यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 9 जून 2022

मिस इंडिया ने किया एथनिक वियर के स्टोर का उद्घाटन

 


पटना। 05 जून। एथनिक वियर के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित ब्रांड स्वयंवर ने रविवार को पटना के फ्रेजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स में अपने नए स्टोर का शुभारंभ किया। इस स्टोर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अभिनेत्री व पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल सुप्रिया आयशा ऐमन एवं  स्टोर के ओनर अंजनी कुमार व सोनी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।शुभांरभ के पश्चात मुख्य अतिथि सुप्रिया आयशा ऐमन ने स्वयंवर की टीम को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह स्टोर लोगों के एथनिक कपड़ों के खरीददारी के लिए बेहतर स्थान साबित होगा। उन्होंने कहा कि बिहार फैशन के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ गया है जिस कारण देश के बड़े-बड़े ब्रांड बिहार की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। सुप्रिया ने कहा कि मेंस एथनिक वियर के मामले में स्वयंवर ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। वहीं अपने संबोधन में स्टोर के ओनर अंजनी कुमार ने बताया कि  इस नए स्टोर में मेंस एथनिक वियर एवं वेडिंग वियर कि विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। जिसमें शेरवानी,इंडो वेस्टर्न,कुर्ता,धोती,बंडी,जैकेट सहित अन्य एक्सेसरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हमारे स्टोर में दूल्हे के लिए इंगेजमेंट वियर, वेडिंग वियर और रिसेप्शन वियर के खास कलेक्शंस उपलब्ध हैं।स्टोर के दूसरी ओनर सोनी सिंह ने बताया कि स्वयंवर शादी एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर परिवार के सभी पुरुषों के लिए खरीददारी करने का उपयुक्त स्थान है। यहाँ अच्छी रेंज में मेंस एथनिक कपड़ों की ढेर सारी वैराइटीज एवं नए कलेक्शंस मौजूद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...