यह ब्लॉग खोजें

ट्रांसफारमर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ट्रांसफारमर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

जारापीड़ी गांव को मिली नये ट्रांसफरमर की सौगात


रांची/तमाड़। तमाड़ प्रखण्ड के सारजमडीह पंचायत अंतर्गत जारापीडी गांव में आज नये ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्धघाटन भाजपा नेता रमेश मुण्डा ने किया। गौरतलब बात यह है कि आजादी के बाद से इस गांव के लोग बिजली जैसी मुलभूत सुविधा से वंचित थे। विगत जून माह में भाजपा नेता रमेश मुण्डा ने इस गाँव का दौरा किया था। इसी दौरान यहाँ के ग्रामीणों ने श्री मुंडा के समक्ष सड़क, बिजली और पानी जैसी मुलभूत समस्याओं को रखा से उन्हें अवगत कराया था। श्री मुंडा ने बताया कि इतने वर्षों के पश्चात गांव में बिजली आने से लोगो में ख़ुशी की लहर उमड़ पड़ी है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की सबका साथ सबका विकास के तहत आज बिजली की समस्या से निजात मिली। अब इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभायेगी। बिजली आने से कृषि कार्य में तेजी आयेगी साथ ही छात्र छात्राओं को अब पढ़ाई में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अब देश दुनिया में घट रही घटनाओं से इंटरनेट और टीवी के माध्यम से रूबरू हो सकेंगे। वर्षों से बिजली से महरूम इस गाँव में अब एक नयी क्रांति आयेगी।
इस अवसर पर एतवा मुंडा सुखराम मुंडा चमर मुंडा विश्वजीत पाठक आदित्य साहू के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...