रांची। झाविमो रांची महानगर के द्वारा रांची के रातू रोड स्थित साक्षी उपवन बैंक्वेट हॉल में सदस्यता पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं मंच संचालन महासचिव सह महानगर सदस्यता प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने किया।
समारोह में मुख्य रूप से झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एवं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की शामिल हुए।
पिछले 18 जुलाई से पार्टी का राज्य स्तर पर चल रहे सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम आज राजधानी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के सदस्यता ग्रहण उपरांत समाप्त हो गया। सदस्यता पखवाड़ा के आखिरी दिन राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की तादाद में लोगों ने पार्टी का दामन थामा । मौके पर उपस्थित पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सभी नए सदस्यों को फूल माला पहनाकर एवं सदस्यता रसीद देकर पार्टी में स्वागत किया।
इस अवसर पर रांची महानगर के सभी पदाधिकारी एवं सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं सदस्यता प्रभारियों ने अपने -अपने क्षेत्रों में चलाए गए सदस्यता अभियान कार्यक्रम की जानकारी पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को दी। मौके पर उपस्थित श्री मरांडी ने सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारियों को सफलतापूर्वक सदस्यता अभियान चलाने के लिए एवं पार्टी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए फूल माला पहनाकर धन्यवाद दिया।
समारोह में सर्वसम्मति से श्री बाबूलाल मरांडी ने श्री मनु चौधरी को सुखदेव नगर मंडल का नया अध्यक्ष घोषित किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मोहम्मद रियाज खान अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए तथा केंद्रीय नेत्री सुचिता सिंह के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सभी नए सदस्यों को श्री मरांडी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
उन्होंने सभी नए सदस्यों को झारखंड के बेहतरी के लिए तन- मन एवं धन से पार्टी को आगे बढ़ाने का आह्वान किया तथा महानगर इकाई को समय सीमा में सदस्यता ग्रहण पखवाड़ा को लक्षय प्राप्त कर समाप्त करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पार्टी के दर्जनो पदाधिकारी एवं सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता उपस्थित थें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें