यह ब्लॉग खोजें

डीवीएम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डीवीएम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

डीभीएम जूनियर स्कूलों में झंडोत्तोलन


शहीदों की कुर्बानियां व्यर्थ न जाने दें : आदित्य विक्रम जायसवाल
रांची। डीभीएम जूनियर स्कूल, कमड़े में 73 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर झंडातोलन कांग्रेस के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जायसवाल ने किया। इसके पूर्व राष्ट्रीय गान एवं झंडे को सलामी दी गई तथा सभी छात्रों के बीच स्टेशनरी एवं मिठाइयां बांटी गई।
इस मौके पर श्री जायसवाल ने उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे देश के अमर वीर शहीदों ने जिस संकल्प के साथ आज़ादी दिलाई, उस संकल्प को हम सब को बनाये रखना आवश्यक है। वर्तमान सरकार महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य कर रही है। हम सब की स्वच्छता से ही स्वच्छ समाज एवं स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। आज युवा पीढ़ी को वीर शहीदों की जीवनी एवम उनके दिये बलिदानों को बताने की जरूरत है। उनकी त्याग तपस्या एवं बलिदान के बदौलत ही देश स्वत्रंता हुआ है।
श्री जायसवाल ने स्कूल परिसर में स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए  एक्वा गार्ड मशीन लगाने का आश्वासन दिया है। ताकि स्कूल के छात्र छात्राओं को स्वच्छ पानी मिल सके। इसके साथ ही छात्रों को महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प को दुहराया।
झंडोंतोलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह, शिक्षक  काजल गुप्ता, कृति प्रधान, सुमन देवी, ललिता कुमारी, अभिषेक आनंद, अरुण प्रसाद, सुरेंद्र  महतो, शुभम यादव, मुंजी सिंह, राजीव चौरसिया (चिंटू), सीपी सोलंकी, सोनू सिंह, संजू,दीपक, प्रेम सहित अन्य मौजूद थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...