रांची। 19 अगस्त को छात्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल डोरंडा कॉलेज के प्रधानाचार्य से अपनी मांगों को लेकर मिले।
एनएसयूआई के राँची जोनल प्रभारी शारिक अहमद ने कहा कि कॉलेज परिसर से निर्घारित रूप से क्लासेस लिया जाए एवं क्लासरूम और लैब सभी विभाग को दिया जा सके जिससे छात्रों को क्लासेस करने में परेशानी न हो ॥
एमएसएफ़ के प्रदेश संयोजक शाहबाज़ हुसैन ने कहा कि कॉलेज परिसर में स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की व्यस्था की जाए ॥
शिक्षक के लिए अलग और छात्रों के लिए अलग से शौचालय व्यस्था कराई जाए ॥
मारवाड़ी कॉलेज छात्र संग के अध्यक्ष आसिफ हुसैन ने कहा कि कॉलेज परिसर में कैंटीन का होना बहुत जरूरी डोरंडा कॉलेज में लोहरदग्गा तक के बच्चे है रोजाना क्लास करने उन्हें दोपहर में कॉलेज से बाहर जाना होता है भोजन के लिए ॥
कॉलेज प्रबंधन जल्द से जल्द कैंटीन की सुविधा छात्र को दे ताकि उन्हें परेशानी न हो ॥
एआईएसए जिला अध्यक्ष नॉरिन अख्तर ने कहा कि कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को देखते हुए कॉलेज गेट पुलिस पिकेट का होना जरूरी है कॉलेज प्रबंधन इसे गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कदम उठाए ॥
इस मौके पर डोरंडा छात्र संघ के सचिव मो० राशीद , जेसीएम से काशिफ अहमद , एनएसयूआई से अमन अहमद , मो० इरफान , मो० अतीक , मो० सैफ गद्दी ,
आदि लोग मजूद थे ॥
