संजय नदी उफान पर,पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ का पुराना घर भी चपेट में
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त ,कई इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसा।संजय नदी में बाढ़ आ जाने से सोनवा रोड में संजय नदी में बनी नवनिर्माण पुलिया भी बाढ़ के पानी से डूबा।वहीं आसपास के कई घरों में पानी घुस गया है और नदी के किनारे गोहाल घर के भैंस सहित कई पशु बाढ़ के पानी में बह गए है। संजय नदी से सटे तीन मकानों में लोग फंसे हुए हैं स्थानीय लोगों की मदद से मकान में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। ।वार्ड नंबर 5 पुराना 11,में प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलवा का पुराना मकान भी बाढ़ की चपेट में आ गया है ।वार्ड नंबर 1 पुरानी बस्ती में जेएलएन कॉलेज के समीप कई घरें बाढ़ के पानी से प्रभावित हो गई है ।स्थानीय लोगों ने बाढ़ से पीड़ित लोगों को घरों से निकालकर उन की व्यवस्था कॉलेज में कर रहे हैं वहीं नेशनल के यरटेकर कमेटी के मेंबर चांद मोहम्मद टीम के साथ बाढ़ पीड़ितों के राहत कार्य में जुटे हुए हैं व उनके खाने-पीने के इंतजाम में लगे हैं शहर के कई लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए हैं।
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त ,कई इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसा।संजय नदी में बाढ़ आ जाने से सोनवा रोड में संजय नदी में बनी नवनिर्माण पुलिया भी बाढ़ के पानी से डूबा।वहीं आसपास के कई घरों में पानी घुस गया है और नदी के किनारे गोहाल घर के भैंस सहित कई पशु बाढ़ के पानी में बह गए है। संजय नदी से सटे तीन मकानों में लोग फंसे हुए हैं स्थानीय लोगों की मदद से मकान में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। ।वार्ड नंबर 5 पुराना 11,में प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलवा का पुराना मकान भी बाढ़ की चपेट में आ गया है ।वार्ड नंबर 1 पुरानी बस्ती में जेएलएन कॉलेज के समीप कई घरें बाढ़ के पानी से प्रभावित हो गई है ।स्थानीय लोगों ने बाढ़ से पीड़ित लोगों को घरों से निकालकर उन की व्यवस्था कॉलेज में कर रहे हैं वहीं नेशनल के यरटेकर कमेटी के मेंबर चांद मोहम्मद टीम के साथ बाढ़ पीड़ितों के राहत कार्य में जुटे हुए हैं व उनके खाने-पीने के इंतजाम में लगे हैं शहर के कई लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए हैं।



