- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 23/02/2019 को संत गाडगे संस्थान के तत्वावधान में संत गाडगे बाबा के 143वाॅ जयंती न्यूबांधगाड़ी दिपाटोली रांची में संपन्न हुई
जयंती समारोह के अध्यक्षता उपेन्द्र कुमार रजक ने किया संचालन महासचिव रत्न राम ने किया
--'जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्य0 अध्यक्ष उपेन्द्र कु0 रजक व महासचिव रत्न राम ने कहा कि संस्थान समाज को एकजुट व शस्क्त बनाने के लिए प्रयासरत है साथ ही समाज में फैली कुरूतियों जैसे अंधविश्वास,दहेज प्रथा रोक लगाने समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार करने मेघावी छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाएगा -''''----उपेन्द्र कुमार रजक ने संत गाडगे बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत गाडगे बाबा के जन्म 23फरवरी 1876 ई0 को महाराष्ट्र के आमरवती जिला के शेशनाग गाँव में हुआ था उन्होंने अपने जीवन में बिछ-छाटन कर दर्जनों छात्रावास,विद्यालय,धमॆशाला पंशाला आदि के निर्माण करवाया जो आज भी संचालित है आमरवती विश्वविद्यालय संत गाडगे बाबा के नाम पर संचालित है ।उन्होंने 1905 ई0 में ही उन्होंने गांव में घुमघुम कर साफ-सफाई किया करते थे जो आज भी महाराष्ट्र ग्राम स्वच्छता अभियान संचालित है कार्यक्रम में उपस्थित केदार प्रसाद, शिवाजी राम,मोती रजक, लक्ष्मण रजक,टुना रजक आदि ने केंद्र व राज्य सरकार से माँग किया किया कि स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे बाबा के नाम पर संचालित हो साथही राज्य में संत गाडगे धर्मशाला का निर्माण हो हम सभी को उनके विचारों को आगे बढ़ाने के दिशा में प्रयास करना है उपाध्यक्ष केदार प्रसाद ने कहा कि आधारोटी खाएं लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दे साथही शराब मंदिरा से दूर रहें -''''''---बैठक में उपस्थित थे- रतन राम शिवाजी राम,युवराज पासवान, राजेन्द्र प्रसाद रजक ,टुना रजक ,लक्ष्मण रजक, सुनिल रजक , ,मोती रजक, हीरा रजक, जमुना रजक, सतीश रजक,राजु रजक, लक्ष्मण रजक,सोनू रजक, श्रवण कुमार आदि यह जानकारी लक्ष्मण रजक ने दिया ।
