यह ब्लॉग खोजें

बोलबम सेवा समिति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बोलबम सेवा समिति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 10 अगस्त 2019

कांवरियों की सेवा के लिए सहायता सामग्री रवाना


चाईबासा । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुर्गा महादेव  जाने वाले कांवरियों  की सेवा के लिए चाइबासा  के श्री बोल बम सेवा समिति द्वारा सेवा समिति के भोजन एवं अन्य सहायता सामग्री के वाहनों का जत्था रवाना किया गया ।
इस सेवा शिविर के वाहनों के जत्थे को चाइबासा मुख्यालय के डीएसपी अमरनाथ पांडे ने नारियल फोड़कर रवाना किया । बोल बम सेवा समिति द्वारा झिकपानी , ईलीगड्ढा , गम्हरिया , जगन्नाथपुर , दामोदरपुर , कोटगढ़ और नौवामुंडी में शिविर का आयोजन कर रास्ते में कांवरियों  को भोज सामग्री एवं  चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाती है । इस अवसर पर चाइबासा मैरेज हाउस में कांवरियों की सेवा में लगे श्रद्धालुओं के लिए एक प्रसाद भोग का आयोजन किया गया  । बोल बम सेवा समिति के संस्थापक महेश गोयल  और सुशील रुंगटा ने संयुक्त रूप से बताया कि बोल बम सेवा समिति चाइबासा पिछले 42 वर्षों से कांवरियों की सेवा के लिए लगी हुई है । इसमें चाइबासा के गणमान्य लोगों का सहयोग मिलता है । इस शिविर में मुख्य रूप से अध्यक्ष नारायण पाड़िया , सचिव संजय गर्ग , गौरी अग्रवाल , रमेश चौमाल , पप्पू गोयल , अनिल मुरारका , दिलीप अग्रवाल , ओम शर्मा , गोपाल साहू , शिव बजाज ,  मानिक दास , गीगा दाहिमा , कमल लाठ की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है ।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...