यह ब्लॉग खोजें

संदिग्ध मौत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
संदिग्ध मौत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 8 जुलाई 2018

पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव



सुबह 6 बजे घर से निकला था, 1.30 बजे पाया गया मृत


मऩीष कुमार

कटकमसांडी । कटकमसांडी प्रखंड विगत एक सप्ताह में घटी  वारदातों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है । कटकमसांडी चट्टी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम की चोरी, हेसाकुदर में पत्नी द्वारा पति राज कुमार ठाकुर की  हत्या एवं अज्ञात वृद्ध कि ट्रेन से कटकर मौत जैसी  घटनाओं की गुत्थी अभी तक सुल्झी भी नहीं थी कि रविवार कि दोपहर पबरा जंगल में अधेड़ का शव पेड़ की टहनी से लटका हुआ चरवाहों ने देखा। चरवाहों ने इसकी सूचना मुखिया प्रतिनिधि सरयू राम को दी। सरयू राम ने इसकी सुचना पेलावल ओपी प्रभारी समीर तिर्की को दी। मृतक की पहचान मंडई निवासी अशरफ अंसारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अशरफ सुबह 6:00 बजे अपने घर से निकला था और लगभग 1:30 बजे उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। ओपी प्रभारी समीर तिर्की ने आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव बरामद किया एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा। पूछे जाने पर प्रभारी ने बताया कि संदिग्ध हत्या की आशंका जताई जा रही है। तफ्तीश जारी है। बहुत जल्द मामले का उद्भेदन किया जाएगा।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...