रांची। मुथूट ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सैंकड़ो बेरोजगारों को नौकरी के नाम पे ठगी के मामले को लेकर आज समर्थन में आया कांग्रेस NSUI छात्र संगठन । NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ो भुक्तभोगी ने एक बैठक आयोजित की। सुबह 10 बजे से सभी भुक्तभोगी कांग्रेस भवन एकत्रित हुए। 11 बजे SSP सर् से मिलने का समय लिया था लेकिन सर नही मिले। घंटो इंतज़ार के बाद ग्रामीण SP से मीटिंग फिक्स हुई। वही सभी ने अपनी बातों को रखा। ग्रामीण SP ने तुरंत करवाई कर के कांके थाना को चार्ज लेने को कहा। कंपनी के द्वारा जो YES बैंक के एकाउंट नंबर जिसमे सब लेन देन हुई उसे तुरंत सीज करने का आदेश दिया। साथ ही साथ कांके में जहा आफिस था उसे सील करने का आदेश दिया। उसके बाद साइबर क्राइम इंचार्ज को पूरे मामले की जानकारी दी। वहां से पूरी टीम साइबर क्राइम आफिस गयी और पूरी जानकारी और दस्तावेज जमा किये। झारखंड, बिहार, बंगाल, ओड़िसा के लगभग 400 लोगो से ठगी की गई है। मौके पर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि गरीब बेरोजगारों के साथ इस तरह की छल कपट गंभीर अपराध है। घर ,जमीन, जेवर गिरवी , कर्ज ले कर सभी ने कंपनी को पैसा दिया। साथ ही साथ 100 लोगो का ओरिजिनल पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है। सभी बेरोजगार परेशान है। कांके थाना की लापरवाही का भी मामला सामने आया है। बहुत बार थाना के लोगो को कंपनी के आफिस में देखा गया है। कल जब FIR करने भुक्तभोगी गए तो उन्हें बतमीजी से बात करते हुए जाने को कहा गया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सभी भुक्तभोगी थाना में ही थे। अगर कल ही मोबाइल नंबर ट्रेस कर लिया जाता तो कुछ अपराधी पकड़े जाते। लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नही की। सभी भुक्तभोगियों ने स्टेशन और मदरसे पे रुक कर रात बिताई।इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द अगर मामले की जांच और सकारात्मक परिणाम नही आता है तो NSUI चरणबद्ध आंदोलन करेगी। मोदी जी रोजगार देने की बात करते है रोजगार तो दूर रोजगार दिलाने के नाम पे भी ठगी हो रही। दिन भर भूखे प्यासे भुक्तभोगियों ने NSUI कांग्रेस का धन्यवाद किया एवं उनलोगों ने कहा कि अगर आप नही रहते तो कोई करवाई आगे भी नही बढ़ती। NSUI के इन्द्रजीत सिंह ने भी सभी से वादा किया कि जब तक सभी लोग जो लोग भी इस अपराध में शामिल है उन्हें सजा दिलवा कर और आप सब को न्याय दिलवा के रहंगे। मौके पर इंदरजीत सिंह, आकाश रजवार, मोहमद आमिर, अब्दुल रबनावज, आसिफ, नौशाद, समीर, याक़ूब, दिलबर, राजा, अली आदि सैंकड़ों लोग शामिल थे।
यह ब्लॉग खोजें
पुलिस उदासीनता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस उदासीनता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुधवार, 5 सितंबर 2018
युवकों से ठगी मामले में पुलिस की उदासीनता हैरत भरीः इंदरजीत सिंह
रांची। मुथूट ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सैंकड़ो बेरोजगारों को नौकरी के नाम पे ठगी के मामले को लेकर आज समर्थन में आया कांग्रेस NSUI छात्र संगठन । NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ो भुक्तभोगी ने एक बैठक आयोजित की। सुबह 10 बजे से सभी भुक्तभोगी कांग्रेस भवन एकत्रित हुए। 11 बजे SSP सर् से मिलने का समय लिया था लेकिन सर नही मिले। घंटो इंतज़ार के बाद ग्रामीण SP से मीटिंग फिक्स हुई। वही सभी ने अपनी बातों को रखा। ग्रामीण SP ने तुरंत करवाई कर के कांके थाना को चार्ज लेने को कहा। कंपनी के द्वारा जो YES बैंक के एकाउंट नंबर जिसमे सब लेन देन हुई उसे तुरंत सीज करने का आदेश दिया। साथ ही साथ कांके में जहा आफिस था उसे सील करने का आदेश दिया। उसके बाद साइबर क्राइम इंचार्ज को पूरे मामले की जानकारी दी। वहां से पूरी टीम साइबर क्राइम आफिस गयी और पूरी जानकारी और दस्तावेज जमा किये। झारखंड, बिहार, बंगाल, ओड़िसा के लगभग 400 लोगो से ठगी की गई है। मौके पर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि गरीब बेरोजगारों के साथ इस तरह की छल कपट गंभीर अपराध है। घर ,जमीन, जेवर गिरवी , कर्ज ले कर सभी ने कंपनी को पैसा दिया। साथ ही साथ 100 लोगो का ओरिजिनल पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है। सभी बेरोजगार परेशान है। कांके थाना की लापरवाही का भी मामला सामने आया है। बहुत बार थाना के लोगो को कंपनी के आफिस में देखा गया है। कल जब FIR करने भुक्तभोगी गए तो उन्हें बतमीजी से बात करते हुए जाने को कहा गया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सभी भुक्तभोगी थाना में ही थे। अगर कल ही मोबाइल नंबर ट्रेस कर लिया जाता तो कुछ अपराधी पकड़े जाते। लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नही की। सभी भुक्तभोगियों ने स्टेशन और मदरसे पे रुक कर रात बिताई।इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द अगर मामले की जांच और सकारात्मक परिणाम नही आता है तो NSUI चरणबद्ध आंदोलन करेगी। मोदी जी रोजगार देने की बात करते है रोजगार तो दूर रोजगार दिलाने के नाम पे भी ठगी हो रही। दिन भर भूखे प्यासे भुक्तभोगियों ने NSUI कांग्रेस का धन्यवाद किया एवं उनलोगों ने कहा कि अगर आप नही रहते तो कोई करवाई आगे भी नही बढ़ती। NSUI के इन्द्रजीत सिंह ने भी सभी से वादा किया कि जब तक सभी लोग जो लोग भी इस अपराध में शामिल है उन्हें सजा दिलवा कर और आप सब को न्याय दिलवा के रहंगे। मौके पर इंदरजीत सिंह, आकाश रजवार, मोहमद आमिर, अब्दुल रबनावज, आसिफ, नौशाद, समीर, याक़ूब, दिलबर, राजा, अली आदि सैंकड़ों लोग शामिल थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा दो दिवसीय दिवाली मेला का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जा रहा है | यह मेला 15 और 16 अक्टूबर...
-
अब जेल से चलेगी सरकार ! सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने के बावजूद अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। पार्टी के...
-
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित रांची । राजधानी के श्री डोरंडा बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किय...
