यह ब्लॉग खोजें

ओवरलोडिंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ओवरलोडिंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

ओवरलोड ट्रकों से क्षतिग्रस्त हो रही है शहीद की प्रतिमा





टंडवा। यहां शहीद चोक स्थित शहीद राजेश दास की प्रतिमा की सुरक्षा पर फिर सवाल उठने लगा है ।आजसू के जिला उपाध्यक्ष महेश महतो ,एवं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर यादव ने इस मामले में एनटीपीसी के भारी भरकम वाहनों के इस मोड़ से आवागमन को जिम्मेवार ठहराया है ।महेश महतो ने बताया कि यह काफी दुखदाई है कभी शहीद की प्रतिमा का बंदूक टूट जाता है कभी चबूतरा उखड़ जाता है इस पर एनटीपीसी को ध्यान देने की जरूरत है ।जिससे शहीद की स्थापित प्रतिमा वाहनों के झटके ओर लगातार ठोकर से क्षतिग्रस्त न हो ।मालूम हो कि इस मोड़ से एनटीपीसी का मैटीरियल लेकर भारी भरकम वाहन गुजरते हैं। ।वही दूसरी तरफ बार बार प्रतिमा को क्षति पहुंचती रहती है ।वर्तमान में टूट चुके चबूतरे का निर्माण शीघ्र नही किया गया तो प्रतिमा को नुकसान पहुंच सकता है । स्थानीय लोगो का कहना है प्रतिमा को सुरक्षित स्थान पर स्थापित किया जाना चाहिए जिससे शहीद का अपमान न हो ।

ओवरलोडिंग के आरोप में एनटीपीसी की 60 ट्रकें जब्त

हजारीबाग। सदर एसडीओ आदित्य रंजन ने एनडीपीसी के 60 ट्रकों को पकड़ा। उन ट्रकों पर क्षमता से अधिक कोयला लदा हुआ था उनके नेतृत्व में गई टीम ने बानादाग कोलियरी से लेकर साइडिंग तक व्यापर अभियान चलाया। टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद रंजन झा के अलावा पुलिस बल के कई जवान शामिल थे। अभी ट्रकों की ओवरलोडिंग की जांच की जा रही है।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...