यह ब्लॉग खोजें

पर्व-त्योहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पर्व-त्योहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

मोहर्रम जुलूस के मार्ग का जायजा

मोहर्रम की 7 तारीख को विभिन्न अखाड़ों, इमामबाड़ों में मोहर्रम जुलूस के मार्ग का सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों ने जायजा लिया। सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान, अध्यक्ष गुल मोहम्मद गद्दी,उपाध्यक्ष आफताब आलम, अशरफ खान चुन्नू, नईम इकबाल, उपसचिव आदिल रशीद, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद शफीक ने छेत्र का दौरा किया। क्षत्रिय खलीफा से मुलाकात कर जुलूस मार्ग में आने वाली परेशानियों से संबंधित जानकारी ली। कमेटी ने नगर निगम,  पेयजल एवं विद्युत विभाग से अनुरोध किया कि जुलूस मार्ग एवं कर्बला इमाम बाडो में सघन सफाई अभियान चलाया जाए। क्षेत्र में गंदगी होने से अखाड़ा धारियों और जुलूस निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कमेटी में पानी, बिजली, साफ सफाई की मांग की।

रविवार, 19 अगस्त 2018

भाईचारे के माहौल में मनाएं ईद-उल-अज़हा: एदारा शरीया



रांची। एदारा शरिया झारखंड की एक अहम बैठक जामिया बैंक्वेट हॉल कडरु रांची में हुई। जिसकी अध्यक्षता एदारा शरीया के सरपरस्त मो सईद ने की संचालन महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने की। बैठक में 22 अगस्त 2018 को मनाए जाने वाले ईद-उल-अज़हा को लेकर चर्चा हुई। सरपरस्त मोहम्मद सईद ने कहा कि हर त्यौहार में रांची समेत पूरे झारखंड में भाईचारे का माहौल के बारे में बताते हुए कहां के झारखंड के आवाम अमन पसंद होते है। झारखंड के लोग चाहे वह किसी भी मजहब को मानता हो वह हर त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं। मोहम्मद सईद ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस वर्ष भी ईद उल अजहा भाईचारे के माहौल में मनाया जाएगा । उन्होंने झारखंड के हर समाज से पुरअमन माहौल में ईद-उल-अज़हा मनाने की अपील की। वही एदारा शरिया झारखंड के महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहां के दारुल कजा से 22 अगस्त ईद-उल-अज़हा मनाए जाने के फैसले के बाद पूरे राज्य में इस्लामी रीति रिवाज की रोशनी में ईद-उल-अज़हा मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मौलाना ने कहा कि पूरे मुल्क में एक साथ ईद-उल-अज़हा 22 अगस्त को मनाई जाएगी। मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि झारखंड सरकार को चाहिए कि सिक्योरिटी का पूरी बंदोबस्त करें। ताकि त्यौहार में किसी समाज के दुश्मन को समाज में नफरत फैलाने का मौका ना मिले। मौलाना ने कहा क्या मुझे उम्मीद है कि पुलिस और जिला इंतजामिया को सभी समाज का साथ मिलेगा, जिला इंतजामिया को चाहिए कि पानी, बिजली, साफ सफाई का इंतजाम करें। मौलाना ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई ऐसा काम ना करें जिससे हमारे भाइयों को तकलीफ हो। इसका हम सब ख्याल रखें ।मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने राज्य सरकार से मांग किया है 22 अगस्त सरकारी छुट्टी का ऐलान करें। बैठक में  मोहम्मद सईद, महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, राज्य हज समिति के सदस्य मौलाना मुजीब उर रहमान, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकिलुर रहमान,  मस्जिद ओलिया के अध्यक्ष जावेद गद्दी, मोहम्मद आरिफ समेत कई लोग थे।

शनिवार, 16 जून 2018

ईद भाईचारे का प्रतीकः सुबोधकांत




रांची। पाक रमजान के मौके पे आज रांची ईदगाह में जाकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने ईद का मुबारकबाद दिया। उन्होने कहा कि ईद भाईचारे का प्रतीक है। हिन्दुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब की यही खूबसूरती है कि हम एक दूसरे को ईद और होली का मुबारकबाद देते हैं। इस मौके पर विनय सिन्हा ’दीपु’ सुरेन्द्र सिंह, दीपक लाल, राजन वर्मा, राकेश सिन्हा, संजय पाण्डेय, राजेश सिन्हा ’सन्नी’, हीरा लाल साहु, राजीव नारायण, सलाउद्दीन, शंभु गुप्ता, विनय पहलवान, विजय शंकर नायक, बब्लु, उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...