यह ब्लॉग खोजें

झालीवुड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झालीवुड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

झारखंड में बनी फिल्म फूलमनिया के प्रमोशन को लेकर प्रेस वार्ता

झारखंड फिल्म पॉलिसी-2015 बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं को आकर्षित कर रही है
===================
झारखंड में फिल्मों निर्माण और स्थानीय कलाकारों को शामिल करने वाली फिल्मों को सब्सिडी दे रही है सरकार
===================
★ जेएफडीसीएल को 150 से ज्यादा फिल्मों के मिले हैं प्रस्ताव

★ झारखंड फिल्म इंडस्ट्री को स्थापित करने के लिए उठाए गए हैं कई कदम

-- रामलखन प्रसाद गुप्ता
निदेशक, सूचना एवं जन संपर्क विभाग
===================

रांची। झारखंड फिल्म नीति-2015 इतनी आकर्षक है कि बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड भी यहां फिल्म बनाने के लिए प्रोड्य़ूसर्स और डायरेक्टर्स आ रहे हैं. अबतक 150 से ज्यादा फिल्मों के प्रपोजल मिल चुके हैं. सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक-सह अध्यक्ष झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड श्री राम लखन प्रसाद गुप्ता ने नागपूरिया फिल्म फूलमनिया के प्रमोशन के लिए आय़ोजित प्रेस वार्ता मे ये बातें कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय फिल्मों और स्थानीय कलाकारों को फिल्म इंडस्ट्री में प्लेटफॉर्म देने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. यहां के आकर्षक लोकेशंस पर फिल्मों की शूटिंग करने और ज्यादा से ज्यादा स्थानीय कलाकारों को फिल्म में शामिल करने पर सब्सिडी दी जा रही है.

फिल्म बाजार में झारखंड की भी होगी भागीदारी
श्री गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आय़ोजित होने वाले फिल्म बाजार कार्यक्रम में झारखंड की भी भागीदारी होगी. यहां देश-विदेश के कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को झारखंड की फिल्म पॉलिसी से अवगत कराने के साथ यहां के बेहतरीन लोकेशंस के बारे बताया जाएगा, ताकि वे यहां शूटिंग के लिए आएं. उन्होंने बताया कि गोवा फिल्म फेस्टिवल में भी झारखंड की भागीदारी थी, जिसका काफी फायदा देखने को मिल रहा है.

टेक्निकल सेटअप उपलब्ध कराने की हो रही तैयारी
झारखंड फिल्म इंडस्ट्री को स्थापित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. यहां शूटिंग करने के लिए आनेवाली टीमों को टेक्निकल सेटअप उपलब्ध कराने के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. इसके उपरांत फिल्मों को शूटिंग के बाद यहीं एडिटिंग समेत अन्य तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा राज्य के मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में क्षेत्रीय फिल्मों का कुछ शो अनिवार्य रुप से दिखाने की व्यवस्था के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

फूलमनिया की टीम को दी शुभकामनाएं
श्री गुप्ता ने फिल्म फूलमनिया के कलाकारों को बेहतर काम के लिए बधाई दी है. यह फिल्म सफल हो, इसकी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस फिल्म के प्रचार-प्रसार तथा सुदूर इलाकों में ग्रामीणों को दिखाने के लिए सरकार के एलइडी वैन का भी इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिल्में समाज का आईना होती है. ऐसे में झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से डायन प्रथा, लिंगभेद और बांझपन के थीम पर बनी यह फिल्म निश्चित तौर पर ऐसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरुक करने में समर्थ होगी.

स्थानीय कलाकारों को रखने पर सरकार फिल्मों को दे रही एडिशनल इंसेंटिव
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्री राशिद अख्तर ने कहा कि फिल्मों में झारखंड के ज्यादा से ज्यादा कलाकारों को शामिल करने पर एडिशनल इंसेंटिव सरकार दे रही है. इसके अलावा झारखंड में फिल्मों की शूटिंग के आधार पर फिल्मों को सब्सिडी दी जाती है. जो निर्माता यहां के लोकेशंस पर ज्यादा से ज्यादा शूटिंग करने के साथ स्थानीय कलाकारों को काम देती है, उसे उसी के हिसाब से सब्सिडी देने का प्रावधान फिल्म नीति-2015 में है.

6 सितंबर को रिलीज होगी फूलमनिया, 85 प्रतिशत शूटिंग झारखंड में हुई है
नागपुरी में बनी फिल्म फूलमनिया 6 सितंबर को सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज होगी. फिल्म के निदेशक श्री लाल विजय शाहदेव ने बताया कि यह सिर्फ यह फिल्म नहीं बल्कि एक मुहिम है. झारखंड में व्याप्त डायन प्रथा, लिंगभेद और बांझपन थीम पर बनी इस फिल्म के जरिए सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया गया है. इस फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में भी काफी सराहा गया और पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़ से भी फिल्म को रिलीज करने की मांग हो रही है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की 85 प्रतिशत शूटिंग झारखंड के अलग-अलग लोकेशंस पर की गई है और अधिकतर कलाकार इसी राज्य के हैं.

इस मौके पर फिल्म में फूलमनिया का किरदार निभाने वाली सुश्री कोमल सिंह, बॉलीवुड कलाकार श्री विनीत कुमार, फिल्म के संगीतकार श्री नंदलाल नायक, फिल्म की निर्माता नीतू अग्रवाल समेत फिल्म से जुड़े लोग मौजूद थे.
###

मंगलवार, 2 जुलाई 2019

शार्ट फिल्म का शानदार प्रमोशन


चक्रधरपुर ।चक्रधरपुर में एचएमपी के द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म का प्रमोशन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  राजू प्रसाद कसेरा, नीतू साहू ,प्रतिभा विकास, धीरज जायसवाल थे । मानवता पर आधारित इस मूवी पर अरुण कुमार ,मनीषा मजूमदार, एलीन पूर्ति ,शबाब का मुख योगदान रहा। फिल्म के निर्माता हेमसागर ने कड़ी मेहनत करके तथा 3 महीने के समय लेकर इस मूवी का निर्माण किया एचएमपी के संचालक हेमसागर व पवन साहू ने घोषणा की के हर महीने इस तरह मानवता तथा समाज में हो रहे दुविधाओं पर शॉर्ट मूवी का निर्माण करते रहेंगे। हेम सागर जी का कहना है कि हमारे शहर के बच्चों में आगे बढ़ने की क्षमता के साथ साथ कुछ कर दिखाने का जोश है । चक्रधरपुर के प्रमुख समाज सेवी  राजू प्रसाद कसेरा ने  बच्चों के लिए  हर संभव मदद करने के लिए  बात कही ।वहीं नीतू साहू ने मानवता पर आधारित मूवी की सराहना की। इस बीच रोहित दास ने बच्चों के लिए नया प्लेटफार्म पर एच एम पी में जोड़ने को कहा। मौके पर नीता शंकर, रफत तबस्सुम, रंजन रागी, यू विवेक, एचएमपी के मेंबर और काफी संख्या में बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

26 को देशभर में प्रदर्शित होगी झारखंड में निर्मित फीचर फिल्म गांव


* पीपली लाइव की तर्ज पर झारखंड में बनी पहली फीचर फिल्म
रांची। फीचर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में झारखंड ने एक बड़ा कदम  बढ़ाया है। पीपली लाइव के अंदाज में एक नई फीचर फिल्म बनी है "गांव "।  पोटर्स व्हील प्रोडक्शन के बैनर तले झारखंड में बनी यह फिल्म "26 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग झारखंड की इटखोरी और जमशेदपुर में हुई है। फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है। यह जानकारी मंगलवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में फिल्म के निदेशक गौतम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कथा इटखोरी (चतरा) के एक गांव से प्रेरित है और यह वास्तविक कथा पर आधारित है। यह एक मुख्य धारा की हिन्दी फिल्म है। उन्होंने बताया कि फिल्म में ग्रामीण भारत और नगरीय भारत के अंतर को दर्शाया गया है। फिल्म के कथानक में कई उपकथाओं का समावेश है, लेकिन आर्थिक उदारीकरण के नाम पर मासूम ग्रामीणों को कर्जदार बनाने, फिर उनके जमीन का दोहन करने को बड़े ही व्यवहारिक रूप से चित्रित किया गया है। फिल्म को पूरी तरह से झारखंडी परिवेश में झारखंड में ही फिल्माया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में अभिनेत्री नेहा महाजन और अभिनेता में शादाब कमल, गोपाल सिंह सहित अन्य नामचीन कलाकर मुख्य भूमिका में है। उन्होंने बताया कि फिल्म का बजट कुल पांच करोड़ रूपये का है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसे पांच अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें बेस्ट फीचर फिल्म अवार्ड भी शामिल हैं।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...