गायत्री शक्तिपीठ अलकापुरी में आज रूद्राभिषेक पूजन समारोह हुआ । इस महा पूजा में विस्तार से महादेव व उनके परिवार देवों का क्रमशः आवाहन एवं षोडशोपचार से पूजन नमन वंदन हुए । उन देवों के सद्गुणों का वर्णन करते हुए अलकापुरी शक्तिपीठ के परिव्राजक पूजारी विभाष कुमार ने भक्तों को
बताया कि हमें भी बहुत भाव विभोर होकर कृपालु महादेव एवं देव शक्तियों का आवाहन पूजन करना चाहिए । कहा कि शिवजी का परिवार आदर्श परिवार है , सभी अपने अपने व्यक्तित्व के धनी एवं आराध्य हैं । हमारी भी पूजा में पारिवारिक आदर्श का प्रवाह भाव हमारे हृदय में प्रवाहित होने चाहिए। उन्होंने शिवजी की पूजा महिमा पर प्रकाश डाला और कल्याणकारी शंकर भगवान की कामदहन, गंगावतरण, विषपान, कल्याणकारी भाव जैसी स्थितियों एवं शक्तियों का संक्षिप्त विवरण दिया।
इस पूजन में मुख्य यजमान सर्वेश कुमार, माधुरी देवी,, मंजू, सविता, शालिनी,आशीष कुमार, प्रखर कुमार के परिवार परिजनों ने कराया । अन्य सदस्यों ने साथ सहयोग और भागीदारी की ।
बिभाष कुमार , शक्तिपीठ अलकापुरी ।
जय नारायण प्रसाद, मीडिया सहायक।
