* एक अक्टूबर को होगा रंगारंग कार्यक्रम
रांची। जेसीआई, रांची ने शुक्रवार को शारदा बाबु लेन स्थित जेसीआई कार्यालय में अपने सुपरहिट कार्यक्रम जलसा 2019,डंडिया नाईट के पोस्टर का अनावरण किया। जलसा के प्रमुख पार्टनर बीएमडब्ल्यू कार हैं। साथ ही सह पार्टनर बागला सिक्योरिटी, उज्जीवन बैंक,श्री गजानंद ज्वेलर्स,सुपर प्रोटेक्ट सिक्योरिटी सर्विसेज,कोरोना,अनोखा इवेंट्स, टीएफडीएस हैं।
इस आयोजन के संबंध में प्रवक्ता जेसी निशांत मोदी ने बताया कि संस्था यह प्रोग्राम एक अक्टूबर को कान्ति कोठी, मोराबादी में आयोजित करने जा रही है। जिसमे डी जे "लील ' बी" ,सेलेब्रिटी के रूप में मुंबई से आ रही है। वहीं, इस मौके पर कई सिंगर भी अपनी धुन पर समारोह में लोगो को झूमाएंगे।
लाइव बैंड,स्पेशल किड्स जोन,डेकोरेशन,फ्री चार दिवसीय डांडिया वर्कशॉप एवं ढेर सारे इनाम इस आयोजन की खासियत होगी।
लोगों के रुझान को देखते हुए स्पेशल सेल्फी जोन भी बनाया जा रहा हैं।
कार्यक्रम में बेस्ट कपल, बेस्ट मेल,बेस्ट फीमेल ,बेस्ट किड जैसे कई इनाम मिलेंगे।
साथ ही सभी टिकट धारक को डांडिया स्टिक,टैटू,वेट वाइप्स,मिनरल वाटर मुफ्त में मिलेंगे। इसमें
इंट्री 1200 रुपए में कपल,800 रुपए में सिंगल,8 साल से 14 साल तक 300 रुपए, 8 साल से कम उम्र के बच्चो को मुफ्त में दी जाएगी। केयरटेकर 100 अर्ली बर्ड ऑफर के तहत 5 टिकट की खरीद पर एक मुफ्त दिया जा रहा हैं, जो केवल 28 सितम्बर तक वैलिड हैं।
प्रेसवार्ता में संयोजक जेसी नटवर बाजोरिया,सूचि जैन,रचना टाटिया, प्रिया जालान,जेसीआई प्रेसीडेंट राकेश जैन, सचिव, सौरभ शाह, जलसा संयोजक जेसी नितेश अग्रवाल, प्रतीक जैन, ऋषभ सिंघानिया, जेसी अमित खोवाल, जेसी सिद्धार्थ जायसवाल, जेेेसी रोबिन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
