यह ब्लॉग खोजें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

7.15 लाख किसानों को 183 करोड़ की राशि हस्तांतरित


16 सौ किमी ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, 1 हजार 37 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

25 हजार युवाओं को हुनरमंद बनाकर वस्त्र उद्योग में मिलेगा रोजगार
तीन दिन में दूंगा लिट्टीपाड़ा में डिग्री कॉलेज हेतु अनुमोदन

---रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखण्ड
===================

लिट्टीपाड़ा/संथालपरगना। आजादी के बाद से गांव व किसान की दशा किसी से छिपी नहीं है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से देश में सत्तारूढ़ दलों ने अपनी नीयत और नीति से किसानों को कर्जदार बना दिया। 2014 में जब एक गरीब के बेटे के हाथों में देश की बागडोर आई तो उसने सबसे पहले गांव, गरीब, किसान, शोषित, वंचित के लिए काम करना प्रारंभ किया। इनमें से सबसे अधिक जोर किसानों की समृद्धि पर दिया गया, जिसका परिणाम है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि स्वस्थ मृदा कार्ड, किसानों का पेंशन। यह सब उनकी समृद्धि और सशक्तिकरण के लिए किया गया। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए झारखण्ड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के 7 लाख से अधिक किसानों को प्रथम और द्वितीय किस्त प्रदान किया है। इस योजना का तीसरा किस्त दिसंबर माह में सभी कृषकों के खाते में आ जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को पहली किस्त दी जा चुकी है। अक्टूबर में राज्य के कृषक दूसरी दूसरी किस्त से लाभान्वित होंगे। यह बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने लिट्टीपाड़ा में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में कही।

मुझे सुकून मिला, कॄषक बहनों को इजरायल भेजना सार्थक हुआ
मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल की अनपढ़ फूलों झालो ने उस विपरीत परिस्थिति में जुल्मी अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा लेते हुए शहीद हुई थीं। आज उसी संथाल की एक बहन को इजराइल से लौटकर अपने अनुभव को साझा किया। उसने कृषि कार्य में दक्षता हासिल की। मुझे यह सब देख सुन गर्व की अनुभूति हुई, कि जिस तरह पुरुष कृषक को सरकार ने इजराइल भेजा उसी तरह महिला महिला कृषक को इसराइल भेजना भी सार्थक हुआ। आने वाले दिनों में 100 और महिला व पुरुष किसान को इसराइल भेजा जाएगा। ताकि वे नई तकनीक का प्रयोग कर कम लागत में अधिक फसल का उत्पादन कर सकें। साथ ही यह सभी मास्टर ट्रेनर के रूप में काम करते हुए क्षेत्र के अन्य किसान लाभान्वित होंगे।

सभी पंचायत में मिट्टी की डॉक्टर, जांच रहीं हैं आपके खेतों की मिट्टी
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर हम आपको नई तकनीक से अवगत कराकर अधिक फसल उत्पादन हेतु प्रशिक्षित कर रहे हैं। दूसरी ओर आप के खेतों की मिट्टी को स्वस्थ करने की दिशा में भी कार्य हो रहा है। राज्य के सभी पंचायत में दो-दो मिट्टी की डॉक्टर को नियुक्त किया गया है। उन्हें एक लाख रुपए का मिट्टी जांच हेतु कीट दिया गया जो किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच कर उचित सलाह देंगी जिससे आपके खेतों की उत्पादकता बड़े और आप समृद्धि की ओर अग्रसर हो और सरकार 2022 तक आपकी आय दोगुना करने में सफल हो सकें।

1600 किमी ग्रामीण सड़क का होगा निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की उत्पादकता बढ़े यह तो सुनिश्चित किया ही जा रहा है लेकिन उत्पादित सामान को बाजार तक लाने के लिए एक अच्छी सड़क की आवश्यकता होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए 1600 किमी ग्रामीण सड़क का निर्माण एक हजार 37 करोड़ की लागत से होगा।

25 हजार युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस दौर में डिग्री के साथ साथ हुनर बहुत जरूरी है। सरकार करीब 25 हजार युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें वस्त्र उद्योग में नियोजित करेगी।

तीन दिनों में डिग्री कॉलेज का अनुमोदन
मुख्यमंत्री ने बताया कि लिट्टीपाड़ा पहुंचने पर कुछ छात्रों ने उनसे लिट्टीपाड़ा में 1 डिग्री कॉलेज खोलने का अनुरोध किया है। आज मैं यह घोषणा करता हूं के 3 दिनों के अंदर डिग्री कॉलेज का अनुमोदन दूंगा, इसके बाद निविदा निकाली जाएगी और जल्द ही कॉलेज का निर्माण कार्य आरंभ होगा। क्योंकि शिक्षा से ज्ञान, ज्ञान से समझदारी और समझदारी से ईमानदारी आती है। शिक्षा से आच्छादित होने के बाद आपको कोई गुमराह नहीं कर सकता। मैं तो संथाल के युवाओं से अपील करता हूँ आओ नौजवानों मिलकर संथालपरगना की तस्वीर और तकदीर बदलें। आप युवाओं को यह समझने की जरूरत है कि जिस तरह आप ने आभाव की जिंदगी को जिया है उस तरह आपकी आने वाली पीढ़ी आभाव की जिंदगी न जिये। आपको सोचना है आखिर किसने आपको गरीब रखा और खुद अमीर हो गए। जमीन लूटने की बात कहने वालों ने ही संथाल समेत अन्य जगहों में गैर कानूनी ढंग से आदिवासियों की जमीन अपने नाम कर ली।

सभी पंचायत में खेल का मैदान, 23 हजार खिलाड़ियों को 1-1 हजार रुपये
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य के सभी कमल क्लब को रुपए दिए जा रहे हैं आने वाले दिनों में हर पंचायत में 15 से 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले खेल का मैदान तैयार किया जाएगा राज्य के 23000 फुटबॉल खिलाड़ियों को एक ₹1000 मिलेंगे ताकि वह प्रोत्साहित हों और खेल के क्षेत्र में झारखंड का मान बढ़ा सकें।
मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर मिस्त्री मुर्मू, काजल मंडल, मुंशी हेम्ब्रम, युमना, रीना सत्यार्थी को पीएम किसान योजना के तहत प्रथम व दूसरी क़िस्त सौंपा। इस क्रम में इजरायल से लौटी एक महिला कृषक ने अपना अनुभव सभी के साथ साझा किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री रणधीर सिंह, सांसद दुमका श्री सुनील सोरेन, कृषि सचिव श्रीमती पूजा सिंघल, आआयुकत संथाल परगना श्री विमल कुमार, कृषि निदेशक श्री छवि रंजन, उपायुक्त पाकुड़, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राजकुमार लकड़ा, बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
खास बातें-
★पीएम किसान निधि योजना से झारखंड के करीब 8 लाख किसानों को लाभान्वित किया गया। 4.50 लाख किसानों को प्रथम क़िस्त एवं करीब 4 लाख किसानों को योजना का दूसरा क़िस्त दिया गया है।
★184 करोड़ की राशि प्रथम क़िस्त एवं 183 करोड़ की राशि दूसरी क़िस्त के तहत दी गई।
★वंशावली के आधार पर योजना का लाभ दिया जा रहा है
★शिविर लगाकर योजना से लाभान्वित करने का निदेश राज्य सरकार द्वारा दिया गया है
★किसानों की सुविधा के लिए शिकायत निवारण शिविर का भी आयोजन हो रहा है।
★योजना के तहत सभी किसान(जो आहर्ता पूर्ण करते हैं) उन्हें योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

सोमवार, 24 जून 2019

खेलगांव में जुटे प्रधानमंत्री सम्मान निधि से लाभान्वित किसान

मुख्यमंत्री ने किया किसानों को संबोधित
=========================
कुछ खास बातें....
★अन्नदाता हुए सम्मानित, राज्य के किसानों को मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

★राज्य के 5 लाख किसानों को PM किसान सम्मान योजना के द्वितीय चरण व प्रथम चरण की 2-2 हजार की राशि DBT के माध्यम से उपलब्ध कराई गई।

★झारखण्ड के 35 लाख किसानों को PM किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य

★किसानों के बीच हुआ खाद और बीज का वितरण, राज्य के 12 लाख किसानों ने योजना का लाभ लेने हेतु दर्ज कराया अपना नाम
=======================
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती और किसानों की समृद्धि में खर्च होंगे 5 हजार करोड़-

राज्य के किसानों को जुलाई माह में मिलेगा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ-

झारखण्ड के किसान क्षमतावान, कृषि विकास दर को -4% से किया 14% किया
---मुख्यमंत्री, रघुवर दास



रांची। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हजार रुपये की सम्मान राशि आपके खाते में भेज दी गई है...प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, भारत सरकार. अपने मोबाइल में यह संदेश पाकर कांके के जीरा देवी, राजेन्द्र मुंडा और रामदास बेदिया, मंगल उरांव, मालती देवी, हसीमुद्दीन आदि मुख्यमंत्री रघुवर दास को संदेश दिखाकर बड़े उत्साहित नज़र आये। ऐसे करीब 5 लाख किसान आज खुश हैं.... उन्हें इस बात का सुकून है कि अब मॉनसून के आने पर कृषि कार्य हेतु जरूरी संसाधन जुटाने में यह राशि सहायक होगी। यह मौका था खेलगांव में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना समारोह का, जहां इसके तहत् राज्य के करीब 5 लाख किसानों को DBT के माध्यम से राशि दी गई.......।
=========================
ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों की समृद्धि के लिए खर्च होंगे 5 हजार करोड़
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को 2-3 माह में 5000 करोड़ रुपये दिये जायेंगे। ये सारी राशि राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जायेगी और इसे मजबूत करेगी। किसानों का जीवन भी समृद्धिशाली होगा। आपके चेहरे पर मुस्कान लाना और आपकी आय को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर केंद्र और राज्य सरकार कार्य कर रही है।

जुलाई में मिलेगा राज्य सरकार की योजना का लाभ
मुख्यमंत्री ने उपस्थित किसानों को बताया कि जिस तरह केंद्र सरकार द्वारा आप सभी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया गया। उस प्रकार जुलाई माह में झारखण्ड सरकार किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ देगी। योजना के तहत 1 से पांच एकड़ भूमि वाले किसानों को न्यूनतम 5 हजार और अधिकतम 25 हजार का लाभ मिलेगा। इस तरह केंद्र और राज्य सरकार की योजना को सम्मलित करें तो एक किसान को न्यूनतम 11 हजार और अधिकतम 31 हजार रुपये कृषि कार्य हेतु मिलेंगे।

किसान के पक्ष में सरकार ने निर्णय लिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का लैंड रिकॉर्ड नहीं होने की वजह से किसान योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे थे। केंद्र में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की सरकार से आग्रह किया गया। केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में नयी सरकार के शपथ लेने के बाद सबसे पहली कैबिनेट में ही झारखंड के हित को देखते हुए नियमों में संशोधन किया गया। जिसके बाद वंशावली के आधार पर भी किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा। वहीं केंद्र सरकार ने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दायरे में देश के सभी वर्ग के किसानों को शामिल किया है। केंद्र सरकार ने पहले 2 हेक्टेयर तक की भूमि के किसानों को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अब हर किसान को इस योजना के दायरे में शामिल कर लिया।

आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती अगर आधुनिक तरीके से की जाए तो उत्पादकता क्षमता में वृद्धि होती है। आधुनिक खेती की जानकारी देने हेतु सरकार ने वैश्विक कृषि सम्मेलन का आयोजन किया। राज्य के किसानों को इजराइल भेजा, ताकि किसान यह जान सकें कि विपरीत परिस्थितियों में इजराइल के किसान किस प्रकार खेती के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। झारखंड के महिला और पुरुष किसानों को इजराइल जाकर वहां की आधुनिक तकनीक से अवगत हुए और उस तकनीक का उपयोग अब झारखंड में भी किया जा रहा है। राज्य सरकार हर वर्ष किसानों को इजरायल फिलिपींस या फिर खेती के क्षेत्र में बेहतर कर रहे देश भेजने की योजना पर कार्य कर रही है।

जल प्रबंधन खेती के लिए जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के बाद पानी संचयन की दिशा में कार्य हुए। डोभा निर्माण, तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया। बरसात का पानी किसान भाई कैसे रोकें इस पर विचार होना चाहिए। इसे जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। इस कार्य में सभी अपनी भागीदारी और साझेदारी सुनिश्चित करें।

सुखाड़ प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगी राशि--कृषि मंत्री
मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग रणधीर सिंह में कहा कि राज्य के सुखाड़ प्रभावित किसानों को जल्द राशि प्रदान की जाएगी। राज्य में खेती को बढ़ावा देने हेतु सरकार प्रयासरत है। राज्य खेती के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना राज्य के किसानों का तकदीर बदलने में सहायक होगा।

राज्य सरकार का प्रण 2022 तक किसानों की आय दोगुना से भी अधिक करना है--मुख्य सचिव
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ डी के तिवारी ने कहा कि किसानों का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है. मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य सरकार ने यह प्रण लिया है कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना से भी अधिक करने के लिए कृषि के साथ साथ पशुपालन से किसानों को जोड़ा गया है. कृषि उपकरण खरीदने में राज्य सरकार 80% का अनुदान दे रही है. खाद और बीज खरीदने में भी 50% का सब्सिडी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि साल में फसल दो बार हो, कृषि विभाग प्रतिबद्ध है। जल संचयन के लिए एकीकृत जल योजना बनाई गई है. ड्रिप इरिगेशन सिंचाई को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के किसान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करें इसके लिए सरकार समर्पित होकर कार्य कर रही है.

राज्य के सभी जिलों में किसान सम्मान समारोह का आयोजन--कृषि सचिव
कृषि सचिव श्रीमती पूजा सिंघल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के वैसे 5 लाख किसान जिनका डेटाबेस एंट्री हो चुका था उन्हें आज योजना के प्रथम या द्वितीय किस्त की राशि मिल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में आज किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस किसान सम्मान समारोह में किसानों को खाद और बीज का वितरण भी किया जा रहा है.

राज्य एवं केंद्र सरकार का बेहतरीन समन्वय बना
इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीईओ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार श्री विवेक अग्रवाल भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि झारखंड के 35 लाख किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ देना है. राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार ने आपसी समन्वय बनाकर किसानों के हित में बहुत ही सकारात्मक प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि आगे भी राज्य एवं केंद्र सरकार के साझा प्रयास से किसानों के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किए जाएंगे.

इस अवसर पर मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग श्री रणधीर सिंह, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, खिजरी विधायक श्री रामकुमार पाहन, मांडर विधायक श्रीमती गंगोत्री कुजूर, मुख्य सचिव डॉ डी के तिवारी, सचिव कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग श्रीमती पूजा सिंघल, संयुक्त सचिव कृषि श्री मंजूनाथ भजंत्री, कृषि निदेशक श्री रमेश घोलप, उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे, वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनीश गुप्ता और विभिन्न जिलों से आये सैकड़ों की संख्या महिला और पुरुष किसान उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...