करदाताओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता : एसडी झा
रांची। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ( बिहार झारखंड) एसडी झा ने कहा है कि कर के मामले में भष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में उनकी प्राथमिकता करदाताओं की हरेक समस्याओं का समाधान करना है। प्रधान मुख्य कर आयुक्त बुधवार को इनकम टैक्स कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को करदाताओं की समस्याएं जल्द दूर करने का निर्देश दिया है। इसके तहत विभाग सीपी ग्राम पोर्टल पर आए शिकायतों को 30 दिनों के भीतर निष्पादित करने को कहा गया है। आयुक्त ने कहा कि हम अपील करते हैं कि करदाता सही समय पर और सही तरीके से कर का भुगतान करें। उन्होंने कहा की कर के सही तरीके से मैच नहीं होने की स्थिति में अधिकारी तय नियमों के तहत ही राशि काटें और उसे तय समय पर सरकारी कोष में जमा करें। इससे हमारा कर प्राप्ति का लक्ष्य हासिल हो सकेगा और इससे राजस्व में भी वृद्धि होगी। आयकर आयुक्त ने कहा कि ओपन हाउस सेशन बुलाकर करदाताओं की समस्याओं को विभाग जानेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम कानूनी प्रावधानों के तहत टैक्स चोरी करनेवालों और सबसे अधिक टैक्स देनेवालों के नाम का खुलासा नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि समय समय पर विभाग अधिक टैक्स अदा करनेवालों को सम्मानित करता है। उन्होंने बताया हमें इस वर्ष 16,475 करोड़ रुपए टैक्स संग्रह करने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमे रांची के लिए लक्ष्य 2572 करोड़ है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 19 फीसदी अधिक लक्ष्य मिला है। उन्होंने कहा कि झारखंड में दो लाख 6 हजार नए करदाता जुड़े हैं, जो देश भर में दूसरे स्थान पर है। गुवाहाटी का स्थान इस मामले में पहला है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रयास करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
