यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण करें, यही सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलिः रघुवर दास


===================
●मुख्यमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ में शामिल हुए
●मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई
★हमसब में देश की एकता व अखंडता की भावना होनी चाहिए
====================


रांची। हम सभी के दिल में एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण की भावना होनी चाहिए। हमारे लिए देश पहले हो यह प्राथमिकता हमें तय करनी है। लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों का अनुसरण करते हुए हमें कार्य करना चाहिए। आज राष्ट्रीय एकता दौड़ के अवसर पर हम सब प्रण लें देश की एकता के लिए हम छोटे-छोटे काम करेंगे। हमारी विशेषता हमारी एकता में है। ताकि हम पर कोई आंख उठा कर ना देख सके और अगर देखे तो हम उसे एक माकूल जवाब दे सकें। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ कार्यक्रम में कही।

हमने लौह पुरुष को सम्मान देने का कार्य किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद अगर सरदार वल्लभभाई पटेल कश्मीर की समस्या देखते, उनके नियंत्रण में यह समस्या होती तो यह समस्या आज हमारे सामने मुंह बाएं नहीं खड़ा रहती। सरदार वल्लभ भाई पटेल को पूर्व में सम्मान देने का कार्य किसी ने नहीं किया। 2014 के बाद केंद्र सरकार ने इस ओर ध्यान दिया और उनके जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन कर उन्हें सम्मान दे रही है। साथ ही कश्मीर और लद्दाख में भारत का संविधान लागू हो रहा है। यह सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है। वर्तमान सरकार ने उन्हें सम्मान देकर दुनिया को संदेश देने का काम किया की देश की एकता और अखंडता को हमें अक्षुण्ण रखना है।

इस अवसर पर रांची सांसद श्री संजय सेठ, कोडरमा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, कांके विधायक श्री जीतू चरण राम, मांडर विधायक श्रीमती गंगोत्री कुजूर, मुख्य सचिव श्री डीके तिवारी, पुलिस महानिदेशक श्री कमल नयन चौबे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, उपायुक्त रांची समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

झारखंड ऊर्जा विकास निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के एरियर का भुगतान जल्द


* निगम ने जारी किया अधिसूचना
* ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की पहल रंग लाई


रांची। झारखंड ऊर्जा विकास  निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के वर्ष 2017 से 2019 तक के एरियर का भुगतान जल्द होगा। इस संबंध में झारखंड ऊर्जा विकास निगम की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसकेे तहत ऊर्जा विकास निगम के अधीनस्थ  विभिन्न एजेंसियों में काम कर रहे दैनिक वेतनभोगी  कर्मचारी लाभान्वित होंगे।  इस बाबत ऊर्जा निगम की ओर से सभी एरिया बोर्ड/ट्रांसमिशन जोन के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता को नोटिफिकेशन जारी कर निर्देश दे दिया गया है।
इस संबंध में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि  झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सभी एरिया बोर्ड/ट्रांसमिशन जोन में  विभिन ठेकेदारों के अधीन दैनिक वेतन भोगी मजदूर (कुशल और अकुशल मजदूर)  , झारखंड के  विभिन्न इलेक्ट्रिक सप्लाई एरिया बोर्ड और ट्रांसमिशन जोन में 2017 से काम करते आ रहे हैं। वर्ष
2017 से अभी तक श्रम विभाग द्वारा तीन-चार बार न्यूनतम मजदूरी दर में संशोधन किया जा चुका है, लेकिन मजदूरों को बढ़े दर पर भुगतान नहीं किया गया है। श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि सम्बन्धी आदेश के अनुसार 2017 में अकुशल मजदूरी का दर 237.44 रुपये था जो अब 299.71 रुपये हो गया, इसी तरह कुशल मजदूरी का दर 327.14 रुपये से बढ़कर 417.31 रुपये हो गया है(श्रम विभाग ने 1 अप्रैल 2019 को आदेश जारी किया है)।
 उन्होंने कहा कि बिना एरियर के भुगतान के विभिन्न एरिया बोर्ड में   नया टेंडर निकाल दिया है।  जिसका विरोध श्रमिक संघ की ओर से किया गया और निगम को चेतावनी दी गई की पहले कर्मियों के एरियर का भुगतान सुनिश्चित कराये जाय उसके बाद नए टेंडर की प्रक्रिया आरम्भ करें।
 15 दिनों के भीतर एरियर का भुगतान नहीं होने और 10 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मानव दिवस कर्मियों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने की कार्रवाई अगर सुनिश्चित नही होती है तो  सारे दैनिक ठेका मजदूर हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसका नोटिस श्रमिक संघ की ओर से किया गया था ।
अजय राय ने बताया कि ऊर्जा निगम की ओर से जारी पत्रांक2565 दिनांक 28/10/19 के तहत मजदूरी का दर अकुशल का  299.71 रुपये हो गया, इसी तरह कुशल मजदूरी का दर 417.31 रुपये  हो गया है, जो पिछले सितंबर से लागू होगा। वहीं 2017 से 2019 के बीच बढ़े हुए मानदेय एरियर  का भुगतान भी होगा।

12 मवंबर को धूमधाम से मनेगा 550 वां प्रकाश पर्व


गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व 12 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर राजधानी के पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल में भव्य आयोजन होगा। आयोजन स्थल को ननकाना साहिब का शक्ल दिया जा रहा है। पंडाल भी इसी अनुरूप बनाए जा रहे हैं।  यहां विशेष दीवान सजेगा। विशेष दीवान में करीब 35 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है। पंडाल के निर्माण के लिए बंगाल से कारीगरों को बुलाया गया है। यह जानकारी बुधवार को मेनरोड स्थित गुरुद्वारे में गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के पदधारियों ने दी। मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरमीत सिंह , सचिव गगनदीप सिंह सेठी , संयुक्त सचिव हरजीत सिंह , कोषाध्यक्ष तेजेंदर सिंह मौजूद थे।  गुरमीत सिंह ने कहा कि प्रकाश पर्व के अवसर पर 10 नवंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री गुरुसिंह सभा के सचिव गगनदीप सिंह सेठी ने बताया कि प्रभात फेरी के दौरान साधकों को विभिन्न मुहल्लों में गंदगी का सामना करना पड़ता है। जगह - जगह कूड़े के ढेर के बीच प्रभात फेरी निकालने की मजबूरी है। साधक अपने स्तर से साफ - सफाई करते हैं,लेकिन ये पर्याप्त नहीं है। उन्होंने नगर निगम से अपील की है कि 12 नवंबर प्रकाश पर्व तक पीपी कंपाउंड , कृष्णानगर , स्टेशन रोड , निवारणपुर , चुटिया आदि इलाके में विशेष साफ - सफाई कराई जाए, ताकि साधकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही , 10 व 12 नवंबर को शाम पांच बजे से रात 12 बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति की भी मांग की।  * अलबर्ट एक्का चौक पर शोभायात्रा का मिलान होगा

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी विस चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी


* जन समस्याओं का समाधान एआईएमआईएम की प्राथमिकता : मो.अर्श


रांची। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके लिए पार्टी की झारखंड प्रदेश इकाई की ओर से तैयारियां की जा रही है। इस संबंध में पार्टी के रांची विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मोहम्मद अर्श ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ एआईएमआईएम अपने प्रत्याशी उतारेगी। जन समस्याओं का त्वरित समाधान पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल है। मो. अर्श ने कहा कि जनता को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति पार्टी कृतसंकल्प है। जनता सेवा का अवसर प्रदान करे, तो झारखंड में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए सामाजिक समरसता बरकरार रखने के लिए पार्टी सतत प्रयासरत रहेगी। उन्होंने कहा कि
एआईएमआईएम किसी व्यक्ति या धर्म से संबंधित पार्टी नहीं है, बल्कि सभी धर्मों व संप्रदायों के लोगों के कल्याण के लिए कार्य करना पार्टी का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, गरीबों की लगातार उपेक्षा करती रही है। समाज के दबे-कुचले लोगों के अधिकार के लिए तथा भ्रष्टाचार मुक्त विकसित झारखंड के नव निर्माण के लिए एआईएमआईएम आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड में पूरे दमखम के साथ अपने प्रत्याशी उतारेगी। मो. अर्श ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में विपक्षी महागठबंधन की पक्षधर है। यदि चुनाव पूर्व विपक्ष का महागठबंधन हुआ और उसके सहयोगी दल के रूप में समर्थन देने की अपील की गई, तो पार्टी अपने सहयोगी दलों के समर्थन में कार्यकर्ताओं को लगाएगी। यदि गठबंधन नहीं हुआ तो पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनावी जंग में उतरेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हुब्बान मल्लिक और उपाध्यक्ष एजाज अली सूबे में एआईएमआईएम का जनाधार बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। कई जिलों में पार्टी का जनाधार है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य लक्ष्य सभी धर्म व संप्रदायों के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराना, महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन की दिशा में प्रयास करना और महिला हितों के संरक्षण के लिए सतत संघर्षरत रहना, जनहित की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत रहना है। जनसमस्याओं के प्रति उनकी पार्टी गंभीर है। उन्होंने झारखंड की जनता से चुनाव में एआईएमआईएम को समर्थन देने की अपील की है।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं प्रोफेसर नवल लुगुन



"इंसान का इंसान से हो भाईचारा,यही पैगाम हमारा" उक्त पंक्तियों को अपने जीवन में आत्मसात कर सर्व-धर्म, सम-भाव के आदर्शों पर चलकर कुछ लोग समाज हित के प्रति समर्पित रहते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं राजधानी रांची के जीएल चर्च कैंपस निवासी प्रोफेसर नवल लुगुन। वे मूल रूप से झारखंड के सिमडेगा जिले के निवासी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा रांची में हुई। गौस्सनर मिडिल स्कूल से उन्होंने प्राइमरी एवं गौस्सनर हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की।तत्पश्चात गौस्सनर कॉलेज, रांची से ही इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने रांची विश्वविद्यालय से भू विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। तत्पश्चात गौस्सनर कॉलेज में ही बतौर विज्ञान के व्याख्याता  नियुक्त हुए। विगत तकरीबन 31 वर्षों से प्रोफेसर लुगुन गोस्सनर कॉलेज में प्राध्यापक पद पर रहते हुए अपनी अध्यापन क्षमता से छात्रों को लाभान्वित कर रहे हैं। प्रोफेसर लुगुन छात्र जीवन में ही छात्र हित के लिए सदैव संघर्षरत रहा करते थे। वह कई छात्र संगठनों से भी जुड़े हैं। इसमें मुख्य रूप से आदिवासी छात्र संघ है। वह सेंगेल आंदोलन में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे। अध्यापन और शिक्षण कार्य के अलावा प्रोफेसर लुगुन की राजनीति में भी रुचि रही है। वर्ष 2009 में विधानसभा चुनाव में सिमडेगा जिले के कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने अपनी किस्मत आजमाई। विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भी उन्हें अच्छा ज्ञान है। उनके अनुभव और क्षमता को देखते हुए केंद्र सरकार के डी एस टेक्नोलॉजी में उन्हें सदस्य मनोनीत किया गया।  प्रोफेसर लुगुन ट्राईबल कोलफील्ड लिमिटेड गोड्डा के साइंटिफिक कंसलटेंट भी हैं। वर्तमान में प्रोफेसर लुगुन झारखंड महिला सियासत के झारखंड प्रदेश के चुनाव प्रभारी हैं। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए प्रोफेसर लुगून समाज सेवा के प्रति भी गहरी रुचि रखते हैं। वह सभी धर्मों का समान आदर करते हैं। सर्वधर्म समभाव की भावना से ओतप्रोत प्रोफेसर लुगुन सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं। महिला हितों के संरक्षण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए झारखंड महिला सियासत की ओर से उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनका मानना है कि महिला सशक्तिकरण के बिना विकास की बातें बेमानी है। महिलाओं को उनका वाजिब हक और संविधान सम्मत अधिकार दिया जाना जरूरी है। सामाजिक विकास में महिलाओं की अहम सहभागिता रहती है। इसलिए महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहने की आवश्यकता है। यह वर्तमान समय की मांग भी है। प्रोफेसर लुगुन कहते हैं कि स्वस्थ और स्वच्छ समाज निर्माण के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए जाने की आवश्यकता है। इससे हमारा देश और समाज सशक्त होगा।
प्रस्तुति : नवल किशोर सिंह

कार्तिक बाबा से प्रेरणा लेकर राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैंः रघुवर दास




बदरी/ गुमला। स्वर्गीय कार्तिक उरांव अभियंता ही नहीं बल्कि समाज के संरचनात्मक गुरु थे। उन्हें आदिवासियों के मसीहा के रूप में पूजा जाता है। हम सभी कार्तिक बाबा से प्रेरणा लेकर राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं। आदिवासी समाज के मसीहा कार्तिक बाबा के विचारों का सम्मान पूर्व में नहीं किया गया। कुछ लोगों ने कार्तिक बाबा और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते रहे हैं। इतने महान पंखराज बाबा कार्तिक उरांव जननायक के रूप में उभर कर आए, उन्हें सम्मान देने का काम किसी ने नहीं किया। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने गुमला के बदरी गांव में स्वर्गीय कार्तिक उरांव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कही। श्री दास ने कहा कि कार्तिक बाबा का सपना था कि आदिवासी, शोषित, वंचित की जिंदगी में बदलाव लाना है। सरकार कार्तिक बाबा के सपने को साकार करने में जुटी है।



झारखण्ड की पहचान गीत, नृत्य और संगीत

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज ने अपनी संस्कृति को सहेज कर रखा है। आधुनिकता की इस दौड़ में परंपरागत जतरा का आयोजन कार्तिक बाबा को सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्तिक बाबा का सम्मान मिल रहा है। इस तरह के आयोजन से आनेवाली पीढ़ी को खुद की संस्कृति बचाने हेतु उनकी मानसिकता को सिंचित करेगा। इस संस्कृति को नष्ट करने का बहुत प्रयास हुआ। लेकिन कभी न खंडित होने वाली संस्कृति आज भी अक्षुण्ण है और सदियों तक रहेगी। सरकार किसी भी धर्म की विरोधी नहीं। लेकिन अगर जबरन यह सब हुआ तो सरकार बाधक बनेगी। कार्तिक बाबा भी चाहते थे कि धर्मांतरण कानून बने और वर्तमान सरकार ने इस कानून का अमलीजामा पहनाया।

शिक्षा विकास और समृद्धि का वाहक
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्तिक बाबा ने शिक्षा पर जोर दिया। वे चाहते थे कि समाज शिक्षित बने। क्योंकि शिक्षा के बिना विकास और समृद्धि की कल्पना करना व्यर्थ है। कार्तिक बाबा के सपने को पूरा करने का प्रयास सरकार कर रही है। अगर आप और आपके बच्चे शिक्षित होंगे तो आप में जागरूकता आएगी, जागरूकता से आप में खुद के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। वर्षों से आपको शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया। वर्तमान सरकार आपके विकास को लक्ष्य मान कर कार्य कर रही है।

किसी को 5- 10 हजार के लिए राज्य छोड़ने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को 5 - 10 हजार रुपये के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं। वर्तमान सरकार यहां के युवाओं को हुनरमंद बनाकर राज्य में ही रोजगार दे रही है। गारमेंट्स यानी वस्त्र उद्योग में सरकार हजारों युवतियों को रोजगार दे रही है। क्षेत्र की बच्चियां भी खुदको हुनरमंद बनाएं। अगर कोई अनाथ है तो हम उन्हें में हुनरमंद बनाकर रोजगार देंगे। जिला के उपायुक्त इससे संबंधित सूची तैयार करें। अनाथ का नाथ रघुवर दास बनेगा।

योजनाओं से जनता को अवगत कराएं

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने भाषण के दौरान कहा कि सरकार की विकास योजनाओं से जनता को जागरूक करें और इसका लाभ उनको मिले यह तय करें।

इस अवसर पर स्वर्गीय कार्तिक उरांव स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 32-32 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें विजयी टीमों को आयोजन समिति के द्वारा पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री दिनेश उरांव, राज्य सभा संसद श्री समीर उरांव, पद्मश्री श्री अशोक भगत, उपायुक्त गुमला श्री शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार झा, एसडीपीओ श्री नागेश्वर प्रसाद सिंह, श्री चंद प्रजापति, श्री भिखारी भगत, श्री कमलेश उरांव, श्री अशोक उरांव, श्री तेम्बू उरांव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

30 अक्टूबर 2019 को मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय


★ आयुष फार्मासिस्ट संवर्ग के नियुक्ति, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त के विनियमन करने के लिए झारखंड आयुष फार्मासिस्ट संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं अन्य सेवाशर्त) नियमावली-2019 के सूत्रण की स्वीकृति दी गई।

★ स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य खाद्य संरक्षा सेवा (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवाशर्त) नियमावली-2015 में संशोधन की स्वीकृति दी गई।

★ गोड्डा जिला अंतर्गत ठाकुरगंगटी  अंचल के मौजा भगवानपुर एवं बहादुरचक अंतर्निहित कुल रकबा 2.870 एकड़ भूमि कुल देय राशि 60 लाख 22 हजार 846 रुपए मात्र पर अदानी पावर (झारखंड) लिमिटेड, गोड्डा द्वारा अदायगी पर अदानी पावर (झारखंड) लिमिटेड गोड्डा के ताप विद्युत परियोजना के लिए बूस्टर पंपिंग स्टेशन निर्माण के लिए 30 वर्षों के लिए अस्थाई सशुल्क लीज बंदोबस्ती करने की स्वीकृति दी गई।

★ विधानसभा आम चुनाव 2019 एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित जागरूकता अभियान के लिए 6 करोड़ रुपये मात्र झारखंड आकस्मिकता निधि से अग्रिम के तौर पर प्राप्त करने एवं निकासी के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई।

★ पाँकी विधानसभा उप चुनाव 2016, कोलेबिरा एवं सिल्ली विधानसभा उपचुनाव 2018, नगरपालिका (आम एवं उप) चुनाव, 2018 तथा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरपालिका उप निर्वाचन, 2018 में प्रतिनियुक्त किए गए गृह रक्षकों के लंबित कर्तव्य भत्ता के भुगतान के लिए झारखंड आकस्मिकता निधि से 2 करोड़ 5 लाख 75 हजार 740 रुपए मात्र अग्रिम के रूप में स्वीकृत करने की स्वीकृति दी गई।

★ भारत सरकार द्वारा संपोषित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लिए रुपए 3696.22 करोड़ की स्वीकृत योजना में अतिरिक्त राशि रुपए 469.78 करोड़ की वृद्धि के फलस्वरूप रुपए 4166 करोड़ की पुनरीक्षित योजना की प्रशासनिक स्वीकृति, अतिरिक्त राज्याँश के रूप में रुपए 469.78 करोड़ की स्वीकृति एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 में उक्त योजना के लिए बजट प्रावधानित राशि रुपए 1044 करोड़ के विरुद्ध रुपए 469.78 करोड़ विमुक्त करने की स्वीकृति दी गई।

★ वित्तीय वर्ष 2019-20 में महाधिवक्ता कार्यालय के अधीन राज्य सरकार के लिए नियुक्त विधि पदाधिकारियों के व्यवसायिक शुल्क के भुगतान के लिए झारखंड राज्य आकस्मिकता निधि से कुल रुपए एक करोड़ मात्र अग्रिम की स्वीकृति दी गई।

★ झारखंड नगर निवेशन सेवा (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य शर्ते) (संशोधन) नियमावली, 2019 के गठन की स्वीकृति दी गई।

★ समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं लघु आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं को राज्य योजना मद से अतिरिक्त मानदेय में वृद्धि की स्वीकृति दी गई।

★ चार दिवंगत पत्रकारों के आश्रित को दी गई 5-5 लाख आर्थिक सहायता की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

★ झारखंड राज्य शहरी स्थानीय निकाय के कर्मियों को सातवें वेतन पुनरीक्षण के लाभ की स्वीकृति दी गई।

होटल रेडिसन ब्लू में दस दिवसीय द रायल किचन्स आफ इंडिया फूड फेस्टिवल्स 1 नवंबर से




रांची। राजधानी स्थित होटल रेडिसन ब्लू में दस दिवसीय "द रॉयल किचन ऑफ इंडिया" फूड फेस्टिवल का शुभारंभ एक नवंबर को होगा। होटल के विशिष्ट रेस्तरां, द ग्रेट कबाब फैक्ट्री में आयोजित इस फूड फेस्टिवल शाम 7  बजे से रात्रि 11 बजे के बीच लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। इसमें विदेशी कबाब, करी, विशेष ब्रेड, बिरयानी और डेसर्ट के साथ विभिन्न प्रकार के राजसी व्यंजन भी उपलब्ध होंगे। इस संबंध में होटल के फूड एंड बेवरेज मैनेजर ओसियन कुजूर ने बताया कि इस फूड फेस्टिवल में स्टार्टर में मेनू में मुर्ग वाजिद अली शान - ई - मुर्ग, नजाकती ताली मच्ची, बन्नो मुरग टिक्का, झिंगा मिर्ची कोबरा, गोश्त शिवकंपुरी कबाब, मुरग तिलिस्मी लांग लत्ता, शाही गुफी झिंगा, जरदालू पनीर पनीरकेर पनीर,पनीरबेब पनीर सहित अन्य प्रकार के व्यंजन शामिल हैं। इसके अलावा सीत मकई बड़ाम और अखरोत की टिक्की, कढी पट्टा अनानास के व्यंजन भी परोसे जाएंगे। इस अवसर पर ग्राहकों को दाल फैक्ट्री, हैदराबादी काचे गोश्त की बिरयानी,अवधी सुबज बिरयानी, पनीर कुंदन कल्यान, बगर बिंगन, मुगलई ज़फ़रानी चिकन करी, लाल रोटी, मावा नान और खमनी रोटी, गिल - ए - फिरदौस, माखन मलाई, डबल का मीथा, अंजीर का हलवा आदि व्यंजन का लुत्फ उठाने का अवसर भी प्राप्त होगा। फूड फेस्टिवल में व्यस्कों के लिए 1449 + 18% कर के साथ प्रति व्यक्ति और 725 रुपए + टैक्स 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए दर निर्धारित है। प्रेसवार्ता में मुख्य शेफ रामचंद्र उरांव, सेल्स मैनेजर दिनेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

डबल रफ्तार से विकास में जुटी है डबल इंजन सरकारः रघुवर दास

●मुख्यमंत्री ने 201 योजनाओं का शिलान्यास व 163 योजनाओं का शिलान्यास किया

●मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के तहत 1136 आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अम्बेडकर आवास योजना के तहत आवंटन पत्र प्रदान किया
=======================
★यह दिवाली गरीबों के लिए खुशियां लेकर आई है

★25 साल रहने का प्रमाण दें और सरकार के लीजधारी बने


जमशेदपुर। दीपों और खुशहाली का त्योहार दीपावली में गरीबों को आवास का आवंटन किया गया। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। यह दिवाली गरीबों के लिए खुशियां लेकर आई है। साथ ही पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ। केंद्र और राज्य सरकार डबल रफ्तार से झारखंड के विकास में जुटी है। हम सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ काम कर रहे हैं। झारखण्ड को ऊंचाइयों पर ले जाने का सिर्फ एक ही विकल्प है और वह है विकास तेजी से विकास। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने पूर्वी सिंहभूम के बागुनहातु मैदान में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास आवंटन एवं विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम में कही।

महिला शक्ति को राज्य की शक्ति बनाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास विभाग व खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के जरिए महिलाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा है। महिलाएं रोजगार व स्वरोजगार से आच्छादित हो अपने आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त कर रहीं हैं। आज खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया गया। यह उनके आर्थिक उन्नयन में सहायक होगा। सखी मंडल के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है। समय-समय पर सरकार उन्हें राशि उपलब्ध करा रोजगार व स्वरोजगार की ओर अग्रसर कर रही है। राज्य की महिला शक्ति को हमें और सशक्त बनाकर झारखण्ड की शक्ति बनाना है।

ग्राम उद्योग का जाल बिछाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड संभावनाओं से भरा प्रदेश है। लेकिन यहां गरीबी है। सरकार छोटे-छोटे ग्राम उद्योग का जाल बिछाने की योजना पर कार्य कर रही है। यह गरीबी समाप्त करने में सहायक होगा। छोटे-छोटे उद्योग लगाकर लोग स्वावलंबी बन सकते हैं। सरकार हमेशा इनके साथ है और लगातार छोटे-छोटे उद्योग को बढ़ावा देने का कार्य भी कर रही है।

क्वार्टर में रहने वालों की तरह ही पूर्वी क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा

श्री दास ने बताया कि जिस तरह टाटा स्टील के क्वार्टर में रहने वालों को सुविधा मिल रही है उस तरह जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की बस्ती में रहने वालों को भी सुविधा मिलेगी। यहां के लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए बात हो गई है। व्यवसायिक और रेजिडेंशियल एरिया में जल्द क्वार्टर की तरह बिजली उपलब्ध होगा। साथ ही जिस्को इन बस्तियों में पानी उपलब्ध कराएगा। अब टाटा की बिजली पूर्वी क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी और सरायकेला के बस्ती में भी घरों को रोशन करेगी।

25 साल से रहने का प्रमाण दें और सरकार के लिए धारी बने

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में रह रहे लोग 25 साल से रहने का प्रमाण पत्र सरकार को दें और सीधे सरकार के लीज धारी बनें, इससे पहले इस तरह का निर्णय किसी सरकार ने नहीं लिया था। अब तक 3 लोगों ने 30 साल का प्रमाण पत्र दिया है, उनका लीज स्वीकृत हो गया है।

योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है

सांसद श्री विद्युतवरण महतो ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में लगातार इस तरह का आयोजन हो रहा है। राज्य गठन के बाद इन 5 वर्षों में हमने लंबा सफर तय किया। 5 वर्ष में हमने विकास के कई काम किये हैं। सरकार प्रदेश के विकास में जुटी है। आज गरीब की योजना उन तक पहुंच रही। बिचौलिओं की भूमिका अब समाप्त हो गई है। पूरा पैसा गरीबों के खाते में मिल रहा है। उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत अन्य योजनाओं से राज्य के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। झारखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जो चूल्हा व गैस सिलेंडर मुफ्त में दे रहा है। महिला सशक्तिकरण का काम हो रहा है। यूसीएल, केवारी माइंस, राखा माइंस के प्रारंभ होने से क्षेत्र में रोजगार का सृजन हुआ है।

●कार्यक्रम में यह भी हुआ...

●एसएचजी रिवाल्विंग फंड के तहत 30 सखी मंडल को 30 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया

●झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूह को एक करोड़ 5 लाख की राशि दी गई

● पी एच आर के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषाहार प्रदान किया गया

● जल सहिया को साईकिल की चाबी सौंपी गई

इस अवसर पर सांसद श्री विद्युत वरण महतो, पोटका विधायक श्रीमती मेनका सरदार, विधायक बहरागोड़ा श्री कुणाल षाड़ंगी, घाटशिला विधायक श्री लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला, वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे, व अन्य उपस्थित थे।
###
================
#Team PRD (CMO/East Singhbhum)●केंद्र और राज्य सरकार डबल रफ्तार से झारखंड के सतत विकास में जुटी है...रघुवर दास
====================
मुख्यमंत्री सचिवालय रांची
विज्ञप्ति संख्या - 820/2019
26 अक्टूबर 2019
बागुनहातु फुटबॉल मैदान, जमशेदपुर
====================
●मुख्यमंत्री ने 201 योजनाओं का शिलान्यास व 163 योजनाओं का शिलान्यास किया

●मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के तहत 1136 आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अम्बेडकर आवास योजना के तहत आवंटन पत्र प्रदान किया
=======================
★यह दिवाली गरीबों के लिए खुशियां लेकर आई है

★25 साल रहने का प्रमाण दें और सरकार के लीजधारी बने

...रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखण्ड
============================
बागुनहातु फुटबॉल मैदान,जमशेदपुर

दीपों और खुशहाली का त्योहार दीपावली में गरीबों को आवास का आवंटन किया गया। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। यह दिवाली गरीबों के लिए खुशियां लेकर आई है। साथ ही पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ। केंद्र और राज्य सरकार डबल रफ्तार से झारखंड के विकास में जुटी है। हम सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ काम कर रहे हैं। झारखण्ड को ऊंचाइयों पर ले जाने का सिर्फ एक ही विकल्प है और वह है विकास तेजी से विकास। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने पूर्वी सिंहभूम के बागुनहातु मैदान में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास आवंटन एवं विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम में कही।

महिला शक्ति को राज्य की शक्ति बनाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास विभाग व खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के जरिए महिलाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा है। महिलाएं रोजगार व स्वरोजगार से आच्छादित हो अपने आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त कर रहीं हैं। आज खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया गया। यह उनके आर्थिक उन्नयन में सहायक होगा। सखी मंडल के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है। समय-समय पर सरकार उन्हें राशि उपलब्ध करा रोजगार व स्वरोजगार की ओर अग्रसर कर रही है। राज्य की महिला शक्ति को हमें और सशक्त बनाकर झारखण्ड की शक्ति बनाना है।

ग्राम उद्योग का जाल बिछाना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड संभावनाओं से भरा प्रदेश है। लेकिन यहां गरीबी है। सरकार छोटे-छोटे ग्राम उद्योग का जाल बिछाने की योजना पर कार्य कर रही है। यह गरीबी समाप्त करने में सहायक होगा। छोटे-छोटे उद्योग लगाकर लोग स्वावलंबी बन सकते हैं। सरकार हमेशा इनके साथ है और लगातार छोटे-छोटे उद्योग को बढ़ावा देने का कार्य भी कर रही है।

क्वार्टर में रहने वालों की तरह ही पूर्वी क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा

श्री दास ने बताया कि जिस तरह टाटा स्टील के क्वार्टर में रहने वालों को सुविधा मिल रही है उस तरह जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की बस्ती में रहने वालों को भी सुविधा मिलेगी। यहां के लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए बात हो गई है। व्यवसायिक और रेजिडेंशियल एरिया में जल्द क्वार्टर की तरह बिजली उपलब्ध होगा। साथ ही जिस्को इन बस्तियों में पानी उपलब्ध कराएगा। अब टाटा की बिजली पूर्वी क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी और सरायकेला के बस्ती में भी घरों को रोशन करेगी।

25 साल से रहने का प्रमाण दें और सरकार के लिए धारी बने

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में रह रहे लोग 25 साल से रहने का प्रमाण पत्र सरकार को दें और सीधे सरकार के लीज धारी बनें, इससे पहले इस तरह का निर्णय किसी सरकार ने नहीं लिया था। अब तक 3 लोगों ने 30 साल का प्रमाण पत्र दिया है, उनका लीज स्वीकृत हो गया है।

योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है

सांसद श्री विद्युतवरण महतो ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में लगातार इस तरह का आयोजन हो रहा है। राज्य गठन के बाद इन 5 वर्षों में हमने लंबा सफर तय किया। 5 वर्ष में हमने विकास के कई काम किये हैं। सरकार प्रदेश के विकास में जुटी है। आज गरीब की योजना उन तक पहुंच रही। बिचौलिओं की भूमिका अब समाप्त हो गई है। पूरा पैसा गरीबों के खाते में मिल रहा है। उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत अन्य योजनाओं से राज्य के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। झारखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जो चूल्हा व गैस सिलेंडर मुफ्त में दे रहा है। महिला सशक्तिकरण का काम हो रहा है। यूसीएल, केवारी माइंस, राखा माइंस के प्रारंभ होने से क्षेत्र में रोजगार का सृजन हुआ है।

●कार्यक्रम में यह भी हुआ...

●एसएचजी रिवाल्विंग फंड के तहत 30 सखी मंडल को 30 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया

●झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूह को एक करोड़ 5 लाख की राशि दी गई

● पी एच आर के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषाहार प्रदान किया गया

● जल सहिया को साईकिल की चाबी सौंपी गई

इस अवसर पर सांसद श्री विद्युत वरण महतो, पोटका विधायक श्रीमती मेनका सरदार, विधायक बहरागोड़ा श्री कुणाल षाड़ंगी, घाटशिला विधायक श्री लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला, वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे, व अन्य उपस्थित थे।

मैट्रिक छात्रवृत्ति की तिथि बढ़ाने को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर आइसा



डाल्टेनगंज। 29 अक्टूबर से आइसा ने पलामू जिला के डाल्टनगंज समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया । ज्ञात हो कि आइसा पहले भी छात्रवृति को लेकर कल्याण विभाग के पदाधिकारी से मिला था।
03 अक्टूबर को विश्वविद्यालय से सम्हरनालय तक मार्च निकाला गया था,  उस समय चंद दिनों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई थी
   24 अक्टूबर को पुनः आइसा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने कल्याण विभाग के अधिकारियों से मिला लेकिन राजस्व कर्मचारी के हड़ताल के कारण बहुत से छात्रों का प्रमाण पत्र नहीं बन पाया।

अनशन में आइसा जिलाध्यक्ष दिव्या भगत ने कहा कि शिक्षा की नई नीति छात्रों के अधिकार से वंचित कर रही है ऊपर से झारखंड सरकार छात्रवृति कटौती कर छात्रों को पढ़ाई से वंचित कर रही है

कल्याण विभाग द्वारा दिए जाने वाले छात्रवृति का ऑनलाइन फॉर्म भरने में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व कर्मचारी के हड़ताल में रहने तथा कॉलेज का रिजल्ट समय पर प्रकाशित नहीं होने के कारण स्कॉलरशिप के लिए बोनाफाइड छात्रों को नहीं मिल रहा है, और आय, जाति, व स्थानीय प्रमाण पत्र बनाने में काफी असुविधा है। जिसके कारण छात्र समय पर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। जिससे अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति, व अन्य पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र स्कॉलरशिप से वंचित रह जा रहे हैं। और पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा पाने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा कॉलेज व हॉस्टल में कई समस्याएं हैं।

    छात्र निम्नलिखित मांग करते हैं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप तिथि जनवरी, 2020 तक बढ़ाया जाए और समय पर निलंबर पीतांबर विश्वविद्यालय रिजल्ट को प्रकाशित करें ताकि छात्र उसे ऑनलाइन आवेदन में लगा सके। तत्काल नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्स विलंब से चल रहे हैं उसे नियमित किया जाए।
छात्रावास बनकर पड़े हुए हैं जिसे अभिलंब चालू करने की जरूरत है ताकि छात्र उसका फायदा उठा कर अपनी शिक्षा को अच्छे से पा सके। राजस्व कर्मचारी धरने पर हैं तो कैंप लगाकर आवासीय, जाति और आय प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना चाहिए। और जो कि 2016 से लगातार छात्रवृत्ति में कटौती हो रही है इस छात्रवृत्ति को बढ़ाया जाए और कॉलेज की फीस को पूरा देते हुए छात्रों को अतिरिक्त खर्चे के लिए भी छात्रवृत्ति मिलनी चाहिए। छात्रावास में वर्षों से अवैध रूप से रह रहे छात्र-छात्राएं है, जो कि कहीं भी कॉलेज में नामांकित नहीं है, उनसे पढ़ने वाले जरूरतमंद छात्रों को छात्रावास में जगह नहीं मिलती। इसीलिए छात्रावास से अवैध छात्रों को अभिलंब खाली कराया जाए। छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राओं को नियमित स्वास्थ्य जांच व हर एक हॉस्टल में एंबुलेंस की व्यवस्था और लाइब्रेरी की व्यवस्था तुरंत कराई जाए। यह सारे मांग पत्र राज्यपाल महोदय को दिए गए, द्वारा कल्याण पदाधिकारी व उपायुक्त महोदय के मार्फत।
हाल में ही राजस्व कर्मचारी का हड़ताल टूटा है जिसके कारण विद्यार्थियों का जाति,आय,आवासीय प्रमाण पत्र नहीं पाया। सरकार जानबूझ कर तिथि कम रखी ताकि कम छात्र फॉर्म भरेंगे और हम कम का बजट बनाएंगे।
अनशन में शामिल आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ, राज्य सह सचिव इजहार अली हैदर, आइसा पलामू के सचिव रंजीत कुमार, पलामू सहसचिव दानिश शेख,और रौशन कुमार है।

मौके पर आइसा जिला सचिव रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि पलामू की चरमराई शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ में घुसी समस्याएं हैं जिनका त्वरित समाधान ही छात्रों और युवाओं को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा।

अनशन की अध्यक्षता राज्य कमेटी सहसचिव इजहार अली हैदर ने की और राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ ने कहा कि जब तक छात्रों कि मांग पूरी न हो जाए तब आइसा आंदोलन को तेज करेगी। रघुवर सरकार की छात्र विरोधी नीति नही चलेगी छात्रों का पूरा हक अधिकार देना होगा । कानूनी व जनसंघर्ष के बल पर आईसा अपनी हक़ अधिकार लेके रहेगा !!
 अनशन  में आइसा छात्र संगठन से दानिश सेख, रौशन कुमार,बिकाश कुमार मेहता, अमित कुमार, गुड्डू कुमार,सुधीर कुमार और शशिकांत कुमार शामिल है 

जेसीआई रांची के सदस्यों ने धूमधाम से मनाई दीपावली .



दिये और रौशनी का त्यौहार दीपावली के दिन  संस्था के सदस्यों ने रॉक गार्डन , कांके रोड में दीपावली मिलन का आयोजन किया और साथ मनाई दिपावाली.
संस्था ने सदस्यों के लिए ख़ास तैयारियां की और पूरी शाम बेहतरीन गज़लों और सूफ़ी गीतों में बीती. बच्चे और बड़ो के मनोरंजन के लिए कई गेम्स भी कराये,वेजेताओ को कई इनाम भी दिए गए.
लजीज व्यंजन के साथ-साथ कई डांस परफॉरमेंस भी हुए.
अंत में सदस्यों ने अपने बच्चो के साथ मिल कर जम कर आतिशबाजी भी की.
मिलन समारोह का संचालं रौनक बगेरिआ, मोहित वर्मा  ने किया. कार्यक्रम मे राकेश जैन , सौऱभ शाह , अमीत खोवाल, निशांत मोदी ,गौरव अग्रवाल,विक्रम चौधरी,अभिषेक केडिया,संजीव तुलस्यान,अभिनव मंत्री,निखिल मोदी,पंकज साबू, मयंक अग्रवाल ,अनूप अगरवाल,अनंत जैन,रोबिन गुप्ता,साकेत अग्रवाल,प्रतीक जैन आदि अपने पुरे परिवार के साथ समिलित हुए.

सूखे और सरकार की मार झेल रहे किसानः शाहदेव

आय दूनी होने का दूर-दूर तक कोई लक्षण नहीं

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य  सरकार किसानों के आय को लेकर उदासीन रही है। केन्द्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर वर्ष 2022 का लक्ष्य रखा है। यह संभव प्रतीत नहीं होता है , क्योंकि कृषि विकास दर जो वर्तमान में है, उसमें भी कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है । श्री शाहदेव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों से सीधा धान क्रय करने का निर्णय लिया गया तथा उन्हें तय मूल्य के अलावा प्रति क्विंटल बोनस देने की भी बात कही गई, लेकिन क्रय केन्द्रों तक किसान पहुंच नहीं पाये , यहां भी बिचौलिया ही हावी रहे , जो किसान धान क्रय केन्द्र तक पहुंचे, उन्हें भी समय पर भुगतान नहीं किया गया। श्री शाहदेव ने कहा कि सरकार यदि सही मायने में किसानों को उनका उत्पादन का उचित मूल्य देकर राहत पहुंचाना चाहती है, तो धान का क्रय खलिहान से ही किया जाना चाहिए । इससे बिचौलियों को मौका नहीं मिलेगा । श्री शाहदेव ने कहा सरकार की गलत नीतियों के कारण ही झारखंड के किसान आत्महत्या करने को विवश हए। एक ओर मनेरगा के तहत कार्य करने वालों का समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है । वहीं सुखाड़ से जूझ रहे राज्य के किसानों को अब तक राहत नहीं पहुंचाया जा रहा है । यहां तक कि पिछले साल जो राहत के लिए केन्द्र से सहायता मिला था, उसका वितरण भी नहीं हो पा रहा है । प्रदेश प्रवक्ता श्री शाहदेव ने कहा कि रघुवर सरकार ने धान क्रय के लक्ष्य को घटाकर यह साबित कर दिया है कि किसान के समस्याओं का उचित समाधान के प्रति उनका क्या रवैया है । सरकार सिर्फ चुनाव के वक्त किसानों के खाता में पैसा डालकर उनसे वोट लेना चाहती है । सरकार के इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा । श्री शाहदेव ने राज्य सरकार से यह मांग की है कि सुखाड़ राहत जल्द से जल्द किसानों तक पहुंचाया जाए और धान क्रय केन्द्र के माध्यम से किसानों द्वारा बेचे गये धान का भुगतान अविलंब किया जाए।

एआईएमआईएम सर्व-धर्म, सम-भाव को अपना आदर्श मानती है : मो.अर्श



रांची। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएम आईएम) की रांची विधानसभा क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अर्श ने कहा है कि यह सिर्फ  मुसलमानों की पार्टी नहीं, बल्कि सभी नागरिकों की पार्टी है।  यह सर्वधर्म, समभाव को अपना आदर्श मानती है। सबों के प्रति समान आदर का भाव रखना पार्टी की विशेषता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों को बहुत ही ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर प्रचारित-प्रसारित जाता है। जबकि वास्तविकता कुछ और होती है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति एआईएमआईएम संकल्पित है।  उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान कराना हमारी प्राथमिकता है। यदि हमारी पार्टी को मौका मिलता है, तो हम यहां के नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने नगर निगम के कार्यों पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि निगम के द्वारा सही ढंग से काम नहीं किया जा रहा है। जनहित में बनाई गई योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही बरती जाती है। आम आवाम निगम की कार्यशैली से नाराज है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में सभी जाति, बिरादरी के लोग शामिल हैं। यह सभी की पार्टी है।

आप के कुनबे में शामिल हुईं लक्ष्मी देवी

धनबाद लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय लड़ चुकी हैं चुनाव


रांची। धनबाद से 2019 लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहीं श्रीमली लक्ष्मी देवी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गयीं। अपने करीबी लोगों के साथ धनबाद से राँची पहुँची लक्ष्मी देवी ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय हरमू में पार्टी कि सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के प्रदेश संयोजक जयशंकर चौधरी ने उन्हें टोपी और पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत कराया।
मूल रूप से धनबाद के भूल्ली क्षेत्र कि रहने वाली लक्ष्मी देवी 2019 में धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी कि ओर से लड़ सकती हैं।
नारीशक्ति जनसुविधा केन्द्र कि अध्यक्ष और बाबा मुकुँदनाम कल्याण समिति (एनजीओ) की संयोजक लक्ष्मी देवी  लंबे समय से सामाजिक कार्यों  में लगी हैं और महिलाओं के बीच इनकी अच्छी पकड़ है।
पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और पार्टी के साथ पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करके की बात कही।
उनके साथ समाजसेवी जमुना शर्मा और संदीप कुमार ने भी पार्टी कि सदस्यता ग्रहण की।
मौके पर पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जयशंकर चौधरी ने पार्टी में लक्ष्मी देवी का स्वागत किया तथा कहा कि महिलाओं कि भागीदारी से हीं झारखंड के भविष्य को उज्वल कर सकता है। महिलाओं के राजनीति में आने से देश और समाज मजबुत होगा।

सनसनी की तलाश में रायता फैलाता मीडिया



कोलकाता की फ्रेब्रिकेशन कंपनी के अधिकारियों की कर दी फजीहत



न्यू इंडिया का मीडिया पूरा सच बताने में विश्वास नहीं करता। प्रथमदृष्टया सूचना में सनसनी फैलाने का मसाला मिलने के बाद वह सूचना के निष्कर्ष तक जाने की जहमत नहीं उठाता। कोलकाता की एक फेर्केशन कंपनी के दो अधिकारियों को आयकर विभाग से क्लीन चिट मिलने के बाद भी फजीहत उठानी पड़ रही है। कोलकाता की एक सम्मानित फेब्रिकेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके दत्ता और स्वप्न पाल 15 लाख नकद रकम लेकर कंपनी के काम से वाराणसी गए थे। जब वे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरे तो किसी प्रतिद्वंद्वी कंपनी ने नकदी की जानकारी दे दी। सीआइएसएफ ने उन्हें रोक लिया और आयकर विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया। बस मीडिया को यह एक अच्छा-खासा मसाला मिल गया। फिर क्या था नमक मिर्च मिलाकर चटाखेदार खबर बना दी। जैसे कोई बड़ा आतंकवादी या अंडरवर्ल्ड डॉन पकड़ा गया हो। खूब पगड़ी उछाली। अगले दिन यह खबर सुर्खियों में रही। आयकर विभाग ने इस मामले में क्या किया यह जानने या पाठकों को बताने की किसी रिपोर्टर ने जरूरत नहीं समझी। श्री दत्ता के मुताबिक सीआइएसएफ और आयकर अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी निभाई लेकिन मीडिया ने तो सिर्फ कीचड़ उछालने का काम किया।
दरअसल आयकर विभाग की पूछताछ के क्रम में श्री दत्ता ने अधिकारियों के सवालों का संतोषजनक जवाब दिया और अपने कोलकाता कार्यालय से आवश्यक दस्तावेज़ मंगाकर सौंप दिए। विभाग को राशि के स्रोत और उपयोग की पूरी जानकारी दे दी। अधिकारियों ने उनके जवाब से संतुष्ट होने के बाद रकम वापस लौटा दी। लेकिन मीडिया के लिए यह खबर नहीं बन सकी। संभवतः इसमें सनसनी की कोई गुंजाइश नहीं दिखी। आयकर विभाग ने श्री दत्ता से पूछताछ की तो उन्होंने बतलाया कि उनकी कंपनी रेलवे के ले स्पेयर पार्ट्स के निर्माण से संबंधित रेलवे इंजन का सुपर स्ट्रक्चर बनाने का कार्य करती है। वाराणसी में उनकी कंपनी को रेलवे का बड़ा काम मिला है। इसीलिए यहां  ब्रांच ऑफिस खोलना है। इसी उद्देश्य से वे नकदी लेकर आए थे। उन्होंने कंपनी के कैशबुक और बैंक एकाउंट की प्रति सौंप दी जिससे यह प्रमाणित हो गया कि कंपनी ने अपने एकाउंट से दो किस्तों में 15 लाख की रकम निकाली और श्री दत्ता को सौंपा। इस रकम से उन्हें आफिस के फर्नीचर और अन्य उपकरण लेने थे। 10-15 स्टॉफ भी बहाल करने थे। आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके दस्तावेज़ों और विवरण से संतुष्ट होकर रकम वापस कर दी और उन्हें मुक्त कर दिया। श्री दत्ता ने मीडिया को इसकी जानकारी दी लेकिन किसी ने उनका पक्ष जनता तक पहुंचाने की जरूरत नहीं समझी। बाद में उन्होंने कुछ मीडिया संस्थानों को लीगल नोटिस भी भेजा है।

सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

जनाक्रोश रैली को सफल बनाएं, चुनाव में जोशो-खरोश में लग जाएंः सुबोधकांत



जनता समझ चुकी है, सरकार चलाना भाजपा के वश की बात नहीं
टूट रहा है फर्जी राष्ट्रवाद का तिलस्म, हिंदूवाद का ढोंग


रांची। झारखंड में कांग्रेस का जनाधार वापस लाने की दिशा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय लगातार सक्रिय रहे हैं। वे पद पर रहे न रहें लेकिन जनता के सुख-दुःख के हर मौके पर उसके बीच हमेशा मौजूद रहते हैं। जन-समस्याओं की आवाज़ में आवाज़ मिलाते रहते हैं। अभी 30 अक्टूबर को कांग्रेस की जनाक्रोश रैली आहुत है। इस रैली को सफल बनाने के लिए श्री सहाय ने अपने आवासीय कार्यालय में सक्रिय नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने देश और राज्य के मौजूदा हालात की जानकारी देते हुए कांग्रेसजनों को प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा देने का आह्वान किया साथ ही विधानसभा चुनाव में राज्य की रघुवर सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए बूथ स्तर पर सक्रिय रहने को कहा। श्री सहाय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश और राज्य अभी बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहा है। युवा वर्ग को ठगा जा रहा है। व्यापारी वर्ग को छला जा रहा है। किसान कर्ज की मार से मर रहे हैं अब आरसीइपी समझौते पर हस्ताक्षर करके सरकार उनके जीने की बची-खुची उम्मीद भी खत्म करने जा रही है। आम जनता मंदी और महंगाई की मार से त्रस्त है। ऐसे में देशवासियों को एकमात्र उम्मीद कांग्रेस से है। महाराष्ट्र और हरियाणा में आपने देखा कि पार्टी आधे-अधूरे मन से लड़ी लेकिन उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। अगर पूरी ताकत से लड़ती तो दोनों राज्यों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाता।
उन्होंने कहा कि फिलहाल 30 की रैली को सफल बनाने में पूरी ताकत लगा दें। पूरे जोशो-खरोश के साथ चुनाव की तैयारी करें। भाजपा का तिलस्म टूट रहा है। लोग समझ चुके हैं कि फर्जी राष्ट्रवाद और धर्म का अफीम चटाकर भाजपा पूंजीपतियों की सेवा में लगी है। उसके सारे फैसले बेतूके और काम करने का तरीका बेढंगा है। देश को कांग्रेस ही सही दिशा में ले जा सकती है। पूरी ताकत से लड़ें। जनता केंद्र में मोदी और झारखंड में रघुवर सरकार से ऊब चुकी है। राजनीति करवट बदल रही है।
 बैठक में वरिष्ट नेता अनादि ब्रम्ह , पी डी शर्मा , लाल किशोर नाथ साह्देव , आदित्य विक्रम, राकेश सिन्हा , विनय सिन्हा दीपू , राजन वर्मा , दीपक लाल , राजन सिंह रजा , कुमार राजा , शूरेश बेठा , सोनु वर्मा , इंदिरा देवी , सुंदरी तिर्की , राजेश कच्प , बेलास तिर्की , सुनील सिंह , पी के चौधरी , रणविजय सिंह सहित रांची लोक सभा के 6 विधानसभा के प्रमुख कोंग्रेस जन उपस्थित थे l

बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

विकास का नया कीर्तिमान बना रही रघुवर सरकार : मोख्तार सिंह



रांची। लोकप्रिय श्रमिक नेता और गांधीवादी विचारधारा के पक्षधर मोख्तार सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उनके कार्यकाल के दौरान विकास की गति काफी तेज हुई है। अपनी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के बलबूते राज्य में सुशासन स्थापित करने में मुख्यमंत्री सफल रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि विगत 5 वर्षों के रघुवर सरकार के कार्यकाल और उसके पूर्व राज्य गठन के पश्चात 14 वर्षों के कार्यकाल का आकलन करें तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि अब तक के मुख्यमंत्रियों में रघुवर दास सफलतम मुख्यमंत्री रहे हैं।  सही मायने में सबका साथ और सबका विकास का नारा सच साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ जनता को मिल रहा है। रघुवर सरकार की उत्कृष्ट कार्यशैली, कर्त्तव्यपरायणता और जनहित के प्रति समर्पण को देखते हुए हर झारखंडवासियों का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि एक बार फिर अपना समर्थन मुख्यमंत्री रघुवर दास को दें। उन्होंने कहा कि विकास के जितने कार्य    मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए, उतना राज्य गठन के बाद कभी नहीं हुआ। श्री सिंह ने कहा कि अपने काम के बलबूते अबकी बार फिर झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार बनना तय माना जा रहा है।

झारखंड अनुबंध प्रोफेसर संघ की.भूख हड़ताल जारी


रांची। झारखंड असिस्टेंट प्रोफेसर (अनुबंध) संघ की भूख हड़ताल तीसरे दिन जारी। झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत घंटी आधरित अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी एकसूत्रीय मांग यू.जी.सी. रेगुलेशन 2018 के नियमानुसार निश्चित मासिक मानदेय हेतु आज तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रखे हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निरंजन कुमार महतो ने कहा कि अनुबंध प्राध्यापकों को सम्मान जनक एक निश्चयत मानदेय मिलना चाहिए क्योंकि हमलोग परमानेंट शिक्षकों के समान प्रशाशनिक और परीक्षा सम्बंधित सभी कार्यों को करते हैं।साथ ही डॉ. महतो ने बताया कि हड़ताल में बैठे लोगों की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रही है। भूख हड़ताल पर बैठने वाले डॉ दिव्य पूजा तथा डॉ लता तबियत अचानक उस समय गड़बड हो गई जिस समय कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव धरना स्थल पर मौजूद थे।तदुपरांत दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां देर शाम तक वे चिकित्सक के निरीक्षण में रखे गए। भूख हड़ताल पर बैठे प्रदेश संरक्षक डॉ संजय कुमार झा, प्रदेश सचिव प्रभाकर कुमार, प्रदेश उप कोषाध्यक्ष डॉ संगीता कुजूर एवं डॉ हर्षवर्धन के स्वास्थ्य में भी तेजी से गिरावट हो रही है। इनको अपना समर्थन देने आए हुए डॉ रामेश्वर उरांव, आलोक चौबे, केशव महतो कमलेश, कॉंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश किरण, राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य की यह दुर्दशा है कि पीएचडी , नेट और गोल्ड मेडलिस्ट जैसे योग्यताधारियों से कार्य तो असिस्टेंट प्रोफेसर की तरह लिया जाता है परंतु मानदेय के आधार पर घंटी आधारित, जो कि न सिर्फ ऐसे शिक्षकों के लिए बल्कि हम सभी के लिए असहनीय है। पूरी कॉंग्रेस पार्टी का समर्थन में आपके आंदोलन के साथ है। झारखण्ड विकास मोर्चा के प्रवक्ता डॉ जगदीश लोहरा ने कहा कि हमारी पार्टी का अनवरत सहयोग और समर्थन ऐसे विद्वानों के साथ हमेशा बनी रहेगी। आम आदमी पार्टी के सुशील क्रांतिकारी ने अपना नैतिक समर्थन देते हुए कहा कि ये जिस राज्य में गुरु का सम्मान नहीं उस शिक्षा व्यवस्था की क्या स्थिति हो सकती है यह हम सभी के लिए सोचनीय है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता डॉ. तनुज खत्री ने कहा कि मैं आपलोगों का नैतिक समर्थन करता हूँ और आपलोगों के आंदोलन में साथ खड़ा है। डॉ.संजय कुमार झा ने ये भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी हमारी निश्चित मानदेय तय नहीं कर देती है। इस धरने में डॉ. त्रिभुवन साही,डॉ. राकेश किरण,डॉ. सरस्वती गागराई,डॉ. जय मंगल किशोर, डॉ चंद्राणी सरकार, श्वेता शर्मा , डॉ अभिषेक गुप्ता,डॉ राम प्रवेश, डॉ हिमांशु शुक्ला, नीरज धर दुबे, डॉ शोभा मुर्मू ,डॉ संतोष कुमार, डॉ यदुवंश,डॉ रजनी मुर्मू,डॉ तस्लीम आरिफ, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ अन्नपूर्णा, डॉ प्रीति, डॉ जनार्दन राम आदि ने भी संबोधित किया।

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

चुनाव में ब्राह्मणों को ज्यादा भागीदारी की मांग


रांची। आज विश्व ब्राह्मण संघ कार्यकारिणी की बैठक अपराहन 3:00 बजे से संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अद्यक्षता में होटल रॉयल रांची एयरपोर्ट रोड हिनू में हुई जिसमें सभी राजनीतिक दलों से आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई, साथ ही यह निर्णय लिया गया कि संघ के पदाधिकारी जिन बिधानसभा क्षेत्र में ब्राम्हण उमीदवार चुनाव लड़ेंगे वहां जा कर ब्राह्मण उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही साथ संगठन के कामकाज के लिए झारखंड में संघ के अन्य पदों का विस्तार दीपावली और छठ के पश्चात किया जाएगा, इस दौरान संघ के तरफ से राज्य के सभी भाई-बहनों को दीपावली और छठ की बधाई दी गयी। इस दौरान प्रदेश अध्य्क्ष श्री तिवारी ने बताया कि विश्व ब्राह्मण सँघ, झारखंड प्रदेश ने सभी  राजनैतिक दलों के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि विधान सभा चुनाव 2019 मे अपने-अपने दल से अधिक से अधिक टिकट ब्राह्मण प्रत्याशियों को दे , हम सब अपने प्रत्यशियो को विजय दिलाने का पुरा जिम्मेदारी भी लेते है , झारखंड के 32 विधान सभा और 6 लोक सभा सीट पर ब्राह्मण की बहुलता है , ब्राह्मण वोट निर्णायक होता है , एक ब्राह्मण अपने साथ दस परिवारो को जोडता है और पचास वोट की क्षमता रखता है , ब्राह्मण अपने साथ अपने यजमान और पचपोनिया ( नाई, बडही , ढोलिया, कुम्हार , धोबी आदि ) के साथ मिलकर समाज हित मे काम करता है , ब्राह्मण धन सँचय नही करता है , इसलिऐ ब्राह्मण का समाज के सभी वर्ग पर समान सम्बन्ध रखता है , जिसके कारण इनकी जीत सुनिश्चित होती है , जिस विधान सभा मे सबसे कम ब्राह्मण की संख्या है वहाँ से भी ब्राह्मण विधायक जीत कर विधान सभा मे है यह उनके अच्छे काम का परिणाम है , , अनारक्षित सीटो पर अधिक से अधिक प्रत्याशी दें ब्राह्मण- *ब्राह्मण समाज को तोड़ता नहीं जोड़ता है* समाज में ऐसी व्यवस्था ब्राह्मण के आहित में फैलाई गई है पर ऐसा नहीं है समाज समझता है समाज जानता है कि समाज को ब्राह्मणों ने क्या दिया है यह जानकारी विश्व ब्राह्मण सँघ झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष पँ धर्मेन्द्र तिवारी, प्रदेश महासचिव -श्री रामदेव पाण्डेय, बी के त्रिपाठी,   राजा दुवे , पवन पाण्डेय,  राजेश तिवारी , नागप्रेमी जी अनिरुद्ध तिवारी जी श्रीमती नीलम तिवारी जी श्री अनिल कुमार तिवारी जी श्री अरविंद कुमार दुबे जी श्री संतोष पाठक जी श्री ब्रज विलास पाठक जी स्वामी दिव्याज्ञान महाराज जी और स्वामी सुशीला नंदन जी श्री शंकर दुबे जी, डॉक्टर सुधांशु शेखर जी, श्री विवेक त्रिपाठी जी ,बसंत पाठक जी, देवाशीष तिवारी जी की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया। 

दिव्यांगता नियमावली बनाने वाला देश का पहला राज्य बना झारखंड: सतीश चंद्रा


रांची। स्थानीय राज रेजीडेंसी होटल में एनसीपीईडीपी नई दिल्ली, स्वाभिमान उड़ीसा एवं झारखंड विकलांग मंच के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांगता सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राज्य निशक्तता आयुक्त श्री सतीश चंद्रा ने कहा कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत झारखंड राज्य नियमावली बनाने वाला देश का पहला राज्य है सरकार दिव्यांग जनों के विकास के प्रति काफी संवेदनशील एवं प्रयत्नशील है झारखंड एक ऐसा राज्य है जहां 5 वर्ष तक के बच्चों से ही स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वालंबन प्रोत्साहन राशि ₹1000 प्रतिमाह दिया जाता है आने वाले समय में दिव्यांग जनों के स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य सरकार सोसाइटी का गठन करेगी एवं छोटे छोटे उद्योग चलाने में मदद किया जाएगा अभी का जिला स्तरीय मोबाइल कोर्ट जागरूकता शिविर अब प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय लगाकर दिव्यांग जनों के लिए उपलब्ध सुविधाएं उन्हें सरल प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा | प्रशिक्षण का प्रारंभ दीप जलाकर किया गया सभी अतिथियों को दीपावली के शुभ अवसर पर दिव्यांग जनों के द्वारा बनाया गया कैंडल भेंट किया गया | प्रशिक्षक के रूप में आए स्वाभिमान संस्था उड़ीसा के डॉक्टर श्रुति महापात्रा ने बतलाया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में वर्णित प्रावधानों के बारे में हमें गांव ग्राम के दिव्यांग जनों को जागरूक करना है उन्होंने इसके विभिन्न पहलुओं पर विस्तार रूप से चर्चा किया | इस मौके पर दीपशिखा के फाउंडर अलका निजामी ने नेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रावधानों के ऊपर विस्तार रूप से प्रकाश डाला | एनसीपीईडीपी के राजीव रतौडी इन्हें संबोधित करते हुए बतलाया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत 21 प्रकार के दिव्यांग का श्रेणियों में बांटा गया है एवं रोजगार में 4% और गरीबी उन्मूलन में 5% आरक्षण का प्रावधान है | एनसीपीईडीपी के डायरेक्टर अरमान अली ने सरकारी योजनाओं के बारे में बतलाया जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा कि निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अंतर्गत 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराना है कोई भी विद्यालय नामांकन लेने से मना नहीं कर सकता है सीबीएसई की गाइड लाइन के अनुसार सभी विद्यालय में विशेष शिक्षक की नियुक्ति सुनिश्चित किया जाना है | झारखंड उच्च न्यायालय के एडवोकेट सोनल तिवारी ने कहा कि यदि कोई कानून को लागू करने में कहीं पर कम ही दिखता है यह आपके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव होता है तो मामला हम तक जरूर लाएं हम उसे जनहित याचिका के रूप में न्यायालय में दायर कर आप को न्याय दिलाने में मदद करेंगे इस सेमिनार में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए ६५दिव्यांगजन एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

समयबद्ध उड़ानों में नंबर वन बना गो एयर



रांची। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार एयरलाइन गोएयर ने सितंबर 2019 में समय की सबसे पाबंद एयरलाइन के रूप में अपना जलवा कायम रखा है। एयरलाइन लगातार 13 महीनों से प्रमुख परफॉर्मर बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, आॅन-टाइम परफॉर्मेंस के मोर्चे पर गोएयर के विमानों का समय पर उड़ान •ारने का आंकड़ा 85.4 फीसदी रहा। आॅनटाइम परफॉर्मेंस के लिहाज से यह आंकड़ा सितंबर 2019 में घरेलू एयरलाइंस में सबसे ज्यादा है। डीजीसीए ने सितंबर 2019 के लिए आॅन-टाइम परफॉर्मेंस में गोएयर को नंबर वन रैंकिंग दी। गोएयर के विमानों से 13.27 लाख यात्रियों ने उड़ान •ारी। इसमें केवल 0.12 फीसदी यात्रियों ने अपना टिकट कैंसल कराया, जबकि संपूर्ण घरेलू एविएशन इंडस्ट्री का टिकट कैंसलेशन के मामले में औसत 1.37 फीसदी है। हर 10 हजार यात्रियों पर 0.5 शिकायतें दर्ज की गई। गो एयर हर बार, वक्त का पाबंद रहा है। गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि हम काफी खुश हैं कि ओटीपी के मामले में गोएयर ने लगातार अपनी चमक बिखेरना जारी रखा है।

सुरों के आसमान की ओर बढ़ती मखमली आवाज़

 थ
अपनी सुरमयी गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने की कला में निपुण हैं निधि कुमारी। वह मखमली आवाज का जादू बिखेरते हुए अपनी गायन प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। उन्हें गाना गाने का शौक बचपन से ही रहा है। वह चक्रधरपुर में पली-बढ़ीं। उनके पिता संजय कुमार चक्रधरपुर रेल मंडल कार्यालय में अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, उनकी माता रीता कुमारी एक कुशल गृहणी हैं। निधि ने चक्रधरपुर स्थित एस ई रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की। केन्द्रीय विद्यालय से प्लस टू किया। इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए जमशेदपुर आ गई। महिला काॅलेज से स्नातक और फिर स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान भी उनका रुझान गाना के प्रति रहा। उसने चार वर्ष की अल्पायु से ही गाना शुरू किया था। स्कूल व काॅलेज में समय-समय पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वह अपनी गायन प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन करती। कई अवसरों पर सुरों की महफिल में शामिल होकर अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर उसने खूब वाहवाही बटोरी। वह अपना आदर्श अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पार्श्वगायिका लता मंगेशकर को मानती है। वह सोनी टीवी के लोकप्रिय शो इंडियन आइडल में 15 वां स्थान प्राप्त करने में सफल रही। उसका लक्ष्य एक सफल पार्श्वगायिका बनने का है। निधि ने गीत-संगीत को अपने जीवन की साधना मान लिया है। सुरों का जादू उसके सिर चढ़कर बोलता है। वह मां सरस्वती की उपासक हैं। उसके सहपाठी, सखी-सहेली सब उसकी गायन प्रतिभा के कायल हैं। निधि का सपना एक सफल गायक बनने का है। इस दिशा की ओर वह अग्रसर हैं। चक्रधरपुर शहर के निवासी निधि की सफलता पर गर्व करते हुए कहते हैं कि आनेवाले समय में वह गायकी के क्षेत्र में पूरे झारखंड का नाम रौशन करेगी। निधि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है। वहीं, रेलवे में कार्यरत मौली भट्टाचार्य को वह अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं। निधि कहती हैं कि गीत-संगीत एक साधना है। इससे शांति और सुकून मिलता है। तनाव और फुर्सत के क्षणों में कर्णप्रिय गीत और संगीत सुनने से काफी राहत मिलती है। गायन के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहना और एक बेहतरीन पार्श्वगायिका का खिताब जीतना उसके जीवन का मुख्य लक्ष्य है।

सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

17 वर्ष बाद पिचडी कोयला खदान फिर से हुआ प्रारम्भ

● मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बेरमो में पिचड़ी कोयला खदान, सीसीएल के 150 करोड़ एवं राज्य सरकार की 228 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
====================
★पिचड़ी कोयला खदान स्थानीय लोगों के लिए रोजगार में होगा सहायक

★सौरऊर्जा की ओर दुनिया जा रही है हमें भी सौरऊर्जा अपनाना चाहिए

★पहले हो पुनर्वास


बेरमो/बोकारो। पिछड़ी खदान के खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। सीसीएल द्वारा सीएसआर फण्ड के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई के क्षेत्र में 150 करोड़ की 15 योजनाओं का शिलान्यास हुआ। राज्य सरकार ने भी 228 करोड़ की 103 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। आज बेरमो के लिए ऐतिहासिक दिन है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने बेरमो में आयोजित विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में कही।

जिसमें पूरी दुनिया को रोशन करने की क्षमता, वह रह गया अंधेरे में

श्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड जहां कुदरत ने सबसे अधिक कोयला दिया है। यह दुर्भाग्य है कि जिस झारखण्ड के पास पूरी दुनिया को रोशन करने की क्षमता है। वहां के 30 लाख लोग 67 साल तक अंधेरे में रहे, यहां गरीबी ने अपना शिकंजा कस लिया। पूर्व की सरकारें लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं करा सकी। राज्य के 30 लाख घर अंधेरे में थे। हमने 2014 के बाद मात्र 5 वर्ष के अंदर 30 लाख घरों में बिजली पहुंचा दी और बंद माइन्स को फिर से शुरू किया। यह स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक होगा। 18 अक्टूबर को केंद्रीय कोयला मंत्री से हुई बात के बाद मुझे भरोसा हुआ कि अब विस्थापितों के साथ न्याय होगा।

हम पहले पुनर्वास हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापन 2014 के पहले की देन है। पहले किसी ने गरीबों पर ध्यान नहीं दिया। वर्तमान सरकार ने केंद्रीय कोयला मंत्री से स्पष्ट कहा है कि विस्थापन से पहले पुनर्वास को प्राथमिकता दें। उन्हें उनकी जमीन का पट्टा दें। ताकि योजनाओं का लाभ उनतक पहुंच सके। वर्तमान सरकार के प्रयासों का ही प्रतिफल है कि विस्थापित परिवार को अब पट्टा मिलना शुरू हो गया। गलत नीति का परिणाम है कि हम सिर्फ कोयला बेच रहे हैं। यदि हम कोयला के बदले बिजली बेचते तो आज तस्वीर कुछ और होती। 2014 के बाद से सरकार ने विद्युत उत्पादन के दिशा में काम किया। एनटीपीसी के साथ 4000 मेगावाट बिजली उत्पादन का करार हुआ है। 660 और 660 मेगावाट का पावर स्टेशन भी तैयार हो रहा है। अब झारखंड बिजली देने वाला राज्य बनेगा। आज दुनिया सौर ऊर्जा की तरफ जा रही है। सरकार सौर ऊर्जा उत्पादन की दिशा में बढ़ रही है।

इनका हुआ उदघाटन एवं शिलान्यास...
सीसीएल द्वारा....
*★17 वर्ष बाद पुन: पिचड़ी कोल माइंस का शिलान्यास, तालाब की खुदाई एवं सौंदर्यीकरण परियोजना, खेल अकादमी परियोजना का कायाकल्प, चेक डैम निर्माण परियोजना, बागवानी उत्पादन की आधारभूत संरचना एवं विस्तार परियोजना, दूषित जल उपचार संयंत्र एवं सार्वजनिक शौचालय निर्माण परियोजना, सांस एवं फेफड़ों की बीमारी के बचाव हेतु जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविरों संबंधित परियोजना, सफाई हेतु रोड स्वीपिंग मशीनों की खरीदारी एवं निरंतर उपयोग संबंधित परियोजना, परिधीय गांव में सौर ऊर्जा चालित स्ट्रीट लाइट परियोजना, परिधि गांवों में स्थित स्कूलों की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण परियोजना, पर्यावरण अनुसंधान एवं सस्टेनबिलिटी संस्थान परियोजना, जल संरक्षण प्रणाली निर्माण एवं विकास संबंधित परियोजना, परिधि गांवों में पेयजल हेतु सौर ऊर्जा द्वारा संचालित मोटर पंप एवं बोरवेल परियोजना, किसानों को जल संरक्षण एवं सिंचाई हेतु प्रशिक्षण परियोजना, फुसरो बाईपास रोड परियोजना का शिलान्यास किया गया।

राज्य सरकार द्वारा इनका हुआ उद्घाटन और शिलान्यास..

जिला प्रशासन 79 विभिन्न अलग-अलग योजनाओं का 20221.53 लाख की लागत निर्माण का शिलान्यास, 5 योजनाओं का जो 2637.37 लाख की लागत निर्माण का उद्घाटन, विभिन्न19 योजनाओं में 16532 लोगों के बीच 1760.18 लाख रुपया परिसंपत्ति का वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में भू राजस्व खेल एवं पर्यटन मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी, रांची सांसद श्री संजय सेठ, विधायक बेरमो श्री योगेश्वर महतो, बोकारो विधायक श्री विरंची नारायण, पूर्व सांसद गिरिडीह श्री रविंद्र कुमार पांडे, सीसीएल के अध्यक्ष सह् प्रबंधक निदेशक श्री गोपाल सिंह, उप विकास आयुक्त श्री रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, जिला प्रशासन के पदाधिकारी व सीसीएल के पदाधिकारी व कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

डबल इंजन की सरकार केंद्र और राज्य के सहयोग समन्वय का पर्यायः रघुवर दास



मुख्यमंत्री के पहल पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने झारखंड को दिया 306.86 एकड़ जमीन.. जिसमें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 107.2 8 एकड़ जमीन नि:शुल्क दी जा रही।
================

मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर उद्योग मंत्रालय ने एचईसी परिसर में 306.86 एकड़ जमीन देने की मंजूरी प्रदान की है। इसमें 107.28 एकड़ जमीन प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए नि:शुल्क दी जाएगी तथा 199.58 एकड़ जमीन राज्य सरकार को सशुल्क मिलेगी। इस संबंध में भारी उद्योग मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भारी उद्योग मंत्री अरविंद गणपत सावंत एवं राज्य मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि जमीन मिलने से बड़ी संख्या में शहरी स्लमवासी लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिए जा सकेंगे। डबल इंजन की सरकार केंद्र और राज्य के सहयोग समन्वय का पर्याय है। इस कदम से सरकार के अन्य विकास कार्य भी धरातल पर उतारे जा सकेंगे।
गौरतलब है कि अगस्त में मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली दौरे पर इस जमीन के लिए केंद्र सरकार से अपील की थी।

मुख्यमंत्री ने झारखंड भवन नई दिल्ली के स्थानिक आयुक्त श्री एम आर मीणा और मुख्यमंत्री के आप्त सचिव श्री के पी बलियान् को भी तत्पर प्रयास के लिए बधाई दी।

पारस एचईसी हॉस्पिटल का शुभारंभ


 * अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं अब रांची में भी उपलब्ध

रांची। पारस एचईसी हॉस्पिटल का सोमवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। अस्पताल का  उद्घाटन पारस हेल्थकेयर के एमडी डॉ.धर्मिन्दर नागर और ज्वाइंट एमडी डॉ. गुरदीप नागर ने संयुक्त रूप से किया। इस अस्पताल के खुलने से अब लोगों को राजधानी में
महानगरों की तर्ज पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। अभी यह हॉस्पिटल 54 बेड का है, लेकिन आनेवाले समय में यह 300 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पारस एचईसी अस्पताल के यूनिट हेड डॉ. नीतेश कुमार ने बताया कि अभी जेनरल मेडिसीन, जेनरल सर्जरी, शिशु रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, ईएनटी विभाग, दंत रोग विभाग तथा फीजियोथेरेपी विभाग में इलाज उपलब्ध है।
हॉस्पिटल में अभी उपलब्ध सुविधाओं के बारे में उन्होंने कहा कि 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, लैब,एक्सरे, अल्ट्रासाउंड दो ऑपरेशन थियेटर, छह बेड का आईसीयू, चार बेड का नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष, लेबर रूम और कई अन्य सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। अभी विभिन्न विभागों के 12 विशेषज्ञ डॉक्टर्स यहां उपलब्ध हैं, कुछ समय बाद आवश्यकतानुसार चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पारस एचईसी अस्पताल में एक छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध है। कहीं दूसरे जगह भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
डॉ. नीतेश ने बताया कि इसके साथ ही पारस ग्रुप के अब आठ हॉस्पिटल विभिन्न राज्यों में उपलब्ध हैं। बिहार के
पटना और दरभंगा, झारखंड के रांची, राजस्थान के उदयपुर, हरियाणा के पंचकूला और गुडगांव में दो-
दो हॉस्पिटल लोगों के इलाज और सेवा में लगे हैं। उन्होंने बताया कि एचइसी कर्मियों के लिए प्रबंधन के साथ हुए एमओयू के अनुसार उन्हें चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराई जाएगी। प्रेसवार्ता में पारस हेल्थकेयर के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर डॉ. शंकर नारंग, बिजनेस स्ट्रैटजी डायरेक्टर डॉ.कपिल गर्ग, रिजनल डायरेक्टर डॉ.तलत हलीम, फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ.अजय सिंह, वीपी,(मार्केटिंग) पुनीत श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे। वहीं, अस्पताल के उद्घाटन समारोह में एचईसी के निदेशक (कार्मिक) एमके सक्सेना, निदेशक (उत्पादन और विपणन) राणा सुभाशीष चक्रवर्ती,  मुख्य नगर प्रशासक हेमंत गुप्ता, श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह, लीलाधर सिंह सहित काफी संख्या में एचईसी कर्मी विशेष अन्य मौजूद थे।

एनएचआरसीबी ने नारी निकेतन की महिलाओं का किया उत्साहवर्द्धन


 * दीपों पर आकर्षक चित्रकारी कर महिलाओं ने प्रर्दशित किए अपने हुनर


रांची। एनएचआरसीसीबी की प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ ने महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में  कदम बढ़ाया है। इसके तहत कांके के अरसंडे स्थित नारी निकेतन की महिलाओं को एनएचआरसीसीबी की ओर से दो हजार दीप दिए गए। उन सभी दीयों पर निकेतन की महिलाओं ने रंग-बिरंगे चित्रों को उभारकर आकर्षक व मनमोहक बनाया है। दीपों पर चित्रकारी कर  महिलाओं ने अपने-अपने हूनर प्रदर्शित किए। एनएचआरसीसीबी के महिला प्रकोष्ठ की
प्रान्तीय अध्यक्ष प्रिया पोद्दार ने बताया कि हमारी पूरी कोशिश है कि हम नारी निकेतन की महिलाओ को रोजगार से जोड़ें। इसी उद्देश्य से निकेतन की महिलाओं को दीयों में रंग रोगन का ट्रेनिंग करवाया। ट्रेनिंग लेने के बाद महिलाएं काफी सक्रिय हुई और बहुत कम समय में ही दो हजार दीये सजा दिए।
 एनएचआरसीसीबी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रणधीर कुमार वर्मा ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रांतीय महिला टीम का यह प्रयास काफी सराहनीय है। पूरी टीम सामाजिक कार्यों में सक्रियता से काम कर रही है। नारी निकेतन की महिलाओं द्वारा दीपों पर की गई अद्भुत चित्रकारी मनमोहक प्रस्तुति है। इन दीपों की बिक्री से जो राशि प्राप्त होगी, वह उन महिलाओं के हूनर के प्रति सम्मान होगा। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह सराहनीय कदम है।
 टीम की मोनिका जलान, कीर्ति मारू, रेखा अग्रवाल, पायल बजाज, अंशु चौधरी, नीतू गुप्ता, अमृता विनीता जैन, सरिता बथवाल, लवी राय ने नारी निकेतन की महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग करने का संकल्प लिया।

आइसा का प्रथम झारखंड राज्य सम्मेलन सम्पन्न



 छात्रों के हक अधिकार के लिए आगे आना होगा -- सबीर
       

रांची, 21 अक्टूबर 2019। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन झारखंड इकाई की प्रथम  राज्य सम्मेलन अंजुमन इस्लामिया हाल मे सम्पन्न हुआ । झारखंड के विभिन्न जिलों से करीब 100 आइसा प्रतिनिधियो  ने प्रथम राज्य सम्मेलन में  शामिल हुए । सम्मेलन की शुरुआत  भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य सुभेन्दु सेन जी का उदघाटन भाषण से किया गया ।उन्होने कहा कि  मोदी सरकार की  नई शिक्षा  नीति ने छात्रो को विद्यालयो से बाहर ढकेल देने का प्रयास किया है । झारखंड राज्य मे शिक्षा का हाल बेहाल है । सरकारी स्कूलो को मर्ज कर शिक्षको को  की छंटनी  करने की तैयारी  चल रही  है  । ऊपर से नई बहाली भी नही हो रही है।

 कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय आइसा कमेटी की ओर से बिहार आइसा के सचिव काॅ सबीर शामिल हुए । उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज सरकार जिस तरह फीस  बढ़ोतरी, छात्रवृत्ति कटौती, सीट कटौती की है उससे मध्यम वर्ग, और निम्न वर्ग से शिक्षा छीन लिया जा रहा है। आज जरूरत है एकजुट होने की, जिससे हम अपनी अवाज को बुलंद कर सके ताकि गरीब बच्चों के लिए गुणबत्तापूर्ण शिक्षा  का माहौल बन सके और सरकारी स्कूलों की उचित ब्यबस्था कायम की जा सके। कार्यक्रम मे आइसा के पूर्व नेता सह इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य कमिटी के सदस्य अमल घोष ने कहा आज के समय मे आइसा किसी पहचान की मोहताज नही है और हमारी साथी इस पहचान को बनाये रखेंगे।हम नए निर्वाचित पदाधिकारी शिक्षा के खराब नीतियों के खिलाफ विरोध करेंगे और मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे।
    सम्मेलन मे आइसा राज्य कमिटी के गठन किया गया  जिसमे  , सोहेल अंसारी को राज्य अध्यक्ष, त्रिलोकीनाथ को राज्य सचिव, अभय साहू को उपाध्यक्ष, इजहार अली हैदर को  को सहसचिव, तरुण  को राज्य कार्यालय सचिव समेत 19 सदस्यीय  राज्य कमिटी की चुनाव  किए गए । 43 सदस्यीय आईसा झारखंड राज्य परिषद का चुनाव भी किए गए ।
    नयी टीम ने राज्य मे  गुणबत्तापूर्ण शिक्षा के लिए और बेरोजगारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने की संकल्प ली है।
आईसा का प्रथम झारखंड राज्य सम्मेलन का संचालन 4 सदस्यीय -- पुष्पा कुमारी मोइन खान निषाद खान और इनौस का राज्य सचिव अमल घोष --अध्यक्षमण्डल द्वारा किया गया ।
पलामू रांची  , रामगढ़ , हजारीबाग , गिरिडीह , बोकारो देवघर धनबाद आदि जिलों से आईसा प्रतिनिधियो ने प्रथम राज्य सम्मेलन में शामिल हुए
सम्मेलन का समापन भाषण में  नवनिर्बाचित आईसा राज्य सचिव  त्रिलोकीनाथ ने कहा कि जनपक्षीय शिक्षा नीति का निर्माण के लिए और बेरोजगारी के खिलाफ झारखंड राज्यब्यापी एक बड़े आंदोलन करनेकी घोषणा किए और इसके लिए समानधर्मी वाम छात्र युबा संगठनों को भी इस आंदोलन में एकजुट करने का संकल्प लिए गए ।
फिलहाल 8 से 10 नवंबर 2019 को हैदराबाद में आयोजित होनेवाले  AISA का राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल करने की योजना ली गई । आईसा का प्रथम राज्य सम्मेलन में एआई पी एफ  के नेता बशीर अहमद और भाकपा माले रांची जिला सचिव भुबनेश्वर केवट भी  शामिल हुए और अपनी बात रखे ।

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...