यह ब्लॉग खोजें

उज्जवला योजना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उज्जवला योजना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

संथाल परगना की महिलाओं को अतिरिक्त सिल्ंडर हेतु राशि हस्तांतरित

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उज्ज्वला दीदी सम्मेलन के माध्यम से उज्ज्वला योजना के तहत लाभान्वित किया
==================
मुख्यमंत्री ने संथालपरगना स्थित सभी अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रावास में निःशुल्क गैस सिलिंडर और चूल्हा सौंपा।
राज्य में हुआ ऐसा पहली बार, संथालपरगना प्रमण्डल बना राज्य का पहला प्रमंडल
====================

प्रधानमंत्री 12 सितंबर को करेंगे साहेबगंज बंदरगाह का उद्घाटन, साहेबगंज बनेगा व्यापार का केंद्र

दुमका/रांची। उज्ज्वला दीदियों आपको प्रणाम और धन्यवाद। आप सभी में समाज के लिए कुछ करने की यह भावना एक सकारात्मक संदेश है। आपके माध्यम से गांव में LPG रसोईघर सुरक्षित होगा। साथ ही, आप वैसे परिवारों को उज्ज्वला योजना से आच्छादित करेंगी, जिनको योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि 30 सितंबर तक 10 लाख बहनों को LPG गैस कनेक्शन और चूल्हा देने के लक्ष्य को सरकार साध सकेगी। उज्ज्वला दीदियों को गांव में सुरक्षित रसोई घर प्रदान करने हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए रांची में सखी मंडल की 70 महिलाओं को 9 सितंबर से मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, जो प्रखंड स्तर पर उज्ज्वला दीदियों को प्रशिक्षण देकर LPG के सुरक्षित इस्तेमाल में कुशल बनाएंगी। जिस प्रकार दुमका में उज्ज्वला दीदियों को पहचान पत्र निर्गत किया गया है, उस तरह पूरे राज्य की उज्ज्वला दीदियों को पहचानपत्र मिलेगा। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने दुमका में आयोजित संथालपरगना प्रमंडल स्तरीय उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में कही।

बेटियों ने हर बार बढ़ाया झारखण्ड का मान

श्री रघुवर दास ने कहा कि खेल दिवस के अवसर पर संथाल परगना के साथ-साथ पूरे राज्य के सभी खिलाड़ियों को मैं बधाई देता हूं। आज झारखंड की पहचान कई क्षेत्रों में हो रही है। झारखंड के बेटियों और बेटों ने पूरे देश में खेल के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति समाज की शक्ति है राज्य की शक्ति है महिला शक्ति को सशक्त कर ही हम एक बेहतर समाज राज्य और देश की कल्पना कर सकते हैं। महिला शक्ति को समाज की शक्ति और राज्य की शक्ति बनाना यही उज्जवला दीदी सम्मेलन का उद्देश्य है। 80 लाख सरकारी स्कूली बच्चों का यूनिफार्म बनना हो या नौनिहालों को गुणवत्ता पूर्ण रेडी टू ईट (Ready to Eat) उपलब्ध कराना या मिट्टी की डॉक्टर जो किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच करे, सभी कार्य में राज्य की महिलाओं की मदद ली जा रही है ताकि उनके आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त हो सके।

महिलाएं महिलाएं फूलों झानो की तरह समाज को सशक्त करें
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि फूलों झानो ने जिस प्रकार इस देश के लिए अपनी जान दे दी । उनसे प्रेरणा लेकर, उन्हें आदर्श मानते हुए हमारी मां बहने भी सभी को जागरूक करने का कार्य करें । आदिवासी क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएं हर एक आदिवासी बहनों को जागरूक कर समाज को सशक्त करें।

2017 में जिस बंदरगाह का शिलान्यास हुआ, 12 सितंबर 2019 को उसका उद्घाटन होगा, संथाल आगे बढ़ रहा है

मुख्यमंत्री ने कहा कि नया झारखण्ड, नया संथालपरगना के लिए नई सोच की जरूरत है। राज्य सरकार ने कदम आगे बढ़ा दिया है। आप आपको संथालपरगना में हो रहे विकास का सारथी बनना है। संथालपरगना के देवघर में एम्स में की शुरुआत जल्द होगी। दुमका स्थित मेडिकल कॉलेज में नामांकन प्रारम्भ ही चुका है। 100 छात्र मेडिकल की पढ़ाई अपने ही राज्य व प्रमण्डल या शहर में कर सकेंगे। विकास की इस कड़ी का आगे बढ़ाने प्रधानमंत्री 12 सितंबर को रांची आ रहें ताकि साहेबगंज स्थित बंदरगाह का उद्घाटन हो सके जिसका शिलान्यास उन्होंने वर्ष 2017 में किया था। बंदरगाह का उद्घाटन व जलमार्ग का शुभारंभ साहेबगंज को व्यपारिक केंद्र की रूप में पहचान देने और स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम बनेगा। संथाल को आगे बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है। 12 सितंबर को ही प्रधानमंत्री रांची में नवनिर्मित विधानसभा भवन का भी उद्घाटन करेंगे।

सरकार का खजाना गरीब के लिए उपलब्ध है
श्री रघुवर दास ने कहा कि गरीब के लिए काम करने हेतु सरकार के पास खजाने की कोई कमी नहीं है। उज्ज्वला योजना के तहत अतिरिक्त रिफिल सरकार के इस इरादे और नियत का दर्शाता है। आयुष्मान भारत योजना से राज्य के 57 लाख परिवार को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 400 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रवधान किया गया। किसानों की समृद्धि व कृषि कार्य में आर्थिक मदद देने के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ हुआ। झारखण्ड को हर क्षेत्र में आगे ले जाना है और इस भावना से हम ओतप्रोत हैं।

सीईएम ने विकास की लंबी लकीर खींच दी है

मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में विकास की लंबी लकीर खींच दी गई है। गांव की महिलाओं में आत्मविश्वास का संचार हुआ है। अब वह सबल और आत्मनिर्भर बन रहीं हैं। वर्तमान सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक विकास के माध्यम से पहुंचना है।
रसोई घर को धुआं मुक्त बनाया जा रहा है
सांसद दुमका श्री सुनील सोरेन ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना समेत तमाम योजनाएं राज्य की जनता को लाभान्वित करने के लिए संचालित किया जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार के समन्वय से संपूर्ण विकास का प्रयास हो रहा है। उज्ज्वला योजना का उद्देश्य झारखण्ड की महिलाओं की रसोई को धुआं मुक्त बनाना है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर शांति देवी, संतोषी मरांडी, निलमुनि देवी व रीना देवी को अतिरिक्त LPG रिफिल सुपुर्द किया। उज्ज्वला दीदियों को उनकी पहचान हेतु मुख्यमंत्री ने दीदियों को पहचान पत्र दिया। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा आवास योजना, बाबा साहेब अंबेडकर आवास योजना के लाभुकों को मुख्यमंत्री ने लाभान्वित किया।

उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन अभियान की सफलता के लिए मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने विभाग के अधिकारियों, पीडीएस डीलरों, राज्यस्तरीय जिलास्तरीय और प्रखंडस्तर के 20 सूत्री के सभी अधिकारियों और सदस्यों तथा उज्ज्वला दीदियों सहित सभी लोगों को बधाई दी है*

इस अवसर पर मंत्री डॉ लुइस मरांडी, मंत्री श्री राज पलिवार, मंत्री श्री रणधीर सिंह, दुमका सांसद श्री सुनील सोरेन, विधायक श्री अशोक भगत, विधायक श्री नारायण दास , विधायक श्री अमित मंडल, राज्य 20 सूत्री के श्री राकेश प्रसाद, आयुक्त संथालपरगना, पुलिस उपमहानिरीक्षक संथालपरगना, उपायुक्त दुमका, पुलिस अधीक्षक दुमका, उज्ज्वला दीदियां, सखी मंडल की महिलाएं व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

चाईबासा से हुई उज्जवला योजना के दूसरे सिलंडर के मुफ्त वितरण की शुरुआत


गांव-गांव जाकर बहनों को रसोई गैस और एलपीजी सिलेंडर के उपयोग से परिचित कराएंगी उज्ज्वला दीदियां

10 सितंबर तक 43 लाख बहनों को मिलेगा एलपीजी गैस सिलेंडर

मैं अक्टूबर में फिर आऊंगा और घर-घर पानी पहुंचेगा

1 सितंबर से देहुरी के खाते में ₹1000 की सम्मान राशि
---रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड


चाईबासा/रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आने वाले समय में एलपीजी गैस सिलेंडर की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। जिस तरह से नल से पानी आता है उसी तरह से शहर में पाइप लाइन के जरिए एलपीजी की आपूर्ति के बाद गांव-गांव में एलपीजी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। एलपीजी के गैस सिलेंडर की कोई जरूरत नहीं रहेगी। यह है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधुनिक भारत की सोच और इसी को धरातल पर सफलीभूत करने की दिशा में सतत काम कर रही है झारखंड सरकार। मुख्यमंत्री आज पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित कोल्हान प्रमंडल स्तरीय उज्ज्वला दीदी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

चाईबासा झारखंड का सबसे अमीर जिला


मुख्यमंत्री ने कहा कि चाईबासा झारखंड का सबसे अमीर जिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने कहा था कि चाईबासा को मैं बदल दूंगा। डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड की राशि से पेयजल की 23 योजनाएं चल रही हैं। 4 साल पहले मैंने कहा था कि झारखंड में चाईबासा में हमारा कोई भी गरीब लाल पानी नहीं पिएगा। लंबी योजनाओं में समय लगता है 23 योजनाएं चल रही हैं जिसमें से 5 योजनाएं अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी।

मैं अक्टूबर में फिर आऊंगा और घर-घर पानी पहुंचेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने आजादी के बाद पहली बार जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया है, ताकि हम गांव गांव में पाइप लाइन के द्वारा शुद्ध पेयजल दे सकें। केंद्रीय नेतृत्व के इस काम में हमारी सरकार कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। चाईबासा में 10 करोड़ की लागत से जुबली पार्क का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाईबासा में मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है। राज्य के अलग-अलग जिलों के 3 मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार है और चाईबासा में भी डेढ़ साल के अंदर जब मेडिकल कॉलेज बन जाएगा तो कोल्हान के 100 बच्चे यहीं पर एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त करेंगे।

10 सितंबर तक 43 लाख बहनों को मिलेगा एलपीजी गैस सिलेंडर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में 32 लाख परिवारों तक एलपीजी गैस सिलेंडर पहुंच चुका है। जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष, 20 सूत्री के सदस्य और तेल कंपनी मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं और निस्स्वार्थ काम कर रहे हैं। वे साधुवाद के पात्र हैं।

1 सप्ताह के अंदर हर पंचायत में उज्ज्वला दीदी बनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखंड 20 सूत्रीय के अध्यक्ष द्वारा तय कार्यक्रम के अनुरूप उज्जवला दीदियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। पंचायत की उज्ज्वला दीदी यह ध्यान रखें कि आपके पंचायत के किसी गांव में कोई भी लाभुक गरीब बहन एलपीजी गैस सिलेंडर पाने से वंचित ना रह जाए। पूरे सितंबर महीने में यह सूची भी आपको बनाना है, ताकि हमारे हर गांव में हर गरीब के घर तक एलपीजी गैस सिलेंडर पहुंचे।

एलपीजी के उपयोग में अज्ञानता अब बाधा नहीं

उज्ज्वला दीदी पंचायत के गांव में लाभुक को प्रशिक्षित करने का काम करेंगी। इस तरह से झारखंड की हर लाभुक बहनें एलपीजी गैस सिलेंडर के उपयोग को अच्छी तरह से समझ पाएंगी। अशिक्षा और अज्ञानता अब बाधा नहीं बनेगी। जागरूकता लाने के लिए उज्ज्वला दीदी का गठन गांव गांव में किया जा रहा है। उज्ज्वला दीदी ईमानदारी पूर्वक काम करें ताकि गांव की बहनें सही ढंग से एलपीजी कनेक्शन युक्त रसोई गैस चूल्हा को चला सकें।

महिलाएं परिवार की रीढ़ हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार की शक्ति को हमें राज्य की शक्ति बनाना है। शासन के हर काम में हम महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं और उन्हें जोड़ना चाहते हैं। नारी शक्ति में वह ताकत है कि झारखंड को बदल सकती हैं। इसलिए नारी शक्ति, जो प्राचीन काल से भारत में हमारी संस्कृति को संभाल कर रखे हुए हैं उस शक्ति को हमें और भी शक्तिशाली बनाना है।

मिट्टी की डॉक्टर एक बहन माह में 14 हजार कमाएंगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मिट्टी की डॉक्टर एक बहन यदि अपने पंचायत के तीन खेतों का प्रयोगशाला में मृदा परीक्षण करती हैं तो एक बहन माह में ₹14000 कमाएंगी। प्रधानमंत्री का सपना है कि यदि देश को आगे बढ़ाना है तो महिलाओं को सबल बनाना होगा। इसी सोच के अनुरूप झारखंड राज्य को आगे बढ़ाना है तो आर्थिक रूप से महिलाओं का सशक्तिकरण करना होगा।

राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में संस्कार और पौष्टिक आहार

श्री दास ने कहा कि रेडी टू ईट फूड राज्य की सखी मंडल की बहने बनाएंगी। पूरे राज्य की 24-25000 सखी मंडल की बहनें अपने अपने क्षेत्र में रेडी टू ईट फूड बनाएंगी। ₹500 करोड़ की जो राशि पहले दिल्ली में इसी कार्य के लिए जाती थी वह अब राज्य के गांवों में ही रहेगी। इस तरह से गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, गांव की गरीबी खत्म होगी ।मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी रामगढ़ में दो करोड़ रुपए का पायलट प्लांट लगा रहे हैं। यह प्लांट भी सखी मंडल चलाएंगी और आंगनबाड़ी तक पहुंचाने का कार्य भी हमारी बहनें करेंगी। इस तरह राज्य के 262 प्रखंड में आने वाले दो-तीन महीने में हर प्रखंड में महिलाओं के द्वारा महिला शक्ति को उद्यमी बनाना है। हर प्रखंड में सखी मंडल में उद्यमिता का परचम लहराना है। आंगनबाड़ी केंद्रों से आने वाले झारखंड के भविष्य को संस्कार और पौष्टिक आहार प्रदान करना भी हमारा ध्येय है।

1 सितंबर से देहुरी के खाते में ₹1000 की सम्मान राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाईबासा जिले के कुछ दिन पहले हुए पिछले दौरे पर मानकी मुंडा समितियों के द्वारा एक स्मार पत्र दिया गया था। उस स्मार पत्र में उनका कहना है कि कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र में देहुरी (पुजारी) को सम्मान राशि नहीं दी जाती है। मैं आज घोषणा करता हूं कि जिस तरह मानकी मुंडा को सम्मान राशि दी जाती है उसी तरह से ₹1000 देहुरी को भी हमारी सरकार देगी। इसकी शुरुआत अगले महीने से होगी। डकुआ को भी अब ₹1000 की सम्मान राशि मिल रही है। मानकी मुंडा को पहले ₹1500 की सम्मान राशि दी जाती थी। उन्हें अब 3-3 हजार रुपए मिल रहे हैं। 1 सितंबर से देहुरी के खाते में ₹1000 की राशि शुरू हो जाएगी।

चाईबासा की गतिलिपि चौक में मानकी-मुंडा-देहुरी-डकुआ को राज्य सरकार का भवन

मुख्यमंत्री ने कहा कि मानकी मुंडा आदिवासी संस्कृति- परंपरा को संभाल कर रखे हुए हैं। इनके लिए कोई भवन या केंद्र नहीं था जहां मानकी-मुंडा-देहुरी-डकुआ को कभी बैठक करना हो तो कर सकते हैं। चाईबासा की गितिलिपि चौक में राज्य सरकार का एक भवन है, कल ही उपायुक्त द्वारा आपको यह बना बनाया हुआ भवन उपलब्ध कराया जाएगा।

मानकी मुंडा से यही अनुरोध है कि क्षेत्र में दुष्प्रचार को रोकें

चाईबासा में विकास विरोधी ताकतों को दुष्प्रचार करने से रोकें। दुष्प्रचार ने हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों को गरीब बना कर रखा है। आदिवासी समाज, हमारे हो समाज और संथाल समाज की बहनें, नौजवान और पढ़े लिखे लोग गांव में दुष्प्रचार करने वालों को चिन्हित करके प्रशासन को खबर करें। विकास को अवरुद्ध करने वाली शक्तियों को रोकने का काम भी आप सभी को मिलकर करना है। यह मानकी मुंडा की भी जिम्मेदारी है। सरकार इसीलिए प्रोत्साहन दे रही है और समाज आपको इसीलिए मान सम्मान दे रहा है कि आप लोग गांव गांव में बैठकर हमारे गरीब आदिवासियों को जागरूक करने का काम करें और दुष्प्रचार करने वालों को चिन्हित करके प्रशासन को खबर करें। यह काम मानकी-मुंडा-देहुरी-डकुआ व्यवस्था का है।

राज्य के 2.5 करोड़ लोगों का ₹500000 का हेल्थ कार्ड

मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 वर्षों की आजादी के बाद 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की धरती से 23 सितंबर 2018 को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य स्कीम की शुरुआत की थी। अभी तक 40 लाख से ज्यादा हमारे राज्य के गरीब परिवारों का ₹5,00,000 का हेल्थ कार्ड बन गया है। राज्य सरकार ने थोड़ा और पैसा मिलाकर राज्य में 5700000 परिवार यानी एक परिवार में 5 आदमी माने तो 2.5 करोड़ लोगों का ₹500000 का हेल्थ कार्ड हमारी सरकार बना रही है। ताकि हमारे राज्य के गरीब को कोई गंभीर बीमारी होती है तो हमारी बहनों के गहनों को बंधक न रखना पड़े। शीघ्र ही नोवामुंडी का टीएमएच हॉस्पिटल भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सूचीबद्ध होगा जिससे कि चाईबासा से गरीब परिवारों को इलाज के लिए दूर में भटकना नहीं पड़ेगा।

कोल्हान प्रमंडल स्तरीय उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम तथा इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो, राज्य बीस सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, पोटका की विधायक मेनका सरदार, घाटशिला के विधायक श्री लक्ष्मण टुडु, ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो, पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुवा, तीनों जिलों के 20 सूत्रीय उपाध्यक्ष, जिला परिषद की अध्यक्षा लालमुनी पूर्ति, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार के सचिव  अमिताभ कौशल, प्रमंडलीय आयुक्त विजय कुमार सिंह, जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल, आरक्षी अधीक्षक  इंद्रजीत महाथा, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन अन्य पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में प्रमंडल के तीनों जिलों की विभिन्न पंचायतों से आई हुई उज्ज्वला दीदियां एवं आम लोग उपस्थित थे।

बुधवार, 26 जून 2019

उज्जवला योजना में झारखंड का प्रदर्शन सराहनीयः डा.रवि भट्ट




रांची। उज्जवला योजना मोदी सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इसके क्रियान्वयन में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की भूमिका की जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने इसमें सोने में सुहागा लगा दिया है। इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी के संचालक एवं शहर के जाने-माने उद्यमी, कई व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े डा. रवि भट्ट ने इस योजना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड में इससे जलावन की लकड़ी की खपत घटी और वनों का विस्तार हुआ। इससे स्पष्ट है कि यह योजना पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी अहम है। झारखंड में 74 प्रतिशत घरों में गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। शेष 26 प्रतिशत घरों में सितंबर तक कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की कोशिश है कि झारखंड का एक भी घर लकड़ी अथवा कोयला जैसे पारंपरिक ईंधन पर निर्भर न रहे। झारखंड देश का एकमात्र प्रदेश है जहां सिलिंडर के साथ गैस चूल्हा मुफ्त दिया जा रहा है।

शनिवार, 22 जून 2019

राज्य के वन घनत्व और क्षेत्रफल में हुआ विस्तार, 33% के राष्ट्रीय औसत से अधिक

-★ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सकारात्मक प्रभावः रघुवर दास


रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में पिछले 4 वर्षों में वन क्षेत्र में लगभग साढे तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह बड़ी उपलब्धि है। राज्य के वन घनत्व और क्षेत्रफल में विस्तार हुआ है। झारखण्ड में वन क्षेत्र 33% के राष्ट्रीय औसत से अधिक हुआ। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का यह सकारात्मक प्रभाव है। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज झारखंड मंत्रालय में आयोजित राज्य 20 सूत्री समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन क्षेत्रों में निरंतर वृद्धि होना झारखंड वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है. जिस प्रकार देश में सिकुड़ते वन क्षेत्र और राज्य के वन क्षेत्रों में कमी आई थी वह चिंता का विषय था. परंतु पिछले साढ़े चार वर्षों के सरकार और जनता के प्रयास से वन क्षेत्रों में हुई वृद्धि की रिपोर्ट अच्छी ख़बर लेकर आई है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना बनी सहायक
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि अच्छी बात यह है कि राज्य के वृक्ष क्षेत्र तथा सघन वन क्षेत्र में 214 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाएं और खासकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने झारखंड के वन सरंक्षण में अहम भूमिका निभाई है. केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में एलपीजी गैस चूल्हों का उपयोग बढ़ा है जिसके फलस्वरूप जलावन की लकड़ी के लिए जंगल को क्षति पहुंचना कम हुआ है.

पर्यावरण संतुलन की दिशा में सरकार ने की है सकारात्मक पहल
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में वृक्षारोपण के लिए व्यापक अभियान पिछले 4 वर्षों में चलाया गया। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए "मुख्यमंत्री जन वन योजना" चलाई गई है. इस योजना के लागू होने से पर्यावरण की दिशा में सकारात्मक परिणाम दिखे हैं. मुख्यमंत्री जन वन योजना के अंतर्गत वनाच्छादित क्षेत्रों को बढ़ाने की दिशा में बेहतरीन प्रयास हो रहे हैं. निजी भूमि पर भी वृक्षारोपण को बढ़ावा देकर किसानों की आय के साधन में वृद्धि के साथ-साथ राज्य के वन क्षेत्रों से दबाव को कम किया गया है.

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

एलइडी वाहन द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार

            रांची।  सरकार की योजनाओं के वृहद प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिला जन सम्पर्क इकाई, राँची बुढ़मू प्रखण्ड अंतर्गत ओझासाडम,मुरूपीरी पंचायत तथा बुण्डू प्रखण्ड अंतर्गत तैमारा, चुरगी पंचायत द्वारा राँची शहरी क्षेत्र के फिरायालाल,लालपुर,बुटी मोड़,कोकर में एलईडी वाहन के द्वारा आॅडियो/विडियों क्लिप दिखाकर विभिन्न योजनाओं का प्रचार किया गया।
            मुख्य योजनायें यथा स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला योजना, आवास योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहर योजना, एम्बुलेंस योजना, साक्षरता जैसी अनेक विषयों पर स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही प्रत्येक दिन सड़क सुरक्षा से संबंधित राँची शहर के विभिन्न चैक चैराहों पर एलईडी वाहन के माध्यम से लोगो को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, यातायात के नियमो का पालन करने, वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का उपयोग न करने, जैसे अनेक विषयों पर जानकारी लगातार दी जा रही है।
   इसके साथ ही पम्पलेट, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री को आम जनों में वितरण किया गया।

शनिवार, 14 जुलाई 2018

मिसेज एशिया ने उज्जवला पंचायत में योजना को सराहा

इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी में एलपीजी पंचायत आयोजित

रांची। राजधानी स्थित इंडियन आयल , महारत्न कंपनी के अधिकृत वितरक इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी द्वारा शनिवार को उज्जवला दिवस एवं एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मिसेज एशिया एवं  झारखंड बार काउंसिल की प्रथम महिला सदस्य रिंकू भगत उपस्थित थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिसेज एशिया रिंकू भगत ने कहा कहा कि जब से प्रधानमंत्री ने देश में उज्ज्वला योजना लागू की है, भारतीय महिलाओं का भविष्य उज्जवल हो रहा है।  प्रधानमंत्री ने महिलाओं की समस्याओं को समझा और उसके निदान के लिए उज्ज्वला योजना को लॉन्च किया । इस योजना से महिलाओं को समाज में सम्मान मिला है। क्योंकि जो महिलाएं गरीबी के चलते एलपीजी कनेक्शन नहीं ले पाती थी और सूखे हुए पत्ते और लकड़ी पर खाना तैयार करती थी, उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा था , उनकी रहन-सहन का स्तर गिर रहा था , दूसरी तरफ पर्यावरण की रक्षा नहीं हो पा रही थी। इन बातों की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री  ने उज्ज्वला योजना लागू किया और इसका लाभ सभी लोग ले रहे हैं । इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति रिंकू भगत ने आभार व्यक्त किया । साथ ही साथ रिंकू भगत इंद्रप्रस्थ गैस परिवार एवं डॉ रवि भट्ट के प्रति भी आभार जताया और कहा कि  उज्जवला दिवस पर महिलाओं को सम्मान देने के लिए हमें बुलाया , यह हर्ष की बात है। कार्यक्रम में वार्ड संख्या 12 के पार्षद कुलभूषण ने लाभुकों को कहा कि इस योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉक्टर रवि भट्ट ने कहा कि देश आजाद हुए कितने वक्त बीत गए लेकिन  प्रधानमंत्री  ने महिलाओं को जो सम्मान दिया वास्तव किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्येंद्र रजक , झारखंड एकेडमिक काउंसिल के उपसचिव  यूजीन मींस, रामविलास शर्मा , मनोहर मुंडू, नीरज ,एकता ,सनोज महतो, करमाली, सपना चौधरी, दीनदयाल पांडे और प्रमोद मिश्रा सहित कई सामाजिक  कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बुधवार, 11 जुलाई 2018

इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी में बंटे घरेलू गैस कनेक्शन



उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को सशक्त कर रही मोदी सरकार : आशा लकड़ा

रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। विशेष रूप से गरीब, असहाय महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उक्त बातें मेयर आशा लकड़ा ने  राजधानी स्थित इंडियन ऑयल के स्टार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी परिसर में उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस कनेक्शन  वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।  श्रीमती लकड़ा ने 78 वर्षीय वृद्धा विमला देवी को गैस कनेक्शन दे कर कार्यक्रम की शुरुआत की । लाभुकों को संबोधित करते हुए श्रीमती लकड़ा ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की मां - बहनों की समस्या को समझा । गरीब परिवार जो पैसे की कमी के चलते एलपीजी कनेक्शन नहीं ले पा रहे थे और जंगल जाकर लकड़ी चुनकर अपना चूल्हा जला रहे थे, उसके बाद परिवार के लोगों के लिए खाना तैयार करते थे, प्रधानमंत्री  ने ऐसे लोग के लिए ही योजना तैयार की और अब पूरे देश मे BPL परिवार के लोगों को फ्री में गैस कनेक्शन मिल रहा है। श्रीमती  लकड़ा ने झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि झारखंड एक ऐसा प्रदेश है ,जहां सिलेंडर के साथ राज्य सरकार  चूल्हा मुफ्त दे रही है। अपने संबोधन में श्रीमती लकड़ा ने कहा कि इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर रहा है। प्रधानमंत्री का जो सपना है कि पूरे देश में हमारी सभी माताएं-  बहनों गैस कनेक्शन पर ही खाना तैयार करें और पर्यावरण की रक्षा करें , इस काम को बखूबी अच्छे ढंग से इंद्रप्रस्थ परिवार क्रियान्वन कर रहा है । इसके लिए इंद्रप्रस्थ परिवार को मेयर ने धन्यवाद और शुभकामनाएं दी । मौके पर इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी के प्रबंध निदेशक डॉ. रवि भट्ट ने लाभुकों को एलपीजी सुरक्षा एवं इस्तेमाल के तरीके पर जानकारी दी। डॉ. रवि भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना का लाभ सभी बीपीएल परिवार जरूर उठाएं । डॉ. भट्ट ने उज्ज्वला योजना को पर्यावरण रक्षा योजना की संज्ञा देते हुए कहा कि पूरे देश में उज्ज्वला योजना के लागू होने से पर्यावरण की रक्षा होगी। इस अवसर पर रामविलास शर्मा, मनोहर मुंडू ,नीरज एक्का, सनोज महतो, विशु नायक, पवन सहित काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं लाभुक उपस्थित थे।


स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...