यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 31 मार्च 2020

होटल संचालक रामाशंकर प्रसाद गरीबों को रोज भोजन करा रहे हैं


रांची। राजधानी के बिरसा चौक (हटिया स्टेशन रोड) निवासी होटल संचालक व समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद भूख से वंचित गरीबों को प्रतिदिन एक समय का खाना खिला रहे हैं। बिरसा चौक व आसपास के इलाकों में सड़कों और फुटपाथ पर रहने को विवश अत्यंत गरीब लोगों को वे प्रतिदिन दोपहर का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। इससे लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न समस्या से गरीबों को काफी राहत मिल रही है। मंगलवार को हटिया स्टेशन रोड स्थित होटल पार्क ईन (पूजा रेस्टोरेंट) के सामने गरीबों के बीच भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा कि संकट की इस घड़ी में विशेष रुप से गरीबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में जरूरतमंद लोगों के बीच सहायता पहुंचाने के लिए समाजसेवियों और गैर सरकारी संगठनों को पीड़ित मानवता के सेवार्थ आगे आने की आवश्यकता है। गरीबों को मुफ्त भोजन कराने में आदित्य कुमार, पूजा कुमारी, अभिषेक, अंकित कलवार सहित अन्य ने सहयोग किया।

रविवार, 29 मार्च 2020

पार्षद उर्मिला यादव ने गरीबों के बीच अनाज बांटा


*  हो रहा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन

रांची। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर लाॅकडाउन के दौरान भोजन से वंचित बेहद गरीब लोगों को चिन्हित कर नगर निगम वार्ड संख्या 41 की पार्षद उर्मिला यादव ने अपने स्तर से वार्ड अंतर्गत अत्यंत गरीब उनके बीच अनाज का वितरण किया। इसके तहत गरीबों को  आवश्यकतानुसार प्रति व्यक्ति दस किलो चावल दिया गया। इस अवसर पर कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया। वार्ड पार्षद उर्मिला यादव ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि (14 अप्रैल) के दौरान वार्ड संख्या 41 के अंतर्गत अत्यंत गरीब लोगों को चिन्हित कर उनके बीच मुफ्त अनाज का वितरण किया जाएगा।

आस-पड़ोस के जरूरतमंदों की मदद करें: शशिभूषण राय



 _काम और आय की कमी से हो रहे पलायन को रोकने की पहल


झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता श्री शशि भूषण राय झारखंड सरकार के कोरोना से लड़ने के प्रयासों की प्रशंसा करते हुये , आम जनता से भी अपील किया है की, इस कठिन समय में जहाँ पुरा देश और विश्व कोरोना के प्रकोप से लड़ रहा है , उसे देखते हुए हम सब का भी कर्तव बनता है की हम अपने आस-पड़ोस में रहने वाले जरूरत-मंद लोगों की मदद के लिए आगे आये । श्री राय ने कहा जिस तरह से काम और आय की कमी में लोग पलायन कर रहे है , ये कोरोना के प्रभाव को काफ़ी नकारात्मक कर सकता है , हम सब को कोशिश करना है की जो जहाँ है वही रुके तभी हम इस वैश्विक महामारी को रोक सकते है , हम सब से जितना बन पड़े उतना , अपने आस-पड़ोस में रहने वाले जरूरत-मंद वर्ग को मदद करें ताकि वे पलायन ना करें ।

श्री राय ने भी अपने आवास अमरावती कॉलोनी , शिव-महावीर मंदिर के समीप रहने वाले कुछ जरूरत-मंदों के बीच खाद्यान्न एवं सब्जी का वितरण किया और सोशल मीडिया के माध्यम से सभी मित्रों से भी आगे आने का अनुरोध किया

शनिवार, 28 मार्च 2020

भूखों को भोजन कराने में जुटे रमाशंकर प्रसाद



रांची। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच कुछ लोग स्वयं की परवाह किए बिना भूखे को भोजन और प्यासे को पानी देने में मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं हटिया स्टेशन रोड निवासी होटल संचालक और समाजसेवी रमाशंकर प्रसाद। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बिरसा चौक व आसपास के इलाके में सड़क के किनारे और फुटपाथ पर रहने को विवश बेघर और गरीब लोगों के बीच प्रतिदिन भोजन वितरण करने का बीड़ा उठाया है। पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति उनका जज्बा और जुनून अनुकरणीय है। श्री प्रसाद जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत विभिन्न जगहों पर जाकर गरीब लोगों के बीच दोपहर में भोजन का वितरण करते हैं। उनकी कोशिश रहती है कि कोई भी गरीब भूखा ना रहे। इस दौरान उन्हें गरीबों के नजदीक जाने की जरूरत पड़ती है, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन करते हुए पूरी तरह सतर्कता बरतते हैं। विपरीत परिस्थितियों के बीच हाशिए पर रहने को विवश बेहद गरीब लोगों को भोजन मुहैया कराने का उनका यह प्रयास सराहनीय है। रमाशंकर कहते हैं कि लॉकडाउन की अवधि (14 अप्रैल) तक वह ऐसे गरीबों को चिन्हित कर उनके बीच दोपहर का भोजन मुहैया कराते रहेंगे। वह कहते हैं कि गरीबों की सेवा ही सच्चा और सबसे बड़ा मानव धर्म है। पीड़ित मानवता की सेवा करने से उन्हें सुकून मिलता है।

रैंडम सैंपलिंग की व्यवस्था करे सरकार: प्रतुल शाहदेव


रांची। भाजपा ने सरकार से कोरोना संक्रमण के लिए किए जा रहे जांच की संख्या को बढ़ाते हुए रेंडम सेंपलिंग करने का भी आग्रह किया है। इस संबंध में भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि अभी तक झारखंड में सिर्फ 160 ही जांच हुई है, जबकि महाराष्ट्र में 4600 लोगों की जांच हुई है। उन्होंने कहा कि अभी तक सभी झारखंडवासी इस मामले में खुशकिस्मत हैं कि कोरोनावायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में महाराष्ट्र,केरल सहित अन्य राज्यों से काम करने वाले हजारों झारखंडवासी अपने राज्य में वापस लौटे हैं। उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करना अति आवश्यक है। लौटने वाले लोगों के बीच में रेंडम सेंपलिंग करना भी चाहिए।
प्रतुल ने कहा कि यदि बड़े पैमाने पर रेंडम सेंपलिंग करने के लिए राज्य सरकार तैयार है, तो उसे तुरंत शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि  केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के जांच की जो दर तय की है, यदि उसी दर पर प्राइवेट लैब यह सुविधा झारखंड में उपलब्ध करा रहे हैं, तो सरकार को इसके लिए सभी पहलुओं पर चिंतन कर इसकी सशर्त अनुमति देने पर विचार करना चाहिए। सरकार को रिवर्स माइग्रेशन के बाद होने वाले उत्पन्न समस्याओं पर भी एक्शन प्लान बनाने की तैयारी करनी चाहिए।

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

खाद्य आपूर्ति विभाग व झारखंड चैंबर की बैठक


प्रदेश में जारी लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री की आपूर्ति सामान्य बनाये रखने को लेकर आज खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह द्वारा प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में रांची चैंबर, पंडरा आलू प्याज थोक विक्रेता संघ के अलावा खाद्य आपूर्ति से जुड़े कई व्यवसायिक संगठनों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान विभागीय सचिव ने कहा कि वैश्विक आपदा के कारण प्रदेश में जारी लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामाग्रियों की आपूर्ति सामान्य बनाये रखने हेतु सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। साथ ही उन्होंने इस कार्य में व्यवसायियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की।

लॉकडाउन के कारण ट्रकों को माल लेकर आवागमन करने में हो रही कठिनाई से चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने अवगत कराते हुए कहा कि रांची जिले में आवागमन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा छूट अवश्य दी गई है किंतु यह पर्याप्त नहीं है। क्योंकि रांची से कई जिलों के लिए उपभोक्ताओं के लिए दैनिक उपभोग की वस्तुएं भेंजी जाती हैं किंतु पुलिस द्वारा पकडे जाने के कारण पूरे प्रदेश में माल की सप्लाई नहीं हो पा रही है। यह सुझाया कि माल लदे ट्रकों में संबंधित कागजातों को देखकर ट्रकों को प्रदेश के सभी जिलों में आवागमन की अनुमति दी जाय। विभागीय सचिव ने इस हेतु डीजीपी से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान राइस मिल/आटा मिल मालिक मनीष साहू व पप्पू अग्रवाल ने प्रदेश में गेहूं की कमी की बात कही जिसपर विभागीय सचिव ने कहा कि एफसीआई में गेहूं के पर्याप्त भंडार उपलब्ध हैं। सोमवार से एफसीआई से गेहूं उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सप्ताह में दो दिन मंगलवार और बुधवार को सभी एफएमसीजी होलसेल के आउटलेट खुले रहेंगे।

पूर्व अध्यक्ष सज्जन सर्राफ ने कहा कि इस आपदा की घडी में हम सरकार के साथ हरसंभव सहयोग को प्रतिबद्ध हैं किंतु डिपो में हमारे कर्मचारियों को आने जाने में होनेवाली कठिनाई के कारण व्यवस्था चरमरा गई है। साथ ही उन्होंने आवश्यक वस्तुओं से जुड़े सभी व्यापारी के कर्मचारियों को आने जाने हेतु पास निर्गत करने का आग्रह किया। यह भी कहा कि विभाग द्वारा एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाय ताकि माल आवागमन करने के दौरान उत्पन्न होनेवाली कठिनाइयों के लिए सामंजस्य बनाया जा सके। यह भी कहा कि ढाबा मे बैठाकर खाना खिलाने की अनुमति नहीं होने के कारण ट्रक ड्राइवरों को परेशानी होती है अतः प्रत्येक ढाबों पर फूड पैकेट बनाकर रखने की अनुमति दी जाय ताकि ट्रक ड्राइवरों को खाने की समस्या न हो। विभागीय सचिव ने इन बिंदुओं पर भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विभागीय सचिव ने व्यवसायियों से यह अपील की कि सभी व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए व्यापार करें। साथ ही उन्होंने मुनाफाखोरी से व्यवसायियों को बचने की भी सलाह दी। यह भी कहा कि आवश्यक वस्तुओं को लेकर आवागमन करने में होनेवाली कठिनाइयों से व्यवसायी सीधे मुझसे संपर्क करें। साथ ही उन्होंने कल ही नोडल अधिकारी के संपर्क नंबर को सार्वजनिक करने का आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान प्रदेश में कैटल फीड की कमी पर भी चर्चा की गई और बताया गया कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से आवक बंद होने के कारण परेशानी बढी है। यह आग्रह किया गया कि महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ से कैटल फीड की आपूर्ति पूर्व की भांति कराई जाय। विभागीय सचिव ने कहा कि इस दिशा में कारवाई जारी है।

प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, उपाध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष मनीष सराफ, एफएमसीजी एसोसिएशन से संजय अखौरी, कैटल फीड एसोसिएशन से प्रदीप मोदी, सुशील अग्रवाल, अश्विनी रजगढिया, पप्पू अग्रवाल, मनीष साहू, राजेश कौशिक, अलोक मंगल उपस्थित थे।

राशनकार्ड से वंचित लोगों को भी खाद्यान्न मुहैया कराए सरकार: राकेश कुमार सिंह


रांची। झारखंड राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य और लोकप्रिय समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने राशन कार्ड से वंचित राज्य के मध्यम व निम्नवर्गीय  परिवारों को भी खाद्यान्न मुहैया कराने और उनका राशन कार्ड बनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार के प्रथम और द्वितीय वर्ग के अधिकारियों को छोड़कर सूबे के सभी मध्यम और निम्नवर्गीय परिवारों को राशन कार्ड से आच्छादित किया जाना जरूरी है। श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार कई लोग स्वेच्छा से गैस की सब्सिडी नहीं लेते हैं, उसी प्रकार से राशन कार्ड के मामले में भी वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के शासनकाल में राशन कार्ड बनाने के लिए जो मापदंड निर्धारित किया गया था, वह जनहित में उचित नहीं है। अपने घरों में मोटरसाइकिल,वाशिंग मशीन, टीवी आदि रखने वाले लोगों को राशन कार्ड की सुविधा से वंचित कर दिया जाना तर्कसंगत नहीं जान पड़ता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान विशेष रुप से मध्यम, निम्न मध्यम और निम्नवर्गीय परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य के लाखों परिवारों को राशनकार्ड से वंचित रखने और खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में शामिल नहीं किए जाने से उन परिवारों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि इस दिशा में खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अधीनस्थ भारी भरकम बजट वाला झारखंड राज्य खाद्य आयोग बिल्कुल मौन है। आयोग की इस निष्क्रियता से इसके औचित्य पर सवालिया निशान लग गया है। श्री सिंह ने राज्य सरकार से झारखंड राज्य खाद्य आयोग की उपयोगिता और इसके औचित्य के बारे में गंभीरता से विचार करने और विगत वित्तीय वर्षों में आयोग के खर्च की समीक्षा करने की भी मांग की है।

समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद ने गरीबों के बीच बांटे भोजन



रांची। राजधानी के हटिया स्टेशन रोड निवासी होटल संचालक व समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद ने कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर लाॅकडाउन के दौरान पीड़ित मानवता के सेवार्थ गरीबों को प्रतिदिन भोजन कराने का संकल्प लिया है। इसके तहत सड़कों और फुटपाथ पर भोजन की तलाश में रहने वाले बेहद गरीब व लाचार लोगों को उन्होंने शुक्रवार को  भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया। इस कार्य में उन्होंने पुलिस-प्रशासन के सहयोग के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस पुनीत कार्य में उनके पुत्र आदित्य कुमार सहित अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री प्रसाद ने कहा कि पीड़ितों की सेवा करने से उन्हें सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान प्रतिदिन भोजन से वंचित गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

पीड़ितों की सेवा में आगे आए सुबोधकांत




रांची। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए देशव्यापी लाॅकडाउन के दौरान रांची संसदीय क्षेत्र अंतर्गत किसी भी प्रकार की परेशानी झेल रहे नागरिकों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने अपने स्तर से एक टीम का गठन किया है। टीम के सदस्य जिला प्रशासन व सरकार के संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर लाॅकडाउन में विषम परिस्थितियों का सामना कर रहे समस्याग्रस्त लोगों की सहायता करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।श्री सहाय ने समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए वाट्सएप नंबर 9771950539 जारी किया है। उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान विकट समस्याओं का सामना कर रहे नागरिकों से उक्त नंबर पर संपर्क कर समस्याओं की जानकारी देने की अपील की है, ताकि उन्हें समस्याओं से निजात दिलाया जा सके।

सेवानिवृत्त भाप्रसे अधिकारी संत कुमार वर्मा का निधन


* सुबोधकांत सहाय ने जताया शोक
रांची। भारतीय प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के ओएसडी रहे संत कुमार वर्मा का निधन शुक्रवार को अहले सुबह ठाणे (महाराष्ट्र) में हो गया। वे विगत लगभग एक वर्ष से ठाणे (महाराष्ट्र) में अपनी पत्नी व पुत्री संग रह रहे थे और इलाजरत थे। मूल रूप से डाल्टनगंज (पलामू) निवासी स्व. वर्मा एकीकृत बिहार के समय विभिन्न जगहों पर बतौर प्रशासनिक अधिकारी पदस्थापित रहे। वर्ष 2004-2005 में वे  तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के ओएसडी के पद पर  प्रतिनियुक्त रहे। तत्पश्चात रांची व लोहरदगा में डीडीसी के पद पर पदस्थापित रहे। इसके बाद झारखंड सरकार के खेलकूद व युवा कार्य विभाग में निदेशक के पद पर प्रतिनियुक्त किए गए। यहां से उनका पदस्थापन राज्य सरकार के कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर हुआ। इस बीच स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली। वे कई रोगों से ग्रसित थे और इलाजरत थे। इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
 * बहुत याद आएंगे कर्त्तव्यनिष्ठ संतकुमार वर्मा : सुबोधकांत
 रांची। सेवानिवृत्त भाप्रसे अधिकारी संत कुमार वर्मा के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने अपनी शोक संवेदना में कहा है कि स्व.वर्मा एक कुशल, कर्तव्यनिष्ठ और मृदुभाषी अधिकारी थे। बतौर प्रशासनिक अधिकारी उनका कार्यकाल अविस्मरणीय है। अकस्मात उनके निधन की सूचना मिलने पर काफी मर्माहत हैं। श्री सहाय ने इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
संत कुमार वर्मा के निधन पर उनके शुभचिंतकों और  समाजसेवियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उनके निधन पर सुनील सहाय, दीपक लाल, सरफे आलम, दीपक प्रसाद, कन्हैया कुमार, शैलेन्द्र सिंह, रविचंद्र कपूर सहित अन्य शुभचिंतकों ने शोक प्रकट किया है।

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल ने पेश की इंसानियत की मिसाल


* ड्यूटी पर तैनात  पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराया भोजन का पैकेट



रांची। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर स्तर पर जंग जारी है। इसमें आम लोगों से लेकर खास तक अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मानवता की रक्षा के लिए इस लड़ाई में सफलता प्राप्त करने के लिए लोग जद्दोजहद कर रहे हैं। इस क्रम में राजधानी के अरगोड़ा (पिपरटोली) स्थित  मदर्स इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन की ओर से भी  मानवता के सेवार्थ महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से गुरुवार को अरगोड़ा और हरमू में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच भोजन का पैकेट मुहैया कराया गया। गौरतलब है कि कोरोना को हराने के लिए मुश्किल वक्त में हमें हरसंभव सहयोग करने के लिए जांबाज पुलिसकर्मी हमारे साथ हैं और दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे में मदर्स इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन के इस कदम की चहुंओर सराहना की जा रही है।

बुधवार, 25 मार्च 2020

कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक कर रही हैं वार्ड पार्षद उर्मिला यादव


* सेक्टर दो में सिवरेज-ड्रेनेज को कराया दुरुस्त

रांची। नगर निगम वार्ड संख्या 41 की पार्षद उर्मिला यादव अपने क्षेत्र में नागरिकों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के प्रकोप से बचाव के लिए जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने के लिए नागरिकों से अपील कर रही हैं। इसके अतिरिक्त अपने वार्ड क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही हैं। सफाईकर्मियों को साथ लेकर प्रतिदिन स्वच्छता अभियान को गति देने में जुटी हैं। वार्ड पार्षद ने अपने क्षेत्र अंतर्गत हरमू बाईपास रोड से राज्य निर्वाचन कार्यालय (सेक्टर दो) को जोड़ने वाली सड़क पर क्षतिग्रस्त सिवरेज-ड्रेनेज को नगर निगम के सहयोग से दुरुस्त कराया। विगत लगभग 15 दिनों से सिवरेज-ड्रेनेज का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। इसे ठीक करना एचईसी प्रबंधन की जिम्मेदारी थी। लेकिन इस ओर एचइसी प्रबंधन की उदासीनता का खामियाजा इस क्षेत्र के निवासियों को भुगतना पड़ रहा था। पार्षद उर्मिला यादव ने इस दिशा में पहल कर नागरिकों को सिवरेज-ड्रेनेज की समस्या से निजात दिलाई।

शनिवार, 21 मार्च 2020

आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी ने कोरोना से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान


रांची। वैश्विक स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए चलाया जा रहे अभियान के तहत राजधानी स्थित आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी ने विशेष रूप से सैनिटाइजर और मास्क के उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस जागरूकता अभियान में  विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकगण और अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी कर्मचारियों में मास्क और सेनेटाइजर  का वितरण  कुलसचिव डॉ अमित कुमार पांडेय द्वारा किया गया।  सभी कर्मचारियों ने मिलकर   विश्वविद्यालय परिसर के समीप आम लोगो के बीच भी सेनेटाइजर व मास्क के उपयोग के बारे में जागरूक किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए के श्रीवास्तव ने लोगो को कोरोना वायरस से सतर्क रहने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी। मौके पर डॉ. राजीव , डॉ. प्रकाश, डॉ. अनिता, डॉ. कुमकुम , डॉ. धीरज, डॉ. दीपक , विवेक जयसवाल, पंकज चटर्जी, प्रियंका पांडेय, नीलू कुमारी , कमलकांत दुबे, किशोर राम , बलजीत कल्सी, स्मीक चटर्जी , अंकित प्रकाश , गुला़फसा नाज़ और सांभवी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

कोरोना से बचाव के लिए सरकारी आदेशों का सख्ती से हो अनुपालन: अजय राय



रांची। झारखंड ऑल स्कूल पैरंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए सरकारी आदेशों का सख्ती से अनुपालन अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के मद्देनजर सूबे के सरकारी व गैर सरकारी स्कूल-काॅलेज छात्रों के लिए तो बंद कर दिए गए हैं, लेकिन स्कूलों-कॉलेजों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को प्रतिदिन उपस्थित रहने का निर्देश स्कूल व कॉलेज प्रबंधन द्वारा दिया गया है। यह एक प्रकार से सरकारी आदेश का उल्लंघन है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि अविलंब इस दिशा में यथोचित कदम उठाते हुए कोरोना से बचाव के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के कई स्कूल प्रबंधन अपने शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रतिदिन स्कूल आने को विवश कर रहे हैं। इस पर रोक लगाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभी भी कई ऐसे सरकारी संस्थानों में, सार्वजनिक उपक्रमों में भीड़भाड़ रहती है। राज्य सरकार को अविलंब इस ओर ध्यान देते हुए और सतर्कता बरतते हुए कोरोना से बचाव के लिए वैसे सरकारी संस्थान जहां भीड़भाड़ रहती हो, उन स्थलों को चिन्हित कर वैसे जगह पर भीड़-भाड़ प्रतिबंधित किए जाने का निर्देश जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए देश- दुनिया के लोग सक्रियता से जुड़े हैं, इसमें जरा सा भी कोताही मानव जीवन के लिए खतरा उत्पन्न कर सकती है। इसलिए इस दिशा में राज्य सरकार को गंभीरता से विचार करते हुए अविलंब स्कूल-कॉलेजों, अन्य शैक्षणिक संस्थानों और भीड़भाड़ की संभावना वाले सरकारी संस्थानों को भी कुछ दिनों के लिए बंद करने का निर्देश जारी करना चाहिए।

गुरुवार, 19 मार्च 2020

प्रदर्शनकारियों से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल


* लोकहित में धरना-प्रदर्शन समाप्त करने की अपील

रांची। कोरोना वायरस के गंभीर प्रभावों को ध्यान में रखते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज राजधानी के कडरू स्थित हज हाउस के पास एनआरसी, सीएबी और एनपीआर के विरोध में लगातार धरना- प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उनसे अनुरोध किया वे लोकहित में  विरोध-प्रदर्शन समाप्त कर दें। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासत किया कि झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम सहित कांग्रेस के अन्य मंत्री व विधायक इस मामले में गंभीर हैं। राज्य सरकार भी निश्चित रूप से प्रदर्शनकारियों की शिकायतों को सुनेगी और उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर ठोस निर्णय लेगी।
अनुरोध वार्ता के दौरान  विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए विश्वास दिलाया कि वे आपस में आम सहमति के बाद जल्द ही लोकहित एवं देशहित में उचित निर्णय लेंगे।  प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय ,जगदीश साहू, सलीम खान, युवा कांग्रेस एवं छात्र नेता आलोक तिवारी,शाहबाज अहमद शामिल थे।

मिस्टर एंड मिस झारखंड फेम 2020 का पोस्टर लांच

* सेशन वन का आडिशन अगले माह से
* झारखंड के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मिलेगा अवसर

रांची।  मिस्टर एंड मिस झारखंड फेम 2020 का आॅडिशन 15 अप्रैल के बाद शुरू होगा। इस अवसर पर किड्स फैशन शो का भी किया जाएगा। इस संबंध में शिवानी शर्मा ने बताया कि इससे युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। रंजीत जौहरी ने कहा कि विजेताओं को बाॅलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने का मौका मिलेगा।  मुख्य अतिथि विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि
इससे बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होगा। यह प्रयास सराहनीय है। झारखंड के कलाकारों को बढ़ावा देने का यह कदम प्रशंसनीय है। इससे झारखंड के कलाकारों को रोजगार से जुड़ने का भी मौका मिलेगा।  प्रतियोगिता में विजेताओं को संस्था द्वारा नगद पुरस्कार के अलावा बाॅलीवुड में अपनी पहचान बनाने और प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर
निदेशक म‌त्युंजय कुमार,
 डायरेक्टर शिवानी शर्मा, संयोजक कमल ऐरो,
अंकेश कुमार, संतोष कुमार, नंदकिशोर चंदेल सहित अन्य उपस्थित थे।
आडिशन सिटी : रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, रामगढ़, खूंटी, गुमला, देवघर, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, कोडरमा, जामताड़ा

सेवानिवृत्त हवलदार दयानंद यादव की कर्तव्यनिष्ठा अनुकरणीय: सुबोधकांत सहाय



रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने सेवानिवृत्त हवलदार दयानंद यादव को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सहाय ने कहा कि श्री यादव की
कर्त्तव्यनिष्ठा अन्य पुलिसकर्मियों के लिए अनुकरणीय है। अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहते हुए उन्होंने बखूबी अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन किया है। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। विदित हो कि श्री यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवासीय कार्यालय ई-39, सेक्टर तीन, (धुर्वा) में विगत लगभग नौ वर्षों से हाउसगार्ड और उनके स्काॅट पार्टी के सदस्य रूप में प्रतिनियुक्त रहे। वे श्री सहाय के अंगरक्षक के रूप में भी लगभग आठ माह तक प्रतिनियुक्त रहे। इस दौरान श्री यादव ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और व्यवहारकुशलता से विशिष्ट पहचान स्थापित की। मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना अंतर्गत लगमाहाट ग्राम निवासी श्री यादव वर्ष 1981 में बिहार पुलिस में बहाल हुए। उनकी पहली पदस्थापना मुंगेर में हुई। तकरीबन 10 वर्षों की सेवा के पश्चात वर्ष 1991 में उनका स्थानांतरण साहेबगंज हुआ। वहां से वर्ष 1995 में उनका पदस्थापन पाकुड़ में किया गया। झारखंड अलग राज्य गठन होने के पश्चात वर्ष 2000 में उनका स्थानांतरण दुमका हुआ। वहां से वर्ष 2003 में रांची में पदस्थापित किए गए। इस बीच उनकी प्रोन्नति हवलदार के पद पर हुई। अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहने वाले श्री यादव के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुनील सहाय,  दीपक प्रसाद, शैलेन्द्र सिंह, राजकिशोर प्रसाद, अशोक सिन्हा(प्रेसिडेंट), अरविन्द सिंह, बिंदु सिंह,  सहित अन्य मौजूद थे।

सोमवार, 16 मार्च 2020

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने सीएम और विधायकों के प्रति जताया आभार


रांची। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल व नवीन जयसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र में आज सोमवार को सदन में मुख्यमंत्री प्रश्नोत्तर काल के दौरान भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल द्वारा झारखंड में जातिगत आधार पर जनगणना कराने संबंधी प्रश्न उठाया जाना सराहनीय कदम है। उन्होंने इसके लिए भाजपा विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री गुप्ता ने हटिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नवीन जायसवाल के प्रति भी धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि श्री जायसवाल ने सदन में श्री मंडल के सवालों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से अविलंब इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है, इससे ओबीसी समुदाय सहित अन्य समुदायों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा की और से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति भी आभार जताते हुए कहा कि जातिगत आधार पर जनगणना की मांग कराने संबंधी प्रश्न पर सदन में सरकार ने संज्ञान लेते हुए इस मामले पर जो गंभीरता दिखाई है यह राज्य सरकार की दूरदर्शिता का परिचायक है उन्होंने कहा कि ओबीसी मोर्चा जाति आधारित जनगणना कराने के लिए केंद्र सरकार को विधानसभा से एक प्रस्ताव भेजने की मांग शुरू से ही कर रही थी इस दिशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहल करते हुए जो सहमति जताई है इसके लिए राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा उनके प्रति आभार व्यक्त करती हैं।

इस्पात भवन में चलाया करोना जागरुकता अभियान


रांची। करोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता को बढ़ावा देने के संदेश को फैलाने के लिए आज स्टील एक्जीक्यूटिव्स एसोसिएशन, सेल रांची इकाइयों की ओर से सेल के इस्पात भवन में एक जागरूकता अभियान का आयोजन,  सेल की  रांची इकाईयों के कार्यपालक निदेशकों की अगुवाई में हुआ। कार्यक्रम के दौरान  स्टील एक्जीक्यूटिव्स एसोसिएशन ने सेल  इकाइयों के कर्मचारियों के बीच सेनिटाईजर वितरित करने का बीड़ा उठाया। रांची में इस जागरूकता अभियान को औपचारिक रूप से श्रीमती कामाक्षी रामन, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) , श्री अजय अरोड़ा कार्यपालक निदेशक प्रभारी, आर.डी.सी.आई.एस. और श्री जगदीश अरोड़ा, कार्यपालक निदेशक - सेट द्वारा  आज इस्पात भवन में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शुरू किया गया.

इस अवसर पर,  एसोसिएशन   के अध्यक्ष श्री ए.नाग और महासचिव श्री एस.प्रधान ने करोना  वायरस के प्रसार को रोकने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। WHO द्वारा सुझाए गए अन्य उपायों का अभ्यास करने के साथ-साथ हमारे हाथों को 20 मिनट तक लगातार धोने अथवा  सेनिटाईजर     प्रयोग करने को नितांत आवश्यक बताया।
कार्यपालक निदेशकों ने न केवल कर्मचारियों का, बल्कि ठेका मजदूरों तथा आस-पास के समाज के पिछड़े वर्गों के लिए संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। इसके अलावा अफवाहों से बचने और इस संबंध में जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

शनिवार, 14 मार्च 2020

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने की जाति आधारित जनगणना की मांग


* मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री आलमगीर आलम व भाजपा विधायक नवीन जायसवाल को सौंपा ज्ञापन
रांची। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जाति आधारित जनगणना कराने की मांग को लेकर संसदीय कार्य,ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम व भाजपा विधायक  नवीन जायसवाल को मांग पत्र सौंपा। श्री गुप्ता ने कहा कि जाति आधारित जनगणना नहीं होने से 52 प्रतिशत ओबीसी समुदाय विकास से वंचित है। केंद्र सरकार ने ओबीसी के विकास फंड में वर्ष 2019-20 में  0.06 प्रतिशत एवं वर्ष 2020-21 में मात्र  0.07 प्रतिशत रकम का बजटीय प्रावधान  किया था। उन्होंने कहा कि जाति की गिनती हो जाने से ओबीसी समुदाय की  जनसंख्या के अनुपात में बजट में 52 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिलती। भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने इसे सदन में उठाने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया है। प्रतिनिधिमंडल में विद्याधर प्रसाद, सुधीर प्रसाद, लल्लू प्रसाद कश्यप, विनय चंद्रवंशी, शिव प्रसाद साहू, मुन्ना राय, शत्रुघ्न राय, अशोक महतो, सूबेदार एसएन कुशवाहा, सुधीर राय शामिल थे।

मुख्यमंत्री से मिले टाटा पावर के एमडी


 * सरकार के विजन को पूरा करने में हरसंभव सहयोग करने का दिया आश्वासन

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में देश के ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी भी मौजूद थे। भेंटवार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री श्री सोरेन और टाटा पावर के एमडी श्री  सिन्हा के बीच राज्य में बिजली व्यवस्था को सुचारू एवं दुरुस्त करने के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई। भेंटवार्ता में मुख्यमंत्री ने सूबे में बिजली व्यवस्था में गुणात्मक सुधार कैसे हो, इस पर बल दिया। मुख्यममंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर निर्बाध बिजली जनता को उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए टाटा पावर आधुनिक तकनीक से बिजली व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के लिए अहम भूमिका निभाए। टाटा पावर के एमडी श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि टाटा पावर झारखंड में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आधुनिक तकनीक का पूरा उपयोग करेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में टाटा पावर अपना पूरा योगदान देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड राज्य के गांव-गांव तथा सुदूर क्षेत्रों तक बिजली पहुंचाने, बिजली व्यवस्था का आधुनिककरण और व्यवस्था में कैसे सुधार हो, इस पर विशेष चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस विज़न को पूरा करने में टाटा पावर प्रतिबद्धता के साथ सहयोग करेगी।
विदित हो कि झारखंड में टाटा पावर के अनुषांगिक इकाई मैथन पावर 1050 मेगा वाट एवं जमशेदपुर में 667 मेगा वाट बिजली का उत्पादन कर रही है।
टाटा पावर बिजली के क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों में दिल्ली, गोवा,अजमेर, राजस्थान, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में बिजली व्यवस्था का आधुनिकीकरण का कार्य सफलतापूर्वक कर रही है।
इस अवसर पर टाटा पावर के  कॉर्पोरेट अफेयर क्षेत्रीय प्रबंधक  राकेश रंजन एवं टीपीडीडीएल  प्रोजेक्ट के रोशन कुमार एवं कुमार विक्रम उपस्थित थे।

डीवीसी कमांड एरिया में बिजली की समस्या का स्थाई समाधान जरूरी: चैंबर


* एफजेसीसीआई ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र



रांची। डीवीसी और जेबीवीएनएल के आपसी विवाद के कारण उत्पन्न विद्युत संकट के स्थायी समाधान के लिए झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया गया। चेंबर अध्यक्ष कुणाल आजमानी ने कहा कि यह चिंतनीय है कि राज्य में पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत की उपलब्धता की दिशा में राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा कभी भी संज्ञान नहीं लिया गया। जबकि नियामक आयोग की बैठकों में नियमित रूप से विद्युत वितरण व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की जाती रही है। प्रत्येक वर्ष जेबीवीएनएल के विद्युत शुल्क बढोत्तरी के प्रस्ताव पर सभी संगठनों के विरोध के बाद भी शुल्क में बढ़ोत्तरी की जाती रही है। श्री अजमानी ने कहा कि वर्तमान में झारखंड बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं से विद्युत शुल्क की शत प्रतिशत राशि संग्रह करने में भी सक्षम नहीं है। जिस कारण निगम को घाटा होता रहता है। चेंबर की ओर से सुझाव दिया गया कि डीवीसी कमांड एरिया में विद्युत वितरण की जिम्मेवारी से जेबीवीएनएल को मुक्त कर दिया जाय। इस निर्णय से सरकार के राजस्व संग्रह में 700 - 800 करोड रुपये की वृद्धि होगी। इसी प्रकार डीवीसी के लंबित बकाये के साथ ही जेबीवीएनएल के विद्युत शुल्क बकायों का आकलन अतिआवश्यक है। चेंबर के महासचिव धीरज तनेजा ने कहा कि सरकार ने बजट के माध्यम से यह माना है कि एटी एंड सी लॉस कम होने के बजाय बढा है तथा जेबीभीएनएल लोगों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। बजट में स्मार्ट मीटर की व्यवस्था की बात कही गई है , जबकि सरकार ने मीटर सहित अन्य उपकरणों में मेजर इन्वेस्टमेंट पूर्व में ही कर दिया है , ऐसे में आवश्यकता है उन मीटरों को लगाने की। यह आग्रह किया गया कि तुरंत प्रीपेड मीटरों को लगाने की प्रकिया शुरू की जाय और केंद्र सरकार की योजना की तर्ज पर प्रीपेड प्रणाली लागू किया जाय, जिससे सरकार को राजस्व एडवांस में मिलेगा और इससे जुड़ी कई अनियमितताएं भी दूर होगी । यह भी सुझाव दिया गया कि डीवीसी से कम दर पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत संचरण / वितरण कराने हेतु निजी क्षेत्र से जुड़े कुशल उद्यमियों को आमंत्रित कर , उनसे दरों की मांग करनी चाहिए। कहा गया कि सरकार का कार्य गवर्नेंस का है ना कि व्यापार करना। पिछले एक दशक से झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा अन्य व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के द्वारा राजधानी रांची सहित अन्य प्रमुख शहरों की बिजली वितरण व्यवस्था अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रोफेशनल के हाथों में सौंपने की मांग की जाती रही है। लेकिन सरकार द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं करना चिंतनीय है। उन्होंने सरकार से पुनः निवेदन किया कि राज्य की विद्युत वितरण व्यवस्था को प्रोफेशनल्स के हाथों में सौंपने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाय।

शुक्रवार, 13 मार्च 2020

द सिंधिया आवासीय स्कूल में प्रवेश शुरू



रांची। लड़कों के लिये आवासीय स्कूल द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर में प्रवेश शुरू हो गया है। शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 के लिये भर्ती खुली है, जिसके लिये वैज्ञानिक तरीके से सिंधिया स्कूल एप्टिट्यूड एनालीसिस टेस्ट संचालित किया जाएगा। यह परीक्षा 28 मार्च, 2020 को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कानपुर, लखनऊ और ग्वालियर में होगी। रजिस्ट्रेशन फॉर्म को स्कूल की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। कक्षा 6, 7 और 8 के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इन कक्षाओं के लिये आवेदक 1 जनवरी 2020 तक क्रमश: 11, 12 और 13 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिये। कक्षा 9 और 10 के स्टूडेन्ट्स को प्रवेश वैकेंसी के आधार पर दिया जायेगा।  सिंधिया स्कूल, ग्वालियर को वार्षिक एज्युकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग्स (ईडब्ल्यूआईएसआर) 2019-20 में भारत के नंबर 1 बॉयज बोर्डिंग स्कूल की रैंकिंग मिली है। यह स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम पर चलता है और स्टूडेन्ट्स का चयन मेरिट और सीटों की उपलब्धता के आधार पर करता है।

गुरुवार, 12 मार्च 2020

विवाद डीवीसी और जेवीवीएनएल का, पिस रहे उपभोक्ता: चेंबर



रांची। डीवीसी कमांड एरिया ( धनबाद , बोकारो , चतरा , रामगढ , गिरिडीह , हजारीबाग एवं कोडरमा ) में 18 घंटे की बिजली कटौती से उत्पन्न कठिनाइयों पर झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से पत्राचार किया है। चेंबर के पदधारियों ने कहा कि 24 घंटे निर्बाध विद्युत की उपलब्धता आमजनों का मौलिक अधिकार है। राज्य के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु बिजली का प्राईवेटाईजेशन ही एकमात्र विकल्प है। सरकार को शीघ्र इसपर विचार करना चाहिए। चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि डीवीसी और जेबीवीएनल के आंतरिक विवाद के कारण आम उपभोक्ता प्रताड़ित हो रहे हैं। बिजली कटौती के कारण एक ओर जहां संबंधित जिलों के उपभोक्ता त्रस्त हैं , वहीं औद्योगिक उत्पादन प्रभावित हो रहे हैं।  यह आग्रह किया गया कि सरकार डीवीसी कमांड एरिया में व्याप्त बिजली संकट के स्थाई समाधान हेतु मिशन मोड में कार्यों को पूर्ण करने की पहल करे। ऐसी समस्या उत्पन्न नहीं हो , इसकी वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाय।  डीवीसी कमांड एरिया में बिजली कटौती से उत्पन्न समस्याओं पर चैबर भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बिजली की चोरी , उपभोक्ताओं के बिजली बिल की वसूली में अनियमितता और सरकारी महकमों का भारी बकाया आदि बिजली विभाग की खामियां उजागर करती है। इन समस्याओं से निपटने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। श्री आजमानी ने कहा कि पिछले एक दशक से झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा अन्य व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों द्वारा रांची सहित अन्य प्रमुख शहरों की बिजली वितरण व्यवस्था अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रोफेशनल के हाथों में सौंपने की मांग की जाती रही है , लेकिन सरकार की ऐसी क्या मजबूरियां हैं जो सबकुछ मानते हुए कि जेबीवीएनएल राज्य में पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने में असफल रहा है। यह कहा गया कि वर्ष 2015 में तत्कालीन सरकार ने कमांड एरिया के इन सातों जिलों को सेंट्रल ग्रीड से जोडने की घोषणा की थी , लेकिन इसके बाद कोई पहल नहीं की गई । नतीजतन इन सातों जिलों में डीवीसी के अलावा अब लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है । जमशेदपुर में जुसको द्वारा गुणवत्तापूर्ण बिजली मुहैया कराई जा रही है। बैठक में सदस्यों द्वारा सरकार से यह मांग की गई कि मोबाइल पोर्टबिलीटी के आधार पर उपभोक्ताओं को बिजली में भी पोर्टबिलीटी की सुविधा दी जाय। बैठक में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी , उपाध्यक्ष राम बांगड , प्रवीण जैन छाबडा , महासचिव धीरज तनेजा , सह सचिव मुकेश अग्रवाल , विकास विजयवर्गीय , कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ एवं कार्यकारिणी सदस्य रोहित अग्रवाल उपस्थित थे।

सोमवार, 2 मार्च 2020

श्री रामकृष्ण सेवा संघ ने मनाया स्वामी रामकृष्ण परमहंस का जन्मोत्सव


रांची। श्री रामकृष्ण सेवा संघ द्वारा निवारणपुर स्थित बीएसवी स्कूल  प्रांगण में श्री रामकृष्ण परमहंस का जन्मोत्सव मनाया गया।  इस अवसर पर श्री रामकृष्ण सेवक संघ के साथ-साथ समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। इस अवसर पर भगवान श्री रामकृष्ण परमहंस की पूजा-अर्चना और भजन कीर्तन किया गया। मौके पर मौजूद भक्तगणों ने भोग का आनंद लिया। श्री रामकृष्ण सेवा संघ की वार्षिक मीटिंग भी हुई।
 इसमें करीब 60 सदस्य उपस्थित थे। मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया गया कि पुराने चयनित अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष ही इस वर्ष के लिए भी रहेंगे। सभी सदस्यों ने एजीएम में लिए गए  निर्णय का स्वागत किया। साथ ही साथ अपनी सहमति प्रदान की। सदस्यों ने कहा कि नई समिति सरकार की अधिसूचना के आधार पर कानूनी रूप से वैध है। सोमवार को स्कूल में जाकर अपना कार्यभार ग्रहण करेगी ।नई समिति ने निर्णय लिया कि पुरानी समिति के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा और विद्यालय में किस तरह शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाया जाए, इस दिशा में प्रयास किया जाएगा। श्री राम कृष्ण सेवक संघ द्वारा गरीब और सुदूर ग्रामीणों के बीच चलाए जा रहे हैं। कल्याण के कार्यक्रमों को और भी  और गति देने की आवश्यकता है। सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अपने आधार पर सहयोग करेंगे। इस कार्यक्रम को और आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर  सुकृत भट्टाचार्य,  तुषार कांति शीट, आनंद रंजन घोष, तन्मय मुखर्जी, स्मिता डे, विवेक राय, डॉ एचकेपी सिन्हा, सुशील पात्र, आलोक कुमार सिन्हा, चंद्र घोष सहित अन्य उपस्थित थे। रामकृष्ण सेवा संघ के सभी सदस्यों ने राकेश कुमार सिंह को विशेष धन्यवाद दिया, जिनके प्रयास से संस्था को समाज के सभी तबके का सहयोग मिल रहा है।

रविवार, 1 मार्च 2020

गायत्री यज्ञशाला में सार्वभौम स्वास्तिवाचन सहित 33 कोटि देवपूजन हुआ



रांची। अखिल विश्व गायत्री परिवार संस्थान,शान्तिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित होने वाले महायज्ञ एवं संस्कारोत्सव यज्ञशाला मंडप में आज रविवार को 33 कोटि देवगणों एवं दैवी शक्तियों का वैदिक व वैज्ञानिक पद्धति से आवाहन,नमन, वंदन , पूजन सहित षोडशोपचार अभिनंदन एवं रक्षा विधान प्रकिया
किया गया।
इस महायज्ञ देवपूजन
में गायत्री साधकों में करीब सवा सौ ऐसे साधक भागीदारी  किए थे , जिन्होंने  गत वसंतोत्सव से लेकर होलिकोत्सव तक 40 दिवसीय अनुष्ठान करने का संकल्प लिया था।  इस 40 दिवसीय अनुष्ठान में 125000 गायत्री महामंत्र का विशेष जप ध्यान साधना का संकल्प लिया है , जो गत वसंत पंचमी 30 जनवरी से शुभारम्भ हुआ और उसकी महा पूर्णाहुति होली महोत्सव के पूर्व संध्या 9 मार्च पर होगी । यह महा अनुष्ठान भारत सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शान्तिकुंज ने प्रत्येक जिला स्तर पर वसुधैव कुटुंबकम् में सुख-शांति , सबका स्वास्थ्य संवर्धन और अध्यात्म स्वाध्याय के साथ सबका कल्याण, सबका विकास के लिए कराया है।
शान्तिकुंज की विशिष्ट टोली में वरिष्ठ आचार्य पुरोहित व्यास पीठ से नमोनारायण पांडेय के नेतृत्व में सहायक वसंती लाल  सोलंकी और दिलफेंक जी, संगीत
वादक गुणसागर, गायक हरिओम तथा सारथी दिनेश पाल इस महायज्ञ में योगदान कर रहे हैं ।
यज्ञारम्भ पूर्व सर्व प्रथम गायत्री मंत्र का सस्वर गायन पाठ फिर गुरुवर श्री की गुरूवंदना, व्यास पीठ वंदना-प्रार्थना से शुभारम्भ किया गया।
सभी भागीदारों का सामूहिक जल व पुष्प वर्षा से मंगलाचरण एवं पवित्रीकरण कराकर सत्प्रवृत्ति संवर्धन , सद्बुद्धि जागरण , सन्मार्ग गमन एवं सत्कर्म आचरण का संकल्प करा कर गुरुवर श्री के संदेश उज्ज्वल भविष्य  निर्माण योजना के सूत्रों का विवेचन किया गया।
एनएन पांडे ने कहा कि
गायत्री महाशक्ति युग शक्ति बनीं हैं।  यह ऐसा महामंत्र है जो कि युग शक्ति बन अवतरित हुई है । यह युग शक्ति का ऐसा सार्वभौम स्वरूप है, जिसे हर क्षेत्र में, हर वर्ग में,हर संगठन में अपनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि साधना में अपनी रूचि जगाएं ,
विश्व मानवता की रक्षा के लिए युग ऋषि के साधनात्मक अभियान से जुड़ें तथा आत्म चिंतन , आत्म कल्याण, जन कल्याण के लिए आगे आएं।
दैवी सभ्यता का अर्थ भजन करना नहीं होता, वरन् जीवन को दैवी सभ्यता के अनुरूप ढाल लेना होता है ।
आज कुछ बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार और विद्यारंभ संस्कार हुए और यज्ञ के रक्षा विधान के बाद दो पालियों में मंत्राहुति में आज करीब 1800 परिवार परिजनों एवं गायत्री साधकों ने यज्ञाहुति देकर सर्व जनों की सामूहिक शुभकामना और प्रार्थना सहित आरती करके कार्यक्रम को विराम किया गया और अमृताशन का भंडारा कराया गया।
शाम में प्रज्ञा गीत भजन एवं गुरुदेव श्री के विचारों उपदेशों को तथा शांतिकुंज के अधीनस्थ अनेक संस्थानों के उद्देश्य व विषय में बताया गया। उक्त जानकारी
जय नारायण प्रसाद व
मनोज कुमार राय ने दी।

विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल में रामकृष्ण मिशन सेवा संघ को मिली मान्यता


दो मार्च को संघ के निर्वाचित पदधारी लेंगे पदभार
3.9.2017 से काबिज काशी नाथ मुखर्जी, अभय कुमार मिश्रा, मलय नंदी की टीम होगी बाहर


रांची।विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल का संचालन करनेवाली रामकृष्ण मिशन सेवा संघ को झारखंड सरकार ने मान्यता दे दी है. इसके बाद संघ के पदधारियों ने, जिला प्रशासन और वरीय पुलिस अधीक्षक को, आवेदन देकर पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराने का आग्रह किया है. दो मार्च को तीन सितंबर 2017 से जबरन काबिज काशी नाथ मुखर्जी, अभय कुमार मिश्रा, मलय नंदी औऱ उनकी टीम को बाहर का रास्ता दिखलाया जायेगा. इधर तत्कालीन सचिव अभय मिश्रा को जब सरकार से पुरानी कार्यसमिति को मान्यता मिलने की खबर मिली, तो वे सरकार के आदेश को स्टे कराने की बातें करने में जुट गये हैं. वह अब फिर सबको धमकाने लगे हैं कि उनकी कमेटी ही असली है. बंगाली लोगों की दूसरी कमेटी फरजी है. सरकार द्वारा पुरानी समिति को मान्यता दिये जाने के बाद एक बार फिर दो मार्च को सुक्रीत भट्टाचार्य की टीम काबिज हो जायेगी. पुरानी समिति का निर्वाचन 4.2.2018 को हुआ था, जिसे वर्तमान सचिव अभय कुमार मिश्रा ने मानने से इनकार कर दिया था. इतना ही नहीं कार्यसमिति के सभी पदधारियों के खिलाफ दर्जनों मामले कोर्ट और थाने में दर्ज करा कर लटका रखा था. पुरानी समिति में डॉ स्मिति डे सचिव, तन्मय मुखर्जी कोषाध्यक्ष, जेआर काली औऱ श्री चटर्जी उपाध्यक्ष, तुषार कांति शीट सहायक सचिव, अर्चना चक्रवर्ती सहायक सचिव और पीएन पाल को सहायक कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया था. इस समिति को दो वर्ष बाद आइजी रजिस्ट्रेशन ने 28.2.2020 को अपनी मान्यता प्रदान कर दी है.

अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन 8 को


* राजधानीवासियों को गुदगुदाएंगे देश के नामचीन हास्य कवि

रांची। अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन 8 मार्च को स्थानीय हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर राजधानीवासियों को देश के नामचीन हास्य कवि गुदगुदाएंगे। इस संबंध में हास्य कवि सम्मेलन आयोजन समिति के मुख्य संयोजक विनोद जैन ने रविवार को अग्रसेन भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि कवि सम्मेलन का उद्घाटन अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोवर्द्धन प्रसाद गाड़ोदिया करेंगे। इस मौके पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रुप में झारखंड के पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे उपस्थित रहेंगे। श्री जैन ने बताया कि विगत 6 वर्षों से राजधानी रांची में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। होली के पावन अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन का रांची शहरवासियों को इंतजार रहता है। आयोजन समिति के संयोजक मनोज बजाज ने जानकारी दी कि इस बार विशेष अंदाज में हास्य कवि सम्मेलन के मंच की सज्जा की जाएगी। इसके लिए विशेष कारीगरों को लगाया गया है। हास्य कवि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह आयोजन पूर्णत: नि:शुल्क है। श्री जैन ने बताया कि सम्मेलन में देश के ख्यातिप्राप्त कवियों का आगमन होगा। इसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि सुरेंद्र शर्मा, अशोक चक्रधर, हेमंत पांडे, गौरव चौहान, अंकिता सिंह शामिल हैं, जो हास्य रस, वीर रस और श्रृंगार रस की त्रिवेणी प्रवाहित कर श्रोताओं को रसपान कराएंगे और होलियाना अंदाज में झुमाएंगे। उन्होंने बताया कि हास्य कवि सम्मेलन को सफल बनाने में विशेष रुप से ललित पोद्दार, किशोर मंत्री, पवन पोद्दार, पवन शर्मा, अनिल अग्रवाल, रतन मोर, कमल जैन, पुनीत पोद्दार, राजेश भरतिया, अनूप अग्रवाल व पुनीत अग्रवाल सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य जोर-शोर से लगे हैं। प्रेसवार्ता में सुरेश चंद्र अग्रवाल, अशोक नरसरिया सहित अन्य उपस्थित थे।

महेश्वरी महिला समिति में स्प्रिंग कैंप 21-22 मार्च को


रांची। सामाजिक संस्था माहेश्वरी महिला समिति के तत्वावधान में 21 व 22 मार्च को स्प्रिंग कैंप का आयोजन नागरमल मोदी सेवा सदन के समीप अवस्थित माहेश्वरी भवन में किया जाएगा। इस दो दिवसीय कैंप में बच्चों को गीता श्लोक, वैदिक ज्ञान, सेल्फ डिफेंस, आर्ट एंड क्राफ्ट, फायरलेस कुकिंग, जुंबा आदि की कला से रू-ब-रू कराया जाएगा। इस दौरान बच्चों के लिए कई आकर्षक व मनमोहक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्ष विजयश्री साबू ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि स्प्रिंग कैंप के आयोजन का मुख्य लक्ष्य बच्चों को अपनी सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों के संरक्षण और संवर्द्धन के प्रति समृद्ध करना है। उन्होंने बताया कि स्प्रिंग कैंप में  छह से लेकर तेरह साल के बच्चे भाग ले सकते हैं। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। बच्चों को स्प्रिंग कैंप में भाग लेने के लिए पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसका शुल्क एक हजार रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि स्प्रिंग कैंप आयोजन के लिए समिति की ओर से विशेष रुप से कार्यक्रम का संयोजक ममता डागा, कविता मंत्री, रश्मि मालपानी व कुमुद लखोटिया को बनाया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माहेश्वरी महिला समिति की सचिव अनीता साबू, कोषाध्यक्ष संगीता सोमानी, उपाध्यक्ष भारती चितलांगिया, सुमन चितलांगिया, विमला फलोड सहित समिति के अन्य सदस्य महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं। प्रेसवार्ता में गिरजा शंकर पेड़िवाल, रश्मि मालपानी, माहेश्वरी समिति के शिव शंकर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे। स्प्रिंग कैंप में भाग लेने वाले बच्चे मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी के मोबाइल नंबर 7549 099833 और गिरिजाशंकर पेड़िवाल के मोबाइल नंबर 9470166000 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

सेवानिवृत्त हवलदार दयानंद यादव को सुबोधकांत सहाय के आवास पर दी विदाई




रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवासीय कार्यालय ई-39, सेक्टर तीन, धुर्वा, रांची में  हाउसगार्ड के रूप में प्रतिनियुक्त हवलदार दयानंद यादव आज (1मार्च,2020) को पूर्वाह्न सेवानिवृत्त हो गए।   श्री यादव के सेवानिवृत्त होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के आवासीय कार्यालय पर आयोजित विदाई समारोह में उन्हें ससम्मान विदाई दी गई। वे 2011 से श्री सहाय के आवास पर हाउसगार्ड और स्कॉट पार्टी में शामिल थे। वे श्री सहाय के अंगरक्षक के रूप में भी लगभग आठ माह तक प्रतिनियुक्त रहे। इस दौरान श्री यादव अपनी कर्तव्यनिष्ठा और व्यवहारकुशलता से सबों के बीच एक विशिष्ट पहचान स्थापित करने में सफल रहे। मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना अंतर्गत ग्राम लगमाहाट निवासी दयानंद यादव वर्ष 1981 में बिहार पुलिस में बहाल हुए। उनकी पहली पदस्थापना मुंगेर में हुई। तकरीबन 10 वर्षों की सेवा के पश्चात वर्ष 1991 में उनका स्थानांतरण साहेबगंज हुआ। वहां से वर्ष 1995 में उनका पदस्थापन पाकुड़ में किया गया। झारखंड अलग राज्य गठन होने के पश्चात वर्ष 2000 में उनका स्थानांतरण दुमका हुआ। वहां से वर्ष 2003 में रांची में पदस्थापित किए गए। इस बीच उनकी प्रोन्नति हवलदार के पद पर हुई। वर्ष 2011 से लगातार श्री यादव सुबोधकांत सहाय के आवास पर प्रतिनियुक्त रहे। अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहने वाले मृदुभाषी श्री यादव के सेवानिवृत्त होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवास पर विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद सुनील सहाय ने उनके सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर दीपक प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, अशोक सिन्हा(प्रेसिडेंट), अरविन्द सिंह, बिंदु सिंह, शिवाकांत, विनोद कुमार, हरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, लखन, राज, संसार महतो सहित अन्य मौजूद थे।

शाह साहब की दूरबीन

  हास्य-व्यंग्य हमारे आदरणीय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी दूरबीन के शौकीन है। उसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। अपने बंगले की छत पर जाकर देश के ...