यह ब्लॉग खोजें

छोटा पर्दा. फिल्म लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छोटा पर्दा. फिल्म लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

दिल दोस्ती फाइनेंस

 दिल दोस्ती फाइनेंस

(तीन दोस्त

तीन अलग ज़िंदगियां

तीन तरह की आज़ादी की तलाश

किसी को गरीबी से निकलना है

किसी को बीते हुए दर्द से

और किसी को अपनी पहचान बनानी है

 


ये कहानी है उन तीनों की जो हालातों से नहीं, अपने डर और सपनों से लड़ते हैं

दोस्ती ही उनकी ताकत है और उनकी लड़ाई भी

कभी एक-दूसरे का सहारा बनते हैं, कभी खुद को खींच कर बाहर निकालते हैं

जैसे भी हो, रुकते नहीं

 

मुख्य भूमिकाओं में हैं चेतन शर्मा, शैलजा चतुर्वेदी और अयाज़ पाशा

साथ में हैं ऋषिका चंदानी, कल्पना राव, स्वप्निल श्रीराव, सायली मेश्राम और सर्मिष्ठा धर

हर किरदार में एक साफ़ और अलग आवाज़ है

हर चेहरा एक नई कहानी लेकर आता है

 


इस शो को लिखा और निर्देशित किया है हिमांशु राज तलरेजा ने

एक ऐसा कलाकार जो कैमरे के पीछे भी उतना ही सच्चा है जितना सामने

ये शो उनके सफर की शुरुआत है)

एक ईमानदार, मेहनती और समझदारी से बनी हुई कहानी ! सह लेखक : कार्तिक बहुगुणा और शैलजा चतुर्वेदी

 

मिनिएचर्स ड्रामा का मानना है

कि अच्छी कहानियों को ना लंबा होने की ज़रूरत है ना ज़ोरदार होने की

सिर्फ सच्चा होना काफी है

हम ऐसी कहानियां दिखाएंगे जो आपके आसपास की हैं

आपके जैसे लोगों की हैं

हर छोटी जीत, हर चुप दर्द और हर कोशिश की आवाज़ हैं।)



दिल दोस्ती फाइनेंस

15 अगस्त 2025 से

देखिए सिर्फ मिनिएचर्स ड्रामा यूट्यूब चैनल पर

फोन उठाइए और हमारी दुनिया से जुड़िए

[कहानी कहने का अंदाज़ बदल रहा है—अब बड़े पर्दे से ज्यादा नज़दीकी उस स्क्रीन की है जो हमारी जेब में है। इसी बदलाव को आगे बढ़ा रहा है मिनिएचर्स ड्रामा, जो 15 अगस्त 2025 से लेकर आ रहा है अपना नया शो दिल दोस्ती फाइनेंस।

 


फोर ब्रदर्स फिल्म्स के बैनर तले बनी इस सीरीज़ के निर्माता हैं हिमांशु राज तलरेजा, अभिजीत बिस्वास और नीतीश मुखर्जी। प्रोजेक्ट को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ क्वांटिटेटिव फाइनेंस का सहयोग मिला है।

 

कहानी तीन दोस्तों की है—तीन अलग ज़िंदगियां और तीन तरह की आज़ादी की तलाश। कोई गरीबी से निकलना चाहता है, कोई बीते हुए दर्द से, तो कोई अपनी पहचान बनाना चाहता है। हालातों से ज्यादा ये अपने डर और सपनों से लड़ते हैं, और दोस्ती ही उनकी ताकत भी है और चुनौती भी।

 

मुख्य भूमिकाओं में चेतन शर्मा, शैलजा चतुर्वेदी और अयाज़ पाशा हैं, जबकि सपोर्टिंग कास्ट में ऋषिका चंदानी, कल्पना राव, स्वप्निल श्रीराव, सायली मेश्राम और सर्मिष्ठा धर शामिल हैं। हर किरदार अपनी अलग कहानी और साफ़ आवाज़ लेकर आता है।

 

शो को लिखा और निर्देशित किया है हिमांशु राज तलरेजा ने, जिनके लिए यह सफर की एक नई शुरुआत है। मिनिएचर्स ड्रामा का मानना है कि अच्छी कहानियों को न तो लंबा होने की जरूरत है और न शोर मचाने की—बस सच्चाई और दिल तक पहुंचने वाली गहराई काफी है।

 

इसे प्रीमियर पर राहुल बग्गा, ऋचा मीना, कामाक्षी भट्ट, निर्मिका सिंह, अमरजीत सिंह, सुमित, सुरेश कुमार और साहिल सिंह सेठी मौजूद थे।

 

मुंबई ​कहानी कहने की कला लगातार विकसित हो रही है, और अब यह बड़े पर्दे की भव्यता से निकलकर हमारी जेबों में रखी छोटी स्क्रीन तक पहुँच चुकी है। इसी बदलाव को आगे बढ़ा रहा है मिनिएचर्स ड्रामा, जो 15 अगस्त, 2025 से अपनी नई पेशकश "दि


ल दोस्ती फाइनेंस" के साथ दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने को तैयार है।

 

​फोर ब्रदर्स फिल्म्स के बैनर तले बनी यह वेब सीरीज़ एक नई सोच का परिणाम है। इसके निर्माता हिमांशु राज तलरेजा, अभिजीत बिस्वास और नीतीश मुखर्जी हैं। इस प्रोजेक्ट को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ क्वांटिटेटिव फाइनेंस का सहयोग भी मिला है, जो इसकी गुणवत्ता को और भी बेहतर बनाता है।

 

​यह कहानी तीन दोस्तों की ज़िंदगी पर आधारित है, जो अपने-अपने तरीके से आज़ादी की तलाश में हैं। एक दोस्त गरीबी के जाल से बाहर निकलना चाहता है, दूसरा अपने अतीत के दर्द को पीछे छोड़ना चाहता है, और तीसरा अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाना चाहता है। ये तीनों दोस्त सिर्फ बाहरी मुश्किलों से नहीं, बल्कि अपने अंदर के डर और सपनों से भी लड़ते हैं। इस सफर में उनकी दोस्ती ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बनती है, लेकिन कई बार यही दोस्ती उनकी सबसे बड़ी चुनौती भी बन जाती है।

 

​शो में मुख्य भूमिकाएँ चेतन शर्मा, शैलजा चतुर्वेदी और अयाज़ पाशा ने निभाई हैं, जिनकी अदाकारी दर्शकों को कहानी से जोड़े रखती है। इनके अलावा, ऋषिका चंदानी, कल्पना राव, स्वप्निल श्रीराव, सायली मेश्राम और सर्मिष्ठा धर जैसे कलाकार सपोर्टिंग कास्ट में शामिल हैं। हर किरदार की अपनी एक अलग कहानी और पहचान है, जो इसे और भी दिलचस्प बनाती है।

 

​इस


शो का लेखन और निर्देशन हिमांशु राज तलरेजा ने किया है। यह प्रोजेक्ट उनके लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है। मिनिएचर्स ड्रामा का यह मानना है कि अच्छी कहानियों को न तो लंबा होने की जरूरत होती है और न ही बहुत ज्यादा शोर मचाने की। उनके अनुसार, कहानी में सिर्फ सच्चाई और दिल को छूने वाली गहराई होनी चाहिए, और यही बात "दिल दोस्ती फाइनेंस" को खास बनाती है।

 

​शो के प्रीमियर में फिल्म और टीवी जगत की कई जानी-मानी हस्तियाँ मौजूद थीं, जिनमें राहुल बग्गा, ऋचा मीना, कामाक्षी भट्ट, निर्मिका सिंह, अमरजीत सिंह, सुमित, सुरेश कुमार और साहिल सिंह सेठी शामिल थे। इन सभी ने इस नई कोशिश की सराहना की।

 

​"दिल दोस्ती फाइनेंस" एक ऐसी कहानी है जो आधुनिक दर्शकों से सीधा जुड़ाव रखती है, जो लंबी और जटिल कहानियों की बजाय कम समय में एक गहरा संदेश देने वाले कंटेंट को पसंद करते हैं। यह शो दिखाता है कि छोटी स्क्रीन पर भी बड़ी कहानियाँ कही जा सकती हैं।

 

हमारी कहानियां वर्टिकल होंगी

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...