यह ब्लॉग खोजें

लातेहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लातेहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

लातेहार के 115 पंचायत में तिरंगा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा दी जाएगीः सुधांशु सुमन


बालूमाथ। रे ग्राम सेवा फाउंडेशन तिरंगा सम्मान यात्रा पिछले दो वर्षों से चतरा और लातेहार के जमी पे हेल्दी इंडिया(स्वास्थ्य गांव),एडुकेट इंडिया (शिक्षित भारत),ग्रीन इंडिया(हरित भारत),क्लीन इंडिया(स्वच्छ भारत) और विलेज एक्शन प्लान जैसे सामाजिक सरोकार को लातेहार के 774 गांव में जाना तय हुआ है। उक्त बातें तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार व प्रसिद्ध समाजसेवी सुधांशु सुमन ने मीडियाकर्मियों को बताया की लातेहार के 115 पंचायत के मुख्यालय में हर गांव को स्वास्थ्य से जोड़ने के लिये निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया जा रहा है।इसी क्रम में आज बालूमाथ प्रखंड के सेरेगढा पंचायत और गनेशपुर पंचायत के पच्चीस गांव के लोगो को चिकित्सा मुहैया कराया गया जिनमे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नवाज खान जनरल फिजिसियन,डॉ अशोक कुमार,डॉ नसीम सिद्दकी कम्पोण्डर में मंजर हसन एवं अश्रिता कुजूर ने प्रमुख रूप से भाग लिया। मेडिकल कैम्प में दोनों पंचायत से लगभग पाँच सौ ग्रामीण महिला,पुरूष एवं बच्चे मुफ्त में इलाज कराया।
 डॉ नवाज खान ने कहा कि लातेहार के बालूमाथ क्षेत्र के लोगो किसान,मजदूर व ग्रामीण को भोजन में कैल्शियम,प्रोटीन,आयरन के कमी होने के कारण अधिकतर एनिमिक पाए गए और इसी के बजह से लोग बीमार पड़ते हैं। डॉ खान ने कहा कि बरसात में सभी आमजनो को पानी उबालकर पीने के साथ साथ ताजा सुद्ध भोजन करने को सलाह दिए।
डॉ नसीम सिद्दकी ने कहा कि हजारीबाग,चतरा,लातेहार में मैने निःशुल्क मेडिकल कैम्प लागये जिसमे विशेषकर महिला एनिमिक पायी गयी साथ साथ खाना में गुणवत्ता के कारण कैल्शियम,आयरन,मैग्नेशियम के कमी के कारण लोग उदर से हड्डी के दर्द,सर दर्द,लिकोरिया के रूप में रोगी पाये गए।
पारष नर्सिंग होम पिछले 1 वर्षों से तिरंगा यात्रा के माध्यम से लागये जा रहे निःशुल्क मेडिकल कैम्प में लगातार सेवा दे रहा है ।
मेडिकल कैंप के आरम्भ होने से पहले राष्टगान हुआ साथ साथ तिरंगा कमिटी में प्रमुख रूप से सुधु भगत,राजेन्द्र भगत,लक्ष्मण यादव,ईश्वर साव समेत सैकड़ों लोगो ने निःशुल्क  स्वास्थ्य सेवा के लिए तिरंगा के माध्यम से सभी ग्रामीणों को जागृत किया। मौके पे सुधु भगत ने कहा कि समाजसेवी सुधांशु सुमन के नेतृत्व में चतरा और लातेहार विकास के लिए सुरक्षित है।लातेहार के 774 गांव में श्री सुमन ने भर्मण कर लोगो के  समस्या के जानकारी ली है। इस मेडिकल कैम्प में मुख्य रूप से तिरंगा मीडिया प्रभारी अमन अग्रवाल,तिरंगा कमिटी के सुधु भगत,राजेन्द्र भगत,लक्ष्मण यादव,परमेश्वर उरांव,जोगेन्द्र उरांव,ईष्वर साव,पवन आनंद,बाबूलाल गंझू,बिक्की कुमार गुप्ता,सुदर्शन उरांव,अजय उरांव,भनेश्वर उरांव,लखन उरांव,अनूप कुमार गुप्ता,रामकिशोर उरांव,बिनय गुप्ता,ममता सिंह महिला में तेजनी देवी,फुलवा देवी,जिरामनी देवी,प्रीति कुमारी,गुड़िया देवी,ललिता देवी,सुनीता देवी,सरिता देवी,बबिता देवी,गुंजा देवी,फगुनी देवी समेत सभी ग्रामीण महिला व पुरुष समाजसेवी सुधांशु सुमन के द्वारा चलाये गए निःशुल्क मेडिकल कैम्प का लाभ उठाये।

बुधवार, 29 अगस्त 2018

सीएम रघुवर दास ने लातेहार में बांटीं विकास की सौगातें


लातेहार। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 25 सितंबर से पूरे देश में आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना का आरंभ किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी बड़े हॉस्पिटलों को जोड़ा जाएगा, जहां गरीबों का निःशुल्क इलाज होगा। इस योजना के तहत देश के गरीबों का सरकार 5 लाख रूपये का बीमा करायेगी। हर परिवार के मुखिया के नाम पर एक हेल्थ कार्ड होगा। हेल्थ कार्ड को दिखाकर सरकार द्वारा चिन्हित अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवाए जा सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा इस हेतु 57 लाख परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा इस योजना के तहत 17 सितंबर से 25 सितंबर तक हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य एक अभियान के रूप में चलाया जायेगा। जिसमें हर गरीब का एक हेल्थ कार्ड बनेगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज जिला मुख्यालय लातेहार के राजहार स्थित गुरूकुल में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार की सोच है सबका साथ सबका विकास, इसी सोच को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार योजनाएं बना रही है ताकि देश एवं राज्य के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंच सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना है कि किसी भी गरीब की मृत्यु इलाज एवं दवा के अभाव में ना हो।

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि लातेहार जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आज 500 परिवारों को LPG गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। शेष परिवारों को जल्द ही गैस कनेक्शन जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों द्वारा इस योजना में केवल गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं लेकिन हमारी सरकार द्वारा महिलाओं के हित के लिए चूल्हा और पहली बार का गैस सिलेंडर का रिफिल की राशि भी राज्य सरकार द्वारा  दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में 35 लाख परिवारों को इस योजना के तहत कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य है जिसमें 17 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। शेष परिवारों को जल्द ही इस योजना के तहत गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा।

 श्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक हर गरीब को छत प्राप्त कराना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ भारत का निर्माण हो जाए। हमारा लक्ष्य है कि 2 अक्टूबर 2018 तक हम एक स्वच्छ झारखंड का निर्माण कर ले। स्वच्छता से 80% बिमारियां दूर रहती है हमें शौचालय का प्रयोग करना चाहिए गांव स्वच्छ रहेगा तभी यहां के लोग स्वस्थ रहेंगें। सभी काम सरकार नहीं कर सकती सबों को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभानी चाहिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लातेहार उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र था यहां के डीआईजी, एसपी, जवान और यहां के लोगों के सहयोग से आज यह उग्रवाद मुक्त जिला बन गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब के जीवन में बदलाव लाने के ध्येय से कार्य कर रही है।  प्रधानमंत्री ने किसानों द्वारा उपजाये खाद्यानों के क्रय मूल्य को डेढ़ गुना बढ़ाने का काम किया है। हमारा सपना है कि राज्य के किसानों की आय दोगुनी हो सके। झारखंड सरकार द्वारा 26 किसानों को इजराइल भेजा गया वहां पानी की कमी के बाद भी अच्छी खेती की जा रही है, कम पानी में कैसे खेती करें इसके गुण वहां से सीखे जा सकते हैं। राज्य सरकार अक्टूबर तक राज्य से और किसानों को भी इजराइल भेजेगी जहां से वे खेती के नवीन तकनीक सीख सकें और अपने आसपास के लोगों को भी शिक्षित कर सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आधी आबादी का सशक्तिकरण होगा वह स्वावलंबी बनेंगी तभी देश सच्चे अर्थ में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति है। राज्य सरकार महिलाओं को स्वालंबन की दिशा में ले जाने के लिए 50 लाख की जमीन निबंधन  के लिए महज एक रूपये का शुल्क निर्धारित किया है। जिसके तहत अब तक राज्य के 91 हजार महिलाओं के नाम 50 लाख तक की संपति की रजिस्ट्री की गई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वावलंबन की दिशा में केन्द्र एवं राज्य सरकार कार्य कर रही है। गांव में सखी मंडलों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधी आबादी का विकास करके ही देश एवं राज्य को विकास के पथ पर ले जाया जा सकता है।

इस अवसर पर विधायक  हरे कृष्ण सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र साहू पलामू आयुक्त  मनोज कुमार झा, लातेहार  उपायुक्त  राजीव कुमार एवं भारी संख्या में आम जनता उपस्थित थ

 लातेहार दौरे से जुड़ी महत्वपूर्ण गतिविधियां
2 अक्टूबर से शुरू होगा "स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम"

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने की जिम्मेवारी केन्द्र एवं राज्य सरकार की ही नहीं है इसके लिए सभी नागरिको की भूमिका होनी चाहिए। श्री रघुवर दास ने  कहा कि 2 अक्टूबर से राज्य में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।जिसके तहत शहर एवं गांव को स्वच्छ बनाने का कार्य होगा।

स्थानीय महिलाओं ने रखी अपनी बात
 माको निवासी विद्या देवी,सिंधु गुप्ता एवं अन्य महिलाओं ने सरकार के द्वारा निःशुल्क गैस सिलिंडर एवं चूल्हा दिए जाने पर मुख्यमंत्री श्री दास को साधूवाद दिया। महिलाओं ने बताया कि पहले वे लोग गोइठा,कोयला एवं लकड़ी से खाना बनाते थे जिससे उनकी स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता ही था एवं बच्चों को भी ससमय भोजन नहीं दे पाती थी लेकिन केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से गैस एवं चुल्हा मिलने से उनकी जिदंगी ही बदल गई है।

11 करोड 35 लाख 52 हजार 3 सौ 76 रूपये के योजनाओं का हुआ उदघाटन 
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के द्वारा 11 करोड 35 लाख 52 हजार 3 सौ 76 रूपये के योजनाओं का उदघाटन किया गया। जिसमें अनुमंडल कार्यालय भवन,महुआडांड़ के डी टाइप आवास निर्माण,जिले के मनिका,चंदवा,हेरहंज बालूमाथ,बरवाडीह में कुल 6 तहसील कचहरी सह हल्का कर्मचारी भवन का उदघाटन,चार उप स्व्वास्थ्य केन्द्र भवन जिसमें हेरहंज के चिरू, बालूमाथ के जोगियाडीह, बरवाडीह के कंचनपुर एवं गारू प्रखंड के चिपरू उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का उदघाटन किया गया। 5 सौ गैस कनेक्सन का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने आए राज्य के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के द्वारा कुल 05 सौ लाभुको के बीच गैस चूल्हा एवं सिलिंडर का वितरण किया गया। वहीं विशेष केन्द्रीय सहायता के अंतर्गत सक्षम झारखंड कौशल मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित लोगों के बीच 210 सिलाई मशीन भी वितरित किए गए।

17 लाभुकों को मिला वनपट्टा
सदर प्रखंड के गुरूकुल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के द्वारा जिले के 17 लाभूको के बीच वनपट्टे का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री दास ने सभी वनपट्टा लेने वाले लाभुको को जिले के विकास के पथ पर ले जाने को लेकर प्रेरित किया।

दस सखी मंडलों के बीच 05 लाख की राशि का वितरण 
निःशुल्क गैस कनेक्सन वितरण कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से 10 सखी मंडल समूहों के बीच पचास-पचास हजार की दर से 05 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। सभी सखी मंडलों को चेक माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दस के द्वारा वितरित की गई।

मुख्यमंत्री ने की उपायुक्त एवं एसपी के कार्य की सराहना
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि उपायुक्त श्री राजीव कुमार ने मत्स्य विभाग में अपने कार्य के बदौलत राज्य को मछली उत्पादन में स्वावलंबी बनाने का कार्य किया। इनके कार्य को देखते हुए अत्यंत पिछड़ा जिला लातेहार को विकास के पथ पर ले जाने के उदेश्य से इन्हें लातेहार जिले का उपायुक्त बनाया गया ताकि जिले को विकास में नया आयाम दिया जा सके। श्री दास ने नक्सल क्षेत्र में कार्य करने को लेकर एसपी श्री प्रशांत आनंद के कार्य की भी सराहना की।

शनिवार, 11 अगस्त 2018

टाना भगतों का विकास सुनिश्चित करें अधिकारीः.राजीव कुमार,उपायुक्त



लातेहार। समाहरणालय के सभागार में टाना भगत जिला प्राधिकार समिति की बैठक उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने टाना भगातों को सरकार के द्वारा दिए जा रहे सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी प्राधिकार समिति की बैठक में निर्णय लिया जाए उस निर्णय पर अविलंब  कार्य आरभ करें। इस दौरान उन्होंने टाना भगतों को भी अपने हक के प्रति जागरूक होने की बात कही। बैठक  के दौरान कृषि विभाग की ओर से मिलने वाले पंप सेट को निशुल्क देने की बात कही। बैठक में टाना भगतों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महज दो ही कमरा दिया जा रहा है हमलोगो को तीन कमरे वाले मकान चाहिए,जिस पर उपायुक्त श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देषित किया कि जिन टाना भगतों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित किया गया है उन्हें वर्तमान समय में आवास मिले बाद में सरकार के द्वारा अगर टाना भगतों के आवास के लिए पैसे आएं तो अतरिक्त कमरा निर्माण के लिए पैसे दिए जाए। बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने टाना भगतों को आर्थिक स्वालंबन के राह पर लाने के लिए दो-दो गाय देने,कृषि विभाग से बीज दिलाने समेत अन्य सुविधा देने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में वनपटृटा का मामला भी टाना भगतों के द्वारा उठाया गया। जिस पर उपायुक्त श्री कुमार के द्वारा डीएफओ  एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को वनपटृटा देने के लिए अविलंब कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया गया। बैठक में बताया गया कि टाना भगतों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने,पेंशन,राशन समेत अन्य सुविधाएं देने को लेकर उपायुक्त श्री कुमार के द्वारा अधिकारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में गांव के  टाना भगतों के गांव के विकास पर भी चर्चा कर उपायुक्त श्री कुमार के द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह,डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज,अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे,आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद,बहादूर टाना भगत,परमेश्वर टाना भगत समेत विभाग के अधिकारी एवं टाना भगत उपस्थित थे।

विकास में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त श्री राजीव कुमार ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि विकास योजनाओं के सही संचालन से ही गांव की तस्वीर बदलेगी,लेकिन यह तभी होगा जब जिले के पदाधिकारी अंतिम व्यक्ति तक योजना लाभ पहुंचाने में अपने कार्य को ईमानदारी से करेंगे।बैठक में उन्होंने  कहा कि योजनाओं में गति तभी आएंगी जब आपसभी बनाएं गए योजना का निरीक्षण करें। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों को नियमिति निरीक्षण कर विकास योजनाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया। बैठक जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा बारी-बारी से संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह,अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे,आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। कोई भी दिब्यांग पेंशन के लिए भटके नहीं उपायुक्त राजीव कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में समाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन सही लाभूक को मिले इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि गांव स्तर पर पहुंचे एवं समाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन के लाभूको को पेंशन दिलाए। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि दिब्यांग जन पेंशन की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंच जा रहे जो हमारे तंत्र की असफलता है,उन्होंने गांव के वार्ड सदस्य,मुखिया,पंचायत सेवक,बीडीओ एवं जिले वरीय पदाधिकारी को ऐसे लाभूको को चिहिंत कर पेंशन देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि जिस पंचायत के दिब्यांग पेंशन के लिए समाहरणालय पहुंचते है तो संबंधित गांव के जिम्मेवार लोगों पर जिम्मेवारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। ग्राम स्वराज अभियान का हो सफल क्रियान्वयनग्राम स्वराज अभियान फेज टू के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त श्री कुमार ने अधिकारियों को जिम्मेवारी के साथ सफल क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने चयनित 227 गांव में उज्जवला योजना,सौभाग्य योजना,प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,कृषि कल्याण योजना एवं इंद्रधनुष योजना का लाभ 15 अगस्त तक सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया।
                                      

सोमवार, 23 जुलाई 2018

लातेहार में चल पड़ी विकास की आंधी


* ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे उपायुक्त
जनसमस्याओं का त्वरित निदान प्राथमिकता : राजीव कुमार

लातेहार के उपायुक्त राजीव कुमार
रांची। झारखंड के नक्सल प्रभावित जिला लातेहार में विकास योजनाओं की गति तेज हुई है। चहुंओर विकास की बयार बहने लगी है। इस दिशा में उपायुक्त राजीव कुमार की पहल रंग ला रही है। जिले के अति उग्रवाद प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों संग बैठकें कर उनकी समस्याओं से रू-ब-रू होना और उसके निदान हेतु त्वरित कार्रवाई करना उनकी दिनचर्या में शुमार है। उनका मानना है कि गांव और पंचायत स्तर पर समस्याओं का समाधान किए जाने और सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित कराने से  ग्रामीण क्षेत्रों में कायाकल्प संभव है। ग्रामीणों के बीच आर्थिक विकास की योजनाओं को गतिशील बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस पहल की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि  ग्राम स्वराज योजना को मूर्त रूप देने में जरा भी कोताही बरदाश्त नहीं की जानी चाहिए।
 श्री कुमार जिले के मनिका, बरवाडीह, गारू सहित अन्य प्रखंड के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। यह सिलसिला निरंतर जारी है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के जिम्मे विकास की कमान भी सौप दिया है। सखी मंडल को सशक्त बना रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और ग्रामीणों के जीवन स्तर में परिवर्तन लाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने में जुटे हैं। विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही  बरतने वाले सरकारी कर्मियों को उन्होंने चेतावनी दी है। कुछ लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं का सफल कार्यान्वयन ग्रामीण युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में काफी सहायक होगा। इससे उग्रवादी गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा। गांवों के दौरे के क्रम में उन्होंने जनसमस्याओं के त्वरित निदान का निर्देश अपने मातहत अधिकारियों को दिया। यही नहीं, उन्होंने ग्राम स्वराज योजना के तहत संचालित सरकारी योजनाओं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, मिशन इंद्र धनुष, कृषि कल्याण योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं के बीच रोजगार सृजन के लिए भी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। श्री कुमार ने कहा कि जनसमस्याओं का शीघ्र निष्पादन उनकी प्राथमिकता है।

रविवार, 8 जुलाई 2018

विकास को धरातल पर उतारने में लगे हैं लातेहार के डीसी राजीव कुमार



सुदूर गावों में पहुंचकर ग्राणीणों से कर रहे हैं सीधा संवाद





लातेहार। लातेहार के उपायुक्त राजीव कुमार पदभार ग्रहण करने के बाद से ही सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की मुहिम में लगे हैं। इसी सोच के साथ वे शनिवार 7 जुलाई को बरवाडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र लंका गांव पहुंचे। वहां पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ पेड़ के नीचे बैठ कर  सीधा संवाद किया। उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि सरकार चाहती है कि विकास योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही संचालित नहीं हों बल्कि धरातल पर उतरें ताकि ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को भी सकारात्मक होने और मानसिकता बदलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजना को बिचौलियों की कमाई का जरिया नहीं बनने दें। योजना  गुणवता पूर्ण तरीके से धरातल पर उतरे और लोगों के जीवन को नया आयाम दे । तभी इसकी सार्थकता है। ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उपायुक्त श्री कुमार ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने गांव में पानी की व्यवस्था, सड़क निर्माण,कृषि कार्य के जरिए आत्मस्वालंबन लाने की बात कही। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार, इकबाल सिंह, रानी सिंह, रामसुंदर दास, आशीष पाण्डेय समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

ग्राम स्वराज के बारे में दी जानकारी

ग्राम स्वराज अभियान फेज टू के तहत चयनित गांव में केन्द्र सरकार की योजनाओं को मूलभूत सुविधा के साथ पहुंचाने को लेकर उपायुक्त राजीव कुमार ने बरवाडीह प्रखंड के लंका के ग्रामीणों को जानकारी दी। उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि जिले के कुल 227 गांव ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित किए गए हैं जिसमें लंका गांव भी शामिल है। यहां सभी परिवारों को ग्राम स्वराज अभियान के प्रावधान के मुताबिक उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,कृषि कल्याण योजना एवं इंद्रधनुष योजना का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त श्री कुमार ने सभी ग्रामीणों को जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी।

रोजगार सृजन से ही होगा गांव का विकास

उपायुक्त राजीव कुमार ने लंका के ग्रामीणों से कहा कि गांव का विकास सिर्फ सड़क एवं भवन बनाने से नहीं होगा। इसके लिए गांव में रोजगार सृजन की जरूरत है। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार के द्वारा संचालित हो रही रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों को रोजगार सृजन करने के लिए मुर्गी पालन, बकरी पालन, सुकर पालन एवं गांव में सिंचाई के साधन उपलब्ध करवाने समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेकर स्वालंबी बनने की बात कही।

गांव से नहीं हो पलायन

डीसी राजीव कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव से रोजगार के लिए पलायन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसके बावजूद अगर गांव से पलायन होता है तो संबंधित बीडीओ, पंचायत सेवक एवं मुखिया जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि गांव में रोजगार सृजन करने का कार्य करें।
ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्या
बरवाडीह के लंका गांव में पहुंचे उपायुक्त राजीव कुमार के समक्ष ग्रामीणों ने गांव में सिंचाई के लिए पानी,रोजगार के लिए कार्य,सड़क निर्माण,प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय निर्माण समेत अन्य कई समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त श्री कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को समस्या समाधान को लेकर निर्देशित किया।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...