यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 1 मई 2020

गरीबों और जरूरतमंदों के लिए डा. शाहबाज आलम ने बढ़ाए हाथ


 * गरीबों को मुहैया कराया एक माह का राशन 

 

रांची। लॉकडाउन के दौरान बेहद गरीब परिवारों को हो रही परेकशानियों के मद्देनजर राजधानी के कर्बला चौक स्थित होपवेल हॉस्पिटल के संचालक व प्रख्यात शल्य चिकित्सक डॉ.शाहबाज आलम की ओर से गरीबों के बीच राशन सामग्री बांटे जा रहे हैं। चिकित्सा क्षेत्र में  उत्कृष्ट सेवा के लिए ख्यातिप्राप्त डॉ.आलम संकट के समय पीड़ित मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। गरीबों व जरूरतमंदों को हरसंभव सहयोग करने में उनकी पत्नी डॉ.नेहा अली(स्त्री रोग विशेषज्ञ)भी सहयोग कर रहीं हैं। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किए गए देशव्यापी लाॅकडाउन में बेघर, बेसहारा और बेहद गरीबों को भोजन के लिए परेशानियां हो रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए डॉक्टर आलम ने कर्बला चौक व आसपास के बेहद गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें राशन मुहैया कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत गुरुवार को 40 गरीब लोगों के बीच राशन उपलब्ध कराया गया। प्रत्येक गरीब व्यक्ति को विभिन्न सामग्री युक्त कुल 37 किलोग्राम के राशन का एक पैकेट दिया गया। उन्होंने इसके लिए कर्बला चौक स्थित रांची किराना स्टोर के संचालक को निर्देशित कर रखा है कि उनके द्वारा अनुशंसित व्यक्ति को उनके हस्ताक्षरयुक्त कूपन प्राप्त कर राशन का पैकेट सौंप दें। डॉ. आलम ने बताया कि उनका लक्ष्य डेढ़ सौ अत्यंत गरीब और जरूरतमंद लोगों को लगभग पूरे एक महीने का राशन सामग्री मुहैया कराना है। राशन किट में 12 किलोग्राम चावल, पांच किलो आटा, दो किलो चना, दो किलो मसूर दाल, दो किलो चना दाल, एक लीटर सरसों तेल, एक लीटर रिफाइंड वायल, तीन किलो चीनी, एक किलो चूड़ा, एक किलो सोयाबीन, एक किलो नमक, तीन पीस नहाने का साबुन, जीरा-गोलकी का पैकेट, दो किलो आलू, दो किलो प्याज, एक किलो लहसुन व एक कोलगेट टूथपेस्ट आदि सामग्री है। गरीब परिवार के लोग डॉ.आलम के सौजन्य से पर्याप्त मात्रा में लगभग एक महीने की राशन सामग्री पाकर काफी खुशी का इजहार कर रहे हैं। राशन पाने वाले कई परिवारों ने डॉ.आलम के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि लगभग पूरे एक महीने के लिए दैनिक उपयोग की राशन सामग्री अब तक किसी संस्था या व्यक्ति द्वारा नहीं दी गई थी। पीड़ित मानवता की सेवा में डॉ.आलम दंपत्ति ने एक बेहतरीन मिसाल पेश की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...