यह ब्लॉग खोजें

उद्घाटन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उद्घाटन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

एक्सपो उत्सव की शानदार शुरुआत


पांच दिवसीय मेगा ट्रेड फेयर शुरू
नई पीढ़ी की नेतृत्व क्षमता अद्भुत : कमल नयन चौबे


रांची। इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। जेसीआई रांची के तत्वावधान में उपभोक्ता मेगा ट्रेड  फेयर  एक्सपो उत्सव 2019 का आज रंगारंग शुभारंभ  हो गया।  24 सितम्बर तक रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित यह एक्सपो जेसीआई की 24वी संस्करण है।  इसका उद्घाटन झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक  कमल नयन चौबे ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह वास्तव में रांची वासियों का त्यौहार है इससे हर वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। यह कंज्यूमर अफेयर मील का पत्थर साबित हुआ है हो रहा है उन्होंने कहा कि जेसीआई की टीम के सदस्यों के की उर्जा उनके जज्बे और जुनून को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि नई पीढ़ी ने अपने नेतृत्व क्षमता क्षमता का सदुपयोग करना शुरू किया है उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली की शुरुआती दौर में एक्सपो 5000 स्क्वायर फीट में लगा करता था वही इसका दायरा बढ़ते हुए अब लगभग 100000 स्क्वायर फीट में यह कंजूमर पर आयोजित हो रहा है श्री चौबे ने कहा कि झारखंड पुलिस की ओर से एक सौ उत्सव के सफल आयोजन में हर संभव सहयोग किया जाएगा। ट्रेड फेयर का उद्घाटन होते ही रांचीवासियो  के लिए खुल गया। एक्सपो 2019 के संयोजक निखिल मोदी ने कहा कि इस बार आकर्षण के केंद्र है ए.सी  जर्मन हेंगर, झारखण्ड टूरिज्म का खास हेंगर लगेगा, पिंक हेंगर खास कर महिला उद्यमी के लिए, मिडनाइट बाजार, हाट बाजार, फ़ूड जोन, बच्चो के लिए एम्यूजमेंट पार्क ।  ट्रेड फेयर में मात्र 10 रू के प्रवेश शुल्क में रांची के कई प्रतिष्ठानों के डिस्काउंट बुकलेट मिलेंगे । शॉपिंग का मज़ा उठाने के लिए एक्सपो उत्सव सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी।
सह संयोजक प्रतीक जैन ने कहा कि यह मेला कुल 2 लाख स्क्वायर फुट में होगा एवं एक्सपो में चप्पे चप्पे पर कैमरे लगे हुए रहेंगे एवं सुरक्षा के लिए 125 से ज्यादा गार्ड तैनात रहेंगे। एक्सपो में मारुती,ऍम.जी, टाटा मोटर्स, हुंडई, नेक्सा, टोयोटा, हीरो, के.टी.एम, हीरो इलेक्ट्रिक, बजाज, हल्दीराम,जिंदल, गोदरेज, एल.जी, विका विंडोज,जल सेनेटरी जैसे कई बड़े ब्रांड के स्टाल में शॉपिंग का लुत्फ़ उठाया जा सकता है।
अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि रांची वासियों के लिए यह एक लोकप्रिय ट्रेड फेयर बन गया है।
एक्सपो में 250 से भी ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर, जमशेदपुर, धनबाद, रांची के साथ साथ अफगानिस्तान, थाईलैंड से स्टाल लगे हैं।जिसमे इलेक्ट्रॉनिक्स, साज सज्जा, वाहन, फर्नीचर, मोबाइल, कपडे, किचन सामग्री, इत्यादि के सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराए गए हैं।
 इस वर्ष जेसीआई द्वारा प्राइड ऑफ़ राँची  प्रतियोगिता रखी गई है। जिसमे रांची के पुराने व्यवसायियों को सम्मानित किया जाएगा एवं  तम्बोला नाईट का आयोजन 23 सितम्बर को शाम 6 बजे रखा जाएगा, साथ ही हर रोज़ कई प्रतियोगिताएं भी कराई जाएगी। हेल्दी बेबी शो, डांस कम्पटीशन, टॉप शेफ, अंताक्षरी, डॉग शो, फैंसी ड्रेस सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी राकेश जैन, सचिव जेसी सौरभ शाह, संयोजक जेसी निखिल मोदी, सह संयोजक जेसी प्रतीक जैन, जेसी दीपक अग्रवाल, जेसी वरुण जालान, जेसी अमित खोवाल, जेसी सिद्धार्थ चौधरी, जेसी सिद्धार्थ जैसवाल, जेसी अविकल मस्कारा, जेसी रवि अग्रवाल, जेसी विक्रम चौधरी, जेसी शुभम बुधिया, जेसी निशांत मोदी, जेसी अभिषेक जालान, जेसी अंकित जालान सहित एक्सपो के स्टालधारक वह काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

जन कल्याणकारी योजनाओं का लॉंचिंग पैड है झारखंडः पीएम मोदी

★प्रधानमंत्री ने झारखण्ड के नए विधानसभा भवन और साहेबगंज में बंदरगाह का उद्घाटन किया, 1238 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले झारखण्ड सचिवालय भवन का शिलान्यास किया
====================
★प्रधानमंत्री ने देश के 13 लाख 29 हजार से अधिक किसानों को किसान मान-धन पेंशन योजना का शुभारंभ कर लाभान्वित किया
===================
★ नरेन्द्र मोदी ने देश के खुदरा व्यापारियों एवं स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना शुरू की
===================
★1.50 लाख किसानों का किसान मानधन पेंशन योजना में निबंधन कर झारखण्ड बना देश में अव्वल
====================
★झारखण्ड गरीब और आदिवासियों की योजनाओं का लॉन्चिंग पैड
★विकास हमारी हमारी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता भी
★साहेबगंज का बंदरगाह दुनिया भर में झारखण्ड को पहचान देने वाला है

==================

रांची।
“मोर बट से राउर मन के जमे जमे जोहार...
आज याद फिर ताजा हो गई। सितंबर 2018 में इस प्रभात तारा मैदान से दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ हुआ था। आज फिर से किसानों के बुढ़ापे में उनके लिए सहारा बनने वाली किसान मान-धन पेंशन योजना और खुदरा व्यापारियों व स्वरोजगारियों के पेंशन योजना का शुभारंभ बिरसा मुंडा की भूमि से हो रहा है। एक तरह से झारखण्ड के गरीब और आदिवासियों के कल्याण के लिए संचालित की जाने वाली योजनाओं का लॉन्चिंग पैड है। जब जब विभिन्न योजनाओं की बात निकलेगी तब- तब झारखण्ड का नाम लिया जाएगा कि जिस योजना का शुभारंभ झारखण्ड से हुआ, उससे करोडों लोग लाभान्वित हो रहें हैं। आज इस महान धरती से किसानों और व्यापारियों को बधाई देता हूँ आपके बुढ़ापे के लिए सरकार ने योजना लागू कर आपको लाभ भी पहुंचा दिया। ये बातें प्रधानमंत्री ने रांची के प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, 462 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, दुकानदार और स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना का शुभारंभ, झारखंड विधानसभा भवन, साहिबगंज के मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन तथा झारखंड सचिवालय भवन के शिलान्यास समारोह में कही।

मल्टी मॉडल प्रोजेक्ट पूरी दुनिया मे झारखण्ड को नई पहचान देगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि संथालपरगना के साहेबगंज में प्रारम्भ हुआ मल्टी मॉडल प्रोजेक्ट देश और दुनिया मे झारखण्ड को नई पहचान देगा। यह पूरा क्षेत्र परिवहन का नया विकल्प दे रहा है। हल्दिया से बनारस तक जलमार्ग का अहम हिस्सा साहेबगंज बन गया है। इसके माध्यम से राज्य के लोगों की विकास की नई संभावनाएं खुलने वाली है। नार्थ ईस्ट और उत्तर भारत तक यहां के व्यापारी, किसान व अन्य अपने उत्पाद और पैदावार पहुंचा सकेंगे। यह रोजगार का सृजन भी करेगा साथ ही प्रकृति पर्यावरण और खर्च में कटौती में लाभकारी भी साबित होगा।

21 हजार करोड़ से 6 करोड़ किसानों को किया गया आच्छादित
श्री मोदी ने बताया कि नई सरकार का गठन होने के साथ ही देश के 6 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा गया। उनतक कृषि कार्य में आर्थिक सहायता पहुंचाने के दृष्टिकोण स्व 21 हजार करोड़ रुपये दिए गए। *योजना से राज्य के 8 लाख किसान अबतक लाभ ले चुके हैं। 2 हजार 50 करोड़ रुपये राज्य के किसानों को मिला है। ये रुपये सीधे उनके खाते में भेज दिए गए। इसमें कोई बिचौलिया नहीं, कोई सिफारिश की जरूरत नहीं। सभी पर समान दृष्टिकोण।

दो दशक बाद लोकतंत्र के मंदिर का लोकार्पण हुआ, युवा इसे अवश्य देखें
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखण्ड राज्य गठन के दो दशक बाद लोकतंत्र के मंदिर का लोकार्पण हो रहा है। यह सिर्फ इमारत नहीं एक ऐसा पवित्र स्थान है जहां राज के लोगों कि विकास की शुद्र व्यवस्था की न्यू रखी जाएगी झारखंड की वर्तमान और आने वाली पीढ़ी के सपने साकार होंगे युवा इस भवन को जरूर देखें जहां उनकी संस्कृति को बड़े जतन से सहेजा गया है।

एक आदिवासी व जनजाति के बच्चे पर सरकार 1 लाख रुपये खर्च करेगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड समेत पूरे देश के आदिवासी, जनजाति समुदाय के बच्चों के कौशल व शिक्षा को निखारने के लिए 462 एकलव्य विद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है, इससे जनजातीय समुदाय के बच्चों को बड़ा लाभ होने वाला है। सरकार इन समुदायों के बच्चों के कौशल विकास एवं शिक्षा पर सालाना एक लाख रुपए से अधिक खर्च करेगी। यहां से निकलने वाले बच्चे नए भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। झारखंड में शुरू हो रहे 69 एकलव्य विद्यालय योजना की कड़ी से जुड़ चुके हैं। अब यहां के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल विकास से आच्छादित किया जाएगा।

केंद्र और राज्य सरकार गरीब के जीवन का आसान बनाने में जुटी है
श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीब जनजातीय समाज के जीवन को आसान बनाने, उनकी चिंता को कम करने का कार्य कर रही है। देश के गरीब बच्चों की सुरक्षा के लिए मिशन इंद्रधनुष लागू किया गया। 30 करोड़ गरीब लोगों का जन धन योजना के माध्यम से बैंक में खाता खुला। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 करोड़ से ज्यादा घर बनाया गया। 2 करोड़ और घर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। एक समय था। जब शौचालय की पूरे देश में कमी थी। वर्तमान सरकार ने 10 करोड़ शौचालय बनाकर गरीबों को सौंपा है। देश की महिलाएं रसोई के धुए की घुटन से त्रस्त थीं। उनके बीच 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन देकर उनकी सेहत की रक्षा की गई है। इस तरह गरीब की मर्यादा, उसका इलाज, उसकी पेंशन, उसकी पढ़ाई, उसका सम्मान उसकी कमाई हर क्षेत्र में सरकार ने काम किया है। यह ग्रामीणों का एक ओर सशक्तिकरण तो करती ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास का संचार भी करती है।

झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने बहुत परिश्रम किया है
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में बदलाव लाने का प्रयास रघुवर दास की सरकार ने किया। विकास के जितने भी काम हुए हैं, उनमें आपके मुख्यमंत्री का बड़ा योगदान है। आवागमन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए झारखंड में 9 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिली। भारतमाला योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार हो रहा है। रोडवेज, वॉटरवेज, एयरवेज हर क्षेत्र को सुदृढ करने का कार्य केंद्र व राज्य सरकार ने किया। राज्य में डबल इंजन की सरकार कार्य रही है। 5 वर्ष पहले तक जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा गरीबों के लिए सपने जैसा था। इस स्थिति को हमने बदलने का प्रयास किया। 22 करोड़ से ज्यादा देशवासी आयुष्मान भारत योजना से जुड़ चुके हैं। झारखंड के 30 से लाख से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़े हैं। साढ़े 3 हजार करोड़ का क्लेम लोगों को मिल चुका है। गंभीर बीमारी होना पहले गरीबों के लिए अभिशाप समान था। लेकिन अब ऐसा नहीं गंभीर बीमारी योजना के तहत 44 लाख गरीब मरीजों को जोड़ा गया, इनमें से 3 लाख लोग झारखंड के हैं। अस्पतालों को 7 हजार करोड़ का भुगतान देश के लोगों को स्वस्थता प्रदान करने में किया गया।
सिंगल यूज़ प्लास्टिक एक जगह जमा करें, अपने दायित्वों को निर्वहन करें
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ है। अब कुछ दायित्व आप पर भी है। हमें अपने घरों, अपने मोहल्ले अपने शहर की सफाई तो करनी ही है साथ-साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एक जगह जमा कर उससे मुक्त होना है। 2 अक्टूबर को हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएंगे। उस दिन उस ढेर को हटा देना है। रीसायकल कर देना है। प्रकृति प्रेमी झारखंड के लोगों से अपील करता हूं कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक अभियान का नेतृत्व आप करें। नए भारत नए झारखंड के लिए मिलकर काम करना है। और फिर 5 साल के लिए डबल इंजन की सरकार को लाना है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने किसान मानधन पेंशन योजना के तहत विमला देवी, अपु उरांव(झारखण्ड), रिंकी देवी(बिहार), रथवा जसमीर सिंह(गुजरात), बिट्टू कुमार(हरियाणा), सत्यनारायण(तमिलनाडु), मंटू देवनाथ(त्रिपुरा) को सांकेतिक तौर पर योजना से लाभान्वित किया। वहीं खुदरा व्यापारियों व स्वरोजगारियों के पेंशन योजना से आदित्य सिंह(उत्तर प्रदेश), बरिंदर साहू(उड़ीसा), राहुल मेहता(राजस्थान), एस. सवित्रा(तमिलनाडु), तरिसम (जम्मू कश्मीर), रंजुदास(आसाम) एवं पुष्पा मिंज(सब्जी विक्रेता, झारखण्ड) को पेंशन कार्ड सौंपा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार, मंत्री कैलाश चौधरी, विधानसभा अध्य्क्ष डॉ दिनेश उरांव, मंत्री श्री नीलकंठ सिंह मुंडा, सांसद श्री संजय सेठ, राज्य के किसान, सखी मंडल की महिलाएं व लाखों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

रविवार, 8 सितंबर 2019

मिरर ब्यूटी सैलून का शुभारंभ



रांची। राजधानी के गाड़ीखाना चौक स्थित बानो मंजिल रोड मेंं मिरर ब्यूटी सैलून का उद्घाटन महुआ मांझी द्वारा किया गया। यह शोरूम पूर्णतः वातानुकूलित है। इसमें ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध है और  ट्रेनर काफी जानकार हैं। इस संबंध में मिरर ब्यूटी सैलून के संचालक ने बताया कि झारखंड में हमारा यह पहला  सैलून है। जल्द ही झारखंड के  कई जगहों पर सैलून खोलने का भी प्लान बना रहे हैं। 
हमारे शोरूम की एक विशेषता यह भी रहेगी कि  पर्व त्यौहार में डिस्काउंट सुविधा भी देते रहेंगे। मुख्य अतिथि महुआ माजी ने कहा कि वैसे तो शहर में कई ऐसे सैलून हैं,लेकिन मिरर ब्यूटी सैलून थोड़ा अलग ही है। इसका स्पेस भी काफी है और यह रोड के बीचो बीच में है, जहां पर लोगों को आने जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी। उद्घाटन समारोह में परवीन. अधिवक्ता सयैद तनवीर, डॉ. राघव शरण डॉ. कमाल, बार ऐसोसिएशन के महासचिव कुंदन प्रकाशन,वार्ड 22 के नाजिया असलम, वार्ड 30 के सोनी  परवीन, रोशन शर्मा, बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जैकी अहमद खान, सैयद जुबेर शाह सहित अन्य मौजूद थे।

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में परिसंपत्तियों का वितरण


गुमला। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उज्जवला दीदी सम्मेलन के दौरान कुल 32223. 390( 322 करोड़ 23 लाख, 39 हजार मात्र रुपए मात्र ) लाख राशि की 60 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया, इनमें से 20556.306 लाख राशि की 23 योजनाओं का उद्घाटन एवं 11667.084 लाख राशि की कुल 37 योजनाओं का शिलान्यास किया

इन परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

★मुख्यमंत्री ने 7244 योजनाओं की कुल 3187.917 लाख रूपये की (कुल 31 करोड़ 87 लाख 91 हजार, 7 सौ रुपये मात्र) की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया

★मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन एवं चूल्हा का वितरण सांकेतिक तौर पर सुमित्रा कुमारी, सुको देवी, सोनिया देवी, घुरानी खड़िया एवं मंगरी देवी के बीच किया। वहीं मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत द्वितीय रिफिल गैस का वितरण देवंती देवी, पुष्पा देवी, नुनो देवी, प्रेमशिला देवी एवं शकुंतला देवी के बीच सांकेतिक तौर पर किया

★श्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत कृषक कस्टु लोहरा को प्रथम किस्त के तहत 10900 की राशि, प्रेम कुमार साहू को 12000 की राशि, मोहम्मद नसीम अंसारी को 2500 की राशि, परमानंद साहू को 5000 की राशि, महेश्वर साहू को 2500 की राशि, सुमति खलखो को 10500 की राशि, देवकी कुमारी को 6000 की राशि एवं पंचों सिंह को 5000 की राशि कृषि कार्य हेतु सांकेतिक तौर पर प्रदान किया

★मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत मुख्यमंत्री ने शिवानी कुमारी, स्मृति मिंज, सेजल प्रवीण, खुशबू लाकड़ा एवं सुप्रिया कुमारी को क्रमशः 5 हजार रुपये चेक प्रदान कर लाभान्वित किया

★श्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सांकेतिक तौर पर शीला देवी, किशोरी देवी, चंपू उरांव, सोमादेवी, बुद्धदेव भगत को नवनिर्मित घर में गृह प्रवेश कराते हुए उनके बीच ताला चाबी का वितरण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जय किशन उरांव, राम महली, बिगन उराईन एवं जयमनी कुजूर को आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किया

★मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की उमा देवी, अनीता देवी एवं पुष्पा देवी को 5 करोड़ की राशि का बैंक ऋण संबंधी चेक एवं देवंती देवी व किरण देवी को शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड महिला स्वावलंबी पोल्ट्री सहकारी संघ लिमिटेड को अंडा खरीद हेतु कार्यादेश दिया

★मुख्यमंत्री ने आदिवासियों एवं अन्य परंपरागत विभिन्न जातियों को जिला स्तरीय वनाधिकार समिति से पारित वन अधिकार पट्टा का वितरण घुडे भगत, बंधिनी देवी, बिरसा सोरेंग, बुद्धनाथ खड़िया व अर्जुन भगत के बीच किया

★मुख्यमंत्री ने जैविक खाद का वितरण बसंती उरांव, ललिता उरांव, मांगी उरांव, सरिता उरांव एवं महली उरांव के बीच किया

★मुख्यमंत्री ने जिला प्रखंड पंचायत स्तरीय कमल क्लब को 10.00 लाख रुपए की राशि वितरित की

★मुख्यमंत्री ने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा विनोद तिग्गा, ओम प्रकाश साहू, सुरेश साहू, शक्ति राखी मंडल एवं ओम राखी मंडल के बीच पंप सेट, पावरटीलर, स्प्रे मशीन व पाइप का वितरण कृषि कार्य हेतु किया

★मुख्यमंत्री ने कामधेनु डेयरी फार्मिंग के तहत शत-प्रतिशत अनुदान पर सावित्री टाना भगत, बिन्नी टाना भगत, चंद्र मुनि टाना भगत, भादो टाना भगत एवं दीपिका कुमारी के बीच चार- चार गाय का वितरण किया

शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

अब झारखंड में पाइपलाइन से घर-घर गैस आपूर्ति और वाहनों के लिए सीएनजी स्टेशन


प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा का झारखण्ड में हुआ प्रवाह
====================
सरकार ने जो सोचा, लक्ष्य तय किया और पूरा भी किया, ऊर्जा पाइपलाइन योजना धरातल पर उतरी
=====================
मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रांची शहरी गैस वितरण परियोजना के तहत डीकंप्रेशन यूनिट का उद्घाटन किया
====================
रांची शहरी गैस वितरण पर योजना के अंतर्गत मधुबन विहार, ओरमांझी व डोरंडा चौक स्थित सीएनजी स्टेशनों तथा मेकान कॉलोनी श्यामली में पीएनजी आपूर्ति योजना का हुआ शुभारंभ
====================
मुख्यमंत्री ने 75 करोड़ की लागत से बनने वाले गेल रांची कार्यालय भवन, हरमुमुक्ति धाम में प्राकृतिक गैस आधारित शवदाहगृह और रांची शहरी गैस विकास परियोजना का शिलान्यास किया
======================
★ आधुनिक झारखण्ड के निर्माण में गैस पाइपलाइन परियोजना मिल का पत्थर साबित होगा

★5 साल में 5.69 लाख घर, 29.14 लाख आबादी, 5100 किमी पाइपलाइन, 11 सीएनजी स्टेशन और 61 औद्योगिक यूनिट का लक्ष्य है साधना


रांची। 25 मई 2018 वह दिन जब प्रधानमंत्री ने रांची शहरी गैस परियोजना का शिलान्यास किया था और आज का दिन जब करीब 15 महीने बाद सरकार रांची के घरेलू उपभोक्ताओं को पाइपलाइन के माध्यम से पाइप्ड नेचुरल गैस उनके घरों तक पहुंचाने में कामयाब रही। साथ ही गेल के दो सीएनजी स्टेशन खुखरी, डोरंडा एवं मधुबन विहार ओरमांझी में शुरुआत की गई। यह संकेत है आधुनिक भारत का, आधुनिक झारखण्ड का। आधुनिक झारखण्ड के निर्माण में नेचुरल गैस पाइपलाइन परियोजना मिल का पत्थर साबित होगा। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने प्रभात तारा मैदान में रांची शहरी गैस वितरण परियोजना के उद्घाटन समारोह में कही।

गैस सिलेंडर से मुक्ति दिलाने का प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार देश और राज्य की।महिलाओं को धुआं मुक्त रसोई घर उपलब्ध कराने हेतु उज्ज्वला योजना का शुभारंभ कर मुफ्त में गैस उपलब्ध कराया गया। उस प्रकार लोगों को गैस सिलेंडर से मुक्ति प्रदान करने हेतु पाइपलाइन से गैस आपूर्ति घर घर तक करने की योजना पर कार्य शुरू हो चुका है और घर तक पाइपलाइन से गैस पहुंचाने में सक्षम भी हुए।

आज अपने वादे को मूर्त रूप दे रहा हूं

मुख्यमंत्री ने कहा राखी के अवसर पर मैंने राज्य की बहनों से वादा किया था कि उनको उज्ज्वला योजना के तहत दूसरा रिफिल मुफ्त दूंगा। आज कोल्हान प्रमण्डल के चाईबासा से इसकी शुरुआत हो रही है। चाईबासा के चार जिलों की बहनों को दूसरा रिफिल दिया जा रहा है। अब तक राज्य की 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना से लाभान्वित किया गया है। 30 सितंबर तक 10 लाख और बहनों को इस योजना से लाभान्वित करना है।

सखी मंडल की महिलाएं गैस कनेक्शन दिलाएंगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची सिटी गैस आपूर्ति योजना के तहत घर-घर में कनेक्शन करवाने के लिए सखी मंडल की महिलाओं की मदद ली जाएगी। पहले इस कार्य को गैस एजेंसी अपने स्तर से करने वाली थी। लेकिन अब सखी मंडल द्वारा यह कार्य होगा। रांची जिला प्रशासन शहरी क्षेत्र में कार्यरत सखी मंडल की बहनों को उक्त अवसर प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाएगा।

रांची के डेढ़ लाख परिवारों तक पाइप लाइन के माध्यम से रसोई गैस पहुंचाया जाएगा

इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पवित्र श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के नेतृत्व में आज झारखंड की धरती पर रांची शहरी गैस वितरण परियोजना की शुभारंभ का मौका मिला है. इस परियोजना के अंतर्गत मधुबन बिहार, ओरमांझी और डोरंडा चौक स्थित सीएनजी स्टेशनों तथा मकान कॉलोनी श्यामली में पीएनजी आपूर्ति का उद्घाटन का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है. रांची की बहनों को पाइप लाइन से गैस पहुंचाने का सौगात राज्य सरकार ने दिया. श्री प्रधान ने कहा कि रांची के 3000 घरों में आज से गैस पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस पहुंचना प्रारंभ हुआ है. आने वाले दिनों में रांची के डेढ़ लाख परिवारों तक पाइप लाइन के माध्यम से रसोई गैस पहुंचाया जाएगा. इससे यहां की बहनों और माताओं के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि शहर में चलने वाली गाड़ियां भी अब सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) से चलेंगे. शहर के ऑटो रिक्शा चालक सीएनजी से वाहन चलाएंगे तो उन्हें प्रत्येक महीने 3 से ₹5 हजार का अतिरिक्त लाभ होगा. इससे शहर के ऑटो चालक आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे और परिवार चलाने में सक्षम भी होंगे. ऑटो रिक्शा चालकों के बच्चों की पढ़ाई इत्यादि में यह अतिरिक्त बचत की राशि उन्हें सुविधा देगी.

13 जिलों में लगभग 250 नई सीएनजी स्टेशन बनेंगे

केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि झारखंड के 13 जिलों में लगभग 250 नई सीएनजी स्टेशन बनेंगे. पाइप लाइन के जरिए रसोई गैस शहर से गांव की ओर ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सिंदरी कारखाना भी खुल रहा है. बोकारो स्टील सिटी और जमशेदपुर के प्लांट में भी पाइप लाइन के माध्यम से इंधन पहुंचाने का कार्य केंद्र एवं राज्य सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि चतरा में भी इस्पात कारखाना खुलेगा यहां भी पाइप लाइन के माध्यम से ही इंधन पहुंचाया जाएगा. पेट्रोलियम मंत्रालय झारखंड में इंधन के विस्तार के लिए 4500 करोड़ रुपए खर्च कर रही है. यह राशि काफी बड़ी राशि है. इससे ईंधन आपूर्ति सुदृढ़ हो सकेगी. उपभोक्ताओं को निरंतर और सस्ता रसोई गैस उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि राज्य में कई प्रोसेसिंग प्लांट में पाइप लाइन के जरिए इंधन पहुंचाने की योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में गैस की पूर्ण उपलब्धता के कारण प्रोसेसिंग प्लांट अधिक प्रोडक्शन करने में सक्षम हो पा रहा है.

डबल इंजन का पूरा फायदा मिला है

केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए उन्हें योजनाओं से जोड़ने का काम किया है. रांची के घरों में पीएनजी कनेक्शन और कलेक्शन में भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ा जाएगा. इससे महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी. उपभोक्ताओं को भी भुगतान इत्यादि के लिए सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि आज से 5 वर्ष पहले झारखंड की हालत कैसी थी यह सभी लोग जानते हैं. पिछले साढे 4 वर्ष में झारखंड को केंद्र एवं राज्य सरकार की डबल इंजन का पूरा फायदा मिला है. देश के पेट्रोलियम की औसत बिक्री के मापदंड पर झारखंड में पेट्रोलियम की बिक्री 15 प्रतिशत ग्रोथ कर रहा है जो देश में सबसे ज्यादा है. इससे साफ पता चलता है कि झारखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. लोगों के घरों में नए गाड़ियों की संख्या बढ़ी है. झारखंड निरंतर खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.

झारखंड स्टील उद्योग में अपना परचम लहराएगा.

केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्टील विभाग की जिम्मेदारी भी मुझे सौंपी है. आने वाले दिनों में झारखंड स्टील उद्योग में अपना परचम लहराएगा. मैं प्रतिबद्धता के साथ प्रयास कर रहा हूं कि झारखंड में स्टील उद्योग फले फुले और झारखंड नंबर एक राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो.

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी झारखंड को अपना प्रिय राज्य मानते हैं

केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी झारखंड को अपना प्रिय राज्य मानते हैं. श्री नरेंद्र मोदी और श्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड निरंतर विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों का जो प्यार, आशीर्वाद और सम्मान देश को मिल रहा है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी यह ऋण सूद समेत झारखंड को वापस करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सकारात्मक विजन के कारण ही संभव हुआ है

इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि रांची शहरी गैस वितरण परियोजना के शुभारंभ होने से आमजनों और महिलाओं को काफी सुविधा होगी. इस परियोजना के कार्यान्वयन से रांची को नई पहचान मिली है. मेट्रो सिटी के तर्ज पर रांची में भी पाइप लाइन से गैस उपलब्ध होना प्रारंभ हुआ है इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, पेट्रोलियम मंत्रालय केंद्र सरकार और गेल इंडिया बधाई के पात्र हैं. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सकारात्मक विजन के कारण ही संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर परिवार को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से कार्य किया है. पाइप लाइन के माध्यम से रसोई गैस मिलने से लोगों का समय भी बचेगा और कीमती समय लोग राष्ट्रहित में बिताएंगे ताकि देश सशक्त और समृद्धशाली हो सके.

यह सत्र इतिहास बनाने वाला सत्र था.

केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पिछले 50 वर्षों में पहली बार ऐसी व्यवस्थित मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. इस वर्ष सदन में संसदीय कार्य व्यवस्थित रूप से चला. यह सत्र इतिहास बनाने वाला सत्र था. इस सत्र में सबसे अधिक विधेयक पास हुए और शांतिपूर्ण सदन चला. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में हर सेक्टर में प्रतिबद्धता के साथ कार्य हो रहे हैं जिसका परिणाम भी दिख रहा है. जिस तीव्र गति के साथ देश नए आयामों को गढ़ रहा है वह दिन दूर नहीं जब भारत सुपर पावर बनेगा. उन्होंने कहा कि देश की इकोनॉमी को आगे ले जाने में इंधन की भी आवश्यकता काफी है. उद्योग, ट्रांसपोर्ट जैसे विभिन्न प्रोडक्शन के लिए ईंधन आपूर्ति जरूर है.

इस अवसर पर स्वागत भाषण गेल इंडिया के सीएमडी डॉ आशुतोष कर्नाटक ने दिया. उन्होंने केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं गेल इंडिया के आपसी समन्वय से मिशन को आगे बढ़ाने की बात कही.

इस अवसर पर नगर विकास आवास एवं परिवहन विभाग मंत्री श्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह, सांसद रांची श्री संजय सेठ, हटिया विधायक श्री नवीन जायसवाल, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, खिजरी विधायक श्री रामकुमार पाहन, मंडार विधायक श्रीमती गंगोत्री कुजूर, महापौर श्रीमती आशा लाकड़ा, उपमहापौर श्री संजीव विजयवर्गीय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.

रांची शहरी गैस वितरण परियोजना की विशेषताएं
★कुल क्षेत्रफल – 5097 वर्ग किमी
★जनसंख्या- 29.14 लाख
★चार्ज क्षेत्र- 18
★सीएनजी स्टेशन – 11(दो बस डिपो)
★वाणिज्यिक कनेक्शन-140
★औद्योगिक कनेक्शन- 60 लगभग
★निवेश – 226 करोड़(5 वर्ष), 878 करोड़(25 वर्ष)
★52 किमी स्टील पाइपलाइन एवं 343 किमी एमडीपीई पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर
3100 घरों हेतु पी एन जी कनेक्शन की संरचना पूर्ण
★1.41 घरों को पीएनजी कनेक्शन
★रांची एवं आसपास गैस आधारित उद्योग की संभावना को मिलेगा बल
★वायु प्रदर्शन में आएगी कमी पर्यावरण बनेगा स्वच्छ
★प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार का रोजगार सृजन का बनेगा माध्यम
★राज्य के राजस्व में होगी वृद्धि
★झारखंड के मधुबन और डोरंडा खुखरी में सीएनजी स्टेशन की शुरुआत हुई
★रांची के 3000 घरों में आज से रसोई गैस पाइप लाइन के जरिए पहुंचेगी
★गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट जून 2020 तक पूरा होगा झारखंड में 12 जिलों में 551 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने है जिस पर करीब 1500 करोड़ रुपए खर्च होंगे इनमें रांची, खूंटी, चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़, धनबाद सरायकेला, गुमला, सिमडेगा और पूर्वी सिंहभूम शामिल है

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

साहिबगंज जल मार्ग बंदरगाह परियोजना का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

साथ में विधान सभा के नए भवन का भी होगा उद्घाटन,
 सीएम रघुवर दास को दी सहमति,
15 सितंबर के बाद होगा पीएम का दौरा
======================

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के क्रम में प्रधानमंत्री से नवनिर्मित झारखंड विधानसभा भवन और जल मार्ग विकास बंदरगाह परियोजना का शुभारम्भ 15 सितम्बर के बाद किसी भी तिथि को उदघाटन करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री के इस आग्रह पर प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने अपनी सहमति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रही अन्य विकास योजनाओं की जानकारी भी प्रधान मंत्री को दी।
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज लोक कल्याण मार्ग नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनसे मिलकर अपने ध्येय के प्रति प्रतिबद्धता और बढ़ जाती है। वे हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। उनके मार्गदर्शन में हम सवा तीन करोड़ झारखण्डवासियों की समृद्धि में दिन रात जुटे हैं।

मुख्यमंत्री ने हर पल झारखंड की जरूरतों का ख्याल रखने  के लिए झारखण्ड की ओर से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है।

शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

अटल क्लिनिक का उद्धाटन


चक्रधरपुर ।शुक्रवार को नगर परिषद द्वारा संचालित कुंभा टोली (स्लैम क्षेत्र )वार्ड नंबर 8 में अटल क्लिनिक झारखंड सरकार द्वारा योजना का  उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ,नगर परिषद अध्यक्ष के डी साह,कार्यपालक महेंद्र राम, एसडीओ प्रदीप प्रसाद द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर  व दीप प्रज्वलित कर  उद्घाटन किया गया। इस क्लिनिक में इलाज के साथ-साथ पेशेंट को दवाइयां फ्री दी जाएगी । मौके पर डॉक्टर वाई पी सिंह, डॉक्टर मूवीज अंसारी, डॉक्टर  जोहेब अंसारी,  वार्ड पार्षद लीला देवी , निक्कू सिंह, सरोज कसेरा ,जन नायक समिति के संरक्षक राजू प्रसाद कसेरा, संजय मिश्रा ,संजय पासवान व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

गुरुवार, 20 जून 2019

बच्चों से कराया पुस्तकालय का उद्धाटन



मनोहरपुर। प्राथमिक विद्यालय उन्धन मनोहरपुर को पुस्तकालय का रूप दिया गया है, जिसका विमोचन प्रखंड विकास मनोहरपुर  जितेन्द्र कुमार पांडेय और छोटे- छोटे बच्चों के द्वारा किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पांडेय ने कहा  कि पुस्तकालय खुलना बेहद खुशी की बात है। इससे आस- पास के बच्चों को पढ़ने-लिखने में बेहद सुविधा प्राप्त होगी। बच्चे पुस्तकालय में आकर बैठ कर पढ़ सकते हैं तथा अपना भविष्य को सार्थक बना सकते हैं।

पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स जैसे यू० पी० एस० सी०, एस० एस० सी० जे०पी०एस०सी० रेलवे, बैंक, एस०एस०सी० की किताबें प्रमुख रूप से उपलब्ध कराई गई है। यहां पर बच्चों को कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी भी कराया जायेगी जिसकी जिम्मेदारी जिला द्वारा भेजे गए प्रशिक्षण हेतु दो छात्रों को दी गई है।

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से 20 सूत्री अध्यक्ष राज कुमार लोहार, बी० एफ० टी० राजकुमार, मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक,
मुख्य रूप से शामिल थे।

शुक्रवार, 3 मई 2019

अत्याधुनिक सुविधायुक्त होपवेल हॉस्पीटल का उद्घाटन


अब रांची में जटिल सर्जरी संभव : डॉ.अनंत सिन्हा


रांची। राजधानी के कर्बला चौक स्थित नूर टावर में 20 बेड वाले अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस एवं वातानुकूलित होपवेल हास्पीटल का उद्घाटन शहर के प्रख्यात सर्जन डा. अनंत सिन्हा ने किया। इस मौके पर डाॅ. सिन्हा ने कहा कि अब राजधानी में जटिल सर्जरी की सुविधा संभव हो सकेगी। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसका लाभ मरीजों को मिल रहा है। उन्होंने अस्पताल के उज्जवल भविष्य की कामना की। अस्पताल के संचालक डा. शाहबाज़ आलम ने बताया कि यहां विशेष रूप से विभिन्न रोगों की सर्जरी अत्याधनिक चिकित्सा उपकरणों के जरिए की जाएगी। अस्पताल में विशेष रूप से एडवान्स्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सेंटर की स्थापना की गई है। आंत में संक्रमण की सर्जरी, लेप्रेस्कोपिक गायनी सर्जरी, न्यू नेटल केयर सेंटर (एनआइसीयू), गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल सर्जरी, इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट (हिस्टोस्कोपी), पाॅलिस्कोपी सहित अन्य प्रकार की सर्जरी अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किए जाने की व्यवस्था है।
डा. आलम ने बताया कि होपवेल हॉस्पीटल में मरीजों की चिकित्सा के लिए एक ही छत तले अल्ट्रा साउंड, एक्सरे, पैथोलॉजी, फार्मेसी आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अस्पताल में 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सक और अनुभवी नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहेंगे। विशेष परिस्थिति में बाहर से विशेषज्ञ  चिकित्सकों को भी परामर्श के लिए बुलाने की सुविधा दी जाएगी। प्रख्यात स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. नेहा अली ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। दूरबीन से सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर डा. आरके पाठक, डॉ. आरके शर्मा, प्रिंस हसन,मुख्तार गद्दी, अमजद अली, डॉ राजीव, एहसान अहमद सहित शहर के अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

रविवार, 29 जुलाई 2018

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के दूसरे ब्रांच कार्यालय का उद्गघाटन

रांची।  राजधानी रांची के हरमु स्थित रुक्मणी टावर में  श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस  कंपनी लिमिटेड के दूसरे ब्रांच कार्यालय का उदघाटन कंपनी के प्रेसिडेंट एवं ज़ोनल बीजिनेस हैड फ़रहत इकबाल ने किया । इस अवसर पर फ़रहत इकबाल ने संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के इस कार्यलय में लोगों को एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं प्राप्त होगी। यहाँ नई पुरानी सभी गाड़ियों का फाइनांस किया जाता है।
यहां कस्टमर के लिए पर्सनल लोन ,टायर लोन, इनसुरेंस लोन ओर इसके साथ ग्राहकों को फूएल भराने के लिए भी कंपनी पैसा देती है । जिसका भुगतान वो आसान किस्तों में कर सकते हैं। अवसर पर रिजिनल हैड सबरनो कुमार विस्वास,रिजिनल कलेक्शन हैड सतीश कुमार सिंह,ब्रांच मैनेजर सोनू कुमार  उपस्थित थे। ये जानकारी ब्रांच मैनेजर सोनू कुमार ने दी।

सोमवार, 9 जुलाई 2018

पीएम मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति ने नोएडा में मोबाइल उत्‍पादन यूनिट का उद्घाटन किया





नोएडा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और कोरिया गणराज्‍य के राष्‍ट्रपति मून जेई-इन ने आज नोएडा में सैमसंग इंडिया इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स प्राइवेट लिमिटेड की एक विशाल मोबाइल उत्‍पादन यूनिट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने इसे भारत को एक वैश्विक विनिर्माण हब (केन्‍द) बनाने की यात्रा में एक विशेष मौका बताया। उ‍न्‍होंने कहा कि लगभग 5000 करोड़ रुपये के निवेश से न केवल भारत के साथ सैमसंग के कारोबारी संबंध सुदृढ़ होंगे, बल्कि यह भारत और कोरिया के बीच संबंधों के संदर्भ में भी अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री ने यह बात रेखांकित की कि डिजिटल प्रौद्योगिकी आम आदमी के जीवन को सरल बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जिसमें त्‍वरित एवं अधिक पारदर्शी सेवा डिलीवरी का योगदान भी शामिल है। उन्‍होंने स्‍मार्ट फोन, ब्रॉडबैंड और डेटा कनेक्टिविटी के विस्‍तारीकरण का उल्‍लेख करते हुए इसे भारत में एक डिजिटल क्रांति के संकेत के रूप में वर्णित किया। इस संदर्भ में उन्‍होंने सरकारी ई-मार्केटप्‍लेस (जेम), डिजिटल लेन-देनों में वृद्धि, भीम एप और रुपे कार्डों के बारे में भी बताया।
उन्‍होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल केवल एक आर्थिक नीतिगत उपाय ही नहीं है, बल्कि मित्र देशों जैसे कि दक्षिण कोरिया के साथ बेहतर संबंध सुनिश्चित करने का एक संकल्‍प भी है। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व भर के उन सभी कारोबारियों के लिए खुला निमंत्रण है, जो ‘नए भारत’ की पारदर्शी कारोबारी संस्‍कृति से लाभ उठाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था और उभरते नव मध्‍यम वर्ग की बदौलत अपार निवेश संभावनाएं सृजित हो रही हैं।
प्रधानमंत्री ने यह बात रेखांकित की कि भारत अब मोबाइल फोन के उत्‍पादन क्षेत्र में विश्‍व स्‍तर पर दूसरे पायदान पर है। यही नहीं, भारत में लगभग चार वर्षों की अवधि में मोबाइल फोन की उत्‍पादन इकाइयों या फैक्‍टरियों की संख्‍या महज 2 के आंकड़े से बढ़कर अब 120 के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गई है। उन्‍होंने कहा कि इससे रोजगार के लाखों अवसर सृजित हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने विशेष जोर देते हुए कहा कि इस नई मोबाइल उत्‍पादन यूनिट के जरिए कोरियाई प्रौद्योगिकी और भारतीय विनिर्माण एवं सॉफ्टवेयर सहयोग का यह संयोजन पूरी दुनिया के लिए उत्‍कृष्‍ट उत्‍पाद उपलब्‍ध कराएगा। उन्‍होंने इसे दोनों ही देशों की ताकत और साझा विजन के रूप में वर्णित किया।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...