विनय मिश्रा
चक्रधरपुर। एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी पूरे विभाग के प्रदर्शन को बेहतर कर देता है। ग्रामीण कार्य विभाग चक्रधरपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंंता इन्द्र मोहन चौधरी िसके साक्षात उदाहरण हैं। वे विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण के साथ साथ गुणवत्ता की निगरानी भी कर रहे हैं। उन्होंने संवेदकों को यह सख्त हिदायत दे रखा है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ साथ निर्धारित समय पर पूरा किया जाय। कार्यपालक अभियंता के इस सख्ती का ही यह परिणाम है कि वर्तमान समय में इस प्रमंडल अंतर्गत जितने भी कार्य किए जा रहे हैं, वह गुणवत्तापूर्ण व विभाग के दिशा निर्देश के अनुरूप हो रहे हैं। कार्यपालक अभियंता द्वारा इस प्रमंडल के दो अवर प्रमंडल चक्रधरपुर व मनोहरपुर के अधीन बंदगांव ,चक्रधरपुर,सोनुवा,गोइलकेला ,गुदड़ी,आनंदपुर ,मनोहरपुर में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य बेहतर ढंग से निष्पादित हो रहे हैं। जिसका श्रेय कार्यपालक अभियंता इंद्र मोहन चौधरी को जाता है। श्री चौधरी ने जबसे पदभार ग्रहण किया है, तबसे विभागीय कार्यों में गति आई है। उनके मार्गदर्शन में ग्रामीण कार्य विभाग में एक नई कार्यसंस्कृति विकसित हुई है। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।
