहत संचालित सरकारी योजनाओं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, मिशन इंद्र धनुष, कृषि कल्याण योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं के बीच रोजगार सृजन के लिए भी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। श्री कुमार ने कहा कि जनसमस्याओं का शीघ्र निष्पादन उनकी प्राथमिकता है।

रविवार, 8 जुलाई 2018

विकास को धरातल पर उतारने में लगे हैं लातेहार के डीसी राजीव कुमार



सुदूर गावों में पहुंचकर ग्राणीणों से कर रहे हैं सीधा संवाद





लातेहार। लातेहार के उपायुक्त राजीव कुमार पदभार ग्रहण करने के बाद से ही सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की मुहिम में लगे हैं। इसी सोच के साथ वे शनिवार 7 जुलाई को बरवाडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र लंका गांव पहुंचे। वहां पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ पेड़ के नीचे बैठ कर  सीधा संवाद किया। उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि सरकार चाहती है कि विकास योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही संचालित नहीं हों बल्कि धरातल पर उतरें ताकि ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को भी सकारात्मक होने और मानसिकता बदलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजना को बिचौलियों की कमाई का जरिया नहीं बनने दें। योजना  गुणवता पूर्ण तरीके से धरातल पर उतरे और लोगों के जीवन को नया आयाम दे । तभी इसकी सार्थकता है। ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उपायुक्त श्री कुमार ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने गांव में पानी की व्यवस्था, सड़क निर्माण,कृषि कार्य के जरिए आत्मस्वालंबन लाने की बात कही। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार, इकबाल सिंह, रानी सिंह, रामसुंदर दास, आशीष पाण्डेय समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

ग्राम स्वराज के बारे में दी जानकारी

ग्राम स्वराज अभियान फेज टू के तहत चयनित गांव में केन्द्र सरकार की योजनाओं को मूलभूत सुविधा के साथ पहुंचाने को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार ने बरवाडीह प्रखंड के लंका के ग्रामीणों को जानकारी दी। उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि जिले के कुल 227 गांव ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित किए गए हैं जिसमें लंका गांव भी शामिल है। यहां सभी परिवारों को ग्राम स्वराज अभियान के प्रावधान के मुताबिक उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,कृषि कल्याण योजना एवं इंद्रधनुष योजना का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने सभी ग्रामीणों को जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी।

रोजगार सृजन से ही होगा गांव का विकास

उपायुक्त राजीव कुमार ने लंका के ग्रामीणों से कहा कि गांव का विकास सिर्फ सड़क एवं भवन बनाने से नहीं होगा। इसके लिए गांव में रोजगार सृजन की जरूरत है। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार के द्वारा संचालित हो रही रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों को रोजगार सृजन करने के लिए मुर्गी पालन, बकरी पालन, सुकर पालन एवं गांव में सिंचाई के साधन उपलब्ध करवाने समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेकर स्वालंबी बनने की बात कही।

गांव से नहीं हो पलायन

डीसी राजीव कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव से रोजगार के लिए पलायन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसके बावजूद अगर गांव से पलायन होता है तो संबंधित बीडीओ, पंचायत सेवक एवं मुखिया जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि गांव में रोजगार सृजन करने का कार्य करें।
ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्या
बरवाडीह के लंका गांव में पहुंचे उपायुक्त राजीव कुमार के समक्ष ग्रामीणों ने गांव में सिंचाई के लिए पानी,रोजगार के लिए कार्य,सड़क निर्माण,प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय निर्माण समेत अन्य कई समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त श्री कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को समस्या समाधान को लेकर निर्देशित किया।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...