रांची के राजद
कार्यालय में देश के 9वें पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्य तिथि मनायी गयी।
इस
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रदेश राजद महासचिव-सह- प्रवक्ता कैलाश यादव ने
पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस
अवसर पर कैलाश यादव ने कहा कि चन्द्रशेखर जी बहुत तेज तर्रार युवा तुर्क नेता थे, वह स्वाभिमानी व प्रखर समाजवादी
विचारधारा के व्यक्ति थे। चन्द्रशेखर उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से महज एक छोटे से
गांव इब्राहिम पट्टी के रहने वाले किसान परिवार से आते थे। चन्द्रशेखर जी का
सम्पूर्ण जीवन संघर्षशील रहा, लम्बे
राजनीतिक जीवन में कई उतार चढ़ाव के बावजूद स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया।
उनके संसदीय जीवन में बाजपेयी सरकार को एक वोट से हराना लोकतंत्र के इतिहास में हमेशा
स्वर्ण अक्षरों में याद किया जायेगा।
इस
अवसर पर रामकुमार यादव,अवधेश पाल,चन्द्रशेखर भगत,ओमप्रकाश यादव,वीरेन्द्र सिंह,सूर्यकांत तिवारी,रामजी शर्मा,सूर्यदेव तिवारी,सुभम कुमार,जमुना यादव,सतरूपा पांडेय,समर अंसारी,नीरज यादव,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।