रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने ऑल इंडिया फुटबॉल पोस्टर डिजाइन कांटेस्ट एवं फुटबॉल ऑल मिक्स प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड में
प्रतिभाओं की कमी नहीं है अवसर प्राप्त होने पर यह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम
रौशन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक रुप से कई खेल, खेले जाते हैं उसमें
फुटबॉल भी एक है। सही प्रशिक्षण प्राप्त होने पर यह अपनी पहचान बना सकते हैं। यह समारोह रांची के ऑड्रे हाउस में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर श्री वर्णवाल ने जमशेदपुर फुटबॉल क्लब एवं युवा द्वारा किए जा रहे
प्रयासों की सराहना की और कहा
कि इस तरह के प्रयासों से फुटबॉल के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ेगी एवं बेहतर प्रदर्शन के
लिए वे उत्साहित रहेंगे।
