यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 31 जुलाई 2019

कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति रहे हैं सेवानिवृत्त आइजी मनोज मिश्र



विनय मिश्र

चक्रधरपुर। भारतीय पुलिस सेवा के विशिष्ट कार्यशैली व कर्तव्यनिष्ठा के जरिए महकमे व जनता के बीच खासी लोकप्रियता हासिल करने वाले ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ व लगनशील पुलिस अधिकारियों में मनोज कुमार मिश्र का नाम शुमार है। श्री मिश्र भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1991 बैच के अधिकारी (अब सेवानिवृत) हैं। वह उत्तरी छोटानागपुर के पुलिस महानिरीक्षक के पद से सेवानिवृत हुए हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं, जो मील का पत्थर साबित हुई हैं। बिहार के मोतिहारी जिले के चकिया गांव में जन्मे श्री मिश्रा का बचपन ग्रामीण परिवेश में बीता। उनकी शिक्षा-दीक्षा गांव में ही हुई। चकिया स्थित हाई स्कूल से उन्होंने  मैट्रिक की परीक्षा पास की। उच्च शिक्षा के लिए पटना आ गए। बीएन कॉलेज से उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके पश्चात  बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी 24 बैच)  की परीक्षा में सफल रहे। उनका पहला पदस्थापन बतौर पुलिस उपाधीक्षक बिहार के भभुआ में हुआ। भभुआ में उन्होंने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर जनता के बीच लोकप्रियता हासिल की। एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में उन्होंने कम समय में ही पहचान बना ली। इसके बाद उनका पदस्थापन समस्तीपुर में एसडीपीओ के रूप में हुआ। वहां उन्होंने अपनी कार्यशैली से जनता का दिल जीत लिया। पब्लिक फ्रेंडली पुलिस अधिकारी के रूप में उनकी पहचान स्थापित हो गई। वहां विधि-व्यवस्था बनाए रखने और शहर को अपराधमुक्त करने में उनकी अहम भूमिका रही। जनता के कार्यों का त्वरित गति से निष्पादन करना दिनचर्या में शुमार रहा। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब समस्तीपुर से उनका तबादला हुआ, तो जनता उनका स्थानांतरण रुकवाने को लेकर सड़कों पर उतर आई। उनके तबादले का अमनपसंद लोगों ने पुरजोर विरोध किया। अपराध नियंत्रण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती थी। श्री मिश्र झारखंड के कोडरमा व बेरमो में भी एसडीपीओ के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहां भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराने में सफल रहे। पुलिस विभाग में अन्य अधिकारी व कर्मी भी उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली के मुरीद रहे हैं। चाईबासा और कोडरमा में पुलिस अधीक्षक के रूप में उन्होंने जनहित में कई ऐसे उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जो आज भी चर्चा में हैं। अपराधियों के लिए वे कहर बनकर बरपते थे। जनता को अपराधमुक्त शहर देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता देखते ही बनती थी। शहर में सामाजिक समरसता बनाए रखने में भी उनकी भूमिका सराहनीय रहती थी। वह डीआईजी (मानवाधिकार) के पद पर भी रहे। मानवाधिकार के उल्लंघन के मामलों में सदैव सक्रिय रहे। श्री मिश्र उत्तरी छोटानागपुर के आईजी पद से सेवानिवृत हुए। सेवानिवृति के बाद भी वह जनसेवा में जुटे हैं। समाजसेवा को भी उतना ही अहमियत देते हैं जितना कि वह अपने सेवाकाल में सरकारी कार्यों को देते रहे। फिलवक्त श्री मिश्र समाजसेवा के कार्यों में भी बढचढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उनका मानना है कि हर क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी जरूरी है, तभी स्वस्थ और स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकता है।
                                                        प्रस्तुति : विनय मिश्रा

मंगलवार, 30 जुलाई 2019

जन संवाद में दर्ज 23 शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा

मामले जल्द निष्पादित करें, फाइलों  फेंका-फेंकी बर्दास्त नहीं की जाएगी

सामुदायिक उपयोग की जमीन का नहीं हो निजी उपयोग

250 परिवारों के बीच पेयजल का संकट, अविलंब दूर करें


रांची। सामुदायिक उपयोग की जमीन का किसी भी कीमत पर निजी इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने आज सूचना भवन में मुख्यमंत्री जन संवाद में दर्ज शिकायतों की समीक्षा के दौरान लातेहार जिले के रंजीत कुमार लकड़ा द्वारा उनकी रैयती और कब्रिस्तान की जमीन पर एक शख्स द्वारा जबरन कोयला डंप करने की शिकायत पर जिला प्रशासन को कब्रिस्तान की जमीन से अविलंब कोल डंप हटाने का निर्देश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोयला डंप कर रहा है, उसके पास इसका लाइसेंस है या नहीं, इसकी भी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करें. डॉ वर्णवाल ने इस दौरान 23 शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिया है.

लैम्प्स के सभी मामलों की समीक्षा करें

 मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों को विगत वित्तीय वर्ष में लैम्प्स हुए आवंटन के सभी मामलों की समीक्षा करते हुए लंबित बिलों का भुगतान कराने का निर्देश दिया है. धनबाद जिले में राशन कार्ड का सत्यापन और आधार छायाप्रति संग्रह करने वाली एक संस्था ने शिकायत दर्ज करायी थी कि वर्ष 2015 से 2017 के बीच किये गये कार्य के एवज में उसे अब तक भुगतान नहीं किया गया है.

उग्रवादी हिंसा में मारे गए सुखराम के परिजनों को दें मुआवजा

फरवरी 2012 में उग्रवादी हिंसा में मारे गए खूंटी के सुखराम  मुण्डा के परिजनों को अब तक मुआवजा एवं नौकरी नहीं दिये जाने के मामले को प्रधान सचिव ने अगले सप्ताह तक निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसी तरह चतरा के शंभू यादव की 8 मार्च 2016 को नक्सली मुठभेड़ में मृत्यु हो जाने के पश्चात अब तक मृतक के आश्रितों को नौकरी एवं मुआवजा  नहीं दिये जाने के मामले में जिला के नोडल अधिकारी ने बताया कि आवंटन प्राप्त होते ही मुआवजे का भुगतान कर दिया जाएगा, उन्होंने यह भी बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने नाबालिग पुत्र के बालिग होने के उपरांत नौकरी दिये जाने का आग्रह किया है. इसपर डॉ वर्णवाल ने मृतक की पत्नी को सरकार की ओर से प्रस्तावित सर्कुलर की सूचना देने का निर्देश दिया.
 
आवास स्वीकृत कर एक सप्ताह में घर का काम शुरू कराएं

पश्चिमी-सिंहभूम के चक्रधरपुर प्रखण्ड के बीड़ी मजदूर मंगल महतो को एक वर्ष बाद भी अब तक डॉ॰ भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत आवास की स्वीकृति के बावजूद आवास नहीं दिये जाने की शिकायत पर प्रधान सचिव ने जिला के नोडल अधिकारी को अगले मंगलवार तक आवास का निर्माण कार्य शुरू कराकर रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया.

250 परिवारों के बीच पेयजल की सुविधा अविलम्ब पहुंचाने का निर्देश

बोकारो के चंदनक्यारी प्रखण्ड अंतर्गत छत्तरटांड़ ग्राम में सितंबर 2018 से मोटर पम्प खराब होने के कारण लगभग 250  परिवारों को  पेयजल की समस्या हो रही है. इस मामले में डॉ वर्णवाल ने जिला के नोडल अधिकारी को 15 दिनों के भीतर पंप की मरम्मत कर जलापूर्ति शुरू कराने का आदेश दिया.

फाइलों की फेंका-फेंकी नहीं बर्दास्त की जाएगी

झारखंड पुलिस से सेवानिवृत्त उदय कुमार को बकाया वेतन एवं सेवानिवृत्ति लाभ अब तक नहीं दिए जाने के शिकायत पर समीक्षा में यह पता चला कि उदय कुमार कुछ समय के लिए परिवहन विभाग में भी प्रतिनियुक्त थे, जिसकी सेवा पुस्तिका गृह विभाग की ओर से उपलब्ध नहीं कराई गयी थी. गृह विभाग के नोडल अधिकारी से इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस मुख्यालय से जानकारी लेने की बात बताई गयी. विभिन्न विभागों में मामले को अब तक लंबित रखे जाने पर प्रधान सचिव ने कहा कि इस तरह फाइलों की फेंका-फेंकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने पुलिस मुख्यालय के अधिकारी एआईजीटूडीजीपी शम्स तबरेज को मामले की जांच करने एवं सभी दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया.

सभी कर्मियों का 15 दिनों के अंदर करें बकाए मानदेय का भुगतान

लोहरदगा के गुलजार अंसारी, आउटसोर्सिगं कंपनी राईडर सिक्युरीटी सर्विस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेन्हा में वाहन चालक के पद पर कार्यरत है. इन्हें एवं अन्य लगभग 281 कर्मियों को सितंबर 2018 से आवंटन के अभाव में अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इसपर प्रधान सचिव ने 15 दिनों के भीतर सभी कर्मियों को बकाया मानदेय का भुगतान करने का आदेश दिया. सेवानिवृति के पश्चात अब तक पेंशन एवं अन्य देय लाभ नहीं दिये जाने का अन्य मामला रांची जिले से भी आया था. आदिवासी कल्याण आयोग, प्रोजेक्ट भवन, रांची में आदेशपाल के पद से सेवानिवृत कामेश्वर महली को पेंशन तथा अन्य देय लाभ का भुगतान नहीं किया गया है. इस बाबत पुछे जाने पर विभागीय अधिकारी ने श्री वर्णवाल को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर पेंशन एवं बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.

सुखाड़ में फसल हो गई बर्बाद, नहीं मिला मुआवजा

पूर्वी-सिंहभूम के डुमरिया ग्राम निवासी धनंजय गिरी की खरीफ फसल वर्ष 2017-18  के सुखाड़ में बर्बाद हो गयी थी. फसल का बीमा होने के बाद भी अब तक इन्हें मुआवजे का भुगतान का नहीं किया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला के नोडल अधिकारी ने बताया कि बैंक द्वारा मामले में लापरवाही बरतने एवं समय पर मुआवजा नहीं दिये जाने पर उपायुक्त, पूर्वी-सिंहभूम ने बैंक प्रबन्धक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. इसपर श्री वर्णवाल ने बैंक के विरुद्ध कार्रवाई कर जल्द से जल्द मुआवजा का भुगतान करने का निर्देश दिया.

जन संवाद में दर्ज शिकायतों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव रामाकांत सिंह, संयुक्त् सचिव मनोहर मरांडी, पुलिस मुख्यालय के अधिकारी एआईजीटूडीजीपी शम्स तबरेज व अन्य मौजूद थे।

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से बढ़ेगी किसानों की समृद्धिः रणधीर सिंह




रांची। जब किसानों के घरों में समृद्धि आएगी. तब झारखंड खुशहाल बनेगा. किसानों को सशक्त बनाना मुख्यमंत्री रघुवर दास की प्राथमिकता है. किसानों के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुरु की जा रही है. आगामी 10 अगस्त को राज्य सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के शुभारंभ पर राज्य के 35 लाख किसानों में से करीब 15 लाख किसानों को प्रथम चरण में योजना की प्रथम किस्त की राशि प्रदान की जाएगी. यह योजना किसानों और राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने आज सूचना भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 8 लाख किसानों को पहले किस्त के तौर पर 6-6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है.

खेती की आधुनिक तकनीक की जानकारी लेने हेतु किसानों को भेजा गया इजरायल

श्री सिंह ने बताय़ा कि खेती की आधुनिक तकनीक विशेषकर कम पानी में फसल की ज्यादा से ज्यादा पैदावार कैसे की जा सकती है कि जानकारी लेने के लिए 71 किसानों को इजरायल भेजा गया. वहां से आने के बाद ये किसान अपने-अपने जिलों में बतौर मास्टर ट्रेनर अन्य किसानों को बूंद-बूंद सिंचाई पद्धति से कृषि कार्य हेतु प्रशिक्षित कर रहे हैं.

किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड और मोबाइल फोन का वितरण

श्री सिंह ने बताया कि कृषि विभाग की ओऱ से 17 लाख किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया है और मृदा नमूंना की जांच को त्वरित गति देने के लिए सभी पंचायतों में 3164 मिनी स्वॉयल लैब स्थापित किए गए हैं. इसके साथ सभी किसानों को मोबाइल फोन देने हेतु दो हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है. पूरे राज्य में 260 कृषि सिंगल विंडो सेंटर स्थापित किए गए हैं.

किसानों के बीच 284 करोड़ रुपये वितरित

कृषि मंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत 38.59 लाख किसानों के लगभग 16 लाख हेक्टेयर फसलों का बीमा किया गया और 5.24 लाख किसानों के बीच लगभग 284 करोड़ रुपये की राशि क्षतिपूर्ति के रुप में वितरित की गई. उन्होंने बताया कि किसानों के द्वारा भुगतेय प्रीमियम का राज्य सरकार के द्वारा भुगतान किया गया.

जैविक कृषि को बढ़ावा दे रही है राज्य सरकार

कृषि मंत्री ने बताया  कि 13 जनजातीय बहुल जिलों में जैविक कृषि को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस योजना के तहत एक एकड़ पर एक किसान को हरी खार उत्पादन, मिश्रित खेती, वर्मीकंपोस्ट, जैविक कीटनाशक आदि के लिए 9800 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं. 

दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहा है झारखंड

कृषि मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में 59.50 लाख लीटर प्रतिदिन दुध का उत्पादन हुआ है. उन्होंने बताया कि दुधारु गाय योजना के अंतर्गत 50 हजार ग्रामीण बीपीएल परिवार की महिला लाभुकों को अनुदान पर दुधारु गाय उपलब्ध कराया गया है. एक लाख लीटर क्षमता का अति आधुनिक डेयरी प्लांट, एक मिनरल मिक्स्चर प्लांट और बाय-पास प्रोटीन प्लांट की स्थापना की गई है. वहीं पलामू, देवघर के सारठ औऱ साहेबगंज में 50 हजार लीटर क्षमता का डेयरी प्लांट खोला गया है.

मत्स्य उत्पादन में भी आगे बढ़ रहा राज्य, मछली पालन को कृषि का दर्जा

श्री सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में सभी श्रोतों से लगभग 2.08 लाख मैट्रिक टन मत्स्य उत्पादन हुआ है. झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां केज कल्चर को अपनाया गया. इसके तहत विभिन्न जलाशयों में 4527 केजों में मछली पालन से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है. मछली पालन को राज्य में कृषि का दर्जा दिया गया है.

 जिलों में कोल्ड स्टोरेज और प्रखंडों में कोल्ड रुम का निर्माण

कृषि मंत्री ने बताया कि कृषि उत्पादनों के बेहतर विपणन के लिए सभी जिलों में 5 हजार मीट्रिक क्षमता का एक-एक कोल्ड स्टोरेज बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ सभी प्रखंडों में कोल्ड रुम बनाए जा रहे हैं. इसके साथ राज्य में कार्यरत सभी लैंम्पस और पैक्स में चरणबद्ध तरीके से गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है.

इस अवसर पर सचिव कृषि विभाग श्रीमती पूजा सिंघल, कृषि निदेशक छवि रंजन, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

30 जुलाई को झारखंड कैबिनेट के फैसले



★ समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों में कार्य करने वाले पारा शिक्षकों के बढ़े मानदेय (जनवरी 2019) तथा भारत सरकार द्वारा शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ति नहीं करने के कारण वार्षिक देयता के भुगतान के लिए राज्य योजना से 308 करोड़ की अतिरिक्त सहायता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को दिए जाने की मंजूरी दी गई।

★नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से संबद्धता प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

★ देवघर के देवीपुर में प्लास्टिक पार्क की स्थापना के लिए संशोधित परियोजना को मंजूरी दी गयी।

★केंद्र प्रायोजित कंप्रिहेंसिव हैंडलूम क्लस्टर डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत गोड्डा में मेगा हैंडलूम क्लस्टर की स्थापना के लिए स्वीकृत योजना के परिवर्तित स्वरूप को मंजूरी दी गयी।

★ पूर्वी सिंहभूम जिला में मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के संचालन के लिए झारखंड वित्तीय नियमावली के नियम 235 के प्रावधानों को शिथिल करते हुए नियम 245 के तहत् कार्यहित में अमृता फाउंडेशन (पूर्व नाम इस्कॉन फूड रिलिफ़ फाउंडेशन) जमशेदपुर का मनोनयन खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड के साथ एमओयू प्रारूप की स्वीकृति और इस कार्य के लिए 19 लाख रुपए के रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराने की मंजूरी दी गई।

★रांची जिला में मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के संचालन के लिए विशेष टचस्टोन फाउंडेशन के साथ खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड के एमओयू के प्रारूप की मंजूरी एवं निर्माण कार्य के लिए तकनीकी दृष्टि से स्वीकृत राशि 11 करोड़ तीन लाख इक्कावन हजार चौंसठ रुपये की स्वीकृति दी गई

★झारखंड राज्य में सभी प्रकार के अपराधों से पीड़ित लोगों के पुनर्वास के लिए गृह विभाग की झारखंड पीड़ित प्रतिकर संशोधन स्कीम 2019 को मंजूरी दी गई

★ झारखंड कंपनसेटरी अफॉरेस्टेशन फंड एवं झारखंड कंपनसेटरी अफॉरेस्टेशन फंड मैनेजमेंट एंड प्लैनिंग अथॉरिटी के गठन तथा स्टेट अथॉरिटी के संचालन के लिए संचालन समिति और कार्यकारी समिति के गठन की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई। यह मंजूरी प्रतीकरात्मक वनरोपण निधि अधिनियम 2016 तथा प्रतीकरात्मक वनरोपण निधि नियम 2018 के धाराओं और नियमों के अनुरूप दी गयी।

★साइबर अपराध मामलों की सुनवाई एवं निष्पादन के लिए जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह, धनबाद, पलामू और जमशेदपुर में जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश -I/ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-II स्तर के न्यायालय को डेजिग्नेट करने की मंजूरी दी गई।

★जीएसटी नियमावली 2017 से संबंधित अधिसूचनाओं को मंजूरी दी गई।

★वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में मोबाइल टावर प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में राज्य में स्थापित कुल 782 मोबाइल टावर को हाई स्पीड इंटरनेट हब के रूप में विकसित करने के लिए पूर्व में बीएसएनल को मनोनयन के आधार पर कार्य देने के अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2019 और भविष्य में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूर्व में चिन्हित 31 स्थानों के बदले अन्य नए 130 स्थानों जो Shadow एरिया में अवस्थित हैं, पर वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित करने की मंजूरी दी गई।

★राज्य के सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, उच्च माध्यमिक, विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के स्थानांतरण नीति को मंजूरी दी गई।

★पलामू, दुमका और हजारीबाग में वर्तमान जिला अस्पताल को 300 शैय्या वाले अस्पताल में उत्क्रमित करते हुए नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की योजना के लिए पूर्व में निर्गत संकल्प के प्रावधान में संशोधन की घटनोत्तर मंजूरी दी गई।

★श्री सावन साय, श्री भगवानदास एवं श्री त्रिवेणी नाथ साहू को झारखंड लोक सेवा आयोग रांची के सदस्य के रूप में नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई

★झारखंड राज्य अभिलेखागार संवर्ग नियमावली 2019 को मंजूरी दी गई झारखंड राज्य अभिलेखागार संवर्ग के समूह ग नियमावली 2019 को मंजूरी दी गई।

★लघु खनिजों से संबंधित प्रवर्ग ख-2 (बालू को छोड़कर) खनन परियोजनाओं के लिए राज्य स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (SEIAA) द्वारा निर्गत की जाने वाली पर्यावरण स्वीकृति के लिए वर्तमान अधिरोपित परीक्षण शुल्क में संशोधन को मंजूरी दी गई।

★झारखंड राज्य के सांसदों/ विधायकों के विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा अनुशंसित रांची और धनबाद में जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश स्तर के दो विशेष न्यायालय के गठन को मंजूरी दी गई।

★झारखंड राज्य में झारखंड प्वाइजन पजेशन एंड सेल रूल्स 2019 के गठन को मंजूरी दी गई।

★रांची शहरी जलापूर्ति योजना की दूसरी पुनरीक्षित प्राक्कलन राशि के कुल चार सौ बहत्तर करोड़, चौरासी लाख, चौवालीस हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति के पूर्व में जारी संकल्प में संशोधन की मंजूरी दी गयी।

★झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों का वेतन निर्धारण सातवें वेतनमान पुनरीक्षण के आलोक में किए जाने की मंजूरी दी गई।

★पथ निर्माण विभाग के अधीन एशियन विकास बैंक द्वारा संपोषित परियोजना के क्रियान्वयन के लिए गठित परियोजना कार्यान्वयन कोषांग को पथ प्रमंडल दुमका में विलय किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

★झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी, चास श्री जेवियर हेरेंज को सेवा से बर्खास्त करने की मंजूरी दी गई।

कोकचो में चला भाजपा सदस्यता अभियान


भारतीय जनता पार्टी तांतनगर प्रखंड कमेटी द्वारा कोकचो में सदस्यता अभियान चलाया गया ।इस अभियान में पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, जिला अध्यक्ष मनीष राम ,  वरिष्ठ नेता के खेमकरण सवैया प्रखंड अध्यक्ष  दुर्गा चरण नाग , जिला मीडिया प्रभारी दिनेश यादव , रोहित मुंडा , एवं सभी कार्यकर्ता शामिल हुए । इस मौके पर सैकड़ों नए सदस्य बनाये गए ।

पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न, परीक्षा स्थगित करने की मांग


रांची। एस.एस मेमोरियल कॉलेज के छात्र संघ पूर्व उपाध्यक्ष मो.हुसैन अंसारी औऱ छात्र नेता अमन अहमद के नेतृत्व में कॉलेज परिसर के विद्यार्थियों ने राँची विश्विविद्यालय के परीक्षा निरीक्षक डा.राजेश कुमार औऱ प्रति कुलपति डा.कामिनी कुमारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

मो.हुसैन अंसारी ने कहा कि दिनांक 29 जुलाई को सेमेस्टेर 1 की जो हिन्दी की परीक्षा हुई हैं उसमें 100 अंक में से 62 अंक के प्रश्न पाठयक्रम से बाहर से  पूछे गए थे। इसके कारण परीक्षा में अधिकांश छात्रों के फ़ैल होने की आशंका हैं।

वहीं छात्र नेता अमन अहमद ने राँची विश्विद्यालय के परीक्षा निरीक्षक डा.राजेश कुमार औऱ प्रति कुलपति डा.कामिनी कुमारी से अपनी बातों को रखते हुए कहा कि जो हिन्दी की परीक्षा हुई हैं उसे स्थगित किया जाए औऱ फ़िर बाकी बची हुई परीक्षा होने के बाद हिन्दी की परीक्षा फ़िर से ली जाए।
राँची विश्विद्यालय प्रशासन छात्र - छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं , ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

छात्र नेताओं औऱ कॉलेज परिसर के छात्र - छात्राओं कि बातों को सुनने के बाद परीक्षा निरीक्षक औऱ प्रति कुलपति ने आश्वसन दिया कि विश्विद्यालय प्रशासन की बैठक के बाद छात्र हित में सही निर्णय लिया जाएगा।

मौक़े पर ज्ञान कुमार , मनीष शर्मा , सुमित कुमार , रौशनी कुमारी , शबाना परवीन , फरजाना खातून , राहुल , कंचन , अमित , प्रदीप , सुनील , रोहित आदि छात्र छात्राएँ मौज़ूद थे ॥

महिला सियासत ने शुरू किया जन संपर्क अभियान

झारखंड महिला सियासत  को मिल रहा सहयोग
पार्षद उर्मिला यादव घर-घर घूमकर मांग रही समर्थन

रांची। झारखंड की राजनीति में एक नया इतिहास रचने की तैयारी हो रही है। झारखंड महिला सियासत के बैनर तले अबकी बार महिला सरकार के नारे के साथ विधानसभा चुनाव में सूबे की सभी सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया गया है। संस्था के संयोजक सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन सुधीर सिन्हा महिलाओं को राजनीति में समुचित भागीदारी दिलाने की दिशा में प्रयासरत हैं। विगत दिनों झारखंड महिला सियासत के सम्मेलन में सभी राजनीतिक दलों से महिला प्रत्याशी को संविधान सम्मत अधिकार देने और चुनाव में महिला उम्मीदवार उतारने की अपील की गई। संयोजक श्री सिन्हा के निर्देशानुसार संस्था से जुड़ी और चुनाव मैदान में उतरने को इच्छुक  महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इस क्रम में एच ई सी आवासीय परिसर के वार्ड 41की पार्षद उर्मिला यादव हटिया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रही हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। चुनाव में एक वोट देने के आश्वासन के साथ वह लोगों से एक नोट भी मांग रही हैं। वह कहती हैं कि झारखंड महिला सियासत के उम्मीदवार जनता के सहयोग से चुनाव मैदान में उतरेंगे। महिलाओं के राजनीति में सक्रिय भूमिका से समाज का अपेक्षित विकास संभव हो सकेगा। राजनीति की कमान महिलाओं के हाथों में आने से विकास की गति तेज होगी। श्रीमती यादव ने कहा कि झारखंड महिला सियासत को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अबतक झारखंड के 17 सीटों पर झामसि के प्रत्याशियों का चयन किया जा चुका है। शेष सीटों पर झामसि के प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है। अबकी बार महिला सरकार के नारे   को धरातल पर उतारने की तैयारी हो रही है। महिलाओं को राजनीति में समुचित भागीदारी दिलाने के लिए कई राजनीतिक दलों ने सहमति जताई है। अबकी बार झारखंड में बदलाव की बयार बहेगी। राजनीति का स्वरुप भी बदला-बदला नजर आएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में महिलाएं एक नया इतिहास रचने की तैयारी में हैं।

सोमवार, 29 जुलाई 2019

रेल राजस्व वृद्धि हेतु महत्वपूर्ण सुझाव


चक्रधरपुर । डी आर यू सी सी के सदस्य पवन शंकर पांडे ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में यात्रियों के सुविधा एवं रेल राजस्व की वृद्धि हेतु निम्नलिखित बिंदुओं पर सार्थक पहल करने के संबंध में एक मांग पत्र सौंपा जिसकी निम्न बिंदुओं की चर्चा जनहित के लिए आने वाले 16 अगस्त को डीआरयूसीसी की बैठक में किया जाएगा। उन्होंने लिखा की रेलगाड़ियों का परिचालन में वृद्धि हो ट्रेन संख्या 12813,  12 814 हावड़ा टाटा स्टील एक्सप्रेस का परिचालन चक्रधरपुर से किया जाए। ट्रेन संख्या 13301 ,13302 धनबाद टाटा स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस का परिचालन चाईबासा से किया जाए। दानापुर टाटा सुपर फास्ट एक्सप्रेस संख्या 18183, 18184 का परिचालन चक्रधरपुर से किया जाए। ट्रेन संख्या 12875,12876 पूरी दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस का परिचालन चाईबासा से किया जाए। ट्रेन संख्या 208 15,  20816 टाटा विशाखापट्टनम एक्सप्रेस साप्ताहिक को 3 दिन चलाई जाए ।चक्रधरपुर से रांची के लिए एक नई ट्रेन का परिचालन किया जाए । चक्रधरपुर से बनारस के लिए एक नई ट्रेन का परिचालन किया जाए। चाईबासा से प्रातः 4:00 बजे एक नई ट्रेन का परिचालन किया जाए। आसनसोल चेन्नई एक्सप्रेस 12370 जो सप्ताहिक है उसका फेरा बढ़ाते हुए कम से कम 3 दिन किया जाए। मौर्य एक्सप्रेस संख्या 15028 15027 का विस्तार चक्रधरपुर तक किया जाए । चक्रधरपुर से टाटानगर सुबह 11:00 बजे टाटानगर  से चक्रधरपुर  1:30 बजे चलने वाली पैसेंजर सवारी गाड़ी गाड़ी संख्या 0011 0012 को बंद कर दिया गया है जिससे यात्री हित में चलाई जाए । गाड़ियों का ठहराव––अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव मनोहरपुर में किया जाए। उत्कल एक्सप्रेस संख्या 18 477, 18 478 का सोनुआ में किया जाए । एक्सप्रेस संख्या 18189, 18 19 0 का ठहराव सोनुआ में किया जाए। इंटरसिटी एक्सप्रेस संख्या 18403, 18404 का ठहराव नोवामुंडी में किया जाए ।दुरन्तो एक्सप्रेस 12262, 12261 का ठहराव चक्रधरपुर में किया जाए ।

श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को शिव मंदिर में लगी भक्तों की भीड़



चक्रधरपुर। सावन माह के दूसरी सोमवारी को शहर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी और भक्तों ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया आज प्रातः काल से ही शहर के सभी मंदिरों मे शिव भक्ति के गीत और जयकारे से सारा शहर भक्तिमय और शिवमय हो गया पंडित हाता, पोर्टर खोली, पुरानी बस्ती तथा लोको के अलावे देवगाँव स्थित शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई और मंदिर प्रांगण में भोग वितरण भी किया गया ।

श्रीकृष्ण कथा, वाणी बीतक कथा प्रारंभ

साध्वी गोपिका जी के द्वारा  श्री कृष्ण कथा एवं बाणी -बीतक कंथा आज से                                                                            •••••••••••••••••••••••••••••••                                     


रांची। श्री कृष्ण प्रणामी महिला समिति के तत्वावधान में आज सोमवार दिनांक 29/07/2019 से शुक्रवार 02/08/2019 तक संगीतमय पाँच दिवसीय श्री कृष्ण  कथा एवं बाणी-बीतक कथा का भव्य आयोजन निज मंदिर खाटु श्याम जी (श्री श्याम मंदिर) हरमु रोड़ रांची के प्रांगण मे परमपूज्य मंगलदास जी महाराज की कृपापात्र साध्वी गोपिका जी के मुखारविंद से रांची मे होने जा रहा है।

साध्वी गोपिका जी के मुखारविंद से पहली बार श्री कृष्ण कथा एवं बाणी-बीतक कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

साध्वी गोपिका जी कल ही रेल  मार्ग से भागलपुर से रांची प्रातः 9 बजे पहुच चुकी है।रांची रेलवे स्टेशन पर साध्वी गोपिका जी का भव्य स्वागत महिला समिति की सदस्यों के द्वारा किया गया।महिला समिति की कविता गाडोदिया एवं उर्मिला पाडिया ने संयुक्त रूप से बताया की श्री श्याम मंदिर को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।उनहोंने कहा की कथा का समय दोपहर 3 बजे से संध्या 6 बजे तक है। 

महिला समिति की कविता गाडोदिया ने सभी श्रद्धालुओं एवं धर्म प्रेमियों से श्री कृष्ण कथा एवं बाणी-बीतक कथा श्रावण हेतू सादर आमंत्रित हैं।
इस पुरे आयोजन को सफल बनाने में श्री कृष्ण प्रणामी महिला समिति की कविता गाडोदिया, उर्मिला पाडिया,संतोष देवी अग्रवाल, मनीषा जालान, सरिता अग्रवाल, अमिता जालान, अनिता अग्रवाल,आशा मुंजाल, किरण पोद्दार, रेखा पोद्दार, चंदा देवी अग्रवाल एवं संस्था के सभी सदस्य लगे हुए।

जगुआर लैंड रोवर के पहले बुटीक शोरूम का शुभारंभ


रांची। लक्जरी कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने देश के पहले बुटीक शोरूम का शुभारंभ बैंगलुरू में किया। बैंगलुरू के कनिंघम रोड पर अवस्थित अत्याधुनिक सुविधायुक्त इस शोरूम में जगुआर व लैंड रोवर दोनों रेंज का प्रर्दशन किया जाएगा। शोरूम का उद्घाटन जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रबंध निदेशक रोहित सूरी व मार्कलैंड के निदेशक नवीन फिलिप ने संयुक्त रूप से किया। इस संबंध में श्री सूरी ने बताया कि उक्त बुटीक शोरूम में जगुआर व लैंड रोवर के पोर्टफोलियो का डिस्प्ले किया गया है। यह शोरूम डिजिटल पर्सनाइलजेशन से सुसज्जित है। यहां नवीनतम एसेसरीज और ब्रांडेड सामग्री की प्रदर्शनी व बिक्री की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जगुआर लैंड रोवर इंडिया का भारत में यह पहला बुटीक शोरूम है, यहां ग्राहकों की संतुष्टि का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि देश के 24 प्रमुख शहरों के 26 आउटलेट के माध्यम से जगुआर लैंड रोवर इंडिया ग्राहकों की पूर्ण संतुष्टि के लिए सेवारत है।

डीइओ प्रदीप चौबे की पहल पर बना अंग्रेजी मॉडल स्कूल



विनय मिश्रा

चाईबासा। झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में शिक्षा विभाग ने एक ऐसा अनुकरणीय शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है इसके अलावा राज्य के मानव संसाधन के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी इसे काफी सराहा है जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के सार्थक पहल के फलस्वरूप कई विभाग ने भी अपनी रचनात्मक सहयोग से माॅडल अंग्रेजी विद्यालय का निर्माण में अपनी सहभागिता निभाई जिसमें  कक्षा एक से आठ तक अंग्रेजी माध्यम से इस विद्यालय में पढाई संचालित होगी चाईबासा नगर परिषद के अधीन नगर पालिका बालिका मध्य विद्यालय ने माॅडल अंग्रेजी विद्यालय प्रारूप ग्रहण किया है इस कार्य में चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार  झा का भी सराहनीय योगदान है जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के सराहनीय प्रयास से यह विद्यालय अपने अस्तित्व में आ पाया तथा पुरे जिला के अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों से इस विद्यालय में पढ़ाने के लिए इच्छुक शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं।

निर्मला कॉन्वेंट में सावन महोत्सव का आयोजन


रांची। निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल में 29 जुलाई को सावन महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। सावन महोत्सव में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की “मेरे हिबडा में नाचे मोर’’ नृत्य से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के नन्हें मुन्नें बच्चों द्वारा ‘’सावन का महीना पवन करें शोर” नृत्य प्रस्तुत किया गया जो सभी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा था। छोटे बच्चे विभिन्न देवी – देवताओं का स्वांग रचाकर मनमोहक झलकियां प्रस्तुत करते नजर आएं । खासकर बम भोल शंकर का रूप धारण किए हुए स्टूडेंट ने ज्यादा मनोरंजन एवं आनंद प्रदान किया ।  इस मौके पर वृक्षों को गले लगाकर उनके प्रति प्रेम प्रदर्शित किया गया । तथा विद्यालय के उपप्राचार्य श्री विमलेश अवस्थी ने वृक्षारोपण पर बल देते हुए इसके सरंक्षण के लिए सामूहिक शपथ दिलवाई ।  इस उत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चियों द्वारा एक दूसरे को मेहँदी लगाना तथा चूड़ीयां पहनाने का दृश्य अत्यंत ही मनमोहक था। विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिकता की दौड़ में आज हम अपनी परम्पराओं और संस्कृति को पीछे छोड़ने के बजाय अगर साथ लेकर चले तो ज्यादा बेहतर होगा और विद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों को प्रायोजित करने का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि हम बच्चों को अपनी गौरवशाली परम्परा तथा संस्कृति से परिचित करा सकें तथा उन्हें देश का एक जिम्मेदार नागरिक बना सकें। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक - शिक्षिका एवं स्टूडेंट्स सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन


चक्रधरपुर ।रविवार को ऑल इंडिया गोजू रियु कराटे डू फेडरेशन द्वारा भारत भवन मैरिज हॉल में बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में चक्रधरपुर के डीएसपी आनंद मोहन सिंह ने शिरकत की। इस बीच उन्होंने कहा यह बहुत खुशी की बात है कि कराटे परीक्षण में लड़कियों की संख्या अधिक है यहां की बच्चियों में जागरूकता देखने को मिला। आज के समय में हर लड़कियों को यह कला सीखनी चाहिए इससे शरीर तंदुरुस्त और फुर्तीला होता है इस कला से किसी भी परिस्थिति में अपनी रक्षा स्वयं बच्चियां कर सकती हैं कराटे से बच्चियों के अंदर आत्मविश्वास जागता है ।उन्होंने  कराटे कार बच्चियों से दिल लगाकर कराटे का परीक्षण  हासिल करने और शहर चक्रधरपुर ही नहीं पूरे झारखंड का नाम रोशन करने को कहा वहीं डीएसपी आनंद मोहन सिंह ने कहा हर स्कूल के बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे का परीक्षण  की मान्यता देना चाहिए जिस तरह और खेलों को मान्यता दिया जाता है । वहीं उन्होंने कराटे परीक्षण में सफल होने वाले बच्चों  को बेल्ट और  सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला अफजाई किया । बेल्ट ग्रेडिंग में येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले  बच्चों में सपना नायक, सुप्रिया महतो ,  बालीमा सुरीन, सुख मती कायम ,नमशी बनारा, एस के अल्ताफ ,मंजू पूर्ति, मनीष मोदक ,पूजा होहंगा, सीता कच्छप, सुष्मिता कुमारी नायक ,सोनाली दिग्गा शामिल है ब्राउन बेल्ट में भूमि केसरी, प्रकाश तांती ,आधीराम हेम्राम।ऑरेंज बेल्ट में सावित्री नायक और तनुश्री साहू और ब्लू बेल्ट में नेहाल अग्रवाल शामिल है। इन सभी छात्र छात्राओं को इस मुकाम तक पहुंचाने में सेंसाई गौस खान, सेंसाई एहसान अहमद ,सेम्पई सोमारी हेंब्रम, सेम्पई मानकी  हेम्राम ,सेम्पई सुष्मिता महतो ,सेम्पई शिव सोरेन, सेम्पई सुमित गांगुली की अहम भूमिका रही है ।मौके पर मोहम्मद फारूक अंसारी, चाँद मोहम्मद, मो0 तारिक हुसैन, मोहम्मद फिरोज ,नदीम खान, तोहिद आलम, आतिफ फारूक ,सुभम महतो, मो0 अफरोज़ ,मो0 अबरार आदि उपस्थित थे।

एपीजे कलाम पुण्यतिथि पर चित्रांकन प्रतियोगिता


चक्रधरपुर।रविवार को डा ए.पी.जे अब्दुल कलाम मेमोरियल खिदमत फाउंडेशन की ओर से डा ए.पी.जे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि के याद मे चित्रांकन प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन शहर के उर्दू टाउन स्कूल मे किया गया। कुल 34 विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया। जिसमे  निबन्ध प्रतियोगिता मे कुल 75 और चित्रांकन प्रतियोगिता मे कुल 226 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाये। इस कार्यक्रम के साथ-साथ खिदमत फाउंडेशन की महिला शाखा की भी शुरुआत की गई जो मुख्यता महिलाओं के बीच सेवा भाव से अपना काम करेगी। मौके पर खिदमत फाउंडेशन के फरहान, सुजैन, तौसीफ, असद, राहिल ,नूर आदि शामिल थे।

सोशल मीडिया पर कानून की उल्लंघन न करेंः इंद्रजीत माहथा



चाईबासा। पुलिस अधीक्षक  इंद्रजीत माहथा ने  पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जिले में सोशल मीडिया- व्हाट्सएप, फेसबुक इत्यादि का उपयोग करने वाले तमाम लोगों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में अपने कमेंट करते समय कानून का उल्लंघन ना करें। भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट के तहत, साथ ही  अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी। चाहे वह महिलाओं के विरुद्ध कमेंट से संबंधित हो या जुवेनाइल जस्टिस एक्ट से संबंधित हो, किसी भी परिस्थिति में वह बच्चों के अधिकार, महिलाओं के अधिकार, या कमजोर वर्ग के अधिकार या किसी की व्यक्तिगत गरिमा और उसके गरिमा पूर्ण जीवन जीने के तरीके के विरुद्ध यदि कोई कमेंट जाता है तो निश्चित रूप से ऐसे लोगों पर आईपीसी की धारा एवं आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ यदि किसी व्यक्ति का कमेंट वर्ग या समूह के बीच में विद्वेष को फैलाने वाला हो या भीड़ की हिंसा को उत्प्रेरित करने वाला हो तो आईपीसी की धारा 153(ए) के तहत उसमें मामला दर्ज करके अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सबसे बेहतर यही होगा कि लोग व्हाट्सएप और सोशल मीडिया- फेसबुक, ट्विटर पर अपना उपयोग करते समय दायरे में रहें और कानून की विभिन्न धाराओं और कानून सम्मत कार्रवाई करें। व्हाट्सएप ग्रुप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एक सकारात्मक उपयोग करें। विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में या स्वस्थ परिचर्चा को आगे बढ़ाने में इसका उपयोग करें। लेकिन किसी भी हालत में वर्ग और समूह के बीच में विद्वेष फैलाने वाला या किसी की व्यक्तिगत गरिमा को हनन या ठेस पहुंचाने वाला या उसकी क्षति करने वाला कोई कमेंट नहीं हो तो बेहतर चाईबासा के निर्माण में यह सहायक सिद्ध होगा।jex;r>

रविवार, 28 जुलाई 2019

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स ने कला शिक्षा हेतु प्रदान की 3 लाख मूल्य की छात्रवृति



“पेंट योर फ्यूचर” कला छात्रवृति वितरण कार्यक्रम संपन्न


रांची। कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा रविवार 28 जुलाई 2019 को डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में सामाजिक दायित्वा एवं कौशल विकाश योजना के तहत “पेंट योर फ्यूचर” कला छात्रवृति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस वर्ष विभिन्न विद्यालाओं के 600 छात्राओं में से चुने हुवे 50 छात्र - छात्राओं का चयन कर उन्हें रु 3 लाख रूपये मूल्य की छात्रवृति प्रदान की गयी | इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रशिक्षित छात्रों में से 5 छात्रों को कला शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया | इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि रांची के माननीया सांसद, श्री संजय सेठ जी के द्वरा छात्रवृति परितोसिका प्रदान की गयी | श्री संजय सेठ ने कहा की कलाकृति संस्था के द्वरा किया जा रहा प्रयास प्रसंसनीय है | चित्रकार धनंजय कुमार के द्वरा बच्चों को हुनरमंद बना कर उनके सपनों में रंग भरने का काम किया जा रहा है जो अपने आप में अतुलनीय कार्य है।



समारोह में विशिस्ट अतिथि के रूप में श्री डोरंडा बालिका उच्य विद्यालय के अध्यक्ष गौरी शंकर जी , सचिव  घेवर चन्द नाहटा, ट्रस्टी लब्धि जैन, एवं शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव हरी विजय जी उपस्थित थें |  इस अवसर पर संस्था के छात्रों हर्षिता, हर्ष, विकास, अनिकेत के द्वारा स्पीड पेंटिंग में माननीय सांसद श्री संजय सेठ जी की पोट्रेट बनाया |


चित्रकार धनंजय कुमार के स्वयं प्रयास के द्वारा निर्धन एवं पिछड़ा वर्ग के बच्चों में कला प्रतिभा को निखारने एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने हेतु पेंट योर फ्यूचर कला छात्रवृति योजना की शुरुवात गत 2001 से शुरू की गयी थी | इस योजना के तहत कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया केन्द्रों एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा बिना किसी सरकारी या गैर सरकारी सहायता के बच्चों एवं युवाओं को कला के क्षेत्र आगे बढ़ने हेतु प्रेरित कर रहे हैं | ज्ञात हो की  हर वर्ष संस्था के द्वरा  छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमे चयनित छात्र – छात्राओं को संस्था के द्वरा निशुल्क चित्रकला का प्रशिक्षण दिया जाता है | सभी छात्राओं का चयन उनके प्रतिभा एवं आर्थिक स्तिथि के आधार पर किया जाता है | इसके अलावा झारखण्ड आर्म्ड पुलिस – 1 के शहीद सैनिकों के बच्चों को भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है | संस्था के द्वारा सभी चयनित छात्रओं को चित्रकार धनंजय कुमार के द्वारा निशुल्क कला शिक्षा प्रदान की जाती है | 

यहाँ से शिक्षा प्राप्त छात्र छात्राएं आज संस्था में कला शिक्षक के रूप में रोजगार भी प्राप्त कर रहे हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं | संस्था से शिक्षा प्राप्त बच्चे भारत के नामी कला महाविद्यालाओं में अपनी कला प्रतिभा को नयी ऊंचाई दे रहे हैं | बहोत से बच्चे राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित कई  प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं | संस्था के बहोत से बच्चे आज  फिल्म, एनीमेशन, कला शिक्षक के रूप में अपना करियर हासिल किया है |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने कलाकृति संस्था की सचिव रजनी कुमारी, कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रवि शंकर गुप्ता, डब्लू कुमार, तपन कुमार, रवि रंजन जी एवं कला शिक्षिका आयेशा , आरती, कोमल, शिखा, मनस्वी, शीतल आदि का योगदान रहा | यह जानकारी लाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक श्री धनंजय कुमार ने दी |
   

आदित्य विक्रम जायसवाल ने किया वार्ड 30, 31 का दौरा


रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जयसवाल ने आज वार्ड 30 व 31 के रातू रोड के कई इलाकों में भ्रमण किया और जनता की समस्याओं से रूबरू हुए। इस मौके पर कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने जतरा मैदान में व्याप्त गंदगी पर सवाल उठाया और नगर निगम की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त किया।

इस मौके पर जायसवाल ने कहा कि राजधानी रांची में नाली जाम व कचरा की समस्या तकरीबन सभी वार्डों में व्याप्त है, हल्की सी बारिश  के पानी  से नाली जाम हो जाती है और गंदा पानी सड़कों के ऊपर बहने लगता है। नगर निगम के द्वारा जगह जगह पर नाली खोदकर छोड़ दिया है जिससे इस बरसात में स्थानीय वासियों एवं राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही राजधानी में पेयजल की संकट है नियमित रूप से पानी का सप्लाई नहीं मिलने से लोग इस पर साथ में भी परेशानी उठा रहे हैं।

आदित्य जसवाल  ने नगर निगम एवं नगर विकास विभाग से मांग किया है कि अविलंब शहर में नाली की समस्या को दुरुस्त किया जाए एवं आम गरीब लोगों तक पानी का सप्लाई नियमित रूप से करवाई जाए इसके साथ ही क्षेत्रों में कचरे का उठाव एवं साफ सफाई नियमित रूप से करवाएं ताकि इस बरसात में महामारी जैसी समस्याएं राजधानी में पनप ना सके  ना सके।

इस मौके पर अमरजीत सिंह, मृणाल सिंह, नीतीश, पुनीत, प्रेम, चिंटू चौरसिया , शिवम, श्रीकांत, उपेंद्र, गौरव  अदि मौजूद थे।

जेसीआई के एकसपो उत्सव का ब्रोजर रिलीज


रांची। जेसीआई राँची का सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 20 सितम्बर से 24 सितम्बर को  मोरहाबादी मैदान,राँची में होने वाला है.
संस्था ने एक्सपो उत्सव 2019 की बाग-डोर इस साल संस्था के उपाध्यक्ष जेसी निखिल मोदी को सोंपी है.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेसीआई राँची ने झारखण्ड का बहु-चर्चित क्न्स्युमर फेयर एक्सपो उत्सव 2019 राँची के मोरहाबादी मैदान में नए रूप और नई सोच के साथ ले कर आ रहा है.
इसी क्रम में संस्था ने होटल कव्स,हरमू रोड में ब्रोचर रिलीज़ किया,साथ ही साथ एक्सपो से सम्बंधित पूरी जानकारी भी दी गयी
.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री श्री सी.पी सिंह जी मौजूद थे.ब्रोचर के  अनावरण के बाद श्री सिंह ने एक्सपो और जैसीआई रांची की प्रसंसा करते हुए कहा की संस्था के कार्यो से शहर और राज्य का नाम पुरे देश देश में  हुआ है,साथ ही उन्होंने  कहा की एक्सपो अब 24 साल का नौजवान  हो गया  है और हर साल कुछ नया करने की चाहत इसे बाकी मेलो से अलग बनाती है. 
एक्सपो उत्सव के चीफ-कोऑर्डिनेटर जेसी निखिल ने जानकारी दी-
करीब 2 लाख sq.फीट में फैले इस फेयर में देश-विदेश के 250 से ज्यादा स्टाल होंगे.
इस साल साज-सज्जा पर भी खास ध्यान दिया जायेगा. खरीददारों के लिए खास सेल्फी कार्नर भी बनाया जाना है.
एक्सपो में सभी बड़ी कंपनिया अपने अपने स्टाल लगा रही है
ऑटो-जोन में जहां ऑडी,मारुती,हुंडई,हौंडा,हीरो,यामाहा,बजाज,रॉयल इनफील्ड अन्य भाग ले रही है वही इलेक्ट्रॉनिक में सैमसंग,सोनी,फिलिप्स,एल.जी,डेल,आसुस जैसी सभी कम्पनीयों को प्रोडक्ट उचित मूल्य पर रांची के लोगो को एक ही छत के उपलब्द होगी.
बच्चो के लिए खास एक किड-जोन भी बनाया जायेगा.
शनिवार की रात को मिड-नाईट बाज़ार भी लगाया जायेगा, इस दिन रांची की जनता आधी रात तक खरीददारी का मजा ले सकेगी।
मौके पर अध्यक्ष राकेश जैन,सचिव सौरभ साह,दीपक अग्रवाल,पंकज साबू,रोबिन गुप्ता,निखिल मोदी,प्रतीक जैन,सिद्धार्थ जैसवाल,अश्विनी साबू,गौरव अग्रवाल,मनीष टाटिया,  अभिनव मंत्री,अलोक गोयल,निशांत मोदी,नितेश अग्रवाल,दीपा बंका,कंचन माहेश्वरी आदि मौजूद थे।

भोजपुरी फ़िल्म अग्निपुत्र के कलाकारों को भोजपुरी युवा विकास मंच ने किया सम्मनित


रांची। भोजपुरी युवा विकास मंच एवं पीपल ट्री संस्था  की ओर से भोजपुरी फ़िल्म अग्निपुत्र के कलाकारों को भोजपुरी युवा मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी एवं राजीव रंजन के नेतृत्व में सम्म।नित किया।इस अवसर पर निर्माता राजेश कुमार वर्मा, लेखक सह निर्देशक मनोज नारायण ,अभिनेता गौरव झा,अभिनेत्री पूनम दुबे,कैमरा मैन राम शरण उत्पत्ति समेत सभी कलाकारों को झारखंड आने पर सम्मनित किया ।झारखण्ड के संस्था पीपल ट्री में बनी  पारंपरिक हस्त कला से निर्मित वस्तु को देकर सम्मानित किया गया।झारखण्ड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी के द्वारा निर्धारित फ़िल्म नीति केसराहनीय पहल के तहत झारखण्ड में बन रही फिल्मों को झारखण्ड सरकार काफ़ी प्रोत्साहित कर रही है।इसी उद्देश्य  से भोजपुरी फ़िल्म अग्नि पुत्र के कलाकारों ने कहा कि झारखंड राज्य की हरियाली ,प्रकृतिक सुंदरता बहुत ही मनमोहक लगा।यहाँ का मोशम ओर हसीन वादियों पर बार बार आने का दिल करता है।यहाँ के लोग  बहुत अच्छे हैं और उनका व्यवहार बहुत ही मिलन सार है।यहाँ अपना घर सा महसूस होता है।इस अवसर पर ये फ़िल्म की शूटिंग राँची,पतरातू, आदि झारखण्ड के अन्य हिस्सों में होगी।इस अवसर पर हरीश कुमार, अमित कुमार,शांतनु सिन्हा, धर्म कुमार आदि उपस्थित थे।ये जानकारी फ़िल्म pro संजय पुजारी ने दी।

दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता 24 अगस्त को


रांची। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता 24अगस्त को
रांची। राजधानी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन 24अगस्त को किया जाएगा। इस संबंध में दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक सांसद संजय सेठ ने संवाददाताओं को बताया कि 15 अगस्त तक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें पुरुष और महिला गोविंदा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि विगत आठ वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बार आंठवा आयोजन है। विजयीपुर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मनोज काबरा, संजीव विजयवर्गीय, प्रमोद सारस्वत, संजय जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।

...तो 25 अगस्त से विशेष प्रशिक्षित शिक्षक करेंगे आंदोलन


रांची। अल्बर्ट एक्का चौक स्थित सुनील मुखर्जी भवन में प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ की बैठक विश्वनाथ कुमार महतो की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि लम्बे समय से दिव्यांग छात्रों के लिए प्रशिक्षित विशेष शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार के स्तर से नही की गई और न ही किसी प्रकार की नियमावली बनाई गई बल्कि दूसरे राज्यों में जैसे केरल ,दिल्ली,हरियाणा, उड़ीसा,एवं उत्तरप्रदेश में विशेष शिक्षको की नियुक्ति की गई है दिल्ली  उच्च न्यायालय के आदेश से सभी सीबीएसई स्कूलों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की गई है । दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अगर सरकार पहल नही करती है तो  संघ 25 अगस्त को दिव्यांग बच्चे एवं अभिभावकों के साथ संघ आन्दोलन शुरू करेग जिसकी पूरी जवाबदेही सरकार की  होगी  इस बैठक में विशाल शर्मा, पॉवेल कुमार, उम्मा शंकर महतो, निखिल मधुर निखिल कुमार सुमंत कुमार, विजय कुमार, युगल कुमार, पूजा कुमारी, सुनैना कुमारी, अर्तिमा कुजूर निवेदिता कुमारी पल्लवी कुमारी, रोहन महतो, छतरु महतो,शैलेन्द्र कुमार,अनंजय कुमार  ,परमानंद कुमार उपस्थित थे

मेडिकल छात्रों के लिए यूक्रेन में सुनहरा अवसर : डॉ.आशु रावत

एमबीबीएस एब्रोड सेमिनार 2019 का आयोजन

रांची।  चिकित्सा के क्षेत्र में विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए लीडर एजुकेशन ने सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया है। रविवार को इस संबंध में  यूक्रेन स्थित एजुकेशन लीडर के संस्थापक डॉ. आशु रावत ने बताया कि मेडिकल छात्रों के लिए यूक्रेन के विभिन्न विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए एजुकेशन लीडर संस्थान की ओर से छात्रों को हर संभव मदद की जाती है। लीडर एजुकेशन प्रत्येक छात्र के अभिभावकों के साथ उनकी वार्षिक रिपोर्ट साझा करती है। इसके अलावा लीडर एजुकेशन विदेशी विश्वविद्यालयों में मेडिकल छात्रों के लिए पाठ्यक्रम का चयन करने में भी सहयोग करती है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने में लगभग 22 से 33 लाख रुपए का खर्च आता है। एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए सुनहरा मौका उपलब्ध कराने में लीडर एजुकेशन महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लीडर एजुकेशन उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करता है जो यूक्रेन में एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए इच्छुक हैं।

शनिवार, 27 जुलाई 2019

दो दिवसीय राष्ट्रीय स्कूल खेल कार्यक्रम का शुभारंभ



चाईबासा। आज चाईबासा शहर स्थित जिला स्कूल के मैदान में राष्ट्रीय स्कूल खेल कार्यक्रम के तहत एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन दो दिनों का होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त श्री आदित्य रंजन ने भाग लिया।
इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 450 बालक-बालिकाएं भाग ले रही हैं ।प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तर पर अंडर14, अंडर16, अंदर19 के स्तर पर होगा। प्रतियोगिता में दौड़, लम्बी कूद, ट्रिपल जंप, डिस्क थ्रो आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा।

जल शक्ति मंत्रालय की समीक्षा बैठक

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने  की समीक्षा बैठक
 राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस समेत कई वरीय़ अधिकारी रहे मौजूद
=====================
★ जल शक्ति अभियान को बनाएं जन आंदोलन, पानी के किफायती इस्तेमाल पर हो फोकस
======================
★ राज्य सरकार जल संरक्षण और संचयन के लिए योजनाओं का पुख़्ता और सम्पूर्ण प्रपोजल भेजे, केंद्र सरकार उसे स्पांसर करेगी
======================

रांची। जल की एक-एक बूंद जीवनदायनी है. पानी की बर्बादी नहीं हो, यह केंद्र सरकार की विशेष प्राथमिकता है. बारिश के पानी के संचयन व संवर्द्धन के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है. हर हाल में भूगर्भ जलस्तर बढ़ाना है ताकि आने वाली पीढ़ी को जल संकट का सामना नहीं करना पड़े. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने आज होटल रैडिशन ब्लू में जल शक्ति मंत्रालय की समीक्षात्मक बैठक में ये बातें कही. उन्होंने झारखंड सरकार को आश्वासन दिया कि जल संरक्षण और संचयन के लिए योजनाओं का कंक्रीट और कंप्लीट प्रपोजल भेजें, केंद्र उसे स्पांसर करेगी. इस बैठक में श्री शेखावत ने राज्य में चल रही जल संचयन और बारिश के पानी की बर्बादी को रोकने के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता जल संचयन -- योजनाएं समय पर करें पूरा

श्री शेखावत ने कहा कि जल शक्ति की योजनाएं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में है, इनके क्रियान्वयन में कोई कमी नहीं रह जाए. समय पर इन योजनाओं को पूरा करें, विलम्ब होने से योजना की लागत बढ़ती है और लोगों के उसका लाभ भी नहीं मिल पाता है. अगर केंद्र से मदद की जरूरत पड़ेगी तो उसके लिए मंत्रालय पूरी तरह तैयार है.

योजनाओं की यूटिलिटी होनी चाहिए, समय-समय पर थर्ड पार्टी असेसमेंट कराएं

श्री शेखावत ने कहा कि जल संरक्षण औऱ संचयन के लिए जो भी योजनाएं बनाई जाए, उसकी पूरी यूटिलिटी होनी चाहिए. यह बेहतर होगा कि इन योजनाओं का समय-समय पर थर्ड पार्टी असेसमेंट कराएं. उन्होंने यह भी कहा कि जल संचयन की योजनाओं को शुरु करने के पूर्व इससे संबंधित विभागों में समन्वय स्थापित किया जाए, ताकि इसे बेहतर तरीके से लागू करने में मदद मिल सके. उन्होंने जल संरक्षण को लेकर बड़ी योजनाओं की बजाय छोटी-छोटी योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया.

लंबित परियोजनाओं की ली जानकारी, पूरा करने पर दिया जोर

श्री शेखावत ने समीक्षा बैठक में राज्य में जल संसाधन और पेयजल से जुड़े लंबित योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को पूरा करने के लिए जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी सरकार उसे हरसंभव पूरा करेगी, बर्शते इन योजनाओं का लाभ लोगों तक सुनिश्चित किया जा सके. इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से सुवर्णरेखा परियोजना, उत्तर कोयल नदी परियोजना, बुढ़ई परियोजना, कोनार नहर परियोजना, कनहर सिंचाई परियोजना, कनहर पाइप लाइन परियोजना के चल रहे कार्यों से जल शक्ति मंत्रालय को अवगत कराया गया और इन योजनाओं को पूर्ण करने में केंद्र से मदद की भी मांग की गई.

झारखंड के लिए काफी उपयोगी है जल शक्ति अभियान

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री श्री नीलकंठ सिंह मुंठा ने कहा कि झारखंड राज्य के लिए केंद्र की जल शक्ति अभियान काफी उपयोगी और सार्थक है. झारखंड में औसतन 1200 मिलीमीटर बारिश होती है,लेकिन पठारी इलाका होने की वजह से ज्यादातर बारिश का पानी बहकर बर्बाद हो जाता है पर इस अभियान के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं से बारिश के पानी का काफी हद तक संचयन किया जा सकता है. उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को बताया कि केंद्र ने दो जिलों में इस अभियान को शुरु करने की स्वीकृति दी थी, पर राज्य सरकार ने सभी 24 जिलों के 263 प्रखंडों के हर गांव में इस अभियान को चला रही है.

मसानजोर डैम पर झारखंड का अधिकार हो

राज्य के जल संसाधन और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री रामचंद्र सहिस ने इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को एक मेमोरेंडम सौंपा. इसमें उन्होंने कहा है कि मसानजोर डैम झारखंड की जमीन पर है, लेकिन इसपर पश्चिम बंगाल सरकार का अधिकार है और इसका लाभ भी झारखंड को नहीं मिल रहा है. उन्होंने मसानजोर डैम को झारखंड के अधिकार क्षेत्र में देने का आग्रह किया.

महाअभियान बन रहा है जल शक्ति अभियान, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण व अफसर कर रहें हैं श्रमदान

मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने समीक्षा बैठक में जल संवर्ध्धन और जल संचयन के लिए राज्य में चल रही योजनाओं से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को अवगत कराया. उन्होंने कहा राज्य में 1 जुलाई से 15 सितंबर तक जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बढ़-चढ़कर जनभागीदारी देखने को मिल रही है. इसके तहत हर रविवार को मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और अधिकारी श्रमदान करते हैं. इसमें स्कूल, कॉलेज, स्वंयसेवी अन्य़ संगठनों के साथ आमलोगों की भी खूब भागीदारी देने को मिल रही है. कुल मिलाकर यह महाअभियान का रूप धारण करता जा रहा है. मुख्य सचिव ने कहा कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत सभी पंचायतों में पानी के रिचार्ज को लेकर ट्रेंच सह बंड का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इसके अलावा नदियों के किनारे वृहत पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है. राज्य की छोटी-बड़ी 44 नदियों के किनारे 1366 किलोमीटर के दायरे में वृक्षारोपण का काम हो चुका है, जबकि इस साल 274 किमी और 2020 में 305 किलोमीटर क्षेत्र में वृक्षारोपण करने का लक्ष्य है. इसके साथ पूरे राज्य में 1.7 करोड़ पौधे लगाए गए हैं और 820 चैकडैम और 13375 रीचार्ज पीट बनाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बेहतर क्रियान्वयन पर भी सरकार का पूरा जोर है. सरकारी भवनों, स्कूलों और व्यापारिक भवनों, अपार्टमेंट आदि में इसे लगाया जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न विभागों की कई योजनाओं के अंतर्गत भी जल संचयन से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं. इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल संसाधन विभाग और नगर विकास विभाग की ओर से भी पेयजल, सिंचाई, व अन्य जल से जुड़ी परियोजनाओं की जानकारी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को दी गई.

समीक्षा बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव यूपी सिंह, एडिशनल सचिव अरुण बरोका, कमिश्नर  के बोहरा के साथ झारखंड के जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक और मनरेगा आय़ुक्त समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना से सुधरेगी किसानों की दशाः शिवकरण द्विवेदी


झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अधिकारी-कर्मचारी संघ का संयुक्त स्थापना सम्मेलन


रांची। गरीबी के लिए पूंजीवादी व्यवस्था तक जिम्मेवार है। गरीबी के कारण देश का समावेशी विकास नहीं हो पा रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक काफी हद तक गरीबों, किसानों और कामकाजी लोगों को संस्थागत स्रोतों से कर्ज दिलाने की दिशा में प्रयासरत हैं। ग्रामीण विकास में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की भूमिका काफी अहम है। उक्त बातें  झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अधिकारी-कर्मचारी संघ के  संयुक्त स्थापना सम्मेलन में नेशनल फेडरेशन ऑफ आआरबीई के महासचिव शिवकरण द्विवेदी ने कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंकों का प्रबंधन सरकार द्वारा अनुमोदित भर्ती नियमों के विपरीत सभी श्रमिक नियमों को ताक पर रखकर अत्यंत कम भुगतान पर दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को नियुक्त कर रहा है। बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर पिछले आठ वर्षो से नई बहाली नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंकों में स्थायी नियुक्ति की जानी चाहिए। ऑल इंडिया रिजनल रूरल बैंक इंप्लायज एसोसिएशन की ऑफिसर्स विंग के अध्यक्ष सगुण शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में ग्रामीण बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। पूरे देश में लगभग 23 हजार शाखाओं में 95 हजार से अधिक कर्मियों के साथ 45 ग्रामीण बैंक कार्यरत हैं। सभी ग्रामीण बैंकों में भारत सरकार की भागीदारी 50 प्रतिशत, राज्य सरकार की 15 प्रतिशत  और प्रायोजक बैंकों की 35 प्रतिशत है। अधिकतर ग्रामीण बैंक लाभ अर्जित कर रहे हैं। ग्रामीण बैंकों के कर्मियों की दशा व दिशा सुधारने के लिए सरकार को समुचित प्रयास करने की आवश्यकता है। सम्मेलन में गांव, गरीब व किसानों के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना करने की मांग की गई।
 सम्मेलन में स्वागत भीषण करते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. रमेश शरण ने कहा कि श्रमिकों को सुविधाएं मुहैया कराने से आर्थिक विकास में यह मददगार साबित होगा। पूंजीवादी व्यवस्था तभी चलेगी और श्रमिक हित का संरक्षण तभी संभव होगा। सम्मेलन के माध्यम से  भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना करने, 11 वां द्विपक्षीय समझौता लागू करने, रिक्त पदों पर नियुक्ति, समान काम के लिए समान वेतन लागू करने की मांग की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। सम्मेलन के अंत में स्वागत समिति के सचिव ओम प्रकाश उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इंडियन ऑयल ने सीएसआर के तहत सौंपी बाइक एंबुलेंस


रांची। इंडियनऑयल सीएसआर के तहत बाइक एम्बुलेंस झारखंड के मुख्य सचिव डी के तिवारी को  श्री रंजन कुमार महापात्र, निदेशक (मानव संसाधन), इंडियन ऑयल के द्वारा सौंपी गई।
इंडियनऑयल सीएसआर के इतिहास में अपनी तरह के पहले दौर में, 27 जुलाई को रांची में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक (मानव संसाधन), श्री रंजन कुमार महापात्र ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव श्री डी.के. तिवारी को बाइक एम्बुलेंस सौंपी। 27 जुलाई 2019 को हुए इस कार्यक्रम में श्री सुनील कुमार बर्णवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, श्री के रवि कुमार उद्योग सचिव, झारखंड सरकार, श्री जेपी सिन्हा ईडी, ईआरपीएल, श्री विभाष कुमार, ईडी, बिहार और झारखंड राज्य कार्यालय,श्यामल देबनाथ उप महाप्रबंधक रांची मंडल एवम अन्य वरिष्ठ अधिकारी  उपस्थिति थे।
मुख्य सचिव श्री डी के तिवारी के रांची में आयोजित एक सरल लेकिन सुरुचिपूर्ण समारोह में, बजाज पल्सर 150 क्लासिक संशोधित बाइक एम्बुलेंस की एक "सिम्बोलिक कुंजी" सौंपी गई थी, जो इस अवसर पर मौजूद उत्साही और उत्साही भीड़ के बीच जोर से चीयर के बीच थी। बाइक एम्बुलेंस परियोजना इंडियनऑयल के प्रमुख आरोग्यम फ्लैगशिप सीएसआर पहल के तहत शुरू की जा रही है। इसके बाद श्री रंजन कुमार महापात्रा की मौजूदगी में मुख्य सचिव द्वारा पारंपरिक हरी झंडी दिखाकर बाइक को औपचारिक रूप से  रवाना किया गया।
बाइक एम्बुलेंस एक चिकित्सकीय रूप से सुसज्जित संशोधित बाइक है जो रोगियों को उपचार सुविधाओं जैसे कि अस्पताल / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाती है। आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं द्वारा चिकित्सा आपात स्थिति का जवाब देने के लिए एम्बुलेंस का उपयोग किया जाता है। वे जल्दी से पैरामेडिक्स और अन्य प्रथम उत्तरदाताओं को घटनास्थल पर ले जा सकते हैं, आपातकालीन देखभाल के लिए उपकरण ले सकते हैं और रोगियों को नजदीकी अस्पताल / पीएचसी / सीएचसी में ले जा सकते हैं।
बाइक एम्बुलेंस के पास सुदूर क्षेत्रों में बेहतर गतिशीलता और पहुंच का लाभ है और यह स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सुधार करेगा। बाइक उन क्षेत्रों के लिए एक वरदान साबित होगी, जिनके पास देवघर में मोटर योग्य सड़कें नहीं हैं। बाइक एम्बुलेंस दूरदराज के दुर्गम क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को अंतिम मील कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
पहले चरण में, इस तरह की 5 संशोधित बाइक एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग, देवघर के लिए गांवों में ग्रामीणों के लाभ के लिए प्रदान की गई हैं। बड़लाडीह, नवाडीह, शंकरपुर, मथुरापुर, साधुजोर, तिलजोरी, डोंगी, आदि जो देवघर जिले में इंडियनऑयल पेट्रोलियम पाइपलाइन राइट ऑफ़ वे के आसपास के क्षेत्र में हैं। इसके अतिरिक्त, झारखंड में ऐसी 10 और संशोधित बाइक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की योजना है।

पहाड़ी मंदिर मे विशाल प्याऊ का उद्घाटन


जेसीआइ इंडिया के अध्यक्ष ने रांची का दौरा किया


रांची। जेसीआइ रांची  के प्रवक्ता निशांत मोदी ने बताया की जेसीआइ भारत के अध्यक्ष श्री शिरीष ढूंढो  ने शनिवार को रांची का दौरा किया। कार्यक्रम की शुरुआत जेसीआइ रांची द्वारा गोद लिए  गये  गांव लाबेद से हुयी, जहा ग्रामीणों ने  पारम्परिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से स्वागत किया । वहां नवनिर्मत सरना स्थल  का उन्होंने उद्घाटन किया। इसका निर्माण गांववालों के लिए जेसीआइ रांची ने कराया है।बच्चो के उज्वल भविष्य के लिए संस्था द्वारा नव निर्मित पुस्तकलय का उद्धघाटन भी श्री ढूंढो ने किया बच्चे काफी उतशाहीत थे I  वहीं गांव में जेसीआइ द्वारा चलाये जा रहे स्कूल के मेधावी बच्चों को उन्होंने पुरस्कार एवं रेन कोट भी दिये।स्कूल मे वृक्षा  रोपण के कार्यक्रम भी श्री ढूंढो के अध्यक्षता मे हुआ I  रIतु रोड  के  पहाड़ी  मंदिर मे प्याऊ  का उद्घाटन किया जोकी जेसीआइ  रांची द्वारा वहा दान स्वरूप लगवाया गया हैं । इसे लाखो लोगो को लाभ मिलेगा , मंदिर कमिटी ने ईश अवसर पर आभार व्यकत करते हुये  जेसीआइ रांची की शहरना की ।  उसके बाद संध्या ७ बजे  वे जेसीआइ रांची के कार्यलय पहुंचे  जहां मल्टी लोम मीटिंग का आयोजन किया गया । उन्होंने सदस्यों से मुलाकात की।  उन्होंने कहा कि जेसीआइ रांची चैप्टर देश का सबसे अच्छा चैप्टर है। जेसीआइ रांची देश के बड़े चैप्टरो मे एक  है। उन्होंने चैप्टर में महिलाओं के विकास संबंधी कार्यक्रम चलाने पर बल दिया। उन्होंने जेसीआइ द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। जोनल अध्यक्ष अश्विनी कुमार  ने सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत पाटोदीया  ने किया। इस मौके पर इ .वी.पि राखी जैन,  जोनल उप अध्यक्ष राहुल खरकिया ,  जेसीआइ रांची  अध्यक्ष राकेश जैन , सचिव सौरभ शाह ,दीपक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल , नितेश अग्रवाल,प्रतिक जैन  ,प्रकाश , सौरव, पंकज साबू, अभिनव मंत्रा, अजित साहू, नीरज पोद्दार, सहित अन्य लोम के  सदस्य  भी  उपस्थित थे।

सरकार सहयोग करें तो झारखंड में भी इकाई लगाएंगे : सुब्रत बानिक



रांची। फूटवेयर कंपनी अजंता शूज के सीएमडी सुब्रत बानिक ने कहा कि झारखंड सरकार यदि सहयोग करें तो झारखंड में भी इकाई लगाएंगे। उन्होंने कहा कि अजंता के उत्पाद  पर्यावरण संरक्षण के मानकों के अनुरूप व आरामदायक है। श्री बानिक ने बताया कि कंपनी का झारखंड में मार्केट शेयर लगभग 10से 12प्रतिशत तक है। इसे अगले वित्तीय वर्ष में 30से 35 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए अजंता शूज एक विशेष ब्रांड बन गया है। कंपनी गुणवत्तापूर्ण उत्पाद के कारण तेजी से विकास कर रही है। हम पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण का भी ध्यान रखते हैं। इस अवसर पर काफी संख्या में अजंता शूज के डीलर मौजूद थे।

नेशनल माइनिंग,मेटल्स व मेटलर्जी पर एसोचैम की कार्यशाला आयोजित


औद्योगिक इकाइयां पर्यावरण संरक्षण का भी रखें ध्यान : सरयू राय

रांची। औद्योगिक विकास के लिए समेकित पहल वह सामूहिक प्रयास किया जाना जरूरी है। इससे देश व राज्य समृद्ध होता है। औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलता है। उक्त बातें राज्य सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कही। श्री राय आज एसोचैम द्वारा नेशनल माइनिंग,मेटल्स व मेटलर्जी पर होटल बीएनआर चाणक्य में आयोजित कार्यशाला सह सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्खनन के दौरान पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है। उद्योग लगाने में यह ख्याल रहे कि वनों की अंधाधुंध कटाई न हो, प्रकृति और वन्य जीवों को सरंक्षित रखना भी आवश्यक है, तभी उद्योग-धंधे भी फलेेंगे-फूलेंगे और हमारा संसार भी सुरक्षित रहेगा। खनिज प्राकृतिक संसाधनों की श्र्रेणी में आता है। इसके दोहन के क्रम में पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इस दिशा में सामुहिक प्रयास से हम देश व राज्य को आगे ले जाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि औद्योगीकरण में खनिज व धातुओं की महत्ता से इंकार नहीं किया जा सकता है। उद्योगों के क्षेत्र में नित नए अनुसंधान और विकास हो रहे हैं। इसका लाभ उठाने की आवश्यकता है। इस दिशा में नई चुनौतियां भी हैं। इन चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ें। नई तकनीकों, नये उपकरणों का इस्तेमाल कर झारखंड के औद्योगीकरण की दिशा में संयुक्त पहल करने की उन्होंने अपील की। सम्मेलन में स्वागत भाषण एसोचैम के रिजनल डायरेक्टर भरत कुमार जायसवाल ने दिया। इस अवसर पर झारखंड सरकार के खान व भूतत्व विभाग के सचिव अबु बकर सिद्धिकी, उद्योग निदेशक मुकेश कुमार, यूरेनियम कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक एके सारंगी, इलेक्ट्रो स्टील लिमिटेड के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी पंकज मल्हान,जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के उप महाप्रबंधक अरुणेष भारती ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यशाला में राष्ट्रीय आर्थिक विकास के क्षेत्र में खनन सेक्टर की सहभागिता और खनन क्षेत्र का भविष्य, संभावानाएं व चुनौतियां विषय पर भी चर्चा की गई। 
* उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मिला पुरस्कार
खनन सहित अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए  एसोचैम की ओर से कंपनियों व उनके अधिकारियों को सम्मानित किया गया। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड को इनोवेटिव माईनिंग के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं, जेएसपीएल के अधिकारी एनए अंसारी को सीईओ आॅफ द ईयर, इलेक्ट्रो स्टील के डिप्टी सीईओ पंकज मल्हान को उत्खनन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सहयोग के लिए व इलेक्ट्रो स्टील के ही एक अन्य अधिकारी बी एक्का को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। उक्त लोगों को मंत्री सरयु राय के हाथों सम्मान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर काफी संख्या में खनन क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि व विशेषज्ञ  उपस्थित थे।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

    

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वार मेमोरियल) पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
      इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने आगंतुक पुस्तिका में एक संदेश लिखा। रक्षा मंत्री ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा, भारत के सम्मान, प्रतिष्ठा एवं गर्व के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले कारगिल युद्ध के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि। उनका पराक्रम और त्याग प्रत्येक भारतवासी के लिए प्रेरणादायक है। कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर, हम यह संकल्प लेते है कि कृतज्ञ राष्ट्र देश के सम्मान के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले सैनिकों को कभी नहीं भूलेगा।
      रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक, उप-सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू, नौसेना उप-प्रमुख वाइस एडमिरल जी. अशोक कुमार एवं वायुसेना उप-प्रमुख एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने भी ऑपरेशन विजय के वीरों के साहस, पराक्रम एवं बलिदान के लिए उनके सम्मान में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित किए।
      भारत-पाकिस्तान के बीच मई-जुलाई, 1999 के दौरान पश्चिम में जोजिला से लेकर पूर्व में तूरतोक तक नियंत्रण रेखा के निकट सबसे दुर्गम क्षेत्र में कारगिल युद्ध हुआ था। पाकिस्तान द्वारा अपने सैनिकों का घुसपैठ करा कर, खाली किए गए महत्वपूर्ण चोटियों पर कब्जा करके, राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा की अनदेखी करने के अलावा राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करके इस विवाद की पृष्ठभूमि तैयार की गई थी। भारतीय सेना के सैनिकों ने अदम्य साहस और सहनशीलता का प्रदर्शित करते हुए 12,000 फुट से अधिक ऊंचाइयों पर द्रास, काकसर, बटालिक और तूरतोक सेक्टरों में युद्ध किया और पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार भगाया। भारतीय वायु सेना ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान करते हुए सैन्य कार्रवाई में सहायता की थी।

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...