रांची / जमशेदपुर। लुब्रिकेंट निर्माता कंपनी कैस्ट्राॅल इंडिया द्वारा आयोजित सुपर मेकेनिक 2019 प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में श्रवण कुमार सुब्रमण्यम और हरदेव सिंह जडेजा ने सुपर मैकेनिक का पुरस्कार जीता। तमिलनाडु निवासी श्रवण ने बाइक कैटेगरी और गुजरात के हरदेव सिंह जडेजा ने कार कैटेगरी में विजेता बने। इस प्रतियोगिता में चेन्नई के के.जयवेल और कोल्हापुर के किशोर कल्प्पा क्रमशः कार व बाइक कैटेगरी में उपविजेता रहे। इस कंटेस्ट के तीसरे संस्करण में देश के 1.27 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से 40,प्रतिभागी फाइनल में पहुंचे। विजयी प्रतिभागियों को कैस्ट्राॅल इंडिया के विपणन विभाग के वाइस प्रेसिडेंट केदार आटे ने पुरस्कृत किया। देश में पहली बार कैस्ट्राॅल इंडिया सुपर मैकेनिक के रियलिटी शो में विजेता प्रतिभागियों को टेलीविजन पर देख सकेंगे।
यह ब्लॉग खोजें
अर्थ-वाणिज्य लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अर्थ-वाणिज्य लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गुरुवार, 11 जुलाई 2019
श्रवण और हरदेव बने कैस्ट्राॅल सुपर मेकेनिक प्रतियोगिता के विजेता
रांची / जमशेदपुर। लुब्रिकेंट निर्माता कंपनी कैस्ट्राॅल इंडिया द्वारा आयोजित सुपर मेकेनिक 2019 प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में श्रवण कुमार सुब्रमण्यम और हरदेव सिंह जडेजा ने सुपर मैकेनिक का पुरस्कार जीता। तमिलनाडु निवासी श्रवण ने बाइक कैटेगरी और गुजरात के हरदेव सिंह जडेजा ने कार कैटेगरी में विजेता बने। इस प्रतियोगिता में चेन्नई के के.जयवेल और कोल्हापुर के किशोर कल्प्पा क्रमशः कार व बाइक कैटेगरी में उपविजेता रहे। इस कंटेस्ट के तीसरे संस्करण में देश के 1.27 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से 40,प्रतिभागी फाइनल में पहुंचे। विजयी प्रतिभागियों को कैस्ट्राॅल इंडिया के विपणन विभाग के वाइस प्रेसिडेंट केदार आटे ने पुरस्कृत किया। देश में पहली बार कैस्ट्राॅल इंडिया सुपर मैकेनिक के रियलिटी शो में विजेता प्रतिभागियों को टेलीविजन पर देख सकेंगे।
गुरुवार, 4 जुलाई 2019
टोएटा किर्लोस्कर मोटर के डीलरशिप का विस्तार
रांची/धनबाद। टोएटा किर्लोस्कर मोटर ने झारखमड में डीलरशिप का विस्तार किया
है। धनबाद में विश्वस्तरीय सुविधायुक्त शोरूम धनबाद टोएटा का शुभारंभ किया गया। यह
देश में कंपनी का 364 वां टच प्लाइंट बन गया। यहां सेल्स, सर्विस और स्पेयर्स की
सुविधा उपलब्ध होगी। टच प्वाइंट के उद्घाटन के बाद कंपनी के उप प्रबंध निदेशक एन
राजा और धनबाद टोएटा के डीलर ऋतुराज सिन्हा ने बताया कि 46 हजार वर्गफुट में बनी
यह इकाई झारखंड के पूर्वोत्तर क्षेत्र के ग्राहकों को खासतौर पर सेवाएं मुहैय्या
कराएगी। यहां प्रशिक्षित तथा अनुभवी प्रोफेशनल्स की टीम है। कंपनी के उत्पादों की
पूरी रेंज के अलावा ग्राहकों को कार सर्विसिंग, डेंटिंग-पेंटिंग सहित अन्य
मेंटेनेंस की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां सर्विसिंग के लिए हाईटेक उपकरण लगाए गए
हैं। झारखंड में यह टोएटा का 5 वां टच प्वाइंट है।
मंगलवार, 14 अगस्त 2018
प्रेमसंस मोटर की 13 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई
उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए कर्मियों को किया गया पुरस्कृत
रांची। राजधानी स्थित मारूति सुजूकी के अधिकृत विक्रेता प्रेमसंस मोटर ने 13वीं वर्षगांठ मनायी। इस अवसर पर मंगलवार को खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम मेंं आयोजित समारोह में विशेष रूप से बनाया गया तेरह मंजिला केक काटा गया। प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत पोद्दार, पंकज पोद्दार, निदेशक अवध पोद्दार, मारूति सुजूकी के क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल बक्शी, आरएसएम विक्रांत सिंह, नेक्सा के आरएम अवनीश सिंह सोढी, नेक्सा के आरएसएम सत्यजीत दास और ट्रू-वैल्यू के आरएम अविजीत सेन शर्मा ने संयुक्त रुप से केक काटा। मौके पर श्री पोद्दार ने अपनी पूरी टीम को बधाई दी और उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उनके बीच उपहार बांटा गया। प्रेमसंस मोटर के सभी मैनेजर, असिटेंट मैनेजर और कंपनी में 10 साल से कार्यरत सभी कर्मचारियों को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। श्री पोद्दार ने कहा कि प्रेमसंस लगातार 13 सालो से इस रिजन का नंबर वन डीलर है। ग्राहक संतुष्टि में भी हमेशा अव्वल रहा। उन्होंने ग्राहकों और प्रेमसंस टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही प्रेमसंस मोटर दूसरी बार रॉयल प्लेटिनम डीलर बना। मौके पर सीजीएम राजीव सिन्हा, किरण बगोई, अनिल कुमार सिन्हा, पंकज जैन, सज्जन शर्मा, केपी सिन्हा, राकेश कुमार सिंह, सुखवीर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
बुधवार, 1 अगस्त 2018
रांची में "बारबीक्यु नेशन" के प्रथम आउटलेट का शुभारंभ
खाने की मेज पर मनपसंद लजीज व्यंजनों का लुत्फ
रांची । भोजन रेस्टोरेंट श्रृंखला में देश के अव्वल ब्रांड " बारबीक्यु नेशन" ने राजधानी रांची में अपने प्रथम आउटलेट का शुभारंभ किया। बुधवार को इसका उद्घघाटन पद्मश्री मुकुंद नायक, नागपुरी अभिनेत्री वर्षा ऋतु और भारतीय महिला हाकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बारबीक्यु नेशन हास्पिटलिटी लिमिटेड के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन मुखर्जी ने पत्रकारों को बताया कि यह आउटलेट भारत का 109 वां और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 113 वां आउटलेट है। बारबीक्यु नेशन ऑन द टेबल ग्रिल भोजन ब्रांड है। यहां शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन उपलब्ध होंगे। भोजन करने का एक खास अंदाज इस रेस्टोरेंट में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड के अन्य प्रमुख शहरों मे भी बारबीक्यु नेशन की शाखाएं खोलने की योजना है। इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी,राजीव रंजन,अभिषेक चौहान,विजय प्रभाकर,राजू रंजन,सावन कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
गुरुवार, 28 जून 2018
अगली पीढ़ी के लिए एक अनमोल तोहफा है जनरूफ
रांची। आजकल हर कोई उर्जा बचत करने के हर संभव प्रयास कर रहा है ताकि हमारी आनेवाली पीढ़ी को भी इन संसाधनों से लाभ मिल सकें। हम अपनी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा हमारे घर में उपलब्ध सुविधाएं के लिए खर्च करते हैं। जबकि ऊर्जा की कीमत दिन प्रति दिन आसमान छू रही है। हम अक्सर अपने बच्चों को पानी बचाने, बिजली बचाने, पर्यावरण को बचाने की सीख देते हैं और हमें स्वयं भी यह करने की अत्यधिक आवश्यकता है, नहीं तो इनका संरक्षण न करने की कीमत और परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ी को काफी महंगे पड़ सकते हैं। लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है आप इस विषय में निश्चिंत हो जाएं। अब आपको बिजली का बिल नहीं देना होगा। जी हां! जनरूफ के साथ आप सौर उर्जा का उपयोग कर सकते हैं।
कंपनी उपलब्धियों और सफलता की कहानी के लिए कृपया कंपनी की वेबसाइट देखें जहां आपको अपने हर प्रश्न का उत्तर भी मिलेगा, संतुष्ट ग्राहकों से उनके अनुभव सुनें, यहां तक कि आपको सोलर रूफटॉप सेवा के लिए फाइनेंसिंग संबंधी जानकारी भी मिलती है। जनरूफ लोगों को भारी बिजली के बिलों से राहत देकर उनकी मदद करके अपनी सफलता की कहानी को आगे बढ़ा रही है और सामाजिक जिम्मेदारी का अपना प्रथम कर्तव्य निभा रही है।
जनरूफ एक क्लीन-टेक कंपनी है जो इमेज प्रोसेसिंग, वीआर, आईओटी और डेटा एनालेटिक्स प्रदान करती है। यह कंपनी ऊर्जा संबंधी समस्याओं का समाधान देती है जिसमें वह घर की छतों का उपयोग सौर उर्जा प्राप्त करने के लिए करती है और घर के अंदर हर एप्लाइंसेंस को सेंसर और कंट्रोल प्रदान करती है। इस कंपनी की स्थापना 2016 में आईआईटी खड़गपुर, दिल्ली और कानपुर के छात्रों ने की थी जो आज 60 से अधिक सदस्यों की टीम बन चुकी है, इसमें कई निवेशक भी शामिल है।इसकी वार्षिक बिक्री की दर 12 महिनों में 100 करोड़ रू तक जाने की संभावना है।
इसके संस्थापक श्री प्राणेश चौधरी कहते हैं”मैंने 2 साल पहले सोलर एनर्जी स्पेस में अपनी व्यावसायिक यात्रा शुरू की थी और आज हमने नॉर्थ इंडिया के सबसे बड़े 10 शहरो में सबसे अधिक रेसिडेंशियल रूफटॉप इंस्टॉलेशन किए हैंप् तकनीकी, सेल्स और ऑपरेशन की टीम काम कर रही है दृ प्रत्येक किलो वॉट की सौर ऊर्जा मतलब 150 से अधिक पेड़ों का लगाया जाना, तो आइए हमारे साथ जुड़ें।
इस कंपनी की सेवाओं से आप सौर ऊर्जा का उपयोग करके अपने पैसे बचा सकते हैं साथ ही न के बराबर मेनटेनेंस। इसके अलावा आप जितना भी इसके लिए निवेश करते हैं उतना आप 3-4 वर्षों में बचत करके वापस प्राप्त कर लेते हैं। 3-4 वर्षों के बाद आपको मुफ्त में बिजली प्राप्त होती है यानी कि अब आप अपने घर के किचन एप्लाइंसेस, कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य मशीनों को मुफ्त में चला पाएंगे।कंपनी आपको लाइफ टाइम सपोर्ट के साथ कस्टमाइज सेवाएं भी प्रदान करती है क्योंकि हर घर की छत अलग अलग तरीके की होती है। यह सुविधा आपको आसानी से मिल सकती है। बस एक कॉल करें या जनरूफ ऐप पर क्लिक करें। आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या पट्यून्स से डाउनलोड कर सकते हैं।
जनरूफ नॉर्थ इंडिया के 10 सबसे बड़े शहरो में आवासीय और एसएमई क्लाइंट की पहली पंसद बनती जा रही है। कंपनी ने अभी तक 63,242 सोलर रूफटॉप क्लाइंट बनाएं हैं उन्हें सोलर पीवी सिस्टम के बारे में जानकारी दी है। साथ ही कंपनी ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र और चंड़ीगढ़ ट्रिसिटी क्षेत्र में सबसे ज्यादा सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन किए हैं। अब कंपनी 2018 के अंत तक संपूर्ण भारत में सबसे अधिक सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन करने का लक्ष्य रखती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा दो दिवसीय दिवाली मेला का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जा रहा है | यह मेला 15 और 16 अक्टूबर...
-
अब जेल से चलेगी सरकार ! सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने के बावजूद अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। पार्टी के...
-
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित रांची । राजधानी के श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किय...





