नई दिल्ली। 2023 के अंतिम और 2024 के प्रथम सप्ताह में चंद्रावती देवी समाज कल्याण सोसाइटी के तत्वावधान में दिल्ली के जीटीवी नगर और जहांगीरपुरी इलाके की स्लम बस्तियों के बच्चों के बीच दस दिवसीय सांस्कृतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत बच्चों को अभिनय कला का प्रशिक्षण दिया गया और उनके जरिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत राकेश राय द्वारा लिखित महिला सशक्तीकरण पर आधारित नाटक जागृति समेत तीन नाटकों का सफल मंचन किया गया। दूसरा जन नाट्य मंच का चर्चित नाटक कुत्ते मंचित हुआ जो भ्रष्ट होती नौकरशाली पर केंद्रित था। कार्यक्रम के अंतिम दिन भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखित नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा का मंचन किया गया। सभी नाटकों का निर्देशन राकेश राय ने किया। प्रशिक्षण के बाद अपने अभिनय कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरनने वाले कलाकारों में रवि, पूजा, आशुतोष, आशीष, विरम, पियूष, अमित,शेखर, लता आदि प्रमुख थे।
कार्यक्रम के संयोजक सिने अभिनेता, रंगकर्मी एवं निर्देशक राकेश राय ने इस अवसर पर अपना उद्गार प्रकट करते हे कहा कि चंद्रावती देवी समाज कल्याण सोसाइटी का उद्देश्य नई प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें प्रशिक्षित करना और मंच प्रदान करना है।
कार्यक्रम में पस्थित प्रसिद्ध ग़ज़लकार एवं पत्रकार देवेंद्र गौतम ने कहा कि प्रतिभाएं महलों की मोहताज़ नहीं होतीं। अगर मंच मिला तो इन्हीं स्लम बस्तियों से राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार निकलेंगे। चंद्रावती देवी समाज कल्याण सोसाइटी गुदड़ी के लाल तलाश रही है और उन्हें तराश रही है। साहित्य और संस्कृति का इतिहास गढ़ रही है। इस तरह के आयोजन निरंतर चलते रहने चाहिए।